Posts

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा सरकार के अब तक के 8 साल के कार्यकाल से जनता पूर्ण रूप से संतुष्ट-मनोहर लाल

-एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीति दायित्व निभाते हुए समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए किया कार्य-मुख्यमंत्री

– प्रदेश में खोले गए 71 नये महाविद्यालय, 30 से अधिक महिला काॅलेज

-7 हजार प्रोफेसर और पीजीटी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

For Detailed

पंचकूला, 18 फरवरी-​​​हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीति दायित्व निभाते हुए समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया है और प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार के अब तक के 8 साल के कार्यकाल से पूर्ण रूप से संतुष्ट है।

​श्री मनोहर लाल ने यह बात आज सेक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम ग्रह में आयोजित बदलाव के 8 साल कार्यक्रम में कही।

पिछले 8 वर्ष में व्यवस्था में सकारातमक बदलाव लाने का कार्य किया

​मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले 8 वर्ष में व्यवस्था में सकारातमक बदलाव लाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जहां भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया गया है वहीं अंत्योदय के सिद्धांत पर कार्य करते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र की शुरूआत की गई है जिसमें परिवार को एक इकाई माना गया है। प्रदेश के 68 लाख परिवारों का डाटा सत्यापित किया जा चुका है और इसमें सबसे पहले निम्न आय वर्ग के परिवारों की पहचान कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों की चिंता करते हुए बीपीएल परिवारों की आय सीमा को सालाना 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये किया है। इसके फलस्वरूप बीपीएल परिवारों की संख्या बढ़कर लगभग 29 लाख हो गई है और इन परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाना है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में 6-18 वर्ष की एक अलग श्रेणी बनाई गई है जिसमें इस आयु वर्ग के एक-एक बच्चे को ट्रैक कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे।

प्रदेश में खोले गए 71 नये महाविद्यालय, 30 से अधिक महिला काॅलेज

​मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेटियों की उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। प्रदेश भर में 71 नये महाविद्यालय खोले गए हैं जिसमे 30 से अधिक महिला काॅलेज हैं। श्री मनोहर लाल ने कहा कि उनकी घोषणा के अनुरूप प्रत्येक 20 किलोमीटर के दायरे में महिला या कोएड काॅलेज खोले गए हैं ताकि हमारी बेटियों को 10 किलोमीटर से अधिक का सफर तय न करना पड़े। उन्होंने कहा कि केवल 8-10 स्थान ही बचे हैं जहां पर काॅलेज खोले जाने हैं और इसके लिए मैपिंग करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल और काॅलेजों में अध्यापकों की मांग को पूरा करने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा 7 हजार प्रोफेसर और पीजीटी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।

सबका साथ-सबका विकास के ध्येय पर कार्य करते हुए पूरे प्रदेश का किया समान विकास

​श्री मनोहर लाल ने कहा कि पूर्वर्ती सरकारों में मुख्यमंत्रियों द्वारा विकास में भेदभाव किया जाता था और केवल अपने जिलों के विकास को ही प्राथमिकता दी जाती थी परंतु उन्होंने सबका साथ-सबका विकास के ध्येय पर कार्य करते हुए पूरे प्रदेश का समान विकास किया है।  इससे उपर उठ कर उन्होंने उन क्षेत्रों में अधिक विकास करवाया गया है जो किन्हीं कारणों से विकास के मामले में पिछड़ गए थे। केन्द्र सरकार द्वारा देश में 110 एस्पीरेशनल डिस्ट्रिक्ट घोषित किए गए थे जिनमें हरियाणा का नूंह जिला भी शामिल हैै। उन्होंने कहा कि आज नूंह में बाकी जिलों से अधिक विकास हुआ है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सार्वजनिक मंचों से प्रदेश सरकार द्वारा लागू योजनाओं की करी प्रशंसा

​मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कई सार्वजनिक मंचों से उनके द्वारा लागू योजनाओं की न केवल प्रशंसा की है बल्कि केन्द्र सरकार द्वारा उन्हें देश में लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू की गई लाल डोरा मुक्त योजना को केन्द्र सरकार ने स्वामित्व योजना के नाम से लागू किया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने हरियाणा की परिवार पहचान पत्र योजना की भी सराहना की है और कहा है कि इस योजना को बाकी प्रदेशो में भी लागू किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने पीपीपी योजना को अपने प्रदेश में लागू करने की घोषणा की है।

​श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार के दूसरे कार्यकाल के आने वाले लगभग 2 वर्षों में वे सभी के सहयोग से प्रदेश को आगे बढाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता उनका परिवार है और लोगों की सुख, शांति, समन्वय और भाईचारे को बनाए रखने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

​इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

संयुक्त प्रशिक्षण संसथान गृह रक्षी एवं नागरिक सुरक्षा मोगीनंद में आपदा मित्र प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

स्वयं सेवकों को बाढ, अग्नि तथा भूकंप में बचाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया

For Detailed

पंचकूला, 17 फरवरी- श्रीमती तान्या सिंह, एचपीएस के नेतृत्व में संयुक्त प्रशिक्षण संसथान गृह रक्षी एवं नागरिक सुरक्षा हरियाणा (मोगीनंद) पंचकूला में आपदा मित्र प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में 50 स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें से 45 सरपंच तथा 5 गृह रक्षी स्वयं सेवक शामिल हैं।


प्रशिक्षण का दूसरा बैच 6  से 17 फरवरी तक आयोजित किया गया जिसमें सरकारी काॅलेज के 150 विद्यार्थी  स्वयं सेवकों ने भाग लिया। इनमें  पंचकूला काॅलेज के 100 विद्यार्थी, कालका काॅलेज के 25 विद्यार्थी तथा बरवाला काॅलेज के 25 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें से 100 महिला स्वयं सेवक हैं।  


इस आपदा मित्रा प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं सेवकों को बाढ, अग्नि तथा भूकंप में बचाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण रेडक्रास पंचकूला द्वारा तथा फायर फाईटिंग का प्रशिक्षण फायर डिपार्टमेंट पंचकूला द्वारा प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में भठिण्डा से आई 17 जवानों की एनडीआरएफ बटालियन ने भाग लिया, जिसका नेतृत्व टीम कमांडर इंस्पेक्टर आशित ने किया।  इस टीम द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को लैक्चर, ट्रेनिंग तथा डैमोस्ट्रेशन दिया गया। भूकंप से बचाव, प्राथमिक सहायता, बिल्डिंग रैस्क्यू तथा अन्य मुद्दों पर जानकारी दी।


यह आपदा मित्र कोर्स कंपनी कमांडर श्री गगनदीप सिंह, श्री सुनीत कुमार, श्री सतनाम सिंह, प्लाटून कमांडर प्रताप सिंह, हवलदार प्रशिक्षक श्री विनोद कुमार आयोजित किया गया। जिला प्रशासन की ओर से यह आपदा मित्र प्रशिक्षण प्रोग्राम प्रोजैक्ट आॅफिसर, आपदा प्रबंधक श्री सौरभ धीमान की देखरेख में किया गया।

s://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

राजकीय महाविद्यालय कालका में प्लेसमेंट सेल और विज्ञान सोसायटी के संयोजन से  व्याख्यान का किया गया आयोजन *

For Detailed

पंचकूला, 17 फरवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में प्लेसमेंट सेल और विज्ञान सोसायटी के संयोजन से  व्याख्यान का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में रोजगार  के अवसर व संभावनाएं विषय पर संबोधित किया । उन्होंने कहा कि बीएससी की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात कई तरह के कैरियर विकल्प है। विद्यार्थी एमएससी कर सकते हैं, एक रिसर्च फील्ड में जा सकते है और कई तरह की सरकारी नौकरियों की परीक्षाएं भी दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि बी. एस. सी. की डिग्री हासिल कर लेने के बाद बीटेक  का कोर्स किया जा सकता है। बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद बड़ी-बड़ी तकनीकी कंपनियों जैसे कि टाटा मोटर्स, गूगल, इंफोसिस, फेसबुक, टीसीएस, और माइक्रोसॉफ्ट में व्यवसाय कर सकते हैं। कंप्यूटर साइंस में बीएससी या बीसीए कर लेने के बाद एथिकल हैकिंग में कई तरह के सर्टिफिकेट कोर्स जैसे एससीएनएस/सीईएच सीसीएनए कर सकते हैं।


 डॉ अरुण जोशी ने विद्यार्थियों को सफलता के गुर भी बताए। जीवन में वही सफल होता है जो लक्ष्य निर्धारित करके लगन व मेहनत के साथ कार्य करता है। विद्यार्थियों के लिए शिक्षण कार्य तपस्या की तरह होता है। उन्होंने सफलता के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ समर्पित प्रयास करने पर भी बल दिया। डॉक्टर अरुण जोशी ने विद्यार्थियों को एनपीटीईएल की जानकारी भी प्रदान की।


उन्होंने बताया कि एनपीटीईएल भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित एक परियोजना है जो अभियांत्रिकी विज्ञान प्रौद्योगिकी, प्रबंधन और मानविकी में वेब और वीडियो कोर्स प्रदान करती है। प्रस्तुत कार्यक्रम प्लेसमेंट सेल की प्रभारी प्रोफेसर सुनीता चैहान और सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर डॉ रामचंद्र, डॉक्टर गुरप्रीत, डॉ इंदु, प्रोफेसर डॉक्टर अजीत, प्रोफेसर डॉक्टर भूप सिंह, प्रोफेसर शबनम, प्रोफेसर डॉक्टर नीरू कंबोज के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार का भी योगदान रहा।

s://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू

पंचकूला, अंबाला, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, यमनानगर और केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ के लिए 16 फरवरी से 15 मार्च 2023 तक किया जाएगा पंजीकरण

For Detailed

पंचकूला, 17 फरवरी- भारत सरकार की अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसके लिए हरियाणा के 6 जिलों-पंचकूला, अंबाला, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, यमनानगर और केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ के लिए पंजीकरण 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए आर्मी भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट के भर्ती निदेशक कर्नल बी एस बिष्ट ने बताया कि सभी योग्य लाभार्थी www.joinindianarmy.nic.in वेबसाईट पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह भर्ती रैली अग्निवीर (सामान्य कर्तव्य), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी) और अग्निवीर (ट्रेडमैन) के लिए आयोजित की जाएगी। अग्निवीर तकनीकी रिक्तियों के लिए आईटीआई योग्य उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।


उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है जिसके पहले चरण में आॅनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा दूसरे चरण में आॅनलाइन परीक्षा में मेरिट में चयनित अभ्यार्थियों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने उम्मीदवारों को विशेष सलाह देते हुए कहा कि वे दलाली की किसी भी गतिविधि का शिकार न हों।

s://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

अनुसूचित जाति के किसानो को अनुदान पर ट्रैक्टर देने के लिए 21 को आॅनलाईन ड्राॅ

For Detailed

पंचकूला, 17 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान जिला के अनुसूचित जाति श्रेणी के किसानों को ट्रैक्टर अनुदान पर दिए जाएंगे। इसके तहत विभागीय पोर्टल के अनुसार जिला में कुल 29 सफल आवेदन प्राप्त हुए है।
श्री कौशिक ने बताया कि टैªक्टर पर अनुदान के लिए लाभार्थियों का चयन  जिला कार्यालय में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति एवं आवेदक किसानों के समक्ष 21 फरवरी को प्रातः 11 बजे आॅनलाईन ड्राॅ के माध्यम से किया जाना है। उन्होंने बताया कि ड्राॅ के तहत ट्रैक्टर पर अनुदान के लिए लक्ष्यानुसार किसानो का चयन किया जाएगा व बाकि सभी किसानों की प्रतीक्षा सूचि बनाई जाएगी।
 सहायक कृषि अभियन्ता ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि ड्राॅ के उपरान्त लाभार्थी किसानों के मूल दस्तावेजो का अवलोकन किया जाएगा एवं यदि किसी भी किसान के दस्तावेज गलत पाए जाते है तो उसका आवेदन रद्द करके प्रतीक्षा सूचि में शामिल किसान को लाभ दिया जाएगा। इस स्कीम के तहत जिला के अनुसूचित जाति के लाभार्थी किसानों को 35 एचपी से अधिक क्षमता के ट्रैक्टर पर 50 प्रतिशत या 3 लाख रुपये (जो भी कम होगा) की अनुदान राशि दी जाएगी।
            उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला के कार्यालय में किसान संपर्क कर सकते हंै।

s://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उपायुक्त ने जिला एवं उपमण्डल स्तरीय सतर्कता समितियों को भ्रष्टाचार की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

– कोई भी जिलावासी इन समितियों को भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत कर सकता है, की जाएगी तुरंत कार्रवाई-महावीर कौशिक

– जिला और उपमण्डल स्तरीय सतर्कता समितियों का उद्देश्य सरकारी विभागों और सार्वजनिक क्षेत्रों में हो रहें कार्यों में पारदर्शिता लाकर भ्रष्टाचार को खतम करना है- उपायुक्त

-वरिष्ठ अधिकारियों को औचक निरीक्षण के लिए किए गए हैं कार्यालय आबंटित

For Detailed

पंचकूला 17 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिला एवं उपमण्डल स्तरीय सतर्कता समितियों को सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, लंबित फाइलों और विसंगतियों और विभिन्न निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी जिलावासी इन समितियों को भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत कर सकता है, उनकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
श्री महावीर कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय और उपमण्डल स्तरीय सतर्कता समितियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। अतिरिक्त उपायुक्त जिला स्तरीय सतर्कता समिति के अध्यक्ष हैं जबकि संबंधित एसडीएम पंचकूला और कालका की उपमण्डल स्तरीय समितियों के अध्यक्ष हैं।
श्री महावीर कौशिक ने कहा कि ये समितियां जिला की जनता के लिए गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि जिला और उपमण्डल स्तरीय सतर्कता समितियों का उद्देश्य सरकारी विभागों और सार्वजनिक क्षेत्रों में हो रहें कार्यों में पारदर्शिता लाकर भ्रष्टाचार को खतम करना है। इसके अलावा विभागों के विभिन्न कार्यों और गतिविधियों का निरीक्षण और जाँच करके प्रशासनिक तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाना है। उन्होंने अधिकारियों विशेषकर इंजीनियरिंग कार्य से जुड़े अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सामग्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिला एवं उपमण्डल स्तरीय सतर्कता समितियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने तीनों समितियों के अध्यक्षों को सभी लंबित शिकातयों का जल्द से जल्द निपटान करने के निर्देश दिये ताकि इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा विजिलेंस कमेटियों के कार्यों की नियमित समीक्षा की जा रही है। उन्होंने समितियों को सिविल कार्यों के निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता परीक्षण हेतु नमूने एकत्रित करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निरीक्षण के लिए कार्यालय आबंटित किए गए हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त इन-इन कार्यालयों का कर सकते हैं औचक निरीक्षण
उप मंडल अधिकारी (ना0) पंचकुला और कालका, डीईटीसी (बिक्री), सचिव आरटीए, जिला खाद्य और आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के नियंत्रक, सिविल अस्पताल सेक्टर -6 और जिला पंचकूला के सभी पेट्रोल पंप।

एसडीएम पंचकूला और कालका इनका कर सकते हैं औचक निरीक्षण
उनके अधीनस्थ क्षेत्रों के सभी कार्यालय, ईंट भट्ठे, खनन स्थल, स्कूल, पीएचसी और सीएचसी।

सीईओ जिला परिषद इन स्थानों का कर सकते हैं निरीक्षण
सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, सभी आंगनवाडी केंद्र और सभी सीडीपीओ।
इसी प्रकार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरा के संपदा अधिकारी जिला स्तर के एचएसवीपी कार्यालय, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जिला स्तर के सभी निगम कार्यालयों और नगराधीश पंचकूला उपायुक्त कार्यालय और लघु सचिवालय स्थित सभी कार्यालयों का निरीक्षण कर सकते हैं।

ये रहे बैठक में उपस्थित
अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, अरूण सिंहमार, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता भूपेन्द्र वधावन, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीओ धमेन्द्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ डीके राठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी।

s://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने पुलिस भर्ती के लिये चयनित उम्मीदवारों के 90 दिनों से चल रहे धरने को करवाया समाप्त

-सभी योग्य चयनित उम्मीदवारों को 15 दिन में ट्रेनिंग पर भेजने का दिया आश्वासन

For Detailed

पंचकूला, 16 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव ने पुलिस भर्ती के लिये चयनित उम्मीदवारों के 90 दिनों से चल रहे धरने को आज धरना स्थल सेक्टर-5 पंहुचकर समाप्त करवाया। उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से आश्वासन दिया कि सभी योग्य चयनित उम्मीदवारों को 15 दिन में ट्रेनिंग पर भेजने का प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल चयनित उम्मीदवारों के धरने को लेकर चिन्तित है और  उन्हें यहां संदेशवाहक के रूप में भेजा है। उन्होंने कहा कि 5500 पुरूष व 1100 महिला चयनित उम्मीदवारों की भर्ती के तकनीकी पहलुओं की जांच करने उपरांत 15 दिन के अंदर आगामी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से मैरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी जा रही है। यह सरकार की पारदर्शी चयन प्रक्रिया का ही नतीजा है कि आज तक माननीय न्यायलय द्वारा बीजेपी सरकार की किसी भी भर्ती को रद्द नहीं किया गया ।

s://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया गया

For Detailed

पंचकूला फरवरी 16: भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पूरे देश में वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत आज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय मोरनी में 50 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया गया जिसमे एल डी ओ ,आरबीआई श्रीमती शालिनी जैन द्वारा वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर डीपीएम  श्री राहुल यादव पीएनबी शाखा प्रबंधक तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री ब्रिजेश सिंह उपस्थित रहे। अरुण शर्मा वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता  ने वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय बर्ताव के बारे में बताया और अपराधी ठगी से बचने के उपाय बताये. वित्तीय साक्षरता सप्ताह 13 फरवरी से 17 फरवरी 2023 तक “सही वित्तीय बर्ताव करे आपका बचाव” के थीम पर मनाया जा रहा है.

s://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सनातम धर्म मंदिर सेक्टर-10 में मंदिर के स्थापना समारोह के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

मंदिर में माथा टेक लिया भगवान का आशीर्वाद

मंदिर में सोलर पाॅवर प्लांट लगाने के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा

For Detailed



पंचकूला, 16 फरवरी-        हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने  आज सनातम धर्म मंदिर सेक्टर-10 में मंदिर के स्थापना समारोह के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और मंदिर में माथा टेक भगवान का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने मंदिर में सोलर पाॅवर प्लांट लगाने के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा  की।
सनातम धर्म सभा पंचकूला को मंदिर के स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि सभा धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ साथ गरीब व जरूरतमंदों की सहायता और गरीब बच्चों की शिक्षा का सहरानीय कार्य कर रही है। कार्यक्रम में भारी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित होने पर श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे देश में धर्म का प्रचार प्रसार करने में मातृ शक्ति का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि हमारी बहन बेटियां घर संभालने के साथ साथ धार्मिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती है।
श्री गुप्ता ने कहा कि कोयले, पानी और थर्मल पाॅवर प्लांट से बिजली पैदा करने के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा सोलर पाॅवर जैसे बिजली के  प्राकृतिक संसाधनों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने सनातम धर्म सभा द्वारा मंदिर में सोलर पाॅवर प्लांट लगाने के निर्णय के लिये सभा की प्रशन्नसा की। उन्होंने कहा कि सोलर पाॅवर प्लांट से जहां बिजली सस्ती पड़ती है वहीं पर्यावरण संरक्षण भी होता है। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में गणेशानंद जी महाराज का आशीर्वाद भी लिया।
इस अवसर पर सनातम धर्म सभा के मुख्य संरक्षक दलजीत सिंह, संरक्षक सतपाल रोहिला, एसके शर्मा, आरएल सेतिया, मुन्शी राम अरोड़ा, प्रधान राजकुमार शर्मा, महासचिव संजय आहूजा, बीबी सिंघल, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स सहित सभा के अन्य पदाधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन को लेकर बैठक की करी अध्यक्षता

-मेले के सफल आयोजन के लिये अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश
-वरिष्ठ नागरिको, गर्भवती महिलाओं और निशक्त जन लिफ्ट के माध्यम से कर सकेंगे माता के दर्शन
-अपनी सुविधानुसार तय समय पर अर्धमंडप से माता के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, श्राईंन बोर्ड ने की आॅनलाईन व आॅफलाईन टोकन की व्यवस्था
-यह व्यवस्था पूर्ण रूप से स्वैच्छिक -उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 15 फरवरी- उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने 22 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन को लेकर आज माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये।
बैठक में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल व नगराधीश श्री गौरव चैहान भी उपस्थित थे।
श्री महावीर कौशिक ने कहा कि नवरात्र मेलो में प्रदेश के साथ साथ देशभर से लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिये आते है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये सभी आवश्यक प्रबंध मेलो से पूर्व किये जाये ताकि एक व्यवस्थित तरीके से श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकें। उन्होनंे कहा कि लोगों की माता मनसा देवी में आपार आस्था है और अनेक श्रद्धालु नगें पांव और दंडवत से माता के दर्शन करते है। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम को सिंह द्वार से माता मनसा देवी मंदिर तक आवश्यकतानुसार सड़को का पैचवर्क और मरम्मत का कार्य करने के निर्देश दिये ताकि ऐसे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि श्राईन बोर्ड द्वारा वरिष्ठ नागरिको, गर्भवती महिलाओं और निशक्त जनों के लिये लिफ्ट के माध्यम से माता के दर्शन करने की व्यवस्था की गई है।
श्री महावीर कौशिक ने कहा कि ऐसे श्रद्धालु जो कतार में न लगकर और समय के अभाव में अर्धमंडप से माता के दर्शन करने के इच्छुक है, उनके लिये श्राईन बोर्ड द्वारा एक-एक घंटे के स्लाॅट निर्धारित कर टोकन की व्यवस्था की गई है।  इस सुविधा के तहत श्रद्धालु 500 रुपये के टोकन से अपनी सुविधानुसार स्लाॅट बुक कर माता के दर्शन कर सकते है। श्रद्धालु बोर्ड की वेबसाईट www.mansadevi.org.in  पर आॅनलाईन टोकन प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा वे आॅफलाईन माध्यम से भी मंदिर परिसर में स्थापित डोनेशन काउंटरों पर टोकन प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा पूर्ण रूप से स्वैच्छिक है।
उपायुक्त ने निर्देश दिये कि मेले के दौरान प्लास्टिक कैरीबैग के इस्तेमाल पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया जाए।
श्री कौशिक ने निर्देश दिये कि मेले के दौरान माता मनसा देवी मंदिर, काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में 24 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग मंदिर परिसर में बिजली की आवश्यकता का आंकलन करे और अगर आवश्यकता हो तो अतिरिक्त जैनसैट की व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंदिर की लाईब्रेरी में स्थित डिस्पेंसरी में शिफ्ट के अनुसार 24 घंटे डाॅक्टरों की टीम की तैनाती की जाए। इसके अलावा मंदिर और डिस्पेंसरी के समीप एक-एक एंबुलेंस का प्रबंध किया जाए ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में मरीज़ को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके।
उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये कि दूषित जल से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए माता मनसा देवी मंदिर परिसर में लगी सभी पानी की टंकीयों की उचित साफ-सफाई की जाए। इसके अलावा मेले के दौरान पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन सुबह और शाम पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएं। इसी प्रकार उन्होंने निर्देश दिये कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी लंगर और प्रसाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेंगे।
उपायुक्त ने निर्देश दिये कि हरियाणा रोडवेज़ और सीटीयू द्वारा श्रद्धालुओं को मंदिर तक लाने-लेजाने के लिए प्रयाप्त बसों की व्यवस्था की जाये। बैठक में बताया गया हरियाणा रोडवेज द्वारा चंडीगढ, पंचकूला, कालका, जीरकपुर और नारायणगढ से श्रद्धालुओं के लिये विशेष बस सेवा शुरू की जायेगी। इसके अलावा आईएसबीटी, सेक्टर-17 और 43 से सीटीयू की बसे भी चलाई जायेगी। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को मंदिर परिसर और धर्मशालाओं में मेले से पूर्व फोगिंग करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ डीके राठी, सीएमओ कार्यालय से डाॅ विकास, हरियाणा रोडवेज के ट्रेफिक मैनेजर व्योम शर्मा, श्राईन बोर्ड के एसडीओ राकेश पहूजा के अलावा गैर सरकारी सदस्य विशाल सेठ भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com