Posts

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

अपरेंटिस जागरूकता पर 17 मार्च को रेड बिशप में किया जाएगा वर्कशाप का आयोजन

-युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव श्री विजय सिंह दहिया मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत

– वर्कशाॅप में करीब 100 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि करेंगे अपने विचार सांझा

-पंचकूला व अंबाला के युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मिलेगा मौका

For Detailed

पंचकूला, 16 मार्च- कौशल विकास और उद्यमिता निदेशालय हरियाणा और कौशल विकास एवं ओद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में कल 17 मार्च को सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप में दोपहर 2 से सायं 5.30 बजे तक अपरेंटिस जागरूकता पर एक वर्कशाप का आयोजन किया जाएगा। इस वर्कशाॅप में पंचकूला व अंबाला के युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। इस वर्कशाॅप में करीब 100 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि अपने विचार सांझा करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर 14 के प्रधानाचार्य श्री यशपाल ढांडा ने बताया कि इस वर्कशाॅप में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव श्री विजय सिंह दहिया मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे जबकि उपायुक्त श्री महावीर कौशिक विशिष्ट अतिथि होंगे। कौशल विकास एवं ओद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंनंे बताया कि दोनो जिलों की सभी आईटीआई के विद्यार्थी इस वर्कशाॅप में हिस्सा लेंगे। अंबाला व पंचकूला की बड़ी कंपनियां इस वर्कशाॅप में हिस्सा लेंगी। एसडीआईटी के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा ताकि वे यहां से अनुभव प्राप्त करके पंचकूला व अन्य क्षेत्रों से आई कंपनियों के बारे मे जानकारी व उनके प्रतिनिधियों द्वारा दिये गए व्याख्यान से सीख कर अपनी-अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें।  
उन्होंने बताया कि वर्कशाॅप में आरएसडी की क्षेत्रीय निदेशक स्वाती और सहायक निदेशक यशपाल गर्ग विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करंगे। इसके अलावा इंडिया सर्किट, पंच आॅटो, राजा गियर, पंचकूला स्टील, अमरटैक्स, स्लाईलम, मारूति केयर टेकर  सहित 100 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि विद्यार्थियों से अपने विचार सांझा करेंगे।

https://propertyliquid.com/

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

अनसूचित जाति के प्रतिभागियो के लिए स्वरोजगार हेतू बेकरी उत्पाद पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 15 मार्च- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला की संयोजिका डॉ श्रीदेवी तलाप्रागडा  के मार्गदर्शन में केन्द्र ने स्वरोजगार हेतू बेकरी विषय पर पांच दिवसीय व्यावसायिक  प्रशिक्षण के  आयोजन किया गया, जिसका आज विधिवत् शुभारंभ हुआ।


 यह प्रशिक्षण 15 से 19 मार्च तक चलेगा, जिसमें अनूसूचित व अनुसूचित जनजाति परिवार के 60 युवक व युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।


कार्यक्रम के निदेशक डॉ रविंद्र चौहान व डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने युवक व युवतियों को इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के उपरांत युवक व युवतियां बेकरी के उत्पाद बनाने का व्यवसाय शुरू कर अपनी आजीविका कमा सकते है। उन्होंने बताया कि अच्छा व पोषक तत्वों से भरपूर उत्पाद सेहत के लिए लाभदायक है इसलिए इसकी मांग बढ़ रही है, पर आपूर्ति उतनी नहीं हो रही है। ऐसे में  इसका उत्पादन ग्रामीण युवाओं के लिए एक अच्छा व्यवसाय साबित हो सकता। उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवकों के लिए स्वरोजगार के जरिए से भी यह सेक्टर फायदेमंद साबित हो सकता है।


इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए पौध रोग विशेषज डॉ रविंद्र चैहान ने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रतिभागीयो को सहायता के रूप में माइक्रोवेव आवन व अन्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

https://propertyliquid.com/

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

गर्मी के मौसम मे जिला के गांवों और शहरों में की गई है पीने के पानी और बिजली की प्रयाप्त व्यवस्था -उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

-शहरी क्षेत्र में 106 एमएलडी प्रतिदिन की जा रही है पानी की सप्लाई

-बढते हुए तापमान से गेहूं की फसल के बचाव के लिए जारी की गई है एडवाईजरी-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 15 मार्च- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज चण्डीगढ़ से वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और आगामी महीनों में गर्मी को देखते हुए शहर और गांवों मे प्रयाप्त पीने के पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में की  जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार मे वीडिया काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि पंचकूला जिला में पीने के पानी और बिजली की कोई समस्या नहीं है।

उन्होंने बताया कि जिला में टयूबवैल आधारित जल की आपूर्ति की जाती है। शहरों में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और ग्रामीण क्षेत्रों में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा प्रयाप्त मात्रा में लोगों को स्वच्छ पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में कजौली वाटर वर्कस और कौशल्या डैम से 106 एमएलडी प्रतिदिन पानी की सप्लाई की जाती है जिसमें से 44 एमएलडी कजौली वाटर वर्कस से, लगभग 35 एमएलडी कौशल्या डैम से और 27 एमएलडी पानी की सप्लाई टयूबवैल से की जाती है। उन्होंने बताया कि अधिक गर्मी के दौरान कौशल्या डैम से की जाने वाली जल आपूर्ति मे कुछ कमी आ सकती है जिसे टयूबवैल की प्रतिदिन 2 घंटे की अतिरिक्त सप्लाई बढा कर पूरा कर लिया जाएगा। वर्तमान में एमडीसी क्षेत्र में 16 ट्यूबवैल हैं जिसमें से 4 ट्यूबवैलों के माध्यम से प्रयाप्त जलापूर्ति की जा रही है।

श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा गांव में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।  मोरनी पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण वहां घग्गर नदी के जल को उपचारित करने उपरांत वाटरलिफ्टिंग के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि गर्मियों मे घग्गर मे पानी का स्तर कम होने की स्थिति में टैंकरों के माध्यम से मोरनी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति की जाती है।

उन्होंने बताया कि गांवों में पशुओं के पीने के पानी की व्यवस्था के लिए जोहड़ों और तालाबों का सर्वे करवाया जा रहा है और जिन-जिन तालाबो मे पानी की कमी पाई जाएगी उन्हें भरवाया जाएगा। उन्होंने वन एवं वन्य जीव विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम में जंगलों में फैलने वाली आग को रोकने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। इसके अलावा जंगली जानवरों के पीने के पानी के लिए बनाए गए तालाबों में प्रयाप्त जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।

उपायुक्त ने बताया कि बढते हुए तापमान से गेहूं की फसल के बचाव के लिए एडवाईजरी जारी की गई है। दिन का तापमान 30-32 डिग्री से व रात का तापमान 15 डिग्री से नीचे रहता है तब तक किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा पानी के दुरूपयोग को रोकने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान

बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता श्री एनके पायल ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पीने के पानी के दुरूपयोग रोकने के लिए अप्रैल माह में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत जलापूर्ति समय के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति घर पर वाहन धोता हुआ पाया जाएगा तो उसका 5000 रूपए का चालान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहली और दूसरी बार पकड़े जाने पर 5000-5000 रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा और  तीसरी बार पानी का दुरूपयोग करते पाये जाने पर संबंधित का पानी का कनैक्शन काट दिया जाएगा।

ये रहे बैठक में उपस्थित
एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डाॅ. सुरेन्द्र यादव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीओ धर्मेंन्द्र, आपदा प्रबंधन विभाग के परियोजना अधिकारी सौरव धीमान सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी।

https://propertyliquid.com/

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने माइंड वेदा के ‘हर घर गीता- घर घर गीता’ एवं ‘घर घर कला-घर घर साहित्य’ महाअभियानों का किया शुभारंभ

– श्री गुप्ता ने गीता तथा बजरंग बली के संदेशों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए माइंड वेदा की इस पहल की करी सराहना

For Detailed

पंचकूला, 15 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने माइंड वेदा के ‘हर घर गीता- घर घर गीता’ एवं ‘घर घर कला-घर घर साहित्य’ महाअभियानों का शुभारंभ किया।

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए माइंड वेदा को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया ताकि गीता तथा बजरंग बलि जी के सन्देशों को घर घर तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर माइंड वेदा की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को डिजीटल गीता भी भेंट की गई।

माइंड वेदा के संस्थापक कंवल बिन्दुसार ने विधानसभा अध्यक्ष को इन महा अभियानों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि माइंड वेदा भागवद गीता के साथ साथ हनुमान जी के संदेशों को भी घर-घर तक पहुंचा रहा है। इस के साथ साथ कला एवं साहित्य के प्रचार-प्रसार पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस महाअभियान के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, अन्य शिक्षण संस्थानों तथा समाज के सभी वर्गों को कला एवं साहित्य के साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। वहीँ बिन्दु योग के माध्यम से भागवद गीता के विभिन्न पहलुओं एवं संदेशों को आम जन तक पहुंचाने का कार्य आरम्भ हो चुका है ताकि लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सके और इस भारतीय तकनीक को विश्व भर में फैलाया जा सके।

माइंड वेदा की ओर से अजय यादव ने डिजिटल भागवद गीता एवं डिजिटल हनुमान जी की पुस्तकों के बारे में विस्तार से प्रस्तुति देते हुए बताया कि गीता के सभी 18 अध्याय मैग्नेटिक तरीके से इस पुस्तक में शामिल किये गए हैं। किसी भी श्लोक अथवा अध्याय पर स्टाइलस (विस्डम फ्लुट) के जरिये क्लिक करने पर कई प्रकार से हम गीता के ज्ञान को सुन सकते हैं। इसमें श्लोक का अर्थ विभिन्न भाषाओं में तथा कई तरीकों से समझाया गया है जिन में गूढ़ ज्ञान, संगीतमय तथा सरल व्याख्या शामिल हैं। डिजीटल गीता में 108 प्रकार के भजन शामिल किये गए हैं तथा हर अध्याय में 6 भजन शामिल हैं। यह पहला ऐसा प्रयास है जिसमें 15 भाषाओं के साथ ब्रेल लिपि में भी गीता का ज्ञान दिया गया है। इस के अलावा 180 से अधिक चित्रों में भी संगीत समाहित है जिस का आनन्द आमजन ले सकते हैं। यात्रा के दौरान बिना पुस्तक के गीता संदेश सुनने के लिये दो मैजिक कार्ड्स दिए गए हैं।

इस मौके पर माइंड वेदा बिफमा की डायरेक्टर कृषिता, फोरा के प्रधान आर पी मल्होत्रा, माइंड वेदा से अशोक कुमार, अजय यादव, संदीप कुमार, संजय दिवेदी, परसन जीत राय भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों की कड़ी में 31 मार्च को विभिन्न देशों के लगभग 180 प्रतिनिधि पंचकूला के प्रसिद्ध यादविन्द्रा गार्डन की ऐतिहासिक धरोहर से होंगे रूबरू

-विदेशी मेहमानों के स्वागत में रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा यादविन्द्रा गार्डन

  • विदेश सहयोग विभाग, हरियाणा के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने प्रतिनिधियों के रात्रि भोज की तैयारियों का लिया जायजा

-हरियाणा की शान पगड़ी से होगा विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत

For Detailed

पिंजौर/पंचकूला, 14 मार्च- जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों की कड़ी में 31 मार्च को विभिन्न देशों के लगभग 180 प्रतिनिधि पंचकूला के प्रसिद्ध यादविन्द्रा गार्डन की ऐतिहासिक धरोहर से रूबरू होंगे। विदेशी मेहमानों के स्वागत में यादविन्द्रा गार्डन रंग-बिरंगी रोशनी में जगमगा उठेगा।

विदेश सहयोग विभाग, हरियाणा के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल और उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज यादविन्द्रा गार्डन में विदेशी प्रतिनिधियों क लिए आयोजित किए जाने वाले रात्री भोज की तैयारियों का जायजा लिया।

चण्डीगढ में 31 मार्च को आयोजित होने वाली जी-20 की दूसरी एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक के उपरांत सभी प्रतिनिधि पिंजौर के चिक्कन गांव का दौरा करेंगे और वहां हरियाणा सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में लागू की गई नवीनतम तकनीकों के साथ-साथ किसानो के कल्याण तथा उनकी आय को दोगुना करने के लिए लागू की गई विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल करेंगे।

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि यादविन्द्रा गार्डन पहुंचने पर हरियाणा की शान पगड़ी पहना कर विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाएगा। मेहमानों का पारंपरिक वाद्य यंत्रों-बीन और नगाड़े से खास स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों को हरियाणा की स्मृद्ध संस्कृति से रू-बरू करवाने के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा कला एवं सास्कृतिक कार्य विभाग के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा यादविन्द्रा गार्डन में विदेशी मेहमानों के लिए एक विशेष सैल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा पर्यटन निगम के गाईड विदेशी मेहमानों को यादविन्द्रा गार्डन की सैर पर लेजाएंगे और यहां की स्मृद्ध सांस्कृतिक विरासत की जानकारी भी देंगे। इसके अलावा शीश महल, रंग महल और जल महल को रंग-बिरंगी लाईटों से सजाया जाएगा । यहां स्थित फव्वारे जगमगाती रोशनी के बीच एक अलग ही मनोरम छटा बिखेरेंगे। उन्होंने बताया कि मेहमानों को रात्रि भोज में कांटिनेंटल के साथ-साथ हरियाणा के पारंपरिक पकवान भी परोसे जाएंगे। इस अवसर पर केन्द्र व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

इस मौके पर पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, हाॅस्पिटैलिटी विभाग के निदेशक मुकुल कुमार, हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डाॅ. नीरज कुमार, हाॅस्पिटैलिटी विभाग के सुयक्त निदेशक योगेश कुमार, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 21 मार्च को आयोजित की जाएगी महिलाओं की एथलेटिक्स तथा अन्य खेल प्रतियोगिता

विजेता महिलाओं को नक़द पुरस्कार देकर किया जाएगा सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 14 मार्च- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम सेक्टर -3 में 21 मार्च, 2023 को जिला स्तरीय एथलैटिक्स (18 वर्ष से कम तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) तथा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुधा भसीन ने बताया कि जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 1000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 700 रुपए तथा तृतीय स्थान पर आने वाली महिला को 500 रुपए की राशि ईनाम स्वरूप प्रदान की जाएगी। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिला प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट भी दी जाएगी। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी विभागों में कार्यरत महिलाओं के अलावा अन्य महिलाएं भी हिस्सा ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में कार्यरत महिलाएँ व अन्य इच्छुक महिलाएँ जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती है।

https://propertyliquid.com/

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को जल जीवन मिशन के संबंध में दी जानकारी

For Detailed

पंचकूला मार्च 14: खंड रायपुररानी के राजकीय महाविद्यालय में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को जल जीवन मिशन के संबंध में जानकारी दी गई। जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन से जिला सलाहकार आरजू चौधरी ने बताया की विभाग द्वारा घरों में उपलब्ध करवाए जा रहे पीने के पानी को नल लगाकर सुरक्षित रखें और पानी को बर्बाद ना करें। पीने योग्य पानी को सहेज कर रखें ताकि आने वाली पीढ़ी को भी पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सके ।
इस मौके पर खंड समन्वयक बरवाला नरेंद्र मोदगिल ने बच्चों को जल बचाने के छोटे-छोटे तरीके बताएं और कहा की पानी को केवल बचाया जा सकता है बनाया नहीं जा सकता ।खंड समन्वयक रायपुर रानी पाल सिंह ने भी अपने विचार रखे । उप निदेशक प्रदीप कुमार नेहरू युवा केंद्र संगठन पंचकूला ने बच्चों को कैरियर गाइडेंस और नशा मुक्ति कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफेसर स्वाति पूजा बिश्नोई एवं राकेश गहलोत और अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जनता दरबार में सुनी जिलावासियों की विभिन्न समस्याएं

  • समस्यओं के समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को फोन के माध्यम से दिये दिशा-निर्देश
  • गांव छोटा त्रिलोकपुर में 22 मार्च से शुरू हो रहे मेले के आयोजन के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के दिए निर्देश

-खण्ड बरवाला के गांव कनौली मे आईटीआई का निर्माण पूर्ण होने तक वैकल्पिक स्थान पर कक्षाएं शुरू करवाने के दिये निर्देश

-श्री गुप्ता ने माइंड वेदा के ‘हर घर गीता- घर घर गीता’ एवं ‘घर घर कला-घर घर साहित्य’ महाअभियानों का किया शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 14 मार्च- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 6 स्थित फील्ड होस्टल में जनता दरबार में जिलावासियों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को फोन के माध्यम से दिशा-निर्देश दिये।
गांव छोटा त्रिलोकपुर निवासियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि गांव में शारदा माता का मंदिर है और हर साल की भांति यहां 22 मार्च से मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा यहां अवैध रूप से दुकानें लगा कर व्यवस्था को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मेला को शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करवाने के लिए एसडीएम पंचकूला की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिये। कमेटी में सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कमेटी मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करेगी ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
खण्ड बरवाला के गांव कनौली के सरपंच मीनू राणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य देसराज पोसवाल और मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा ने श्री गुप्ता से गांव कनौली में राजकीय ओद्यौेगिक प्रशिक्षण संस्थान की कक्षाओं को जल्द शुरू करवाने का अनुरोध किया। श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से कक्षाएं इसी साल शुरू करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कनौली द्वारा ओद्यौेगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण के लिए 35 कनाल 5 मरले भूमि पहले ही दी जा चुकी है। उन्होंने निर्देश दिये कि ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाया जाए और भवन बनने तक कक्षाएं गांव मे ही किसी वैल्पिक भवन में शुरू की जाएं ताकि विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।
बरवाला में 3-4 वर्ष पुराने भवन को गिराए जाने के मामले में श्री गुप्ता ने कहा कि संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में यदि कोई अवैध निर्माण का मामला सामने आता है तो शुरूआत में ही उस पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भवन तैयार होने के बाद उसे तोड़ना उचित नहीं है। जिस अधिकारी के कार्यकाल में ऐसे भवनों का निर्माण हुआ है, उस पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविश्य में ऐसे निर्माणों पर अंकुश लगाया जा सके।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने माइंड वेदा के ‘हर घर गीता- घर घर गीता’ एवं ‘घर घर कला-घर घर साहित्य’ महाअभियानों का शुभारंभ भी किया। माइंड वेदा के संस्थापक कंवल बिन्दुसार ने विधानसभा अध्यक्ष को इन महा अभियानों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि माइंड वेदा भागवद गीता के साथ साथ हनुमान जी के संदेशों को भी घर-घर तक पहुंचाना चाहते हैं। इस के साथ साथ कला एवं साहित्य पर भी माइंड वेदा विशेष बल दे रहा हैं तथा इस महाअभियान के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, अन्य शिक्षण संस्थानों तथा समाज के अन्य वर्गों को भी कला एवं साहित्य के साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। वहीँ बिन्दु योग के माध्यम से भागवद गीता के विभिन्न पहलुओं एवं संदेशों को आम जन तक पहुंचाने का महान कार्य आरम्भ हो चुका है ताकि लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सके और इस भारतीय तकनीक को संसार भर में फैलाया जा सके।
माइंड वेदा की ओर से अजय यादव ने डिजिटल भागवद गीता एवं डिजिटल हनुमान जी की पुस्तकों के बारे में विस्तार से प्रस्तुति देते हुए बताया कि गीता के सभी 18 अध्याय मैग्नेटिक तरीके से इस पुस्तक में शामिल किये गए हैं तथा किसी भी श्लोक अथवा अध्याय पर स्टाइलस (विस्डम फ्लुट) के जरिये क्लिक करने पर कई प्रकार से हम गीता के ज्ञान को सुन सकते हैं। इस में श्लोक का अर्थ विभिन्न भाषाओं में तथा कई तरीकों से समझाया गया है जिन में गूढ़ ज्ञान, संगीतमय तथा सरल व्याख्या शामिल हैं। इस में 108 प्रकार के भजन शामिल किये गए हैं तथा हर अध्याय में 6 भजन शामिल हैं। यह पहला ऐसा प्रयास है जिसमें 15 भाषाओं के साथ ब्रेल लिपि में भी गीता का ज्ञान दिया गया है। इस के अलावा 180 से अधिक चित्रों में भी संगीत समाहित है जिस का आनन्द आमजन ले सकते हैं। यात्रा के दौरान बिना पुस्तक के गीता संदेश सुनने के लिये दो मैजिक कार्ड्स दिए गए हैं जिन से यात्रा के दौरान गीता के संदशों को सुना जा सकता है।
विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए माइंड वेदा को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया जिस से गीता तथा बजरंग बलि जी के सन्देशों को घर घर तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर माइंड वेदा की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को डिजीटल गीता भेंट की गई।
इस मौके पर माइंड वेदा बिफमा की डायरेक्टर कृषिता, फोरा के प्रधान आर पी मल्होत्रा, माइंड वेदा से अशोक कुमार, अजय यादव, संदीप कुमार, संजय दिवेदी, परसन जीत राय भी उपस्थित रहे।
जनता दरबार के उपरांत मीडिया से बात-चीत करते हुए श्री गुप्ता ने बताया कि 22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए मंदिर परिसर में 80 स्थानों पर स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में ई-रिक्शा की व्यवस्था भी की जा रही है।
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य देसराज पोसवाल, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, डीपी सोनी, डीपी सिंघल सहित अन्य गणमानय व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के चैथे दिन भी हरियाणा ने  जीत के साथ शुरुआत की

ब्रिज प्रतियोगिता में हरियाणा ने दो स्वर्ण पदक तथा एक रजत पदक जीता

समापन समारोह में  राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि होंगे

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च – ताऊ देवी लाल स्टेडियम में 26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के चैथे दिन भी हरियाणा ने  जीत के साथ दिन की शुरुआत की।


ब्रिज प्रतियोगिता में हरियाणा ने दो स्वर्ण पदक और एक रजत पदक हासिल किया। ब्रिज टूर्नामेंट के मास्टर पेयर इवेंट फाइनल मुकाबले में हरियाणा के के.सी. मीणा, एम.एस. मलिक ने स्वर्ण पदक, कर्नाटक के आर.के. सिंह और राजीव रंजन ने रजत पदक तथा मध्य प्रदेश के एच.एस. मोहंता, नवीन गर्ग, राकेश सांडिल्य और दिनेश पाटील ने कांस्य पदक जीता।


रस्साकशी मुकाबले में हरियाणा और तेलंगाना के बीच मुकाबला हुआ जिसमें हरियाणा ने  2-0 से  जीत दर्ज की।


फुटबॉल के पहले सेमी फाइनल मैच में हरियाणा और केरल के बीच मुकाबले में हरियाणा 3-1 से विजयी रहा।


रैपिड चेस वूमेन ओपन चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में राशिलाबेन वधेर ने स्वर्ण पदक, डॉ. रेबीका सोइबेन चानू ने रजत पदक और मात्यानारायणामां ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।


ब्रिज टूर्नामेंट  के टीम ऑफ फॉर (डुप्लीकेट इवेंट) में हरियाणा के के.सी. मीणा, एम.एस. मलिक, अतुल सिरसीकर, रविंदर धनखड़, वीरेंद्र सिंह तथा वीरेंद्र  गिल प्रथम स्थान पर रहे तथा झारखंड के सतीश चंद्र, अरविंद, अमित चैधरी, अवधेश कुमार द्वितीय स्थान पर और उत्तर प्रदेश के ए.पी. सिन्हा, संजय श्रीवास्तव, नीरज कुमार, एन.के. जानू तथा मनीष सिंह तृतीय  स्थान पर रहे।


ब्रिज टूर्नामेंट के प्रोग्रेसिव पेयर्स इवेंट में झारखंड के सतीश चंद्र राय, अरविंद कुमार, अमित चैधरी, अवधेश कुमार प्रथम स्थान पर रहे और हरियाणा के के.सी. मीणा, एम.एस. मलिक, रविंद्र धनखड़, वीरेंद्र सिंह द्वितीय स्थान पर तथा उत्तर प्रदेश के ए.पी. सिन्हा, संजय श्रीवास्तव, मनीष मित्तल तथा नीरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे।


तैराकी में 100 मीटर फ्री स्टाइल पुरूष ओपन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के मनीराम आदिले  प्रथम स्थान पर,  तमिलनाडु  के अरुण कुमार द्वितीय स्थान पर तथा गुजरात के विष्णु भाई वासवा तीसरे स्थान पर रहे, वही दूसरी तरफ 100 मीटर बीआर स्टाइल पुरुष ओपन तैराकी प्रतियोगिता में केरल के अरविंद वेलायुधन प्रथम स्थान पर, छत्तीसगढ़ के मनीराम आदिले द्वितीय तथा मणिपुर के अनिल कुमार सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
50 मीटर फ्री स्टाइल महिला ओपन तैराकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की निशा बिसाई प्रथम स्थान पर, केरल की कमारूनिसा द्वितीय स्थान पर तथा उड़ीसा की खिराबड़ी सेठ तृतीय स्थान पर रही। वहीं दूसरी तरफ 50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी पुरूष वेटरन श्रेणी प्रतियोगिता में त्रिपुरा के अमन होसेन प्रथम स्थान पर, केरल के मोहनन वी. द्वितीय स्थान पर तथा कर्नाटक के राधा कृष्णन तृतीय स्थान पर रहे।
50 मीटर फ्री स्टाइल महिला ओपन तैराकी प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की सुसी जोसपेन प्रथम स्थान पर, केरल की पर्वत्थी बी. द्वितीय स्थान पर तथा उड़ीसा के सूर्या कांति तृतीय स्थान पर रही, वहीं दूसरी ओर 100 मीटर बटर फ्लाई पुरुष ओपन तैराकी प्रतियोगिता में त्रिपुरा के अमन हॉसियन प्रथम स्थान पर, छत्तीसगढ़ के मनीराम आदिले द्वितीय स्थान पर तथा गुजरात के विष्णु भाई तृतीय स्थान पर रहे।
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर 3 में चल रहे 26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को सम्मानित करेंगे।

https://propertyliquid.com/

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वैकल्पिक फसलों की बुआई करने पर कृषि विभाग ने दिया बल

26वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता मे हरियाणा का दबदबा कायम

– ब्रिज इवेंट में हरियाणा की टीम ने जीते 2 स्वर्ण और एक रजत पदक

For Detailed

पंचकूला, 13 मार्च- ताउ देवी स्टेडियम सेक्टर 3 में आयोजित की जा रही 26वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता में आज भी हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा। ब्रिज इवेंट में हरियाणा की टीम ने 2 स्वर्ण पदक और एक रजत पदक हासिल किया।
हरियाणा की टीम ने ब्रिज डुपलीकेट इवेंट और ब्रिज मास्टर पेयर इवेंट में एक-एक स्वर्ण पदक और ब्रिज प्रोग्रैसिव पेयर श्रेणी में रजत पदक हासिल किया।
टीम के विजेता खिलाड़ियों में श्री केसी मीणा, श्री रविंदर धनखड, श्री एसएस मलिक, श्री अतुल सिरिसिकर, श्री विजेन्द्र सिंह और श्री विरेन्द्र गिल शामिल हैं। यह हरियाणा की ब्रिज टीम का अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा।

https://propertyliquid.com/