Posts

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने प्रदेश में गौशालाओं को मौसमी सुखा चारा खरीदने के लिए लगभग 35 करोड रुपये की विशेष त्वरित अनुदान राशि जारी करने के लिये जताया मुख्यमंत्री का आभार

आयोग के अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार गर्ग ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी

एक विशेष अभियान चलाकर आगामी 6 महीने में बेसहारा गौवंश का गौशालाओं में किया जायेगा पुर्नवास-श्री गर्ग

स्वैच्छिक रूप से बेसहारा गौवंश को अपनी गौशाला में आश्रय देने वाली गौशालाओं को दिया जायेगा विशेष अनुदान

For Detailed

पंचकूला, 16 मई – हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार गर्ग ने वित्त वर्ष 2023-24 में अनुदान राशि में ढाई गुणा बढ़ौतरी कर प्रदेश की 546 गौशालाओं को मौसमी सुखा चारा (तूडा/भूसा) खरीदने के लिए पहली किस्त के रूप में लगभग 35 करोड रुपये की विशेष त्वरित अनुदान राशि जारी करने के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर  लाल का आभार व्यक्त किया है।


श्री श्रवण कुमार गर्ग आज सेक्टर-22 स्थित गौसेवा आयोग के कार्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने बताया कि इन गौशालाओं में 4,54,169 गौवंश है। बाकि बची गौशालाओं को भी सरल पोर्टल पर आवेदन पंजीकरण होने उपरांत अनुदान शीघ्र ही जारी कर दी जायेगी। यह अनुदान राशि गौशाला में अनुत्पादक गौवंश के प्रतिशत के आधार पर प्रति गौवंश की दर से दी जाएगी। केवल नंदी वाली गौशाला में 1250 रुपये प्रति गौवंश वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी। इसी प्रकार शत प्रतिशत अनुत्पादक गौवंश वाली गौशाला को 1000 रुपये प्रति गौवंश, 99-76 प्रतिशत वाली गौशाला को 750 रुपये, 75-51 प्रतिशत वाली गौशाला को 500 रुपये और 50-33 प्रतिशत वाली गौशाला को 250 रुपये प्रति गौवंश वित्तीय सहायता दी जायेगी।


श्री गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश की सभी गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये हरियाणा गौ सेवा आयोग को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट राशि 40 करोड रूपये से बढकर 456 करोड रूपये का प्रावधान किया है। वर्तमान में प्रदेश की 635 गौशालाएं हरियाणा गौ सेवा आयोग से पंजीकृत हैं।


 उन्होंने बताया कि ’गौशाला एवं गोसदन’ योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 की चारा अनुदान की दूसरी किस्त देने की प्रक्रिया सरल पोर्टल के माध्यम से जनवरी, 2023 में शुरू की गई थी, जिसके अनुसार प्रदेश की 546 गौशालाओं का सरल पोर्टल पर आवेदन मंजूर किया गया था। तदानुसार मार्च, 2023 में 14 करोड रूपये की राशि इन गौशालाओं के लिए मंजूर की गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 253 गौशालायें जोकि प्रशासनिक कारणवश चारा अनुदान की दूसरी किस्त की राशि से वंचित रह गई थी, इन गौशालाओं को 6,42,77,600 रुपये की राशि संबंधित जिला उपनिदेशक पशु पालन डेयरिंग विभाग के माध्यम से शीघ्र ही वितरित कर दी जायेगी।


उन्होंने बताया कि हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा प्राप्त बजट का उपयोग न केवल राज्य में पंजीकृत 635 गौशालाओं में पल रहे 5 लाख गौवंश का पालन पोषण करने हेतु किया जाएगा, बल्कि इसका सदउपयोग राज्य में सडकों पर घूम रहे बेसहारा गौवंश के पूर्नवास करने के लिये भी किया जाएगा। शीघ्र ही बेसहारा गौवंश के पुर्नवास हेतु एक योजना बनाकर, बेसहारा गौवंश को एक अभियान के तहत राज्य का गौशालाओं मे पूर्नवास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि  अगर जरूरत पडी तो इसके लिए चिन्हित स्थानों पर बडे बडे गौवन भी बनाये जाएंगे। इन गौवंन में बेसहारा गौवंश का प्राकृतिक रूप से पालन पोषण किया जाएगा। पुर्नवास का यह कार्य  आगामी 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा, जो गौशालायें स्वैच्छिक रूप से बेसहारा गौवंश को अपनी गौशाला में आश्रय देने का कार्य करेंगी, उन्हें इसके लिए विशेष अनुदान भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर हरियाणा गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री पूर्णमल यादव, सलाहकार डाॅ जेएल द्विवेदी और पशु चिकित्सक डाॅ वीवी सुनेजा भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

उपायुक्त ने अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक की करी अध्यक्षता

अधिकारी सुनिश्चित करें कि अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण ना हो- उपायुक्त *

अप्रैल माह में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जारी किये गये नोटिस, डैमोलेशन ड्राईव व एफआईआर की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 16 मई-               उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने संबंधित  अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला में अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ साथ यह भी सुनिश्चित किया जाये कि वहां पुनः किसी प्रकार का अतिक्रमण ना हो।


बैठक में एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा और एसीपी किशोरी लाल भी उपस्थित थे।


     उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संबंधित एसएचओ अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में पैनी नजर रखें और सुनिश्चित करें कि जहां अवैध ढांचे/काॅलोनियों को गिराया गया है वहां बिना पूर्व अनुमति के दोबारा किसी प्रकार का निर्माण ना हो। उन्होंने जिला नगर योजनाकार को ऐसे ढांचो/काॅलोनियों की सूची पुलिस विभाग से सांझा करने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंताओं को नियंत्रित क्षेत्रों के बाहर शैड्यूल रोडस के साथ-साथ 30 मीटर के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाही करने व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने जिला नगर योजनाकार को अप्रैल माह में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जारी किये गये नोटिस, डैमोलेशन ड्राईव व एफआईआर की रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने में किसी प्रकार की देरी ना करें। उन्होंने कहा कि जिला नगर योजनाकार कार्यालय और पुलिस विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।


बैठक में जिला नगर योजनाकार जयदीप ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि अप्रैल माह में 6 डैमोलेशन ड्राईव चलाई गई और सभी में बिना किसी रूकावट के सफलतापूर्वक कार्रवाही की गई। उन्होंने बताया कि कार्यालय द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाही जारी रहेगी।  


     इस अवसर पर जिला अर्टोनी कार्यालय से रितु सिंह, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) चंडीगढ के कार्यकारी अभियंता अरूण सिहंमर, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कार्यकारी अभियंता एमजी जिंदल, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के एसडीई अनिल कंबोज, यूएचबीएन बरवाला के एसडीओ आशीष चैपड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

विश्व हाईपरटैंशन दिवस के अवसर पर 17 मई को राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय-कम-पंचकर्म केन्द्र सेक्टर-9 में शिविर का किया जाएगा आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 16 मई- आयुष विभाग, जिला पंचकूला द्वारा कल 17 मई को विश्व हाईपरटैंशन दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय-कम-पंचकर्म केन्द्र सेक्टर-9, पंचकूला में प्रातः 08:00 बजे से 02:00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डा. दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला ने बताया कि इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खांगवाल मुख्य अथिति के रूप में सम्मिलित होंगी।
उन्होंने बताया कि विश्व हाईपरटैंशन दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सैक्टर-9 में आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा जनसाधारण को सेमीनार के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर एक निःशुल्क चिकित्सा कैम्प के साथ-साथ योग व प्राणायाम के बारे में आयुष विभाग, पंचकूला के योग प्रशिक्षकों द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

उपायुक्त ने पतंग उड़ाने के लिये चाइनीज मांझा सहित नायलोन, प्लास्टिक और अन्य सिंथेटिक सामग्री से बने धागों पर पूर्ण प्रतिबंध के दृष्टिगत जारी किये आदेश

डीसी ने एसडीएम पंचकुला और कालका को शिकायत दर्ज करने और कार्रवाई करने के लिए किया अधिकृत

पतंग उड़ाने की अनुमति नुकीले/धातु के कांच के घटकों से मुक्त केवल सूती धागे के साथ ही होगी – डॉ प्रियंका सोनी

For Detailed

पंचकूला 16 मई- उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने हरियाणा में चायनिज मांजा सहित नायलोन, प्लास्टिक और अन्य सिंथेटिक सामग्री से बने धागों की बिक्री, उत्पादन, भंडारण, आपूर्ति, आयात और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध के मद्देनजर जिला में एसडीएम पंचकूला व कालका को इस संबंध में शिकायत दर्ज करने और कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है।


उपायुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग, हरियाणा पंचकूला द्वारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में चायनिज मांजा, नायलॉन, प्लास्टिक या किसी भी अन्य सिंथेटिक सामग्री से बने धागे की बिक्री, उत्पादन, भंडारण, आपूर्ति, आयात और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पतंग उड़ाने की अनुमति केवल एक सूती धागे से होगी जो तेज/धातु के कांच के घटकों व धागे को मजबूत करने वाली सामग्री से मुक्त हो।


आदेशों के अनुसार एसडीएम पंचकूला व कालका को जिला राजस्व अधिकारी, सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों, पुलिस अधिकारियों, नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका के नगर अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, कार्यकारी अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर शिकायत दर्ज करने और कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है।


  एसडीएम पंचकूला और कालका मासिक आधार पर अपनी रिपोर्ट हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष को सौंपेंगे। पुलिस उपायुक्त, पंचकूला अपने अधिकार क्षेत्र में अधिसूचना को लागू करने के लिए अपने नियंत्रणाधीन पुलिस अधिकारी को निर्देशित करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा अधिकृत पुलिस अधिकारी अपनी रिपोर्ट संबंधित एसडीएम को सौंपेंगे।


जिला राजस्व अधिकारी, जिले के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार, नगर निगम, पंचकूला और नगर परिषद कालका के सचिव, नगर अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, कार्यकारी अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक, अधिसूचना की उल्लंघना के खिलाफ संबंधित एसडीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। इसी प्रकार मंडल वन अधिकारी, वन्यजीव, पंचकूला और वन्यजीव निरीक्षक अपनी रिपोर्ट सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पंचकूला को सौंपेंगे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा व्यकितगत कारोबार स्थापित करने के लिए महिलाओं को बैंको के माध्यम से 3 लाख रूप्ये तक का उपलब्ध करवायी जाती है ऋण सुविधा *

18 से 60 वर्ष तक की महिलांऐ  उठा सकती हैं इस ऋण संुविधा का लाभ

For Detailed

पंचकूला, 15 मई- हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए व्यकितगत कारोबार स्थापित करने हेतु बैंको के माध्यम से 3 लाख रूप्ये तक के ऋण दिलवाने की योजना शुरू की गई है , जिसमें जिला पंचकूला के लिए 20 केसों का लक्ष्य रखा गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के जिला प्रबंधक, श्री विजय सैनी ने बताया कि योजना के अंर्तगत जिन महलिाओं की वार्षिक आय 3 लाख रूप्ये तक तथा आयु 18 से 60 वर्ष है, वो इस योजना के लिए पात्र होंगी।

उन्होने बताया कि कुल ऋण का 10 प्रतिशत हिस्सा महिला  को स्वयं वहन करना होगा तथा शेष राशि बैकों के माध्यम से दी जाएगी। बैंक ऋण के उपर लगे ब्याज की प्रतिपुर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा सब्सिडी के रूप में अदा की जाएगी। जिसकी अधिकतम सीमा 50,000 रूप्ये व अवधि 3 वर्ष जो भी पहले होगी।

उन्होने बताया कि विभिन्न गतिविधियों के लिए जैसे कि बुटिक, सिलाई कढाई, आटो, ई-रिक्शा, मसाला, आचार ईकाइयां , खाद्य प्रसंसकरण, कैरी बैग का निर्माण , बेकरी , रेडीमेड गारमेंटस, कम्पयूटर जांच वर्कस इत्यादि तथा अन्य किसी भी कार्य जिसको महिलाएं करने में सक्षम हो उन सभी कार्यों को ऋण देने से पूर्व ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी ताकि महिला अपने कारोबार या लघु उद्योग स्थापित करने में कार्य कुशलता की कमी महसूस न हो।  अधिक जानकारी के लिए निगम के जिला कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम, एससीओ 30, प्रीत काॅम्प्लैक्स सैक्टर 12ए रैली पंचकूला तथा दूरभाष नंबर 0172-2585271 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

जवाहर नवोदय विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा के प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण शुरू 

For Detailed

पंचकूला, 15 मई-         नवोदय विद्यालय समिति द्वारा सत्र 2023-24 में कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु होने वाली चयन परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमन्त्रित किये गए हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य रूप चंद ने बताया कि प्रवेश परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 01 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 (दोनों तिथियों को मिलाकर) के मध्य होनी चाहिए तथा अभ्यर्थी द्वारा कक्षा 10 वीं सत्र 2022-23 में सम्बन्धित जिला के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से उतीर्ण होनी चाहिए। ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 मई  2023 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 22 जुलाई को किया जायेगा। योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर सकते है। वे नवोदय विद्यालय की वेबसाईट के लिंक https://cbseitms.nic.in/2023/jnvxi पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार कक्षा 11वीं में चयन के लिए पेपर के माध्यम से विद्यार्थी का चयन होगा। जिन विद्यार्थियों ने सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं  पास  की है वे फॉर्म भर सकते है। ऑनलाइन फॉर्म में विद्यार्थी का फोटो और हस्ताक्षर, आधार कार्ड तथा विद्यार्थी के पिता के हस्ताक्षर  अपलोड होंगे।


उन्होंने अभिभावकों से आहवान करते हुए कहा कि अपने प्रतिभावान बच्चों के सर्वांगीण विकास व उज्ज्वल भविष्य के लिए नवोदय की प्रवेश  परीक्षा में प्रविष्ट करवाकर उसे प्रवेश का अवसर प्रदान करें।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

सार्थक राजकीय इंटिग्रेटिड माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए का 10वीं और 12वीं का परिणाम रहा शानदार

-10वीं कक्षा में 42 विद्यार्धियों तथा 12वीं कक्षा में 60 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक किए प्राप्त

For Detailed


 
पंचकूला, 15 मई-              सार्थक राजकीय इंटिग्रेटिड माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए के शैक्षणिक सत्र 2022-23 का 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा।


सार्थक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12ए के प्रिंसीपल पवन गुप्ता ने बताया कि 10वीं कक्षा में 158 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें से 42 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 102 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ फस्ट डिवीजन हासिल की।


उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा में 205 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें से 60 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 117 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ फस्ट डिवीजन हासिल की।
     उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं की बेदिका ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए जबकि रोहन राय ने 95.6 प्रतिशत तथा सानिया व आंचल ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।


     उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं की साईंस स्ट्रीम में शुभम ने 93.2 प्रतिशत, गीतांजलि गर्ग ने 89.6 प्रतिशत तथा निधि ने 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार काॅमर्स स्ट्रीम में अरचित शर्मा ने 90.6 प्रतिशत, सुरवीन ने 89.6 प्रतिशत तथा मयंक ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आर्टस स्ट्रीम में नेहा ने 91.6 प्रतिशत, दिव्या ने 90.8 प्रतिशत तथा आशुतोष ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला का बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन

For Detailed

पंचकूला मई 12: शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला के छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम दिखाया है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं और बारहवीं के परिणामों में संस्कृति विद्यालय के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है । उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय को गत वर्ष सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हुई।


आर्ट्स में माहिका सैनी ने 473 अंक लेकर प्रथम स्थान, सिया गोयल ने 465 अंक प्राप्त कर कर दूसरा स्थान तथा शिवम गोयल ने 464 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के प्राचार्य डॉ राजवीर सिंह ने बताया कि यह परिणाम बच्चों की मेहनत और अध्यापकों के मार्गदर्शन का नतीजा है । 12वीं कक्षा में विद्यालय का ओवरआल परिणाम 94.28 प्रतिशत रहा ।12वीं कक्षा में 175 बच्चों ने परीक्षा दी जिनमें से 165 बच्चों ने परीक्षा को अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण किया ।विद्यालय के छात्रों में 44 बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया और 99 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से 12वीं परीक्षा पास की ।


विद्यालय प्राचार्य डॉ राजवीर सिंह ने दसवीं के परिणामों के बारे में बताया कि दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का परिणाम 99 प्रतिशत  रहा । दसवीं कक्षा में रचित पांडे प्रथम शिवांगी पांडे द्वितीय और मुकेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया दसवीं कक्षा में कुल 102 बच्चे परीक्षा में अपीयर हुए जिनमें से 101 ने परीक्षा को अच्छे नंबरों से पास किया इनमें 15 मेरिट तथा 48 प्रथम श्रेणी से पास हुए ।

https://propertyliquid.com/

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला को सुंदर बनानें के लिए चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को 5 जून तक कार्य को पूरा करने के दिए निर्देश
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ड्राइव चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

पंचकूला-12 मई हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज लोक निर्माण विभाग के  विश्राम ग्रह सैक्टर-1 में पंचकूला को सुंदर बनानें के लिए चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को 5 जून तक कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक मे नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल और नगर निगम कमिश्नर वीरेंद्र लाठर भी उपास्थित थे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि 5 जून तक विकास कार्य पूरे हो जाने चाहिए और सभी नगर निगम के पार्षदों को अपने अपने क्षेत्र में किए जाने वाले कार्य को स्वयं निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
श्री गुप्ता ने ग्रिल और पैंटिंग की मरम्मत, लाईट और तिरंगा लाईट, रोड गुली, कर्ब स्टोन और पैंटिंग अर्थ फिलिंग, गोल चक्कर, शहर की प्रत्येक सडक से कूडा ककर्ट साफ करना, सडक किनारे लगे हुए वक्र्षो की कंटिंग करना, बीएसएनएल के टूटे हुए बाक्स  और इनका रख रखाव, पोल पर लटकी हुई तारों को हटाना, शहर के विभिन्न चैंको पर लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरूस्त करना, सडक के किनारे फुटपाथ पर ईंटर लोकिंग टाइल लगाना, बस स्टाप की रिपेयर करना, दीवारों  पर पैंटिंग को दुरूस्त करना, शहर में लगे स्वागत द्वार की मरम्मत, शहर से अवैध अतिक्रमण हटाना, सडक को साफ करने वाली मशीन का शैडयूल बनाना, श्हर मे लगे फववारों की मरम्मत करना, सडकों की रिर्कापेटिंग और पैस वर्क, साईकिल स्टैंडों की मरम्मत करना, पब्लिक टायलेट को दुरूस्त करना, सडक किनारे  वृक्ष लगाना, रोड हिस्ट्री को राजिस्टर करना तथा अन्य मुददों पर विशेष रूप से समीक्षा की।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को पंचकूला के प्रत्येक सैक्टर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ड्राइव चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होने हार्टिकल्चर के अधिकारियों को भी प्राथमिकता के आधार पर शहर से कुडा कर्कट उठवाने व शहर को साफ सुथरा बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि पंचकूला को साफ सुंदर, स्वच्छ व हरा भरा बनाना हमारा लक्ष्य हैं। इसके सौंदर्यीकरण के लिए किए जा रहे कार्यो में सभी अधिकारी तेजी लाए और प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा पर कार्यों को पूरा करें। हम सभी के सहयोग से ही पंचकूला साफ सुथरा व देश का नंबर वन शहर बन पाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त श्रीमती ऋचा राठी, नगर निगम के अधीक्षक विजय गोयल, एचएसवीपी के ईओ मानव मलिक, नगर निगम केएसडीओ राजंेश, मनोज, नगर निगम के पार्षद हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, ऋतु गोयल, नरेंद्र लुबाना, सोनिया सूद, जय कौशिक, सोनू बिडला, सुनित सिंगला, राकेश बालमिकी, सतबीर चैधरी, सहित  नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

युवाओं को निजी क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये उद्योगों की मांग के अनुरूप नये कोर्स किये जाये तैयार -डाॅ प्रियंका सोनी

उपायुक्त ने अप्रेंटिस एक्ट के तहत जिला अप्रेंटिशिप आत्मनिर्भर कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

सरकारी विभागों और निजी कंपनियों में कार्यरत आईटीआई पास युवा की सूची आगामी बैठक से पूर्व उपलब्ध करवाने के दिये निर्देश

-* 1 अप्रैल 2022 से 12 मई 2023 तक लगाये गये 994 अप्रेंटिस*

For Detailed

पंचकूला, 12 मई- उपायुक्त डाॅ प्रियंका सोनी ने निर्देश दिये कि आईटीआई युवाओं को निजी क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये उद्योगों की मांग के अनुरूप नये कोर्स तैयार किये जाये। इसके अलावा ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रतिष्ठित उद्योगपतियों द्वारा लेक्चर का आयोजन किया जाये ताकि युवाओं को सरकारी विभागों के साथ साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के लिये प्रेरित किया जा सके।
डाॅ प्रियंका सोनी आज लघु सचिवाल के सभागार में अप्रेंटिस एक्ट के तहत जिला अप्रेंटिशिप आत्मनिर्भर कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में विभिन्न ओद्यौगिक संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने आईटीआई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ओद्यौगिक संस्थानों के साथ बैठक कर आधुनिक तकनीक को देखते हुये उद्योगों की मांग के अनुरूप नये कोर्स शुरू करने की संभावनायें तलाशे। उन्होनंे कहा कि आज सरकारी के साथ साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार की आपार संभावनायें है और अपने कौशल के दम पर युवा निजी कंपनियों में कार्य कर बेहतर सैलरी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने सरकारी विभागों और निजी कंपनियों में कार्यरत आईटीआई पास युवाओं की सूची आगामी बैठक से पूर्व उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।


डाॅ प्रियंका सोनी ने कहा कि युवाओं का निजी क्षेत्र की ओर रूझान बढ़ाने के लिये आईटीआईज द्वारा युवाओं को विभिन्न ओद्योगिक संस्थानों में दौरा करवाया जाये ताकि वे जान सके कि ओद्योगिक क्षेत्र में उनके लिये रोजगार की क्या क्या संभावनायें हैं । उन्होंने कहा कि इससे युवाओं का मनोबल भी बढ़ेगा और वे पढ़ाई के साथ साथ उद्योगों की कार्य प्रणाली को भी बारीकी से जान सकेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि कक्षाओं में बच्चों को अपनी ट्रेड के साथ साथ अन्य तकनीकी ज्ञान भी दिया जाये ताकि वे ओद्यौगिक संस्थानों की मांग को पूरा कर सके।


आईटीआई सेक्टर-14 के सहायक अप्रेंटिस सलाहकार/प्रिंसीपल यशपाल ढांडा ने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से 12 मई 2023 तक 994 अप्रेंटिशिप लगाये गये है, जिसमें 911 सरकारी क्षेत्र, 83 प्राईवेट सेक्टर में और 45 सार्वजनिक क्षेत्र में शामिल है। उन्होंने बताया कि राजकीय आईटीआई पंचकूला 12 सितंबर को जाॅब फेयर और मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा 133 उम्मीदवारों का चयन किया गया था।


इस मौके पर आईटीआई सेक्टर-14 के सहायक अप्रेंटिस सलाहकार/प्रिंसीपल यशपाल ढांडा, जेएपीओ राजबाला, जेएपीओ कालका रजनी, अप्रेंटिस इन्सट्रक्टर सुमन, हरियाणा चेंबर आॅफ काॅमर्स इंड्रस्टी के प्रधान रजनीश गर्ग, सीबी गोयल, रमेश सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/