Posts

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ने संकट मोचन श्री बालाजी धाम मंदिर का विधिवत् भूमि पूजन किया और मंदिर परिसर में निशुल्क होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का भी किया उद्घाटन ।

श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से मंदिर के लिए 31लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की

For Detailed

पंचकूला, 10 जुलाई- हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज  सेक्टर 12 A में   श्री संकट मोचन श्री बालाजी धाम मंदिर का विधिवत् भूमि पूजन किया और फ्री होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का भी उद्घाटन किया।इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से मंदिर के लिए 31लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल और  पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी भी मौजूद थे।

श्री गुप्ता ने बताया कि  सालासर बालाजी से शंकर पुजारी और उनके बेटे आदित्य पुजारी ने विधिवत रूप से विधि विधान से भूमि पूजन करवाया। उन्होंने बताया कि इस मंदिर का निर्माण सालासर सेवा  चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा और ट्राइसिटी  में एक भव्य मंदिर का निर्माण एक मिशाल कायम करेगा ताकि दूर-दूर से लोग इस मंदिर में माथा टेके और पूजा अर्चना करें। श्री गुप्ता ने बताया सालासर चंडीगढ़ से लगभग 600 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है और कई बार बुजुर्गों और बीमार लोगो के लिए जाने में कठिनाई होती है इस मंदिर के बन जाने से यहां बूढ़े बुजुर्गों और सभी मंदिर में माथा टेक सकेंगे और पूजा अर्चना कर पाना आसान होगा और ट्राई सिटी के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

श्री गुप्ता ने बताया कि सवा महीने पहले  राजस्थान स्थित सालासर के मंदिर में इन इट्स को रखा गया था आज इन इट्स को शंकर पुजारी जी सालासर राजस्थान से स्वयं लेकर आए और विधि विधान से लाल कपड़े में लपेटकर  भूमि पूजन किया गया है,  शंकर पुजारी और उनके बेटे आदित्य पुजारी द्वारा विधिवत रूप से भूमि पूजन संपन्न करवाया गया।

 इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मालिक और युवा मोर्चा परदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा,सालासर सेवा  चैरिटेबल ट्रस्ट चीफ पेटरन संदीप अग्रवाल,प्रधान राकेश कुमार, चेयरमैन मनमोहन चाचा, उपप्रधान नीरज, महासचिव दीपक समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

बिजली व्यवस्था को ठीक करने के लिए प्रयास लगातार जारी – साकेत कुमार*

For Detailed

पंचकुला/चंडीगढ़ 10 जुलाई – शनिवार से लगातार हो रही बारिश ने प्रदेश के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बिजली व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। घग्गर नदी तथा कौशल्या डैम में आए तेज पानी के बहाव के कारण बिजली विभाग के तीन फीडर मल्लाह को हाईवे से जोड़ने वाले पुल के पास बह गए। इसके कारण मल्लाह, हिमशिखाष् गणेशपुर भोरिया, चिकन, इस्लाम नगर, नंदपुर, केदारपुर, सीआरपीएफ कैंप इत्यादि की बिजली सप्लाई बाधित हुई है। 

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ साकेत कुमार ने बिजली व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण किया और व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने टैम्परेरी केबल लगाकर सप्लाई शुरू करने को कहा प्रदेशवासियों को निरंतर पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने पर जोर दिया। 

उन्होंने उपभोक्ताओं से बारिश के दौरान बिजली के बुनियादी ढांचे से भी दूर रहने का भी अनुरोध किया है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। किसी भी आपात स्थिति के मामले में शिकायतें 1912 पर और स्थानीय अधिकारियों को दर्ज की जा सकती हैं। शिकायतों से निपटने वाले टीमे 24 घंटे काम करेंगी।

बिजली वितरण निगम के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली निगम के आदेश अनुसार बिजली व्यवस्था को ठीक करने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। हरियाणा बिजली वितरण निगम के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर एवं निर्बाध बिजली उपलब्ध करवाने हेतु वचनबद्ध है।

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

एचएसआईआईडीसी प्लॉट की ट्रांसफर प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा- डिप्टी सीएम

For Detailed

पंचकुला, 9 जुलाई – हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की तर्ज पर हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के स्वामित्व वाले प्लाटों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा।


उपमुख्यमंत्री पंचकुला के जिमखाना क्लब में प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि स्थानांतरण से संबंधित सभी औपचारिकताएं एक महीने के भीतर पूरी कर ली जाएंगी।


इसके अतिरिक्त, उपमुख्यमंत्री ने पंचकुला जिले के तहसील कार्यालयों में आगंतुकों के लिए पीने के पानी और बैठने की सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने तहसीलों में जनता के लिए परेशानी मुक्त अनुभव सुनिश्चित करने के लिए एसोसिएशन के सदस्यों से सक्रिय रूप से सुझाव भी मांगे। उन्होंने जीवनयापन में आसानी बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की भी जानकारी दी।


पंचकूला दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री ने नगर निगम पार्षद अरविंद जाखड़ सहित जननायक जनता पार्टी के नेताओं और विभिन्न कार्यकर्ताओं के आवास पर जाकर चर्चा की।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से जेजेपी जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन, जेजेपी कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, वरिष्ठ जेजेपी नेता अशोक शेरवाल, ओपी सिहाग, भाग सिंह सहित पार्टी कार्यकर्ता व प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के सदस्य भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

भाजपा का कार्यकर्ता ही विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री बन सकता है -मुख्यमंत्री मनोहर लाल

श्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे देश के प्रधानमंत्री

कालका विधानसभा क्षेत्र में पिछले लगभग साढ़े आठ साल में अढाई हजार करोड़ रूपये के विकास कार्य करवाए

समस्याओं का समाधान ही मनोहर लाल

For Detailed

पंचकुला, 9 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें एक कार्यकर्ता भी विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री बन सकता है। हर कार्यकर्ता को देश के नाते प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के नाते मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बनकर आगे बढकर कार्य करना होगा। आज सारी दुनिया भारत की तरफ देख रही है और भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे ।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यह बात आज कालका में कालका विधानसभा क्षेत्र के कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 व 2019 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। इसी प्रकार, प्रदेश में भी 2014 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी लेकिन 2019 में कुछ कमी रह गई थी। उन्होने कहा कि 2024 में देश व प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए अभी से कड़ी मेहनत शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो पिछले विधानसभा में कमी रह गई थी इस बार उस कमी को पूरा कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाऐंगे।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि देश व दुनिया में मोदी का कोई भी विकल्प नहीं है और देश मे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कालका विधानसभा क्षेत्र में पिछले लगभग साढ़े आठ साल में अढाई हजार करोड़ रूपये के विकास कार्य करवाए जा चुके है। उन्होंने कहा कि टिक्कर ताल को पयर्टन का केंद्र बनाया जा रहा। कालका से लेकर कालेसर तक के क्षेत्र को पयर्टन क्षेत्र में विकसित किया जाएगा जिससे रोजगार के अवसर भी बढेगे। उन्होंने कहा कि आदि बद्री, लोहगढ़, कालेसर के जंगल को भी विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में विकास करवाना, लोगों को भय मुक्त करना, भ्रष्टाचार को दूर करने पर कार्य किया है। हमारी सरकार ने भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद को खत्म कर हरियाणा एक हरियाणवी एक की भावना से कार्य किया है।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि हम अत्योंदय की भावना से काम कर रहे है हमारे संसाधनों पर गरीब का अधिकार है। हमारी लोक हित व समाज हित की जनकल्याण की योजनाएं है और हर जरूरतमंद व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ सीधा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नौकरियों में गरीब परिवारों के बच्चों को प्राथमिकता दी जा रही है। जिस परिवार से कोई भी सरकारी नौकरी में नही है उसे 5 अंक दिए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने आनलाइन माध्यम से लोगो को योजनाओ का लाभ सीधा उनके घर पर पहुचाया है पहले जनता को छोटे-छोटे कार्यो के लिए कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब सभी सुविधाओं को आनलाइन कर दिया गया है। पीपीपी के माध्यम से आज लोगों के घर बैठे राशन कार्ड, पेंशन बन रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 करोड़ 85 लाख लोग मेरा परिवार है। अगर लोगों को काई समस्या आती है तो हम समस्याओं का हल कर रहे हैं और समस्याओं का समाधान ही मनोहर लाल है।

हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि आज विकास किसी परिवार या किसी क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए शतप्रतिशत हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज प्रेक्टिकल काम कर रहे है। आज 20 किलोमीटर के दायरे में बेटियों को उच्च शिक्षा देने के लिए महाविद्यालय खोले गए है। ताकि हमारी बेटियों को शिक्षा के लिए दूर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को मजबूत करने की बात करी और धारा 370 को समाप्त किया आज कश्मीर में लोग खुश है और रोजगार के अवसर बढ़े है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले साढ़े आठ साल में विकास के जितने भी कार्य हुए आज तक किसी भी मुख्यमंत्री ने नहीं करवाए। उन्होंने कहा कि पिंजोर में सेब मंडी बनने से हरियाणा के साथ साथ हिमाचल को भी लाभ मिलेगा और इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेगे। हरियाणा में तीसरी बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी।

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

उपमुख्यमंत्री ने पंचकुला और कालका विधानसभा क्षेत्रों में 56 करोड़ रुपये की सड़क विकास परियोजनाओं का किया शिल्यानास

For Detailed

पंचकुला, 9 जुलाई- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने आज पंचकुला और कालका विधानसभा क्षेत्रों में 19 सड़क परियोजनाओं की रीकार्पेटिंग और चैड़ीकरण की आधारशिला रखकर एक महत्वपूर्ण विकास कार्य को गति दी। इन परियोजनाओं का अनुमानित मूल्य लगभग 56 करोड़ रुपये है। यह समारोह पंचकुला के पी डब्यू डी रेस्ट हाउस में हुआ।


पंचकुला विधानसभा क्षेत्र के लिए, डिप्टी सीएम ने 23.26 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली छह सड़क परियोजनाओं की रीकार्पेटिंग और चैड़ीकरण की शुरुआत की। इनकी अनुमानित लागत 29.42 करोड़ रुपये है।


इसी प्रकार, कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 सड़क परियोजनाओं की रिकार्पेटिंग और चैड़ीकरण की आधारशिला रखी गई, जिनकी कुल लंबाई 31.87 किलोमीटर है। इन सड़कों का सुदृढ़ीकरण और विस्तार 25.52 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा।


इन विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन से पंचकुला और कालका दोनों विधानसभा क्षेत्रों के निवासियों को बहुत लाभ होगा। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम के दौरान, डिप्टी सीएम ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनमें से कई को तुरंत समाधान किया।


इस अवसर पर मुख्य रूप से जेजेपी जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन, जेजेपी कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, जेजेपी नेता ओपी सिहाग, भाग सिंह और पार्टी के अन्य नेता, पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

सीपीआर ट्रेनिंग देते ट्रेनर और नशा मुक्ति की शपथ लेते हुए ट्रैफिक पुलिस।

हिमाचल की तरफ से पानी के भारी प्रवाह की आशंका को देखते हुए घग्गर नदी से बनाएं दूरी – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला 8 जुलाई – उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने एक एडवाइजरी जारी कर नागरिकों से हिमाचल प्रदेश की ओर से बारीश के भारी जल प्रवाह की आशंका के मद्देनजर घग्गर नदी से दूर रहने का आग्रह किया है। नदी में अनुमानित 1 से 2 घंटे में भारी मात्रा में पानी आने की उम्मीद है।


    उपायुक्त ने कहा कि देखा गया है कि अक्सर लोग बुर्ज कोटिया, बीड घग्गर और माजरी चैक आदि एरिया में घग्गर नदी के में या आसपास जाते हैं। उन्होंने कहा कि मानसून के मौसम के दौरान किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बचने के लिए नागरिक नदी में प्रवेश करने से बचें व इसके आसपास भी ना जाएं।
    जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक सावधानी बरती है और नदी में जल प्रवाह बढ़ने की आशंका को देखते हुए अलर्ट पर है। उन्होंने कहा कि निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और स्थिति में सुधार होने तक नदी में व इसके आसपास जाने से बचें।


  जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखते हुए नदी में पानी के भारी प्रवाह से जुड़े किसी भी संभावित खतरे को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है।

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

ट्रैफिक पुलिस को दिया सीपीआर का प्रशिक्षण

सुदेश भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाया कैंप

पंचकुला।

For Detailed

सुदेश भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा
सीपीआर प्रशिक्षण शिविर और नशा मुक्ति अभियान शिविरो का आयोजन किया 1 जुलाई से निरंतर लगाया जा रहा। पुलिस लाइन में ट्रैफिक पुलिस का कैंप डीसीपी निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में लगाया गया। ट्रस्ट द्वारा आज के कार्यक्रमों में ट्रैफिक पुलिस कैंप पुलिस लाइंस मोगीनंद,पैशन अकादमी पिंजौर,लिटिल फ्लावर स्कूल सूरजपुर,सामुदायिक केंद्र, एमडीसी सेक्टर पांच,गुरुद्वारा साहिब रथपुर,पिंजौर और खाटू श्याम संस्था बलटाना में आयोजित किए गए।


कार्यक्रम में पुलिस कम्यूनिटी एंड आउटरीच से सत्यवीर पोसवाल, एसएचओ ट्रैफिक सतबीर सिंह, सनराइज ग्लोबल फाउंडेशन के सीइओ डीपी वशिष्ठ और फर्स्ट एड एंड होम नर्सिंग प्रवक्ता श्रीमती नीलम कौशिक ने शिरकत की।

सुदेश भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन तरुण भंडारी ने बताया कि देश की 140 करोड़ की आबादी में कुछ प्रतिशत लोगो को ही सीपीआर के बारे में पता है। ऐसे में लोगो को इस तकनीक को जानकारी का प्रशिक्षण प्राप्त होने से बहुत से जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस मुहिम को प्रदेश भर में चलाया जायेगा ताकि सभी को सीपीआर तकनीक सिखाई जा सके।

श्रीमति नीलम कौशिक फर्स्ट एड एंड होम नर्सिंग प्रवक्ता ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सीपीआर अर्थात कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन एक इमरजेंसी मेडिकल टेक्निक है जिसके जरिए किसी व्यक्ति की सांस या दिल के रुक जाने पर उसकी जान बचाई जा सकती है। जब किसी व्यक्ति का दिल धड़कना बंद कर देता है, तो उसे कार्डिएक अरेस्ट होता है। कार्डिएक अरेस्ट के दौरान, हृदय मस्तिष्क और फेफड़ों सहित शरीर के बाकी हिस्सों में खून पंप नहीं कर सकता है। उपचार के बिना मृत्यु मिनटों में हो सकती है। उन्होंने बताया कि सीपीआर में मरीज की छाती पर दबाव बनाया जाता है जिससे ब्लड फ्लो को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है और मरीज को जीवन दान मिल जाता है ।

एसएचओ ट्रैफिक सतबीर सिंह ने कहा कि आज का सीपीआर प्रशिक्षण शिविर ट्रैफिक पुलिस के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा,भविष्य में होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं में यह तकनीक किसी को जीवनदान देने में अहम भूमिका निभायेगी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने नशों से दूर रहने और नशे को खत्म करने को शपथ ली

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष  ने पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में 30वें मैंगो मेले के दूसरे दिन का दीप प्रज्जवलित कर किया  शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 8 जुलाई- हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में पर्यटन विभाग तथा बागबानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 30वें मैंगो मेले के दूसरे दिन दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनागर  भी मोजुद थे


             श्री गुप्ता ने कहा कि आम फलों  का राजा है, लोगो का मेले के परती उत्साह देखते हुए अब की बार दो दिन की बजाय तीन  दिन का आम मेला उत्सव मनाया जा रहा है।इस बार मैंगो मेले में आम की लगभग 500 किस्में देश भर से प्रदर्शित की गई हैं और मेले में हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के आम उत्पादकों ने भी अपने आम की विभिन्न किस्मों को यहां प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से लोगों की आम की किस्मों के प्रति रूचि और रूझान बढेगा और उनकी जानकारी में भी वृद्धि होगी।


           इससे पूर्व श्री गुप्ता ने मेले का दौरा किया तथा आम की विभिन्न स्टॉलों पर जाकर मेले में आए आम उत्पादकों से बातचीत की तथा फलों के राजा आम का स्वाद चखा। आज के कार्यक्रम में हिमाचल के पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड  द्वारा प्रस्तुति दी गई। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने आम मेले में पहुंच कर मेले का लुत्फ उठाया।

श्री गुप्ता ने  आयोजकों को बधाई देते हुए  कहा की पिंजौर के इस ऐतिहासिक स्थल पर किसानों सहित आम उत्पादकों के कौशल का प्रदर्शन मेरे लिए खुशी के बात है। इस तरह के मेलों का आयोजन कर किसानों को आम की अधिक से अधिक किस्मों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।


        इस अवसर पर  हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉक्टरअरविंद यादव,
हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबध निदेशक नीरज कुमार, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी सहित पर्यटन व बागबानी विभाग के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

कृषि एवम किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में 30वें मैंगो मेले का किया शुभारंभ*

-मेले का उद्देश्य किसानों को आम की विभिन्न किस्मों की जानकारी देना तथा आम की खेती के प्रति रूझान बढाना- श्री जय प्रकाश दलाल*

For Detailed

पिंजौर/पंचकूला, 7 जुलाई- हरियाणा के कृषि एवम किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने आज पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में पर्यटन विभाग तथा बागबानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 30वें मैंगो मेले का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

        इस अवसर पर श्री दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी किसानों के हित में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। हमारा बागवानी एरिया को दोगुना करने का लक्ष्य है ताकि हरियाणा बागवानी का हब बन सके। हाल ही में हमने गन्नौर में 10000 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली अंतरराष्ट्रीय हॉर्टिकल्चर मंडी का कार्य शुरू किया है जहां 40000 से 50000 करोड़ रुपए का सालाना कारोबार हो सकेगा।

              आयोजकों को बधाई देते हुए मंत्री ने कहा की पिंजौर के इस ऐतिहासिक स्थल पर किसानों सहित आम उत्पादकों के कौशल का प्रदर्शन मेरे लिए खुशी के बात है। इस तरह के मेलों का आयोजन कर किसानों को आम की अधिक से अधिक किस्मों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। 

              श्री दलाल ने कहा कि इस बार मैंगो मेले में आम की लगभग 350 किस्में प्रदर्शित की गई हैं और मेले में हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के आम उत्पादकों ने भी अपने आम की विभिन्न किस्मों को यहां प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि मैंगो मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों और किसानों को आम की विभिन्न किस्मों की जानकारी देना तथा आम की खेती के प्रति उनका रूझान बढाना है। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से लोगों की आम की किस्मों के प्रति रूचि और रूझान बढेगा और उनकी जानकारी में भी वृद्धि होगी। 

            इससे पूर्व श्री दलाल ने मेले का दौरा किया तथा आम की विभिन्न स्टॉलों पर जाकर मेले में आए आम उत्पादकों से बातचीत की तथा फलों के राजा आम का स्वाद चखा। आज के कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम नवदीप वडाली द्वारा प्रस्तुति दी गई। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने आम मेले में पहुंच कर मेले का लुत्फ उठाया। मेले में लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

        इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार भारत भूषण भारती, हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन अशोक यादव, राज्य गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, व्यापारी आयोग के चेयरमैन बाल किशन, बागवानी महानिदेशक डा अर्जुन सैनी, हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबध निदेशक नीरज कुमार, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी सहित पर्यटन व बागबानी विभाग के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अमरूत योजना के तहत गांव सकेतड़ी में लगभग 5 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया  शुभारंभ

श्री गुप्ता ने डिस्पेंसरीऔर गलियों को पक्का करने  के लिए अपने स्वैच्छिक कोष 44 लाख रुपए देने की भी करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 7 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अमरूत योजना के तहत गांव सकेतड़ी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, जलघरऔर दो ट्यूबवेल लगभग 5 करोड़ रुपये की  लागत से बने विकास कार्यों  का शुभारंभ किया। इन सभी योजनाओं का नगर निगम ने निर्माण करवाया । 

इस अवसर पर सकेतड़ी के ग्रामीणों ने श्री गुप्ता को पगड़ी पहना और तलवार भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल,पूर्व गैल निदेशक श्रीमति बनतो कटारिया, शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर और नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता भी उपस्थित थे।

श्री गुप्ता ने डिस्पेंसरीऔर गलियों को पक्का करने  के लिए 44 लाख रुपए देने की भी घोषणा की ।गांव की इन गलियों को पक्का होने से बरसात के मौसम में गांववासियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा की गलियों के  पक्का होने से आम आने जाने वाले लोगो को भी इसका लाभ मिलेगा। 

इस अवसर स्थानीय पार्षद नरेंद्र लुबाना ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से मानव काॅलोनी को नियमित करने की मांग की।   हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कॉलोनी को जल्द से जल्द नियमित करवाने का आश्वासन दिया।  

इस अवसर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष हरेंद्र मालिक एम सी सुरेश वर्मा,जय कौशिक,ऋतु गोयल,सुनीत सिंगला और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/