Posts

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती ने बुद्धिजीवियों व्यवसायियों एवं समाजसेवियों की बैठक की करी अध्यक्षता

वर्ष 2023-24 के लिए गौ सेवा आयोग का बजट साढ़े 11 गुना किया गया है-भारत भूषण भारती

– बेसहारा गौवंश प्रबंधन और समस्याओं का  समाधान अति आवश्यक-श्रवण कुमार गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 7 अप्रैल- बेसहारा गौवंश प्रबंधन और गौशालाओं की देख रेख उचित ढंग से हो इसके लिए प्रदेश भर के विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवियों व्यवसायियों एवं समाजसेवियों के साथ एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक में गौ सेवा आयोग के बजट को लेकर परिचर्चा और बेसहारा गौवंश को आश्रय तथा गौशालाओं में रह रहे गौवंश के प्रबंधन एवं नई गौशालो ले निर्माण में हरियाणा गौ सेवा आयोग की मुख्य भूमिका अहम विषय रहा।
मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गौ सेवा आयोग का बजट साढ़े 11 गुना यानी 40 करोड़ से 456 करोड़ किया गया है ताकि उचित ढंग से गौमाता का रख रखाव हो सके और इसके पीछे हरियाणा सरकार का सीधे तौर पर एक ही मुख्य लक्ष्य यह है कि सड़को पर बेसहारा गौवंश न हो। उसे पकड़कर गौशालाओं नंदीशालाओ में छोड़ा जाए। वहां की क्षमता पूरी होने के बाद सरकार द्वारा प्रस्तावित गौवनो में गौवंश को आश्रय दिया जायेगा और उनकी देख रेख् के लिए सरकार सही अनुदान का प्रावधान भी करेगी।


बैठक में शामिल संघ के सहप्रांत प्रमुख प्रताप सिंह ने कहा कि गऊ माता के माध्यम से किसान जहर रहित खेती को छोड़कर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा सकता है और गौवंश का कल्याण भी सही रूप में होगा।
गौ सेवा अध्यक्ष श्री श्रवण गर्ग ने कहा कि बेसहारा गौवंश प्रबंधन के लिए आयोग ने पूरी परियोजना तैयार कर ली है जल्द इन परियोजनाओं पर कार्य शुरू हो जाएगा और गौवंश कल्याण हो सकेगा।

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

एफएसएसएआई के अंतर्गत पंजीकृत करवाने के लिए 10 अप्रैल को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी में आयोजित किया जाएगा जागरूकता शिविर

For Detailed

पंचकूला 7 अप्रैल- खाद्य पदार्थ निर्माताओं व विक्रेताओं को अपने कारोबार को एफएसएसएआई के अंतर्गत पंजीकृत करवाने के लिए 10 अप्रैल को प्रातः 11 बजे खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी में जागरूकता शिविर/कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्री सुभाष चंद्र पदाभिहित अधिकारी द्वारा पंजीकरण प्रक्रिया में जानकारी दी जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री गौरव शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में एफएसएसएआई लाईसेंस/पंजीकरण को बढावा देने व लाईसेंस पंजीकरण की अनिवार्यता इत्यादि के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा आॅनलाईन साईट https://foscos.fssai.gov.in/  के आॅनलाईन प्रोसेस के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी।


उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 एवं नियम 2011 के तहत सभी खाद्य पदार्थ निर्माताओं व विक्रेताओं को अपने कारोबार को एफएसएसएआई के अंर्तगत पंजीकृत करवाना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 841 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

803 मीट्रिक टन सरसों का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 7 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में 841 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 803 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड  और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में सरसों की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को पंचकूला तथा बरवाला अनाज मंडियों से हैफेड द्वारा कुल 58 मीट्रिक टन सरसो की खरीद गई जिसमें  28 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 30 मिट्रीज टन रायपुररानी अनाज मंडी से खरीदी गई। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 140.1 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें बरवाला अनाज मंडी में 80.5 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी में 59.6 मीट्रिक टन सरसों का उठान शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक बरवाला अनाज मंडी से 481 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 322 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त महावीर कौशिक ने अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला में दर्ज 38 मामलों की करी समीक्षा

-अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की जांच में तेजी लाने के दिये निर्देश-उपायुक्त

-पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाकर आर्थिक सहायता प्रदान करना करें सुनिश्चित-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 7 अप्रैल- उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की तथा अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला में दर्ज 38 मामलों की जांच में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिये।


श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि पीड़ितों को जल्द न्याय मिले और माननीय न्यायलय में उनके मामलों की प्राथमिकता के आधार पर पैरवी की जाये ताकि उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिले सके।


उपायुक्त ने अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989, संशोधित 2016 के तहत दर्ज कुल 38 मामलों की एक एक कर समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी मामलों में पीड़ित पक्ष को दी जाने वाली वित्तीय सहायता शीघ्र अतिशीघ्र उनके खातों में जमा करवाई जाये। उन्होंने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिये कि अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में त्वरित कार्रवाही करते हुये न्यायालय में चालान प्रस्तुत किये जायंे और एफआईआर दर्ज होते ही इसकी एक प्रति जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में तुरंत भिजवाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि पीडित व्यक्तियों को शीघ्र न्याय दिलवाने के लिये जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय, पुलिस विभाग तथा जिला न्यायवादी कार्यालय आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुये पीड़ित को तय समय सीमा में केस की पैरवी कर उन्हें न्याय दिलवाने का कार्य करें।  


बैठक में डीएसब्ल्यूओ श्रीमती दीपिका ने बताया गया कि अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 संशोधित 2016 के अंतर्गत गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा पीड़ित अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर होने वाले अत्याचारों जैसे भूमि का अनाधिकृत कब्जा, कत्ल, डकैती, बलात्कार, आगजनी तथा नरसंहार आदि से पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। पीड़ित व्यक्ति द्वारा संबंधित थाने में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) के तहत एफआईआर दर्ज हो, ऐसा व्यक्ति इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त करने का पात्र है। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज होने पर कुल राशि का 25 प्रतिशत और चालान प्रस्तुत होने पर 50 प्रतिशत राशि और बाकि राशि कोर्ट के फैसले पर पीड़ित को देने का प्रावधान है।


उपायुक्त ने एडीए को सभी मामलों की प्राथमिकता के आधार पर पैरवी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।


बैठक में उपायुक्त ने जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी कमेटी के गैर सरकारी सदस्यों के सुझाव भी सुने।


बैठक में एसीपी किशोरी लाल, एडीए मोनिका बूरा, एपीओ शशि भूषण, जिला मत्स्य अधिकारी राजन कुमार, समिति के गैर सरकारी सदस्य सुदेश बिडला, अशोक शर्मा, गौतम राणा, मीनू राणा व अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पंचकूला की जिला पर्यावरण योजना बनेगी और प्रभावी

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने विभागों को पर्यावरण संरक्षण कार्य योजना में आवश्यक संशोधन कर एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

वायु की गुणवत्ता में और सुधार के लिये जिला में लगाये जाये अधिक से अधिक पौधे-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 7 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि जिला में पर्यावरण संरक्षण के लिये किये जा रहे कार्यों को और गति देने के लिये जिला पर्यावरण योजना को और प्रभावी बनाया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभागों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए तैयार की गई कार्य योजना में आवश्यक संशोधन कर एक सप्ताह में प्रस्तुत करें ताकि जिला पर्यावरण योजना को स्वीकृत कर राज्य सरकार को भेजा जा सके।


श्री महावीर कौशिक ने जिला में पर्यावरण संरक्षण के लिये संबंधित विभागों द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन, ई-वेस्ट प्रबंधन, जल प्रबंधन, भूजल स्तर में सुधार, अपस्ष्टि प्रबंधन, वायु गुणवत्ता प्रबंधन, ध्वनि प्रबंधन, खनन, मौजूदा तालाबों की क्षमता बढ़ाने, वाॅटर बाॅडिज और जल संचयन संरचना के निर्माण सहित विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।


उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में पौधों का अहम योगदान है इसलिये वन विभाग और हरियाणा शहरी प्राधिकरण जिला में अधिक से अधिक पौधारोपण करें। इससे जहां जिला और अधिक स्वच्छ व हरा-भरा बनेगा वहीं वायु की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। उन्होंने निर्देश दिये कि स्कूलों और महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाये ताकि वे और लोगों को भी अपने आस पास का वातावरण स्वच्छ रखने के लिये प्रेरित कर सके। उन्होंने कहा कि भूजल स्तर में सुधार के लिये अधिक से अधिक वर्षा जल संचयन संरचना और रिचार्जिंग संरचना का निर्माण किया जाये। इसके अलावा घरों में पानी का प्रयोग वाहन धोने के लिये करने पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा चालान किये जाये ताकि पानी के दुरूप्रयोग को रोका जा सके।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये वायु गुणवत्ता में सुधार होना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिये कि नियमित तौर पर शहर के साथ साथ पूरे जिले की वायु गुणवत्ता को जांचा जाये। उन्होंने कहा कि वाहनों द्वारा ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिये ट्राॅफिक पुलिस द्वारा प्रेसर हार्न के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया जाये। बैठक में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी श्री वीरेंद्र पूनिया ने बताया कि औद्योगिक इकाईयों में ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिये समय समय पर न्वाईज मीटर के माध्यम से जांच की जाती है और तय समय सीमा से अधिक ध्वनि होने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाही की जाती है।
इस अवसर पर नगराधीश गौरव चैहान, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, एसीपी किशोरी लाल, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जिला माइनिंग अधिकारी ओमदत्त शर्मा, जल स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।यूएचबीवीएन पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 11 अप्रैल को आयोजित की जाएगी

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्थान एवं हरियाणा योग आयोग द्वारा इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, सेक्टर-5 ,पंचकूला में ‘ध्यान सत्र’ का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 6 अप्रैल- विश्व स्वास्थ्य संगठन की परिभाषा के अनुसार व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य तीनों जब तक ठीक नहीं होते तब तक व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ नहीं कहलाता। इसी अवधारणा के तहत विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्थान (पंजाब एवं हरियाणा जोन) एवं हरियाणा योग आयोग द्वारा इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, सेक्टर-5 ,पंचकूला में ‘ध्यान सत्र’ का आयोजन किया गया।


ध्यान सत्र का संचालन वैश्विक स्तर के आध्यात्मिक गुरु पूज्य कमलेश दा पटेल, जिन्हें भारत सरकार ने 22 मार्च, 2023 को पदम भूषण सम्मान से सम्मानित किया है, द्वारा किया गया। उन्होंने सभी को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हृदय में आध्यात्मिक ऊर्जा है और उससे चेतना का स्तर विकसित होता है। चेतना के विकास के लिए ध्यान आवश्यक है। साथ ही उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य के लिए मानसिक स्वास्थ्य आवश्यक है। मानसिक स्वास्थ्य यदि सही है तो व्यक्ति स्वयं  अहिंसक रहता है और वही अहिंसा का भाव मन, वाणी में झलकता है, यही विश्व शांति का द्वार है।


इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि आज व्यक्ति 90 प्रतिशत मानसिक रोगों से ग्रस्त है, उसका मूल कारण व्यवहारात्मक दोष, तनाव तथा संबंधों का अविश्वास है। ब्रह्म भाव, ईश्वर भक्ति, प्रेम और सदभावना, यौगिक आध्यात्मिक दिनचर्या ही इसका समाधान है।


हरियाणा योग आयोग एवं आईटीबीपी के अधिकारीगणों द्वारा पूज्य कमलेश दा पटेल को सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य, आईटीबीपी भानु, पंचकूला के महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दुहन, श्री अश्वनी डोगरा, कमांडेंट श्री विक्रांत थपलियाल, हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ हरीश चंद्र, सदस्य डॉ पवन गुप्ता, श्री नरेश पुनिया, श्री संजय, श्री अनिल वशिष्ठ, श्रीमती लवलीना एवं समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ- साथ हार्टफुलनेस एवं पतंजलि योग समिति, पंचकूला के साधक, आईटीबीपी के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 7 स्थित हनुमान वाटिका दुर्गा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत

मंदिर में स्थापित भगवान हनुमान की विशाल प्रतिमा पर पूजा-अर्चना कर लिया भगवान का आर्शीवाद

श्री गुप्ता ने श्री दुर्गा मंदिर में नगर खेड़ा मंदिर के नवीनीकरण का नारियल फोड़ कर किया विधिवत उदघाटन

For Detailed

पंचकूला, 6 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 7 स्थित हनुमान वाटिका दुर्गा मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और भगवान श्री हनुमान का आर्शीवाद लिया। उनके साथ उनकी सुपुत्री श्रीमती रूचि गुप्ता और बहन श्रीमती माया गुप्ता भी उपस्थित थी।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने श्री दुर्गा मंदिर में नगर खेड़ा मंदिर के नवीनीकरण का नारियल फोड़ कर विधिवत उदघाटन किया। इस मौके पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


इससे पूर्व श्री गुप्ता ने हनुमान वाटिका दुर्गा मंदिर में स्थापित भगवन श्री हनुमान की विशाल प्रतिमा पर पूजा-अर्चना कर भगवान का अर्शीवाद लिया और ध्वजारोहण किया। श्री गुप्ता ने मंदिर में आयोजित सुंदरकांड के पाठ मे भाग लिया। मंदिर समिति की ओर से श्री गुप्ता को सम्मानित किया गया।


उपस्थित भक्तजनों को भगवान हनुमान जन्मोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व श्री मुरारी लाल गोयल ने इस मंदिर में भगवान हनुमान की भव्य मूर्ति की स्थापना की थी और तब से यह स्थान एक शक्तिस्तंभ के रूप में विकसित हुआ है। उन्होंने कहा कि दूर-दूर से श्रद्धालु यहां भगवान श्रीराम के परम भक्त श्री हनुमान के दर्शन के लिए आते हैं और भगवान उनकी मनोकामना पूरी करते हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रार्थना करते हैं कि भगवान हनुमान की कृपा सभी लोगों पर बनी रहे।


इस अवसर पर मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक बृज लाल गर्ग, प्रधान अशोक जिंदल, चेयरमैन जगमोहन गर्ग, महासचिव लाजपत राय बंसल, कैलाश मित्तल, अमित जिंदल, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनिया सूद, रितु गोयल के अलावा सीबी गोयल, सुदेश बिरला और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव 11 अप्रैल को करेंगे जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता -उपायुक्त

-अधिकतम शिकायतों का मौके पर ही किया जाएगा निपटारा -उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 6 अप्रैल- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव 11 अप्रैल को दोपहर 1 बजे सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि समिति के गैर सरकारी सदस्यों के साथ साथ जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे।


उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करने के साथ साथ उनके समयबद्ध निपटान के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जाएँगे। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति का अपना एक महत्व होता है क्योंकि कई बार महत्वपूर्ण सुझाव इस बैठक के माध्यम से प्राप्त होते है, जिनके माध्यम से लोकहित कार्यों को प्रभावी  ढंग से पूरा करने में सहायता मिलती है।

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त ने जिलावासियों से पंजीकृत काॅमन सर्विस सेंटरों से ही राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी सेवाओं का लाभ उठाने की करी अपील

-वर्तमान में जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 239 पंजीकृत काॅमन सर्विस सेंटर संचालित

-कोई भी व्यक्ति सेवाओं के लिये निर्धारित रेट  http://haryanait.gov.in/letters/ पर आॅन लाईन कर सकता है चैक

For Detailed

पंचकूला, 6 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जिलावासियों से अपील की है कि वे जिला में पंजीकृत काॅमन सर्विस सेंटरों से ही राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी सेवाओं का लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 239 पंजीकृत काॅमन सर्विस सेंटर संचालित है।


उन्होंने बताया कि बरवाला खंड में 35, कालका पिंजौर में 80, मोरनी में 20, रायपुररानी में 44 और पंचकूला में 60 काॅमन सर्विस सेंटर संचालित है।

जिलावासी इन काॅमन सर्विस सेंटरों से लें सकते है आॅन लाईन सेवाओं का लाभ-

शॉप नंबर 03 यूएचबीवीएनएल रेहोर रोड बरवाला, गढ़ी कोटाह सेक्टर 1 बस स्टैंड के पास, ग्राम सचिवालय रायपुररानी, शरणजीत सिंह रेलवे रोड कालका, ग्राम खेरी माता मंदिर के पास, शॉप नंबर 8, गांव बुधुनपुर सेक्टर-16 गुरुद्वारा के पास, राकेश कुमार पोस्ट आॅफिस मल्लाह, शुभम मित्तल राजीव कॉलोनी सेक्टर 17, वीपीओ भरेली जाटन वाली धर्मशाला, गांव त्रिलोकपुर, पोस्ट आॅफिस खेतपुराली, शिव कंप्यूटर्स एंड एजुकेशनल हब, पंचकुला, खेतपुराली  पंचकुला, मरांवाला पिंजौर, एयरटेल टॉवर के पास, ग्राम खेरवाली परवाला, ग्राम सचिवालय नटवाल, राधा कृष्ण मंदिर के पास राजजीपुर बीसीडब्ल्यू सूरजपुर, ग्राम श्यामटू के मुख्य प्रवेश द्वार के पास, भोज नायटा, गुर कृप्या सीएससी, ग्राम टोडा, वीपीओ मंाधना, पंडितों का वास मोरनी, कोजेंट ई सर्विसेज पिंजौर, 1657 बी-2 विश्वकर्मा कॉलोनी बिटना रोड, पिंजौर,खैरवाली परवाला, ग्राम रामपुर रायपुर रानी पंचकूला, पूजा स्वीट के पास मॉडल टाउन पिंजौर, पावर कॉलोनी सेक्टर 12, गांव भुड़, राजकीय स्कूल कोना के समीप, शिव मंदिर के पास टिक्कर ताल, डखरोग, ग्राम टागरा हकीमपुर कालका, मान मार्केट बरवाला, बाइपास बरवाला, प्यारेवाला कुएं के पास, बगवाली सैनी बुक स्टोर, मटावाला, वीपीओ नानकपुर तहसील कालका, शॉप नंबर -2, गांव सुकेतडी, मनसा देवी कॉम्प्लेक्स सेक्टर 4, पंचकूल, ग्राम टागरा हकीमपुर कालक, यदुवंशी साइबर एंड सिक्योरिटीज मान मार्केट रायपुर रानी, नालाघाट पोस्ट आॅफिस थंडोग भोज नग्गल मोरनी, पिंजौर बीडीपीओ कार्यालय, रायपुर रानी बस स्टैंड के पास, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धामन मोरनी, जासपुर रायपुररानी, गांव नवागांव बरवाला, माजरी चैक पंचकूला, पिंजौर बद्दी रोड, बडीशेर भोज कोटि मोरनी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय धरमपुर के पास, गांव जानौली पी.ओ सीआरपीएफ पिंजौर,  बागवाली थरवा रोड रायपुररानी, भोज मटौर मोरनी, ग्राम टपरियां बरवाला, मकान नंबर 93, भरेली बरवाला, मोरनी में भोज कोटि सरकारी स्कूल के पास, एसएस पब्लिक स्कूल रामगढ़,  बाबा भवन रामपुर स्यूड़ी, माला देवी मंदिर, बीडीपीओ कार्यालय रायपुर रानी के पास, वीपीओ-कोट, पिंजौर मुख्य बाजार, कंवल इन्फोटेक सुभाष नगर पिंजौर, कश्यप डिजिटल सर्विसेज जासपुर रायपुररानी, सीएससी केंद्र ग्राम सचिवालय टांडा जोहलूवाल पिंजौर, गणेशपुर भोरिया पिंजौर, ग्राम गरी कोटाह रायपुररानी, सेक्टर 25 जयसिंहपुरा, लोहगढ़, खटौली में बस स्टैंड के पास, मुख्य बाजार मोरनी, रायपुर रानी, रेलवे रोड कालका, सेक्टर 18 पंचकूला, डीएसएस 168 सेक्टर 25 पंचकूला, हरिपुर, ग्राम भरौली बरवाला, गांव बुढ़नपुर, इंदिरा कॉलोनी सेक्टर 16, बीडीपीओ कार्यालय रायपुररानी के पास, खटौली, जनौली पिंजौर, बीर घाघर, मेन मार्केट रोड मोरनी, ईशर नगर, रॉयल सीएससी खेरांवाली पिंजौर, ग्राम सचिवालय ग्राम भगवानपुर, पिंजौर बाजार, नागरिक सेवा केंद्र शिव मंदिर रायपुर रानी, विल नाला बालोग पिंजौर, ग्राम मल्लाह पिंजौर, सेक्टर 19 पंचकूला, कार्यालय तहसील रायपुर रानी के पास, अग्रसैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल माता समलशन रोड रायपुर रानी के पास, रहना रायपुररानी, सेक्टर 17 बूढहनपुर, भोज पलासरा मोरनी, डाकघर रामगढ़ पंचकुला, धर्मपुर पिंजौर, दुकान नंबर -1, सेक्टर -2, माजरी पंचकुला, जय महालक्ष्मी कम्यूनिकेशन मुख्य बस स्टैंड मारांवाला पिंजौर, मेन मार्केट बरवाला, माजरा मेहताब कालका, विश्वकर्मा कॉलोनी राजकीय स्कूल पिंजौर के पास, ग्राम सचिवालय ग्राम चिकन पिंजौर, सेक्टर-2 पंचकुला, संदीप कुमार शर्मा अभयपुर पंचकूला, सीएससी भोज पलासरा मोरनी, शिव सीएससी सेंटर मोरनी हिल्स मोरनी, चंडीमंदिर, पंचकुला,कृष्ण कुमार गोयल शॉप नंबर 9 सेक्टर 19, कीरतपुर बद्दी मेन रोड के पास, ग्राम सचिवालय ककराली टोडा रायपुररानी, कंडियाला, मारांवाला पिंजौर, वार्ड नंबर 2 पंचकूला, ग्राम पपलोहा पिंजौर, देवी दास रोड कालका, शॉप नंबर 6 मेन मार्केट मदनपुर सेक्टर 26, राजकीय स्कूल रायपुर रानी के पास अरोड़ा सीएससी केंद्र, कमर डाॅक्यूमेंट सेंटर मल्लाह रोड भोगपुर राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोगपुर के पास, शर्मा इंटरनेट कैफे मोरनी रोड किला घाट, एमडीसी 5 पंचकुला, कॉमन सर्विस सेंटर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रज्जीपुर, सुनील कुमार नजदीक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चिकन, चंडीमंदिरएसबीआई एटीएम मोरनी रोड, साइटेक साइबर कैफे रायवाली रोड बरवाला, नैवी फैशन (खेड़ा मान सिंह के पास) शिव कॉलोनी पिंजौर, शारदा डॉक्यूमेंट सेंटर, मेन मार्केट, दुकान नंबर -74 अभयपुर पंचकूला, 182, गेट नंबर 3 खड़ग मंगोली पुराना पचंकूला, राकेश शर्मा आजाद कॉलोनी कालका, सीएससी टिब्बी माजरा रायपुर रानी, एचपी गैस एजेंसी शिव शक्ति कॉलोनी पिंजौर, आर के ट्रैवल एंड कम्युनिकेशन पुराना अंबाला रोड पेट्रोल पंप, वार्ड नंबर 19 रामगढ़ पंचकूला, आस्क सेक्टर -18, पंचकुला, माजरी चैक पंचकूला, सीएससी कोट पंचकुला, फेम्स साइबर कैफे मेन रोड बलटाना, भोज बलाग मोरनी, ग्रामीण बैंक हंगोला के पास, करनपुर, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-20, बिटना एमसी पिंजौर, ढंडारडू बरवाला, खोखरा पिंजौर, रोहित बुर्ज कोटिया, साई स्टेशनरी एंड डॉक्यूमेंट्स सेंटर पुराना पंचकुला, प्लॉट नंबर 321 दुकान नंबर 1 अभयपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1, मुख्य बाजार खेड़ा मंदिर के पास रायपुर रानी, गांव थापली, सेक्टर-12ए एमसी आॅफिस, कार्यालय तहसील रायपुर रानी के पास, दीप इंटरप्राईजिज सेक्टर 16 पंचकूला, अमरावती एन्क्लेव, हाउस नंबर 20, सीएससी बधौर रायपुररानी, जानौली पिंजौर, अभयपुर पंचकूला, वीपीओ मानकटाबरा, दुकान नं 250, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बुधनपुर के समीप, सेक्टर 17 राजीव कॉलोनी पंचकूला, कीरतपुर पिंजौर, 376/ए बी-1 शिव शक्ति कॉलोनी पिंजौर, रमन कुमार नाडा साहिब पंचकूला, नारायणपुर रायपुररानी, जैनेंद्रा पब्लिक स्कूल पंचकुला के पास, वीपीओ मौली, रामपुर जंगी ग्राम सचिवालय पिंजौर, सामुदायिक केंद्र भोज कोटी मोरनी, सीएससी हरिओली रायपुररानी, पपलोहा पिंजौर, गोरखनाथ पिंजौर, श्यामटू बरवाला, मडाहवाला, नानकपुर पिंजौर, बस स्टैंड पिंजौर के पास, वार्ड नंबर 2 कालका, ग्राम सचिवालय रत्तेवाली, खेड़ा मंदिर बिहला के पास, बस स्टैंड के पास दंद्रावाल रायपुररानी, खरक मंगोली में गुरुकुल स्कूल के पास, राजकीय स्कूल भोज टिपरा मोरनी के पास, लेखराम कॉलोनी बटना रोड पिंजोर, 275 इंदिरा कॉलोनी सेक्टर 16, शिव मंदिर महेशपुर पंचकूला के पास, मॉडल टाउन पिंजौर,घाटीवाला पिंजौर में अमर मैरिज पैलेस के पास, राजीव कॉलोनी सेक्टर-17  अमित मेडिकल स्टोर के पास, नवानगर चैक खोखरा कालका, सेक्टर-10 मुख्य बाजार, औद्योगिक क्षेत्र पंचकूला के पास गांव अभयपुर, सहल साइबर कैफे गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिंजौर के पास, रथपुर रविदास मंदिर पिंजौर के पास, दुकान नंबर 4 गांव कुंडी सेक्टर 20 पंचकूला, अब्दुल्लापुर कॉलोनी पिंजौर, छोटा बरोना रायपुर रानी, मुख्य बाजार सेक्टर 4 पंचकुला, राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुटेबेवाला पिंजौर के पास, अलीपुर इंडस्ट्रीयल एरिया बरवाला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय शेरला मोरनी, सब्जी मंडी कालका के पास, कालका में पानी वाला पड़ाव के पास, सेक्टर 10 पंचकूला, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर पिंजौर के पास, कार्यालय तहसील रायपुर रानी के पास, पुलिस चैकी पिंजौर के पास मडाहवाला, ग्राम नग्गल बरवाला, ग्राम चरनिया कालका में गुरुद्वारा के पास, यूको बैंक रामगढ़ के सामने, कम्युनिटी सेंटर नियर स्काई वर्ल्ड स्कूल सेक्टर 21 महेशपुर पंचकुला, एचडीएफसी बैंक मौली के पास, सीनियर सेकेंडरी स्कूल बालदवाला मोरनी के पास, सरकारी अस्पताल समलेहडी रायपुररानी के पास, फायर कॉलेज शेरला ताल मोरनी, देवी दास रोड लोअर बाजार कालका, शॉप नंबर 68 बी अभयपुर महाबीर स्वीट्स के पास, गवर्नमेंट आईटीआई रायपुर रानी के पास, पीएचसी खेड़ी रायपुर रानी के पास, ग्राम खेरांवाली कालका में पीएनबी बैंक के पास, डाकघर वीपीओ गढ़ी कोटाह रायपुररानी के पास, ग्राम कीरतपुर बस स्टैंड कालका के पास, बीडीपीओ कार्यालय रायपुर रानी के पास, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सकेतडी के पास, कमल करियाना स्टोर राजीपुर कालका के पास, गुरुद्वारा करणपुर कालका के पास, वीपीओ बसौलन पिंजौर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के पास,  रेहाना रोड सुल्तानपुर रायपुर रानी, चूना भट्टी चंडी मंदिर के पास, राशन डिपो भूढनपुर पंचकूला, राजीव कॉलोनी रेहडी मार्केंट सेक्टर 17, शिमला रोड ओपोजिट प्रेम स्वीट्स कालका, भारतीय स्टेट बैंक पापलोहा कालका के पास, पंजाबी ढाबे के पास रेलवे रोड गांधी चैक कालका, साधना अस्पताल के पास अब्दुल्लापुर कॉलोनी पिंजौर, बस स्टैंड के पास मेन मार्केट बरवाला, सुविधा कॉम्प्लेक्स मिलिटरी स्टेशन चंडीमंदिर, बेल फैक्ट्री के पास गली नं. 1 बुढ़नपुर सेक्टर 16 पंचकूला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ा सीताराम कालका, साई स्टेशनरी अभय पुर पंचकूला, रथपुर कॉलोनी पिंजौर और बरवाला डेरा बस्सी रोड बरवाला।

उपायुक्त ने कहा कि लोगों को पारदर्शी तरीके से सरकार की विभिन्न सेवाओं का लाभ उपलब्ध करवाने के लिए सभी काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है। रेट लिस्ट प्रदर्शित न करने पर संबंधित काॅमन सर्विस सेंटर के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति सेवाओं के लिये निर्धारित रेट  http://haryanait.gov.in/letters/  पर आॅन लाईन चैक कर सकता है।

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने खजाना कार्यालय, तहसील कार्यालय और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी का किया औचक निरीक्षण

-तहसील कार्यालय में इंतकाल और जमाबंदी की करी जांच

– गांव काजमपुर और मानकटबरा में बरसात की वजह से फसल को हुए नुकसान का मौके पर लिया जायजा

For Detailed

पंचकूला, 5 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज खजाना कार्यालय, तहसील कार्यालय और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी का औचक निरीक्षण किया और रिकार्ड की जांच की।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय में इंतकाल और जमाबंदी की जांच भी की। रिकार्ड की जांच करने उपरांत उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि कार्यालय में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा कार्यालयों में समूचित साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए और रिकार्ड को एक व्यवस्थित तरीके से रखा जाए।


इसके उपरांत श्री महावीर कौशिक ने श्रतिपूर्ति पोर्टल पर किसानों द्वारा बरसात की वजह से फसल को हुए नुकसान के दर्ज विवरण अनुसार रायपुररानी के गांव काजमपुर और मानकटबरा में मौके पर पहुंच कर फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।  


इस अवसर पर रायपुररानी के तहतसीलदार विरेन्द्र गिल, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी परमनंदन, कानूगो मदन, पटवारी अजय और प्रवीन, रीडर बलविंदर सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/