Posts

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंचकूला द्वारा मनाया गया विश्व अस्थमा दिवस

For Detailed

पंचकूला, 2 मई- स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंचकूला द्वारा आज कालका, पंचकुला के ग्राम पापलोआ में स्थित ईंट भट्ठों में विश्व अस्थमा दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम सिविल सर्जन, पंचकुला, डॉ मुक्ता कुमार और डिप्टी सिविल सर्जन (एनसीडी), डॉ शिवानी हुड्डा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।


डॉ. साक्षी जैन, चिकित्सा अधिकारी (एनसीडी), और डॉ. शिल्पा सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक (एनसीडी) ने श्रमिकों और मजदूरों को संबोधित किया और उन्हें ईंट भट्ठे से होने वाले प्रदूषण से श्वसन संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि  अस्थमा का इलाज नहीं किया जा सकता है लेकिन, अस्थमा के दौरे को कम करने और रोकने के लिए अस्थमा का प्रबंधन करना संभव है।


अस्थमा पर जागरूकता के साथ-साथ एक गैर-संचारी रोग (एनसीडी) स्क्रीनिंग शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप और सामान्य कैंसर की जांच की जा गईे। उच्च रक्तचाप और मधुमेह के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए लोगों को जीवनशैली में बदलाव की सलाह दी गई। एनीमिया के लिए स्क्रीनिंग भी की गई और जिन लोगों को एनीमिया, उच्च रक्तचाप या मधुमेह पाया गया, उन्हें दवाईयां भी दी गईं।


एनसीडी विशेष रूप से उच्च रक्तचाप और मधुमेह, हृदय रोग, अंधापन, गुर्दे की विफलता, का एक प्रमुख कारण है। रक्त शर्करा, रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को यथासंभव सामान्य के करीब बनाए रखकर इन जटिलताओं को रोका या विलंबित किया जा सकता है।


डॉ. साक्षी जैन, चिकित्सा अधिकारी (एनसीडी) और डॉ. शिल्पा सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक (एनसीडी) ने बॉर्डरलाइन उच्च रक्तचाप या बढ़े हुए ब्लड शुगर मार्कर वाले लोगों को मौके पर ही परामर्श प्रदान किया। उपस्थित लोगों को उपमंडल अस्पताल, कालका में चल रहे एनसीडी क्लिनिक के बारे में जागरूक किया गया, इसके अलावा सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में सेवाओं का लाभ उठाने वाले सभी रोगियों को मुफ्त निदान और दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी बताया गया।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

व्यक्तिगत ऋण योजना के तहत वर्ष 2023-24 के लिये जिला मे 40 लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध करवाने का निर्धारित किया गया लक्ष्य

For Detailed

पंचकूला, 1 मई- हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा चलाई जा रही व्यक्तिगत ऋण योजना के तहत वर्ष 2023-24 के लिये जिला मे 40 लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है  जिसमें 20 अन्य श्रेणी व 20 अनुसूचित जाति के लाभार्थी शामिल हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुये निगम के जिला प्रबंधक श्री विजय सैनी ने बताया कि ऐसी महिलाएं जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से अधिक न हो तथा उसके परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता न हो, वे इस योजना के अंतर्गत 1.50 लाख रुपये के ऋण के लिए आवेदन कर सकती है। इस पर निगम द्वारा 25 प्रतिशत (अधिकतम 10,000 रुपये अन्य श्रेणी व 25000 रुपये अनुसूचित जाति) अनुदान राशि दी जाती है जबकि 10 प्रतिशत लाभार्थी को स्वयं वहन करना पड़ता है। शेष राशि की व्यवस्था राष्ट्रीयकृत/सहकारी बैकों से करवाई जाती है।

उन्होंने बताया कि यह ऋण सुविधा शहरी/ग्रामीण लाभार्थियों को विभिन्न गतिविधियां जैसे-सिलाई, कढ़ाई, करियाना, मनियारी, रेडीमेट गारमेंटस, कपड़े की दुकान, स्टेशनरी, बुटीक व जनरल स्टोर इत्यादि के लिए उपलब्ध करवाई जाती है। अधिक जानकारी के लिए निगम के जिला कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम, एससीओ 30, प्रीत काॅम्पलैक्स बिल्डिंग, रैली सेक्टर-12ए, पंचकूला फोन नंबर 0172-2585271 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

राजकीय महाविद्यालय कालका  में साहित्य से संबंधित लघु फिल्म दिखाई गई

For Detailed

पंचकूला, 1 मई- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में साहित्यिक क्लब शब्द शिल्प की ओर से दो दिवसीय साहित्य से संबंधित लघु फिल्म दिखाई गई।


इस अवसर पर प्राचार्या कामना ने  विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है। साहित्य ही वह क्षेत्र है जो मनुष्य को परमार्थ , समाज सेवा , करुणा , मानवीयता , सदाचरण तथा विश्वबंधुत्व जैसे उदात मानवीय मूल्यों का अनुसरण करना सिखाता है । उन्होंने कहा कि साहित्य समाज का मार्गदर्शक और पथ प्रदर्शक भी है। प्रथम दिवस अंग्रेजी और संस्कृत विभाग ने विद्यार्थियों को लघु फिल्म दिखाई ।


अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर मीनू ख्यालिया, प्रोफेसर डॉक्टर गीतांजलि, डॉक्टर पूजा, डॉक्टर यशवीर के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों को आर के नारायण द्वारा रचित मालगुडी डेज की कहानियों में से प्रस्तुत कहानी दी मिसिंग मेल कहानी   दिखाई  गई ।


संस्कृत विभाग के डॉ प्रदीप वैदिक रिसर्चर ने विद्यार्थियों को गीता और वेद की शिक्षा पर आधारित लघु फिल्म दिखाई।


 द्वितीय दिवस हिंदी विभाग की ओर से मुंशी प्रेमचंद की कहानी बूढ़ी काकी पर दूरदर्शन द्वारा बनाई लघु फिल्म  विद्यार्थियों को दिखाई ।


लघु फिल्म हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ बिन्दु ,  डॉ कविता, डॉ गीता , डॉ रमाकांत सहाय की मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में दिखाई गई।


 फिल्म दिखाने के बाद डॉक्टर गीता  ने कहानी व इसके फिल्मांकन पर विद्यार्थियों के साथ चर्चा परिचर्चा भी की ।


पंजाबी विभाग के प्रोफेसर जगपाल ने विद्यार्थियों को अपनी स्वनिर्मित फिल्म पंजाबी भाषा में अलंकार दिखाई जिसका उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को साहित्य की खूबसूरती से अवगत करवाने के साथ निजी जीवन में भी उसके महत्व पर प्रकाश डालना रहा।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिये चलाई जा रही है अनेक योजनायें

-श्री अनूप धानक ने विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-हरियाणा वाल्मिकी महासभा पंचकूला को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये देने की करी घोषणा

-लेबर चैक सेक्टर-17 पर श्रमिकों की सुविधा के लिये वाॅटर कूलर और शौचालय की शीघ्र की जायेंगी व्यवस्था-श्री अनूप धानक

For Detailed

पंचकूला, 1 मई- हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में श्रमिकों के कल्याण के लिये अनेक योजनायें चलाई जा रही है। यह सुनिश्चित किया गया है कि श्रम कानून का सही ढंग से पालन हो और श्रमिकों को उनका अधिकार मिले।
श्री अनूप धानक आज सेक्टर-12ए स्थित भगवान वाल्मिकी भवन में हरियाणा वाल्मिकी महासभा पंचकूला की ओर से आयोजित विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।


इस अवसर पर उन्होंने वाल्मिकी महासभा पंचकूला को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही लेबर चैक सेक्टर-17 पर श्रमिकों की सुविधा के लिये वाॅटर कूलर और शौचालय की व्यवस्था की जायेगी।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से सुनिश्चित किया गया है कि भवन निर्माण से जुड़े व अन्य श्रमिकों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के पंजीकरण में आई समस्याओं को दूर करने के लिये शीघ्र ही विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे।  


उपस्थित लोगों को श्रम दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये श्री अनूप धानक ने कहा कि श्रमिक और मजदूर सामजिक ताने-बाने को बुनने वाले जुलाहे और सामाजिक आधारभूत ढांचे की नींव हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के ओजस्वी नेतृत्व में अन्तोदय के मूल मंत्र पर कार्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सभी आधारभूत सुविधाएँ पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्य में काफी सफलता प्राप्त हुई है।


उन्होंने कहा कि चाहे ठेकेदार के पास काम करने वाला श्रमिक हो, सरकारी या किसी संगठन में कार्यरत हो। राज्य सरकार द्वारा सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। एक श्रमिक अपनी कड़ी  मेहनत से छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कार्य को करता है।


इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त अनिल कुमार शर्मा, श्रम विभाग के उपनिदेशक अजमेर सिंह, लेबर इन्सपेक्टर कृष्ण कुमार सैनी, किरण वर्मा, तेजबीर सिंह, हरियाणा वाल्मिकी सभा पंचकूला के प्रधान राजेंद्र लोहट, उपप्रधान प्रेम मलिक और जसबीर बिडलान, महासचिव हरि प्रकाश, कार्यालय सचिव मंगतराम, खजांची कृष्ण कुमार, एडवाईजरी कमेटी के सदस्य सुरेश बेनीवाल, नरेंद्र चावरिया, जिले सिंह, जोगिंद्र, रणजीत सिंह, अशोक कुमार, जगबीर, सुन्दरलाल परोचा, जेजेपी एससी सैल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सेरवाल, जेजेपी के प्रदेश महासचिव दिलबाग नैन, जिला प्रधान शहरी ओपी सिहाग, जिला प्रधान ग्रामीण भाग सिंह दमदमा, पार्षद राजेश निषाद, सुशील गर्ग, सोनू बिडला, राकेश वाल्मिकी के अलावा केसी भारद्वाज, ईश्वर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हर विद्यालय निपुण विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विद्यालयों में एफ एल एन क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु चलाया जा रहा है हर क्लस्टर मेगा मॉनिटरिंग अभियान

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या मलिक की अध्यक्षता में निरिक्षण टीम द्वारा प्रथम चरण में इस सप्ताह खंड रायपुर रानी के क्लस्टर की मॉनिटरिंग सम्पन्न

अगले सप्ताह खंड बरवाला के क्लस्टर्स के विद्यालयों का निरिक्षण किया जाएगा

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 29: जिले में एफ एल एन क्रियान्वयन के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक की अध्यक्षता में जिला पंचकूला का विशेष इनिशिएटिव हर विद्यालय निपुण विद्यालय अभियान के अंतर्गत एक विशेष मेगा मॉनिटरिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मई माह तक का प्रत्येक खंड, क्लस्टर व विद्यालय की मॉनिटरिंग का रोडमैप तैयार कर इसे अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है ।


सप्ताह दर सप्ताह एक एक खंड का निरिक्षण किया जा रहा है जिसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या मलिक की अध्यक्षता में उप जिला शिक्षा अधिकारी हनीता दुआ, जिला एफ एल एन समन्वयक श्री असिन्द्र कुमार द्वारा सम्बंधित खंड शिक्षा अधिकारी व क्लस्टर मुखिया और ए बी आर सी की उपस्थिति में सर्वप्रथम क्लस्टर के विद्यालयों का निरिक्षण किया जा रहा है व उसके उपरांत क्लस्टर स्तर पर समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जा रहा है ताकि बेस्ट प्रैक्टिसस को शेयर किया जा सके व जहां सुधार की आवश्यकता है उस पर निदानात्मक योजना बनाई जा सके ।


जिले के चारों खण्डो हेतु बनाए गए इस विशेष मेगा मॉनिटरिंग अभियान में विद्यार्थियों का स्किल पासबुक अनुसार स्तर, प्रिंट रिच कक्षा कक्ष, लो कॉस्ट टी एल एम, गतिविधि आधारित शिक्षण अधिगम, रीमिडिअल कार्यक्रम के अतिरिक्त विद्यालय की स्वच्छ्ता एवं मिड डे मील का भी निरिक्षण किया जा रहा है।


इस अभियान के अंतर्गत क्लस्टर हंगोला व रायपुररानी का निरिक्षण किया गया जिसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं निरिक्षण टीम द्वारा विद्यार्थियों के साथ बैठ कर मिड डे मील चखा व इसकी गुणवत्ता को भी चेक किया।


इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन चौधरी व सम्बंधित क्लस्टर मुखिया एवं ए बी आर सी भी उपस्थित रहे |

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 का सफल आयोजन हुआ

For Detailed

पंचकूला 29 अप्रैल : जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु परीक्षा आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई।


जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य श्री रूपचन्द ने बताया कि चयन परीक्षा हेतु 2503 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण किया था तथा 1713 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए । इस परीक्षा में जिला पंचकुला से 68.44 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ और अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई । इस परीक्षा को सफल करवाने में जिला प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग प्राप्त हुआ । प्राचार्य द्वारा जिला प्रशासन से प्राप्त सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया ।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने 29 और 30 अप्रैल को टीजीटी के विभिन्न पदो ंके लिये आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को पारदर्शी ढंग से आयोजित करवाने के लिये दिये दिशा निर्देश

  • हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जायेगा परीक्षा का आयोजन*

लगभग 26 हजार परीक्षार्थी लेंगे परीक्षा में भाग

दो सत्रों में आयोजित की जायेगी परीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 28 अप्रैल- उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, पंचकूला द्वारा 29 और 30 अप्रैल को टीजीटी के विभिन्न पदों के लिये आयोजित होनी वाली लिखित परीक्षा को पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के कंट्रोलर आॅफ इक्जामिनेशन श्री दलजीत सिंह, सदस्य श्री विकास दहिया और श्री सचिन जैन भी उपस्थित थे।

डाॅ. प्रियंका सोनी ने बताया कि इस परीक्षा में लगभग 26 हजार अभियार्थी भाग लेंगे। परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया गया है। 29 अप्रैल शनिवार और 30 अप्रैल रविवार को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक व सायं 3.15 बजे से 5 बजे तक दो सत्रों में टीजीटी के विभिन्न पदो की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। 29 अप्रैल को प्रातः सत्र के दौरान 12 सेंटरों पर 3100 अभियार्थी और सायं सत्र में 31 सेंटरों पर 8250 अभियार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार 30 अप्रैल को प्रातः सत्र के दौरान 45 परीक्षा केंद्रों पर 12000 अभियार्थी और सायं सत्र में 11 परीक्षा केंद्रों पर 2960 अभियार्थी परीक्षा देंगे।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के सुचारू संचालन के लिये ड्यूटी मजिस्ट्रेट और उड़न दस्ताधिकारी नियुक्त किये गये है। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व उड़न दस्ताधिकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला के साथ समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षा को पारदर्शी और सुचारू ढंग से संपन्न करवायें।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य श्री विकास दहिया ने बताया कि आयोग द्वारा परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से आयोजित करवाने के लिये सभी आवश्यक प्रबंध किये गये है। उन्होंने कहा कि आयोग का प्रयास है कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभियार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। इसके लिये परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ साथ आयोग के कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने अभियार्थियों से अपील करते हुये कहा कि वे परीक्षा के लिये निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र में पंहुचना सुनिश्चित करें । उन्होंने बताया कि परिक्षार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की जायेगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किये जायेंगे।

पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि दो दिन चलने वाली टीजीटी परीक्षा को सुचारू और शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित करवाने के लिये पंचकूला पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये है। सभी केंद्रों पर पुरूष और महिला कर्मियों के साथ साथ पैट्रोलिंग पार्टियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा कि परीक्षा केंद्रों के बाहर अवांछित भीड़ इक्ट्ठी ना हो।

इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, एसीपी विजय नेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डीएफओ मोरनी बीएस राघव, डीएफओ पिंजौर अजय जांगड़ा, डीआईओ सतपाल शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला माईनिंग अधिकारी ओमदत्त शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक और प्रमोद कुमार, जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोरा, सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी राहुल बारकोडिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

अतिरिक्त उपायुक्त ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 2 मई से 9 मई 2023 तक लगने वाले मेले की तैयारियों को  लेकर बैठक की करी अध्यक्षता

– जिलावासियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जागरूक कर उनकी मेले में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें अधिकारी-वर्षा खांगवाल

For Detailed

पंचकूला, 28 अप्रैल- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खंागवाल ने लघु सचिवालय कि सभागार में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत जिले में 2 मई से 9 मई 2023 तक लगने वाले मेले की तैयारियों को  लेकर बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारी जिलावासियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जागरूक कर उनकी मेले में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें।
श्रीमति वर्षा खंागवाल ने बताया कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की मुख्य योजना है। मुख्य सचिव स्वयं इसकी मानिटरिंग कर रहे है। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी गंभीरता से मेलों पर अपना ध्यान केन्द्रित करें और उनको दी गई जिम्मेवारियों को लग्न से निर्वहन करें।


उन्होने बताया कि 2 मई से 9 मई तक लगने वाले मेले खण्ड विकास एवं पंचायत कार्यालय पिंजौर, राजकीय बहुतकनीकी कालेज मोरनी, जैनेंद्र पब्लिक स्कूल, सैक्टर-1, पंचकूला खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय रायपुरानी, बाबा भीमराव अंबेडकर भवन कालका, कम्युनिटी सैंटर बरवाला में इन जगहों पर लगाए जाएंगे। इन मेलों में ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु, मछली पालन विभाग, शहरी एवं स्थानीय निकाय विभाग, पिछडी जाति एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, हरियाणा वित, विकास एवं अनुसूचित जाति, हरियाणा महिला एवं विकास विभाग, हरियाणा एग्रो उद्योग हरियाणा डेयरी एवं सहकारिता विकास, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, डेयरी एवं  पशुपालन विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, रेडक्रोस सोसाइटी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण कौसिल, विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा कौशल रोजगार नियम ये सभी विभाग मेले में अपने स्टाॅलो के माध्यम से जिलें के लोगो को अपने अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारें में विस्तार से बताकर स्वरोजगार एवं छोटे -छोटे लगाने के बारें में जानकारी देंगे ताकि लोग ऋण लेकर अपने पैरों पर खडे हो सके। उन्होंनंे मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुकूल त्रिपाठी को निर्देश दिये कि वे मेला स्थलों पर रह कर क्रिड टीम की आवश्यकतानुसार मदद करेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने एसीपी को मेला लगने के स्थानों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम कालका व पंचकूला मेला स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने व बिजली विभाग का मेला स्थलों पर उचित बिजली व्यवस्था, सिविल सर्जन को मेला स्थलों पर अपनी टीम नियुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला की सभी तहसीलों पर नियुक्त तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को मेला स्थलों पर अपने काउंटर लगा कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि एसडीएम पंचकूला, एसडीएम कालका, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे।


इस अवसर पर एसीपी विजय नेहरा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, रायपुररानी के तहसीलदार विरेन्द्र गिल, जिला यातायात प्रबंधक व्यौम शर्मा, डीएसईओ रेनु गर्ग, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी तरसेम सिंह, नायब तहसीलदार मोरनी पूनम सोलंकी, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजय कुमार, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

नौनिहालों का हुआ संस्कृति विद्यालय में भव्य स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 28 अप्रैल- पंचकुला ज़िला में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यकर्म के अंतर्गत कार्य करने वाले बैस्ट पीअर एजुकेटर्स को सम्मानित किया गया I


इस अवसर पर सिविल सर्जन पंचकुला, डिप्टी सिविल सर्जन, ज़िला किशोर स्वास्थ्य अधिकारी के सभी नोडल अधिकारी, आशाओ समेत 16 सर्वश्रेठ कार्य करने वाले पीअर एजुकेटर्स भी उपस्थित थे I


ज़िला पंचकुला में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सभी गाँव में कुल 630 पीअर एजुकेटर्स कार्य कर रहे हैं I ये सभी पीअर एजुकेटर्स अपने आस पास के बच्चों और अपने गांव में अनेक विषयों पर जागरूकता फैलाने के लिए अहम भूमिका निभाते है I अलग अलग विषयों पर अपने सहपाठियों व दोस्तों को मिलकर बीमारियों से बचने के उपाए, सही खान पान, एनीमिया, नशामुक्ति, एचआइवी/एड्स, डब्ल्यूआईएफएस कार्यक्रम, कृमिनाशक, कोविड टीकाकरण, इम्यूनाइजेशन आदि के बारे में जानकारी देते है I


इस अवसर पर डॉक्टर मुक्ता कुमार सिविल सर्जन, पंचकुला ने सर्वश्रेठ कार्य करने वाले पीअर एजुकेटर्स के कार्यो को सराहा और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया I डॉ शिवानी उप सिविल सर्जन ने भी सभी बच्चों की सरहाना की और आगे भी अच्छे कार्य करने की प्रेरणा दी I

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा सरकार पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर किसानों को दें रही 75 प्रतिशत तक अनुदान- अतिरिक्त उपायुक्त

किसान सोलर पंप की क्षमता का चयन करने के लिये 28 अप्रैल से 15 मई तक http:/pmkusum.areda.gov.in  पोर्टल पर कर सकते है आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 28 अप्रैल- हरियाणा सरकार द्वारा पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। किसान सोलर पंप की क्षमता का चयन करने के लिये 28 अप्रैल से 15 मई तक http:/pmkusum.areda.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने बताया की राज्य सरकार के निर्णयानुसार वर्ष 2019 से 2021 तक आवेदक, जिन्होंने 1 एचपी से 10 एपी बिजली आधारित कृषि ट्यूब्वैल के लिये आवेदन किया था वे पीएम कुसुम योजना का लाभ लें सकते हैं।

उन्होंने बताया कि कृषि ट्यूब्वैल के लिये आवेदन, परिवार पहचान पत्र, कृषि भूमि की जमाबंदी, खेत में सूक्ष्म सिंचाई पाईप लाईन स्थापित आवेदक की मौजूदा आवेदन आईडी जो बिजली आधारित कृषि ट्यूब्वैल कनैक्शन का आवेदन करने पर प्राप्त हुई थी, वहीं संबंधित पोर्टल पर यूजर आईडी रहेगी और किसान द्वारा दिये गये मोबाईल नंबर पर ही ओटीपी आयेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी  के लिये अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परियोजना अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/