Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

तीनों मंदिरों में नोवें दिन आया 31 लाख 48 हजार 421 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 30 मार्च- चैत्र नवरात्र मेले के नोवें दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 31 लाख 48 हजार 421 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की । श्री माता मनसा देवी मंदिर में आज 1 लाख 20 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 25 लाख 01 हज़ार 794 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 02 हजार 647 रुपये और चंडी माता मंदिर में 1 लाख 43 हजार 980 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 2 और चांदी के 50 नग और काली माता मंदिर कालका में सोने के 2 और चांदी के 61 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने राम नवमी के अवसर पर परिवार सहित मां शारदा देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर महामाई का लिया आर्शीवाद

-श्री गुप्ता ने सपरिवार भंडारे का किया आयोजन और कन्याओं को स्वयं और परिवार के सदस्यों ने करवाया भोजन

For Detailed

पंचकूला, 30 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज राम नवमी के अवसर पर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता और पौत्र पार्थ सहित रायपुररानी खण्ड के गांव छोटा त्रिलोकपुर स्थित मां शारदा देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर महामाई का आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने परिवार के सदस्यों सहित भंडारे में कन्याओं को भोजन करवाया।

श्री गुप्ता ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने महामाई से प्रार्थना की कि प्रदेश के समस्त लोग भाईचारे से रहें और प्रदेश की तरक्की मे अपना योगदान दें। उन्होंने शारदा देवी मंदिर ट्रस्ट के लिए डिस्पेंसरी, मंदिर में शैड और बस स्टैंड के पास गेट के निर्माण व अन्य मांगों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए सभी कार्यों को जल्द ही अमली जामा पहनाया जाएगा।

इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा श्री गुप्ता को माता का चित्र भेंट किया गया।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के अन्य परिवार के सदस्यों ने सतीश गुप्ता, बिंदिया गुप्ता, मीनाक्षी, धानी, सारिका, इक्शिता, ध्रव, अरूण गुप्ता, पवन, धरा, रिषभ, राकेश गुप्ता ने पूजा कर महामाई का आर्शीवाद लिया और भंडारे मे सेवा की।
इस अवसर पर श्री शारदा माता मंदिर चैरीटेबल सोसायटी के प्रधान दौलत राम भामा, वाईस प्रेजिडेंट जतिंदर गर्ग सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अवैध खनन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए छापेमारी कर अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को जब्त कर मामला किया जाए दर्ज-उपायुक्त

  • उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अवैध माईनिंग को लेकर गठित जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
  • अपने-अपने क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर अवैध माईनिंग के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट करें प्रस्तुत-महावीर कौशिक
  • 1 अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक जिला में अवैध माईनिंग में संलिप्त 188 वाहनों को किया जब्त, 1 करोड़ 11 लाख 29 हजार 250 रूपए का जुर्माना वसूला तथा 37 एफआईआर किए दर्ज

For Detailed

पंचकूला, 30 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अधिकारियों को जिला में अवैध खनन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए छापेमारी कर अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को जब्त करने और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए ।


श्री महावीर कौशिक आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध माईनिंग को लेकर गठित जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल भी उपस्थित थी।


उपायुक्त ने निर्देश दिये कि एसडीएम पंचकूला व कालका और संबंधित बीडीपीओ और तहसीलदार सप्ताह में एक-एक दिन जिला माईनिंग अधिकारी के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करें और अवैध माईनिंग के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न हो।


श्री महावीर कौशिक ने एसडीएम कालका को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि कालका उपमण्डल के गांव बुर्जकोटियां, जबरोट, दीवानवाला, बसौला, पपलोहा, करनपुर, चरनियां और नानकपुर में किसी भी प्रकार की अवैध माईनिंग न हो। उन्होंने कहा कि यदि कोई जमींदार स्वयं अपनी भूमि में अवैध खनन करवाता पाए जाए तो उसके खिलाफ भी जुर्माना लगाया जाए। श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि सप्ताह में एक बार जिला के स्क्रीनिंग प्लांटों का निरीक्षण कर उसके कच्चे माल की खरीद की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्क्रींनिंग प्लांट के कच्चे माल की खरीद अवैध स्त्रोत से पाई जाए तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उस स्क्रींनिंग प्लांट को सील किया जाए।


जिला खनन अधिकारी ओमदत्ता शर्मा ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि 1 अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक जिला में अवैध माईनिंग में संलिप्त 188 वाहनों को जब्त किया गया है जिनसे 1 करोड़ 11 लाख 29 हजार 250 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया है। इसके अलावा 37 एफआईआर भी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि कालका और पंचकूला उपमडलों में इस माह 28 मार्च तक अवैध खनन में संलिप्त 16 वाहनों को जब्त किया गया तथा लगभग 1.50 लाख रूपए का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा अवैध खनन के मामलों में 3 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में गांव कोट तथा श्यामटू में दो नई खनन साईट्स अलाॅट की गई है। इससे जिला मे अलाॅटिड माईनिंग स्थलों की संख्या बढ़ कर 7 हो गई है।


इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, एसीपी पंचकूला किशोरी लाल, एसीपी कालका राम कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, तहसीलदार पंचकूला पुन्यदीप शर्मा, नायब तहसीलदार हरदेव, नायब तहसीलदार कालका जतिंदर गिल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, माईनिंग इंस्पैक्टर सांची तलवार और अतुल, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

कृष्ण बेदी एक अप्रैल को आएंगे सिरसा, श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा में करेंगे शिरकत

मंत्रोंच्चारण के बीच हवन में लिया भाग, यज्ञ में डाली आहूतियां

दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की भी करी समीक्षा

  • माता मनसा देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार हो रही है वृद्धि-मनोहर लाल*

For Detailed

पंचकूला , 30 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज राम नवमी के अवसर पर पंचकूला में ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता मनसा देवी के दर्शन किए और महामाई का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली व सुख समृद्धि के लिए कामना की।

श्री मनोहर लाल ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की तथा मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोंच्चारण के बीच हवन में भाग लिया तथा यज्ञ में आहूतियां डाली। पूजा-अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन भी किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आयोजित रक्तदान जागरूकता शिविर का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री रक्तदाताओं से भी मिले और बैच लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया।

इसके उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नौंवे और अंतिम नवरात्रि के अवसर पर उन्होंने माता के चरणों में पूरे प्रदेश की जनता के लिए सुख एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने कामना की है कि प्रदेश की जनता पर किसी प्रकार का कष्ट न आए।

मुख्यमंत्री ने कहा की आज यहां आकर उन्हें माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा किए गए अनेक विकास कार्यों की भी जानकारी मिली है। यहाँ की कार्यकारिणी और बोर्ड के सदस्य ने उन्हें बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हर वर्ष बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की श्रद्धा लगातार बढ़ रही। इस मंदिर के साथ साथ काली माता मंदिर कालका और चंडी माता मंदिर में भी श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है ।

इस अवसर पर अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया, श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, जिला बीजेपी उपायक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, नरेन्द्र लुबाणा, हरेन्द्र मलिक, सुरश वर्मा, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बंतो कटारिया, अमित जिंदल, नरेन्द्र जैन, कमल स्वरूप अवस्थी, श्याम लाल बंसल, बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहूजा सहित अन्य गणमानय व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

शहरवासियों के लिए परेशानी न बनें प्रदर्शनकारी : गुप्ता

विस अध्यक्ष ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए सख्त निर्देश
नशाखोरों पर शिकंजा कसने के लिए चलेगा व्यापक अभियान
माता मनसा देवी पवित्र क्षेत्र, 1 अप्रैल से शराब, मांस की बिक्री बंद


29 मार्च, पंचकूला

For Detailed


पंचकूला में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने और नशाखोरों पर कड़ा शिकंजा करने के लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को विधान सभा सचिवालय में जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रदर्शनकारियों द्वारा चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड चौक पर रोष मार्च के दौरान पंचकूला के सेक्टर-7 और 18 के निवासियों को होने वाली परेशानियों का समाधान निकालने के भी आदेश जारी किए गए हैं। बैठक में जिला उपायुक्त महावीर कौशिक, जिला पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि शहर में होने वाले प्रदेश स्तर के धरना प्रदर्शनों के चलते शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि हाउसिंग बोर्ड चौक के पास होने वाले प्रदर्शनों के कारण राहगीरों के साथ-साथ सेक्टर-7 और 18 के निवासियों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि धरनों के लिए सेक्टर-5 स्थित हैफेड भवन के पीछे का स्थान निर्धारित किया हुआ है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को वहीं व्यवस्था बनानी चाहिए।  


उन्होंने कहा कि शहर में नशाखोरी को जड़ से उखाड़ना होगा। इसके लिए विशेष अभियान चलाकर इस धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। गुप्ता ने अधिकारियों को कहा कि नशा हमारे देश के वर्तमान के साथ-साथ भविष्य को भी प्रभावित कर रहा है। किसी भी सभ्य एवं प्रगतिशील समाज में नशाखोरी पर अंकुश जरूरी है।


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि माता मनसा देवी कॉम्पलैक्स को पवित्र क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके मद्देनजर यहां आगामी 1 अप्रैल से किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों तथा मांस इत्यादि की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित करें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए व्यापक प्रचार अभियान भी चलाया जाए।


विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली कि शहर में अनेक केमिस्ट शॉप संचालक दवाओं की आड़ में नशीले पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस को हिदायत दी कि ऐसे गलत काम करने वाले लोगों के प्रति सख्ती से पेश आना होगा। शहर में अवैध रूप से बनाए गए देसी दवाखानों को हटाने के लिए भी कहा गया है।


गत महीनों शहर में हुई आपराधिक वारदातों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का ब्योरा भी बैठक में तलब किया गया। विस अध्यक्ष ने इन मामले में पेश किए गए चालान के स्टेटस पर रिपोर्ट मांगी है।
बैठक में एसीपी सुरेंद्र सिंह यादव, एसीपी किशोरी लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता कुमार, उप चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्नेह सिंह, नगर निगम की उप निगम आयुक्त अपूर्वा चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक समेत अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आधार अपडेशन को लेकर गठित जिला स्तरीय आधार माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक की करी अध्यक्षता

-स्कूलों के माध्यम से करें 5 से 15 आयु वर्ग के बच्चों का बायोमैट्रिक अपडेशन

For Detailed

पंचकूला, 29 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में आधार अपडेशन को लेकर गठित जिला स्तरीय आधार माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


इस मौके पर यूआईडीएआई के क्षेत्रीय निदेशक श्री जितेन्द्र सेतिया तथा सहायक प्रबंधक मनवीर ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के  माध्यम से बैठक में भाग लिया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल भी उपस्थित थी।


उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा आधार अपडेशन से संबंधित कार्यों को माॅनिटर करने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त को कनवीनर नियुक्त किया गया है।


उन्होंने बताया कि जिला के 5 से 15 वर्ष की आयु के लगभग 1.50 लाख बच्चों का बायोमैट्रिक अपडेट किया जाना है। इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि स्कूलों के माध्यम से इन बच्चों के आधार में उनके बायोमैट्रिक अपडेट करवाए जाएं।


उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आधार अपडेशन के कार्य को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को पूरा करें ताकि जिला के अधिक से अधिक लोगों का आधार अपडेट किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समनवय स्थापित करके आधार अपडेशन के कार्य को पूरा करें।


इस अवसर पर यूआईडीएआई की सहायक प्रबंधक मनवीर ने उपायुक्त को आधार अपडेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में सीएससी जिला प्रमुख रेनु गर्ग भी उपस्थित थी।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

सहायक नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा गांव रायपुररानी की राजस्व सम्पदा में लगभग 1.5 एकड़ में विकसित की गई अनाधिकृत काॅलोनी में निर्माणाधीन 4 डीपीसी को गिराया गया

For Detailed

पंचकूला, 29 मार्च- सहायक नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा अर्बन एरिया में कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव रायपुररानी की राजस्व सम्पदा में लगभग 1.5 एकड़ में विकसित की गई अनाधिकृत काॅलोनी में निर्माणाधीन 4 डीपीसी को जेसीबी मशीन द्वारा गिराया गया। इस कार्यवाही में सहायक नगर योजनाकार पंचकूला, श्री अशोक कुमार व श्री कुलदीप, नायब तहसीलदार, रायपुररानी बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जिला नगर योजनाकार की टीम व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगर योजनाकार, पंचकूला श्री अशोक कुमार ने बताया कि इस अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने से पहले कारण बताओ नोटिस व रेस्टोरेशन आॅर्डर भी दिये गये थे, लेकिन इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिए बिना यदि कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है।
उन्होंने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि विभाग से सी.एल.यू./लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई काॅलोनियों में मकान या दुकान ना लें, ताकि अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

ब्रह्माकुमारी संस्थान देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रेम, भाईचारे और सदभावना का कर रही है प्रचार-प्रसार-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष

– श्री गुप्ता ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सेक्टर-12ए स्थित पंचकूला शाखा में सदभावना भवन की आधारशिला समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-भौतिक विकास के साथ-साथ नैतिक विकास भी आवश्यक और इसके लिये ब्रह्माकुमारी संस्थान दे रहा है सराहनीय योगदान-ज्ञानचंद गुप्ता

-विश्व को शांति का दान देकर एकजुट करने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्था पूरे विश्व को भारत की संस्कृति से करवा रही है परिचित

For Detailed

पंचकूला, 29 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था पिछले लगभग 90 वर्षों से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में प्रेम भाईचारे और सदभावना का प्रचार-प्रसार कर रही है। इस संगठन के भारत सहित विश्व के 142 देशों में 8500 से भी अधिक सेवा केन्द्र कार्यरत हैं।


श्री गुप्ता आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सेक्टर-12ए स्थित पंचकूला शाखा में सदभावना भवन की आधारशिला रखने उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता, ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की अतिरिक्त प्रशासनिक प्रमुख और यूरोपियन निदेशक राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी जयंती दीदी, ब्रह्माकुमारीज पंचकूला की  इंचार्ज राजयोगिनी अनीता दीदी, जींद सर्कल की विजय दीदी, कैथल सर्कल की पुष्पा दीदी, उत्तर भारत और पंजाब जोन की निदेशक राजयोगिनी उत्तरा दीदी और प्रेम दीदी सहित अन्य ब्रह्मकुमारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने विधिवत भूमि पूजन किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एक ऐसा अंतर्राष्ट्रीय अध्यात्मिक स्थान है जो सच्चे अर्थों में हमारे विवेक को जागृत करता है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इसी स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा सदभावना भवन के निर्माण के लिये भूमि उपलब्ध करवाने की मांग की गई थी और उन्होंने संस्थान को आश्वस्त किया था कि सरकार द्वारा इस संबंध में हर संभव सहायता की जायेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने जब मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के समक्ष इस विषय को रखा तो उन्होंने सहर्ष इसे स्वीकार करते हुए कहा कि पंचकूला में इस प्रकार के आश्रम और भवन का निर्माण होना चाहिये। श्री गुप्ता ने कहा कि भौतिक विकास के साथ साथ नैतिक विकास भी आवश्यक है और इसके लिये ब्रह्माकुमारी संस्थान सराहनीय योगदान दे दे रहा है।


श्री गुप्ता ने कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि उन्हें भी ब्रह्माकुमारी के माउन टाबू स्थित मुख्यालय जाने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि वहां जाकर उन्हें जो शीतलता और मन को सुकून मिला  उसे वे जीवन भर याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि विश्व को शांति का दान देकर एकजुट करने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्था पूरे विश्व को भारत की संस्कृति से परिचित करवा रही है।


ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की अतिरिक्त प्रशासनिक प्रमुख और यूरोपियन निदेशक राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी जयंती दीदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह योग भवन न केवल पंचकूला के लोगों के लिए, अपितु पूरे भारत और विश्व में शांति और सहयोग का पाठ पढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभायेगा। उन्होंने कहा कि इस भवन में आकर लोग मेडिटेशन का लाभ उठाकर विकारों से मुक्ति और दैवीय जीवन जीने की प्रेरणा प्राप्त कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि वे 140 से भी अधिक देशों में राजयोग की शिक्षा के प्रसारण के पचास सालों के अनुभव के आधार पर कह सकती है कि  भारत ’एक विश्व, एक परिवार’ का सपना साकार करने में, महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है।


इस अवसर पर उत्तर भारत और पंजाब जोन की निदेशक राजयोगिनी उत्तरा दीदी और प्रेम दीदी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी तथा पंचकूलावासियों को बधाई देते हुए कहा यहां आकर लोगों को अपने मन को सबल करने, दुर्गुणों को दूर कर मानव जीवन को श्रेष्ठ बनाने का अवसर मिलेगा।  


जस्टिस (सेवानिवृत) दया चैधरी  ने नारी सशक्तिकरण पर अपने अनुभव सांझे करते हुए कहा कि कैसे ब्रह्मकुमारीज संस्थान नारी को आग्रणीय रख इसका व्यवहारिक और प्रत्यक्ष प्रमाण पूरे विश्व में अपनी सेवाओं द्वारा प्रस्तुत कर रही है।  ब्रह्माकुमारीज की जींद सर्कल की विजय दीदी और कैथल सर्कल की पुष्पा दीदी ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी और पंचकूलावासियों के लिए इस नये भवन के शीघ्र निर्माण की कामना की।


इस अवसर पर पूंडरी के विधायक श्री रणधीर गोलन, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री आरसी मिश्रा, नगर निगम के उप आयुक्त दीपक सूरा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद जय कौशिक, हरेन्द्र मलिक, सोनिया सूद, नरेन्द्र लुबाणा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने आबकारी एवं कराधान विभाग के लिए नई खरीदी गई अर्टिगा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

For Detailed

पंचकूला, 29 मार्च- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि आबकारी एवं कराधान विभाग के आधारभूत ढांचे को मजबूत एवं आधुनिक किया जा रहा है। विभाग में पारदर्शिता के लिए जहाँ जीएसटी संग्रहण आदि के कार्यों में डिजिटलाइजेशन को अपना कर राजस्व में वृद्धि की जा रही है वहीं चैकिंग के कार्यों में तत्परता लाने के लिए नए वाहन खरीदे जा रहे हैं।


डिप्टी सीएम आज पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाउस पंचकुला में आबकारी एवं कराधान विभाग के लिए नई खरीदी गई अर्टिगा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर 31 नई गाड़ियों को रवाना किया, जबकि शेष 35 गाड़ियों को भी जल्द ही अधिकारीयों को सौंप दिया जाएगा।


श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि देश में जीएसटी लागू होने के बाद आबकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी  बढ़ी है जिसके कारण उनका मोबिलिटी तथा इन्फोर्स्मेंट का काम बढ़ा है। अब नई गाड़ियां मिलने से उनको चैकिंग आदि के कार्यों में आसानी होगी तथा विभाग का काम सरल होगा।


इस अवसर पर  जीएसटी के अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त आयुक्त श्री विद्यासागर, श्रीमती मधुबाला, श्रीमती कुमुद सिंह समेत विभाग के संयुक्त आयुक्त व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री ने अष्टमी के अवसर पर श्री माता मनसा देवी मंदिर शक्तिपीठ पंहुच पूजा अर्चना कर लिया महामायी का आशीर्वाद

For Detailed

पंचकूला, 29 मार्च- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला आज नवरात्रों की अष्टमी के अवसर पर श्री माता मनसा देवी मंदिर शक्तिपीठ पहुंचे और श्री माता रानी के दर्शन किए। उन्होंने देश एवं प्रदेश के लोगों की सुख – समृद्धि की कामना की और माता रानी से आशीर्वाद लिया।


उपमुख्यमंत्री ने इसके बाद हवन-यज्ञ में भी हिस्सा लिया और पावन आहुति डाली। वे श्री माता मनसा देवी मंदिर शक्तिपीठ के परिसर में लगाए गए रक्तदान शिविर में पहुंचे और रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया।


 श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य है, रक्तदान से किसी व्यक्ति की जान भी बचाई जा सकती है। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि श्री माता मनसा देवी के चरणों में पहुंचकर वे रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में भागीदारी कर रहे हैं, ऐसे में माता रानी उनको खुश होकर आशीर्वाद देगी।

https://propertyliquid.com/