Posts

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

डीसी ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 9 जून – उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।


    डॉ. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में आज यहां जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी (खनन) की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने पिछली बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की।


  उन्होंने अधिकारियों को अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने उनसे अवैध खनन से संबंधित किसी भी शिकायत की रिपोर्ट दो दिनों के भीतर प्रस्तुत करने का भी आग्रह किया, जिससे इस अवैध अभ्यास पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सके।


    इसके अतिरिक्त, डीसी ने जिले में अवैध खनन से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के सदस्यों के बीच परस्पर समन्वय के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने क्षेत्र की पूरी तरह से मैपिंग करने और अवैध खनन में लगे अधिकतम वाहनों को जब्त करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उपायुक्त ने अवैध खनन की जांच के लिए किए गए प्रयासों और  इस संबंध की गई कार्रवाई पर एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी।

     उन्होंने अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमित औचक निरीक्षण करने का भी आह्वान किया। बैठक में खनन विभाग के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

सीएम घोषणा के कार्यों में तेजी लाएं, डीसी ने सीएम अनाउंसमेंट के तहत परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 9 जून – उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत विकास कार्यों/परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करने के लिए आज यहां एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।


    बैठक के दौरान उन्होंने ऐसे सभी कार्यों/परियोजनाओं को समय पर पूरा करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी इन्हें समय पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें।


    उपायुक्त द्वारा जिन विभागों के कार्यों/परियोजनाओं की समीक्षा की गई उनमें स्वास्थ्य, पर्यटन, एचएसवीपी, एचएसएएमबी, फायर, खेल, पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर), सिंचाई, शिक्षा और अन्य विभाग शामिल हैं।


    इन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए डॉ. प्रियंका सोनी ने अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने और विभागों के बीच किसी भी समस्या का तुरंत समाधान करने का भी आग्रह किया ताकि परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कर आम जनता को समर्पित किया जा सके।


    बैठक में अधिकारियों ने उपायुक्त को सीएम घोषणा के तहत हुए विभिन्न कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। समीक्षा की गई कुछ प्रमुख परियोजनाओं में नगर निगम कार्यालय भवन का निर्माण, कालका में एक मिनी मिल्क प्लांट की स्थापना, विभिन्न सड़कों का चैड़ीकरण, पिंजौर में फल और सब्जी बाजार का निर्माण, सीनियर सिटीजन होम का निर्माण, पुलों का निर्माण डिजिटल पुस्तकालय, पर्यटक सूचना केंद्र, फायर स्टेशन, और ताऊ देवी लाल स्टेडियम में एक छात्रावास का निर्माण व अन्य शामिल हैं।


    बैठक में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

जिला रेड क्रास सचिव श्रीमती सविता अग्रवाल की अध्यक्षता में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण एवं होम नर्सिंग प्रशिक्षण के कार्यों की समीक्षा बैठक पंचकुला में की गई  आयोजित

For Detailed

पंचकुला, 8 जून-  जॉन एंबुलेंस इंडिया की राज्य शाखा के  दिशा निर्देश अनुसार जिला रेड क्रास शाखा की सचिव श्रीमती सविता  अग्रवाल की अध्यक्षता में आज प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण एवं होम नर्सिंग प्रशिक्षण के कार्यों की समीक्षा बैठक पंचकुला में आयोजित की गई।  


इस अवसर पर फर्स्ट ऐड व होम नर्सिंग लेक्चरारों को संजीव धीमान राज्य प्रशिक्षण अधिकारी ने  प्रशिक्षण के बारे में पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी लेक्चरार संस्था की कैप व जैकेट का  प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि राज्य सचिव मुकेश अग्रवाल ने भी निर्देशित किया है कि फर्स्ट ऐड अभियान को पूरे प्रदेश में अभियान के रूप में चलाया जाए तथा जिला के 17  स्कूलों में  1700 विधार्थियों को फर्स्ट एड व  होम नर्सिंग का प्रशिक्षण तथा 45 स्कूलों में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत पूरे स्कूल को बेसिक फर्स्ट एड के जानकारी दी जाए, जिसमे स्कूल के विधार्थियों के साथ-साथ अध्यापक, प्राध्यापक व प्रिंसिपल की भी भागीदारी हो। यह प्रशिक्षण  निशुल्क होगा ।


उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से 9 सितम्बर तक तक फर्स्ट ऐड इन डिजिटल वर्ल्ड नाम से जाना जाएगा। इस दौरान पूरे हरियाणा में मोबाइल वैन के माध्यम से विभिन्न संस्थानों व गांवों में सीपीआर की जानकारी दी जाएगी ताकि हार्ट अटैक के दौरान उस व्यक्ति को सी पी आर (कृत्रिम हृदय गति )  देकर बचाया जा सके।


स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर रमेश चैधरी ने बताया कि सचिव सविता अग्रवाल के मार्ग दर्शन में वर्ल्ड फर्स्ट ऐड डे के अवसर पर  जोकि सितम्बर माह के दूसरे शनिवार को है, को जिला पंचकूला की विभिन्न  संस्थाओं के कम से कम 500 लोगों को सीपीआर की जानकारी दी जाएगी।


इस बैठक में सहायक सचिव डोली रानी, फर्स्ट एड होम नर्सिंग लेक्चरार मोहन सिंह सैनी, नीलम कौशिक, इन्देश कुमारी, नागेश जोशी व  गंभीर सिंह लिपिक उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए बैठक की करी अध्यक्षता

कम लिंगानुपात वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों में गाँव स्तरीय बैठक की जाए आयोजित-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 8 जून- उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए आज जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की।


उपायुक्त ने निर्देश दिये कि कम लिंगानुपात वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों  में गाँव स्तरीय बैठक आयोजित की जाए तथा रिपोर्ट तैयार करके उचित कार्यवाही की जाए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि वन स्टाॅप सेंटरों का शेष कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूरा करवाया जाये ताकि वन स्टॉप सेंटर की इमारत का उद्घाटन करवाकर वन स्टॉप सेंटर को सेक्टर 16 में शिफ्ट किया जाये तांकि पीड़ित महिलायों को सभी सुविधाएँ प्रदान की जा सकें।  


इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में बताया जिसमें उन्होंने बेटी बचायो बेटी पढ़ायो स्कीम के बारे विस्तार में बताते 534 आंगनवाड़ी केन्द्रों की वर्ष 2022-23 का गाँव वाइज सेक्स रेश्यो का डाटा प्रस्तुत किया गया।


जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत प्रथम नव जात शिशु को मिलने वाली 5000 रूपये की आर्थिक साहयता दो किश्तों में प्रदान की जाएगी  के विषय में जानकारी दी एवं प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के नए दिशानिर्देशों के अंतर्गत 1 अप्रैल 2022 के बाद दूसरी संतान यदि बेटी है, तो उस पर मिलने वाले लाभ के रूप में रू 6 हजार रूपए की राशि एक किस्त में दी जाएगी। इसके साथ हे हरियाणा सरकार  द्वारा दूसरा बच्चा यदि लड़का है तो उसको भी 5000 रूपये की राशी एक किश्त प्रदान की जाएगी जो कि नियम एवं सर्तों को पूरा करेंगे, जो की एस प्रकार से हैं यदि महिला 40 प्रतिशत से जायदा अपंग है, महिला एससी अथवा एसटी जाति से संबंधित है ,बीपीएल राशन कार्ड से संबंधित है, यदि महिला प्रधानमंत्री जन आयोग योजना अंतर्गत कार्डधारक है, यदि महिला के पास ही ई-श्रम कार्ड है, यदि महिला के पास मनरेगा का जॉब कार्ड है , यदि महिला अथवा उसका परिवार किसान सम्मान निधि के अंतर्गत रजिस्टर्ड है, यदि महिला की पारिवारिक आय 8 लाख से कम है,यदि महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी/ हेल्पर/आशा कर्मचारी के तौर पर कार्यरत हैं तो वह भी इस लाभ को प्राप्त कर सकती हैं।


  इस अवसर पर श्रीमती आरू वशिस्ठ द्वारा वन स्टॉप स्कीम के बारे में जानकारी दी गई। उन्होेंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में कानूनी सहायता, काउंसलिंग, चिकित्सा कि सुविधा तथा पांच दिन का अस्थाई आश्रय भी प्रदान किया जाता हैं। वर्ष 2019 से सेक्टर 16 में स्थाई तौर पर बन रही वन स्टॉप सेंटर की ईमारत के निर्माण कार्य बारे चर्चा की गई ,जिसका कार्य पूर्ण होने वाला है। इसके अतिरिक्त महिला एवं बच्चों के विशेष सहिता कक्ष में घरलू हिंसा अधिनियम 2005 बल विव्ह अधिनियम 2006 के अंतर्ग्रत सरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सोनिया सब्बरवाल कार्यरत हैं जिनका कार्यालय महिला थाना पंचकुला में है। जिला बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत बच्चों को दी जाने वाली सेवाओं के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया। वर्तमान समय में पंचकुला में तीन बाल देख-रेख संस्थाओं में बच्चों को आवासीय सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं। 


बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमति आरू वशिष्ठ ,महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारीयों ,सुपरवाइजरों, आशा एवं अगान्वाडी वर्करों व् अन्य अधिकारीयों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

कम्युनिटी आउटरीच कार्यक्रम ‘हरियाणा उदय’ के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग पंचकूला द्वारा विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में ईट राईट मेले का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 जून- कम्युनिटी आउटरीच कार्यक्रम ‘हरियाणा उदय’ के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग पंचकूला द्वारा विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में आज सेक्टर-10 होटल शिराज में ईट राईट मेले का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी श्री चिराग मेहरा व जिला उत्पाद अधिकारी श्री अनिल कुमार  भी उपस्थित थे।


इस संबंध में जानकारी देते हुये खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ. गौरव शर्मा ने बताया कि ईट राईट मेले में जिलेभर से सभी खाद्य व्यापार एसोसिएशन के पदाधिकारियों, व्यापार मंडल एसोसिएशन, सरकारी व गैर सरकारी विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं व अन्य प्रतिभागियों को विश्व दुग्ध दिवस की थीम खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत लाईसेंस/पंजीकरण की अनिवार्यता व आनलाईन प्रोसेस, खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण के बारे जागरूक किया गया। श्रीमती पुनम गुप्ता व श्री जोगिंदर चहल ने फोस्टेक ट्रेनिंग और मिलेटस के बारे में जानकारी प्रदान की। श्री गौतम शर्मा ने रियूजड कूकिंग आॅयल परियोजना के बारे में जानकारी दी। ईट राईट मेले में एफएसएसएआई द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं से संबंधित जानकारी भी दी गई।


इस अवसर पर सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं, आम जनता व अन्य अधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। इस मेले का मुख्य उद्देश्य शुद्ध व पोष्टिक भोजन व सही आदतों के बारे में जागरूक करना है, जिससे लोग खानपान पर विशेष ध्यान दें ताकि उनका स्वास्थ्य बना रहे।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

औषधीय पौधो के उत्पादन तथा संरक्षण के लिये राज्य औषधीय पादप बोर्ड़ एवं एसजीटी यूनिवर्सिटी गुरूग्राम के मध्य किया गया समझौता ज्ञापन

For Detailed

पंचकूला, 8 जून- औषधीय पौधो के उत्पादन तथा संरक्षण के लिये राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड़, आयुष मंत्रालय की परियोजना के तहत राज्य औषधीय पादप बोर्ड़, आयुष विभाग, हरियाणा एवं एसजीटी यूनिवर्सिटी गुरूग्राम के मध्य समझौता ज्ञापन किया गया।


राज्य औषधीय पादप बोर्ड़ महानिदेशक आयुष-कम-मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ साकेत कुमार, कार्य प्रभारी डाॅ0 प्रतिभा भाटिया, आयुष विभााग एवं डीन आॅफ फकैल्टी, डाॅ0 अशोक कुमार, कृषि विभाग, एसजीटी यूर्निवसिटी सह-प्राध्यापक डाॅ पूजा पंत, औषधीय पादप प्रध्यापक डाॅ ईश्वर सिंह उपस्थित रहे। औषधीय पौधों का उत्पादन  संवर्धन, रखरखाव एवं औषधीय पौधो की उपयोगिता के लिये आमजन एवं छात्रो को जागरूक किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

जिले के अनुसूचित जाति के किसान करवाएं ट्रैक्टरो का भौतिक सत्यापन

For Detailed

पंचकूला, 8 जून- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा, पंचकूला द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान जिलें के स्कीम एसबी-89 के अंतर्गत अनुसूचित जाति के किसानों को निदेशालय से प्राप्त लक्ष्य के अनुसार जिला में चार किसानों को अनुदान पर टैक्टर दिए गए थे। इनका चयन जिला स्तर कार्यकारी समिति के समक्ष आॅनलाईन ड्राॅ के माध्यम से किया गया था, जिनका भौतिक सत्यापन आगामी 12 जून को प्रातः 11 बजे बरवाला अनाज मण्डी में किया जाएगा।
सहायक कृषि अभियन्ता श्री ओमप्रकाश महिवाल ने सभी सम्बन्धित किसानों से आह्वान किया है कि वे अपने टैªक्टर के साथ साथ अपना अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं ट्रैक्टर की आर0सी0 अवश्य साथ लाए। किसान अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियन्ता पंचकुला के कार्यालय में संपर्क कर सकते हंै।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका बिटना में दाखिला प्रक्रिया हुई आरंभ, आज से खोला गया पोर्टल

For Detailed

पंचकूला, 8 जून- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0) कालका स्थित बिटना में दाखिला प्रक्रिया चल रही हैं और  दाखिला प्रक्रिया के लिए विभाग के द्वारा आवेदन हेतू पोर्टल https://admission.itiharyana.gov.in/ आज से खोल दिया गया हैं।


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0) कालका बिटना के प्रधानाचार्य श्री मनदीप ने बताया कि दाखिला संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश बारे विवरण पत्रिका, संस्थानो की सूची एवं संस्थानवार सीटों बारे सूचना उपरोक्त वैबसाईट पर उपलब्ध हैं। विभिन्न दाखिला चरणो में मैरिट एवं सीट अलाॅटमैंट जारी करने के कार्यक्रम बारे सूचना भी दाखिला वैबसाइट पर उपलब्ध करवाई जायेंगी। उन्होंने प्रार्थियों से अनुरोध करते हुये कहा कि वह दाखिला वैबसाईट का नियमित अवलोकन करते रहे।


उन्होंने बताया कि प्रार्थी आवेदन के लिए संस्थान में बने हैल्प डैंस्क की मदद से भी अपना फाॅर्म भर सकते हैं। फाॅर्म भरने के लिए प्रार्थी को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र शैक्षणिक योग्यता, आवास प्रमाण पत्र, आरक्षण/ जाति प्रमाण पत्र, पिताविहिन या अनाथ का प्रमाण पत्र/ विधवा/ विधवा की संतान, एक्स सर्विसमैन /एक्स सर्विस मैन आश्रित, परिवार की आमदनी का प्रमाण पत्र, आवेदक बैंक पासबुक, आवेदक की फोटो अपलोड करने हैं तथा आॅनलाइन पेमेंट अदायगी के लिए पे-टीएम/ डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना जरूरी हैं। परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं।  


उन्होंने बताया कि संस्थान में स्ट्राईव परियोजना के अंतर्गत सभी लडकियों को दाखिला लेने उपरांत 500 रूपये प्रति माह अतिरिक्त राशि दी जाएगी। आई0टी0आई में आने जाने के लिए पंचकूला व कालका से बस की सुविधा उपलब्ध हैं, जिसमे लडकियों/महिलाओं का बस पास फ्री बनाया जाता हैं।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

जिले के पांचों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 8 जून से  शुरू होगें दाखिले

दाखिला प्रक्रिया होगी पूर्णरूप से  आॅनलाईन 

For Detailed

पंचकूला, 7 मई- जिले के पांचों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 8-6-23 से 21-6-23 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे । पंचकूला जिला के सभी आई़-टी-आई  के नोडल अधिकारी श्री यशपाल ढ़ांडा ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया पूर्णरूप से  आॅनलाईन होगी, जिसमें फीस से लेकर फाॅर्म अप्लाई, मैरिट सूची तथा दाखिला सब आॅनलाईन प्रक्रिया से होगा। सभी आई़-टी-आई में दाखिले के लिए, मदद कक्ष स्थापित किये गए हंै। जिसकी मदद से छात्र फाॅर्म भरकर दाखिला प्राप्त कर सकेंगे। दाखिले के लिए, हरियाणा परिवार पहचान पत्र (फैमिली आई डीद्धआवश्यक है। जिस आवेदनकर्ता के पास परिवार पहचान पत्र नही है, वह प्रार्थी हरियाणा राज्य से बाहर का निवासी माना जाएगा। श्री ढांडा ने बताया जिले में पंचकुला सैक्टर -14, कालका एट बिटना, कालका एट बिटना (महिला), रायपुर रानी तथा सैनिक परिवार भवन सैक्टर-12, कुल मिलाकर पाँच गर्वनमेंट आई़-टी-आई हैं जिनमें सैक्टर-14 पंचकुला में 432, कालका एट बिटना में 600, कालका एट बिटना (महिला) में 128, रायपुर रानी में 112 तथा सैनिक परिवार भवन सैक्टर-12 में 48 यानि कुल 1320 सीटों के लिए दाखिला होना है। दाखिले के लिए लगभग 30 ट्रेडस शामिल हैं । प्रत्येक ट्रेड में महिलाओं के लिए, 30 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं तथा हरियाणा सरकार की नीति के तहत जो आरक्षण निर्धारित किया गया है उसी के अनुसार दाखिला होंगा।

पंचकुला जिला के नोडल अधिकारी श्री यशपाल ढ़ांडा ने बताया कि दाखिले के लिए इन टैªडस का विवरण निम्न है-

 आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैनए बढ़ईए कोपाए ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकलए ड्राफ्ट्समैन सिविल एइलेक्ट्रीशियनए फिटरए मशीनिस्टए आर एंड एसी तकनीशियनए मैकेनिक डीजलए  पेंटर जनरलए प्लम्बरए स्टेनों  ;हिंदीद्धए स्टेनों ; अंग्रेजीद्धए टर्नरए तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिकए वेल्डरए वायरमैनए सिलाई टेक्नोलॉजीए सीएईडीए कॉस्मेटोलॉजीए एसओटीए ड्रेस मेकिंगए होटल मैनेजमेंट कैटरिंग एंड हॉस्पिटैलिटी असिस्टेंट और फूड प्रोडक्शन जनरल और अन्य टैªडस शामिल हैं।

    उन्होने बताया कि  इन ट्रेडस में से 15 से ज्यादा ट्रेडस का डीएसटी हुआ है। इन  सभी कोर्सो में आवेदनकर्ता के लिए पलेसमेंट का रेशो अव्वल है। नोडल अधिकारी ने बताया कि आई़-टी-आई पास करने के उपरांत सभी ट्रेडस से छात्र गर्वनमेंट तथा बड़ी बड़ी निजी कम्पनियों में रोजगार प्राप्त कर सकेगें तथा उन्हे स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

https://propertyliquid.com/

     दाखिले के लिए, जरूरी दस्तावेज

ऽ परिवार पहचान पत्र

ऽ शैक्षिणक योग्यता के दस्तावेज

ऽ आधार कार्ड, निजी मोबाइल नंबर ,व ईमेल ,ड्रेस 

ऽ आवास प्रमाण पत्र

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

माजरी चौक पर बनेगा शहर का पहला तीन स्तरीय मार्ग

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के साथ बैठक में एचएसवीपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने पेश किया ब्योरा

पंचकूला शहर को मिलेगी एचएसवीपी से बड़ी सौगात

सेक्टर 7, 11  और 17 की रेहड़ी मार्केट्स में बनेंगे पक्के बूथ

पंचकूला, 7 जून

For Detailed

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) से पंचकूला शहर को बड़ी सौंगातें मिलने जा रही है। सघन यातायात वाले माजरी चौक पर शहर का पहला तीन स्तरीय मार्ग बनेगा। इससे सेक्टर 1 और 2 की तरफ से घग्गर पार के सेक्टरों की ओर बिना सिग्नल के आवागमन हो सकेगा। इसके साथ ही सेक्टर 7, 11 और 17 स्थित रेहड़ी मार्केट्स में पक्के बूथ विकसित किए जाने की योजना है। खड़ग मंगोली में नवीनतम तकनीक पर आधारित शमशान घाट बनाया जाएगा। यहां डेढ़ एकड़ भूमि पर ‘स्मृति वन’ विकसित होगा, जहां लोग अपने दिवंगत परिजनों की यादें ताजा रखने के लिए पौधे लगा सकेंगे। प्राधिकरण शहर में कई स्थानों पर बने आशियाना फ्लैट्स का रखरखाव भी करेगा। इसके लिए विशेष अनुदान का प्रबंध किया जा रहा है। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर इन योजनाओं की समीक्षा की।

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि शहर में अनेक स्थानों में बनी झुग्गियों में रहने वाले लोगों का पुनर्वास उनकी प्राथमिकता है। बैठक में पुनर्वास के अनेक विकल्पों पर विस्तृत चर्चा हुई। गुप्ता ने कहा कि एचएसवीपी को इन सभी परिवारों को भूमि उपलब्ध करवानी चाहिए ताकि ये अपने लिए मकान बना सकें। इस पर एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी ने कहा कि प्राधिकरण इस सुझाव पर गंभीरता से विचार कर रहा है और मामले पर मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण ने खड़क मंगोली में 40 एकड़ और सेक्टर-20 में 20 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली है।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि एमडीसी और सेक्टर 2 से गुजरते नाले के सौंदर्यीकरण के लिए पूरी योजना बन चुकी है। इसके लिए 9.68 करोड़ का टेंडर भी लगा दिया है। जल्द ही इन नालों के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि 30 जून 2024 को तक कार्य पूरा कर दिया जाएगा। इस दौरान बुढ़नपुर गांव में सीवरेज की समस्या के निराकरण, अभयपुर में सामान्तर सीवरेज लाइन बिछाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में विधान सभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को कहा कि रैली गांव की मार्केट के लिए पार्किंग क्षेत्र को बरकरार रखा जाए।

शहर में शराब के ठेके के लिए जगह आवंटन पर भी विधान सभा अध्यक्ष ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि ठेकों के लिए जगह का आवंटन शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जाए। सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट में आगजनी के बाद बन रही नई मार्केट की प्रगति की भी समीक्षा की गई। सेक्टर 5 में शालीमार मॉल के आसपास सफाई करवाने की विशेष हिदायत दी गईं। 

इसके साथ ही विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से शहर के सेक्टर 31 में डिस्पेंसरी बिल्डिंग का निर्माण के बारे में भी जानकारी मांगी। एमडीसी के सेक्टर 5-बी में फायर स्टेशन का निर्माण, सेक्टर 26 और 27 रोड के साथ घग्घर पर दूसरे कैरेज-वे का निर्माण भी शीघ्र करने को कहा।  उन्होंने कहा कि सेक्टर 26 में प्राथमिक विद्यालय के लिए भवन का निर्माण भी किया जाना है। इस पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ये सभी कार्य जल्द पूरे कर लिए जाएंगे। एमडीसी सेक्टर 1 के सामने सकेतड़ी रोड पर हाईमास्ट लाइट भी लगाई जाएंगी।

बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के ईओ मानव मलिक, एचएसवीपी के एसडीई अजय बंसल, सीई हरिदत्त शर्मा, एसई राजीव शर्मा, कार्यकारी अभियंता एन.के. पायल, ई.ई.(ई) एके राणा, ई.ई.(एच) डॉ. निधि भारद्वाज, एसडीई डिवीज़न-1 कैलाश काला समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com/