Posts

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

पंकज नैन को सर्वसम्मति से बनाया मलखंब संघ का कार्यकारी अध्यक्ष

हरियाणा राज्य मलखंब एसोसिएशन की स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग हुई मोगीनंद पंचकुला

पंचकुला।

For Detailed

हरियाणा राज्य मलखंब एसोसिएशन की स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन मोगीनंद पंचकुला में किया गया। जिसमे हरियाणा राज्य के 21 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

मीटिंग में सर्वप्रथम गत वर्ष की समस्त गतिविधियों को राज्य महासचिव ओमवीर ने रखा। मलखंब खेल के विकास के लिए चर्चा की गई। जिसमे झज्जर जिला के अध्यक्ष अजय राठी ने मलखंब खेल के विकास के लिए पंकज नैन आईपीएस के नाम को हरियाणा राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष के लिए अनुमोदन किया जिसका सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने ध्वनिमत से पास किया। शीघ्र ही मलखंब खेल के जिला,राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष पंकज नैन आईपीएस ने कहा कि प्रत्येक संगठन के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने के लिए एक अच्छी टीम की आवश्यकता होती है,ये बहुत गर्व की बात है की विभिन्न जिला से आए मलखंब खेल के जिला अध्यक्ष,सचिव और सदस्य तन मन धन से खेल के विकास में लगे हुए है।
उन्होंने कहा कि अन्य खेलो की तरह भविष्य में मलखंब खेल भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के लिए मेडल प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न कोचों और खिलाड़ियों के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा जिसमे मलखंब खेल की नई तकनीकों के बारे में बताया जाएगा।

हरियाणा राज्य मलखंब एसोसिएशन के मीडिया एडवाइजर डीपी वशिष्ठ ने बताया कि विभिन्न जिलों से नंद किशोर,किरपाल आर्य,संजय,प्रवीण सिंह,प्रदीप सिंह,रोहित कुमार,अजय राठी,सुरेंद्र,विकास यादव,अनिल कुमार,रिंकू राणा,ललित आर्य,कमला देव,रोहित कुमार,बलदेव सिंह,पूजा, अंजू गौतम,योगेश,सुरजीत नैन,ओमवीर सिंह,गुरबंत सिंह धर्मवीर आर्य ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ने सेक्टर 4 के पार्क मे सुदेश भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दिल गति रुकने से किए बचाव के उपाय को लेकर लगाए प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

For Detailed

पंचकूला, 16 जुलाई- हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ने सेक्टर 4 के पार्क मे सुदेश भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दिल गति रुकने से किए बचाव के उपाय को लेकर लगाए प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर, हरियाणा सरकार मे मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे और पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी व बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, एमसी सोनिया सूद, जय कौशिक, भी मौजूद थे।

श्री गुप्ता ने बताया कि स्वर्गीय सुदेश भंडारी जी ने गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया हमें उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जन सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और सुदेश भंडारी जी सदेव जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहते थे और उनके जन सेवा के सपने को साकार करने के लिए तरुण भंडारी जी लगातार कार्य कर रहे हैं।
श्री गुप्ता ने बताया कि सीपीआर प्रशिक्षण शिविर के लिए परदेश भर में सुदेश भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट ने 50 प्रशिक्षण शिविर लगाए गए और इन प्रशिक्षण शिविरों में हजारों लोगों को दिल की गति रुकने के बाद बचाव के लिए विस्तार से जानकारी दी गई । इस अवसर पर प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को मुमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सचिव सविता अग्रवाल, नीलम शर्मा, रमेश, धनेंद्र वशिष्ठ को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

*पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 17 और 24 जुलाई को यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में की जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 15 जुलाई- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।


इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 17 और 24 जुलाई को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।


उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुये कहा कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 17 और 24 जुलाई यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में सुबह 11.30 बजे से 1.30 तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान अवश्य करवाएं।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

छात्राओं की दस दिवसीय मंडल स्तर रंगमंच कार्यशाला संपन्न

For Detailed

पंचकुला, 14 जुलाई    शिक्षा विभाग हरियाणा एवं भारतीय रंगमंच विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ की ओर से डाइट, पंचकूला में 5 जुलाई से आयोजित मंडल सतर की 10 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला संपन्न हुई।


डाइट प्रिंसिपल महा सिंह संधू इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि जब यह बच्चियां इस कार्यशाला के लिए आई थीं पहले दिन डरी, सहमी और मासूम थीं लेकिन प्रशिक्षण उपरांत आज इनकी प्रस्तुतियां देखकर इनमें परिपक्व रंगकर्मी नजर आ रहे है।  उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय के इंडियन थिएटर विभाग के प्रशिक्षकों कि सराहना की तथा इस कार्यशाला की व्यवस्था के लिए  प्रधानाचार्या बलजिंदर कौर व रश्मि शर्मा के साथ-साथ प्राध्यापक जयबीर सिंह, सोहनलाल, दीपा आदि सभी चारों जिलों से आए अध्यापकों की अभिभावकों के रूप में किए के काम की प्रशंसा की व कार्यशाला कुशलतापूर्वक करवाने के लिए धन्यवाद किया।  उपनिदेशक कुलदीप मेहता ने अपने वक्तव्य में कन्याओं के महत्व पर विचार रखे तथा कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित जनों को शुभकामनाएं दी। प्राध्यापक जयबीर सिंह ने बताया जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक व उप जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश चौहान ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई व कार्यशाला के सफल संचालन के लिए सभी का धन्यवाद किया।


बच्चों के द्वारा तैयार किए गए परफॉर्मेंस इंक्रेडिबल इंडिया को माइम अभिनय के द्वारा दिखाया गया एवं मैं बोझ नहीं हूं मां कविता के माध्यम से नाटक की प्रस्तुति दी गई माइ ही साथ बच्चों को नुक्कड़ प्रशिक्षण के दौरान नुक्कड़ करने की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए उनसे एक नुक्कड़ परफॉर्मेंस भी तैयार करवाया गया जिसकी प्रस्तुति दी गई। नारी का अस्तित्व और पुकार एवं भारत दर्शन नामक स्किट परफॉर्मेंस किए गए । अंत में छात्राओं के द्वारा वर्कशॉप के 10 दिन को पूरे 5 मिनट में म्यूजिकल परफॉर्मेंस से एक्टिंग एक्टिविटीज को दिखाने का सफल प्रयास किया गया और अंत में उन बच्चों ने इस वर्कशॉप को थैंक्यू वर्कशॉप का नाम दिया।


अंबाला कुरुक्षेत्र यमुनानगर वह पंचकूला जिलों के 4-4 उत्कृष्ट छात्राओं को स्मृति चिन्ह तथा सभी छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया।  एवं उनका चयन राज्य स्तरीय कार्यशाला के लिए किया गया।


भारतीय रंगमंच विभाग के चेयरपर्सन डा. नवदीप कौर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षक रोहित कुमार पांडे, मनीषा साहू, बिपिन कुमार, और इनके सहयोगी सुमित सैनी व अवरिंदर सिंह सभी का मतैक्य था कि छात्राओं की प्रस्तुति उनकी अपेक्षा से भी कहीं बेहतर रही।


छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता पर सभी धर्मों के प्रतीकों का नाटक के मंचन में इस्तेमाल कर आकर्षक प्रस्तुति दी।


छात्राओं ने कार्यशाला के दौरान सीखी सभी कला विधाओं को एक नाटक के मंचन में काल्पनिक भ्रमण,  एकाग्रता कौशल, सरगम कंठ अभ्यास, शारीरिक भाषा की समझ, परिस्थिति आधारित अभिनय, व्यायाम  प्रदर्शित किया। ‌


दृश्य आधारित कार्य, छात्राओं का रचनात्मक प्रदर्शन, रंगमंच साज-सज्जा का इस्तेमाल आदि गतिविधियों के अतिरिक्त छात्राओं को प्रकृति से जोड़कर उन्हें कहानी लिखने की प्रक्रिया को समझाते हुए सभी से एक-एक कहानी लिखने का सफल प्रयास करवाया  गया। आर्ट और क्राफ्ट से संबंधित जानकारी दी गई।

आत्मविश्वास से लबरेज सभी छात्राएं मंच से बोलने के लिए लालायित थीं इनमें से तीन छात्राओं को मौका मिला तीनों छात्राओं ने भावनात्मक रूप से अनुभव साझा करते हुए  बताया की यह कार्यशाला उनको  जीवन पर्यंत याद रहेगी तथा सभी ने  प्रशिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।  छात्राओं ने विद्यालयों में अभिनय कला संबंधित शिक्षा की भी कामना की।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

डिप्टी सिविल सर्जन ने बताया कि बारिश के आने से एनेकों बीमारियां जैसे कि मलेरिया, डेंगु, चिकनगुनियां और अन्य बीमारियां के बारे में लोगों को किया जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 14 जुलाई सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता के मार्गदर्शन में डाॅक्टर सोनू अरोडा (डिप्टी सिविल सर्जन) श्री संदीप (एच.आई) एम .पी .डब्लू उनकी टीम ने कालका ब्लाॅक के खेड़ा सीताराम मोहल्ला, टिब्बी मोहल्ला का दौरा किया। इस दौरान डाक्टरों की टीम ने पानी के सैपल लिए, खून की जांच हेतु स्लाइडे बनाई गई व ब्लाॅक की आम जनता को पानी के ठहरने से होने वाली बिमारिंयो  के बारे में विस्तार से बताया।


 डिप्टी सिविल सर्जन ने बताया कि बारिश के आने से एनेकों बीमारियां जैसे कि मलेरिया, डेंगु, चिकनगुनियां और अन्य बीमारियां पैदा हो जाती हैं। इसलिए अपने आसपास पानी इक्कठा न होने दें, घर में कूलर को भी साफ करके रखें और अपने घरों व आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि आने वाली बीमारियों से स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होने लोगों को इन बीमारियों के लक्षणों के बारें में भी विस्तार से जागरूक किया।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले के गांव टिब्बी का किया दौरा

श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से हुए नुकसान की सहायता के रूप में एक लाख रूपये की राशि देने की करी घोषणा
श्री गुप्ता ने सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता को साइड पैवर ब्लाक, स्टोन पिचिंग तुरंत लगवाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 14 जुलाई – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज जिले के गांव टिब्बी का दौरा किया और बारिश से पशुओं के बाडे के ढह जाने का जायजा लिया। पशुओं के बाडे के ढहने से तीन भैंस, एक बैल, दो कटडी की मौत हो गई और एक गांय की हादसे में टांगे कट गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे पर श्री गुप्ता ने संवेदना प्रकट की।
श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से अवतार सिंह व रामकुमार को सहायता के रूप में एक लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर मार्किट कमेटी के पूर्व चैयरमेन अशोक शर्मा, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा तथा ग्रामीण मौजूद थे।े
श्री गुप्ता ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस घडी में सरकार आप लोगो के साथ खडी है और दुख के इस पल में सरकार व प्रशासन की तरफ से हरसंभव सहायता मुहैया करवाई जाएगी।
इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव बंुगा में बंुगा डैम का निरिक्षण किया और बंुगा डैम से पानी बहने से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होने कहा कि वे ग्रामीणों की बारिश जैसी प्राकृतिक आपदा की घडी में किए गए साहसिक प्रयास की सराहना करते हैं। ग्रामीणों की सूझबुझ और उनकी एकता से बांध का पानी गांव के रिहायशी इलाकों में नही घुस सका और बडा हादसा होने से टल गया।
श्री गुप्ता ने सिचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग अग्रवाल को नदी की दीवार को उंचा करने और रास्ते के दोनो साइड पैवर ब्लाक, स्टोन पिचिंग लगवाने व उसका अस्टीमेट तुरंत तैयार कर कार्य करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा बारिश के पानी से हुए नुकसान के लिए मदद की गुहार लगाई। श्री गुप्ता ने सरकार व प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों को हरसंभव सहायता जल्द से जल्द दिलवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर गांव के सरपंच कविता चैधरी, कार्यकर्ता सतबीर चैधरी, जसविंद्र सिंह, शिक्षा, उषा तथा सिंचाई विभाग के जेई और अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

विधानसभा अध्यक्ष ने 7 सरोकार को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों व शहर की विभिन्न संस्थाओ के साथ की बैठक

For Detailed

पंचकूला, 14 जुलाई – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने आज यहां 7 सरोकार को लेकर प्रशासन के अधिकारियों व शहर की विभिन्न संस्थाओ के साथ बैठक ली। इनमें शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रीट डॉग, ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक से मुक्त करने का संकल्प की समीक्षा की गई। पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, डीसी डा. प्रियंका सोनी, डीसीपी सूमेर प्रताप सिंह समेत तमाम अधिकारी, एनजीओ, आरडब्ल्यूए व गणमान्य लोग मौजद थे।


बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इन सात सरोकारों को सिरे चढ़ाने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है। ये कार्य सिर्फ प्रशासनिक कार्रवाई से नहीं अपितु जन सहभागिता से ही संभव है।


नशा मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा भी पूरे राज्य को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी पूरे भारत को 2030 तक नशा मुक्त करने के कार्यक्रम तय किए हैं। उन्होंने डीसीपी को आदेश दिया कि ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर्स को चेक करें। हुक्का बार की शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाए।


  पोलूशन फ्री अभियान की समीक्षा के दौरान श्री गुप्ता ने कहा कि इस दिशा में मॉनिटरिंग और स्ट्रिक्टनेस लगातार की जाए। साथ ही कपड़े से बने बैग को प्रमोट करने की दिशा में कार्य शुरू किए जाए। पॉलिथीन की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर निगरानी करते हुए सख्ती की जाए।


  स्ट्रे कैटल अभियान की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि सुखदर्शनपुर में 35 एकड़ जगह में जल्द ही 324 दुग्ध डेयरियों को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 23 सेक्टर पुल के नीचे, राजीव कॉलोनी और माजरी चैक गांव देवी नगर के साथ लगते 3 इलाकों में जहां आवारा पशु घूमते लगातार देखे जाते हैं  वहां लक्ष्य निर्धारित करते हुए तुरंत कार्रवाई करें ताकि जल्द से जल्द इस समस्या से निपटा जा सके।


  स्ट्रीट डॉग्स के मामले में उन्होंने स्ट्रीट वाइज स्टेरलाइजेशन किए गए डॉग की रिर्पोट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।  


  एंक्रोचमेंट फ्री अभियान की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि अतिक्रमण अभियान को स्ट्रीम लाइन करते हुए कड़ी निगरानी के साथ कार्य करें। शहर में जहां कहीं भी नई झग्गी के बारे में जानकारी मिलती है तो उसे तुरंत हटाने की कार्रवाई करें। एक विशेष अभियान चलाकर ऐसे अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए ताकि एक मैसेज जाए और दोबारा से यह अतिक्रमण ना हो सके। उन्होंने डीसीपी को निर्देश देते हुए कहा कि जिस एरिया में दोबारा एंक्रोचमेंट हो तो एरिया के चैकी इंचार्ज और एसएचओ सुनिश्चित करें कि हटने के बाद दोबारा वहां पर अतिक्रमण ना हो। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी यह भी सुनिश्चित करे की वीटा बूथ के बाहर कोई एंक्रोचमेंट ना हो।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

स्वच्छता रैंकिंग के मामले में पंचकूला जल्द ही टॉप 10 में बनाएगा जगह

For Detailed

पंचकूला, 14 जुलाई – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला शहर स्वच्छता रैंकिंग में देश में पहले 10 स्थानों पर आए इसके लिए सभी द्वारा मिलकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह स्थान जल्द ही प्राप्त होगा।


  श्री गुप्ता आज यहां सात सरोकार को लेकर आयोजित एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता उपरांत पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मेयर श्री कुलभूषण गोयल तथा उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी भी उपस्थ्ति थी।


  उन्होंने कहा कि गत 2 वर्ष पहले हमने पंचकूला को सुंदर बनाने के लिए 7 संकल्प कार्यक्रम की शुरूआत की थी। यह मेरा नहीं बल्कि पंचकूला वासियों के 7 सरोकार हैं जिनका उद्देश्य पंचकूला को स्वच्छ सुंदर और हरा भरा बनाना है।


  दो सालों से यह अभियान लगातार चल रहा है जिसमें प्रशासन व आमजन का लगातार सहयोग मिल रहा है। टाइमली मीटिंग इसको लेकर आयोजित की जा रही है। इन सरोकारों की निगरानी के लिए 7 नोडल ऑफिसर भी तय किए गए हैं और लगातार रिव्यू करने के लिए बैठक आयोजित की जाती है। आज की बैठक में पिछली बैठक से लेकर आज तक की प्रोग्रेस दी गई है उसका रिव्यू किया गया है। आज की बैठक में एनजीओ व आरडब्ल्यूए ने बेहतरीन सुझाव दिए हैं और इस अभियान में शामिल होने के लिए भी अपनी इच्छा जाहिर की है। बहुत ही संस्थाएं बहुत अच्छा काम कर रही है और उनके सहयोग व सुझाव को लेकर हम काम करेंगे ताकि 7 सरोकार का सपना है उसको साकार जल्द से जल्द मूर्तरूप दिया जा सके।


  एक प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि हमने पंचकूला में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिस प्रकार चंडीगढ़ में धारा 144 लगाकर यह कार्रवाई की गई है ठीक उसी प्रकार पंचकूला पुलिस ने भी प्रतिबंध लगाया है।  हुक्का बार पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति को लेकर और मेहनत करते हुए शहर में 7 सरोकारों को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने क्षतिग्रस्त हर्बल पार्क का किया दौरा, भूमि कटाव के रोकने के प्रयास लगातार जारी

For Detailed

पंचकूला, 14 जुलाई – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सुबह घग्गर नदी के किनारे सेक्टर 26 में क्षतिग्रस्त हुए हर्बल पार्क पहुंचकर भूमि कटाव हालात का जायजा लिया। श्री गुप्ता ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा भूमि कटाव को रोकने के प्रयास लगातार जारी है। प्रशासन देर रात से ही मौके पर मौजूद है और पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


  श्री गुप्ता ने कहा कि घग्गर का जलस्तर घट चुका है लेकिन सेक्टर 24 के नजदीक पानी के डायवर्जन होने से भूमि कटाव और रिसाव शुरू हुआ है। इस भूमि कटाव के चलते सेक्टर 26 में पार्क से लगती सड़क से 15 से 20 मीटर दूरी पर घग्गर बह रही है।


  इसे लेकर सिंचाई विभाग के एडवाइजर श्री देवेंद्र सिंह तथा अन्य अधिकारियों से बात की है। साथ ही एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक को भी आदेश दिए हैं की इसे जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए ताकि यह कटाव आगे न हो। इसक अतिरिक्त सिंचाई अनुसंधान संस्थान, रुड़की में भी हमने संपर्क किया है जिन्होंने इस पार्क को डिजाइन किया था। प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि कटाव को रोका जाए।


  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से भी पंचकूला में हुए भारी नुकसान को लेकर बातचीत की गई है। मुख्यमंत्री जी ने स्वयं पंचकूला की स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त की है।  

https://propertyliquid.com/


  उन्होंने कहा कि कुदरत की प्रलय आई है जिससे पूरा नॉर्थ इंडिया बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। हिमाचल प्रदेश की तलहटी में बसे पंचकूला में भारी नुकसान हुआ है। लगभग 8 से 10 छोटे-बडे पुल डैमेज हो गए हैं और घग्गर पार के सैक्टर्स की लाइफ लाइन माना जाने वाला हर्बल पार्क को भी भारी नुकसान हुआ है।


  उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जब तक पूरी प्रक्रिया में सुधार ना हो जाए तब तक पार्क से दूरी बनाए रखें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो।  उन्हें आश्वासन दिया कि जल्दी ही सारी व्यवस्था को ठीक कर दिया जाएगा।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष 14 जुलाई को सात सरोकार को लेकर लेगें बैठक

For Detailed

पंचकुला, 13 जुलाई – सात सात सरोकार पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण बैठक 14 जुलाई को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की गरिमामयी अध्यक्षता में होगी। इस बैठक का आयोजन पंचकुला के सेक्टर 1 में स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में होगा।
    बैठक का उद्देश्य उन सात प्रमुख मुद्दों को संबोधित करना और उन पर विचार-विमर्श करना है जिन्हें पंचकुला और इसके लोगों की प्रगति और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण माना गया है। इस बैठक का आयोजन कर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा इन प्रमुख चुनौतियों के समाधान के लिए एक सक्रिय दृष्टिकोण सुनिश्चित करना है।

https://propertyliquid.com/