Posts

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

सीपीआर ट्रेनिंग देते ट्रेनर और नशा मुक्ति की शपथ लेते हुए ट्रैफिक पुलिस।

हिमाचल की तरफ से पानी के भारी प्रवाह की आशंका को देखते हुए घग्गर नदी से बनाएं दूरी – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला 8 जुलाई – उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने एक एडवाइजरी जारी कर नागरिकों से हिमाचल प्रदेश की ओर से बारीश के भारी जल प्रवाह की आशंका के मद्देनजर घग्गर नदी से दूर रहने का आग्रह किया है। नदी में अनुमानित 1 से 2 घंटे में भारी मात्रा में पानी आने की उम्मीद है।


    उपायुक्त ने कहा कि देखा गया है कि अक्सर लोग बुर्ज कोटिया, बीड घग्गर और माजरी चैक आदि एरिया में घग्गर नदी के में या आसपास जाते हैं। उन्होंने कहा कि मानसून के मौसम के दौरान किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बचने के लिए नागरिक नदी में प्रवेश करने से बचें व इसके आसपास भी ना जाएं।
    जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक सावधानी बरती है और नदी में जल प्रवाह बढ़ने की आशंका को देखते हुए अलर्ट पर है। उन्होंने कहा कि निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और स्थिति में सुधार होने तक नदी में व इसके आसपास जाने से बचें।


  जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखते हुए नदी में पानी के भारी प्रवाह से जुड़े किसी भी संभावित खतरे को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है।

https://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

ट्रैफिक पुलिस को दिया सीपीआर का प्रशिक्षण

सुदेश भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाया कैंप

पंचकुला।

For Detailed

सुदेश भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा
सीपीआर प्रशिक्षण शिविर और नशा मुक्ति अभियान शिविरो का आयोजन किया 1 जुलाई से निरंतर लगाया जा रहा। पुलिस लाइन में ट्रैफिक पुलिस का कैंप डीसीपी निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में लगाया गया। ट्रस्ट द्वारा आज के कार्यक्रमों में ट्रैफिक पुलिस कैंप पुलिस लाइंस मोगीनंद,पैशन अकादमी पिंजौर,लिटिल फ्लावर स्कूल सूरजपुर,सामुदायिक केंद्र, एमडीसी सेक्टर पांच,गुरुद्वारा साहिब रथपुर,पिंजौर और खाटू श्याम संस्था बलटाना में आयोजित किए गए।


कार्यक्रम में पुलिस कम्यूनिटी एंड आउटरीच से सत्यवीर पोसवाल, एसएचओ ट्रैफिक सतबीर सिंह, सनराइज ग्लोबल फाउंडेशन के सीइओ डीपी वशिष्ठ और फर्स्ट एड एंड होम नर्सिंग प्रवक्ता श्रीमती नीलम कौशिक ने शिरकत की।

सुदेश भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन तरुण भंडारी ने बताया कि देश की 140 करोड़ की आबादी में कुछ प्रतिशत लोगो को ही सीपीआर के बारे में पता है। ऐसे में लोगो को इस तकनीक को जानकारी का प्रशिक्षण प्राप्त होने से बहुत से जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस मुहिम को प्रदेश भर में चलाया जायेगा ताकि सभी को सीपीआर तकनीक सिखाई जा सके।

श्रीमति नीलम कौशिक फर्स्ट एड एंड होम नर्सिंग प्रवक्ता ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सीपीआर अर्थात कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन एक इमरजेंसी मेडिकल टेक्निक है जिसके जरिए किसी व्यक्ति की सांस या दिल के रुक जाने पर उसकी जान बचाई जा सकती है। जब किसी व्यक्ति का दिल धड़कना बंद कर देता है, तो उसे कार्डिएक अरेस्ट होता है। कार्डिएक अरेस्ट के दौरान, हृदय मस्तिष्क और फेफड़ों सहित शरीर के बाकी हिस्सों में खून पंप नहीं कर सकता है। उपचार के बिना मृत्यु मिनटों में हो सकती है। उन्होंने बताया कि सीपीआर में मरीज की छाती पर दबाव बनाया जाता है जिससे ब्लड फ्लो को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है और मरीज को जीवन दान मिल जाता है ।

एसएचओ ट्रैफिक सतबीर सिंह ने कहा कि आज का सीपीआर प्रशिक्षण शिविर ट्रैफिक पुलिस के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा,भविष्य में होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं में यह तकनीक किसी को जीवनदान देने में अहम भूमिका निभायेगी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने नशों से दूर रहने और नशे को खत्म करने को शपथ ली

https://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष  ने पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में 30वें मैंगो मेले के दूसरे दिन का दीप प्रज्जवलित कर किया  शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 8 जुलाई- हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में पर्यटन विभाग तथा बागबानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 30वें मैंगो मेले के दूसरे दिन दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनागर  भी मोजुद थे


             श्री गुप्ता ने कहा कि आम फलों  का राजा है, लोगो का मेले के परती उत्साह देखते हुए अब की बार दो दिन की बजाय तीन  दिन का आम मेला उत्सव मनाया जा रहा है।इस बार मैंगो मेले में आम की लगभग 500 किस्में देश भर से प्रदर्शित की गई हैं और मेले में हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के आम उत्पादकों ने भी अपने आम की विभिन्न किस्मों को यहां प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से लोगों की आम की किस्मों के प्रति रूचि और रूझान बढेगा और उनकी जानकारी में भी वृद्धि होगी।


           इससे पूर्व श्री गुप्ता ने मेले का दौरा किया तथा आम की विभिन्न स्टॉलों पर जाकर मेले में आए आम उत्पादकों से बातचीत की तथा फलों के राजा आम का स्वाद चखा। आज के कार्यक्रम में हिमाचल के पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड  द्वारा प्रस्तुति दी गई। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने आम मेले में पहुंच कर मेले का लुत्फ उठाया।

श्री गुप्ता ने  आयोजकों को बधाई देते हुए  कहा की पिंजौर के इस ऐतिहासिक स्थल पर किसानों सहित आम उत्पादकों के कौशल का प्रदर्शन मेरे लिए खुशी के बात है। इस तरह के मेलों का आयोजन कर किसानों को आम की अधिक से अधिक किस्मों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।


        इस अवसर पर  हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉक्टरअरविंद यादव,
हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबध निदेशक नीरज कुमार, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी सहित पर्यटन व बागबानी विभाग के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

कृषि एवम किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में 30वें मैंगो मेले का किया शुभारंभ*

-मेले का उद्देश्य किसानों को आम की विभिन्न किस्मों की जानकारी देना तथा आम की खेती के प्रति रूझान बढाना- श्री जय प्रकाश दलाल*

For Detailed

पिंजौर/पंचकूला, 7 जुलाई- हरियाणा के कृषि एवम किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने आज पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में पर्यटन विभाग तथा बागबानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 30वें मैंगो मेले का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

        इस अवसर पर श्री दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी किसानों के हित में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। हमारा बागवानी एरिया को दोगुना करने का लक्ष्य है ताकि हरियाणा बागवानी का हब बन सके। हाल ही में हमने गन्नौर में 10000 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली अंतरराष्ट्रीय हॉर्टिकल्चर मंडी का कार्य शुरू किया है जहां 40000 से 50000 करोड़ रुपए का सालाना कारोबार हो सकेगा।

              आयोजकों को बधाई देते हुए मंत्री ने कहा की पिंजौर के इस ऐतिहासिक स्थल पर किसानों सहित आम उत्पादकों के कौशल का प्रदर्शन मेरे लिए खुशी के बात है। इस तरह के मेलों का आयोजन कर किसानों को आम की अधिक से अधिक किस्मों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। 

              श्री दलाल ने कहा कि इस बार मैंगो मेले में आम की लगभग 350 किस्में प्रदर्शित की गई हैं और मेले में हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के आम उत्पादकों ने भी अपने आम की विभिन्न किस्मों को यहां प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि मैंगो मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों और किसानों को आम की विभिन्न किस्मों की जानकारी देना तथा आम की खेती के प्रति उनका रूझान बढाना है। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से लोगों की आम की किस्मों के प्रति रूचि और रूझान बढेगा और उनकी जानकारी में भी वृद्धि होगी। 

            इससे पूर्व श्री दलाल ने मेले का दौरा किया तथा आम की विभिन्न स्टॉलों पर जाकर मेले में आए आम उत्पादकों से बातचीत की तथा फलों के राजा आम का स्वाद चखा। आज के कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम नवदीप वडाली द्वारा प्रस्तुति दी गई। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने आम मेले में पहुंच कर मेले का लुत्फ उठाया। मेले में लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

        इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार भारत भूषण भारती, हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन अशोक यादव, राज्य गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, व्यापारी आयोग के चेयरमैन बाल किशन, बागवानी महानिदेशक डा अर्जुन सैनी, हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबध निदेशक नीरज कुमार, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी सहित पर्यटन व बागबानी विभाग के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अमरूत योजना के तहत गांव सकेतड़ी में लगभग 5 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया  शुभारंभ

श्री गुप्ता ने डिस्पेंसरीऔर गलियों को पक्का करने  के लिए अपने स्वैच्छिक कोष 44 लाख रुपए देने की भी करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 7 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अमरूत योजना के तहत गांव सकेतड़ी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, जलघरऔर दो ट्यूबवेल लगभग 5 करोड़ रुपये की  लागत से बने विकास कार्यों  का शुभारंभ किया। इन सभी योजनाओं का नगर निगम ने निर्माण करवाया । 

इस अवसर पर सकेतड़ी के ग्रामीणों ने श्री गुप्ता को पगड़ी पहना और तलवार भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल,पूर्व गैल निदेशक श्रीमति बनतो कटारिया, शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर और नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता भी उपस्थित थे।

श्री गुप्ता ने डिस्पेंसरीऔर गलियों को पक्का करने  के लिए 44 लाख रुपए देने की भी घोषणा की ।गांव की इन गलियों को पक्का होने से बरसात के मौसम में गांववासियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा की गलियों के  पक्का होने से आम आने जाने वाले लोगो को भी इसका लाभ मिलेगा। 

इस अवसर स्थानीय पार्षद नरेंद्र लुबाना ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से मानव काॅलोनी को नियमित करने की मांग की।   हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कॉलोनी को जल्द से जल्द नियमित करवाने का आश्वासन दिया।  

इस अवसर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष हरेंद्र मालिक एम सी सुरेश वर्मा,जय कौशिक,ऋतु गोयल,सुनीत सिंगला और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने तेजस्वनी शर्मा के  अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और दिया आशीर्वाद

श्री गुप्ता ने बेटी के द्वारा गाया गया भजन रमजा धुन में श्री राम की सुना और प्रशंसा की

For Detailed

पंचकूला, 6 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने आज सैक्टर 6  स्थित तेजस्वनी शर्मा  दिमागी रूप से दिव्यांग बेटी के घर जाकर उसके द्वारा गाया गया भजन रमजा धुन में श्री राम की सुना और तेजस्वनी को आशीर्वाद दिया व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।


श्री गुप्ता ने तेजस्वनी व उसके परिवार के सदस्यों के साथ काफी समय व्यतीत किया और उसके द्वारा कई गाए हुए भजनों को ध्यानपूर्वक सुना व उन भजनों की भूरी भूरी प्रशंसा की। श्री गुप्ता ने इस अवसर पर उसके पिता सुनील शर्मा व माता हर्ष शर्मा से तेजस्वनी के बारें में विस्तार से जानकारी ली।
इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभुषण गोयल भी उपस्थित थे।


उन्होने कहा कि हर बच्चे में भगवान कोई न कोई टैलेंट जरूर देता है। तेजस्वनी को परमात्त्मा ने मल्टी टैलेंट बख्शा है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं उसकी आवाज पूरे देश में गूंजे और वो पूरे देश में प्रसिद्वि प्राप्त करे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नौ साल बेमिसाल पर जनसंपर्क अभियान का भी शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान चलाया। आज बेटियां दुनिया में खेलों व अन्य क्षेत्रों में मैडल जीतकर भारत का नाम रोशन कर रही है। उनहोने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व के बदौलत दुनिया भर में भारत की साख बढी है। भारत के युवा किसी भी देश में कार्य करते हों वो गर्व के साथ कहते हैं कि हम भारत के रहने वाले है। आज भारत 85 प्रतिशत मोबाईल का अपने ही देश में निर्माण कर रहा है और बडे बडे हथियार और हेल्किापटर का निर्माण भी भारत की धरती पर किया जा रहा है।


उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कठोर फैसला लेते हुए कश्मीर से धारा 370 एक झटके में खत्म करने का काम किया है।  आज कश्मीर में एक भी पत्थरबाज ढूंढने पर भी नही मिलता है और कश्मीर की जनता अमन चैन से रह रही है।


उन्होने कहा कि आयुष्मान कार्ड से गरीब लोगों को पांच लाख तक का मुफत ईलाज मिल रहा है। देश में बेहतरीन सडकें बनने से कनेक्टिविटी बढी है और भारत की अर्थव्यस्था को मजबूती मिली है। आज पूरी दूनिया भारत की और देख रही है। श्री गुप्ता ने आगे कहा कि ेवो दिन दूर नही जब आने वाला समय भारत का होगा और भारत दुनिया का सिरमौर बनेगा।


इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभुषण गोयल, जिला महामंत्री परमजीत कौर, स्थानीय पाषर्द सुरेश वर्मा, रोशन लाल,सुदेश अग्रवाल, तेजस्वनी के परिवार के सदस्य  सुमित, रोजी, सुरेश , नीरजा, जगदीप अत्री, दीपक शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

पंचकूला में राहगीरी कार्यक्रम ‘रंग दे बसंती‘ थीम के साथ ‘देशभक्ति‘ की अलख जगाने के लिए तैयार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेगें शिरकत
प्रसिद्ध भारतीय गायक फाजिलपुरिया देगें प्रस्तुति

For Detailed

पंचकूला, 6 जुलाई – बहुप्रतीक्षित राहगीरी कार्यक्रम 9 जुलाई को सेक्टर-5, पंचकूला में ‘‘देशभक्ति‘‘ विषय पर आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य प्रतिभागियों के बीच राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा देना है। इवेंट की टैगलाइन ‘रंग दे बसंती‘ है।


    सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी, श्री पंकज नैन आईपीएस ने आज इस संबंध में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा श्री ज्ञान चंद गुप्ता, और मेयर पंचकुला श्री कुलभूषण गोयल अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे।


    राहगीरी कार्यक्रम प्रतिभागियों को संलग्न करने और मनोरंजन करने के लिए गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करने का वादा करता है। प्रसिद्ध भारतीय गायक राहुल यादव फाजिलपुरिया अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लेंगे। साथ ही खेल प्रेमियों के लिए कई खेल गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।


    प्रतिभागियों को निरोगी कैंप, परिवार पहचान पत्र स्टॉल, नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक, कला और शिल्प क्षेत्र, फिट जोन, गतका (सिख मार्शल आर्ट), मलखम (पारंपरिक भारतीय खेल) जैसे विभिन्न आकर्षण देखने को मिलेंगे। योग सत्र, मटका और लेमन रेस़, सीपीआर गतिविधि और फन जोन आदि जैसी अनेक गतिविधियो का आयोजन होगा।


    इसके अतिरिक्त, राहगीरी कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों द्वारा आयोजित सात महिला बाजारों (महिला बाजारों) की सुविधा होगी, जो स्थानीय महिला उद्यमियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए एक मंच प्रदान करेंगे।


    राहगीरी के इस कार्यक्रम में बड़ी भीड़ जुटने और देशभक्ति और सामुदायिक भावना का जीवंत माहौल बनने की उम्मीद है। साथ ही सभी उम्र के प्रतिभागियों को उत्सव में शामिल होने और गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

https://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

30th Mango Mela at Pinjore Garden: More than 300 mango varieties to be on display

For Detailed

Panchkula, July 6 – The 30th Mango Mela will be organized at the Yadavindra Gardens, Pinjore from July 7 to 9. The three-day event, jointly organized by the Haryana Tourism Corporation, Horticulture Department, and district administration, will showcase more than 300 varieties of mangoes.


  During a press conference held at the Red Bishop Complex today, Managing Director of Haryana Tourism Corporation, Sh. Neeraj Kumar, Deputy Commissioner Dr. Priyanka Soni, and Director General of Horticulture Department, Dr. Arjun Saini, provided details about the event.


  Sh. Neeraj Kumar, MD of Tourism, informed that the fair will be inaugurated on July 7 by Haryana Agriculture and Farmers Welfare Minister, Sh. Jai Parkash Dala. Speaker Haryana Vidhan Sabha, Sh. Gian Chand Gupta, will be the chief guest on July 8, and Tourism Minister, Sh. Kanwar Pal, will be the chief guest during the closing ceremony on July 9.
  Deputy Commissioner Dr. Priyanka Soni assured complete cooperation and informed that necessary guidelines had been given to district officials to make all arrangements during the fair. She mentioned that four parking areas had been designated for the event, and police officers were directed to ensure smooth traffic flow and proper parking for visitors. She also urged the citizens of Panchkula and nearby areas to bring their families and enjoy the fair.
On this occasion, a calendar of the event is also released.


  Director General of Horticulture Department, Dr. Arjun Saini provided information about the various activities and arrangements at the fair.


  It was informed that visitors will be treated with enthralling cultural performances, crafts bazaar and a multi-cuisine food court.  Competitions will also be organized for children, making the fair an enjoyable experience for all age groups. A large number of mango growers from across the country will participate in the fair and showcase their varieties of mangoes.
Over 4,000 entries of different mango varieties are likely to be received from mango growers from different states. Cultural programs, featuring renowned artists, will begin each day from 6:30 pm onwards. Notable performances include Navdeep Wadali (Indian Idol Fame) on July 7, H.P. Police orchestra on July 8, and Prabh Gill’s live performance on July 9.


  ADC Panchkula Varsha Khangwal, SDM Panchkula Mamta Sharma, SDM Kalka Ruchi Singh Bedi, City Magistrate Rajesh Punia, and other officers from the Tourism, Horticulture, and district administration were also present on this occasion.

https://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

पंचकूला में होगा राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन, सीएम मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि

For Detailed

पंचकूला, 5 जुलाई – पंचकूला में राहगीरी कार्यक्रम एक भव्य वापसी के लिए तैयार है, जो स्थानीय निवासियों के लिए बहुत ही खुशी की बात है। सामुदायिक जुड़ाव और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने वाला यह कार्यक्रम 9 जुलाई, 2023 को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मानित उपस्थिति के साथ आयोजित किया जाएगा।


    यह जानकारी सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी पंकज नैन की अध्यक्षता में राहगीरी को लेकर आयोजित बैठक में दी गयी।


इस मौके पर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, एसडीएम ममता शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश पूनिया, जिला परिषद सीईओ गगनदीप, आईटीबीपी भानु के डिप्टी कमांडेंट पवन कुमार और एसीपी मुख्यालय सुरेंद्र सिंह सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


    श्री पंकज नैन ने राहगीरी कार्यक्रम में जनभागीदारी के महत्व पर बल देते हुए अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने 9 जुलाई को दोबारा शुरू होने वाली राहगीरी में युवाओं और आम लोगों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पंचकुला के हर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित राहगीरी टीम से भी अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने का आग्रह किया।

समर्पण के साथ राहगीरी का करें सफल आयोजन- डीसी


    बैठक के दौरान उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने राहगीरी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रस्तावित कार्ययोजना साझा की। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से सक्रिय योगदान देने और आयोजन को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को उजागर करने और आकर्षक गतिविधियों और इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।


श्री पंकज नैन ने राहगीरी कार्यक्रम को युवाओं और अन्य प्रतिभागियों के लिए एक यादगार अनुभव बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित कलाकारों को आमंत्रित करने का सुझाव दिया। उन्होंने भीड़-भाड़ और पार्किंग प्रबंधन की तैयारियों और कार्यक्रम से जुड़े अन्य पहलुओं की भी समीक्षा की।
  राहगीरी, जो अपने जीवंत वातावरण और विविध मनोरंजक गतिविधियों के लिए जाना जाता है, पंचकूला के लोगों को एक साथ आने और सामुदायिक भावना का जश्न मनाने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

https://propertyliquid.com/

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय विशेष गौ सुरक्षा टास्क फोर्स की पांचवी बैठक का हुआ आयोजन

For Detailed

पंचकूला 5 जुलाई- हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग की अध्यक्षता में हरियाणा गौ सेवा आयोग के कार्यालय में राज्य स्तरीय विशेष गौ सुरक्षा टास्क फोर्स की पांचवी बैठक का आयोजन हुआ।


बैठक में बेसहारा गोवंश प्रबंधन को लेकर आगामी परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई ताकि गोवंश कल्याण की परियोजनाओं को बिना किसी बाधा के धरातल पर उतारा जा सके। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बेसहारा गोवंश को सड़कों से मुक्त कर गौशालाओं में आश्रय मुहैया करवाना है। हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम 2015 के नियमों को सख्ती से लागू कर गौ हत्या और गौ तस्करी के मामलों को रोकने के लिए आवश्यक नियमों में सजा के प्रावधान का निर्णय लिया गया और पड़ोसी राज्यों से गोवंश की आवाजाही को रोकने हेतु कड़े कदम उठाने पर चर्चा हुई।


बैठक में उपस्थित पशुपालन विभाग के अधिकारियों से सभी जिलों में बनी इंफर्मरियों व गौसदनों में बेसहारा गोवंश प्रबंधन की रिपोर्ट से गौ सेवा आयोग से सांझा करने के लिए कहा गया। बैठक के दौरान जिला स्तर पर स्पेशल टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ जिला उपायुक्तों को नियमित बैठक करने तथा स्पेशल टास्क फोर्स के सदस्यों के पहचान पत्र बनवाने की मांग को दोहराया गया ताकि जिला स्तर पर ही गोवंश संबंधित समस्याओं का निपटान किया जा सके। बैठक के दौरान ही हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा ईद के मौके पर की गई कार्यवाही की सराहना की।


इस मौके पर पूर्ण यादव लोहचब, उपाध्यक्ष हरियाणा गऊ सेवा आयोग राज्य स्तरीय विशेष कार्यबल निगरानी समिति के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/