Posts

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

*प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की योजनाओं से जागरूक हुए आमजन*

*- केंद्र सरकार के 11 साल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण पर आधारित है प्रदर्शनी* 

*-प्रदर्शनी में केंद्र सरकार का विकासात्मक गाथा की झलक* 

*पंचकूला, 14 जून।*

For Detailed

केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर विकसित भारत के अमृतकाल थीम पर आधारित सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा लघु सचिवालय परिसर, पंचकूला में लगाई गई प्रदर्शनी से आमजन को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र सरकार के 11 साल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित प्रमुख योजनाओं, उपलब्धियों और बदलावों को आमजन तक सरल व प्रभावशाली ढंग से पहुंचाया गया है। बृहस्पतिवार 12 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में  राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया था। इसके साथ ही लघु सचिवालय में जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रदर्शन भी 12 जून को शुरू हुई थी।

डीआईपीआरओ कुलदीप सिंह बांगड़ ने बताया कि संकल्प से सिद्धि पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी में प्रकृति से प्रगति तक, नारी सशक्तिकरण की उड़ान, किसान समृद्धि का संचार, सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा, अमृत पीढ़ी का विकास, पूर्वोत्तर नव विकास का केंद्र, विरासत और विकास तथा भारत का तकनीकी विकास जैसी योजनाओं व उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई है, जो बीते 11 वर्षों में देश में हुए व्यापक परिवर्तन और विकास की झलक प्रस्तुत कर रही हैं। प्रदर्शनी में  लोगों ने गहरी रुचि दिखाई और केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति सराहना व्यक्त की। उन्होंने बताया कि आम जनता द्वारा इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और इसी के साथ सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ उनका प्रचार-प्रसार भी बहुत जरूरी है ताकि आमजन उन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 साल में जनसेवा को समर्पित की गई योजनाओं व नीतियों की जानकारी इस प्रदर्शनी के माध्यम से दी गई है। उन्होंने बताया कि  जिला स्तरीय प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की 11 साल की विकासात्मक गतिविधियों से जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जनहितकारी नीतियों से भी आमजन को अवगत कराते हुए लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार की नीतियों का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से करवाया जा रहा है जिससे आमजन को सीधे तौर पर लाभ मिल सके।

https://propertyliquid.com

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

रेड क्रॉस सोसायटी, सेक्टर-15, पंचकूला स्थित वृद्धाश्रम में मनाया गया विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस

For Detailed

पंचकूला, 13 जून-      विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर, आज सेक्टर-15, पंचकूला स्थित रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री सूर्य प्रताप सिंह, उप-सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एचएएलएसए) के निर्देशों और श्री वेद प्रकाश सिरोही, उप-जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, डीएलएसए, पंचकूला ने व्यक्तिगत रूप से शिविर में भाग लिया और बुजुर्ग निवासियों को संबोधित किया। उनके साथ पैनल अधिवक्ता श्री कुशल चंद और पीएलवी सुश्री वीना रानी भी थीं, जिन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों और हकों के बारे में जागरूक करने में मदद की।

कार्यक्रम के दौरान, वरिष्ठ नागरिकों को नालसा (वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सेवाएं) योजना, 2016 के तहत उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। उन्हें पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से याचिका दायर करने और अदालती मामलों में सहायता सहित मुफ्त कानूनी सहायता की उपलब्धता के बारे में भी बताया गया। आगे की सहायता के लिए टोल-फ्री नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और डीएलएसए हेल्पलाइन नंबर 0172-2585566 साझा किए गए। सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने वृद्धाश्रम के प्रत्येक निवासी से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की, उनकी चिंताओं को धैर्यपूर्वक सुना और उचित मार्गदर्शन प्रदान किया। बातचीत के दौरान, निवासियों ने सहायता के अभाव में आने वाली चुनौतियों के कारण रात के समय एक परिचर की आवश्यकता व्यक्त की। सुश्री भारद्वाज ने उन्हें आश्वासन दिया कि यह मामला संबंधित अधिकारियों के ध्यान में लाया जाएगा। सुश्री भारद्वाज ने चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की और उन्हें बताया गया कि वरिष्ठ नागरिकों के पास सरकारी अस्पताल, सेक्टर -6, पंचकूला में स्वास्थ्य कार्ड बने हुए हैं। बुजुर्गों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा सहायता सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टरों और फिजियोथेरेपिस्ट की उपलब्धता पर चर्चा की गई। शिविर का एक महत्वपूर्ण आकर्षण सुश्री भारद्वाज की एक बुजुर्ग व्यक्ति से मुलाकात थी, जिसे कालका से बचाया गया था और वृद्धाश्रम में भर्ती कराया गया था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला, उप-मंडल विधिक सेवा समिति, कालका और रेड क्रॉस सोसाइटी के समन्वय के समय पर हस्तक्षेप और प्रयासों के कारण उनका सफल पुनर्वास संभव हो सका। यह घटना इस बात का उदाहरण है कि कैसे समय पर कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई, एक दयालु मानसिकता द्वारा समर्थित, जरूरतमंद लोगों के जीवन में सार्थक बदलाव ला सकती है।
सुश्री भारद्वाज ने बुजुर्गों को वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सूचित करने का अवसर भी लिया और उन्हें किसी भी कानूनी या सामाजिक कठिनाई के मामले में डीएलएसए तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर इस आश्वासन के साथ संपन्न हुआ कि डीएलएसए पंचकूला वरिष्ठ नागरिकों की गरिमा और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और आवश्यक समर्थन और कानूनी सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।

https://propertyliquid.com

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 16 और 23 जून को यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में की जाएगी

मंच 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की करेगा सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 13 जून- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।
  उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण  16 और 23 जून को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


   उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।
   उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं से अपील करता है कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के  16 और 23 जून को यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।    
   उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।

https://propertyliquid.com

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

’श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू’

For Detailed

पंचकूला, 13 जून-            श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने की  ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया  शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि 16 जून से 5 जुलाई के दौरान चोला अर्पित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मन्दिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 16 जून से 5 जुलाई की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 11 जून प्रातः 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर शुरू कर दी है।  

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक श्रद्धालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in  पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस वैबसाईट के होम पेज पर ही ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जा कर सीधा चोला बुक किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

योजनाओं की जानकारी जिला की आधिकारिक वेबसाईट पर डाले- सांसद वरूण चैधरी

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक हुई संपन्न

बैठक की शुरूआत में गुजरात विमान हादसे के मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रृद्धांजलि

केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पंहुचाना मुख्य उद्देश्य

For Detailed

पंचकूला, 13 जून- अंबाला लोकसभा क्षेत्र के सांसद व जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) के अध्यक्ष श्री वरूण चैधरी की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला में हो रहे विकास कार्यों के संबंध में 92 विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और अधिकारियों से फीडबैक लिया व उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सही व पात्र व्यक्ति तक पंहुचाना मुख्य उद्देश्य है। संबंधित अधिकारी तय समय सीमा में कार्य को पूरा करें, जिससे कि जिला की जनता को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

बैठक में जिला दिशा कमेटी की सह-अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा के साथ कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा भी मौजूद रही। बैठक की शुरूआत से पूर्व गुजरात विमान हादसे के मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गई।

श्री चैधरी ने संबंधित अधिकारी को पंच, सरपंच, जिला परिषद के सदस्य को ट्रेनिंग करवाने के निर्देश ताकि टे्रंनिंग करके अन्य लोगों को जागरूक कर सके।

उन्होंने जिला में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के बारे में विस्तार से संबंधित अधिकारी से फीडबैक लिया और जिले में और ज्यादा जन औषधि स्टोर का टारगेट पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला की जनता से भी अपील की कि जन औषधि केंद्र से दवाई खरीद कर 20 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक धन की बचत करें। उन्होंने बताया कि इन जन औषधि केंद्र खोलने का केंद्र सरकार की मन्सा जनता को महंगी दवाइयां सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाकर लाभ पंहुचाना है।

सांसद श्री वरूण चैधरी ने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी पंचकूला जिले की आधिकारिक वेबसाईट-panchkula.nic.in  पर अपलोड करें ताकि लोगों को योजनाओं की जानकारी हो और वे उससे लाभ उठा सके।

श्री वरूण चैधरी ने जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिस क्षेत्र में पेयजल की समस्या संज्ञान में आती हैं, उसे प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए।

https://propertyliquid.com

श्री वरूण चैधरी ने कहा कि ऑनलाइन सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए खोले गए कॉमन सर्विस सेंटरों (सीएचसी) पर सभी सर्विस की रेट लिस्ट चस्पा की जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थालों पर बनें हुए शौचालयों के रखरखाव और नये निर्माण का कार्य भी जल्द किया जाए, ताकि लोगों को सुविधाएं मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा स्वच्छ पेयजल, शौचालय, आवास, स्वच्छता अभियान का सफल क्रियांवयन करने के लिए सर्व करवाया जा रहा है। इसके अलावा पॉलीथिन पर अंकुश लगाने के लिए मार्केट में वैंडिंग मशीनें लगाई जा रही हैं, जिनके माध्यम से नागरिकों को 10 रूपये में कपड़े का थैला मुहैया करवाया जा रहा है। पॉलीथिन की नियमित रूप से चेकिंग की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिले से पाॅलिथीन के प्रयोग को खत्म करने के लिए आई हैट पाॅलिथिन नाम की संस्था से टाईअप करके जिलावासियों को पाॅलिथीन के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम पंचकूला द्वारा आम नागरिकों की सुविधा के लिए सिटीजन शिकायत हेल्प डेस्क नंबर 9696494949 संचालित किया जा रहा है।

उन्होंने निर्देश दिए कि जिला के स्कूल, कॉलेजों, गांव व शहरों में महिलाओं और युवतियों में होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक हिस्सा लेकर उनमें आत्मनिर्भरता पैदा करें। साथ ही पुलिस विभाग स्कूल, कॉलेजों की छुट्टी के समय सिविल ड्रेस में विजिट करे और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि कृषि अवसरंचना निधि योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, राष्ट्रीय कृषि विकास योजनाओं के क्रियांवन एवं किसानों को जागरूक करने के लिए गांव-गांव जाकर अभियान के माध्यम से सचेत करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के सफल आयोजन बारे आगामी बैठक में प्रदर्शनी व जागरूकता अभियान के फोटो के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि चेयरमैन जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के निर्देशानुसार जिला में योजनाओं का सफल क्रियांवन किया जाएगा। इसके लिए अधिकारी मासिक बैठक आयोजित कर विस्तार से समीक्षा करेंगे और लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के बारे जागरूक करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि विभागाध्यक्ष अपने स्तर पर योजनाओं की समीक्षा करके रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजें।

इस मौके पर नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल, जिला बीजेपी अध्यक्ष अजय मित्तल, जिला परिषद चेयरमैन सुनील, नगर परिषद कालका चेयरमैन कृष्ण लाम्बा, एडीसी निशा यादव, नगर निगम कमीश्नर अपराजिता, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, सिविल सर्जन डा. मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, जिला खेल अधिकारी नील कमल, एलडीएम गजल शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप, मोरनी अंकुर सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

हरियाणा में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस होगा ऐतिहासिक, 11 लाख से अधिक योग साधक एक साथ करेंगे योगाभ्यास

कुरुक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर पर राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में एक लाख  से भी अधिक लोगों की भागीदारी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने आईटीबीपी बीटीसी, भानू, पंचकूला में आयोजित योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर में की शिरकत

अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे के मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनट का रखा गया मौन

For Detailed

पंचकूला, 13 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में पुरजोर तैयारियां की जा रही हैं। 21 जून को राज्य के 22 जिलों और 121 खंडों में एक साथ आयोजित होने वाले योग कार्यक्रमों में लगभग 11 लाख से अधिक लोग भाग लेंगे। इस वर्ष का राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम कुरुक्षेत्र के पावन ब्रह्म सरोवर पर आयोजित किया जाएगा, जहां से भगवान श्रीकृष्ण ने विश्व को कर्म का संदेश दिया था। इस ऐतिहासिक स्थल पर आयोजित योग सत्र में योग गुरु स्वामी रामदेव स्वयं उपस्थित रहकर लोगों को योगाभ्यास कराएंगे। इस आयोजन में एक लाख से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे न केवल योग को जन-जन तक पहुंचाया जा सके, बल्कि एक नया विश्व रिकॉर्ड भी स्थापित किया जा सके।

मुख्यमंत्री आज पंचकूला में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भानू में आयुष विभाग, हरियाणा योग आयोग और आईटीबीपी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों और आईटीबीपी के जवानों ने अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे के मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा और परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्‍थान देने की कामना की।

श्री नायब सिंह सैनी ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों के अद्भुत योगदान को नमन करते हुए कहा कि यह स्‍थान अनुशासन, सेवा, समर्पण और राष्ट्रभक्ति की जीवंत परंपरा है। हमारे जवान कठिन परिस्थितियों में उत्तर-पूर्वी सीमाओं की दिन-रात रक्षा करते हैं। आपदा, राहत बचाव कार्य, आंतरिक सुरक्षा सहित अंतर्राष्ट्रीय खेलों में आईटीबीपी के जवानों की सहभागिता सदैव अग्रणी रही है।

https://propertyliquid.com

 उन्होंने हरियाणा योग आयोग की सराहना करते हुए कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए आयोग योग को बढावा दे रहा है। योगासन के खिलाड़ी भी तैयार कर रहा है। आज का यह योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह आगामी 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 से एक सप्ताह पहले आयोजित किया जा रहा है। इसका महत्व इसलिए अधिक है, क्योंकि यह देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों के लिए आयोजित किया गया है। योग हमें उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने के अतिरिक्त टीम भावना, आपसी सहयोग और अनुशासन भी सिखाता है, इसलिए योग और सैनिकों का गहरा संबंध है।

विभिन्न योग कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेशभर में अब तक लगभग 15 लाख 60 हजार से अधिक लोगों ने की भागीदारी

 मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत गत 27 मई से ही हो चुकी है और पूरे राज्य में योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न योग कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेशभर में अब तक लगभग 15 लाख 60 हजार से अधिक लोगों ने भागीदारी कर योग का अभ्यास किया है। योग कार्यक्रमों के दौरान 61 हजार से ज्यादा औषधीय पौधे लगाए गए हैं। इसके अलावा, योग जागरण यात्रा भी निकाली जा रही है, जो 19 जून को प्रदेश के 5,000 गांवों तक पहुंचेगी। इन अभ्यासों में पतंजलि योगपीठ, भारतीय योग संस्थान, ब्रह्मकुमारी और आर्ट ऑफ लिविंग जैसी संस्थाएं भी प्रदेश में 2500 स्थानों पर योग शिविर आयोजित कर रही हैं। हरित योग अभियान के तहत 21 जून तक 10 लाख औषधीय पौधे  बांटे जा रहे हैं। इसके अलावा, सरकार ने एक पोर्टल भी बनाया है, जिस पर अब तक 7 लाख 65 हजार 500 लोगों ने 21 जून के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

उन्होंने कहा कि योग हमारे ऋषि मुनियों की देन है, परंतु कुछ समय से हमारी यह प्राचीन परंपरा लुप्त हो गई थी, जिसका प्रभाव मानव जाति पर पड़ा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का परिणाम है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। आज विश्व के सभी देश योग को अपना रहे हैं। आज योग न केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग को बढ़ावा देने के लिए 714 व्यायामशालाओं का निर्माण किया गया है। इन व्यायामशालाओं में 877 आयुष योग सहायकों की नियुक्ति की जा चुकी है। इन व्यायामशालाओं में भी 21 जून को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने, उसमें हम सब की बड़ी भूमिका रहने वाली है। आज इस अवसर पर हम सभी यह संकल्प लें कि हम योग के ज्ञान को अपने जीवन में उतारेंगे और इसे दूसरों तक भी इसे पहुंचाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उपस्थितजनों को योग युक्त-नशा मुक्त हरियाणा का संकल्प भी दिलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत आईटीबीपी प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भानू के परिसर में पौधारोपण  भी किया।  

 योग केवल व्यायाम नहीं, संतुलन और समग्र स्वास्थ्य का प्रतीक -आयुष मंत्री आरती सिंह राव

आयुष एवं स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 11वें संस्करण का थीम ’योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ है, जो हमें यह स्मरण कराता है कि मानवता का स्वास्थ्य, पर्यावरण और समस्त जीव जंतुओं के स्वास्थ्य से गहराई से जुड़ा हुआ है। योग केवल एक शारीरिक क्रिया नहीं बल्कि यह संतुलन, समग्र विकास और स्वास्थ्य सेवा का वैश्विक संदेश है। मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने योग के व्यक्तिगत अभ्यास को एक जन आंदोलन में बदल दिया है। प्रदेशभर में 10 लाख से अधिक नागरिक योग से जुड़ी गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। जिला स्तर पर योग मैराथन रैलियां, जागरूकता अभियान और सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में अनुसंधान कार्य हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हरित योग के अंतर्गत 10 लाख औषधीय पौधों का रोपण किया जा रहा है। प्रदेशभर के सभी योग स्थलों पर पौधारोपण व स्वच्छता अभियान आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें योग को पर्यावरण उत्तरदायित्व से जोड़ा जा रहा है। पुलिस लाइन से लेकर विधानसभा तक, सीमा सुरक्षा बलों से लेकर विद्यालय तक हरियाणा का हर कोना योग की ऊर्जा से गुंजायमान हो रहा है।

योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला- डॉ. जयदीप आर्य

हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने कहा कि योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक कला है जो व्यक्ति को हर परिस्थिति में संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भागवत गीता में कहा है दृ ष्योगस्थः कुरु कर्माणिष्, यानी जीवन में हर कार्य को योग में स्थिर होकर करें। उन्होंने कहा कि सियाचिन जैसे माइनस 40 डिग्री तापमान वाले दुर्गम इलाकों में कार्यरत जवानों के लिए योग एक मानसिक और शारीरिक संबल का साधन बनता है।  सीमाओं पर तैनात जवानों ने योग और योगासन को अपनी दिनचर्या में शामिल कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की पावन भूमि, विशेषकर कुरुक्षेत्र जैसे गीता स्थल पर राज्य स्तरीय योग दिवस का आयोजन इस दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर ब्रिगेडियर जे एस गोराया, कमांडेंट श्री सुनील, स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, हरियाणा योग आयोग के वाईस चेयरमैन डाॅ रोशनलाल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य श्री अमर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजय मित्तल, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, डीसीपी सृष्टि गुप्ता सहित आईटीबीपी के जवान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने सेक्टर-4 मार्केट, पंचकूला में “बाल श्रम के खिलाफ श्रम दिवस” पर जागरूकता शिविर का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 12 जून-     “बाल श्रम के खिलाफ श्रम दिवस” के अवसर पर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला ने सेक्टर-4 मार्केट, पंचकूला में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह पहल श्री सूर्य प्रताप सिंह, सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एचएएलएसए) के निर्देशों के अनुसार और श्री वेद प्रकाश सिरोही, उप जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, डीएलएसए पंचकूला के मार्गदर्शन में की गई।

https://propertyliquid.com

जागरूकता शिविर का नेतृत्व सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, डीएलएसए पंचकूला ने किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय व्यापार समुदाय के प्रमुख सदस्यों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिनमें श्री बलराम शर्मा, अध्यक्ष, मार्केट एसोसिएशन सेक्टर-4; श्री पवन शर्मा, उसी एसोसिएशन के अध्यक्ष; और श्री गगन शर्मा, अध्यक्ष, रेहड़ी मार्केट, सेक्टर-4 शामिल थे। मार्केट एसोसिएशन ने सुश्री भारद्वाज का गर्मजोशी से स्वागत किया और बाल श्रम के ज्वलंत मुद्दे पर जनता को जागरूक करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर श्रम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें श्रम निरीक्षक श्री कृष्ण और श्रम निरीक्षक श्री संजय वर्मा शामिल थे। उन्होंने बाल श्रम कानूनों के सख्त क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने में विभाग की भूमिका और किसी भी उल्लंघन की रिपोर्ट करने के महत्व पर जोर दिया। डीएलएसए पंचकूला के पैनल एडवोकेट श्री प्रदीप गुप्ता ने सभा को संबोधित किया और बाल श्रम, दंड और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के महत्व से संबंधित कानूनी प्रावधानों पर विस्तार से बताया। सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने बाल श्रम के खतरे और इसे खत्म करने में समाज की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। उन्होंने दुकानदारों और आम जनता के सदस्यों से बातचीत की और उनसे किसी भी तरह के श्रम में बच्चों को काम पर रखने से बचने और ऐसे मामलों की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को करने का आग्रह किया। सेक्टर-4 मार्केट कार्यक्रम के अलावा, सुश्री भारद्वाज ने बताया कि हाल ही में रामगढ़ और गांव कोट मार्केट में बाल श्रम के खिलाफ दो और जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। ये कार्यक्रम जिला टास्क फोर्स पंचकूला की देखरेख में आयोजित किए गए। टास्क फोर्स ने रामगढ़ और कोट बिल्ला क्षेत्रों में सक्रिय रूप से फील्ड विजिट और जागरूकता गतिविधियां आयोजित कीं, स्थानीय लोगों से बातचीत की, उन्हें कानूनों के बारे में शिक्षित किया और उन्हें बाल श्रम के खिलाफ आंदोलन का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित किया। डीएलएसए पंचकूला द्वारा किए जा रहे इन निरंतर प्रयासों का उद्देश्य कानूनी जागरूकता, सामुदायिक भागीदारी और कानूनों के सख्त प्रवर्तन के माध्यम से बाल श्रम मुक्त समाज का निर्माण करना है। डीएलएसए ने भविष्य में भी ऐसी पहल जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक बच्चे को शोषण से मुक्त सुरक्षित और शिक्षित पालन-पोषण का अधिकार दिया जाए।

https://propertyliquid.com

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

थमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करें अधिकारी- उपायुक्त

सोमवार व गुरूवार को दो दिन किए जाते हैं समाधान शिविर आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 12 जून – उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपायुक्त ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। गुरूवार को समाधान शिविर में 11 शिकायतें आई, जिनके निपटाने के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए।

शिविर में उपायुक्त ने गांव नटवाल के ग्रामीणों की डांगरी नदी के निकट अवैध पत्थर की आड बनाए जाने से सभांवित जलभराव एवं जनहानि के जोखिम संबंधी शिकायत पर एक्सईएन ईरिगेशन को मामले की जंाच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने बताया कि जिले में हर सोमवार व गुरूवार को दो दिन समाधान शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, आयुष विभाग, जिला परिषद, पीएचईडी विभाग, एमआई काडा विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग,, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को दिया तोहफा*

*प्रदेश के सभी जिलों के 250 पात्र लाभार्थियों को दुकानों की सौंपी रजिस्ट्रियां*

 *मुख्यमंत्री ने पंचकूला में आयोजित मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के तहत आयोजित रजिस्ट्री वितरण समारोह में की शिरकत*

 *दुकानों की रजिस्ट्रियां केवल कागज का टुकड़ा नहीं बल्कि सपनों का भण्डार – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

For Detailed

 पंचकूला, 12 जून — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को तोहफा देते हुए प्रदेश के सभी जिलों के 250 पात्र लाभार्थियों को उनकी दुकानों की रजिस्ट्रियां सौंपी। इससे पहले भी इस योजना के तहत प्रदेश में लगभग 6 हजार पात्र लाभार्थियों को यह लाभ दिया जा चुका है।

 मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के तहत रजिस्ट्री वितरण समारोह में प्रदेशभर से आए लाभार्थियों को दुकानों की रजिस्ट्री सौंपकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

 इससे पहले मुख्यमंत्री ने विश्राम गृह परिसर में सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा सरकार के पिछले 11 वर्षों की उपलब्धियों पर लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन किया। इस अवसर पर सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के.एम.पांडुरंग भी उपस्थित रहे।

 *रजिस्ट्रियों के रूप में जो सूर्य उदय हुआ है, उसकी रोशनी हरियाणा के हर घर आंगन तक पहुंचेगी*

 समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दुकानों की यह रजिस्ट्रियां केवल कागज का टुकड़ा नहीं बल्कि उनके सपनों का भण्डार है। इन रजिस्ट्रियों के रूप में आज जो सूर्य उदय हुआ है, उसकी रोशनी हरियाणा के हर घर आंगन तक पहुंचेगी। हमारी सरकार का ध्येय कोई भी पात्र नागरिक सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि आज हम यहां केवल कुछ कागजात, कुछ रजिस्ट्रियां सौंपने के लिए ही एकत्रित नहीं हुए हैं। हम यहां आपके सपनों को पंख देने के लिए, आपकी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने और आपको आपकी अपनी जमीन का, अपनी दुकान का कानूनी रूप से मालिक बनाने के लिए एकत्रित हुए हैं।

 *यह रजिस्ट्रियां आपके स्वाभिमान का दस्तावेज़ और भविष्य की सुरक्षा गारंटी*

 उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहरों में कई ऐसी बस्तियां और कॉलोनियां थीं, जहां सालों से बसे परिवारों के पास अपनी संपत्ति का मालिकाना हक नहीं था। शहरों में भी हमारे भाई-बहन इस समस्या से लंबे समय से जूझ रहे हैं। इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया कि 20 साल से अधिक समय से किराये या लीज अथवा लाइसेंस फीस पर चल रही पालिकाओं की दुकानों व मकानों की मलकीयत उन पर काबिज व्यक्तियों को ही दी जाएगी। इसी सोच के साथ प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना की शुरुआत की। हमारा लक्ष्य स्पष्ट था, हरियाणा के हर नागरिक को, चाहे वह गांव में रहता हो या शहर में, उसे अपनी संपत्ति का पूरा और निर्विवाद अधिकार मिले। आज यहां जो स्वामित्व पत्र और रजिस्ट्रियां सौंपी जा रही हैं, ये आपके स्वाभिमान का दस्तावेज़ है, ये आपके भविष्य की सुरक्षा गारंटी है और वर्षों से चले आ रहे भूमि विवादों का अंत है।

https://propertyliquid.com

 *स्वामित्व योजना लाखों परिवारों के लिए साबित हो रही वरदान*

 मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल डोरे के अंतर्गत गांव में किसी प्रकार की संपत्ति का राजस्व रिकॉर्ड नहीं हुआ करता था और मकान या प्लॉट की खरीद व बिक्री के समय रजिस्ट्री नहीं होती थी। ऐसी संपत्ति पर बैंक से ऋण भी नहीं मिलता था और मालिकाना हक पर भी झगड़े होते रहते थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस दर्द को समझा और संकल्प लिया कि देश के हर नागरिक को उसकी संपत्ति का अधिकार मिलना चाहिए और इसी संकल्प से स्वामित्व योजना का जन्म हुआ। यह योजना आज लाखों परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है।

 *प्रदेश सरकार ने पिछले 11 वर्षों में अनेक कानूनी विवादों का किया समाधान*

 श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हर पात्र लाभार्थी को उसका हक मिले इसके लिए प्रदेश सरकार ने पिछले 11 वर्षों में अनेक कानूनी विवादों का समाधान किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लम्बे समय से ऐसे अनेक पट्टेदार किसान थे जो सालों से भूमि पर काश्त करते आ रहे थे परंतु वे मालिकाना हक से वंचित थे। इसके अलावा उनपर कानूनी तलवार भी लटकी रहती थी। प्रदेश सरकार ने ऐसे पट्टेदार किसानों को मालिकाना हक देने का काम किया है। इसी प्रकार पंचायत भूमि पर 20 वर्षों से अधिक समय से मकान बनाकर रह रहे लोगों को भी सरकार ने मालिकाना हक दिया है।

 *केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने लोगों के जीवन को सरल और सुगम बनाया*

 मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने लोगों के जीवन को सरल और सुगम बनाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हर व्यक्ति के सर पर छत के सपने को साकार करने की दिशा में केंद्र सरकार ने चरणबद्व तरीके से 4 करोड़ से अधिक लोगों को घर देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के बजट में पिछले वर्ष की तुलना में पांच गुणा वृद्धि की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी दिशा में आगे बढते हुए उन्होंने स्वयं विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश के 36 हजार लाभार्थियों को 151 करोड़ रुपए की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदान की।

 *सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से प्रदेश में हुआ सकारात्मक वातावरण तैयार*

 उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को मेरिट के आधार पर बिना खर्ची- पर्ची के सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अब तक प्रदेश के 1 लाख 75 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से प्रदेश में एक सकारात्मक वातावरण तैयार हुआ है। अब केवल कुछ गांव के ही नहीं बल्कि हरियाणा के सभी गांवों के युवाओं को सरकारी नौकरियों का लाभ मिल रहा है।

 इस अवसर पर पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल शहरी स्थानीय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता, महानिदेशक श्री पंकज सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ*

*केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित है प्रदर्शनी*

For Detailed

 पंचकुला, 12 जून — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाती राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

 इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदर्शनी नहीं, बल्कि 11 वर्षों में बदलते आधुनिक भारत के विकास की कहानी है। प्रदर्शनी में देश के विकास की गाथा है, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिखा गया है। प्रदर्शनी में पिछले 11 वर्षों में हुए विकास कार्यों को आंकड़ों के माध्यम से दर्शाया गया है। संकल्प से सिद्धि की थीम के तहत इस प्रदर्शनी को तैयार किया गया है।

 प्रदर्शनी में हर क्षेत्र की उपलब्धियों को दर्शाया गया है। आधारभूत संरचना के विकास के तहत दिखाया गया है कि पिछले 11 वर्षों में देश में विकासात्मक परियोजनाओं का ग्राफ कैसे बढ़ा है। इसी प्रकार अन्य विभागों की प्रगति का उल्लेख विभिन्न स्लाइडों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।

 इस अवसर पर पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, सूचना जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग, पूर्व अतिरिक्त निदेशक श्री कुलदीप सैनी सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com