Posts

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस वर्ष राज्यभर में 2.10 करोड़ पौधे लगाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की करी घोषणा

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित रेस्टोरेंट, ढाबा व   दुकानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला 24 जनवरी- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का औचक निरीक्षण किया।


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ/मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

इन दुकानों से लिए सैंपल
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा मोनिकाज पुडिंग्स एंड पाइज सेक्टर-9 से इटालियन बिस्कोटी, अर्बन इटरी (ब्राउन बेकिंग काॅ.) सेक्टर-9 से चारामोन चंक्स, नुरानी बिरयानी सेक्टर-9 से राॅ मटन और एमडीएच मीट मसाला, दा बैलजियम वाॅफले सेक्टर-9 से मिल्क व फारच्यून रिफाईंड आॅयल श्री रतनाम सेक्टर-9 से एमडीएच रैड चिल्ली पाॅउडर, केएफसी रेस्टोरेंट सेक्टर-9 से तैयार चिकन और बर्गर किंग सेक्टर-9 फ्रेंच फ्राईज के सैंपल लिए गए। 

s://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस वर्ष राज्यभर में 2.10 करोड़ पौधे लगाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की करी घोषणा

26 जनवरी को पंचकूला में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे ध्वजारोहण

-परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में गणतंत्र दिवस समरोह की हुई फाईनल रिर्हसल

– उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की ली सलामी

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे जबकि अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया कालका में आयोजित उपमण्डल स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे।  


जिला स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व आज सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर तथा पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।


फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल के दौरान परेड कमांडर ऐसीपी सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में जिला पुलिस, जिला महिला पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, आईटीबीपी, एन.सी.सी सीनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर डवीजन के साथ-साथ सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 के विद्यार्थियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा डी.ए.वी स्कूल सेक्टर 8, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6, भवन विद्यालय सेक्टर 15, सेंट सोल्जर स्कूल सेक्टर 16, सार्थक स्कूल सेक्टर 12,  हंसराज पब्लिक स्कूल तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15 के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इसके अलावा आईटीबीपी द्वारा पहली बार डाॅग शो का प्रदर्शन किया गया। मंच का संचालन प्रदीप राठौर ने किया।


इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी ममता सौदा, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक जिला व पुलिस प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्कूली बच्चे भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस वर्ष राज्यभर में 2.10 करोड़ पौधे लगाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की करी घोषणा

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना का एक घटक

-स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलास्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कायर्शाला का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी- राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग पंचकूला द्वारा डाईट केन्द्र, सेक्टर-2 पंचकूला में जिलास्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कायर्शाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में, मिडल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों (6वीं से 12वीं कक्षा) के 150 प्रमुखों और प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम आयुष्मान भारत का एक घटक है। यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की एक संयुक्त पहल है। इस कार्यक्रम के तहत, स्वास्थ्य और कल्याण राजदूतों के रूप में शिक्षकों का प्रशिक्षित किया जाना है।
इस अवसर पर डॉ. शिवानी, उप सिवल सर्जन ने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों को विस्तार से बताया और आग्रह किया कि इस कायर्क्रम के बेहतर क्रियान्वयन और मजबूती के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग को मिलकर काम करना होगा। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य और भलाई को बढ़ावा देकर उनकी वृिद्ध, विकास और शैक्षणिक उपलिब्ध को बढ़ावा देना, स्कूल जाने वाले बच्चों के बीच समूचित जिम्मेदारी और स्वस्थ व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए ज्ञान में वृिद्ध, सकारात्मक दृिष्टकोण को विकसित करना और जीवन कौशल को बढ़ाना, देखभाल की निरतंरता सुनिश्चित करने के लिए स्कूलो ंऔर आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों और किशोरों के अनुकूल स्वास्थ्य क्लिनक के बीच मजबूत संबंध स्थािपत करना है।

s://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस वर्ष राज्यभर में 2.10 करोड़ पौधे लगाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की करी घोषणा

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया निफ्ट का 38वां स्थापना दिवस समारोह

-भारत के विभिन्न राज्यों से पढ़ने आये छात्रो ने अपने-अपने राज्यों के नृत्य किये प्रस्तुत

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी- पंचकूला के सेक्टर 23 स्थिता निफ्ट परिसर में संस्थान का 38वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एसडेक और क्लब सलाहकारों द्वारा अनेक रोमांचक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुये निफ्ट के प्रवक्ता ने बताया कि परिसर में वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान से दिन की शुरुआत हुई। इसके बाद पारंपरिक विषयों पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां विभिन्न उत्साही छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि एफसी स्टूडियो में एक फोटोग्राफी प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें वर्ष 2019 से 2023 तक की निफ्ट पंचकुला की यात्रा को प्रदर्शित किया गया।
उन्होंने बताया कि शाम के चरण में, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकर्मों का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) अमनदीप सिंह ग्रोवर एवं संयुक्त निदेशक श्री दीपक राणा ने दीप प्रज्जवलित करके की। भारत के विभिन्न राज्यों से यहाँ पढ़ने आये छात्रो ने अपने अपने राज्यों के नृत्य प्रस्तुत किये जैसे महाराष्ट्र से लावणी, असम से बिहू, हरियाणा से झूमर, तमिलनाडु से भरतनाट्यम, केरल से मोहिनीअट्टम और पंजाब से गिद्दा। छात्रो का प्रदर्शन और सुंदर पोशाक देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आखिर मे क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बाद में निदेशक प्रो. (डॉ.) अमनदीप सिंह ग्रोवर और संयुक्त निदेशक, श्री दीपक राणा ने रंगोली प्रतियोगिता  के पुरस्कार वितरित किए।

s://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस वर्ष राज्यभर में 2.10 करोड़ पौधे लगाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की करी घोषणा

आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत राजकीय स्कूल मानकटाबरा में किया गया योग शिविर का आयोजन  

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ के अर्न्तगत  आयुष विभाग, पंचकूला द्वारा राजकीय स्कूल मानकटाबरा, खण्ड रायपुररानी में योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक सचिन, योग सहायक साहिल द्वारा लगभग 32 प्रतिभागियों को 13 चक्र सूर्यनमस्कार करवाया गया और योग संबधित जानकारियां भी दी।प्रतिभागियों ने योग से संबधित जानकारी को ध्यान से सुना व उनके द्वारा सरहाना की गई।      

आजादी के अमृत महोत्सव पर ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’  11 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक मनाया जा रहा है जिसमें जिला के स्कूलों और  व्यायामशालों में सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जा रहा है । जिला आयुष विभाग, शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग सहित कई अन्य विभागों इस कार्यक्रम में भाग ले रहे है।  आयुष विभाग जिला, पंचकूला द्वारा ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ का आयोजन डा0 दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का ई-लिंक द्वारा रजिस्ट्रशन भी किया जा रहा है ।

s://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस वर्ष राज्यभर में 2.10 करोड़ पौधे लगाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की करी घोषणा

हरियाणा साहित्य अकादमी तथा हरियाणा उर्दू अकादमी द्वारा अकादमी परिसर में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती एवं गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का किया आयोजन

– सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- हरियाणा साहित्य अकादमी तथा हरियाणा उर्दू अकादमी द्वारा अकादमी परिसर सेक्टर 14 में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती एवं गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री समीर पाल सरो विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे।
इस मौके पर श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि आज हरियाणा साहित्य अकादमी व हरियाणा उर्दू अकादमी ने गणतंत्र दिवस और नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर दो अनूठी शुरुआत की है और मुझे गर्व है कि देश में किसी भी अकादमी या अकादमियों ने ऐसी पहलकदमी की है। प्रदेश के साहित्यकारों की कृतियों व अकादमी प्रकाशनों का मानद रूप में लोकसमर्पण एक अद्भुत शुरूआत है। इसके साथ ही अकादमी ने अपने वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारियों सर्वश्री संतलाल अरोड़ा, डाॅ. पी.आर. कालिया, रोशन सिंह चैहान, माम चंद छोकर एवं सूरज प्रकाश मदान को सम्मानित करके अपने दायित्व का ऐतिहासिक ढंग से निर्वहन किया है।
प्रख्यात इतिहासकार डाॅ. एम.एम. जुनेजा, हिसार ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के विलक्षण व्यक्तित्व पर अपने विचार प्रकट किए।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री अनुराग अग्रवाल ने इस अवसर पर हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रकाशित हरियाणा के हिन्दी साहित्यकार/75 पुस्तक का लोकार्पण भी किया। इस पुस्तक में महाकवि संत सूरदास, गरीब दास, निश्चल दास, बाबूबाल मुकुन्द गुप्त, पं. लखमीचंद सहित हरियाणा की समृद्ध हिंदी साहित्य परम्परा के अन्तर्गत समकालीन रचनाशीलता को समाहित करते हुए कुल 75 शिखर रचनाकारों के योगदान को रेखाकिंत किया गया है। इस पुस्तक का सम्पादन हरियाणा साहित्य के विशेषज्ञ मूर्धन्य विद्वान प्रो. लालचंद गुप्त मंगल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आगाज करते हुए:
सुशील हसरत नरेलवी ने कहा: शहादत पर शहीदों की हमें है नाज यारो/बदौलत उनके है सर पर हमारे ताज यारो। सुरेन्द्र बंसल ने कहा: कर सकेंगे ना जमाने में वफा की तारीफ/तेरी खातिर तेरी खूबी से मुकर जायेंगे। डाॅ. रमाकांत शर्मा, भिवानी ने गीत प्रस्तुत किया:  वतन की हस्ती रहे सलामत, स्वयं की हस्ती मिटा गए हैं, नमन उन्हें है वतन की खातिर की जान अपनी लुटा गए हैं, वो देशवालों जलाये रखना मशाल वो जो थमा गए हैं। विजय अख्तर ने कहा: जिंदा रहना है तो हालात से लड़ना सीखो, वरना हाथ में आ जाओगे निवालों की तरह। सिकन्दर हयात ने कहा: ये दुआ है मेरी हर बशर के लिए, कोई तरसे नहीं हम सफ़र के लिए। नवीन नीर का अन्दाजे ब्यान था: लगी है भीड़ दरख्तों की फिर भी साया नहीं, मैं तेरे शइर में ये सोच के आ पाया नहीं। सुल्तान अंजुम का कहना था: जेब में कुछ न था ग़ज़ल के सिवा, ज़िदंगी हम से मिल के पछताई। डाॅ. विजेन्द्र ग़ाफिल ने कहा: बादल का मैं इक छोटा सा टुकड़ा हूँ तो क्या है/इन चान्द सितारों को निकले नहीं देता, मैं वक्त की शतरंज का हूँ ऐसा पियादा, राजा को जो शह दूं सम्भालने नहीं देता।
इसके अतिरिक्त काव्य गोष्ठी में श्री नरेन्द्र अत्री, डाॅ. मनोज भारत, महक भारती, नफस अम्बालवी ने भी काव्य पाठ किया।
इस अवसर पर हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष, डाॅ. वीरेन्द्र चैहान ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम में किए गए विलक्षण योगदान को रेखाकिंत किया।
हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष श्री गुरविन्द्र सिंह धमीजा ने स्वाधीनता संग्राम में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की साहसिक भूमिका का उल्लेख किया।
कार्यक्रम के अन्त में अकादमी निदेशक, डाॅ. चन्द्र त्रिखा ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों एवं लेखकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अकादमी द्वारा गत् वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अकादमी द्वारा आरम्भ की गई एकल काव्य पाठ शृंखला के अन्तर्गत अब तक 52 वरिष्ठ रचनाकारों की काव्य प्रस्तुतियाँ अकादमी के यू-ट्यूब चैनल पर प्रसारित की जा चुकी हैं। इस शृंखला की लोकप्रियता को देखते हुए इसे 75 एकल काव्य पाठ के पश्चात भी नियमित रूप से जारी रखा जाएगा।

s://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस वर्ष राज्यभर में 2.10 करोड़ पौधे लगाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की करी घोषणा

देश को आजाद करवाने के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को हमें हमेशा याद रखना चाहिए-विधानसभा अध्यक्ष

-अब तक पंचकूला के 18 सामुदायिक केन्द्रों का शहीदों के नाम पर किया जा चुका है नामकरण

– श्री गुप्ता ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की ओर से आयोजित इंटर स्कूल ग्रुप सिंगिंग कंपीटीशन में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

– श्री गुप्ता ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर दी उन्हें श्रद्धांजलि

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जिन शहीदों ने देश को आजाद करवाने के लिए अपने प्राणों की आहूति  दी उन्हें  हमेशा याद रखना चाहिए और अपनी आने वाली पीढी को भी उनके बारे में जानकारी देनी चाहिए। इसी ध्येय को ध्यान में रखते हुए अब तक पंचकूला के 18   सामुदायिक केन्द्रों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया गया है ।
श्री गुप्ता आज पंचकूला सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुश आॅडिटोरियम में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की ओर से आयोजित ‘‘ मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा’’-एसबीआई इंटर स्कूल ग्रुप सिंगिंग कंपीटीशन पेट्रीओटिक सोंग- के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर स्टेट बैंक आॅफ इंडिया और वीटा ग्रुप को इस आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी कि उन्होंने देशभक्ति और शहीदों के नाम पर इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, अश्फाक उल्लाह खां, मदनलाल ढींगरा जैसे देशभक्तों ने  केवल 28 से 30 वर्ष की आयु में  देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी थी । उन्हीं वीर शहीदों के बलिदानों के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन शहीदों ने देश को आजाद करवाने में अपने प्राण न्यौछावर कर दिये, उनके त्याग और बलिदान के बारे में हमारे युवाओं को जानकारी होनी चाहिए ताकि वे उनके बलिदानों से प्रेरणा ले सकें।
श्री गुप्ता ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेताजी ने देश को आजाद करवाने के लिए आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी। उन्होने युवाओं को इकट्ठा करके देश को आजाद करवाने के लिए एक सेना का गठन किया और हजारों युवा उनकी फौज में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शहीदों के नाम से नई-नई परियोजनाएं व योजनाएं देश में शुरू करने का अभियान शुरू किया  है उससे न केवल देश का विकास होगा बल्कि युवाओं में जागृति आएगी।
उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि जिन बच्चों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है वे तो बधाई के पात्र हैं। साथ ही जो बच्चे कोई स्थान प्राप्त नहीं किया है वे ऐसी अन्य प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे।
इस मौके पर स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की हैड अने कामदे, वीटा के मुख्य कायकारी अधिकारी सरबजीत सिंह, एसबीआई से नवल किशोर, शहीद ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी के पुत्र हरदीप चांदपुरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस वर्ष राज्यभर में 2.10 करोड़ पौधे लगाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की करी घोषणा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सकेतड़ी रोड़ स्थित बीजेपी कार्यालय पंच कमल में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप की शिरकत

-वे स्वयं एक व्यापारी रहे हैं और व्यापारियों की समस्याओं और कठिनाईयों से भलिभांति परिचित हैं -ज्ञानचंद गुप्ता

– छोटे व्यापारियों के लिए शुरू की गई रेहड़ी बाजार पुनर्वास योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का किया धन्यवाद

– सेक्टर 9 स्थित रेहड़ी मार्किट में आगजनी की घटना में प्रभावित 116 दुकानदारों को ड्रा-आॅफ-लाॅटस के माध्यम से बूथ किए गए हैं अलाॅट

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के सेक्टर 9 स्थित रेहड़ी मार्किट में आगजनी की घटना में प्रभावित 116 दुकानदारों को ड्रा-आॅफ-लाॅटस के माध्यम से बूथ की अलाॅटमेंट कर दी गई है और बाकी बचे 16 दुकानदारों को भी जल्द ही बूथ अलाॅट कर दिये जाएंगे।
श्री गुप्ता आज सकेतड़ी रोड़ स्थित बीजेपी कार्यालय पंच कमल में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। समारोह में हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल और वाईस चेयरमैन श्रीनिवास गोयल भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर हरियाणा व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने श्री ज्ञानचंद गुप्ता का अभिनंदन किया और उन्हें शाॅल पहना कर सम्मानित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अंत्योदय की भावना से काम करते हुए गरीबों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं आरंभ की हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छोटे व्यापारियों के लिए रेहड़ी बाजार पुनर्वास योजना आरंभ की गई है जिसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि सेक्टर 9 पंचकूला में आगजनी की घटना में प्रभावित 116 दुकानदारों को बूथ अलाॅट कर दिये गए हैं और वे सुनिश्चित करेंगे कि बाकी बचे 16 दुकानदारों को भी बूथ शीघ्र अलाॅट किए जाए।
श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वे स्वयं एक व्यापारी रहे हैं और व्यापारियों की समस्याओं और कठिनाईयों से भलिभांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यापारी छोटा या बड़ा नहीं है। उनका हमेशा से ही प्रयास रहा है कि व्यापारी सम्मान के साथ अपना कार्य करें। उन्हांने कहा कि व्यापारी देश की रीढ़ की हड्डी हैं और व्यापारियो का भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम योगदान है।  उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।
हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन श्री बालकिशन अग्रवाल ने कहा कि बोर्ड के चेयरमैन के रूप में वे अंतिम छोर पर कार्य कर रहे व्यापारी की समस्याओं का पता लगा कर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्त के माध्यम से उनका समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री के वोकल फाॅर लोकल के नारे को चरितार्थ करने के लिए स्थानीय व्यापारियो के कल्याण के लिए कार्य करेंगे ताकि वे देश के नव निर्माण मे अपना योगदान दे सकें।
इस मौके पर बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर, सचिव सुरेन्द्र मनचंदा, बीबी सिंघल, तरसेम गर्ग, रोहित सेन सहित हरियाणा व्यापारी प्रकोष्ठ के विभिन्न पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस वर्ष राज्यभर में 2.10 करोड़ पौधे लगाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की करी घोषणा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के नव नियुक्त चेयरमैन श्री बालकिशन अग्रवाल को उनके कार्यालय में विधिवत रूप से करवाया पदभार ग्रहण

-श्री गुप्ता ने नव नियुक्त चेयरमैन व वाईस चेयरमैन को दी बधाई व शुभकामनाएं

– केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों के कल्याण के लिए लागू योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यापारी तक पहुंचाना करेंगे सुनिश्चित-बालकिशन अग्रवाल

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के नव नियुक्त चेयरमैन श्री बालकिशन अग्रवाल, वाईस चेयरमैन श्री श्रीनिवास गोयल और सुरेश मित्तल को एससीओ 209 सेक्टर 14 स्थित उनके कार्यालय में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण करवाया।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने नव नियुक्त चेयरमैन और वाईस चेयरमैन को मिठाई खिला कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री बालकिशन अग्रवाल ने उन्हें हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं  कि मुख्यमंत्री द्वारा जिस अपेक्षा के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सोंपी गई है उसे वे पूरी निष्ठा व लग्न के साथ पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों के कल्याण के लिए लागू की गई योजनाओं के लाभ को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यापारी तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना पर काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहित निजी दुर्घटना बीमा योजना के लिए पोर्टल पर व्यापारियों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
इस अवसर पर हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के सचिव श्री सुशील कुमार, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री विरेन्द्र राणा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, श्री बीबी सिंघल व भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस वर्ष राज्यभर में 2.10 करोड़ पौधे लगाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की करी घोषणा

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की पहल पर ’’परीक्षा पर चर्चा-2023 इक्जाम वाॅरिर्यस’’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

* श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने विद्यार्थियों से की बातचीत, परीक्षा में अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिये बढ़ाया मनोबल*

आर्ट प्रतियोगिता में विभिन्न वर्ग के 30 विजेताओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक ’’इंग्जाम वाॅरिर्यर’’ देकर किया सम्मानित

विद्यार्थी परीक्षा का तनाव ना लें और परीक्षाओं को एक उत्सव के रूप में मानकर करें तैयारी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान देशभर के विद्यार्थियों से करेंगे बातचीत-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की पहल पर सेक्टर-15 स्थित भवन विद्यालय में ’’परीक्षा पर चर्चा-2023 इक्जाम वाॅरिर्यस’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्री ज्ञानचदं गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर भवन विद्यालय स्कूल की केंद्रीय कमेटी के चेयरमैन जस्टिस जीसी गर्ग, नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और स्कूल की प्रिंसिपल गुलशन कौर विशेष रूप से उपस्थित थी।

विद्यार्थी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक में दिये गये मूल मंत्र को जीवन में अपनाये और देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें

कार्यक्रम से पूर्व श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने विद्यार्थियों से बातचीत की और परीक्षा पूर्व की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली। श्री गुप्ता ने परीक्षा में अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिये विद्यार्थियों का मनोबल भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा का तनाव ना लें और परीक्षाओं को एक उत्सव के रूप में मानकर तैयारी करें। उन्होंने स्कूल में माध्यमिक कक्षाओं के लिये आयोजित आर्ट प्रतियोगिता के विभिन्न वर्ग के 30 विजेताओं को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी पुस्तक ’’इंग्जाम वाॅरिर्यर’’ देकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस पुस्तक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गये मूल मंत्र को अपने जीवन में अपनाते हुये देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें।

परीक्षा पर चर्चा का मुख्य उद्देश्य बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों की मन की बात को सुनना और उनके डर को निकालना हैं

इस अवसर पर संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों की मन की बात को सुनना और उनके डर को निकालना हैं। परीक्षा पर चर्चा-2018 से हर साल आयोजित की जा रही हैं, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री देशभर के विद्यार्थियों, शिक्षको और अभिभावकों के साथ बातचीत करते हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षायें प्रत्येक विद्यार्थी के काफी महत्वपूर्ण होती है और इन परीक्षाओं में बच्चों को अंक प्राप्त करने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ती है। यह कारण है कि इस परीक्षा का अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिये बच्चों के अंदर साहस बढ़ाया जाये। ऐसे में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस खास पहल को विशेषकर बोर्ड के विद्यार्थियों के लिये ही शुरू किया है।

परीक्षा हमारे विकास की यात्रा के छोटे-छोटे पड़ाव माने जाते है

श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान देशभर के विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोटीवेशन जैसे विषयों पर बात करने के साथ साथ बोर्ड परीक्षा में तैयारी कैसे करें पर भी पूरी जानकारी सांझा करेंगे जोकि देश के विद्यार्थियों के लिये काफी फायदेमंद साबित होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा हमारे विकास की यात्रा के छोटे -छोटे पड़ाव माने जाते है और इन पड़ावों से बहादुरी से निकलना ही परीक्षा पर चर्चा का मुख्य उद्देश्य हैं।

नई शिक्षा नीति में पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर दिया गया विशेष जोर

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमें यह नहीं सोचना कि हमें क्या बनना है बल्कि यह सोचना है कि हमें क्या करना है, हमारा लक्ष्य क्या है और उसे कैसे हासिल करना है। उन्होंने कहा कि भारत में बच्चों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है और विदेशों में भारत में पढ़े लिखे युवाओं की भारी मांग है। उन्होंने आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान और बुद्धि का प्रयोग देश के विकास और उन्नति के लिये करें और देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया स्टार्टअप इंडिया, स्टेंडअप इंडिया कार्यक्रमांे के माध्यम से युवाओं ने अपने बुद्धि और सोच से देश के विकास में एक नये आयाम स्थापित किये है। प्रधानमंत्री द्वारा लागू नई शिक्षा नीति में पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर दिया गया है।  
इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री वीरेंद्र राणा, पार्षद जय कौशिक, नरेंद्र लुबाना, सुरेश वर्मा, रितु गोयल, सोनिया सूद, सुमित सिंगला के अलावा रेणू माथुर, स्कूल के अध्यापकों सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com