Posts

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुश्पांजलि की अर्पित

– हम सभी को भगवान परशुराम द्वारा दिखाए भाईचारे और सदभावना के रासते पर चलना चाहिए-ज्ञानचंद गुप्ता* 

*- श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से जागृत ब्राह्मण सभा को 11 लाख रूपए की राशि देने की करी घोघणा* 

*-राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने ब्राह्मण सभा को लाईब्रेेरी के लिए अपने निजी कोष से 10 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा*

For Detailed

पंचकूला, 22 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर सेक्टर 12ए स्थित परशुराम भवन में जागृत ब्राह्मण सभा (पंजीकृत) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि हम सभी को भगवान परशुराम द्वारा दिखाए गए भाईचारे और सदभावना के रासते पर चलना चाहिए। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से जागृत ब्राह्मण सभा को 11 लाख रूपए की राशि देने की घोघणा की।

इस अवसर पर हरियाणा शिवालिक विकास विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर व पूर्व उपायुक्त एवं वित्त विभाग के सचिव श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने परशुराम जयंती व अक्ष्य तृतीय के पावन अवसर की प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकमनाएं दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम की जयंती पर वे हर वर्ष परशुराम भवन में आते रहे हैं। भगवन परशुराम ने शस्त्र और शास्त्र की शिक्षा का पूरे समाज में संचार किया। उन्होंने कहा कि शास्त्र में लिखे प्रवचनों को धारण करके समाज का कल्याण किया जा सकता है वहीं दूसरी और समाज में फैली कुरीतियों को शस्त्र द्वारा खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोई इंसान छोटा-बड़ा या उंची-नींची जाति का नहीं होता, मनुष्य अपने अच्छे कर्मों द्वारा अपनी जाति निर्धारित करता है। उन्होंने बताया कि जब श्री राम सागर पार कर रहे थे, सागर ने भगवान राम के रास्ते में रूकावटें पैदा की। भगवान राम ने शस्त्र का प्रयोग कर समंदर के गुस्से को शांत किया और सागर पार किया। उन्होंने कहा कि जागृत ब्राह्मण सभा गरीब व बेसहारा बच्चों को शिक्षा देकर और रक्तदान करवाकर पुण्य का कार्य करती है। किसी भी व्यक्ति द्वारा दान किया गया रक्त समाज के किसी भी वर्ग के व्यक्ति की जान बचा सकता है। 

श्री गुप्ता ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी धर्मों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करने के साथ-साथ देश के नागरिकों को भाईचारे व समरसता का समरसता का संदेश दिया है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही आज अयोध्या में श्री राममंदिर का भव्य निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने महापुरूषों जैसे- सरदार बल्लभ भाई पटेल, डॉ. भीम राव अंम्बेडकर, महाराजा अग्रसेन, महाश्रि वाल्मिकी इत्यादि की जयंती मनाने पर पूरा जो दिया। आज पूरे देश में भगवान परशुराम की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। उन्होंने कहा  कि जागृत ब्राह्मण सभा के महासचिव विकास कौशिक एक युवा एवं तेजस्वी व्यक्ति हैं। उन्होंने जब से सभा का कार्यभार संभाला है तब से वे उनके तथा अन्य नेताओं के साथ संपर्क में रहते हैं तथा सभा के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। 

इस अवसर पर जागृत ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष एमपी शर्मा व महासचिव विकास कौशिक ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को मोमेंटो और पटका पहना कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने भगवान परशुराम पर अपने विचार प्रस्तुत करने पर हिमांगी शर्मा और अन्य क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया।  

भगवान परशुराम जयंती के मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर आर्शीवाद लिया। उन्होंने जागृत ब्राह्मण सभा को लाईब्रेेरी के लिए अपने निजी कोष से 10 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज ब्राह्मण समाज को एक होकर कार्य करने और सकारात्मक सोच के साथ 36 बिरादरी को साथ लेकर आगे बढने की जरूरत है। ब्राह्मण समाज अपनी बुद्धि और अपने गुणों द्वारा समाज का मार्गदर्शन करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें पंचकूला से काफी स्नेह है और पंचकूलावासियों से उन्हें आर्शीवाद भी मिला है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सामने ब्राह्मण समाज की 13 मांगें रखी थी जिसमें से 10 मांगों को मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकृत कर दिया और उनमें से 3 मांगें पूरी हो चुकी हैं बाकियों पर बड़े स्तर पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को भगवान परशुराम द्वारा दिखाए गए आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। 

        इस अवसर पर डॉ. रमणीक कृष्ण जी महाराज ने राम व कृष्ण कथा व भगवान परशुराम के दिये गए उपदेशों को आये हुए श्रद्धालुओं को विस्तार से सुनाया और स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज ने भी भगवान परशुराम द्वारा जीवन में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। 

इस अवसर पर हरियाणा बाल कल्याण विभाग की मानद महासचिव रंजीता मेहता, पूर्व वाईस चांसलर राधेश्याम शर्मा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनिया सूद, जय कौशिक, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, जागृत ब्राह्मण सभा के वित्त सचिव जीसी कौशिक, संयुक्त सचिव राजेश तथा अन्य गणमानय व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 25151 मिट्रिक टन गेहूं व 1141 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

9632 मीट्रिक टन गेहूं व 1115  मीट्रिक टन सरसों का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 21 अप्रैल-  जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान गेंहू सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 25151 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है और 9632 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया है। इसी प्रकार 1141 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 1115  मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी अनाज मंडियों  से 20 अप्रैल को 1185 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई, जिसमें से 760 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से, 397 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से तथा 28 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से खरीद की गई है। वहीं हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन तथा हैफेड द्वारा 1194 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया, जिसमें से 613 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से, 553 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से तथा हैफेड द्वारा 28 मीट्रिक टन पंचकूला अनाज मंडी से उठान किया गया है।

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

जिला नगर योजनाकार, पंचकूला की टीम में जिला नगर योजनाकार की टीम ने गांव ढंडारडू में लगभग 1 एकड़ में पनप रही अनाधिकृत काॅलोनी में इंडस्ट्रियल ढांचे को गिराया

For Detailed

पंचकूला, 21 अप्रैल- जिला नगर योजनाकार, पंचकूला की टीम में जिला नगर योजनाकार श्री जयदीप के नेतृत्व में बी0डी0पी0ओ बरवाला श्री विशाल परासर बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अर्बन एरिया बरवाला की राजस्व सम्पदा के गांव ढंडारडू में लगभग 1 एकड़ में पनप रही अनाधिकृत काॅलोनी में इंडस्ट्रियल ढांचे को गिराया गया। जिला नगर योजनाकार, पंचकूला की टीम में सहायक नगर योजनाकार, श्री अशोक कुमार, योजना सहायक श्री जगमेल व क्षेत्रान्वेषक श्री कपिल व भारी पुलिस बल व जेसीबी के साथ गांव ढंडारडू पहंुचें।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्री जयदीप ने बताया कि अवैध निर्माणों को हटाने से पहले विभाग द्वारा नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इन निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिए बिना यदि कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा अवलेहना करने वालों के खिलाफ एफ. आई. आर. भी दर्ज करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है।


उन्होंने जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि विभाग से एन.ओ.सी/सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें, ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा हाल ही में अनाधिकृत काॅलोनियों को नियमित करने के नियम/विनियम में ढील देते हुए आवेदन देने की तारीख  14 जुलाई 2023 कर दी है ।


यह अनाधिकृत काॅलोनियों को नियमित करने का सुनहरा मौका है। इस पाॅलिसी के तहत काॅलोनाईजर/प्राॅपर्टी डीलर या आर.डब्ल्यु.ए. संबंधित दस्तावेजों के साथ अपनी फाईल जिला नगर योजनाकार, पंचकूला कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 25 अप्रैल को अधीक्षण अभियंता पंचकूला के कार्यालय सेक्टर-5 पंचकूला में की जाएंगी          

For Detailed

पंचकूला, 21 अप्रैल- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 25 अप्रैल 2023 (मंगलवार) को प्रातः 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5 पंचकूला में की जाएंगी।          


       इस संबंध में जानकारी देते हुये निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्य कुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023, कक्षा 6 के लिये पंचकूला ब्लाॅक के दोनों परीक्षा केन्द्रों में किया गया बदलवा

* अभ्यार्थियों को दोबारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की नहीं आवश्यकता*

For Detailed

पंचकूला, 21 अप्रैल- जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्रिंसिपल श्री रूपचंद ने बताया कि 29 अप्रैल को कक्षा 06 में प्रवेश के लिये होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2023 के लिये पंचकूला ब्लाक के दोनों परीक्षा केन्द्रों में बदलाव किया गया है।


श्री रूपचंद ने बताया कि पंचकूला ब्लाॅक के दोनों परीक्षा केन्द्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा होने के कारण परिवर्तित कर दिए गए हैं। परीक्षा केन्द्र सार्थक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-12ए पंचकूला को बदलकर संस्कृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-26 पंचकूला कर दिया है और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-06 को बदलकर राजकीय मिडल स्कूल सैक्टर-4 (नजदीक एम.सी.आफिस) कर दिया है।


उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों को दोबारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थी नए परीक्षा केन्द्र पर दी गई सूचना के अनुसार समय पर पहुंचकर परीक्षा में शामिल हो सकते है।

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

अक्षय तृतीय (अक्खा तीज) से पूर्व बाल विवाह निषेध अधिकारी द्वारा रूकवाई गई नाबालिग लड़की की शादी

22 अप्रैल को अक्षय तृतीय के अवसर पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए मौजिज व्यक्तियों से करी अपील

विवाह के समय लड़के की आयु 21 वर्ष से कम तथा लड़की की आयु 18 वर्ष से कम पाई जाना गैर जमानती अपराध-सोनिया सब्रवाल

For Detailed

पंचकूला, 21 अप्रैल- महिला एवं बाल विकास विभाग की बाल विवाह निषेध अधिकारी श्रीमती सोनिया सब्रवाल द्वारा लगभग 15 वर्ष की एक नाबालिग लड़की की शादी रूकवाई गई। यह शादी भैंसा टिब्बा, मनसा देवी काम्प्लैक्स में 22 अप्रैल को कररवाई जानी थी।


श्रीमती सोनिया सब्रवाल ने बताया कि उक्त मामले के संबंध में माननीय अदालत के सीजेएम पंचकूला श्री नितिन राज द्वारा इंजंक्शन ऑर्डर पारित किए गए कि नाबालिग लड़की के माता-पिता उसके बालिग होने तक उसकी शादी नहीं करेंगे। बाल बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार अगर लड़के की आयु 21 वर्ष से कम तथा लड़की की आयु 18 वर्ष से कम पाई जाती है तो यह गैर जमानती अपराध है, जिसके लिए बाल विवाह में शामिल होने वाले के खिलाफ 2 साल की जेल तथा एक लाख रूपए जुर्माना की सजा का भी कानून में प्रावधान है।


उन्होंने 22 अप्रैल को अक्षय तृतीय (अक्खा तीज) के पावन अवसर पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए मंदिर के पुजारी, गांव के मौजिज व्यक्ति, पंच, आंगनवाड़ी वर्कर, और नंबरदार तथा नगर पार्षदों से अपील की है कि वे अपने गांव व क्षेत्रों में इस दिन आयोजित होने वाले विवाह समारोह के दौरान लड़का-लड़की के बालिग होने की जांच करें ताकि जिला में बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर रोक लग सके।

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

उपायुक्त ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लंबित कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने के दिये निर्देश

  • मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य अति गरीब परिवारों की सालाना आय बढा कर 1 लाख 80 हजार रूपए करना-डाॅ. प्रियंका सोनी

For Detailed

पंचकूला, 20 अप्रैल- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज चण्डीगढ़ से वीडियो काॅफ्रेंस के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों व अतिरिक्त उपायुक्तों के साथ मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


इस अवसर पर जिला सचिवालय पंचकूला के सभागार से वीडियो काॅफ्रेंसिंग से जुड़ी उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने मुख्य सचिव को आश्वासन दिया कि 30 अप्रैल तक जिला के सभी विभागों द्वारा संबंधित कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा।


इसके उपरांत उपायुक्त डाॅ प्रियंका सोनी ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की मुख्य योजना है। इसकी मुख्य सचिव स्वयं माॅनिटरिंग कर रहे हैं। इसके क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोताही की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित लंबित कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिये।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य एक लाख रूपए सालाना से कम आय वाले परिवारों की आय को बढा कर कम से कम 1 लाख 80 हजार रूपए तक करना है। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त व एलडीएम को निर्देश दिये कि आपस में समन्वय स्थापित कर उन लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में शिविर लगा कर जागरूक करें जो योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिये कि ऐसे लोगों को आसान ऋण के बारे में जागरूक करें और उन्हें जल्द ही ऋण देकर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए भी प्रोत्साहित करें।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, जिला योजना देवेन्द्र सांगवान, एलडीएम सुरेन्द्र शर्मा, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुकूल त्रिपाठी तथा अन्य विभागो के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के लिए चार अस्थाई बायो टाॅयलेट वाहनों को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

-दो बायो टाॅयलेट टिक्कर ताल और एक-एक बायो टाॅयलेट मांधना टी प्वाइंट और समलौठा मंदिर के समीप किए जाएंगे खड़े

– मैट्रो के शुरू होने से ट्रईसिटी में लोगों को जाम की समस्या से मिलेगी निजात, आवागमन होगा सुगम-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 20 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के लिए चार अस्थाई बायो टाॅयलेट वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।  

स्वच्छ भारत मिशन के तहत दो बायो टाॅयलेट टिक्कर ताल जबकि एक-एक बायो टाॅयलेट मांधना टी प्वाइंट और समलौठा मंदिर के समीप खड़े किए जाएंगे। इन बायो टाॅयलेट की व्यवस्था से स्थानीय लोगों के साथ-साथ मोरनी आने वाले प्रयर्टकों को विशेष सुविधा होगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने बताया कि संबंधित एजंसी द्वारा आॅपरेशन और मेंटेनेंस कांट्रैक्ट के तहत इन बायो टाॅयलेट्स का दो वर्षों तक रख-रखाव भी किया जाएगा।

श्री गुप्ता ने वाहनों को रवाना करने उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में स्वच्छत भारत मिशन की शुरूआत की थी जिसके तहत देश भर में स्वच्छता के अनेक कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इसी अभियान को आगे बढाते हुए आज चार बायो टाॅयलेट वाहनों को मोरनी के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि इन टाॅयलेट्स की व्यवस्था होने से जो लोग किसी भी कारण से खुले में शौच करते थे वे खुले में न जाकर एक निर्धारित स्थान पर शौच जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मोरनी को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है और इस दिशा में टिक्कर ताल में अनेक साहसिक गतिविधियों की शुरुआत की गई है।

उन्होंने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। वाहनों के माध्यम से सूखे और गीले कचरे को घर-घर जाकर उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले इस कचरे का निष्पादन गांव झूरीवाला में किया जाता था परंतु राज्य सरकार के निर्णय अनुसार पंचकूला से एकत्रित किए जाने वाले कचरे का निष्पादन अंबाला के पटवी में होगा। श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए उन्होंने सात सरोकार भी दिये हैं। यह सरोकार प्रत्येक पंचकूलावासी के अपने सरोकार हैं।  उन्होंने पंचकूलावासियों से अपील करते हुए कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने में अपना पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि वे कचरे को खुले में फेंकने की बजाए कचरे के वाहनों में ही डालें। उन्हें विश्वास है कि इन सब प्रयासों के परिणामस्वरूप पंचकूला स्मार्ट सिटी के रूप में बन कर उभरेगा।  

ट्राईसिटी के लिए मैट्रो परियोजना की शुरूआत के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि वे पंचकूला में मैट्रो लाने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लगभग दो वर्ष पूर्व उन्होंने केन्द्र सरकार को पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि बढती जनसंख्या और वाहनों के जाम लगने की समस्या को देखते हुए मैट्रो की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज उन्हें प्रसन्नता है कि पंचकूला, मौहाली और चण्डीगढ़ में मैट्रो का विस्तार शुरू होने जा रहा है जिसके लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि मैट्रो के शुरू होने से ट्रईसिटी में लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद और उपाध्यक्ष हरेन्द्र मलिक, पार्षद सुरेश वर्मा, जय कौशिक, सोनू बिरला, बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, मंडल महामंत्री महीपाल चैसाला के अलावा सुदेश बिरला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की मुख्य प्रशासक डाॅ. प्रिंयका सोनी ने माता मनसा देवी मंदिर में दर्शन कर लिया महामायी का आशीर्वाद

मंदिर में श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा

मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की प्रगति की करी समीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 20 अप्रैल- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की मुख्य प्रशासक डाॅ. प्रिंयका सोनी ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर में महामायी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे।

डाॅ. प्रिंयका सोनी ने श्री माता मनसा देवी के दर्शन करने के उपरांत मंदिर परिसर का दौरा किया और वंहा श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने मंदिर परिसर में स्थापित मुंडन घाट का भी निरिक्षण किया ।  उन्होने मंदिर परिसर  में संचालित तीनों भंडारों में श्रद्वालुओं के लिए लंगर की व्यव्स्था के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होनें कहा कि मंदिर परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।

इस अवसर पर उन्होने श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल से श्राईंन बोर्ड की कार्य प्रणाली के बारे में चर्चा की और मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की।  श्री बंसल ने उन्हे अवगत करवाया कि मंदिर परिसर में राष्ट्रीय आर्युवेद संस्थान का निमार्ण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। उन्होने बताया कि बोर्ड द्वारा इस प्रतिष्ठित संस्थान को स्थापित करने के लिए 20 एकड भूमि दी गई है। इसके अलावा मंदिर परिसर में वरिष्ठ नागरिको के लिए  वृद्वाश्रम के भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

इस मौके पर  माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की सचिव श्रीमति शारदा प्रजापति ,एस डी ओ राकेश पाहूजा, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्री अमित जिंदल, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष श्री उमेश सूद , पार्षद श्री मति सोनिया सूद, और बोर्ड के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा एवं, ललित कला अकादमी, चण्डीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित किया जा रहा है मूर्ति कला विधा प्रशिक्षण

For Detailed

पंचकूला, 19 अप्रैल-                            कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा एवं, ललित कला अकादमी, चण्डीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान मे वल्र्ड आर्ट दिवस के अवसर पर मूर्तिकला विधा में प्रशिक्षण/शिविर का उद्घाटन किया गया। इस 6 दिवसीय प्रशिक्षण/ शिविर का आयोजन सैक्टर 17 चण्डीगढ़ में किया जा रहा है। इसी कड़ी में बैसाखी के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क में भी शिल्पकला प्रदर्शनी शिविर का आयोजन किया गया था।


    राज्य मे मूर्तिकला के विकास हेतु अंतर्राष्ट्रीय कला दिवस के अवसर पर एक विशेष प्रकार के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इन अलग-अलग विधाओं के प्रख्यात शिल्पकारों को आमंत्रित किया गया। बहादुरगढ़ हरियाणा से श्री राजेंद्र बोंदवाल, अंडर वुड कट कार्विंग तथा उनके सहायक श्री नीरज, कलाकार द्वारा अंडर वुड कट कार्विग में विशेष प्रकार की मिनिएचर मूर्तिशिल्पों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इनके द्वारा बनाई गई कला कृतियां तकनीकी व सौंदर्य दृष्टि से कलात्मक एवं वैचारिक पृष्ठ भूमि में निःसंदेह विचारणीय हैं तथा इन प्रख्यात कलाकार को अनेकों राष्ट्रीय तथा शिल्प गुरू पुरस्कार से नवाज़ा गया है। वही महेश कुमार, फिरोजाबाद से आए ग्लास मिनिएचर स्कल्पचर कलाकार तथा उनके सहायक श्री विशाल कलाकार द्वारा ग्लास में भिन्न- भिन्न खूबसूरत कला-कृतियां बनाई ओर सिखाई जा रही है। जो कलात्मक व सौंदर्य के साथ चकित कर देने वाली हैं। छण भर मे बनाई ये आकृतियां हृदय को छू जाती है। इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाज़ा गया है। इसके साथ ही टेपेस्ट्री कला में प्रख्यात खेम राज, जो पानीपत से आए है उनके सहायक लक्षमण जो लुप्त होती टेपेस्ट्री कला का हुनार आम-जन मानस मे बांट रहे है। लूम में भिन्न- भिन्न खूबसूरत बुनती में कला कृतियां बनाई जा रही है जिन्हे संत कबीर आर्वड से पुरस्कृत किया गया है। कलाकारों का मानना है कि विद्या कोई भी हो बांटने से बढ़ती है। कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी,(मूर्तिकला) हृदय कौशल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम अंडर पास सैक्टर-17 चण्डीगढ़ में सुबह 9 बजे से सायं 7 बजे तक राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। ललित कला अकादमी, चण्डीगढ़ एवं कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान मे ऐसे शानदार प्रशिक्षण शिविर पहली बार चण्डीगढ़ में आयोजित किया गया हैै। आम-जन मानस के लिए इस प्रदर्शनी में ललित कला अकादमी एवं कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग का पेंटिग कलेक्शन बखूबी प्रदर्शित किया गया है।

https://propertyliquid.com/