Posts

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने आधार दस्तावेज अपडेशन के संबंध में आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

नोडल अधिकारियों को शनिवार व रविवार को कैंप मोड में कार्य करने के दिये निर्देश

जिलावासियों से अपने आधार की जानकारी को अपडेट रखने की करी अपील

आधार कार्ड को अपडेट रख कर जिलावासी विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं का उठा सकते हैं लाभ – एडीसी

For Detailed

पंचकूला 9 फरवरी- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने आज यहां लघु सचिवालय के सभागार में आधार परियोजना के तहत आधार दस्तावेज अपडेशन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में डीआईटीएस, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, भारतीय डाक एवं एलडीएम (बैंक) के आधार नोडल अधिकारी भी अपने आधार संचालकों के साथ उपस्थित रहेे।
श्रीमती वर्षा खनगवाल ने पंचकूला जिले के लिए आधार दस्तावेज अपडेशन के संबंध में कार्य योजना पर चर्चा की और नोडल अधिकारियों को शनिवार और रविवार को कैंप मोड में कार्य करने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आधार की जानकारी अपडेट करें। निकटतम आधार केंद्र पर आवश्यक दस्तावेज जैसे पहचान के नवीनतम प्रमाण और रिहायशी प्रमाण पत्र जमा करवा कर अपना आधार अपडेट करवाया जा सकता है।  
उन्होंने कहा कि जिलावासियों को आवश्यक दस्तावेज जमा करवा कर अपनी जानकारी को फिर से सत्यापित करने की आवश्यकता है, भले ही उनके जनसांख्यिकीय डेटा में कोई बदलाव न हो। उन्होंने कहा कि यदि आधार में मोबाइल नंबर पंजीकृत है, तो निवासी आधार पोर्टल पर जाकर भी ऑनलाइन माध्यम से इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि क्योंकि आधार बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के प्रावधान के साथ एक निवासी की पहचान के सबसे व्यापक रूप में एक स्वीकृत प्रमाण के रूप में उभरा है, इसलिए निवासियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने आधार को अपडेट रखें। अपने आधार कार्ड को अपडेट करके निवासी विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से आधार कार्ड को पहचान के प्रमाण के रूप में स्वीकार करने से पहले उसे सत्यापित करने का भी आग्रह किया। इससे नकली या फोटोशॉप्ड आधार कार्ड की पहचान करने में मदद मिलेगी।

s://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

भारतीय दर्षन की एक विलक्षण विभूति थे डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा ‘नाज़िम’

For Detailed

पंचकूला, 9 फरवरी- भारतीय अध्यात्म, धर्म, दर्शन, संस्कृति और उर्दू अदब के प्रकांड विद्धान डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा ‘नाज़िम’ हमारे बीच नहीं रहे। डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा ‘नाज़िम’ गत कुछ दिन से कुरूक्षेत्र के एक नर्सिग होम में उपचाराधीन थे जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली। 94 वर्षीय डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा ‘नाज़िम’ गत 40 वर्षों से रामचरितमानस के प्रचार-प्रसार में संलग्न रहे हैं उन्हें रामचरितमानस का अनुपम व्याख्याता माना जाता है। डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा ‘नाज़िम’ वर्ष 1963 में कुरूक्षेत्र विश्वविधालय, कुरूक्षेत्र के दर्शनशास्त्र विभाग से जुडे़ तथा वहीं से 1988 में विभागाध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत हुए।
डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा ‘नाज़िम’ की स्मृति में अकादमी परिसर , सेक्टर 14 में हुई शोक सभा में उर्दू अकादमी के निदेशक डॉ. चन्द्र त्रिखा ने कहा कि उर्दू अदब में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा को हरियाणा उर्दू अकादमी के शिखर सम्मान ‘फख्रे हरियाणा’ से गत वर्ष   अकादमी अध्यक्ष मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा अलंकृत किया गया। हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा ‘नाज़िम’ की ‘संस्कृति दर्शन’ पुस्तक अपने विषय के सन्दर्भ ग्रंथ के रूप में लोकप्रिय है। इस पुस्तक में सामाजिक मूल्यों एवं सामाजिक प्रतिमानों के साथ-साथ संस्कृति में धर्म के महत्व की विलक्षण व्याख्या की गई है। हिंदी प्रेमी, समाज सेवी एवं साहित्य मनीषी डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा ‘नाज़िम’ गत कई वर्षों से विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान, कुरूक्षेत्र में शोध निदेशक के रूप में अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान कर रहे थे। डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा ‘नाज़िम’ के निधन से भारत के साहित्यक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र की अपूर्णीय क्षति हुई है। प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा का नाम अमेरिका के विद्वान प्रो. कार्ल एच.पौटर द्वारा तैयार भारतीय दर्शन के विश्वकोश तथा दार्शनिकों की अन्तर्राष्ट्रीय निर्देशिका में सम्मिलित है। हरियाणा उर्दू अकादमी के अध्यक्ष  मुख्यमंत्री हरियाणा एवं समस्त अकादमी परिवार उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

s://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

राजकीय महाविद्यालय कालका में गणतंत्र दिवस परेड कैंप से लौटी कैडेट प्रियंका का किया भव्य स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 9 फरवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका में गणतंत्र दिवस परेड कैंप से लौटी कैडेट प्रियंका का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या  श्रीमती कामना और वरिष्ठ प्रोफेसर श्री सुशील कुमार जी ने प्रियंका को माला पहनाकर और फूल देकर उसका स्वागत किया।


प्राचार्या कामना ने स्वागत करते हुए कहा कि यह राजकीय महाविद्यालय के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक गौरव की बात है और वो इसे बरकरार रखेंगे। उन्होंने कहा की कर्तव्य पथ पर जाकर परेड करना अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है। उन्होंने एनसीसी यूनिट के काम को सराहा तथा कहा कि यह इकाई बहुत अच्छा काम कर रही है।


कैडेट प्रियंका ने आरडीसी 2023 में अपने अनुभव साझा किए और अपने अध्यापकों, सीनियर्स और इस इकाई के सभी  सदस्यों को धन्यवाद दिया। उसने कहा किसी भी कैडेट के लिए कर्तव्य पथ पर मार्च करना एक सपना होता है और कुछ ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें यह अवसर प्राप्त होता है । जिस दिन मैंने एनसीसी में भाग लिया उस दिन से मैंने और मेरे माता पिता ने इसका सपना देखा जिसे मैं उनके आशीर्वाद से पूरा कर पाई।


एनसीसी गर्ल्स यूनिट की प्रभारी लेफ़्टिनेंट गुरप्रीत कौर ने प्रियंका को बधाई दी और उसे सबके लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बताया और कहा की यह गर्व की बात है कि आज हमारे कैडेट्स भी अपने यूनिट का और अपने महाविधालय का नाम रोशन कर रहे हैं।


प्रो सुशील कुमार ने प्रियंका को बधाई दी और भविष्य में और तरक्की करने के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रो डॉक्टर बिंदु ने भी प्रियंका को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

s://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

भारत के लोकपाल सदस्य श्री दिनेश जैन ने सरल केन्द्र और तहसील कार्यालय का दौरा कर लोगों को दी जा रही विभिन्न सेवाओं का लिया जायजा

-श्री जैन ने सरल केन्द्र में आॅनलाइन माध्यम से दी जा रही सेवाओं की करी प्रशंसा

For Detailed

पंचकूला,  9 फरवरी- भारत के लोकपाल सदस्य श्री दिनेश जैन ने आज लघु सचिवालय स्थित सरल केन्द्र और तहसील कार्यालय का दौरा किया और लोगों को दी जा रही विभिन्न सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां की कार्यप्रणाली की भी गहनता से समीक्षा की। उनके साथ इंस्टिटियूट आॅफ रूरल मैनेजमेंट आनंद, गुजरात के प्रो. श्री हरेकृष्णा मिश्रा भी उपस्थित थे।


लघु सचिवालय पहुँचने पर एसडीएम श्रीमती ममता शर्मा ने लोकपाल सदस्य श्री दिनेश जैन का स्वागत किया।
श्री दिनेश जैन ने सरल केन्द्र में स्थापित विभिन्न काउंटरों पर जाकर नये ड्राईविंग लाईसेंस बनाने, ड्राईविंग लाइसेंस के नवीनीकरण और वाहन पंजीकरण इत्यादि सेवाओं के लिए आवश्यक दस्तावेजों, फीस और प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल की। उन्होंने सरल केन्द्र में आॅनलाइन माध्यम से दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा की और कहा कि विभिन्न सरकारी सेवाओं को आॅनलाइन किए जाने से लोगों को सेवाओं का लाभ कम समय में प्राप्त हो रहा है।
उन्हें अवगत करवाया गया कि लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न सेवाएं प्रदान करने के लिए ई-अपाइंटमेंट के माध्यम टाईम स्लाॅट दिया जाता है ताकि वे निर्धारित समय पर पहुंच कर सेवाओं का लाभ ले सकें। ई-अपाइंटमेंट के माध्यम से जहां लोगों के समय की बचत होती है वहीं एक व्यवस्थित तरीके से लोगों को सुविधाओं का लाभ देने में मदद मिलती है। उन्हें यह भी अगवत करवाया गया कि वाहन और सारथी साॅफटवेयर से संबंधित 38 सर्विसेज़ को आॅनलाइन किया गया है और लोग घर बैठे इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। श्री दिनेश जैन ने लघु सचिवालय में परिवार पहचान पत्र के लिए स्थापित विशेष काउंटर का भी दौरा किया और वहां नये परिवार पहचान पत्र बनाने और डाटा को दुरूस्त करने की प्रक्रिया की जानकारी हासिल की। उन्होंने लाभार्थियों से भी बातचीत की और हरियाणा सरकार द्वारा लागू इस अनूठे कार्यक्रम के बारे में उनके अनुभव जाने।
इसके उपरांत लोकपाल सदस्य ने तहसील कार्यालय का भी दौरा किया और सेल डीड रजिस्ट्रेशन और राजस्व संबंधित कार्यों की जानकारी ली। उन्हे अवगत करवाया गया कि प्रदेश में महिलाओं के नाम रजिस्ट्री करवाने पर स्टाॅंप डियूटी में 2 प्रतिशत की छूट दी जाती है। इसके अलावा लैंड रिकाॅर्ड को आॅनलाइन किया गया है और कोई भी व्यक्ति 100 रूपए का भुगतान करके रिकार्ड की प्रति प्राप्त कर सकता है। उन्हें बताया गया कि सरकार द्वारा लैंड रिकार्ड को 22 भाषाओं में उपलब्ध करवाया गया है।
इस अवसर पर एनआईसी हरियाणा के उप महानिदेशक श्री दीपक बंसल, सीनियर डायरेक्टर आईटी आलोक श्रीवास्तव, डायरेक्टर आईटी और डीआईओ सतपाल शर्मा और श्रीजीथ एनपी, तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

राजकीय महाविद्यालय कालका में प्लेसमेंट सेल के द्वारा रोजगार मेले का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 फरवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में प्लेसमेंट सेल के द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया।


भारतीय जीवन बीमा निगम कालका के शाखा प्रबंधक विकास मेहता की अध्यक्षता में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विकास अधिकारी विजेंद्र सिंह, दीपक उप्पल, संजीव ने कार्यालय की ओर से भाग लिया। सहायक शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में सभी संकाय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।


सहायक शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीमा क्षेत्र में व्यापक स्तर पर व्यवसाय और रोजगार की संभावनाएं हैं। इस मेले में 18 वर्ष या इससे अधिक के बेरोजगार युवक, युवतियां ,गृहणी या सेवानिवृत्त कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए।


उन्होंने बताया कि इस मेले में चयनित उम्मीदवारों को निर्धारित टारगेट पूरा करने पर सिटी कैरियर एजेंट को प्रथम वर्ष में रु 6000 प्रतिमास व रूरल कैरियर एजेंट को प्रथम वर्ष 5000 द्वितीय वर्ष 4000 प्रति मासिक भत्ता के साथ उसका कमीशन भी दिया जाएगा। आवेदन करने वालों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी देनी होगी। शाखा प्रबंधक विकास मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम में बीमा अभिकर्ता इंश्योरेंस एजेंट के रूप में करियर शुरू कर सकते हैं जहां लोगों को बीमा पॉलिसी बेचनी होती है। इसके लिए एक निश्चित टारगेट पूरा करना होता है इसके बदले में कमीशन दिया जाता है। इसके अलावा विकास अधिकारी का पद भी महत्वपूर्ण होता है जिसके अंतर्गत बीमा अभिकर्ताओं की एक टीम को संभालना होता है ।वैश्वीकरण एवं उदारी करण के वर्तमान दौर में बीमा क्षेत्र कैरियर निर्माण हेतु काफी उज्ज्वल क्षेत्र माना जाता है। रोजगार मेला में करीब 100 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया।


प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार का भी योगदान रहा।


रोजगार मेला प्लेसमेंट सेल की प्रभारी प्रोफेसर सुनीता चौहान और सदस्या प्रोफेसर डॉ बिंदु, डॉ गीतांजलि, डॉ कविता ,डॉ राजीव ,प्रोफेसर सविता, प्रोफेसर इना, डॉ नवनीत नैंसी, डॉक्टर इंदू, डॉक्टर गुरप्रीत के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में लगाया गया।

s://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

सैक्टर -1 कॉलेज के पत्रकारिता विभाग की टीम का हरियाणा फिल्म महोत्सव – 2023 में जलवा

‘घग्गर तेरा पानी अमृत’ को प्रोफेशनल कैटेगरी में मिला सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंटरी फिल्म का पुरस्कार

31 हजार रूपये की इनाम राशि के साथ डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की मिली तारीफ

For Detailed

पंचकूला, 8 फरवरी- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर – 1 के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों द्वारा तैयार घग्गर नदी पर आधारित डॉक्यूमेंटरी फिल्म ‘घग्गर तेरा पानी अमृत’ ने भारतीय चित्र साधना से संबद्ध सिने फाउंडेशन हरियाणा और विश्व संवाद केन्द्र द्वारा आयोजित हरियाणा फिल्म महोत्सव- 2023 में प्रोफेशनल कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंटरी फिल्म का पुरस्कार हासिल किया है।


हिसार के गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के चैधरी रणबीर सिंह सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने विजेता विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंटरी फिल्म के पुरस्कार के लिए 31 हजार रुपये के चेक के साथ ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने डॉक्यूमेंटरी फिल्म की काफी सराहना की। उन्होंने अपने वक्तव्य में भी डॉक्यूमेंटरी फिल्म का कई बार जिक्र किया।


राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर – 1 के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. डी.एस लांबा ने डॉक्यूमेंटरी बनाने वाले विद्यार्थियों के साथ भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में असीमित अवसर हैं। हरियाणा के किस्से-कहानियाँ मशहूर हैं। बस जरूरत है तो उन किस्से-कहानियों को फिल्म का हिस्सा बनाने भर की।


इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष अद्वितीय खुराना समेत विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर नवीन कुमार, दृश्यम फिल्म सोसायटी की इंचार्ज डॉ चित्रा तंवर, असिस्टेंट प्रोफेसर कुसुम रानी और श्रेयसी ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए विजेता विद्यार्थियों को पीठ थपथपाकर शाबाशी दी।

s://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

पंचकूला में 10 से 14 मार्च तक किया जाएगा 26वें आॅल इंडिया फाॅरेस्ट स्पोर्टस मीट का आयोजन

-देश के सभी राज्यों और केन्द्रीय शासित प्रदेशों के लगभग 2 हजार अधिकारी व कर्मचारी लेंगे भाग

– उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने खेलों के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 8 फरवरी- 26वें आॅल इंडिया फाॅरेस्ट स्पोर्टस मीट का आयोजन पंचकूला में 10 से 14 मार्च तक किया जाएगा, जिसमें देश के सभी राज्यों और केन्द्रीय शासित प्रदेशों के लगभग 2 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में खेलों के सफल आयोजन को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वन एवं खेल विभाग के साथ-साथ अन्य संबंधत विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इन खेलों के लिए पंचकूला की एसडीएम श्रीमती ममता शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आॅल इंडिया फाॅरेस्ट स्पोर्टस मीट में देश भर से लगभग 2 हजार फाॅरेस्ट अधिकारी और कर्मचारी लगभग 21 खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे। खेलों का आयोजन ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम सेक्टर 3 और जिमखाना क्लब में किया जाएगा। श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि खेलों में भाग लेने के लिए आने वाले खिलाड़ियों के लिए बेहतर यातायात और खाने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को खेल स्थल  पर सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला फायर अधिकारी द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रयाप्त संख्या में अग्निशामक वाहनों की व्यवस्था की जाए।
श्री महावीर कौशिक ने जिला खेल अधिकारी को ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में उपलब्ध खेल सुविधाओं का जायजा लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में खेलों से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ के आयोजन से यहां खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है और पंचकूला ने देश में एक नई पहचान बनाई है।

s://propertyliquid.com

26वें आॅल इंडिया फाॅरेस्ट स्पोर्टस मीट में इन खेलों का किया जाएगा आयोजन
एथलैटिक्स, आर्चरी, बैडमिंटन, बास्केटबाॅल, बिलियर्डस और स्नूकर, ब्रिज, कैरम, चैस, क्रिकेट, फुटबाॅल, गोल्फ, हाॅकी, कबड्डी, लाॅन टैनिस, शूटिंग, स्क्वैश, स्वीमिंग, टेबल टैनिस, टग आॅफ वाॅर, वाॅलीबाल, वेट लिफ्टिंग।

ये रहे बैठक में उपस्थित
एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चैहान, वन मण्डल अधिकारी बीएस राघव, जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सीएमओ कार्यालय से डाॅ. स्नेह, हरियाणा रोडवेज़ के ट्रैफिक मैनेजर व्यौम शर्मा और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, हरियाणा पर्यटन और नगर निगम के संबंधित अधिकारी।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

9 से 14 फरवरी तक जिले के सभी खण्डों में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाईजर प्रशिक्षण शिविर

For Detailed

पंचकूला, 8 फरवरी- जिला पंचकूला के सभी खण्डों में जिला प्रशासन के सहयोग से 9 से 14 फरवरी तक सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाईजर प्रशिक्षण शिविर का ओाजन किया जाएगा जिसमें सुरक्षा कौशल परिषद इंडिया लिमिटेड कंपनी भाग लेगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी चेतना धनखड़ ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड की न्यनतम योग्यता दसवीं पास होनी अनिवार्य है। इसके अलावा उसकी आयु 21 से 37 वर्ष, कद 5 फुट 6 इंच होना चाहिए। इसी प्रकार सुपरवाईजर के लिए आयु 21 से 35 वर्ष, योग्यता 12वीं व कम्प्यूटर पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाईजर के पद पर भर्ती की जानी है।


उन्होंने बताया कि यह शिविर 9 फरवरी को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बरवाला में, 10 फरवरी को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी, 13 फरवरी को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर तथा 14 फरवरी को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय मोरनी में आयोजित किए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रार्थी अपने साथ अपना मूल दसवीं, 12वीं व कम्प्यूटर का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साईज फोटो लेकर शिविर में निर्धारित तिथियों को भाग ले सकते हैं। इंटरव्यू का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।

s://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

गांव नाडा में लगभग पौने 5 करोड़ रूपए की लागत से बन कर तैयार सामुदायिक केन्द्र व गमलावास से सीवरेज का कार्य शरू करवाने को लेकर गांव वािसयों ने किया हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद

For Detailed

पंचकूला, 7 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का आज गांव नाडा में ग्रामीणों द्वारा गांव में लगभग पौने 5 करोड़ रूपए की लागत से बन कर तैयार सामुदायिक केन्द्र व गमलावास से सीवरेज का कार्य शरू करवाने को लेकर धन्यवाद किया।


इस अवसर पर दर्शन, हनी व ग्रामीणों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल का सरोपा व फूलमाला पहना का स्वागत किया। इसके अलावा उन्होंने जिला अध्यक्ष अजय शर्मा तथा पार्षद राकेश वाल्मिकी का भी सरोपा पहना का स्वागत किया।


इस अवसर पर बीजेपी के जिला प्रधान अजय शर्मा, पार्षद राकेश वाल्मिकी तथा अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे। 

s://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में आत्मनिर्भर कक्ष एवं रोजगार सृजन केन्द्र का किया उदघाटन

– हरियाणावासी मेहनतकश होने के साथ-साथ हुनरमंद और प्रतिभा के धनी-ज्ञानचंद गुप्ता

-रोजगार मांगने वाले की बजाए रोजगार देने वाले बनें युवा

For Detailed

पंचकूला, 7 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर 26 स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत आत्मनिर्भर कक्ष एवं रोजगार सृजन केन्द्र के उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने रिबन काट कर आत्मनिर्भर कक्ष एवं रोजगार सृजन केन्द्र का उदघाटन किया।


इस मौके पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल तथा आत्म निर्भर भारत अभियान के उत्तर भारत के प्रभारी व हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव डाॅ. राजेश गोयल भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा मेहनतकश लोगों का प्रदेश है और इसकी खास बात यह है कि हरियाणावासी मेहनतकश होने के साथ-साथ हुनरमंद और प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की मनोहर सरकार ने ऐसे ही मेहनतकश और हुनरमंद युवाओं की प्रतिभा को न केवल पहचाना है बल्कि उसे उचित सम्मान देने तथा तराशने के लिए भी अनेक प्रयास किए हैं। आज इस बहुतकनीकी संस्थान में स्थापित हो रहा यह आत्मनिर्भर कक्ष एवं रोजगार सृजन केन्द्र भी इसी दिशा में एक प्रभावी प्रयास है। इस केन्द्र से युवाओं को बेहतर करियर चुनने के लिए न केवल उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा बल्कि इसके साथ-साथ उनका इसके लिए सहयोग भी किया जाएगा। वास्तव में ये सभी प्रयास हमारी उस विचारधारा का हिस्सा हैं जिसमें पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान की बात कही गई है।
उन्होंने कहा कि मूल रूप से यह सब हमारी विचारधारा के प्रेरणता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय विजन पर आधारित है, जिसे आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरा कया जा रहा है। इस केन्द्र का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं के लिए आजीविका के अवसरों को बढाकर उनके जीवन स्तर को सुधारना और उनकी गरिमा को बढाना है। ये केन्द्र बड़े-बड़े उद्यौगों व रोजगार दाताओं के लिए भी वरदान साबित होगा क्योंकि उन्हें यहां से होनहार व निपुण कर्मचारी मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन केन्द्र में युवाओं को करियर में मदद करने के साथ-साथ श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित किया जाए ताकि वे जिस क्षेत्र में जाएं वहां देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि  यह केन्द्र उन्हें अपनी विशेषता दिखाने और रोजगार के अवसर तलाशने के लिए एक बेहतर मंच साबित होगा। इससे युवा अपने परिवार को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी प्रभावी भूमिका निभा सकेंगे। यह न केवल पंचकूला व हरियाणा के लिए गर्व की बात होगी बल्कि पंजाब व हिमाचल के युवा भी इस केन्द्र का लाभ उठा सकेंगे।


उन्होंने कहा कि भरत को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर इस अभियान की घोषणा की थी जिसमें उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए यह एक अच्छी पहल है। आत्मनिर्भर भारत कक्ष का उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के सपने को साकार करने व युवाओं को प्रेरणा देने की दिशा में एक कदम है।


उन्होंने युवाओं से आहवान करते हुए का कि वे इस आत्म निर्भर केन्द्र के माध्यम से सरकार की ओर से दी जारही सुविधाओं का समुचित लाभ उठाते हुए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने करियर को आगे बढाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्टाॅर्टअप के सपने के अनुकूल, युवा नौकरियों के पीछे न भागें बल्कि स्वयं का रोजगार स्थापित कर ओरों को भी रोजगार दें। उन्होंने कहा कि युवा रोजगार मांगने वाले की बजाए रोजगार देने वाले बनें। ऐसा करने से न केवल वे स्वयं स्वावलंबी बनेंगे बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी अपना अमूल्य योगदान दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार कर व स्वावलंबी बन कर वे स्वयं और दूसरों को रोजगार देकर प्रधानमंत्री के भारत को विश्व गुरू बनाने के सपने को साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।


इस अवसर पर विभिन्न उद्यौगों के बड़े उद्यौगपति, जिला रोजगार अधिकारी, एमएसएमई व बैंकों के अधिकारी भी मौजूद थे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मैकेनिकल, इलेक्ट्राॅनिक, एमएलटी विद्यार्थियों द्वारा लगाई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया तथा उन द्वारा बनाए गए माॅडल्स की सराहना की।


इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा, हरियाणा चैंबर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष रजनीश गर्ग, उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय रूंगटा, लघु उद्यौग भारती से रमाकांत भारद्वाज, एमएसएमई से रोहित टिंडल, आईईसी युनिवरसिटी के निदेशक नरेश ठाकुर, एमएसएमई के सहायक निदेशक दीपक नरवाल, जिला रोजगार अधिकारी प्रियंका, पार्षद नरेन्द्र लुबाणा, बीजेपी नेता बीबी सिंघल, भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com