Posts

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

18 अप्रैल मंगलवार को सुबह 11.30 बजे से की जाएगी पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 15 अप्रैल – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 18 अप्रैल मंगलवार को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएंगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला के तीन विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय बनाने की स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार

-पीएम श्री विद्यालय उत्कृष्टता के केन्द्र होंगे और इनमें 21वीं सदी के कौशल प्रदान किये जाएंगे-ज्ञानचंद गुप्ता

-विद्यालयो में पठन-पाठन गतिविधि आधारित एवं खोज आधारित होगा जिसमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण बनाने पर विशेष बल दिया जाएगा

For Detailed

पंचकूला, 15 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला पंचकूला के तीन विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय बनाने की स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला और राजकीय उच्च विद्यालय मौली को पीएम श्री विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा।

श्री गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुपालना में बनाए जा रहे यह पीएम श्री विद्यालय जहां उत्कृष्टता के केन्द्र होंगे वहीं इनमें 21वीं सदी के कौशल प्रदान किये जाएंगे।

श्री गुप्ता ने बताया कि इन चुने गए विद्यालयों का पीएम श्री विद्यालयों में रूपांतरण राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों की भांति किया जाना है। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम इन विद्यालयों का नामकरण होगा, नामांकन अभियान होगा ताकि अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम से सीबीएसई बोर्ड से पढने के इच्छुक विद्यार्थी अपना नामांकन करवा सकें। इन विद्यालयों की चार वर्ष की विद्यालय विकास योजना बनेगी जिसके अनुसार ढांचागत विस्तार किया जाएगा। सीबीएससी से संबद्धता के लिए वाछिंत कार्रवाही की जाएगी तथा विशेष स्क्रीनिंग एवं प्रशिक्षण से विद्यालय मुखिया तथा अन्य अध्यापक लगाए जाएंगे। इन विद्यालयों में सभी संकायों (कला, विज्ञान तथा वाणिज्य) की व्यवस्था की जाएगी।

पीएम श्री विद्यालयों की विशेषताएं बताते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि ये विद्यालय उत्कृष्टता के केन्द्र होंगे जहां पर चहुमुखी विकास पर बल दिया जाएगा। इसमें पठन-पाठन गतिविधि आधारित एवं खोज आधारित होगा जिसमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण बनाने पर विशेष बल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों को समेकित विद्यालय बनाया जाना है ताकि प्रत्येक विद्यार्थी को अवसर मिल सके। इसके अलावा प्रत्येक विद्यार्थी की गुणवत्ता संवर्धन पर बल दिया जाएगा तथा 21वीं सदी के कौशल प्रदान किए जाएंगे। खेल, कला, आईसीटी की दक्षताओं के विकास की ढांचागत सुविधा होगी। यह ग्रीन स्कूल होंगे जो सस्टेनेबल मॉडल पर कार्य करेंगे। प्रत्येक विद्यालय को कॉलेज/विश्वविद्यालय से जोड़ा जाएगा।

इन स्कूलों की समय सारणी और क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि पीएम श्री विद्यालयों की समय सारणी का उल्लेख किया जाए तो वर्ष 2022-23 से आरंभ कर 2026-27 तक इसे लागू किया जाएगा। इनमें विद्यालयों का चयन, एमओयू आदि की कार्रवाई कर ली गई है। अब चयनित विद्यालयों के रूपांतरण/क्रियान्वयन इसी वर्ष से आरंभ किया जाना है।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा धूम-धाम से मनाया गया बैसाखी उत्सव

यवनिका ओपन एयर थियेटर में सांस्कृतिक संध्या का किया आयोजन

  • विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*

*विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पर प्रस्तुत रागनी ने बांधा समा *

For Detailed

पंचकूला, 14 अप्रैल- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका ओपन एयर थियेटर में बैसाखी उत्सव के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा परंपरागत दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे ।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अनुराग अग्रवाल ने सभी को बैसाखी की बधाई और शुभकामनाएं दी और हरियाणा की समृद्ध संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति के लिए सभी कलाकारों की सराहना की । उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणवी कला एवं संस्कृति को जीवंत रखने और इसके प्रचार प्रसार के लिए निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की और से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि हमारे लोक कलाकारों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हरियाणा सरकार द्वारा हैरिटेज फेस्टिवल, सूरजकुण्ड क्राफ्ट मेला तथा अन्य मेलों के माध्यम से हरियाणवी लोक कलाओं और संस्कृति को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अलावा युवाओं को भी इसके साथ जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।


इस अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने आये हुए कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल कलाकारों को उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए मंच मिलता है बल्कि लोग भी अपनी लोक कलाओं तथा सांस्कृतिक विधाओं से रूबरू होते हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अधिके से अधिक संख्या में इस प्रकार के आयोजनों का हिस्सा बने ताकि प्रदेश की प्राचीन कला और संस्कृति को व्यापक प्रचार प्रसार किया जा सके।


संगीत कार्यक्रम में सुश्री तनुश्री एवं दल द्वारा सरस्वती आराधना की प्रस्तुति तथा श्री सौरव शर्मा एव ंदल द्वारा रागनी की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विभाग के निदेशक श्री माहवीर कौशिक व साबरदीन एव दल द्वारा रागनी की प्रस्तुति दी गई। रागनी का किस्साः- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस व घड़ी न बीती, न पल गुजरा, उतरा जहाज शिखर तै- रहा जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।


सांस्कृतिक संध्या में नृत्य कार्यक्रम कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (नृत्य) श्रीमती सुमन डांगी के नेतृत्व में करवाया गया जिसमें श्री संदीप यादव एवं दल द्वारा धमाल नृत्य व श्री प्रदीप एवं दल द्वारा घूमर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।


सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर संगीत कार्यक्रम कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी संगीत डॉ दीपिका रानी की देखरेख में करवाया गया।
सांस्कृतिक संध्या पर रंगमंच कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (रंगमंच) श्रीमती तानिया के नेतृत्व में करवाया गया जिसमें सिंह गुरनूर एवं दल द्वारा ‘‘याद करो कुर्बानी’’ नाटक की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का आयोजन कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा किया किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य कलाकारों को मंच प्रदान करना व हरियाणवी संस्कृतिक को जीवंत रखना है।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

कला एवं सास्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने किया एक दिवसीय दृश्य कला चित्रकला कार्यशाला का उदघाटन

For Detailed

पंचकूला, 14 अप्रैल- कला एवं सास्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क में विभाग की ओर से आयोजित एक दिवसीय दृश्य कला चित्रकला कार्यशाला का उदघाटन किया।


इस प्रदर्शनी का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा आयोजन वैसाखी उत्सव के तहत कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (चित्रकला) श्रीमती रेनु हुड्डा के नेतृत्व में करवाया गया।


इस कार्यशाला में छह कलाकारों ने भाग लिया जिनके द्वारा वैसाखी पर आधारित कैनवास पेंटिंग बनाई गईं। पेंटिंग कलाकारों में अंशिका कपूर, पंचकूला, मोहन जांगड़ा, रोहतक, सुनील कपूर, चण्डीगढ, गौरव कश्यप कुरूक्षेत्र केआर कौहली पंचकूला व भवेश डांगी चण्डीगढ शामिल हैं।


एक दिवसीय दृश्य कला (मूर्तिकला) का आयोजन कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) श्री हृदय प्रकाश कौशल के नेृतृत्व में करवाया गया। इसमें हरियाणा राज्य से 10 युवा कलाकारों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 14 के पार्कों का किया निरीक्षण

  • पार्कों की नियमित साफ-सफाई और ओपन जिम के सामान के रख-रखाव के लिए दिये निर्देश

-श्री गुप्ता ने ओपन जिम में करी कसरत, बच्चों के साथ खेली फुटबॉल

For Detailed

पंचकूला, 14 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 14 के पार्कों का निरीक्षण किया और पार्कों की नियमित साफ-सफाई और ओपन जिम के सामान के रख-रखाव के लिए दिशा-निर्देश दिये।


इस अवसर पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त श्रीमती ऋचा राठी और कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार भी उपस्थित थे।


उन्होंने निर्देश दिये कि पार्कों में लगाए गए जिम के सामान की जांच की जाए और यदि कोई इक्यूपमेंट खराब पाया जाए तो उसे तुरंत बदला जाए ताकि पार्क में आने वाले बच्चे और सेक्टरवासी इनका भरपूर लाभ उठा सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि पार्कों में लगे बड़े गेट्स पर ताले लगाए जाएं ताकि कोई आवारा पशु या वाहन पार्क में प्रवेश न कर सकें। सेटरवासियों की मांग पर उन्होंने निर्देश दिये कि सेक्टर 14 स्थित किसान भवन के साथ लगते मैदान की साफ-सफाई करवाई जाए।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज के तनाव और भागदौड़ भरे जीवन में खेलों और अन्य शारीरिक गतिविधियों को शामिल करना आवश्यक है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पार्क में दो बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जाए। नेट और पोल की व्यवस्था स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा बैडमिंटन खेल को प्रोत्साहित किया जा रहा है और सोसायटी द्वारा अब तक विभिन्न पार्कों में बैडमिंटन नैट लगाए गए हैं।


विधानसभा अध्यक्ष ने पार्कों की साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि सफाई कर्मचारी सुनिश्चित करें कि पार्कों में पेड़ों के पत्ते या अन्य कचरा इकट्ठा न हो और उसे प्रतिदिन उठा कर उसका उपयुक्त स्थान पर निश्पादन किया जाए ताकि पार्कों की साफ-सफाई बनी रहे। उन्होंने पार्क में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के वॉटक वकर्स का भी निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारी को प्रतिदिन वॉटक वकर्स की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता बच्चों के साथ खेलना नहीं भूले। उन्होंने ओपन जिम में कसरत करी और बच्चों के साथ फुटबॉल खेली। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ खेल कर उन्हें अपने बचपन के दिन याद आ गए। श्री गुप्ता ने कहा कि खेलों के प्रति उनका शुरू से ही लगाव रहा है और आज भी जब उन्हें मौका मिलता है तो वे खुद भी खेलते हैं और दूसरो को भी खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की उर्जा को खेलों में लगा कर हम उन्हें नशों और दूसरे गलत रास्तों पर जाने से बचा सकते हैं।


इस अवसर पर पार्षद हरेन्द्र मलिक, मण्डल अध्यक्ष संदीप यादव, महीपाल चौसाला, बूथ अध्यक्ष राजबीर गहलौत और सेक्टरवासी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया भीम डिजिटल लाईब्रेरी लोकार्पण

समाज की तरक्की के लिए सभी मिलकर कार्य करें

स्वेच्छिक कोष से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की

For Detailed

पंचकूला, 14 अप्रैल- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का शिक्षित करने का सपना तभी साकार होगा जब समाज की तरक्की के लिए सभी लोग मिलकर पूर्ण रूप से सहयोग देकर कार्य करेंगे।


उपमुख्यमंत्री पंचकूला सैक्टर 12 ए के अम्बेडकर भवन में भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के 132वां आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने भीम डिजिटल लाइब्रेरी जनता को समर्पित की और अपने स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। श्रम एवम रोजगार मंत्री अनूप धानक ने समारोह की अध्यक्षता की और बाबा साहेब की अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अंबेडकर भवन में डिजिटल लाइब्रेरी खोलने और उसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु किताबों की पूर्ति करने और शिक्षा के लिए सॉफ्टवेयर लगवाने में भी हर सम्भव मदद की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा की अलख जगाने के लिए जो डिजिटल लाइब्रेरी का विजन लेकर चले हैं इससे समाज आगे बढ़ेगा और युवाओं का भविष्य उज्जवल और सुखमय होगा । इसके साथ ही वास्तव में बाबा साहब की सोच को भी मूर्त रूप दिया जा सकेगा।


उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जीवन में क्रांति लाने का जो काम किया वह केवल शिक्षा से ही संभव हुआ। बाबा साहब ने शिक्षा को ग्रहण करने के लिए अनेक कष्ट सहे और तपना पड़ा, तभी वे सामाजिक जीवन में परिवर्तन ला पाए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत रखने के लिए जो बेहतर संविधान दिया है आज उन्हीं की बदौलत 75 वर्ष बाद भी सामाजिक एकता व अखण्डता की सार्थकता उन्ही की प्रेरणा से संभव है।


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो व्यक्तिजीवन में इमानदारी से शिक्षा ग्रहण करता है वह कभी निष्फल नहीं होता और ज्ञान बांटने से बढ़ता है जेब भरने से नहीं। इसलिए जीवन को सार्थक बनाने के लिए अपना जीवन समाज सेवा में लगाए। वर्तमान में सरकार की और से युवाओं को उनके घर के नजदीक ही सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकांश युवा बिना मार्गदर्शन के भटक जाते हैं, इसलिए उन्हें बेहतर मार्गदर्शन देकर आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चौधरी देवी लाल ने बाबा साहब को प्रेरणा स्वरूप माना और लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में सर्वसम्मति से उनकी प्रतिमा लगवाने का काम किया। इसके अलावा देश के सर्वाेच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजने का काम भी पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल ने ही किया जिससे भावी पीढ़ी बाबा साहब के जीवन को याद कर प्रेरणा लेती रहे।


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कार्य को सतत और मोड़राइजेशन रखना है तो उसके लिए सकारात्मक प्रयास करने होंगे। यदि युवाओं को सही समय पर सही मार्गदर्शन मिल जाए तो आज का युवा किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर में निरंतर बेहतर मार्गदर्शक नियुक्त करने को कहा ताकि युवाओं को हर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने में सहायक बन सकें। उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी में कंप्यूटर की व्यवस्था के अलावा लिफ्ट लगवाने का कार्य भी करवाया जाएगा। इसके अलावा यदि कुछ कार्य रह भी जाएगें तो हैफेड के सी एस आर फंड से करवाए जायेंगे।


डा. इन्द्रजीत सिंह, एचसीएस जजपा अनुसूचित जाति सेल हरियाणा के प्रधान अशोक शेरवाल ने भी अपने विचार रखें। निदेशक आईसीएस परिमल कुमार ने कोचिंग सेंटर में टीचिंग फैकल्टी उपलब्ध करवाने एवम जेजेपी सचिव रणधीर सिंह ने लैपटॉप देने की घोषणा की। महासभा के प्रधान सुरेश मोरकां ने सभी का आभार जताया । हैफेड के चीफ जनरल मैनेजर आर पी साहनी ने ध्वजारोहण किया और संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्वासुमन अर्पित किए। इस मौके पर जजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के सी बांगड़, जजपा के जिला अध्यक्ष ग्रामीण भागसिंह दमदमा, जिला अध्यक्ष शहरी ओ पी सिहाग, जेजेपी नेत्री किरण पुनिया, पूर्व आई ए एस टी डी जोगपाल, के सी भोरिया, एच सी दिसोडिया, बी एस रंगा, रोशन लाल जागलान, सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवम महासभा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 1091.1 मीट्रिक टन सरसों व 9795 मिट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

1071.7 मीट्रिक टन सरसों व 582 मीट्रिक टन गेहूं का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 14 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान गेंहू व सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में 1091.1 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 1071.7 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। इसी प्रकार अब तक 9795 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है और 582 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को बरवाला अनाज मंडी से हैफेड द्वारा 5.8 मीट्रिक टन सरसो की खरीद गई।


उन्होंने बताया कि पंचकूला, बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडियों से हैफेड व हरियाणा वेयर हाउंसिंग द्वारा 13 अप्रैल को 3876 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है, जिसमें हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 1971 मिट्रिक टन व रायपुररानी अनाज मंडी से हैफेड द्वारा 1799 मिट्रिक टन और पंचकूला अनाज मंडी से हैफेड द्वारा 106 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। वहीं हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 342 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में एक और कदम

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव कोट में नव निर्मित नंदीशाला का किया उदघाटन

-नंदीशाला में लगभग 2 हजार नंदियों की करी जाएगी देखभाल

-श्री गुप्ता ने 2.5 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले भारत माता के मंदिर का किया भूमिपूजन

For Detailed

पंचकूला, 14 अप्रैल- जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में एक और कदम बढाते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव कोट में नव निर्मित नंदीशाला का उदघाटन किया। इस नंदीशाला में लगभग 2 हजार नंदियों की देखभाल की जाएगी। इसके अलावा श्री गुप्ता ने गांव कोट में ही 2.5 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले भारत माता के मंदिर का भूमिपूजन भी किया।

इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक प्रेमजी गोयल, विभाग संघ चालक रमाकांत भारद्वाज और बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुश्प अर्पित कर नमन् किया। उन्होंने नंदीशाला में नंदियों को चारा भी खिलाया। गांव कोट वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज वैसाखी के अवसर पर दो प्रतिष्ठित परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत माता का मंदिर अपने आप में अभूतपूर्व होगा। हम जन्म से मृत्यु तक भारत माता की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि कोट में बनने वाला भारत माता का यह मंदिर हरिद्वार के बाद देश का दूसरा सबसे भव्य मंदिर होगा जहां दूर-दूर से लोग इसके दर्शन के लिए आएंगे। यह मंदिर लगभग डेढ साल में बनकर तैयार होगा।

श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए सात सरोकार दिये हैं जिसमें पंचकूला को आवारा पशुमुक्त बनाना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस नंदीशाला में आवारा और बेसहारा नंदियों की देखभाल और पालन-पौषण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेसहारा गायों के लिए जिला में कई गउशालाएं खोली गई हैं परंतु नंदियों के लिए इस तरह की व्यवस्था काफी समय से महसूस की जा रही थी। उन्होंने कहा कि सड़कों पर वाहनो की चपेट में आने से नंदी जख्मी हो जाते हैं और जब वेे खेतों में जाते हैं तो किसानों की पकी फसल उजाड़ते हैं जिससे किसानों का काफी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि इस नंदी शाला में तीन अतिरिक्त शैडों का निर्माण किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे समाज में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। गाय में 33 करोड़ देवी-देवता वास करते हैं। उन्होंने कहा कि गउओं का बेहतर ढंग से पालन-पोषण करने के लिए कई नई गौशालाएं खोली गई हैं। माता मनसा देवी गौधाम में गउशाला स्थापित की गई है जहां 1500 गायों का पालन-पोषण किया जा रहा है। इसी प्रकार गांव सुखदर्शनपुर में गउशाला स्थापित की गई है जिसमें एक हजार और गांव रिहोड़ में 400 गायों की सेवा की जा रही है। इसके अलावा सेक्टर 23 में निफट के सामने घग्गर नदी के साथ-साथ गौवन धाम में भी 1500 बेसहारा और जख्मी गांयों का इलाज और देख-रेख की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय के मन के गउ माता के प्रति अथाह स्नेह है। वे आशा करते हैं कि सभी नागरिक गौमाता के संरक्षण और संवर्धन के लिए मिल कर कार्य करेंगे।

श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले लगभग 9 वर्षों में जिला में विकास की दृष्टि से लोगों को बिजली, पानी, सड़क, स्कूल और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। पिछले सरकार के कार्यकाल में केवल 8 से 10 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाती थी परंतु आज जिला में 24 घंटे बिजली दी जाती है। इसके अलावा पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए 62 करोड़ रूपए की लागत से कजौली वॉटर वर्कस मौहाली से पंचंकूला तक लगभग 30 किलोमीटर पाईपलाईन बिछा कर पानी की सप्लाई की जा रही है ताकि पीने के पानी की कोई समस्या न रहे। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रमुख सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए 25 करोड़ रूपए स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि कोट से खेलपराली वाया रत्तेवाली सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके अलावा बरवाला से डेराबसी सड़क का टैंडर खुल चुका है और जल्द ही कार्य अलॉट कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल ने गांव कोट में नंदीशाला के उदघाटन और भारत माता के मंदिर के भूमिपूजन पर गांव वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इन दोनो परियोजनाओं का निर्माण नगर निगम द्वारा करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में जहां कहीं भी बेसहारा नंदी पाए जाएंगे उन्हें पकड़ कर इस नंदीशाला में लाया जाएगा।

इस अवसर पर श्री कुलभूषण गोयल ने नगर निगम पंचकूला के 100 कर्मचारियों को अपना 8 महीने का मानदेय वितरित किया। इसमें बेलदार, माली, सुपरवाईजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, पीयन, ड्राईवर, होमगार्ड, इलेक्ट्रीशन और हैल्पर शामिल हैं।

इस मौके पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, उप निगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अभियंता मनदीप सिंह, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवी नगर, जिला महामंत्री विरेन्द्र राणा, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद जय कौशिक, हरेन्द्र मलिक, रितु गोयल, सोनू बिरला, नरेन्द्र लुबाणा, सतबीर चौधरी, सुरेश वर्मा, सुनीत सिंगला, राकेश वाल्मिकी, एससीबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अमरीक सिंह, ब्लॉक डेवलपमेंट कमेटी बरवाला के अध्यक्ष राजीव राठौर, सरपंच ऐसोसिएशन के प्रधान परमजीत राणा के अलावा सुदेश बिरला, कैलाश मित्तल, सीबी गोयल, तेजपाल गुप्ता सहित अन्य गणमानय व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान 21 विद्यार्थियों का माइक्रोटेक, बद्दी में हुआ चयन

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 13: राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर अपने छात्रों के उज्जवल कैरियर को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के अथक प्रयासों के चलते संस्थान में कंपनी माइक्रोटेक, बद्दी द्बारा जॉइंट केंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू का आयोजन किया गया। संस्थान की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्रीमती सूक्ष्म गोयल ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर के छठे सेमेस्टर इलेक्ट्रिकल ब्रांच के 40 विद्यार्थियों और राजकीय बहुतकनीकी अंबाला सिटी के इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से 21 विद्यार्थियों का इस अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने अपने बद्दी यूनिट के लिए चयन किया। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ सुनील गुप्ता ने सभी चयनित विद्यार्थियों व ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल को बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य ने सभी चयनित विद्यार्थियों को मेहनत और ईमानदारी से कार्य करते हुए संस्थान का नाम ऊंचा रखने हेतु प्रेरित किया। इस केंपस प्लेसमेंट ड्राइव माइक्रोटेक की तरफ से मुकेश बत्रा वीपी एचआर, विकास लाकरा एचओडी एमएमडीसी, मनीष कुमार एचओडी लर्निंग एंड डेवलपमेंट, विपिन सक्सेना प्लांट हेड यूपीपी, अंकुश ठाकुर एचओडी क्वालिटी, दीक्षा टीम मेंबर उपस्थित रहे । संस्था की तरफ से इस मौके पर महेंद्र सिंह एचओडी कंप्यूटर, हितेश कुमार एचओडी मैकेनिकल, मनोज कुमार लेक्चरर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा संस्थान ने हाल ही में माइक्रोटेक, बद्दी के साथ एमओयू भी किया है जिसके तहत साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने, उद्यमशीलता और अकादमिक उत्कृष्टता प्रशिक्षण के क्षेत्र में अनुकूल माहौल बनाने के लिए शिक्षा, कौशल व तकनीकी संबंधित जानकारी का आदान-प्रदान किया जाएगा। इसके लिए संगोष्ठी, कार्यशालाओं, सम्मेलनों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के रूप में संयुक्त रूप से आयोजन, बेहतर शिक्षा और अनुसंधान सुनिश्चित करने के लिए दोनों संस्थाओं की प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, उपकरण और बुनियादी ढांचे को साझा किया जाएगा। एमओयू का मुख्य उद्देश्य पारस्परिक लाभकारी गतिविधियों को अंजाम देना व छात्रों के लिए प्लेसमेंट का अवसर प्रदान करना है। साथ ही एमओयू की अवधि के दौरान, संस्था और संगठन दोनों के विस्तृत विस्तार के अंतर्गत विकास के लिए आपसी हितों के चिन्हित क्षेत्रों में एक दूसरे के साथ सहयोग करना है ।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

राजकीय महाविद्यालय कालका में भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 13: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने हेतु भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को देश के इतिहास की महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया तथा उनमें देशभक्ति की भावना का संचार किया। कुल 9 स्वंयसेवकों ने भाषण प्रतियोगिता में अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रस्तुत कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉ सरिता रानी और प्रोफेसर सोनू के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। विद्यार्थियों को देश सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए द्वितीय वर्ष के हरिंदर कुमार ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर संजना बी.ए. द्वितीय वर्ष रही और तृतीय स्थान पर बीएससी प्रथम वर्ष की माही कुमारी रही। कुल 50 स्वयं सेवक प्रतियोगिता में उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल के सदस्य प्रोफेसर आशीष कुमार , प्रोफेसर प्रदीप कुमार एवं प्रोफेसर सोनू रहे।

https://propertyliquid.com/