Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

गर्मी के मौसम मे जिला के गांवों और शहरों में की गई है पीने के पानी और बिजली की प्रयाप्त व्यवस्था -उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

-शहरी क्षेत्र में 106 एमएलडी प्रतिदिन की जा रही है पानी की सप्लाई

-बढते हुए तापमान से गेहूं की फसल के बचाव के लिए जारी की गई है एडवाईजरी-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 15 मार्च- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज चण्डीगढ़ से वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और आगामी महीनों में गर्मी को देखते हुए शहर और गांवों मे प्रयाप्त पीने के पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में की  जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार मे वीडिया काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि पंचकूला जिला में पीने के पानी और बिजली की कोई समस्या नहीं है।

उन्होंने बताया कि जिला में टयूबवैल आधारित जल की आपूर्ति की जाती है। शहरों में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और ग्रामीण क्षेत्रों में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा प्रयाप्त मात्रा में लोगों को स्वच्छ पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में कजौली वाटर वर्कस और कौशल्या डैम से 106 एमएलडी प्रतिदिन पानी की सप्लाई की जाती है जिसमें से 44 एमएलडी कजौली वाटर वर्कस से, लगभग 35 एमएलडी कौशल्या डैम से और 27 एमएलडी पानी की सप्लाई टयूबवैल से की जाती है। उन्होंने बताया कि अधिक गर्मी के दौरान कौशल्या डैम से की जाने वाली जल आपूर्ति मे कुछ कमी आ सकती है जिसे टयूबवैल की प्रतिदिन 2 घंटे की अतिरिक्त सप्लाई बढा कर पूरा कर लिया जाएगा। वर्तमान में एमडीसी क्षेत्र में 16 ट्यूबवैल हैं जिसमें से 4 ट्यूबवैलों के माध्यम से प्रयाप्त जलापूर्ति की जा रही है।

श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा गांव में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।  मोरनी पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण वहां घग्गर नदी के जल को उपचारित करने उपरांत वाटरलिफ्टिंग के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि गर्मियों मे घग्गर मे पानी का स्तर कम होने की स्थिति में टैंकरों के माध्यम से मोरनी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति की जाती है।

उन्होंने बताया कि गांवों में पशुओं के पीने के पानी की व्यवस्था के लिए जोहड़ों और तालाबों का सर्वे करवाया जा रहा है और जिन-जिन तालाबो मे पानी की कमी पाई जाएगी उन्हें भरवाया जाएगा। उन्होंने वन एवं वन्य जीव विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम में जंगलों में फैलने वाली आग को रोकने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। इसके अलावा जंगली जानवरों के पीने के पानी के लिए बनाए गए तालाबों में प्रयाप्त जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।

उपायुक्त ने बताया कि बढते हुए तापमान से गेहूं की फसल के बचाव के लिए एडवाईजरी जारी की गई है। दिन का तापमान 30-32 डिग्री से व रात का तापमान 15 डिग्री से नीचे रहता है तब तक किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा पानी के दुरूपयोग को रोकने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान

बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता श्री एनके पायल ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पीने के पानी के दुरूपयोग रोकने के लिए अप्रैल माह में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत जलापूर्ति समय के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति घर पर वाहन धोता हुआ पाया जाएगा तो उसका 5000 रूपए का चालान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहली और दूसरी बार पकड़े जाने पर 5000-5000 रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा और  तीसरी बार पानी का दुरूपयोग करते पाये जाने पर संबंधित का पानी का कनैक्शन काट दिया जाएगा।

ये रहे बैठक में उपस्थित
एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डाॅ. सुरेन्द्र यादव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीओ धर्मेंन्द्र, आपदा प्रबंधन विभाग के परियोजना अधिकारी सौरव धीमान सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने माइंड वेदा के ‘हर घर गीता- घर घर गीता’ एवं ‘घर घर कला-घर घर साहित्य’ महाअभियानों का किया शुभारंभ

– श्री गुप्ता ने गीता तथा बजरंग बली के संदेशों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए माइंड वेदा की इस पहल की करी सराहना

For Detailed

पंचकूला, 15 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने माइंड वेदा के ‘हर घर गीता- घर घर गीता’ एवं ‘घर घर कला-घर घर साहित्य’ महाअभियानों का शुभारंभ किया।

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए माइंड वेदा को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया ताकि गीता तथा बजरंग बलि जी के सन्देशों को घर घर तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर माइंड वेदा की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को डिजीटल गीता भी भेंट की गई।

माइंड वेदा के संस्थापक कंवल बिन्दुसार ने विधानसभा अध्यक्ष को इन महा अभियानों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि माइंड वेदा भागवद गीता के साथ साथ हनुमान जी के संदेशों को भी घर-घर तक पहुंचा रहा है। इस के साथ साथ कला एवं साहित्य के प्रचार-प्रसार पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस महाअभियान के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, अन्य शिक्षण संस्थानों तथा समाज के सभी वर्गों को कला एवं साहित्य के साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। वहीँ बिन्दु योग के माध्यम से भागवद गीता के विभिन्न पहलुओं एवं संदेशों को आम जन तक पहुंचाने का कार्य आरम्भ हो चुका है ताकि लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सके और इस भारतीय तकनीक को विश्व भर में फैलाया जा सके।

माइंड वेदा की ओर से अजय यादव ने डिजिटल भागवद गीता एवं डिजिटल हनुमान जी की पुस्तकों के बारे में विस्तार से प्रस्तुति देते हुए बताया कि गीता के सभी 18 अध्याय मैग्नेटिक तरीके से इस पुस्तक में शामिल किये गए हैं। किसी भी श्लोक अथवा अध्याय पर स्टाइलस (विस्डम फ्लुट) के जरिये क्लिक करने पर कई प्रकार से हम गीता के ज्ञान को सुन सकते हैं। इसमें श्लोक का अर्थ विभिन्न भाषाओं में तथा कई तरीकों से समझाया गया है जिन में गूढ़ ज्ञान, संगीतमय तथा सरल व्याख्या शामिल हैं। डिजीटल गीता में 108 प्रकार के भजन शामिल किये गए हैं तथा हर अध्याय में 6 भजन शामिल हैं। यह पहला ऐसा प्रयास है जिसमें 15 भाषाओं के साथ ब्रेल लिपि में भी गीता का ज्ञान दिया गया है। इस के अलावा 180 से अधिक चित्रों में भी संगीत समाहित है जिस का आनन्द आमजन ले सकते हैं। यात्रा के दौरान बिना पुस्तक के गीता संदेश सुनने के लिये दो मैजिक कार्ड्स दिए गए हैं।

इस मौके पर माइंड वेदा बिफमा की डायरेक्टर कृषिता, फोरा के प्रधान आर पी मल्होत्रा, माइंड वेदा से अशोक कुमार, अजय यादव, संदीप कुमार, संजय दिवेदी, परसन जीत राय भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों की कड़ी में 31 मार्च को विभिन्न देशों के लगभग 180 प्रतिनिधि पंचकूला के प्रसिद्ध यादविन्द्रा गार्डन की ऐतिहासिक धरोहर से होंगे रूबरू

-विदेशी मेहमानों के स्वागत में रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा यादविन्द्रा गार्डन

  • विदेश सहयोग विभाग, हरियाणा के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने प्रतिनिधियों के रात्रि भोज की तैयारियों का लिया जायजा

-हरियाणा की शान पगड़ी से होगा विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत

For Detailed

पिंजौर/पंचकूला, 14 मार्च- जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों की कड़ी में 31 मार्च को विभिन्न देशों के लगभग 180 प्रतिनिधि पंचकूला के प्रसिद्ध यादविन्द्रा गार्डन की ऐतिहासिक धरोहर से रूबरू होंगे। विदेशी मेहमानों के स्वागत में यादविन्द्रा गार्डन रंग-बिरंगी रोशनी में जगमगा उठेगा।

विदेश सहयोग विभाग, हरियाणा के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल और उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज यादविन्द्रा गार्डन में विदेशी प्रतिनिधियों क लिए आयोजित किए जाने वाले रात्री भोज की तैयारियों का जायजा लिया।

चण्डीगढ में 31 मार्च को आयोजित होने वाली जी-20 की दूसरी एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक के उपरांत सभी प्रतिनिधि पिंजौर के चिक्कन गांव का दौरा करेंगे और वहां हरियाणा सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में लागू की गई नवीनतम तकनीकों के साथ-साथ किसानो के कल्याण तथा उनकी आय को दोगुना करने के लिए लागू की गई विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल करेंगे।

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि यादविन्द्रा गार्डन पहुंचने पर हरियाणा की शान पगड़ी पहना कर विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाएगा। मेहमानों का पारंपरिक वाद्य यंत्रों-बीन और नगाड़े से खास स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों को हरियाणा की स्मृद्ध संस्कृति से रू-बरू करवाने के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा कला एवं सास्कृतिक कार्य विभाग के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा यादविन्द्रा गार्डन में विदेशी मेहमानों के लिए एक विशेष सैल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा पर्यटन निगम के गाईड विदेशी मेहमानों को यादविन्द्रा गार्डन की सैर पर लेजाएंगे और यहां की स्मृद्ध सांस्कृतिक विरासत की जानकारी भी देंगे। इसके अलावा शीश महल, रंग महल और जल महल को रंग-बिरंगी लाईटों से सजाया जाएगा । यहां स्थित फव्वारे जगमगाती रोशनी के बीच एक अलग ही मनोरम छटा बिखेरेंगे। उन्होंने बताया कि मेहमानों को रात्रि भोज में कांटिनेंटल के साथ-साथ हरियाणा के पारंपरिक पकवान भी परोसे जाएंगे। इस अवसर पर केन्द्र व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

इस मौके पर पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, हाॅस्पिटैलिटी विभाग के निदेशक मुकुल कुमार, हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डाॅ. नीरज कुमार, हाॅस्पिटैलिटी विभाग के सुयक्त निदेशक योगेश कुमार, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 21 मार्च को आयोजित की जाएगी महिलाओं की एथलेटिक्स तथा अन्य खेल प्रतियोगिता

विजेता महिलाओं को नक़द पुरस्कार देकर किया जाएगा सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 14 मार्च- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम सेक्टर -3 में 21 मार्च, 2023 को जिला स्तरीय एथलैटिक्स (18 वर्ष से कम तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) तथा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुधा भसीन ने बताया कि जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 1000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 700 रुपए तथा तृतीय स्थान पर आने वाली महिला को 500 रुपए की राशि ईनाम स्वरूप प्रदान की जाएगी। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिला प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट भी दी जाएगी। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी विभागों में कार्यरत महिलाओं के अलावा अन्य महिलाएं भी हिस्सा ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में कार्यरत महिलाएँ व अन्य इच्छुक महिलाएँ जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती है।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को जल जीवन मिशन के संबंध में दी जानकारी

For Detailed

पंचकूला मार्च 14: खंड रायपुररानी के राजकीय महाविद्यालय में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को जल जीवन मिशन के संबंध में जानकारी दी गई। जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन से जिला सलाहकार आरजू चौधरी ने बताया की विभाग द्वारा घरों में उपलब्ध करवाए जा रहे पीने के पानी को नल लगाकर सुरक्षित रखें और पानी को बर्बाद ना करें। पीने योग्य पानी को सहेज कर रखें ताकि आने वाली पीढ़ी को भी पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सके ।
इस मौके पर खंड समन्वयक बरवाला नरेंद्र मोदगिल ने बच्चों को जल बचाने के छोटे-छोटे तरीके बताएं और कहा की पानी को केवल बचाया जा सकता है बनाया नहीं जा सकता ।खंड समन्वयक रायपुर रानी पाल सिंह ने भी अपने विचार रखे । उप निदेशक प्रदीप कुमार नेहरू युवा केंद्र संगठन पंचकूला ने बच्चों को कैरियर गाइडेंस और नशा मुक्ति कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफेसर स्वाति पूजा बिश्नोई एवं राकेश गहलोत और अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जनता दरबार में सुनी जिलावासियों की विभिन्न समस्याएं

  • समस्यओं के समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को फोन के माध्यम से दिये दिशा-निर्देश
  • गांव छोटा त्रिलोकपुर में 22 मार्च से शुरू हो रहे मेले के आयोजन के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के दिए निर्देश

-खण्ड बरवाला के गांव कनौली मे आईटीआई का निर्माण पूर्ण होने तक वैकल्पिक स्थान पर कक्षाएं शुरू करवाने के दिये निर्देश

-श्री गुप्ता ने माइंड वेदा के ‘हर घर गीता- घर घर गीता’ एवं ‘घर घर कला-घर घर साहित्य’ महाअभियानों का किया शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 14 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 6 स्थित फील्ड होस्टल में जनता दरबार में जिलावासियों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को फोन के माध्यम से दिशा-निर्देश दिये।
गांव छोटा त्रिलोकपुर निवासियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि गांव में शारदा माता का मंदिर है और हर साल की भांति यहां 22 मार्च से मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा यहां अवैध रूप से दुकानें लगा कर व्यवस्था को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मेला को शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करवाने के लिए एसडीएम पंचकूला की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिये। कमेटी में सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कमेटी मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करेगी ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
खण्ड बरवाला के गांव कनौली के सरपंच मीनू राणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य देसराज पोसवाल और मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा ने श्री गुप्ता से गांव कनौली में राजकीय ओद्यौेगिक प्रशिक्षण संस्थान की कक्षाओं को जल्द शुरू करवाने का अनुरोध किया। श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से कक्षाएं इसी साल शुरू करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कनौली द्वारा ओद्यौेगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण के लिए 35 कनाल 5 मरले भूमि पहले ही दी जा चुकी है। उन्होंने निर्देश दिये कि ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाया जाए और भवन बनने तक कक्षाएं गांव मे ही किसी वैल्पिक भवन में शुरू की जाएं ताकि विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।
बरवाला में 3-4 वर्ष पुराने भवन को गिराए जाने के मामले में श्री गुप्ता ने कहा कि संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में यदि कोई अवैध निर्माण का मामला सामने आता है तो शुरूआत में ही उस पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भवन तैयार होने के बाद उसे तोड़ना उचित नहीं है। जिस अधिकारी के कार्यकाल में ऐसे भवनों का निर्माण हुआ है, उस पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविश्य में ऐसे निर्माणों पर अंकुश लगाया जा सके।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने माइंड वेदा के ‘हर घर गीता- घर घर गीता’ एवं ‘घर घर कला-घर घर साहित्य’ महाअभियानों का शुभारंभ भी किया। माइंड वेदा के संस्थापक कंवल बिन्दुसार ने विधानसभा अध्यक्ष को इन महा अभियानों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि माइंड वेदा भागवद गीता के साथ साथ हनुमान जी के संदेशों को भी घर-घर तक पहुंचाना चाहते हैं। इस के साथ साथ कला एवं साहित्य पर भी माइंड वेदा विशेष बल दे रहा हैं तथा इस महाअभियान के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, अन्य शिक्षण संस्थानों तथा समाज के अन्य वर्गों को भी कला एवं साहित्य के साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। वहीँ बिन्दु योग के माध्यम से भागवद गीता के विभिन्न पहलुओं एवं संदेशों को आम जन तक पहुंचाने का महान कार्य आरम्भ हो चुका है ताकि लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सके और इस भारतीय तकनीक को संसार भर में फैलाया जा सके।
माइंड वेदा की ओर से अजय यादव ने डिजिटल भागवद गीता एवं डिजिटल हनुमान जी की पुस्तकों के बारे में विस्तार से प्रस्तुति देते हुए बताया कि गीता के सभी 18 अध्याय मैग्नेटिक तरीके से इस पुस्तक में शामिल किये गए हैं तथा किसी भी श्लोक अथवा अध्याय पर स्टाइलस (विस्डम फ्लुट) के जरिये क्लिक करने पर कई प्रकार से हम गीता के ज्ञान को सुन सकते हैं। इस में श्लोक का अर्थ विभिन्न भाषाओं में तथा कई तरीकों से समझाया गया है जिन में गूढ़ ज्ञान, संगीतमय तथा सरल व्याख्या शामिल हैं। इस में 108 प्रकार के भजन शामिल किये गए हैं तथा हर अध्याय में 6 भजन शामिल हैं। यह पहला ऐसा प्रयास है जिसमें 15 भाषाओं के साथ ब्रेल लिपि में भी गीता का ज्ञान दिया गया है। इस के अलावा 180 से अधिक चित्रों में भी संगीत समाहित है जिस का आनन्द आमजन ले सकते हैं। यात्रा के दौरान बिना पुस्तक के गीता संदेश सुनने के लिये दो मैजिक कार्ड्स दिए गए हैं जिन से यात्रा के दौरान गीता के संदशों को सुना जा सकता है।
विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए माइंड वेदा को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया जिस से गीता तथा बजरंग बलि जी के सन्देशों को घर घर तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर माइंड वेदा की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को डिजीटल गीता भेंट की गई।
इस मौके पर माइंड वेदा बिफमा की डायरेक्टर कृषिता, फोरा के प्रधान आर पी मल्होत्रा, माइंड वेदा से अशोक कुमार, अजय यादव, संदीप कुमार, संजय दिवेदी, परसन जीत राय भी उपस्थित रहे।
जनता दरबार के उपरांत मीडिया से बात-चीत करते हुए श्री गुप्ता ने बताया कि 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए मंदिर परिसर में 80 स्थानों पर स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में ई-रिक्शा की व्यवस्था भी की जा रही है।
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य देसराज पोसवाल, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, डीपी सोनी, डीपी सिंघल सहित अन्य गणमानय व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के चैथे दिन भी हरियाणा ने  जीत के साथ शुरुआत की

ब्रिज प्रतियोगिता में हरियाणा ने दो स्वर्ण पदक तथा एक रजत पदक जीता

समापन समारोह में  राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि होंगे

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च – ताऊ देवी लाल स्टेडियम में 26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के चैथे दिन भी हरियाणा ने  जीत के साथ दिन की शुरुआत की।


ब्रिज प्रतियोगिता में हरियाणा ने दो स्वर्ण पदक और एक रजत पदक हासिल किया। ब्रिज टूर्नामेंट के मास्टर पेयर इवेंट फाइनल मुकाबले में हरियाणा के के.सी. मीणा, एम.एस. मलिक ने स्वर्ण पदक, कर्नाटक के आर.के. सिंह और राजीव रंजन ने रजत पदक तथा मध्य प्रदेश के एच.एस. मोहंता, नवीन गर्ग, राकेश सांडिल्य और दिनेश पाटील ने कांस्य पदक जीता।


रस्साकशी मुकाबले में हरियाणा और तेलंगाना के बीच मुकाबला हुआ जिसमें हरियाणा ने  2-0 से  जीत दर्ज की।


फुटबॉल के पहले सेमी फाइनल मैच में हरियाणा और केरल के बीच मुकाबले में हरियाणा 3-1 से विजयी रहा।


रैपिड चेस वूमेन ओपन चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में राशिलाबेन वधेर ने स्वर्ण पदक, डॉ. रेबीका सोइबेन चानू ने रजत पदक और मात्यानारायणामां ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।


ब्रिज टूर्नामेंट  के टीम ऑफ फॉर (डुप्लीकेट इवेंट) में हरियाणा के के.सी. मीणा, एम.एस. मलिक, अतुल सिरसीकर, रविंदर धनखड़, वीरेंद्र सिंह तथा वीरेंद्र  गिल प्रथम स्थान पर रहे तथा झारखंड के सतीश चंद्र, अरविंद, अमित चैधरी, अवधेश कुमार द्वितीय स्थान पर और उत्तर प्रदेश के ए.पी. सिन्हा, संजय श्रीवास्तव, नीरज कुमार, एन.के. जानू तथा मनीष सिंह तृतीय  स्थान पर रहे।


ब्रिज टूर्नामेंट के प्रोग्रेसिव पेयर्स इवेंट में झारखंड के सतीश चंद्र राय, अरविंद कुमार, अमित चैधरी, अवधेश कुमार प्रथम स्थान पर रहे और हरियाणा के के.सी. मीणा, एम.एस. मलिक, रविंद्र धनखड़, वीरेंद्र सिंह द्वितीय स्थान पर तथा उत्तर प्रदेश के ए.पी. सिन्हा, संजय श्रीवास्तव, मनीष मित्तल तथा नीरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे।


तैराकी में 100 मीटर फ्री स्टाइल पुरूष ओपन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के मनीराम आदिले  प्रथम स्थान पर,  तमिलनाडु  के अरुण कुमार द्वितीय स्थान पर तथा गुजरात के विष्णु भाई वासवा तीसरे स्थान पर रहे, वही दूसरी तरफ 100 मीटर बीआर स्टाइल पुरुष ओपन तैराकी प्रतियोगिता में केरल के अरविंद वेलायुधन प्रथम स्थान पर, छत्तीसगढ़ के मनीराम आदिले द्वितीय तथा मणिपुर के अनिल कुमार सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
50 मीटर फ्री स्टाइल महिला ओपन तैराकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की निशा बिसाई प्रथम स्थान पर, केरल की कमारूनिसा द्वितीय स्थान पर तथा उड़ीसा की खिराबड़ी सेठ तृतीय स्थान पर रही। वहीं दूसरी तरफ 50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी पुरूष वेटरन श्रेणी प्रतियोगिता में त्रिपुरा के अमन होसेन प्रथम स्थान पर, केरल के मोहनन वी. द्वितीय स्थान पर तथा कर्नाटक के राधा कृष्णन तृतीय स्थान पर रहे।
50 मीटर फ्री स्टाइल महिला ओपन तैराकी प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की सुसी जोसपेन प्रथम स्थान पर, केरल की पर्वत्थी बी. द्वितीय स्थान पर तथा उड़ीसा के सूर्या कांति तृतीय स्थान पर रही, वहीं दूसरी ओर 100 मीटर बटर फ्लाई पुरुष ओपन तैराकी प्रतियोगिता में त्रिपुरा के अमन हॉसियन प्रथम स्थान पर, छत्तीसगढ़ के मनीराम आदिले द्वितीय स्थान पर तथा गुजरात के विष्णु भाई तृतीय स्थान पर रहे।
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर 3 में चल रहे 26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को सम्मानित करेंगे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

26वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता मे हरियाणा का दबदबा कायम

– ब्रिज इवेंट में हरियाणा की टीम ने जीते 2 स्वर्ण और एक रजत पदक

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च- ताउ देवी स्टेडियम सेक्टर 3 में आयोजित की जा रही 26वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता में आज भी हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा। ब्रिज इवेंट में हरियाणा की टीम ने 2 स्वर्ण पदक और एक रजत पदक हासिल किया।
हरियाणा की टीम ने ब्रिज डुपलीकेट इवेंट और ब्रिज मास्टर पेयर इवेंट में एक-एक स्वर्ण पदक और ब्रिज प्रोग्रैसिव पेयर श्रेणी में रजत पदक हासिल किया।
टीम के विजेता खिलाड़ियों में श्री केसी मीणा, श्री रविंदर धनखड, श्री एसएस मलिक, श्री अतुल सिरिसिकर, श्री विजेन्द्र सिंह और श्री विरेन्द्र गिल शामिल हैं। यह हरियाणा की ब्रिज टीम का अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्षा श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने रैप-मैस्काॅट लोहारू नेहर परियोजना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च- हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्षा श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने आज स्थानीय रेड बिशप में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा आयोजित रैप-मैस्काॅट लोहारू नेहर परियोजना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह प्रशिक्षण 23 मार्च तक चलेगा।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य लोहारू नहर के आधुनिकरण की रूप-रेखा तैयार करना व धरातलीय स्थिति का निरीक्षण करके मुल्यांकन करना है। इसमें सिंचाई विभाग के डॉ० सतबीर सिंह कादियान प्रमुख अभियंता, श्री पी. दोरजे ग्यामबा मुख्य अभियंता (पीओएमआईओ, सेंट्रल वाटर कमीशन-नई दिल्ली), श्री बिजेंद्र सिंह नारा मुख्य अभियंता तथा श्री हरमेल सिंह, प्रमुख अभियंता एवं सलाहकार सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, हरियाणा तथा एशियन डेवलपमेंट बैंक के टीम लीडर श्री डेनियल रीनॉल्ट भी उपस्थित रहे।  
श्रीमति केशनी आनन्द अरोड़ा ने पानी की बढती हुई समस्या के बारे में बताया तथा हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण द्वारा उठाये गए कदमों के बारे में जानकारी दी। एशियन डेवलपमेंट बैंक के टीम लीडर श्री डेनियल रीनॉल्ट ने सिंचाई आधुनिकीकरण कार्यक्रम के लिए समर्थन का आश्वासन दिया।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेला-2023 के आयोजन की तैयारियों की करी समीक्षा

– राज्य सरकार द्वारा माता मनसा देवी मंदिर और आस-पास के क्षेत्र को किया गया है पवित्र परिसर घोषित

-पवित्र परिसर में मीट और मीट पदार्थों की खरीद और बिक्री पर पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध

-मेले के दौरान प्लास्टिक कैरीबैग के प्रयोग पर भी रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध, पूजा स्थल बोर्ड करेगा सभी दुकानदारों के साथ बैठक

– मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलाई जाएं कम से कम 10 ई-रिक्शा-ज्ञानचंद गुप्ता

-सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए लगाए जाएंगे 13 नाके, 5 पेट्रोलिंग और 14 निगरानी पार्टीज

-कुल 933 पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर स्थित सभागार में 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेला-2023 के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा माता मनसा देवी मंदिर और आस-पास के क्षेत्र को पवित्र परिसर घोषित किया गया है और इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के मीट और मीट पदार्थों की खरीद और बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
इस अवसर पर उपायुक्त और श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक, डीसीपी श्री सुमेर प्रताप सिंह और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि उपायुक्त एवं पुलिस उपायुक्त सुनिश्चित करेंगे कि पवित्र परिसर में किसी भी प्रकार की मीट व मीट से बने पदार्थ की बिक्री न हो। श्री गुप्ता ने कहा कि मेले के दौरान प्लास्टिक कैरीबैग के प्रयोग पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा सभी दुकानदारों की एक बैठक बुलाई जाए और उन्हें प्रसाद और अन्य चढावे की वुस्तुओं के लिए प्लास्टिक से बने कैरीबैग का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी दुकानदारों द्वारा प्लास्टिक कैरीबैग का प्रयोग किया जाता है तो नियमानुसार उनका चालान किया जाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने मेले के दौरान लगने वाली अवैध रेहड़ी-फडियों के मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए पूजा स्थल बोर्ड के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि मंदिर परिसर के समीप कोई भी अवैध रेहड़ी-फड़ी न लगें। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से स्थापित रेहड़ियों को हटाने के लिए प्रयाप्त पुलिस बल की सहायता ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि मेले से पूर्व वे स्वयं मंदिर परिसर का निरीक्षण करेंगे और यदि अवैध अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
श्री गुप्ता ने कहा कि नवरात्र मेले के दौरान मंदिर परिसर में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। उन्होंने नगर निगम को अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करने के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर डस्टबिन की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भंडारा स्थलों के आस-पास डस्टबिन की विशेष व्यवस्था की जाए। इसके अलावा उन्होंने नगर निगम को मंदिर परिसर में फाॅगिंग करवाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम द्वारा सिंघद्वार से माता मनसा देवी मंदिर तक अपने-अपने अधिकार क्षेत्र मे पड़ने वाली सड़कों की आवश्यकतनुसार मरम्मत व पैच वर्क का कार्य  मेले से पूर्व पूरा कर लिया जाए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग को दो दिन के अंदर पानी के टैंकरों की साफ-सफाई करने के निर्देश दिये ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ पीने के पानी की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में स्थित सभी 11 सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत और साफ-सफाई की जाए।
श्री गुप्ता ने कहा कि देश-प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को पीने के पानी, शौचालय, सूचना केन्द्र तक आसानी से पहुंचाने के लिए जगह-जगह साईन बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने उत्तर-हरियाणा बिजली वितरण निगम को 24 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला स्थल पर स्थापित डिस्पेंसरियों में शिफट अनुसार 24 घंटे डाॅक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की डियूटी लगाई जाए। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की तैनाती भी की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कम से कम 10 ई-रिक्शा चलाई जाएं।
बैठक में बताया गया कि पंचकूला पुलिस द्वारा मेले के दौरान चाक-चैबंद सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। एसीपी श्री सुरेन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। माता मनसा देवी मंदिर परिसर में प्रयाप्त पुलिस बल के साथ अलग-अलग स्थानों पर 13 नाके लगाए जाएंगे। इसके अलावा 5 पेट्रोलिंग पार्टीज़ भी लगाई जाएंगी। मेले के दौरान भीड़ और यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए 14 निगरानी पार्टी लगाई जाएंगी। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए असाॅल्ट ग्रुप, बाॅम्ब डिस्पोजल स्क्वैड और डाॅग स्क्वैड की भी मदद ली जाएगी। सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए पुलिस का एक अलग कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। नवरात्र मेले में कुल 933 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी जिसमें 715 पुलिस कर्मी पचंकूला में और 218 पुलिस कर्मी कालका में तैनात किए जाएंगे।
बैठक के उपरांत सीबीआरआई रूड़की के वैज्ञानिकों द्वारा माता मनसा देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए तैयार किए गए फाईनल मास्टर प्लान का प्रस्तुतिकरण दिया गया।
इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक धर्मवीर सिंह, संपदा अधिकारी मानव मलिक, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसीपी सुरेन्द्र सिंह यादव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, एएसएमओ डाॅ. विकास गुप्ता और डाॅ मीनू सचदेवा, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, एसडीओ राकेश पाहूजा के अलावा बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बंतो कटारिया, श्याम लाल बंसल, अजय शर्मा, कमल सरूप अवस्थी, अमित जिंदल, बलकेश वत्स, हरबंस सिंगला, विशाल सेठ और नरेन्द्र जैन भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/