Posts

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

परिवार पहचान पत्र में संशोधन व डाटा अपडेशन करवाने के लिए जिला में 6 अप्रैल से 2 मई तक वार्ड और सेक्टरवाईज किया जायेगा शिविरों का आयोजन-अतिरिक्त उपायुक्त

-नागरिक शिविरों में जाकर अपने परिवार पहचान पत्र में करवा सकते हैं किसी भी प्रकार का संशोधन व अपडेशन-वर्षा खांगवाल

-लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निकटतम स्थानों पर किया जा रहा है शिविरों का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 5 अप्रैल- परिवार पहचान पत्र में संशोधन व डाटा अपडेशन करवाने के लिए जिला में 6 अप्रैल से 2 मई तक वार्ड और सेक्टरवाईज शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कोई भी नागरिक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक इन शिविरों में जाकर अपने परिवार पहचान पत्र में किसी भी प्रकार का संशोधन व अपडेशन करवा सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने बताया कि स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के निकटतम स्थानों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े तथा सरकार की कल्याणकारी नीतियों को अधिक से अधिक आमजन तक पहुंचाया जा सके।


उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में यह शिविर 6 अप्रैल से 2 मई तक लगाए जाएंगे। इसके अलावा संशोधन कार्य अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर जाकर आॅपरेटर के माध्यम से भी करवाया जा सकता है।
यहां लगेगें शिविर


6, 7 और 10 अप्रैल, 2023 को सेक्टर 7, 15, 18, 17, 16, राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी और बुढनपुर के लोगों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7, राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 17 और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला में कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 11 अप्रैल और 12 अप्रैल को सेक्टर 8, 9 10, 11, हरिपुर और सेक्टर 4 के लोगों के लिए नगर निगम कार्यालय सेक्टर 4 में, 13 व 17 अप्रैल को एमडीसी सेक्टर 2, 4, 5, सेक्टर 6, सकेतड़ी, महादेव काॅलोनी और भैंसा टिब्बा के लोगों के लिए सामुदायिक केन्द्र मनसा देवी काॅपलैक्स, 18 और 19 अप्रैल को सेक्टर 19, 14, ओद्यौगिक क्षेत्र फेस 1 व 2 और अभयपुर के लोगों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 में शिविर का आयोजन किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 20 अप्रैल को सेक्टर 12, 12ए और गांव रैली के लोगों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12, 21 और 24 अप्रैल को सेक्टर 2, 1, माजरी, खड़क मंगोली और सेक्टर 5 के लोगों के लिए उपायुक्त कार्यालय पंचकूला, 25 और 26 अप्रैल को सेक्टर 20, 21, महेशपुर, फतेहपुर, अनाज मंडी, कूंडी और आशियाना के लोगों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20, 27 और 28 अप्रैल को चण्डीमंदिर, बीड़ घग्गर, नाडा, चैंकी, सेक्टर 3 (पार्ट) के लोगों के लिए उपायुक्त कार्यालय पंचकूला, 1 मई को सेक्टर 23, 24, 25, 26, 27, 28, मोगीनंद, पुलिस लाईन, किशनगढ़ और ट्रिब्यून मित्र विहार के लोगों के लिए राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 और 2 मई को रामगढ़, बिल्ला, जसवंतगढ़, माण्क्या, भानू, कोट, मट्टेवाली, खंगेसरा, बेहड़, अलीपुर, नग्गल, खटौली, जलौली, डबकोरी, टोका और सुखदर्शनपुर के लोगों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

उपायुक्त ने जिला स्तरीय मलेरिया वर्किंग कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-लोगों से डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सुरक्षा उपायों की पालना करने की करी अपील

– डेंगू से बचाव के लिए अपने आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 5 अप्रैल-           उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सुरक्षा उपायों की पालना करें। यदि फिर भी उन्हें डेंगू या मलेरिया के लक्षण हों तो अपनी नजदीकी पीएचसी/सीएचसी में डाक्टर को अवश्य दिखाएं और इलाज में देरी न करें।


    उपायुक्त आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय मलेरिया वर्किंग कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।
    श्री महावीर कौशिक ने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि जिला में पानी की प्रयाप्त सप्लाई सुनिश्चित करें ताकि लोगों को पानी स्टोर न करना पड़े जो कि लारवा बनने का मुख्य कारण है। उन्होंने नगर निगम, नगर परिषद तथा एचएसवीपी के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिय कि जिन क्षेत्रों में डेंगू व मेलेरिया के मच्छर अधिक पनपने की संभावना है वहां पर नियमित चैकिंग की जाए तथा पानी के सैंपल लिए जाएं। इसके अलावा उन क्षेत्रों में हर 7 दिन में एक बार फाॅगिंग करवाई जाए ताकि मच्छरों को खतम किया जा सके।


    उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि प्रतिदिन सुबह प्रार्थना सभा के समय स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें ताकि वे आगे अपने अभिभावकों को भी जागरूक कर सकें। इसके अलावा स्थानीय डाॅक्टरों को स्कूल में आमंत्रित किया जाए ताकि वे बच्चों को डूज़ एण्ड डांटस के बारे में बेहतर तरीके से बता सकें।


    उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि वे अपने कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को प्रेरित करें कि वे अपने आसपास तथा घरों में स्वच्छता रखें और पानी इकट्ठा न होने दें ताकि डेंगू व मलेरिया को पनपने से रोका जा सके।


    उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे डेंगू से बचाव के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए अपने आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें और यदि कहीं पानी इकट्ठा हुआ हो तो उस स्थान को मिट्टी से भर दें या उसमें जला हुआ अथवा मिट्टी का तेल डाल दें। इसके अलावा सोते समय शरीर को ढक कर सोयें अथवा मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाली दवाई का प्रयोग करें और पूरी बाजू के कपड़े पहनें। उन्होंने बताया कि घरों के कूलर, होदी, टैंकी, पानी के बर्तनों को सप्ताह में एक बार खाली करके सुखाकर व पोंछ कर ही ताजा पानी डालें क्योंकि पुराने पानी में ही मलेरिया व डेंगू का मच्छर पनपता है। घर के आंगन व छत पर टूटा-फूटा सामान, टिन, कैन, पुराने टायर, गमले व मटकों इत्यादि को न रखें क्योंकि इनमें पानी रूक जाता है और उस पानी में डेंगू/मलेरिया का मच्छर पनपता है। इसके अलावा कूलर को साफ कपड़े से सुखा कर ही भरें और बुखार होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाएं।


    इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, एसएमओ डाॅ. राजीव नरवाल, स्वास्थ्य विभाग से डाॅक्टर स्नेह सिंह, डाॅ अरूणदीप सिंह, एएमओ डाॅ. अनिल आर्या, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीई धमेन्द्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन ने किया कार्यभार ग्रहण

-हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री रहे उपस्थित

-किसानों की भलाई के लिये करेंगे कार्य-आदित्य देवीलाल

For Detailed

पंचकूला, 5 अप्रैल- हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन श्री आदित्य देवीलाल ने आज सेक्टर-6 स्थित बोर्ड के कार्यालय में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री कमल गुप्ता की उपस्थिति में कार्यभार  ग्रहण किया।


उन्होंने कहा कि वे किसान परिवार से संबंध रखते है और किसानों की भलाई के लिये कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसका वे पूरी लग्न व निष्ठा से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि राज्य सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिले।
नवनियुक्त चेयरमैन को पदभार ग्रहण करवाने के उपरांत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने आदित्य देवीलाल को किसानों के हित में कार्य करने के लिये नियुक्त किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे अपनी जिम्मेवारियों को भलींभांति व कुशलता से निर्वहन करेंगे।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर श्री रणबीर सिंह गंगवा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकेश कुमार आहुजा, सचिव श्री वीरेंद्र चैधरी, इंजीनियर इन चीफ श्री उदय भान, सीएफए श्री राजेश सांगवान व एचआईएचएमसीएल के एडवाईजर श्री जेएस यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

भगवान महावीर जी के विचार आज के समय में भी उतने ही प्रासंगिक और सार्थक – श्रीमती बनतों कटारिया

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 4: गेल की पूर्व स्वतंत्र निदेशक भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती बनतों कटारिया ने भगवान महावीर जी की जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि सत्य, अहिंसा, त्याग और तपस्या पर अधारित उनका जीवन हर किसी के लिए सदैव प्रेरणा स्त्रोत बना रहेगा। 2600 साल बाद भी उनके विचार आज के समय में प्रासंगिक और सार्थक हैं।


उन्होंने कहा कि हम अक्सर शास्त्रों में आदर्श वाक्य पढ़ते हैं, जिन्हें पढ़कर लगता है जो बातें इसमें लिखी गई है, क्या इन बातों को व्यवहार में लाने वाला कोई व्यक्ति हो भी सकता है, लेकिन यदि हम अपने आसपास दृष्टि डालें तो ऐसी अनेक महान हस्तियां हमें नजर आ जायेंगी,जिन्होंने ऐसे आदर्शों को अपने जीवन में दृढ़ता से उतारा है। ऐसे ही भगवान महावीर जी एक दिव्य महापुरुष हुए हैं। उन्होंने ऐसे आदर्शों को स्वयं जिया और फिर अपने अनुभव के आधार पर समाज में अपने विचारों को प्रसारित किया, ताकि अन्य लोगों का जीवन बेहतर बन सके।


बनतों कटारिया ने कहा कि 24 तीर्थंकर के नाते भगवान महावीर जी ने जो सिद्धांत और विचार समाज को दिए आज वही बातें जैन समाज में प्रचलित है। उन्होंने कभी अपनी बातों को दूसरों पर थोपा नहीं। उनके नाम से प्रचलित सिद्धांत भी उन्होंने स्वयं जिए जिनको बाद में उनके गणकरो ने उकेरा और आचार्यों ने व्याख्याहित किया है। उन्होंने कहा कि जैनिज्म पर अनेकों किताबें लिखी गई है, अनेकों लोगों ने उन पर पीएचडी की है। जिसका एक ही निचोड़ निकलता है यदि हम जैन धर्म के विचारों और सिद्धांतों को जीवन में उतारें तो बीमारियों से बचे रह सकते हैं, जीवन के तनाव, बच्चों के स्ट्रेस को कम कर सकते हैं और अहिंसा के प्रचार प्रसार को बढ़ावा दे सकते हैं। उनके विचार “जियो और जीने दो” में स्वयं के प्रति और दूसरों के प्रति हिंसा को खतरनाक बताया है। आज जिस प्रकार से दुनिया भर में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है, ऐसे समय में अहिंसा धर्म का पालन करना अत्यंत जरूरी हो गया है। जिसके लिए भगवान महावीर जी का जीवन बिल्कुल सार्थक साबित होता है।

https://propertyliquid.com/

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

पंचकूला के ताउ देवी लाल स्टेडियम में 8 अप्रैल को बैडमिंटन और एथलैटिक्स तथा 11 व 12 अप्रैल लिए जाएंग को बाॅक्सिंग के ट्रायल

For Detailed

पंचकूला, 4 अप्रैल- खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, हरियाणा पंचकूला द्वारा 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों के ट्रायल लिए जा रहे हैं। इसके तहत पंचकूला के ताउ देवी लाल स्टेडियम में 8 अप्रैल को बैडमिंटन और एथलैटिक्स तथा 11 व 12 अप्रैल को बाॅक्सिंग के ट्रायल लिए जाएंगे। यह ट्रायल प्रातः 9 बजे से शुरू किए जाएंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार 5 अप्रैल को राजीव गांधी खेल परिसर रोहतक में बैडमिंटन और एथलैटिक्स और महावीर स्टेडियम हिसार में बॉक्सिंग के ट्रायल लिए जाएंगे जबकि 6 अप्रैल को इसमैश बैडमिंटन अकैडमी डीपीजीआईटीएम काॅलेज गुरूग्राम में बैडमिंटन और ताऊ देवी लाल स्टेडियम गुरूग्राम में एथलैटिक्स के ट्रायल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 6 और 7 अप्रैल को राजीव गांधी खेल परिसर रोहतक और 8 और 9 अप्रैल को ताउ देवी लाल स्टेडियम गुरूग्राम में बाॅक्सिंग के ट्रायल लिए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि खेल अकादमी में चयनित खिलाड़ियों को निशुल्क न्यूटिरीयस डाईट, स्वास्थ्य सुविधा, उच्चतर स्तर के एक्सपर्ट प्रशिक्षक, स्पोर्टस साईंस की सपोर्ट, निशुल्क सुरक्षित ठहरने की व्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का इन्फ्रांस्ट्रक्यर, निशुल्क खेल किट तथा खेल सामान उपलब्ध करवाया जाएगा।


उन्हांने बताया कि बाॅक्सिंग के ट्रायल की जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9406517370 पर संपर्क किया जा सकता है जबकि एथलैटिक्स के लिए मोबाईल नंबर 83848223 तथा बैडमिंटन के लिए मोबाईल नंबर 9417286222 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

5 अप्रैल को होगी पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 4 अप्रैल – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 5 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।


    इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com/

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

जिला की मंडियों में सुचारू रूप से चल रहा है सरसों की खरीद व उठान का कार्य

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 357 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

328 मीट्रिक टन सरसों का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 3 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में 357 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 328 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड  और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल को पंचकूला तथा बरवाला अनाज मंडियों से हैफेड द्वारा कुल 139.5 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें बरवाला अनाज मंडी में 81.1 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी में 58.4 मीट्रिक टन सरसों का उठान शामिल हैं।


उन्हांेने बताया कि अब तक  बरवाला अनाज मंडी से 214 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 114 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।

https://propertyliquid.com/

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में प्लेसमेंट सेल में लेक्चर का किया गया आयोजन

-विद्यार्थियों को अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया के बारे में दी जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 3 अप्रैल- श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में प्लेसमेंट सेल में लेक्चर का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सार्जेंट आरके राय और कॉरपोरल राजा महिंद्रा रहे, जो एयर फोर्स स्टेशन अंबाला के भर्ती विभाग से आए थे।


 मुख्य वक्ता सार्जेंट आरके राय ने विद्यार्थियों को अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना विश्व की तीसरी सबसे ताकतवर सेना है और विद्यार्थियों के लिए देश की सेवा करने का यह सुनहरा मौका है। अग्निवीर भर्ती 4 साल के लिए होगी, जिसमें आयु 17 वर्ष 6 महीने से लेकर 21 वर्ष तक होनी चाहिए। 10+2 में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। अग्नि वीरों को 30000 रुपये महीना वेतन दिया जाएगा और 4 वर्ष के बाद 25 प्रतिशत को रेगुलर कर दिया जाएगा। जो 75 प्रतिशत रह जाएँगे , उन्हें लगभग 22 लाख रुपए पेंशन व इंटरेस्ट के रूप में मिलेंगे और उनका 48 लाख का इंश्योरेंस कवर भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स को ए सर्टिफिकेट के पांच नंबर, बी सर्टिफिकेट के 6 नंबर व सी सर्टिफिकेट के 7 नंबर दिए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि अग्निवीर के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ इस योजना से संबंधित सवाल पूछे। प्लेसमेंट सेल की प्रभारी सुनीता चौहान द्वारा इस लेक्चर का आयोजन करवाया गया। प्लेसमेंट सेल की सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, डॉ कविता, डॉ प्रदीप, प्रोफेसर सविता, प्रोफेसर सोनिया जस्सल, एनसीसी गर्ल्स विंग की नोडल ऑफिसर डॉक्टर गुरप्रीत कौर इस लेक्चर में उपस्थित रहे। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल श्री सुशील कुमार ने मुख्य वक्ता सार्जेंट आरके राय का धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com/

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

उपायुक्त ने काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा सरकारी सेवाओं के लिए तय शुल्क से अधिक राशि वसूलने की शिकायतों का लिया कड़ा संज्ञान

– अधिक शुल्क वसूलने वाले काॅमन सर्विस सेंटर का लाईसेंस होगा रद्द-महावीर कौशिक

– लोगों को पारदर्शी तरीके से सरकार की विभिन्न सेवाओं का लाभ उपलब्ध करवाने के लिए सभी काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 3 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए तय शुल्क से अधिक राशि वसूलने की शिकायतों का कड़ा संज्ञान लेते हुए निर्देश दिये कि यदि कोई भी काॅमन सर्विस सेंटर लोगों से अधिक शुल्क वसूलता पाया गया तो उसका लाईसेंस रद्द किया जाएगा।


श्री महावीर कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला में संचालित काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सरकार सेवाओं के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जिला में संचालित सभी काॅमन सर्विस सेंटरों की पते सहित लिस्ट कल तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।  


उपायुक्त ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कई काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा लोगों से सरकारी सेवाओं के लिए निर्धारित फीस से अधिक राशि वसूली जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे काॅमन सर्विस सेंटर जो लोगों से अधिक राशि वसूलते पाए जाते हैं तो उनका लाईसेंस रद्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को पारदर्शी तरीके से सरकार की विभिन्न सेवाओं का लाभ उपलब्ध करवाने के लिए सभी काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है। रेट लिस्ट प्रदर्शित न करने पर संबंधित काॅमन सर्विस सेंटर के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि ऐसे काॅमन सर्विस सेंटर जो पंजीकृत हैं परंतु काफी समय से डिजीटल सेवाएं प्रदान नहीं कर रहे हैं उन्हें भी बंद करवाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिये कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि साईबर कैफे चालक, काॅमन सर्विस सेंटर के नाम से विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए लोगों से मनचाहे रेट न वसूलें।


काॅमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक श्री संजीव कुमार ने बताया कि वर्तमान में जिला में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कुल 220 काॅमन सर्विस सेंटर संचालित हैं जिनके माध्यम से जिलावासियों को विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे पंजीकृत काॅमन सर्विस सेंटर जिन्होंने एक साल से अधिक समय से कोई भी डिजीटल सेवा प्रदान नहीं की है उनका लाईसेंस रद्द करने के लिए लिखा गया है। उन्होंने बताया कि अब काॅमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए आवेदक के पास अपनी दुकान होना अनिवार्य है। दुकान के भौतिक सत्यापन के पश्चात की उसे काॅमन सर्विस सेंटर खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा आवेदक आधार कार्ड में दर्शाए गए पते के आस-पास के क्षेत्र में ही काॅमन सर्विस सेंटर के लिए आवेदन कर सकता है।  


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, एसीपी विजय नेहरा, डीआईओ सतपाल शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, डिस्ट्रिक्ट सिस्टम एग्जिक्यूटिव आॅफिसर रेनु गर्ग और काॅमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक संजीव कुमार उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

रायपुररानी खण्ड के गांव प्यारेवाला में गोबरधन परियोजना के तहत स्थापित होगा बायोगैस प्लांट

– उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की आयोजित बैठक में बायोगैस प्लांट लगाने की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को मिली स्वीकृति

-शुरूआत में 100 घरों को पाईपलाईन के माध्यम से रिआयती दरों पर उपलब्ध होगी गैस

For Detailed

पंचकूला, 3 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की आयोजित दूसरी बैठक में रायपुररानी खण्ड के गांव प्यारेवाला में गोबरधन परियोजना के तहत बायोगैस प्लांट लगाने की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को स्वीकृति प्रदान की गई।


इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह उपस्थित थे।


उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए ग्राम पंचायत प्यारेवाला में तालाब के नजदीक एक एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। बायोगैस प्लांट को चलाने के लिए गांव में प्रयाप्त संख्या में पशुधन उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत गांव में 35 क्यूबिक मीटर क्षमता का फ्लोटिंग डोम वाला बायोगैस प्लांट स्थापित किया जाएगा जिसके माध्यम से शुरूआत में 100 घरों को पाईपलाईन के माध्यम से रिआयती दरों पर गैस की सप्लाई की जाएगी। इस प्लांट के लगने से न केवल गांव स्वच्छ रहेगा बल्कि गोबर का सदुपयोग करके लोगों को रिआयती दामों पर गैस की सुविधा भी उपलब्ध होगी।


पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता विकास राणा ने बताया कि संबंधित एजंसी द्वारा बायोगैस प्लांट स्थापित करने के साथ-साथ 5 वर्ष तक उसका संचालन एवं रख-रखाव भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बायोगैस प्लांट स्थापित होने के पश्चात गांव का कोई भी निवासी इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।


बैठक में बताया गया कि ग्रे-जल प्रबंधन योजना के तहत बरवाला के गांव भरोली का पानी टांगरी नदी में जाने से रोकने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा वैटलैंड और तालाब का निर्माण करवाया जा रहा है जिसके माध्यम से गांव के पानी को उपचारित करने उपरांत पाईप के माध्यम से खेतों में कृषि के लिए प्रयोग किया जाएगा। इस कार्य पर अब तक 18 लाख रूपए से अधिक राशि खर्च की जा चुकी है।


इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीई धम्रेन्द्र सिंह, डिप्टी डीईओ कमलेश चैहान, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी शशि भूषण, स्वस्थ भारत मिशन (ग्रामीण) के खण्ड समनवसक अनिल कुमार और कुलदीप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/