Posts

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

तीनों मंदिरों में चौथे दिन आया 23 लाख 55 हजार 881 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 25 मार्च- चैत्र नवरात्र मेले के चौथे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 23 लाख 55 हजार 881 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की । श्री माता मनसा देवी मंदिर में आज 30,300 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 19 लाख 23 हज़ार 121 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 46 हजार 715 रुपये और चंडी माता मंदिर में 86 हजार 045 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 41 नग, काली माता मंदिर कालका में सोने का एक और चांदी के 43 नग और चंडी माता मंदिर में चांदी के 13 नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

श्रीमती अरुणा आसफ अली सरकारी पी जी महाविद्यालय, कालका में ” नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम” विषय पर व्याख्यान का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 25 मार्च- श्रीमती अरुणा आसफ अली सरकारी पी जी महाविद्यालय, कालका की प्राचार्या श्रीमती कामना की अध्यक्षता में महाविद्यालय के काउंसलिंग सेल द्वारा मनोविज्ञान विभाग के सहयोग से हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे धाकड़ कार्यक्रम के तहत “कॉलेज के छात्रों के बीच नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम” विषय पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया ।


व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉ. नवीन कुमार तथा डॉ मोंदीप धनकर रहे जो कि पी जी आई, चंडीगढ़ के ड्रग डी एडिक्शन एंड ट्रीटमेंट सेंटर, डिपार्टमेंट ऑफ़ साइकाइट्री में परामर्शदाता तथा डॉक्टर के रूप में कार्यरत हैं।
वक्ताओं ने छात्र एवं छात्राओं को यह बताकर सत्र की शुरुआत की कि लत असल में होती क्या है और इसकी शुरुआत कैसे होती है। उन्होंने यह भी बताया कि लत किसी भी चीज की लग सकती है परन्तु ड्रग्स की लत सबसे आम तथा सबसे खतरनाक है क्योंकि ये अवैध ड्रग्स मस्तिष्क के रसायनों में बड़े बदलाव लाने की क्षमता रखती हैं जिस से मस्तिष्क इनका आदि हो जाता है तथा इनके बिना कार्य करने में असक्षम हो जाता है । छात्रों को नशीले पदार्थों की अवधारणा समझाने के पश्च्यात, उन्हें यह बताया गया कि मादक द्रव्य न सिर्फ हमारे शरीर पर बल्कि हमारे सामाजिक जीवन पर भी हानिकारक प्रभाव डालते हैं ।


डॉ नवीन तथा डॉ मनदीप ने छात्रों को बताया कि वे ड्रग्स और अल्कोहल से कैसे दूर रह सकते हैं और कैसे वे अपने आसपास के लोगों की मदद कर सकते हैं जो इस विनाशकारी लत के शिकार हो गए हैं। उन्होंने उन सरकारी एजेंसियों के संपर्क विवरण भी साझा किए जो नशा करने वालों को तत्काल सहायता प्रदान करते हैं और उन अस्पतालों के बारे में जानकारी मुहैया करवायी जो रोगियों को मुफ्त इलाज प्रदान करते हैं। अंत में उन्होंने सभी छात्र एवं छात्राओं से आग्रह किया कि वे नशे की लत से खुद भी दूर रहें तथा अपने आस पास वालों को भी इस से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को यह सलाह भी दी कि वे उन लोगों के साथ सहानुभूति रखें जो नशे के आदि हो गए हैं और उनका मज़ाक बनाने के बजाय नशा छोड़ने में उनकी सहायता करें।


इस व्याख्यान में कॉलेज के 100 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।


इस व्याख्यान को सफल बनाने में काउंसलिंग सेल के सदस्य प्रोफेसर ईना आहूजा, प्रोफेसर नवनीत नैंसी, प्रोफेसर सविता तथा प्रोफेसर पूनम दहिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार ने भी इस व्याख्यान में अपना विशेष योगदान दिया।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सेक्टर-21 में स्थित रेस्टोरेंट, ढाबा व दुकानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के लिये सैंपल

For Detailed

पंचकूला, 24 मार्च- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा चैत्र नवरात्रों के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों का औचक निरीक्षण किया।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण के लिये भेजे गए।
उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी खाद्य पदार्थ न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

इन दुकानों से लिए सैंपल
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा सिंगला किरयाना स्टोर सेक्टर-21 से कुटू का आटा, फलाहारी मिक्स्चर, पीटीसी बजट बाजार सेक्टर-21 से कुटू का आटा और सिंघाड़े का आटा, डिलाईट सुपर मार्केंट एडं बेकर्स सेक्टर-21 से कुटू का आटा और जय राम और बूथ नंबर-100 मनसा देवी एमडीसी से खोया पेड़ा, बेसन के लड्डू, देसी घी बेसन लड्डू, बूंदी लड्डू और बेसन लड्डू मिक्सचर के सैंपल लिए गए।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

राज्य क्षय रोग उन्मूलन समिति हरियाणा पंचकूला द्वारा मनाया गया विश्व क्षय रोग दिवस

-नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को टीबी के बारे में किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 24 मार्च- राज्य क्षय रोग उन्मूलन समिति हरियाणा पंचकूला द्वारा आज रोटरी मिड टाउन इंटरनेशनल के सहयोग से पंचकूला में विश्व क्षय रोग दिवस  मनाया गया।  


इस अवसर पर साइकिल रैली आयोजित की गई जो चंडीगढ़ से शुरू होकर पंचकूला सेक्टर 5 स्थित वाटिका पार्क पर समाप्त हुई। वाटिका पार्क में टीबी के बारे जागरूकता फैलाने हेतु एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया और आमजन को टीबी के लक्षणों जैसे दो हफ्तों से ज्यादा खासी, लगातार बुखार, बलगम मे खून आना, भूख व वजन का कम होना, निशुल्क जांच व इलाज, टीबी  टोल फ्री नंबर 1800-11-6666 और एन्ड्रोयड फोन के प्लेस्टोर से टीबी आरोग्य साथी ऐप डाउनलोड की जानकारी दी गई।  कार्यकर्म में मौजूद लोगों ने इस वर्ष 2023 की थीम “यस वी केन एंड टीबी’’ पर बने सेल्फी स्टैंड पर अपनी फोटो क्लिक करवाई।


 इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टर संजय कालरा, प्रेसिडेंट रोटरी चंडीगढ़ मिड टाउन व डॉक्टर सुमित मोर ने मेडिकल मोबाइल वेन को हरीझंडी दिखाकर आशियाना कंपलेक्स, अभयपुर पंचकूला रवाना किया, जहां पर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एक स्क्रीनिंग कैंप  लगाया गया, जिसमें लोगों की टीबी, एचआईवी, डायबिटीज बीपी इत्यादि की जांच की गई और लोगों को निरोगी स्कीम में भी पंजीकृत किया गया।
 रोटरी  मिड टाउन की तरफ से उस एरिया की आशा वर्कर्स को सम्मानित व टीबी उन्मूलन के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा राज्य व जिला पंचकूला में कार्यरत क्षय रोग उन्मूलन समिति की टीमों को भी सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के अंत में टीबी एन्थम पूरे सम्मान के साथ गाया गया और “टीबी हारेगा देश जीतेगा” के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में लोगों को “प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान” से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया।
 इस अवसर पर डॉक्टर  रीटा कालरा, डॉक्टर जसविंदर, श्रीमती ज्योति रोटरी मिड टाउन चंडीगढ़ से डॉक्टर सुमित मोर व राज्य और जिला क्षय रोग समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

शहीद की बदौलत देश की सीमाएं सुरक्षित

एसीएच एवं अलाइड सेवाओं में नियुक्त अधिकारियों को किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 24 मार्च:   भारत रत्न डॉ॰ बी॰ आर॰ अम्बेडकर महासभा सेक्टर 12ए पंचकुला के प्रांगण में शहीद बलिदान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया और एचसीएस एवं एलाईड में नियुक्त हुए युवाओं को सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह  अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुन्दरु एवं सेवानिवृत आईएएस अधिकारी डॉ॰ महावीर सिंह, अनुसूचित जाति आयोग के सचिव डॉ॰ इन्द्रजीत सिंह रंगा सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने गत वर्ष एसीएच एवं अलाइड सेवाओं में नियुक्त हुए लगभग 20 अधिकारियों को सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि शहीदों एवं उनके परिवारों का सदैव सम्मान बनाएं रखें जिनकी बदौलत देश की सीमाएं सुरक्षित है।  

नवनियुक्त एचसीएस अधिकारियों ने युवाओं से अपने अनुभव सांझा किए और उन्हे मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।

प्रतिभावान समारोह में एचसीएस अधिकारी अंकित कुमार, विश्वनाथ, हिमांशु चौहान, मोनिका रानी, नीलम मेहरा, व श्री हरि सिंह के अलावा व एचसीएस एलाईड अंकित सिंगला, ईशा सिंह, गरिमा भोरिया, अनु टाक, राहुल मेहरा, अंकुर, राहुल सिंह, मोहिनी, रितेश कुमार, आशीष कुमार, अनुराधा जागृति, रिचा आर्य को सम्मानित किया गया। महासभा के प्रधान श्री सुरेश मोरका  ने उपस्थित अधिकारियों का आभार जताया।

समारोह में संयुक्त निदेशक खजाना राकेश राठी, अतिरिक्त निदेशक बागवानी, रणवीर सिंह, एमएसएमई के अतिरिक्त निदेशक श्री शशि किरण व, ऑल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट फुटबॉल कमेटी के चेयरमैन सत्यवान पप्पोसा, सेवानिवृत आईएएस अधिकारी टी डी जोगपाल, भूतपूर्व विधायक चौ. लहरी सिंह, पूर्व आईपीएस अधिकारी सुल्तान सिंह, पूर्व चीफ इंजीनियर वाई॰ एम॰ मेहरा भी  समारोह में उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

स्पेस किड्स इंडिया’ ’रोबोटिक्स’ साइंटिस्ट वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय मौली पंचकूला के कक्षा 9वी के छात्र प्रणव का हुआ चयन

For Detailed

पंचकूला, 24 मार्च- जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, पंचकूला के प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रणव कक्षा 9 का ’स्पेस किड्स इंडिया संस्था’ के ग्रैंड फिनाले के नौवें संस्करण में ’स्पेस किड्स इंडिया यंग साइंटिस्ट इंडिया चैलेंज 2022-23 प्रतियोगिता में चयन हुआ है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, पंचकूला के प्राचार्य श्री रूपचंद ने बताया कि यह प्रतियोगिता चेन्नई में 3 व 4 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। विद्यार्थी ने रोबोटिक वर्ग में भाग लिया था। उन्होंने बताया कि अब इस प्रतियोगिता में विद्यार्थी द्वारा मॉडल और प्रस्तुति प्रस्तुत किया  जाएगा। उन्होंने विद्यार्थी प्रणव के माता-पिता और विद्यालय के सभी अध्यापकों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनायें दी।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने धर्मपत्नी सहित श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर लिया माता का आशीर्वाद

For Detailed

पंचकूला, 24 मार्च- हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनित गर्ग ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा सहित आज चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और महामायी का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञशाला में आयोजित हवन-यज्ञ में आहुतियां डाली।


श्री गर्ग ने प्रदेशवासियों और जिलावासियों को नवरात्र की बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज महामायी के चरणों में देश और प्रदेश की तरक्की और लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की है।
इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

शिव मन्दिर, रामगढ़  में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 23 मार्च- डा. दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, पंचकूला की अध्यक्षता में आज शिव मन्दिर, ग्राम रामगढ में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोेजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ वार्ड नंबर 19 की पार्षद श्रीमति परमजीत कौर, ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने आयुर्वेद की बढती लोकप्रियता पर प्रकाश डाला।
निःशुल्क चिकित्सा कैम्प में डा0 सांतवना शर्मा, ए0एम0ओ0, डा0 नमिता घई, ए0एम0ओ0, डा0 गोविंद सिंह, ए0एम0ओ0 व डा0 शिल्पा, एच0एम0ओ0 ने आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा पद्वति से लगभग 347 रोगियों की जांच की एवं कैम्प में मुफ्त दवाईयों का वितरण भी करवाया गया।


शिविर में अंजली कौशिक, योग प्रशिक्षका व साहिल, योग सहायक द्वारा विभिन्न बीमारियों में उचित योगासन करने के बारे में जानकारी दी व योगाभ्यास करवाया। शिविर में आने वाले रोगियों की निःशुल्क बी0पी0 की जांच भी की गई।


       शिविर का मुख्य आकर्षण आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की प्रदर्शनी रही। डा. यामिनी, पंचकर्म विशेषज्ञा द्वारा जनसाधारण को आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के लाभों बारे जानकारी दी गई जिसकी लोगो द्वारा काफी सरहाना की गई।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-जिला में चल रही विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा

–  योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक तय समय सीमा में पहुंचाना सुनिश्चित करें अधिकारी-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 23 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और जिला में चल रही राज्य सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक तय समय सीमा में पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कल 24 मार्च को चण्डीगढ़ में सभी मण्डल आयुक्तों और जिला उपायुक्तों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे और राज्य सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को घर बैठे आॅनलाईन माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है ताकि उन्हें कार्यालयों में बार-बार न आना पड़े। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) विभाग के अधिकारियों को जिला में सड़कों की मरम्मत के कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने विभाग को मोरनी क्षेत्र में सडकों के चैड़ीकरण के कार्य की सूची भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त ने चिरायु-आयूषमान भारत योजना के तहत लाभार्थियों के पंजीकरण और परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि सत्यापन के कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अब वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के लिए लाभार्थियों को कार्यालयों के चक्कर नीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि जैसे ही परिवार पहचान पत्र में उनकी आयु 60 वर्ष हो जाएगी वह स्वतः ही योजना के लिए पात्र हो जाएंगे। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला में आयोजित तीन चरण के मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों की भी समीक्षा की। अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने बताया कि सभी विभागों को लिखित निर्देश जारी किए गए हैं कि मेले के दौरान प्राप्त आवेदनों को अस्वीकृत करने से पहले पुनः उनकी समीक्षा की जाए ताकि लोगों को किसी अन्य विभाग की योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य अति गरीब परिवारों की सालाना आय को कम से कम 1.80 लाख रूपए करना है।


उपायुक्त ने जिन अन्य योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की उसमें रबी-2023 की खरीद की  तैयारियां, स्वामित्व योजना के तहत प्रोपर्टी कार्ड जारी करना, सीएम अनाउंसमेंटस, अमृत सरोवर योजना, ग्राम पंचायतों के कार्य, दिव्यांग प्रमाण पत्र और परिवार पहचान पत्र सत्यापन आदि शामिल हैं।

ये रहे बैठक में उपस्थित
अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डाॅ. सुरेन्द्र यादव, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विरेन्द्र लाठर, वन मण्डल अधिकारी बीएस राघव, डाॅ विकास, एलडीएम ब्रिजेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी ।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

राजकीय महाविद्यालय कालका के विद्यार्थियों ने हरिद्वार और ऋषिकेश का किया शैक्षणिक भ्रमण

For Detailed

For Detailed

पंचकूला मार्च 23: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में एमकॉम और एम.ए. हिंदी के विद्यार्थियों ने हरिद्वार और ऋषिकेश का शैक्षणिक भ्रमण किया।


 इस दौरान विद्यार्थियों ने चंडी देवी मंदिर, हर की पौड़ी घाट तथा ऋषिकेश में राम झूला,लक्ष्मण झूला और नीलकंठ मंदिर आदि स्थलों के दर्शन किए।


 प्राचार्या कामना ने बताया कि ऐसे भ्रमण विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति की भी समझ उत्पन्न करते हैं। शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में अनुभूति जागृत होती है जिससे इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जान सकते हैं। छात्रों में समूह में रहने की प्रवृत्ति, नायक बनने की क्षमता तथा आत्मविश्वास एवं भाईचारे की भावना प्रबल होती है। विद्यार्थियों ने ऋषिकेश से खूबसूरत पहाड़ियों और नदियों का आनंद लेते हुए नीलकंठ मंदिर के दर्शन किए। यह मंदिर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरिद्वार में स्वर्ग आश्रम  के ऊपर एक पहाड़ी पर स्थित है। शैक्षणिक भ्रमण के संयोजक प्रोफेसर जसपाल सिंह, प्रोफेसर सुरेश कुमार, डॉक्टर यशवीर प्रोफेसर डॉक्टर गीता कुमारी, प्रोफेसर शीतल मंगला, प्रोफेसर डॉ कविता  रही।

https://propertyliquid.com/