Posts

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

जिला की मंडियों में सुचारू रूप से चल रहा है सरसों की खरीद व उठान का कार्य

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 357 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

328 मीट्रिक टन सरसों का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 3 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में 357 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 328 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड  और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल को पंचकूला तथा बरवाला अनाज मंडियों से हैफेड द्वारा कुल 139.5 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें बरवाला अनाज मंडी में 81.1 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी में 58.4 मीट्रिक टन सरसों का उठान शामिल हैं।


उन्हांेने बताया कि अब तक  बरवाला अनाज मंडी से 214 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 114 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में प्लेसमेंट सेल में लेक्चर का किया गया आयोजन

-विद्यार्थियों को अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया के बारे में दी जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 3 अप्रैल- श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में प्लेसमेंट सेल में लेक्चर का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सार्जेंट आरके राय और कॉरपोरल राजा महिंद्रा रहे, जो एयर फोर्स स्टेशन अंबाला के भर्ती विभाग से आए थे।


 मुख्य वक्ता सार्जेंट आरके राय ने विद्यार्थियों को अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना विश्व की तीसरी सबसे ताकतवर सेना है और विद्यार्थियों के लिए देश की सेवा करने का यह सुनहरा मौका है। अग्निवीर भर्ती 4 साल के लिए होगी, जिसमें आयु 17 वर्ष 6 महीने से लेकर 21 वर्ष तक होनी चाहिए। 10+2 में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। अग्नि वीरों को 30000 रुपये महीना वेतन दिया जाएगा और 4 वर्ष के बाद 25 प्रतिशत को रेगुलर कर दिया जाएगा। जो 75 प्रतिशत रह जाएँगे , उन्हें लगभग 22 लाख रुपए पेंशन व इंटरेस्ट के रूप में मिलेंगे और उनका 48 लाख का इंश्योरेंस कवर भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स को ए सर्टिफिकेट के पांच नंबर, बी सर्टिफिकेट के 6 नंबर व सी सर्टिफिकेट के 7 नंबर दिए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि अग्निवीर के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ इस योजना से संबंधित सवाल पूछे। प्लेसमेंट सेल की प्रभारी सुनीता चौहान द्वारा इस लेक्चर का आयोजन करवाया गया। प्लेसमेंट सेल की सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, डॉ कविता, डॉ प्रदीप, प्रोफेसर सविता, प्रोफेसर सोनिया जस्सल, एनसीसी गर्ल्स विंग की नोडल ऑफिसर डॉक्टर गुरप्रीत कौर इस लेक्चर में उपस्थित रहे। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल श्री सुशील कुमार ने मुख्य वक्ता सार्जेंट आरके राय का धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त ने काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा सरकारी सेवाओं के लिए तय शुल्क से अधिक राशि वसूलने की शिकायतों का लिया कड़ा संज्ञान

– अधिक शुल्क वसूलने वाले काॅमन सर्विस सेंटर का लाईसेंस होगा रद्द-महावीर कौशिक

– लोगों को पारदर्शी तरीके से सरकार की विभिन्न सेवाओं का लाभ उपलब्ध करवाने के लिए सभी काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 3 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए तय शुल्क से अधिक राशि वसूलने की शिकायतों का कड़ा संज्ञान लेते हुए निर्देश दिये कि यदि कोई भी काॅमन सर्विस सेंटर लोगों से अधिक शुल्क वसूलता पाया गया तो उसका लाईसेंस रद्द किया जाएगा।


श्री महावीर कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला में संचालित काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सरकार सेवाओं के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जिला में संचालित सभी काॅमन सर्विस सेंटरों की पते सहित लिस्ट कल तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।  


उपायुक्त ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कई काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा लोगों से सरकारी सेवाओं के लिए निर्धारित फीस से अधिक राशि वसूली जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे काॅमन सर्विस सेंटर जो लोगों से अधिक राशि वसूलते पाए जाते हैं तो उनका लाईसेंस रद्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को पारदर्शी तरीके से सरकार की विभिन्न सेवाओं का लाभ उपलब्ध करवाने के लिए सभी काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है। रेट लिस्ट प्रदर्शित न करने पर संबंधित काॅमन सर्विस सेंटर के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि ऐसे काॅमन सर्विस सेंटर जो पंजीकृत हैं परंतु काफी समय से डिजीटल सेवाएं प्रदान नहीं कर रहे हैं उन्हें भी बंद करवाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिये कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि साईबर कैफे चालक, काॅमन सर्विस सेंटर के नाम से विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए लोगों से मनचाहे रेट न वसूलें।


काॅमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक श्री संजीव कुमार ने बताया कि वर्तमान में जिला में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कुल 220 काॅमन सर्विस सेंटर संचालित हैं जिनके माध्यम से जिलावासियों को विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे पंजीकृत काॅमन सर्विस सेंटर जिन्होंने एक साल से अधिक समय से कोई भी डिजीटल सेवा प्रदान नहीं की है उनका लाईसेंस रद्द करने के लिए लिखा गया है। उन्होंने बताया कि अब काॅमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए आवेदक के पास अपनी दुकान होना अनिवार्य है। दुकान के भौतिक सत्यापन के पश्चात की उसे काॅमन सर्विस सेंटर खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा आवेदक आधार कार्ड में दर्शाए गए पते के आस-पास के क्षेत्र में ही काॅमन सर्विस सेंटर के लिए आवेदन कर सकता है।  


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, एसीपी विजय नेहरा, डीआईओ सतपाल शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, डिस्ट्रिक्ट सिस्टम एग्जिक्यूटिव आॅफिसर रेनु गर्ग और काॅमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक संजीव कुमार उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

रायपुररानी खण्ड के गांव प्यारेवाला में गोबरधन परियोजना के तहत स्थापित होगा बायोगैस प्लांट

– उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की आयोजित बैठक में बायोगैस प्लांट लगाने की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को मिली स्वीकृति

-शुरूआत में 100 घरों को पाईपलाईन के माध्यम से रिआयती दरों पर उपलब्ध होगी गैस

For Detailed

पंचकूला, 3 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की आयोजित दूसरी बैठक में रायपुररानी खण्ड के गांव प्यारेवाला में गोबरधन परियोजना के तहत बायोगैस प्लांट लगाने की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को स्वीकृति प्रदान की गई।


इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह उपस्थित थे।


उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए ग्राम पंचायत प्यारेवाला में तालाब के नजदीक एक एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। बायोगैस प्लांट को चलाने के लिए गांव में प्रयाप्त संख्या में पशुधन उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत गांव में 35 क्यूबिक मीटर क्षमता का फ्लोटिंग डोम वाला बायोगैस प्लांट स्थापित किया जाएगा जिसके माध्यम से शुरूआत में 100 घरों को पाईपलाईन के माध्यम से रिआयती दरों पर गैस की सप्लाई की जाएगी। इस प्लांट के लगने से न केवल गांव स्वच्छ रहेगा बल्कि गोबर का सदुपयोग करके लोगों को रिआयती दामों पर गैस की सुविधा भी उपलब्ध होगी।


पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता विकास राणा ने बताया कि संबंधित एजंसी द्वारा बायोगैस प्लांट स्थापित करने के साथ-साथ 5 वर्ष तक उसका संचालन एवं रख-रखाव भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बायोगैस प्लांट स्थापित होने के पश्चात गांव का कोई भी निवासी इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।


बैठक में बताया गया कि ग्रे-जल प्रबंधन योजना के तहत बरवाला के गांव भरोली का पानी टांगरी नदी में जाने से रोकने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा वैटलैंड और तालाब का निर्माण करवाया जा रहा है जिसके माध्यम से गांव के पानी को उपचारित करने उपरांत पाईप के माध्यम से खेतों में कृषि के लिए प्रयोग किया जाएगा। इस कार्य पर अब तक 18 लाख रूपए से अधिक राशि खर्च की जा चुकी है।


इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीई धम्रेन्द्र सिंह, डिप्टी डीईओ कमलेश चैहान, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी शशि भूषण, स्वस्थ भारत मिशन (ग्रामीण) के खण्ड समनवसक अनिल कुमार और कुलदीप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

डॉ. कुलदीप अग्निहोत्री बने हरियाणा की नयी अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 1 अप्रैल : डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने कल हरियाणा सरकार द्वारा गठित हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्रख्यात शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ. अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। डॉ. अग्निहोत्री अनेक अकादमिक पदों के अतिरिक्त बाबा साहेब अम्बेडकर पीठ के अध्यक्ष, भारत-तिब्बत सहयोग मंच के संरक्षक, भारतीय भाषाओं की एकमात्र संवाद समिति हिन्दुस्तान समाचार के निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। डॉ. अग्निहोत्री द्वारा रचित जम्मू-कश्मीर की संस्कृति, गुरुनानक देव जी, भारतीय दशगुरु परम्परा आदि कृतियां विशेष रूप से चर्चित रही है। डॉ. कुलदीप अग्निहोत्री ने कार्यभार संभालते ही विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी के साथ पंचकूला स्थित अकादमी भवन परिसर जाकर सभी भाषा अकादमियों की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की तथा सभी अकादमियों में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों से विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व सरकार द्वारा हरियाणा साहित्य अकादमी, ग्रंथ अकादमी, हरियाणा संस्कृत अकादमी, हरियाणा उर्दू अकादमी, हरियाणा पंजाबी अकादमी तथा हरियाणा इतिहास एवं संस्कृति अकादमी का विलय करते हुए हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी का गठन किया गया है। डॉ. कुलदीप अग्निहोत्री नवगठित हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रथम कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए है।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती रेनू भाटिया की  अध्यक्षता में कानूनी जागरूकता और साइबर क्राइम सेमिनार का आयोजन

*विद्यार्थी स्वयं को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करें और अपराधिक गतिविधियों से बचें – श्रीमती रेनू भाटिया *

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 1: हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा अध्यक्षा  श्रीमती रेनू भाटिया की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर 1, पंचकूला के प्राचार्य श्री देवेंद्र लांबा के  सहयोग से  कानूनी जागरूकता और साइबर क्राइम सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती रेनू भाटिया  द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया ।  महाविद्यालय की उप प्राचार्य श्रीमती मीनाक्षी, एस.एच.ओ. श्री राजेश, साइबर क्राइम  तथा ए.एस.आई. सुखवीर भी  सेमिनार में उपस्थित रहे। सेमिनार का मुख्य विषय कानूनी जागरूकता और साइबर क्राइम रहा, जिसमें हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती रेनू भाटिया ने राजकीय महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को कानूनी जागरूकता पर विशेष जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह स्वयं को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करें और अपराधिक गतिविधियों से बचें । श्रीमती रेनू भाटिया ने अपने वास्तविक जीवन के अनुभवों से विद्यार्थियों को ना केवल प्रेरित किया बल्कि उन्हें  एक सुरक्षित बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होने की राह भी बताई।  इसके पश्चात साइबर क्राइम के एस.एच.ओ. श्री राजेश  तथा ए.एस.आई. सुखबीर ने सभी विद्यार्थियों को साइबर क्राइम की घटनाओं से बचने के लिए जागरूक किया। साइबर क्राइम से बचने के लिए उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव को भी साझा किया। 

कार्यक्रम में राजकीय  महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा  महाविद्यालय के प्रोफेसर ने भी बढ़-चढ़कर  भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा ने आतिथ्य सत्कार से जीता विदेशी मेहमानों का दिल

*जी-20 के प्रतिनिधियों के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से किया गया शानदार कार्यक्रम का आयोजन*

*पिंजौर के यादवेंद्र गार्डन में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम*

 *मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी की शिरकत*

 *रात्रि भोज पर हरियाणवी खानपान के जायके व कला-संस्कृति के कायल हुए विदेशी मेहमान*

For Detailed

पंचकूला, 1 अप्रैल – हरियाणा सरकार ने कला-संस्कृति, खान-पान और आतिथ्य सत्कार से जी-20 बैठकों में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों का दिल जीत लिया। शुक्रवार रात को पिंजौर के ऐतिहासिक यादवेंद्र गार्डन में सरकार की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें विदेशी मेहमानों को हरियाणा व देश की संस्कृति से रूबरू कराया गया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल और विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र बबली सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। गार्डन में पहुंचे प्रतिनिधियों को भारत की अतिथि देवो भव: और वसुधैव कुटुंबकम् की परंपरा और समृद्ध कला संस्कृति से रूबरू कराने के लिए यह आयोजन किया गया है।

*पारंपरिक वाद्य यंत्रों व तिलक लगाकर किया मेहमानों का अभिनंदन*

रात्रि के समय यादवेंद्र गार्डन रंग -बिरंगी रोशनी से सराबोर नज़र आया, जो माहौल को और खुशनुमा और खास बना रहा था। विदेशी मेहमानों के आगमन पर मुख्य गेट पर पारंपरिक परिधान पहने हरियाणवी कलाकार ढोल नगाड़े बजाकर उनका अभिनंदन कर रहे थे। इसके बाद, मेहमानों को तिलक लगाकर व पारंपरिक लोक गीत गाकर स्वागत किया गया।

*संस्कृतिक प्रस्तुतियों से झूम उठे विदेशी मेहमान*

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। प्रदेश में विभिन्न त्योहार व अन्य अवसरों जुड़े पारंपरिक लोक नृत्यों लूर, घूमर, धमाल, फाग, फाल्गुन आदि की प्रस्तुति देते हुए हरियाणवी लोक शैली का प्रभावी रूप से प्रदर्शन किया। इससे विदेशी मेहमानों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। विदेशी मेहमानों ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल, विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र बबली सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समूह चित्र भी खिंचवाए।

*मुख्यमंत्री नज़र आए अनूठे अंदाज में*

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल और अन्य अतिथियों ने गार्डन का भ्रमण किया और जी -20 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अनूठे अंदाज में नज़र आए। उन्होंने भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने कलाकरों से भी बातचीत की और उनकी हौसला अफजाई की। वे छोटे बच्चों के साथ भी खुशनुमा मूड में नज़र आए। उन्होंने ढोल नगाड़े बजाने वाले कलाकारों के साथ मिलकर ढोल भी बजाया, जिससे कलाकार भी और अधिक जोश व उत्साहित हो उठे।

*आतिथ्य सत्कार के कायल हुए मेहमान*

हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिनिधियों ने हरियाणा की मेजबानी की बहुत प्रशंसा की। यहां मिले सम्मान व सत्कार को उन्होंने अतुलनीय बताया। रात्रि भोजन पर हरियाणा के व्यंजनों, कला-संस्कृति पर आधारित पेंटिंग की प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान विदेशी मेहमानों को प्रमुख महत्व वाले स्थानों, कला-संस्कृति, खान-पान आदि विविध पहलुओं से रूबरू कराया गया। रात्रिभोज पर अलग अलग क्यूज़ीन के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय मिलेट ईयर के तहत मोटे अनाज से तैयार व्यंजन भी परोसे गए।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, भारत सरकार के कृषि विभाग के अतिरिक्त सचिव डॉ अभिलक्ष लिखी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक श्री पी के अग्रवाल, एडीजीपी सीआईडी श्री आलोक मित्तल, पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खांगवाल, एसडीएम पंचकूला श्रीमति ममता शर्मा, एसडीएम  कालका श्रीमति रुची सिंह बेदी, ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह, नगराधीश श्री गौरव चौहान  सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

Citizens of Chandigarh braves rain to lead Swachh Mashaal March towards Garbage-Free City

MCC organizes Swachh Mashaal rallies in 35 wards

For Detailed

Chandigarh, March 31:- Citizens of Chandigarh braved the rain to take part in “Swachh Mashaal” rallies in all the 35 wards led by area councilors and women of the city beautiful here today. The main aim was to create a Jan andolan by encouraging ward level mobilization of citizens led by women towards the goal of a “Garbage-Free Chandigarh”.

Organized by the Municipal Corporation Chandigarh, citizens spread awareness about zero waste, source segregation and home composting despite the rain. Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh led the Swachh Mashal rally at Sector 19 while other councilors led different rallies at their respective areas alongwith local residents.

Chandigarh brought the month long celebration of womenhood and women led sanitation to an end, by making a giant human chain representing the symbol of womanhood. During this entire month, under the banner of “Chandigarh ki Naari, Gandagi Pe Bhaari”, the MCC recognized the efforts of 31 women over 31 days, and celebrated Holi with women safai karmacharis, brought tradition and swachhata together in the Swachh Kanjak event and finally braved the rain and organized Swachh Mashaal rallies in all 35 wards.

The “Swachh Mashal Rally” was carried out under the banner of Swachhotsav during which various different activities have been organized by the Municipal Corporation Chandigarh including forming a circle with a small cross underneath, symbolizing women by the Self Help Groups.

The SHGs wearing four different types of caps that denoted segregation of waste including green caps for wet waste, blue for dry waste, red for sanitary waste, and black for hazardous waste.

At the end of the Swachh Mashaal Rallies, cleanliness drives were organized at each ward, followed by a Pledge-taking ceremony. The participants took an oath to keep the city clean and to actively promote the practice of waste segregation and composting. This event will inspire more citizens to take part in the cleanliness drive and help make Chandigarh a garbage-free city.

https://propertyliquid.com/

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

राजकीय महाविद्यालय कालका के विद्यार्थियों ने गिद्ध प्रजनन केंद्र और हर्बल गार्डन मल्लाह पिंजौर की करी शैक्षिक सह भ्रमण यात्रा

For Detailed

पंचकूला, 31 मार्च- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के तत्वाधान में जीव विज्ञान विभाग और वनस्पति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने गिद्ध प्रजनन केंद्र और हर्बल गार्डन मल्लाह पिंजौर की शैक्षिक सह भ्रमण यात्रा की।

 डॉक्टर निकिता रिसर्च बायोलॉजिस्ट ने विद्यार्थियों को गिद्धों के विलुप्त होने की स्थिति के कारण और परिणाम बताएं। प्रजनन केंद्र में गिद्धों को देखकर छात्र रोमांचित हो गए और उत्साह पूर्वक जड़ी बूटियों के बगीचे में चले गए जहां उन्होंने व्यवहारिक रिकॉर्ड के लिए नमूने एकत्र किए।

प्रस्तुत शैक्षिक यात्रा बहुत सफल रही। जीव विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर नीरू और प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु रानी के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में शैक्षिक भ्रमण की गयी।

प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरमीत  और रामअवतार का भी योगदान रहा ।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

जोन-1 पंचकूला की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही अप्रैल 03, 10, 17 और 24 को यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, सेक्टर-14, पंचकूला में दोपहर 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक की जाएगी

For Detailed

पंचकूला,  31 मार्च – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।  


           उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। जोन-1 पंचकूला के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 03, 10, 17 और 24 अप्रैल को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच द्वारा पंचकूला में किया जाएगा।  


           उन्होंने बताया कि जोन-1 पंचकूला के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।  


           उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुये कहा कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में दोपहर 11.30 बजे से 1.30 तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान अवश्य करवाएं।

https://propertyliquid.com/