Posts

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा

प्रदेश में हुई आगजनी की घटनाओं से फसलों, पशुओं के जान – माल के नुकसान का किसानों को शीघ्र मिलेगा मुआवजा

माधव गौशाला में श्री कृष्ण मंदिर के लोकार्पण उत्सव में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री

गौशाला के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा, शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने भी 11-11 लाख रुपए देने की घोषणा की

For Detailed

पंचकूला,  21 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने किसानों के हिट में घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में हुई आगजनी की घटनाओं से हुए फसलों के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। अभी तक लगभग 801 एकड़ में नुकसान की जानकारी मिली है। उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन घटनाओं की रिपोर्ट ले और नुकसान का आकलन करें। इसके अलावा, कुछ स्थानों पर किसानों को पशुधन की हानि या कोई अन्य नुकसान भी हुआ है, उसकी भरपाई भी सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने  किसानों से अपील की कि वे उपायुक्त कार्यालय में जाकर अपने नुकसान के सम्बन्ध में आवेदन करें ताकि जल्द से जल्द मुआवजे का पैसा उनके खातों में डाला जा सके। किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज पंचकूला जिले के सुखदर्शनपुर गांव में स्थित श्री माधव गौशाला में श्री राधा कृष्ण मंदिर के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने गौशाला परिसर में बने श्री राधा कृष्ण मंदिर का लोकार्पण कर पूजा अर्चना की और पौधारोपण कर गौ माता को चारा भी खिलाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने कोष से 21 लाख रुपये तथा शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने भी अपनी और से 11 – 11 लाख रुपये माधव गौशाला को देने की घोषणा की।  

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राधा-कृष्ण का यह मंदिर भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बनेगा। यह मंदिर हमें प्रेम, करूणा और भक्ति की भावना से ओतप्रोत करेगा, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक ऐसा प्रदेश है जहां गौ माता को माँ के समान पूजा जाता है। गौमाता की सेवा करना हमारे धर्म और संस्कृति का अभिन्न अंग है और यह गौशाला इस परंपरा को सजीव बनाये हुए है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने गौ संरक्षण को प्राथमिकता दी है। इसके लिए गौशालाओं को आर्थिक सहायता, चारा और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु विशेष योजनाएं लागू की हैं। गौवंश की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं और निगरानी तंत्र को मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि माधव गौशाला को गायों के संरक्षण एवं रखरखाव के लिए वर्ष 2022 से लेकर 2024-25 तक लगभग 47 लाख रुपये की अनुदान सहायता दी गई है।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।  इस वर्ष गौशालाओं का बजट 595 करोड़ रुपये किया गया है, जबकि 2014 से पहले यह बजट मात्र 2 करोड़ रुपये था। चारे के लिए जमीन की की व्यवस्था करने हेतु प्रदेश सरकार ने व्यवस्था की है और अब गौशालाएं चारे के लिए गौ चरान की भूमि उपयोग कर सकेगी।  गौ हित को लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि गौमाता बेसहारा न रहे, इसके लिए  तीन गौ अभ्यारण्य स्थापित किए हैं। इनमें एक गांव नैन, जिला पानीपत में और दूसरा गांव ढंदुर, जिला हिसार में और तीसरा पंचकूला में बनाया गया है। इनमें शैड, पानी व चारे की व्यवस्था की गई है। इनके लिए 8 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। इनमें लगभग 6,500 बेसहारा गौवंश को आश्रय दिया जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेसहारा गौवंश के पुनर्वास के लिए 200 गौशालाओं को शैड बनाने के लिए 10 लाख रुपये प्रति गौशाला अनुदान दिया जाने की घोषणा की थी। ऐसी 50 गौशालाओं में शैड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 तक हरियाणा में 215 पंजीकृत गौशालाओं में केवल 1 लाख 74 हजार गौवंश था लेकिन, इस समय राज्य में 683 पंजीकृत गौशालाएं हैं। इनमें 4 लाख बेसहारा गौवंश का पालन-पोषण हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पंजीकृत गौशालाओं को पिछले दस वर्षों में चारे के लिए 270 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। पिछले वित्त वर्ष में 608 गौशालाओं को चारे के लिए 166 करोड़ रुपये की राशि दी गई है।

शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा और कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

इस अवसर पर श्री श्री 1008 श्री संपूर्णानंद जी महाराज, पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पंजाब के पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण गर्ग सहित माधव गौशाला के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला की मंडियों में 27883 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 20 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2025-26 के दौरान सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में से अब तक 27883 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा बरवाला से 15132 मीट्रिक टन गेहूं, रायपुररानी से 11786 मीट्रिक टन और हैफेड पंचकूला द्वारा 965 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इसी तरह तीनों मंडियों में से 254 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई, जिसमें से हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग बरवाला में 107 और हैफेड रायपुररानी में 147 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई। इसी प्रकार हैफेड और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा 209 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 84 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 125 मीट्रिक टन रायपुररानी अनाज मंडी से शामिल है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

साईक्लोथोन यात्रा 2.0 को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उपायुक्त ने युवाओं से नशे से दूर रहने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 20 अप्रैल साईक्लोथोन यात्रा 2.0 को आज ताऊ देवीलाल स्टेडियम सैक्टर 3 से उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने सुबह हरी झंडी दिखाकर
रवाना किया।

इस अवसर पर साइक्लोथोंन में शामिल हुए युवाओं को संबोधित करते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि यह यात्रा हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उदेश्य से निकाली जा रही है। युवा हमारे देश का भविष्य हैं, उन्हें हमें जागरूक करके नशे से बचाना है।हमारा नैतिक कर्तव्य बनाता है कि हम स्वयं तो नशे से दूर रहें, साथ ही अपने रिश्तेदार, बच्चें, पडोसी व अन्य कोई जानकार नशे के कारण रास्ते से भटक जाता है उसे जागरूक कर रास्ते पर लाना हमारा कर्तव्य बन जाता है। उन्होने साईक्लोथोन यात्रा 2.0 के भव्य स्वागत के लिए जिलावासियों का धन्यवाद किया। उपायुक्त ने सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ, कैमिस्ट एसोसिएशन ने रैली को सफल बनाने में सहयोग देने का भी धन्यवाद किया। उन्होनेे युवाओं से अपील की कि नशे जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेकर सभी समाज के नवनिर्माण में अपना योगदान दे।

साईक्लोथोन यात्रा 2.0 का बरवाला में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, साईक्लोथोन यात्रा 2.0 के सयोजक राहुल व सह संयोजन योगेंद्र शर्मा, पूर्व प्रधान दीपक शर्मा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, डीडीपीओ विशाल पराशर, तहसीलदार विक्रम सिंगला ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने युवाओं को संबोधित करते हुए युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होने बताया कि नशे से हजारों घर बर्बाद हुए हैं। हम सभी को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के नशा मुक्त हरियाणा अभियान को सफल बनाना है।

इस दौरान पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्या, और एसडीएम पंचकूला चंद्रकंात कटारिया के साथ-साथ कई अन्य अधिकारियों ने भी साइकिलिस्ट के तौर पर यात्रा में भाग लिया। यात्रा में पंचकूला के 1500 से अधिक युवा साइकिल लेकर साइक्लोथोंन यात्रा 2.0 का हिस्सा बने। इस यात्रा का अलीपुर, बरवाला व अन्य कई स्थानों पर लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बरवाला में साईक्लोथोन यात्रा 2.0 का नेतृत्व कर रहे श्री अशोक कुमार को जिला प्रशासन ने साईकिल देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत साईक्लोथोन यात्रा 2.0 को बागवाला गांव से अंबाला जिला के लिए रवाना किया।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

साईक्लोथोन 2.0 के स्वागत में संास्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के द्वारा नशे से दूर रहने का दिया संदेश

जागरूकता के द्वारा ही नशा समाज से होगा दूर- एसडीएम

For Detailed

पंचकूला, 20 अप्रैल- नशा मुक्त अभियान हरियाणा का संदेश लेकर साईक्लोथोन 2.0 शाम को पंचकूला पहुंची। इस उपलक्ष्य में यवनिका गार्डन के ओपन थियेटर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया एवं नगराधीश विश्वनाथ व लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।

श्री चंद्रकात कटारिया ने बताया कि साईक्लोथोन यात्रा 2.0 का मुख्य उद्देश्य जिला के नागरिकों व युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताकर उन्हें नशे से दूर रहने को जागरूक करना है व समाज से नशे को भगाना है। साईक्लोथोन 2.0 के स्वागत के लिए स्कूली बच्चों, संस्थाओं द्वारा देशभक्ति एवं नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। यूथ आईकाॅन 2025 हिंमागी शर्मा ने युवाओं व एकत्रित लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हिंमागी ने बताया कि नशा धन, बुद्वि को खराब ही नही बल्कि परिवारों को भी बर्बाद कर देता है। इस अवसर पर एक छोटी बच्ची ने एकल डांस की प्रस्तुति देकर सबकी तालियां बटोरी। मधुर योग समिति के सदस्यों ने अपनी प्रस्तुति देकर नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

साईक्लोथोन यात्रा 2.0 के अगुवाई कर रहे अशोक कुमार ने सभी को नशा न करने की शपथ दिलवाई। उन्होने नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए कहा कि शुरू में व्यक्ति जाने अनजाने में नशे की शुरूआत करता है। उसके उपरांत उसे नशे की लत लग जाती है। उसके बाद नशा उसकी आदत बन जाता है। उन्होने युवाओं से नशे से बचने की अपील की और अपनी एनर्जी को खेलों में लगाने को कहा ताकि अच्छा खेल खेलकर युवा अपने जिलें व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।

साईक्लोथोन यात्रा 2.0 के स्वागत में सामाजिक संस्थाओं ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने हरियाणवी व फयूजन डांस के माध्यम से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया व नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ, जिला रेडक्रास समिति के सचिव सविता अग्रवाल, पीओ चिराग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कुलदीप बांगड तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

पंचकूला को स्मार्ट सीटी बनाना सरकार का ध्येय- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री ने पंचकूलावासियों को दी 55 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यो की सौगात

घग्गर नदी पर 50 करोड़ रूपये की लागत से बने पुल को जनसेवा में किया समर्पित

इस पुल का राष्ट्रीय राजमार्ग 5 व 7 और 152 से होगा सीधा सम्पर्क, लोगों की आवाजाही होगी सुगम

पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाने के साथ एक बेहतर स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाने में भी मील का पत्थर साबित होगी ये परियोजनाएं

For Detailed

पंचकूला, 19 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला को स्मार्ट सीटी बनाने के ध्येय को पूरा करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज 55 करोड़ 38 लाख रूपये से अधिक की राशि के विकास कार्यो का उद्घाटन एवं शिलान्याय किया। इन परियोजनाओं में 50 करोड़ रूपये की लागत से घग्गर नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन, सेक्टर 28 व 31 में लगभग 4 करोड़ 64 लाख 59 हजार रुपये की लागत से दो डिस्पेंसरियों के भवनों और बरवाला के गांव कनौली में 74 लाख 38 हजार रुपये की लागत से ग्राम सचिवालय का शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के गांव में विकास कार्यो के लिए 5 करोड़ रूपये देने की घोषणा भी की।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज जो उद्घाटन एवं शिलान्यास किये गये हैं, वे पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाने के साथ-साथ उसे एक बेहतर स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाने में भी मील का पत्थर साबित होंगे। हमारा लक्ष्य पंचकूला को एक स्मार्ट सिटी बनाना है, जहां नागरिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जो विकसित भारत का सपना देखा है उसमें विकसित हरियाणा का भी अपना स्थान है। हरियाणा को विकसित होना है तो पंचकुला को भी विकसित बनाना होगा। देश के प्रधानमंत्री ने भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का विजन रखा है और इसमें हरियाणा की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

पंचकुला के विकास को एक नई गति और नई दिशा मिली

इस अवसर पर पंचकूलावासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन पंचकूला के लोगों के लिए बड़ी खुशी का दिन है। आज पंचकुला के विकास को एक नई गति और नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि माता मनसा देवी और नाडा साहिब की छत्रछाया में फल-फूल रही पंचकूला नगरी के विकास में यह परियोजनाएं महत्वपूर्ण साबित होंगी।

यह पुल पी.आर.-7 रिंग रोड का हिस्सा

उन्होंने कहा कि घग्गर नदी पर पुल का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 50 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है। यह पुल 360 मीटर लम्बा और 16 मीटर चौड़ा है। अब इस पुल से जीरकपुर, राजपुरा, पटियाला और मोहाली एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा। यह पुल विशेषकर, उन लोगों के लिए एक शॉर्टकट का काम करेगा, जिनको पंचकूला के साउथ सेक्टरों, जीरकपुर या फिर चंडीगढ़ के साउथ सेक्टरों की तरफ आना-जाना पड़ता है। इससे लोगों की करीब 5 से 7 किलोमीटर की दूरी कम होगी और ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी। यह पुल पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ को जोड़ने वाले पी.आर.-7 रिंग रोड का हिस्सा है। जब यह रिंग रोड बन जाएगा, तो पंचकूला ही नहीं चंडीगढ़ को भी यातायात के दबाव से मुक्ति मिल जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला में घग्गर पार के सेक्टरों को जोड़ने वाला यह तीसरा पुल है। इस पुल के खुल जाने से सेक्टर-25, 26, 27, 28 और 31 के अलावा, बरवाला-रामगढ़ की तरफ से आने वाले लोगों को भी लाभ होगा। इस पुल का राष्ट्रीय राजमार्ग 5 व 7 और 152 से सीधा सम्पर्क होगा। इसलिए यह पंचकूला और आसपास के पंजाब क्षेत्र के विकास के लिए मील पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि पंचकूला के सेक्टर-28 का डिस्पेंसरी भवन 1.30 एकड़ क्षेत्र में तथा सेक्टर-31 का डिस्पेंसरी भवन 1.20 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा। यह दोनों भवन 12 महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगे। इनके बनने से पंचकूला के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के आने के बाद पंचकूला में विकास के नित नये आयाम स्थापित हो रहे हैं।

पिछले 10 सालों में प्रदेश में विकास की एक नई परिभाषा लिखी है

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में जबसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने जन सेवा का दायित्व संभाला है। पंचकुला के साथ साथ पूरे प्रदेश की दिशा और दशा बदल गई है। हमने पिछले 10 सालों में विकास की एक नई परिभाषा लिखी है। आज हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार तिगुणी रफ्तार से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पंचकूला में श्री माता मनसा देवी परिसर में संस्कृत कॉलेज भवन का निर्माण कार्य 22 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है साथ हीे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर श्री माता मनसा देवी कॉरिडोर का निर्माण कार्य जारी है।

पिछले 10 वर्षों में पंचकूला में हुए अभूतपूर्व विकास कार्य

श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में पिछले 10 वर्षों में किए गए बडे विकास कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि इनमें पंचकूला सेक्टर-23 में राष्ट्रीय फैशन डिजाइन संस्थान की स्थापना 23 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से की गई। इसके अलावा, पंचकूला के सेक्टर-5 में 8 करोड़ रुपये की लागत से राज्य स्तरीय संग्रहालय और सैक्टर-32 में शूटिंग रेंज का निर्माण कार्य 125 करोड़ रुपये की लागत से जारी है।

स्वास्थ्य क्षेत्र में आई नई क्रांति

उन्होंने बताया कि पंचकूला के जिला नागरिक अस्पताल को 300 बिस्तरों के अस्पताल में अपग्रेड किया गया है। सेक्टर-32 में 1,200 करोड़ रुपये की लागत से डॉ. मंगल सेन राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा श्री माता मनसा देवी के परिसर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का निर्माण 279 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसी प्रकार सेक्टर-3 में आयुष योग कॉन्फ्रेंस एवं ट्रेनिंग हॉल का निर्माण 51 करोड़ रुपये की लागत से करवाया गया है। श्री माता मनसा देवी प्रांगण में सीनियर सिटिजन होम और सेक्टर-6 माता मनसा देवी कॉम्पलेक्स में सामुदायिक केंद्र का निर्माण 19 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से किया गया।

पेयजल सुविधाओं में की गई बढौतरी

श्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि भाखड़ा नहर का पानी पंचकूला वासियों को उपलब्ध करवाने के लिए सेक्टर-39 चंडीगढ़ से पंचकूला तक 62 करोड़ रुपये की लागत से पाइप लाइन बिछाई गई। इस पाइप लाइन के माध्यम से सेक्टर-1 पंचकूला और माता मनसा देवी कॉम्पलेक्स के जलघरों को जोड़ा गया है। पंचकूला के सेक्टर-1 के जलघर के लिए कच्चे पानी के शोधन के लिए 32 एम.एल.डी. क्षमता के जलशोधन संयंत्र का निर्माण 33 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से किया गया है। पंचकूला में 2 जलधाराओं का सौंदर्यकरण 95 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। माता मनसा देवी परिसर, सेक्टर-1, पंचकूला में 12.50 एम.एल.डी. क्षमता के जलशोधन संयंत्र की स्थापना 12 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से की गई। पंचकूला के सेक्टर-32 में 24 एम.एल.डी. क्षमता का जलशोधन संयंत्र 24 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से स्थापित किया गया है। सेक्टर-20, पंचकूला में टर्सरी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट 55 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत से लगाया गया है।

कांग्रेस अपने कार्यकाल का दे रिपोर्ट कार्ड

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की वे हमसे पिछले 10 वर्षों के विकास कार्यो का लेखा-जोखा मांग रहे है। श्री सैनी ने कहा कि पहले वह अपने समय का रिपोर्ट कार्ड दे। कांग्रेस ने हमेशा लोगों को झूठ बोलकर गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इसके विपरित वर्तमान हरियाणा सरकार सबका साथ- सबका विकास- सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर कार्य करते हुए प्रदेश के विकास की नई गाथा लिख रही है। श्री सैनी ने कहा कि चुनावो के दौरान किए गए 240 संकल्पो में से 19 संकल्प पूरे कर दिए है और 99 पर तीव्र गति से कार्य कर रहा है। प्रदेश की जनता से किए गए एक -एक संकल्प को पूरा किया जाएगा।

हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना उनका सपना – कुमारी आरती ंिसंह राव

हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कुमारी आरती ंिसंह राव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सवेदनशील है। क्योंकि स्वस्थ मन मे ही स्वस्थ काया का वास होता है। डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए एक हजार डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए गए है। स्वास्थ्य मंत्री के नाते मेेरा सपना है कि हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो, इसको लेकर सरकार गंभीर है।

ज्ञानचंद गुप्ता ने विकास परियोजनाओं की सौगात के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला को विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि घग्गर नदी पर पुल निर्माण की शुरूआत फरवरी 2020 में हुई थी और यह 5 वर्षो में बनकर तैयार हुआ है। इसके बनने से हरियाणा के साथ-साथ पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उतर प्रदेश जाने वाले लोगों की आवाजाही सुगम होगी । साथ ही पंचकूला और जीरकपुर आने-जाने में कम समय लगेगा। इस अवसर पर श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पंचकूला में एक विश्वविद्याालय खोला जाए।

इस अवसर पर कालका से विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, मेयर श्री कुलभूषण गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, जिलाध्यक्ष श्री अजय मितल, नगर एवं ग्राम आयोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए.के. सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री चंद्रशेखर खरे, उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता, पुलिस उपायुक्त श्रीमती हिमाद्री कौशिक सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

प्रदेश को नशा मुक्त बनाना सरकार का लक्ष्य  शक्ति रानी शर्मा

नशा मुक्त हरियाणा का संदेश लेकर पंचकूला जिले में पहुंची साइक्लोथान 2.0

 कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने प्यारेवाला गांव में किया यात्रा का स्वागत

भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा ओर जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने भी यात्रा का किया भव्य स्वागत

For Detailed

पंचकूला 19 अप्रैल
ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश लेकर निकली साइक्लोथान 2.0 शनिवार शाम को पंचकूला जिले में पहुंची। यात्रा का पंचकूला जिले में पहुंचने पर कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा और जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने प्यारेवाला गांव में यात्रा का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस अवसर पर आयोजित स्वागत यात्रा में शामिल साइकिलिस्ट एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है उन्होंने कहा कि मैंने अपने हलके में नसे पर रोक लगाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं और काफी हद तक नशे पर लगाम लगाई है उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे और अच्छे मार्ग पर चलते हुए समाज के नवनिर्माण में अपनी भूमिका निभाई उन्होंने प्यारेवाला गांव में युवाओं को जीवन भर नशा न करने की शपथ भी दिलवाई।
उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के सहयोग की आवश्यकता है जब तक समाज नशे के खिलाफ  खड़ा नहीं होगा तब तक नशे की बुराई को खत्म नहीं किया जा सकता उन्होंने कहा कि समाज जिस दिन थन लगा कि हमें समाज से नशे को खत्म करना है उसे दिन नशा पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

 यह साइकिल यात्रा न केवल प्रदेश के लोगों को ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश दे रही है बल्कि युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी कर रही है इस प्रकार की यात्राएं युवाओं में नई शक्ति का संचार करती हैं और उन्हें शब्द दिशा दिखाने का काम करती है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चला रही है नशे जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करना बेहद आवश्यक है ताकि यह समाज स्वस्थ हो युवा पीढ़ी स्वस्थ रहे और देश और प्रदेश की प्रगति में भागीदार बने।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा  ने भी युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में  जागरूक किया उन्होंने कहा नशा  धन का भी दुरुपयोग है इससे परिवार तबाह हो जाता है।

इसके उपरांत यात्रा रायपुररानी पहुंची कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने ओर बीजेपी के जिला प्रधान अजय मित्तल,  डीडीपीओ,  बीडीपीओ व अन्य अधिकारीयो, बीजेपी के नेताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर बीजेपी जिला प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को समाज से नशे को उखाड़ के फेंकना है और इसके लिए हमें आज यहां शपथ लेनी है कि हम स्वयं और दूसरों को भी नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करके समाज से नशे को खत्म करने का कार्य करेंगे।
साइक्लोथोन 2.0 यात्रा का पंचकूला  पहुंचने से पहले अन्य कई जगह पर भी स्वागत हुआ।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला की मंडियों में 23230 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 18 अप्रैल      जिला में रबी सीजन 2025-26 के दौरान  सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में से अब तक 23230 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा बरवाला से 12581 मीट्रिक टन गेहूं,  रायपुररानी से 9864 मीट्रिक टन और हैफेड पंचकूला द्वारा 785 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इसी तरह तीनों मंडियों में से 254 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई, जिसमें से हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग बरवाला में 107 और हैफेड रायपुररानी में 147 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई। इसी प्रकार हैफेड और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा 209 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 84 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 125 मीट्रिक टन रायपुररानी अनाज मंडी से शामिल है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

सहकारिता विभाग की आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

उपायुक्त ने लंबित शिकायतों का तत्काल समाधान करने के सभी अधिकारियों को दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 18 अप्रैल सहकारिता विभाग की आयुक्त एवं सचिव आशिमा बराड ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने प्रदेश के सभी उपायुक्तों  को लंबित शिकायतों का तुरंत निपटान करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने अधिकारियों को लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन की समस्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए और कोई भी शिकायत लंबित न रहे, यदि कोई समस्या किसी शिकायत को लेकर आती है तो वो सीधे मुझसे बात करें।

नगराधीश विश्वनाथ ने उपायुक्त को सभी विभागों की लंबित शिकायतों के बारे में विस्तार से बताया। लंबित विभागों में ये विभाग शमिल रहे-
डीआरओ, एसडीएम कालका, एसडीएम पंचकूला, डीडीपीओ, एलडीएम, आरटीए पंचकूला, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज,जिला परिषद, डीआरडीए,एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ तथा अन्य संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने स्तर पर जो भी पैंडिंग समस्या है उसका त्वरित गति से समाधान करें। जितने भी ओवरडयू बचे हैं, उनका निपटान जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री खुद समाधान शिविरों की मॉनिटरिंग करते हैं और लोगो की समस्याओं के समाधान के प्रति बेहद गंभीर है।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाते हुए योजनाओं का लाभ दिलाना है। हम सभी अधिकारियों को इस मामले में और अधिक गंभीर होकर काम करने की अवश्यकता है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

राज्य में लिंगानुपात में सुधार के लिए सक्रिय दृष्टिकोण अपनाएं व सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करें

एसएमओ तथा एमओ अपने-अपने सीएचसी/पीएचसी में लिंगानुपात में कमी के लिए जिम्मेदार होंगे

एसटीएफ की बैठक में लिए निर्णय जमीनी स्तर पर हो लागू  

For Detailed

पंचकूला, 18 अप्रैल- स्वास्थ्य विभाग हरियाणा द्वारा पीडब्ल्यूडी, विश्राम गृह, सेक्टर-1, पंचकूला में एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं (डीजीएचएस), हरियाणा ने क्षमता निर्माण कार्यशाला सह समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं तथा राज्य टास्क फोर्स (एसटीएफ) के संयोजक डॉ. वीरेंद्र यादव  बैठक में उपस्थित थे। पूर्व गर्भाधान तथा प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसी एंड पीएनडीटी) अधिनियम, मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (एमटीपी) अधिनियम, सहायक प्रजनन तकनीक (एआरटी) तथा सरोगेसी अधिनियम के जिला नोडल अधिकारी, हरियाणा के सभी जिलों से औषधि नियंत्रण अधिकारी शामिल हुए।

डीजीएचएस डॉ. कुलदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में लिंगानुपात में सुधार के लिए सभी जिलों को सक्रिय दृष्टिकोण अपनाना होगा और सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। लिंगानुपात में सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा उठाए जाने वाले कदम और संबंधित वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) और चिकित्सा अधिकारी (एमओ) को उनके संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) क्षेत्र के लिंगानुपात में गिरावट के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। सभी जिलों को सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) रजिस्टर के अनुसार पिछले 05 वर्षों का गांववार लिंगानुपात डेटा एकत्र करना होगा। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एसटीएफ की बैठक में लिए गए सभी निर्णय जमीनी स्तर तक लागू होने चाहिए।

स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक और एसटीएफ के संयोजक डॉ. वीरेंद्र यादव ने बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी नोडल अधिकारियों को पीएनडीटी और एमटीपी अधिनियमों से अच्छी तरह परिचित होना चाहिए ताकि गड़बड़ी करने वाले केंद्रों के खिलाफ शिकंजा कसा जा सके। सभी औषधि नियंत्रण अधिकारियों (डीसीओ) को अधिकृत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एमटीपी केंद्रों का दौरा करना चाहिए ताकि एमटीपी किटों की किसी भी अवैध बिक्री/स्टॉक की जांच की जा सके। जिलों को राज्य मुख्यालय (एसएचक्यू) के साथ साझा करने से पहले केंद्रों से प्राप्त रिपोर्टों को सत्यापित करना चाहिए। जिन केंद्रों को जिला टीम द्वारा क्लीन चिट दी गई है, वहां राज्य टीम द्वारा उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

राज्य औषधि नियंत्रक ने एमटीपी अधिनियम के कार्यान्वयन और लिंगानुपात में सुधार में औषधि नियंत्रण अधिकारियों की भूमिका के बारे में प्रस्तुति दी और सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग और समन्वय पर जोर दिया।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उपायुक्त ने जिलावासियों से तेज गर्मी में बाहर जाने से बचने की करी अपील

उपायुक्त ने गर्मी से बचने के लिए अनानास, खीरा, टमाटर, नारियल, नींबू पानी ज्यादा मात्रा में प्रयोग करने की दी सलाह

उपायुक्त ने बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला 17 अप्रैल- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लगातार बढ़ रही गर्मी के दृष्टिगत आमजन से सावधानी बरतनी की अपील की है। उन्होंने गर्मी के दौरान बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की सलाह दी है।

उपायुक्त ने कहा कि जब भी संभव हो, पर्याप्त पानी पिएँ। यात्रा करते समय पीने का पानी साथ रखें। ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ओआरएस) का उपयोग करें, और घर के फलों के जूस में थोड़ा नमक डालकर पिएँ। मौसमी फल और सब्जियाँ खाएँ जिनमें पानी की मात्रा अधिक हो, जैसे अनानास, खीरा, सलाद पत्ता या स्थानीय स्तर पर उपलब्ध अन्य फल।

उपायुक्त ने कहा कि पतले, ढीले, सूती कपड़े पहनें। कोशिश करें कि कपड़े हल्के रंग के हों। अपना सिर ढकें। धूप से बचने के लिए छाता, टोपी, तौलिया और अन्य कपड़ों का इस्तेमाल करें। धूप में बाहर जाते समय जूते या चप्पल पहनें।

उन्होंने कहा कि स्थानीय मौसम के लिए समाचार पत्र पढ़ें। भारत मौसम विज्ञान विभाग (प्डक्) की वेबसाइट https://m पर जाएँ

सीधी धूप और गर्मी की लहरों से बचें-

अपने घर की खिड़कियों को धूप वाली तरफ बंद रखें।  रात में उन्हें ठंडा होने के लिए खोलें।  जितना संभव हो सके घर के अंदर/छाया में रहें। अच्छी तरह हवादार और ठंडी जगहों पर रहें। अगर बाहर जा रहे हैं, तो अपनी बाहरी गतिविधियों को गर्मी कम होने तक टालें।

उन्होंने बताया कि हालांकि किसी भी समय कोई भी व्यक्ति दूसरों की तुलना में गर्मी से पीड़ित हो सकता है।  उसे अतिरिक्त ध्यान दिया जाना चाहिए। शिशु और छोटे बच्चों के साथ साथ बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। काम करने वाले लोग से ढक कर रखें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीट रहे। गर्भवती महिलाएं, शारीरिक रूप से बीमार लोग, खासकर हृदय रोग या उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोग विशेष ध्यान रखें।

उन्होंने कहा कि अकेले रहने वाले बुजुर्ग या बीमार लोगों की निगरानी की जानी चाहिए। अपने घर को ठंडा रखें, पर्दे, शटर या सनशेड का उपयोग करें और दिन के दौरान निचली मंजिलों पर रहने की कोशिश करें। ठंडक पाने के लिए पंखा, स्प्रे बोतल, नम कपड़े, बर्फ के तौलिये का इस्तेमाल करें। टखने से ऊपर 20 डिग्री सेल्सियस के पानी में पैर डुबोने से तुरंत आराम मिलता है।

उपायुक्त ने कहा कि धूप में बाहर निकलने से बचें। अपरिहार्य स्थिति में दोपहर में बाहर निकलने पर जोरदार गतिविधियों से बचें। नंगे पैर बाहर न निकलें। गर्मियों के चरम घंटों में खाना पकाने से बचें। दरवाजे खोलें और शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय या ड्रिंक से बचें, क्योंकि इससे शरीर का ज्यादा तरल पदार्थ निकल जाता है या पेट में दर्द हो सकता है। उच्च प्रोटीन वाले भोजन से बचें और बासी खाना न खाएं। बच्चों या पालतू जानवरों को पार्क की गई गाड़ी में न छोड़ें।  नियोक्ता महिलाओं के लिए कार्यस्थल पर ठंडा पीने का पानी उपलब्ध कराएँ और उन्हें बार-बार हाइड्रेटेड रहने के लिए याद दिलाएँ।

’ कर्मचारियों को सीधी धूप से बचने के लिए सावधान करें

कर्मचारियों के लिए छायादार कार्य क्षेत्र उपलब्ध कराएँ।  कठोर और बाहरी कामों को ठंडे समय में शेड्यूल करें। बाहर काम करने के लिए आराम के ब्रेक की आवृत्ति और लंबाई बढ़ाएँ। अतिरिक्त कर्मचारी नियुक्त करें या काम की गति धीमी करें। कर्मचारियों को उन कारकों को पहचानने के लिए प्रशिक्षित करें जो गर्मी के तनाव के लक्षणों और संकेतों को बढ़ा सकते हैं। प्रशिक्षित प्राथमिक चिकित्सा प्रदाता उपलब्ध होने चाहिए और गर्मी से संबंधित बीमारी की स्थिति में उन्हें एक ई.एम. प्रदान करना चाहिए। गर्भवती कर्मचारी और चिकित्सा स्थिति वाले कर्मचारी गर्मी में काम करने के बारे में अपने चिकित्सकों से चर्चा करें।
कर्मचारियों के लिए जागरूकता अभियान आयोजित करें। कार्यस्थल पर तापमान और पूर्वानुमान प्रदर्शन स्थापित करें।

https://propertyliquid.com