Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा पाॅवर यूटिलिटीज के अध्यक्ष श्री. पी.के. दास ने पिंजौर खण्ड के गांव गणेशपुर भोरिया में पुस्तकालय का किया उद्घाटन

-नई पीढ़ी के लिए प्रकृति ज्ञान का केन्द्र बनेगा पुस्तकालय- पी. के. दास

For Detailed

पंचकूला, 7 फरवरी- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा सरदार पटेल पुस्तकालयों की स्थापना की श्रृंख्ला में आज पिंजौर खण्ड के गांव गणेशपुर भोरिया में पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा पाॅवर यूटिलिटीज के अध्यक्ष श्री. पी.के. दास ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की ।


उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत यहां सरदार पटेल पुस्तकालय का स्थापित होना ग्रामीण समाज के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है।यह पुस्तकालय नई पीढ़ी के लिए प्रकृति ज्ञान का केन्द्र बनेगा। उन्होंने कहा कि गांव के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसलिए आधुनिक ज्ञान के केन्द्र के रूप में ऐसे पुस्तकालय की स्थापना की जा रही है जहां केवल किताबें ही नहीं हैं बल्कि कम्प्यूटर द्वारा आॅनलाईन माध्यम से ई-बुक्स भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।


उन्होने कहा कि पुस्तकालय मंे रखी किताबों को जब युवा पढ़ते हैं तो वह सकारात्मक सोचते हैं और जब युवा सकारात्मक सोचता है तो बेहतर राष्ट्र के निर्माण का सपना पूरा होता है। उन्होंने कहा कि जब समाज का प्रत्येक वर्ग पढ़ेगा तो निश्चित ही वह समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने लोगो को अपील करते हुए कहा कि गांव के 300 परिवार के लोग यदि अपने शुभ अवसरों जैसे शादी या जन्मोत्सव पर एक किताब पुस्तकालय को दान करें तो वह किताब कितने लोगो के भविष्य को बेहतर बनाने का वाहक बनेगी।


इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक एवं सतर्कता एच पी यु एस श्री राजेन्द्र कुमार ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे कि पुस्तकें मनुष्य की सच्ची मित्र होती है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज हम जिस खूबसूरत प्राकृतिक धरा पर बैठेे हैं यह धरा प्रकृति की गोद जैसा है। आज हमें जलवायु परिवर्तन के दौर में यह सोचना होगा की बिजली उत्पादन का स्रोत प्रकृति ही है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट बिजली बनाने में पानी और कोयले की खपत होती है और इसके इस्तेमाल से कार्बन का उत्सर्जन होता है इसलिए बिजली संरक्षण प्रकृति संरक्षण का व्यवहार है।


इस अवसर पर धतोगड़ा सीनियर सेंकेडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, समूह नृत्य, हिमांचली नृत्य एवं गणेश पुर भोरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने पंजाबी नृत्य,कान्हा नृत्य एवं देशभक्ति तराना प्रस्तुत करके उपस्थित नागरिकांे, श्रोताओं का मन मोह लिया।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

रिहोड़ गांव की नेहा शर्मा ने एचसीएस में चयन होने पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता को मिठाई खिला कर की खुशी सांझा

– श्री गुप्ता ने नेहा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविश्य की करी कामना

-नेहा की उपलब्धि दूसरी बेटियों के लिए भी मिसाल-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 7 फरवरी- बरवाला ब्लाॅक के रिहोड़ गांव की नेहा शर्मा ने आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता से उनके चण्डीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की और एचसीएस में चयन होने पर श्री गुप्ता को मिठाई खिला कर अपनी खुशी सांझा की।

श्री गुप्ता ने इस उपलब्धि पर नेहा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविश्य की कामना की। उन्होंने कहा कि नेहा ने एचसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गांव के साथ-साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

श्री गुप्ता ने कहा कि नेहा की इस उपलब्धि का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत के साथ-साथ उनके माता-पिता को जाता है, जिसके लिए वे भी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि नेहा ने हरियाणा सविल सर्विस जैसी प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर यह साबित कर दिया है कि बेटियां आज बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं बल्कि लड़को के साथ कंधे से कंधा मिला कर अपनी प्रतिभा के बल पर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं। श्री गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि नेहा मेहनत, लग्न व ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगी। उन्होंने कहा कि नेहा की यह उपलब्धि दूसरी बेटियों के लिए भी एक मिसाल है।  

नेहा शर्मा ने उनका मनोबल बढाने के लिए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि श्री ज्ञानचंद गुप्ता गरीब व जरूरतमंद बेटियों को पढाई के लिए वित्तीय व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। पहले भी उन्होंने बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए लैपटाॅप व किताबें खरीदने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार बिना खर्ची और पर्ची वाली सरकार है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव और क्षेत्रवाद के सभी को रोजगार के समान अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का ही नतीजा है कि आज गरीब से गरीब परिवारों के बच्चे भी अपनी प्रतिभा के दम पर सरकारी नौकरी हासिल कर रहे हैं।

नेहा ने बताया कि उन्होंने एचसीएस परीक्षा में 675 में से 338 अंक हासिल किए हैं और अब उनका लक्ष्य यूपीएससी को क्लीयर करना है। उन्होंने 2012 में पंचकूला जिला में 10वीं की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाॅप किया था। 12वीं में उन्होंने 89 प्रतिशत और कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से 2019 में पाॅलिटिकल साइंस की पढाई की थी और बेहतरीन अंक हासिल कर गोल्ड मेडलिस्ट रही थी। उनका सपना है कि वे गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करें। उनके पिता बलदेव राज किसान हैं और मां कुसुम लता हाउस वाईफ हैं।

इस अवसर पर नेहा के पिता बलदेव राज शर्मा, गांव रिहोड़ के पूर्व सरपंच गोगी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, पूर्व मार्किट कमेटी के चेयरमैन अशोक शर्मा, सरपंच बरवाला ओमवीर राणा, पूर्व सरपंच बलजिंदर गोयल, पूर्व सरपंच अमित शर्मा भी उपस्थित थे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

महान संतों से जुड़े धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के लिए आवेदन आमंत्रित – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 7 फरवरी- आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस बार अनुसूचित जातियां एव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा महान संतों से जुड़े धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अनुसूचित जाति से संबंधित लाभार्थी अंत्योदय सरल केन्द्र के जरिए आवेदन कर सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि धार्मिक स्थलों वाराणसी और अमृतसर आदि स्थलों का भ्रमण करने वाले आवेदक को आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वोटर कार्ड के साथ ही गैर सरकारी कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।


       उन्होंने स्पष्ट किया कि विभागीय नियमानुसार प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से 100 लाभार्थियों को इसका लाभ प्रदान किया जाएगा। आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा किसी सरकारी उपक्रम संगठन व प्राधिकरण का कर्मचारी नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदकों का पंजीकरण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा। लाभार्थी को सरकार द्वारा एक हजार रूपए की राशि अथवा द्वितीय श्रेणी की ट्रेन टिकट व आने-जाने का वास्तविक व्यय जो भी कम हो, की अदायगी की जाएगी। उन्होंने इच्छुक प्रार्थियों से सरकार के इस महत्वकांशी योजना का लाभ उठाने का आहवान किया।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा कला परिषद अंबाला मण्डल व ए आर मेलोडीज के संयुक्त तत्वावधान में लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि पर ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ कार्यक्रम  का किया गया आयोजन

-हरियाणा के सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 7 फरवरी- हरियाणा कला परिषद अंबाला मण्डल ए आर मेलोडीज के संयुक्त तत्वावधान में स्वर सम्राज्ञी महान लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि पर ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ कार्यक्रम  का आयोजन भारत विकास परिषद भवन पंचकुला में किया गया, जिसका शुभारंभ हरियाणा के सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर श्री अनुराग अग्रवाल ने कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि लता मंगेशकर सुरों की मलिक्का चाहे आज हमारे बीच नहीं हैं परंतु फिर भी उनके द्वारा गाये हुए गीत आज भी सभी मन में गुनगुनाते हैं। मंचों पर आज भी उनके गाये हुए गीत गाये जा रहे हैं।


इस मौके पर पर ट्राइसिटी के कलाकारों द्वारा भावपूर्ण व मधुर गीत प्रस्तुत किए गए, जिनमें जसप्रीत जस्सल की एक राधा एक मीरा, श्वेता की आ भी जा, दीती की अजीब दास्तां है ये, पुष्पा सक्सेना की आजा रे परदेसी, डॉ एसएस प्रसाद और रंजू प्रसाद की एक मंजिल राही दो शामिल हैं।  डॉ. अनिल शर्मा और हरलीन ने मेरे यार शब्बा खैर, विकास सोढा और श्वेता द्वारा तुझे देखा तो जाना सनम इत्यादि गीतों के माध्यम से स्वर्गीय लता मंगेशकर जी को स्वरों से सजी सुरमयी श्रद्धांजलि दी।


  संस्कार भारती पंचकुला इकाई द्वारा आयोजन में सहयोग किया गया। संगीत की व्यवस्था डॉ. अरुण कांत ने की थी।


इस अवसर पर एसीपी सुश्री ममता सोढा, श्री नागेंद्र शर्मा, अतिरिक्त निदेशक, हरियाणा कला परिषद, श्री कमल अरोड़ा, संस्कार भारती से श्री सतीश अवस्थी, श्री नवीन शर्मा, श्री निर्मोही जी, श्री कमल अरोड़ा जी, व अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

7 फरवरी को की जाएगी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 6 फरवरी- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही कल 7 फरवरी को सुबह 11.30 बजे अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, पहली मंजिल, एससीओ नंबर-96, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।  


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।  


      उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

कालका एसडीएम श्रीमती रूचि सिंह बेदी ने कालका उपमण्डल के कई गांवों के सरपंचों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-एसडीएम ने अवैध माईनिंग को रोकने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करने की करी अपील

-सरपंचों के सहयोग से ही अवैध गतिविधियों पर लगाया जा सकता है पूर्णतः अंकुश-एसडीएम

For Detailed

पंचकूला, 6 फरवरी- कालका की एसडीएम श्रीमती रूचि सिंह बेदी ने आज अपने कार्यालय में कालका उपमण्डल के कई गांवों के सरपंचों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा उन्हें अवैध माईनिंग को रोकने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।


श्रीमती रूचि सिंह बेदी ने जिन गांवों के सरपंचों के साथ बैठक की उनमें चरनिया, गरीड़ा, कीरतपुर, झोलूवाल, करनपुर, बुर्ज कोटियां और पपलोहा शामिल हैं।


    उन्होंने कहा कि कालका उपमण्डल के कई गांवों में अवैध माईनिंग की शिकायत प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी गांव में अवैध माईनिंग की जानकारी मिलती है तो संबंधित सरपंच सीधा इसकी जानकारी उन्हें दें ताकि ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने साथ-साथ अवैध माईनिंग में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सके। उन्होंने कहा कि सरपंच यह भी सुनिश्चित करें कि पंचायती जमीन पर किसी प्रकार की अवैध माईनिंग न हो।


     श्रीमती बेदी ने कहा कि उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला में अवैध माईनिंग को रोकने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है और इस दिशा में लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध माईनिंग को रोकने में काफी हद तक सफलता भी प्राप्त हुई है परंतु सरपंचों के सहयोग से ही ऐसी अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने सरपंचों से आहवान किया कि वे अवैध माईनिंग से संबंधित किसी भी सूचना को उनसे सांझा करें और अवैध माईनिंग के खिलाफ चलाइ जा रही इस मुहिम में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

कक्षा-9 के लिए 11 फरवरी को होगी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन समांतर प्रवेश परीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 6 फरवरी- कक्षा 9 वीं के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन समांतर प्रवेश परीक्षा-2023 की परीक्षा 11 फरवरी को प्रात 11.15 से 1.45 तक परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में आयोजित करवाई जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय मौली प्रबंधन समिति के चेयरमैन श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इस परीक्षा  के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। विद्यार्थी प्रवेश पत्र के लिए नवोदय विद्यालय की वेबसाइट navodaya.gov.in  या nvsadmissionclassnine.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।


उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को यूजर आई डी में रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड में जन्म तिथि अंकित करनी होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर 10.30 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें और प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के सुरक्षा उपायों का अवश्य पालन करें। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र संबंधित किसी भी समस्या के लिए विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में संपर्क कर सकते है।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

8 फरवरी को होने वाले जिला लोकसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक स्थगित

For Detailed

पंचकूला, 6 फरवरी- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव की अध्यक्षता में 8 फरवरी को होने वाली जिला लोकसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इस बैठक का आयोजन 8 फरवरी को प्रातः 11 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर 1 में किया जाना था, जिसे आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। 

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर श्री चेतन शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

-पुरूष वर्ग में पीडीसीए व महिला वर्ग में महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट की टीमों ने ट्राॅफी की अपने नाम

-दोनो वर्गों में विजेता और उप विजेता टीमों को 51-51 हजार तथा 31-31 हजार रूपए की राशि से किया गया सम्मानित

– श्री चेतन शर्मा ने महिला एवं पुरूष वर्ग में क्रिकेट र्टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए श्री ज्ञानचंद गुप्ता की करी सराहना

For Detailed

पंचकूला, 6 फरवरी- ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन और पारितोषिक वितरण समारोह आज पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और बीसीसीआई की चयन समिति के चेयरमैन श्री चेतन शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और श्री चेतन शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए।

इससे पूर्व उन्होंने दिवंगत श्री अश्वनी गुप्ता के चित्र पर पुश्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल और बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता और श्री चेतन शर्मा की उपस्थिति में पुरूष वर्ग का फाईनल मुकाबला पीडीसीए और सोपिन्स स्कूल की टीमों के बीच खेला गया जिसमें पीडीसीए की टीम ने मैच जीत कर टूर्नामेंट अपने नाम किया। महिला वर्ग में कल खेले गए फाईनल मैच में महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट ने जेपी स्पोर्टस अकेडमी को हरा कर ट्राॅफी अपने नाम की थी।

चाहे लड़के हों या लड़कियां, देश के झंडे को उंचा रखना ही खिलाडियों का उद्देश्य होना चाहिए-चेतन शर्मा

विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर श्री चेतन शर्मा ने कहा कि अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट समय-समय पर बैडमिंटन और कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन करवाता आ रहा है और उन्हें गर्व है कि ट्रस्ट ने इस वर्ष पुरूष और महिलाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने की भी पहल की। उन्होंने कहा कि ऐसे ही टूर्नामेंटों मे बेहतर प्रदर्शन कर खिलाड़ी हरियाणा और फिर फिर देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कई टूर्नामेंटों में शिरकत करने का अवसर प्राप्त हुआ है पर उन्हें प्रसन्नता है कि यह पहला ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसमें महिलाओं और पुरूषों के मैच एकसाथ करवाए गए और महिला टीम को भी पुरूष टीम के बराबर ईनाम राशि दी गई। उन्होंने कहा कि हाल ही में भारतीय महिला टीम ने अंडर 19 वल्र्ड कप जीत कर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने खिलाड़ियों में जोश भरते हुए कहा कि चाहे लड़के हों या लड़कियां, देश के झंडे को उंचा रखना ही खिलाडियों का उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को मूल मंत्र देते हुए कहा कि यदि वे भारतीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं तो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा। उन्होंने कहा कि आज खिलाड़ियों को खेलने के लिए बढियां मैदान और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं और उन्हें इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और आॅग्रेनाईजिंग कमेटी के सदस्यों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि यह टूर्नामेंट भविष्य में भी आयोजित किया जाएगा।

अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट का उद्देश्य खेल गप्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर रखना-ज्ञानचंद गुप्ता

इस अवसर पर संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के प्रेजिडेंट श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने टूर्नामेंट में पहुंच कर खिलड़ियों का मनोबल बढाने के लिए श्री चेतन शर्मा का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि श्री चेतन शर्मा बीसीसीआई की चयन समिति के चेयरमैन हैं और उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम विश्व में देश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट का गठन उनके दिवंगत बेटे श्री अश्वनी गुप्ता की याद में लगभग 15 वर्ष पूर्व किया गया था। इस ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं की उर्जा को सकारात्मक दिशा देकर उन्हें नशे की प्रवृति से दूर रखना है।

हर वर्ष किया जाएगा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

उन्होंने कहा कि युवाओं का क्रिकेट के खेल के प्रति बढते रूझान को देखते हुए अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा पुरूष और महिला दोनो के लिए अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने का निर्णय लिया गया ताकि ट्राईसिटी के होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा को प्रदशित करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन को देखते हुए ट्रस्ट ने इसे हर वर्ष आयोजित करने का निर्णय लिया है।

इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता और श्री चेतन शर्मा ने पुरूष वर्ग में र्टूनामेंट जीतने वाली पीडीसीए की टीम को विजेता ट्राॅफी, 51 हजार रूपए और मेडल देकर सम्मानित किया। सोपिन्स स्कूल की टीम को रनरअप ट्राॅफी, 31 हजार रूपए और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार महिला वर्ग में टूर्नामेंट जीतने वाली महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट की टीम को विजेता ट्राॅफी, 51 हजार रूपए और मेडल देकर सम्मानित किया गया जबकि रनरअप टीम जेपी स्पोर्टस अकेडमी को रनरअप ट्राॅफी, 31 हजार रूपए और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

पुरूष वर्ग में पीडीसीए के अनुभव कौषिक को मैन आॅफ द सीरीज़ और बैस्ट बाॅलर के खिताब से नवाजा गया जबकि पीडीसीए के दिपेन्द्र कुश बैस्ट बैट्स्मैन घोषित किए गए। सभी को 5100-5100 रूपए की राशि से सम्मनित किया गया। महिला वर्ग में जेपी स्पोर्टस अकैडमी की डिंपल वुमेन आॅफ द सीरीज रही जबकि महाजन स्पोर्टस अकैडमी की ज्योति बैस्ट बाॅलर और जेपी स्पोर्टस अकैडमी की डिंपल बैस्ट बैट्समैन घोषित की गई। सभी को 5100-5100 रूपए की राशि से सम्मनित किया गया।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, हरियाणा एंटरप्राईज प्रमोशन सेंटर के तहसीलदार जोगिन्द्र शर्मा, बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनिया सूद, सुरेश वर्मा, जय कौशिक, सुनित सिंगला, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, टूर्नामेट की आयोजन समिति के सदस्य युवराज कौशिक, डीपी सोनी, डीपी सिंघल, जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन के महासचिव जितेन्द्र महाजन, सतलुज पब्लिक स्कूल के निदेशक कृत सराये, जगमोहन गर्ग, केसी मित्तल,  सुशील कपूर, सशि बैनरजी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न

-अध्यक्ष पद के लिये सुनील कुमार व उपाध्यक्ष पद के लिये पूजा रानी को सर्वसम्मति से चुना गया

For Detailed

पंचकूला, 6 फरवरी- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल की उपस्थिति में लघु सचिवालय के मिटिंग हाल में जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ।


श्रीमती वर्षा खनगवाल ने बताया कि जिला परिषद के अध्यक्ष पद के लिये सुनील कुमार व जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद के लिये पूजा रानी को सर्वसम्मति से चुना गया।


जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला ने बताया कि जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की हिदायतोंनुसार करवाया गया। इस चुनाव में जिला परिषद के चुने हुये सुनील कुमार, मनदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, मोनिका देवी, बलविंद्र सिंह, पूजा रानी, बहादुर सिंह, माला रानी, रोमा देवी, सुदर्शन रेणू दस सदस्यों ने भाग लिया। जिला परिषद के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सुनील कुमार को अध्यक्ष व पूजा देवी को उपाध्यक्ष चुना। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

s://propertyliquid.com