Posts

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

भ्रष्ट व काम नहीं करने वाले अधिकारियों के लिए पंचकूला में जगह नहीं

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने नगर निगम के अफसरों पर सख्ती दिखाई


शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर विशेष अभियान


31 मई तक सभी 8 प्रमुख सड़कों-चौराहों पर लगेंगी नई लाइटें


पेड़ों व घास की कटाई के लिए स्पेशल ट्रेनिंग होगी


पंचकूला, 13 अप्रैल

For Detailed


पंचकूला में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे, मार्केट्स में अतिक्रमण, सड़कों के सुदृढ़ीकरण व सौंदर्यीकरण को लेकर विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अफसरों पर सख्ती दिखाई है। शहर की मुख्य सड़कों व नगर निगम से संबंधित विकास परियोजनाओं की समीक्षा के लिए उन्होंने वीरवार को सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में नगर निगम के पार्षदों और अधिकारियों के साथ बैठक की। विस अध्यक्ष ने स्पष्ट हिदायत देते हुए कहा कि पंचकूला में भ्रष्ट व काम न करने वाले अधिकारियों के लिए कोई जगह नहीं है। बैठक में नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल व निगम आयुक्त वीरेंद्र लाठर भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व उन्होंने इस साल 4 जनवरी, 7 फरवरी और 14 मार्च को भी बैठक कर इन विकास कार्यों की समीक्षा की थी।


विधान सभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि विकास कार्यों में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के प्रति किसी भी प्रकार का लिहाज नहीं बरता जा सकता। उन्होंने कहा कि जनता के खून-पसीने की कमाई से सरकारी खजाने में धन आता है, इस धन का समुचित उपयोग करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने पंचकूला शहर की सभी प्रमुख 8 सड़कों पर होने वाले कार्यों का ब्योरा मांगा। गत बैठकों में शहर को तीन जोन में बांट कर नगर निगम के कार्यकारी अभियन्ता स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इन कार्यकारी अभियन्ताओं को अपने जोन में होने वाले सभी प्रकार के कार्यों को सिरे चढ़ाना है। वीरवार को आयोजित बैठक में विधान सभा अध्यक्ष ने इन अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली।


विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि शहर की मुख्य 8 सड़कों की रि-कारपेटिंग, मरम्मत, रोशनी व पानी निकासी का प्रबंध तथा सौंदर्यीकरण संबंधी सभी कार्य करवाना कार्यकारी अभियन्ताओं की जिम्मेदारी है। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि इन सड़कों पर स्ट्रीट लाइट, पेड़ों की छंटाई तथा राउंड अबाउट्स के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। कर्ब स्टोनस और इंटरलोकिंग टाइल्ज लगाने के कार्य मई माह में पूरे कर लिए जाएंगे। सड़क के बीच में ग्रील और हेज लगाने का कार्य भी साथ-साथ पूरा किया जा रहा है।
इस दौरान सड़कों किनारे बने बस स्टॉप पर दिव्यांगों के लिए सुविधाएं विकसित करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बस स्टॉप पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए तथा इसके लिए स्ट्रीट लाइट से इनके कनेक्शन जोड़े जा सकते हैं। गुप्ता ने यहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए पेनिक बटन लगाने की संभावनाओं का पता लगाने को भी कहा।
विस अध्यक्ष ने स्वीपिंग मशीनों के कार्य के बारे में भी पूछा। इस पर अधिकारियों ने बताया कि ये मशीनें रात 9 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक कार्य करती है। बैठक में मौजूद पार्षदों ने भी इस पर सहमति जताई। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जनप्रतिनिधी होने के नाते सभी पार्षदों को नगर निगम और प्रशासन के कार्यों पर निगरानी रखना चाहिए। कार्य में कहीं भी कोताही होने पर संबंधित अधिकारियों तक बात पहुंचानी चाहिए। उन्होंने मुख्य सड़कों और मार्केट्स से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान पार्षदों और अधिकारियों ने नगर निगम के सहायक नगर योजनाकार एमपी शर्मा की कार्यशैली को सराहनीय बताया।
बैठक में पार्षद नरेंद्र लुबाना, सुरेश कुमार वर्मा, रितु गोयल, सोनिया सूद, जय कुमार कौशिक, हरिंदर मलिक, सुनीत सिंगला, राकेश कुमार, परमजीत कौर, सोनू बिड़ला, राजकुमार जैन, निगम की संयुक्त आयुक्त ऋ चा राठी, उप. नगर आयुक्त अपूर्व चौधरी, ईओ मानव मलिक, एचएसवीपी के एसडीई अजय बंसल, नगर निगम के सहायक नगर योजनाकार एमपी शर्मा, एसई विजय गोयल, कार्यपालक अभियंता मनदीप सिंह, कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार, सुमित मलिक, बीएसएनएल की एसडीओ सरोजिनी बलूनी, जेई दलबीर सिंह समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

नगर निगम के महापौर ने ‘‘एक शाम बाबा साहेब के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम’’ में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

नारी को जागृत किए बिना देश का विकास संभव नहीं -गोयल

For Detailed

पंचकूला, 13 अप्रैल- नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल ने आज यवनिका ओपन ऐयर थियेटर सेक्टर 5 में संविधान निर्माता डाॅ. भीम राव अम्बेडकर की 132वीं जयंती की पूर्व संध्या पर पंचकुला अंबेडकर मिशन सोसायटी द्वारा आयोजित ‘‘एक शाम बाबा साहेब के नाम कार्यक्रम’’ में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।


इस अवसर पर शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।


अपने संबोधन में श्री गोयल ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ भीम राव अम्बेडकर ने देश को बेहतरीन संविधान देकर विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने का कार्य किया और आर्थिक आजादी के भी द्वार खोले। उन्होंने न केवल गरीब एवं वंचित समाज की भलाई के लिए कार्य किया बल्कि देश की आधी आबादी महिलाओं को भी सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक व आर्थिक समानता के साथ संपति में भी अधिकार दिए। महिलाओं एवं गरीब तबके को पढ़ने से भी वंचित रखा जाता था। बाबा साहेब ने उन सभी को वोट का अधिकार दिया। बाबा साहेब नारी को राष्ट्र निर्माता मानते थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब मानते थे कि नारी को जागृत किए बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं है। नारी समाज का आभूषण है, इसलिए सभी को नारी का सम्मान करना चाहिए।महिलाओं के बिना एकता का कोई मतलब नहीं और उनकी शिक्षा के बिना शिक्षा निष्फल तथा उनकी ताकत के बिना कोई भी संघर्ष अधूरा है। बाबा साहेब ने सभी वर्गो के हित को ध्यान में रखकर कार्य किया। इसलिए पूरा राष्ट्र आज उनका कृतज्ञ है।


इस अवसर पर शीशपाल और मंजू गोतम ने बाबा साहब की महिमा की प्रस्तुति दी ।


इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनू बिरला, राकेश बाल्मिकी, एससी मोर्चा के प्रधान अमरीक सिंह, पंचकूला अम्बेडकर सोसायटी के प्रधान अशोक रंगा, महासचिव शीश पाल, उप प्रधान सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष हरिमोहन, सुनील कुमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अनाज मंडी बरवाला का किया निरीक्षण

-श्री गुप्ता ने रबी सीजन-2023 के दौरान मंडी मे गेहूं और सरसों की खरीद और उठान का लिया जायजा

-मंडी में किसानों और आढतियों से की बातचीत और वहां उपलब्ध सुविधाओ ंके बारे में ली जानकारी

-मंडी मे आंतरिक सड़कों की मरम्मत के एस्टीमेट जल्द से जल्द पास करवाने के दिये निर्देश

-बरवाला अनाज मंडी में 12 अप्रैल तक 51900 क्विंटल गेहूं और 5169 क्विंटल सरसों की करी जा चुकी है खरीद

For Detailed

पंचकूला, 12 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अनाज मंडी बरवाला का निरीक्षण किया और रबी सीजन-2023 के दौरान मंडी मे गेहूं और सरसों की खरीद और उठान का जायजा लिया। उन्होंने मंडी में किसानों और आढतियों से बातचीत की और वहां उपलब्ध सुविधाओ ंके बारे में जानकारी ली।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल, एसडीएम पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने किसानों से पिछले दिनों बरसात की वजह से फसल को हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली और मंडी में डिजीटल मोयश्चर मीटर से फसल में मोयश्चयर का आंकलन किया जो कि सही पाया गया। निरीक्षण के दौरान श्री गुप्ता ने कंडे पर गेहूं के कट्टों के वज़न की जांच की और मार्किट कमेटी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मंडी में किसानों के लिए पीने के पानी, बारदाने की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।  उन्होंने निर्देश दिये कि मंडी में नियमित साफ-सफाई की जाए और बरसात की वजह से इकट्ठा हुए पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए ताकि मंडी में आने वाले किसानो को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


श्री गुप्ता ने मंडी मे आंतरिक सड़कों की मरम्मत के एस्टीमेट पास होने में विलंब होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों को फोन पर जल्द से जल्द एस्टीमेट पास करने के निर्देश दिये कि ताकि सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मंडी में खाली पड़ी कच्ची जमीन को पक्का करने और आॅक्शन प्लैटफार्म के निर्माण के लिए एक सप्ताह में पैमाइश करवा कर एस्टीमेट तैयार कर भिजवाया जाए।


बरवाला माकिट कमेटी के सचिव श्री विशाल गर्ग ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत करवाया कि मंडी में गेहूं और सरसों की खरीद और उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने बताया कि बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा गेहूं और हैफेड द्वारा सरसों की खरीद की जा रही है। 12 अप्रैल तक मंडी में 51900 क्विंटल गेहूं की और 5169 क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गेहूं 2125 रूपए प्रति क्ंिवटल और सरसों 5450 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी जा रही है।


इस अवसर पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रण योगेन्द्र सिंह, निरीक्षक सुरेश कुमार, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला विशाल पराशर,मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, खण्ड विकास समिति बरवाला के चेयरमैन राजीव राठौर, बरवाला के सरपंच ओमवीर राणा सहित किसान और आढती भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सैक्टर 14 में फिजिक्स वाला विद्यापीठ केंद्र का रिबन काटकर किया शुभारंभ

-पंचकूला को शिक्षा हब बनाने उनकी प्राथमिकता-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 12 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सैक्टर 14 में पीडब्ल्यू (फिजिक्स वाला) विद्यापीठ केंद्र का रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि इस केंद्र के खुलने से ट्राईसिटी के छा़त्रो को अच्छी, किफायती व गुणवत्तापूर्वक शिक्षा मिल सकेगी।


उन्होने बताया कि विद्यापीठ केंद्र भारत के अग्रणीय आफॅलाइन शिक्षण संस्थानों में से एक है। श्री गुप्ता ने संस्थान क क्षेत्रीय निदेशक गुरप्रीत व जितेंद्र सिंह साहनी का उन्हे बुलाने के लिए धन्यवाद किया। संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक श्री गुरप्रीत ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को
शाॅल पहनाकर उनका सम्मान किया।


उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश है भारत के सभी नागरिकों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा व संस्कार मिलें तभी वे देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझेंगे व उनको बखूबी निभांएगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पलवल जिले में स्किलड यूनिर्वसिटी की स्थापना की है। इस विश्वविद्यालय के खुलने से प्रदेश के हजारों युवा इसका लाभ लें रहे है। श्री गुप्ता ने कहा कि किसी देश की तरक्की उनके युवाओं पर निर्भर होती है, यदि युवा पढे लिखे व शिक्षित होंगे तो वह देश बुलंदियों को छूएगा।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी मंशा है कि पंचकुला शिक्षा का हब बने और किसी भी विद्यार्थी को शिक्षा व किसी प्रकार के प्रशिक्षण के लिए चंडीगढ या कंही और न जाना पडे। उन्होने बताया कि  आज पंचकुला में निफ्ट व बहुतकनीकी संस्थान तथा अन्य बड़े संस्थान चल रहे है, जिनमें हजारों छात्र तकनीकी शिक्षा के साथ साथ कुशल शिक्षा ग्रहण कर रोजगार प्राप्त कर रहे है।


उन्होने कहा कि सैक्टर 26 के पालटैक्निक्ल कमॅ मल्टी स्किलड  सैंटर में 150 तरह के कोर्स करवाए जा रहे है। जिनसे युवाओं को स्किलड  शिक्षा के साथ साथ रोजगार के भी बेहतर अवसर मिल रहे हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि इस सेंटर के 37 बच्चों को कोर्स समाप्त होने के अंतिम पड़ाव पर एक बड़ी कंपनी ने साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्रदान किया हैं। उन्होने कहा कि सैक्टर 26 के पालटैक्निक्ल कमॅ मल्टी स्किलड  सैंटर  में इंजीनियरिंग की भी पढाई करवाई जा रही है। अब ये मल्टी स्किलड  सैंटर के साथ साथ बी-टैक का भी काॅलेज बन गया है, जिससे हजारों युवाओं को लाभ मिलेगा। श्री गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पंचकूला को आयुष एम्स की सौगात दी है, जिसमें 250 बैड का हाॅस्पिटल, काॅलेज, हाॅस्टल व अन्य सुविधाओं से सुसृर्जित एम्स बनने जा रहा है, जिसके बनने से पंचकूला व आस पास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।


पीडब्ल्यू (फिजिक्स वाला), विद्यापीठ केंद्र के क्षेत्रिय निदेशक गुरप्रीत व जितेंद्र ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि सेंटर में छात्रों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति की परवाह ना करते हुये सभी छात्रों को सस्ती व सुलभ प्रतियोगी शिक्षा प्रदान की जायेगी, जिससे सभी वर्ग के छात्र शिक्षा लेकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।


इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद हरेंद्र मलिक, नरेंद्र लुबाना, सोनू बिरला, सुरेश वर्मा, मंडलाध्यक्ष सुरेश यादव, महिपाल चैसाला, कृष्णाली व सुदेश बिरला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

श्रीअन्न – सम्भावनाऐं एवं अवसर विषय पर मंसूरी उतरांखण्ड में सम्मेलन का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 12 अप्रैल- राज्य कृषि विपणन मण्डलों की राष्ट्रीय परिषद के तत्वाधान में श्रीअन्न – सम्भावनाऐं एवं अवसर विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन मंसूरी उतरांखण्ड में श्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उतरांखण्ड की अध्यक्षता में किया गया।

सम्मेलन में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व श्री आदित्य देवी लाल, अध्यक्ष, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, पंचकुला द्वारा किया गया।  अध्यक्ष द्वारा हरियाणा राज्य में श्रीअन्न की सम्भावनाओं एवं अवसर विषय पर प्रस्तुति देते हुए बताया गया की श्रीअन्न हरियाणा राज्य की मुख्य फसलों में शामिल है और  पारम्परिक तौर पर उगाया जा रहा है। श्रीअन्न के महत्व पर बल देते हुए उन्होंने बताया कि ऐसे अनाज पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते है और इसको कम पानी और रख-रखाव में उगाया जा सकता है। ऐसी फसलें मरु भूमि व फसल चक्रों के मध्य में भी उगाई जा सकती है। हरियाणा राज्य सरकार नें मिल्टस को बढावा देने के लिए बाजरा को भावान्तर भरपाई योजना के अंतर्गत शामिल किया है। वर्ष 2021 में 2.71 लाख किसानों ने लगभग 8.65 लाख एकड़ भूमि पर बाजरे की फसल का पंजीकरण करवाया था। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बाजरे के बाजार भाव व समर्थन मूल्य में अन्तर को देखते हुए राज्य सरकार ने 600 रुपयें प्रति क्विंटल डी.बी.टी. के माध्यम से किसानों को सीधे तौर पर उनके बैंक खातों में राशि की अदायगी की गई।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

2012 बैच की आईएएस अधिकारी डाॅ. प्रिंयका सोनी ने पंचकूला के नये उपायुक्त का किया पदभार ग्रहण

पदभार ग्रहण करने उपरांत डाॅ. प्रिंयका सोनी ने किया जिला सचिवालय में सभी कार्यालयों का निरीक्षण

अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने के दिये निर्देश

सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को मिले, इस पर रहेगा मुख्य फोक्स

जल्द ही सभी जिला अधिकारियों की बैठक बुलाकर करेंगी, विभिन्न विकास कार्यों व परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 12 अप्रैल- 2012 बैच की आईएएस अधिकारी डाॅ. प्रिंयका सोनी ने आज पंचकूला के नये उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वे अंबाला में बतौर जिला उपायुक्त सेवायें दें रही थी। राज्य सरकार द्वारा उन्हें उपायुक्त पंचकूला के साथ साथ श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड पंचकूला का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया है।


पदभार ग्रहण करने उपरांत डाॅ. प्रिंयका सोनी ने जिला सचिवालय में सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया और वहां कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर उनके कार्र्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे अनुशासन का पालन करें और समय पर कार्यालय आये। किसी भी प्रकार की लेट लतिफी बर्दाशत नहीं की जायेगी और समय पर कार्यालय न आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाही अमल में लाई जायेगी।


डाॅ. प्रिंयका सोनी ने जिला सचिवालय में स्थित उपायुक्त के रैवन्यू कोर्ट का निरीक्षण किया और लंबित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने अंत्योदय सरल केंद्र का भी दौरा किया और वहां उपस्थित लोगों से राज्य सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि अंत्योदय केंद्र में आने वाले लोगों को तय समय सीमा में सेवाओं का लाभ मिले। इससे जहां एक ओर उनके समय की बचत होगी वहीं व्यवस्थित तरीके से लोगों को सेवाओं का लाभ मिल सकेगा, जिससे आमजन का सरकार में विश्वास और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को विभिन्न सेवाओं का लाभ आॅनलाईन माध्यम से प्रदान किया जा रहा है ताकि लोगों को कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े और वे घर बैठे विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सके।


उपायुक्त ने निर्देश दिये कि लघु सचिवालय परिसर को साफ सुथरा रखा जाये और इसके सौंदर्यकरण के लिये अधिक से अधिक पौधे लगाये जाये। उन्होनंे यह भी निर्देश दिये कि कार्यालयों के बाहर रखे रिकाॅर्ड को व्यवस्थित कर स्टोर रूम में रखा जाये ताकि काॅरिडोर में स्वच्छता बनी रहे। उन्होंने लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस हेल्प लाईन नंबर की कार्य प्रणाली जानी  और हैल्प लाईन नंबर पर आने वाले काॅल की जानकारी भी ली।


डाॅ. प्रिंयका सोनी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उन्हें उपायुक्त पंचकूला की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसकी वे पूरी लग्न, निष्ठा व इमानदारी से निर्वहन करेंगी। वे सुनिश्चित करेंगी कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को मिले ताकि सरकार के अंत्योदय के सपने का साकार किया जा सके। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही सभी जिला अधिकारियों की बैठक बुलाकर जिला में चल रहे राज्य सरकार की विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगी और उन्हें उचित दिशा निर्देश देंगी। उन्होंने कहा कि जितने भी विकास कार्य प्रगति पर है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाया जायेगा ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर नगराधीश गौरव चौहान भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*


पंचकूला के उपायुक्त को गृह विभाग में विशेष सचिव की सौंपी गई जिम्मेदारी

जिला सचिवालय के सभागार में श्री महावीर कौशिक के सम्मान में विदाई समारोह का किया गया आयोजन

जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों ने टीम के रूप में किया बेहतर कार्य-श्री महावीर कौशिक

For Detailed

पंचकूला, 11 अप्रैल- हरियाणा सरकार द्वारा कल सोमवार को जारी आदेशानुसार पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक को गृह विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। आज जिला सचिवालय के सभागार में श्री महावीर कौशिक के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर उपायुक्त ने अपने अनुभव सांझा करते हुये कहा कि जिला पंचकूला में लगभग डेढ़ वर्ष का उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों का पूरा सहयोग मिला और सभी ने टीम के रूप में बेहतर तालमेल से काम किया, जिससे राज्य सरकार की अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं व परियोजनाओं को पूरा किया जा सका। उन्होंने इसके लिये सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सहराना की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी आपसी सामजस्य से मिलकर, इसी प्रकार कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि बतौर पंचकूला के उपायुक्त उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों का अच्छे से निवर्हन किया है और उन्हें अब जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसको भी वे पूरी लग्न व निष्ठा के साथ निभायेंगे।


इस मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने श्री महावीर कौशिक के सरल, सहज स्वभाव और अनूठी कार्यप्रणाली की प्रशांसा की। उन्होंने कहा कि श्री महावीर कौशिक ने सभी अधिकारियों को एक टीम के रूप में कार्य करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि डेढ साल के कार्यकाल में अधिकारियों को उनसे बहुत कुछ नया सीखने का मिला, जिससे उन्हें भविष्य में अपने कर्तव्यों का और बेहतर ढंग से निवर्हन करने में सहयोग मिलेगा।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चौहान, श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डाॅ सुरेंद्र यादव, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक अनिल बनवाला, हरियाणा रोडवेज पंचकूला के महाप्रबंधक अशोक कौशिक, जिला नगर योजनाकार जयदीप खरब, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव चैहान, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जिला माईनिंग अधिकारी ओमदत्त शर्मा, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सांगवान, रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, तहसीलदार रायपुररानी वीरेंद्र गिल, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 1051 मीट्रिक टन सरसों व 1917 मिट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

985.8 मीट्रिक टन सरसों का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 11 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में 1051 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 985.8 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को पंचकूला तथा बरवाला अनाज मंडियों से हैफेड द्वारा कुल 1051 मीट्रिक टन सरसो की खरीद गई, जिसमें  603 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 448 मिट्रीक टन रायपुररानी अनाज मंडी से खरीदी गई। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 985.8 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें रायपुररानी अनाज मंडी में 412.9 मीट्रिक टन व बरवाला अनाज मंडी से 572.9 मिट्रिक टन सरसों का उठान शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पंचकूला, बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से हैफेड व हरियाणा वेयर हाउंसिंग द्वारा 10 अप्रैल को 1917 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है। पंचकूला अनाजमंडी में हैफेड द्वारा 127 मिट्रक टन व रायपुररानी अनाज मंडी से 85 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इसी प्रकार हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 1705 मिट्रिक टन गेहंू की खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने आज पारस अस्पताल में कोविड के संभावित खतरे से निपटने के लिए आयोजित माॅक ड्रिल में लिया हिस्सा

For Detailed

पंचकूला, 10 अप्रैल- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने आज पंचकूला के पारस अस्पताल में कोविड के संभावित खतरे से निपटने के लिए आयोजित माॅक ड्रिल में हिस्सा लिया तथा इस दिशा में अस्पताल में उपलब्ध सभी प्रबधों का जायजा लिया।


उप सिविल सर्जन डाॅ विकास गुप्ता की अध्यक्षता में इस माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया।


अतिरिक्त उपायुक्त ने अस्पताल मे कोविड बैडों की संख्या, आक्सीजन, मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाॅफ की उपलब्धता इत्यादि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा अस्पताल का निरीक्षण कर सभी सुविधाओं का भी जायजा लिया।


इसके अलावा एसडीएम (ना0) पंचकूला श्रीमती ममता शर्मा ने ओजस अस्पताल पंचकूला में आयोजित माॅक ड्रिल में हिस्सा लिया, जिसकी अध्यक्षता उप सिविल सर्जन डाॅ. शिवानी ने की। इसके अलावा नगराधीश श्री गौरव चैहान ने अल्केमिस्ट अस्पताल में आयोजित माॅक ड्रिल में हिस्सा लिया तथा अस्पताल में उपलब्ध प्रबंधों का जायजा लिया। इस माॅक ड्रिल की अध्यक्षता उप सिविल सर्जन डाॅ.अरूण दीप सिंह ने की।

https://propertyliquid.com/

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

जिला नगर योजनाकार द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र व अर्बन एरिया के गांव लहरौड़ी में 9 एकड़ व गांव मढ़ावाला में 5 एकड़ में पनप रही अनाधिकृत काॅलोनियों को किया ध्वस्त

अनाधिकृत काॅलोनियों व अवैध निर्माणों पर कार्यवाही करने से पहले दिए गए नोटिस

जनता से करी अपील विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई काॅलोनियों में ना लें मकान या दुकान-जिला नगर योजनाकार

For Detailed

पंचकूला, 10 अप्रैल- जिला नगर योजनाकार पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र अर्बन एरिया के गांव लहरौड़ी में 9 एकड़ गांव मढ़ावाला में 5 एकड़ में पनप रही अनाधिकृत काॅलोनियों में 7 डीपीसी, 400 मीटर सीवरेज लाईन, 500 मीटर इंटरलोक टाईल सड़क व एक टाईल बनाने की फैक्टरी को ध्वस्त किया और इसके अलावा गांव पपलोहा में एक शोरूम को भी तोड़ा गया।


इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार श्री जयदीप व नायब तहसीलदार कालका श्री जितेंद्र गिल बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरक्त जिला नगर योजनाकार के कनिष्ठ अभियंता श्री दीपक व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था। लोगोें द्वारा तोड़-फोड़ का विरोध भी किया गया, लेकिन विभाग ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।


जिला नगर योजनाकार श्री जयदीप ने बताया कि अनाधिकृत काॅलोनियों व अवैध निर्माणों पर कार्यवाही करने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लेना आवश्यक है। बिना अनुमति लिये कोई भी निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है।


उन्होंने जनता से अनुरोध करते हुये कहा कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई काॅलोनियों में मकान या दुकान ना लें, ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।


उन्होंने यह भी बताया अनाधिकृत काॅलोनियों को नियमित करने के लिए सरकार ने एप्लीकेशन की डेडलाईन 14 जुलाई 2023 कर दी हैं। डवेल्पर/प्राॅपर्टी डीलर या संबंधित दस्तावेजों के साथ आरडब्ल्यूए अपनी एप्लीकेशन जिला नगर योजनाकार कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इस संबध में विस्तृत जानकारी विभाग की बेबसाईटhttps:/tcpharyana.gov.in/  पर उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com/