Posts

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

हरियाणा रीजनल चैप्टर आईटीपीआई में ‘अर्बन हीट आईलैंड कॉजेज, इफेक्ट्स एड मिटिगेशन स्ट्रेटजी’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

– शहरीकरण के साथ-साथ वातावरण में बढ़ते तापमान को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता पर दिया गया बल

For Detailed

पंचकूला 19 अगस्त। प्रदेश में शहरीकरण के साथ-साथ तापमान को  बढ़ने से रोकने की दिशा में क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं, को लेकर आज हरियाणा रीजनल चैप्टर आईटीपीआई में ‘अर्बन हीट आईलैंड कॉजेज, इफेक्ट्स एड मिटिगेशन स्ट्रेटजी’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

       हरियाणा रीजनल चैप्टर आईटीपीआई में आयोजित इस कार्यशाला में हरियाणा तथा आसपास के प्रदेशो से टाउन प्लानर्स सहित वर्ल्ड बैंक से आए शोधकर्ताओं, सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट के प्रतिनिधियों ने भाग लेते हुए अपने विचार सांझा किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि शहरीकरण के साथ-साथ किन-किन मानदंडों व प्रावधानों का ध्यान रखना चाहिए ताकि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा सकें।

इस मौके पर हरियाणा के आईटीपीआई एचआरसी के चेयरमैन तथा चीफ टाउन प्लानर पी पी सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन शहरीकरण के चलते हो रहे निर्माण के कारण वातावरण ने तापमान दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि निरंतर बढ़ता हुआ तापमान हम सभी के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए जरूरी है कि इस दिशा में एक जुटता से प्रयास किया जाए। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जिन क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियां अधिक है और जिन क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियां नहीं है उनमें लगभग 8 डिग्री सेल्सियस तापमान का अंतर पाया गया है।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में लागू की जाने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन के समय ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियों से किस प्रकार निपटा जा सकता है, आदि के बारे में जागरूक करना है। कार्यशाला में सर्वप्रथम सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट से सस्टेनेबल बिल्डिंग और हैबिटेट प्रोग्राम के प्रोग्राम डायरेक्टर रजनीश सरीन ने अपने विचार रखें उन्होंने ‘ सिटीज एंड हिट रीसाइलेंस’ विषय पर संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण में सतत शहरीकरण ,स्वच्छ वायु कार्य योजना, क्लाइमेट एक्शन सहित अन्य विषयों की आवश्यकता पर बल दिया ।


इसी प्रकार सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट से मिताशी सिंह ने ‘अर्बन स्ट्रक्चर का तापमान पर प्रभाव- केस स्टडीज’ तथा वर्ल्ड बैंक से अनूप करानत ने ‘रिस्क सेंसिटिव प्लैनिंग एंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर रेसिलियंस ‘ विषय पर अपने विचार रखें।

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

देशभक्तों को श्रद्धाजंलि देते हुए संस्कार भारती व हरियाणा कला परिषद के तत्वावधान में ‘भारत आराधना’ कार्यक्रम आयोजित

– देशभक्तो के अनेकों रंगों से सजी सांस्कृतिक संध्या में तालियों से बार-बार गूंजा ऑडिटोरियम

– हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने शहीदों को नमन करते हुए उन्हें दी श्रद्धांजलि

– कहा- देश की एकता व अखंडता बनाए रखने में वीरों का बलिदान अतुलनीय

For Detailed

पंचकूला, 19 अगस्त। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने आज लोक निर्माण विश्राम गृह में संस्कार भारती तथा हरियाणा कला परिषद द्वारा ‘भारत आराधना’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में  हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए देश के वीर जवानों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि देश के वीर सैनिक सरहदों पर हमारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं और आंधी -तूफान, सर्दी -गर्मी की परवाह करे बगैर हमारी सुरक्षा करते हैं ताकि हम रात को अपने घरों में चैन की नींद सो सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उन सभी देशभक्तों को याद किया जा रहा है। उन्होंने देश के वीर जवानों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम की आयोजक संस्था संस्कार भारती को भी अपनी शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए लेफ्टिनेंट जनरल बी एस जसवाल ने युवाओं में संस्कार के महत्व पर बल दिया और कहा कि बच्चो में शुरू से ही अच्छे संस्कार उत्पन्न करने चाहिए। उन्होंने छोटे बच्चे से लेकर बड़ो में संस्कार विकसित करने को लेकर अपने विचार सांझा किए। इसी प्रकार, कार्यक्रम में संघ प्रचारक श्री प्रेम जी गोयल ने भी अपने उर्जावान विचार रखते हुए देशभक्तो को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में हरियाणा कला परिषद के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से समां बांधा। ‘हम करे राष्ट्र आराधन ‘ गीत की प्रस्तुति पर जहां लोग झूमते नजर आए वहीं ‘है प्रीत जहां की रीत सदा’ गीत की प्रस्तुति पर लोगों ने खूब तालियां बटोरी। इसी प्रकार , ‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’ गीत से लोगो की लोगो को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में ‘ए मेरे वतन के लोगो’ गीत की प्रस्तुति का असर कुछ ऐसा था कि उपस्थित लोगों की आँखों से आंसू छलक पड़े।

इस अवसर पर , कर्नल नरेश सचिव जिला सैनिक बोर्ड, हरियाणा कला परिषद अंबाला मंडल के अतिरिक्त निदेशक नागेंद्र शर्मा , के सी मित्तल,कुसुम गुप्ता,तेज पाल गुप्ता, शारदा गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

 नशे से दूर रहने के लिए मन मस्तिष्क पर संयम होना आवश्यक, बाल्यकाल से ही दूर रहने का लें संकल्प- एसीएस, राजेश खुल्लर

– मन मस्तिष्क पर संयम रखने में योग क्रियाओ का विशेष महत्व, बुरी आदतों को छोड़ने के लिए अच्छी आदतें अपनाने पर दिया बल-एसीएस*

नुक्कड़ नाटक व मंच प्रतियोगिता का ब्लू बर्ड स्कूल में हुआ आयोजन

For Detailed

पंचकूला 18 अगस्त। नशे से दूर रहने के लिए मन मस्तिष्क पर संयम होना अत्यंत आवश्यक है और व्यक्ति योग क्रियाओं के माध्यम से इन्हें नियंत्रित करते हुए निरोगी काया पा सकता है। व्यक्ति को नशे से दूर रहने का संकल्प बाल्यकाल से ही लेना चाहिए ताकि जीवन में आगे चलकर भी इससे दूर रहे।

ये विचार हरियाणा के वित्त एवं राजस्व विभाग के आयुक्त तथा सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजेश खुल्लर ने ब्लू बर्ड हाई स्कूल सेक्टर-16 में आयोजित कार्यक्रम में रखें। वे आज इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। यह कार्यक्रम राज्यस्तरीय नुक्कड़ नाटक व मंच प्रतियोगिता के प्रथम चरण में
 सनराइज ग्लोबल फाउंडेशन और करुणा वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था।

       विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए  अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजेश खुल्लर ने अपने अनुभव सांझे करते हुए बताया कि कोई भी नशा दिमाग में उठने वाली तरंगों से शुरू होता है। यदि मन मस्तिष्क की इन तरंगो पर नियंत्रण हो जाए तो कोई भी व्यक्ति नशा नहीं करेगा। उन्होने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चे अच्छे काम करें ताकि उनको सारी दुनिया देखे व तारीफ करे। उन्होने बताया कि योग से आदमी निरोगी रहता है और योग क्रियाओ से मन पर संयम रखा जा सकता है और जब मन पर संयम हो तो कोई भी व्यक्ति आसमान को छू सकता है। उन्होने कहा कि अगर एक बुरी आदत को छोडने के लिए एक अच्छी आदत को अपनाया जाए और 20 दिन तक बुरी आदत के बाद एक अच्छा काम करते रहें, 21वें दिन बुरी आदत अपने आप ही खत्म हो जाएगी।

उन्होने बताया कि आजकल वर्तमान की दिनचर्या अपेक्षाकृत तनावपूर्ण है ऐसे में तनाव मुक्त जीवन व्यतीत करने के लिए अनुलोम-विलोम काफी कारगर सिद्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि दृढ़ इच्छाशक्ति से कोई भी व्यक्ति नशा छोड़ सकता है ।  
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए और पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिए गए कि नशा बेचने वालों व तस्करों को बख्शा न जाए। वर्ष -2022 में राज्य में नशे की दवाएं बेचने वाले, तस्कर या रिटेलर, ऐसे 6044 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, नशा तस्करों की लगभग 52-53 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी अटैच की गई। उन्होंने कहा कि युवाओं को यह समझना चाहिए की नशा उनके लिए जानलेवा है। ऐसे में नशे से दूर रहने का संकल्प बाल्यकाल से ही लेना चाहिए। सरकार द्वारा लोगों को नशे से बचाने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान को शुरू किया गया है।  श्री खुल्लर ने इस प्रतियोगिता में हालॅमार्क स्कूल के बच्चों को प्रथम और भवन विद्यालय के बच्चों को द्वितिय स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। उन्होने संबोधन के दौरान बच्चों से कई सवाल पूछे, जिनका जवाब देने वाले 3 बच्चों को 100-100 रूपये के नकद ईनाम से भी सम्मानित किया।

पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो परिवारों को जड़ से खत्म कर रही हैं। आज का युवा वर्ग नशे की चपेट में आकर अपने उज्ज्वल भविष्य को नष्ट  कर रहे हैं। हम सबको मिलकर नशे से दूर रहने के हर संभव प्रयास करने चाहिए।

साध्वी डाॅ. अमृता दीदी ने कहा कि 80 प्रतिशत अपराध के पीछे का कारण नशा होता है और ज्यादातर इसका शिकार स्कूल के बच्चे होते हैं। अतः हमें स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने की लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। इस प्रतियोगिता में 9 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में सनराइज ग्लोबल फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धनेंद्र वशिष्ठ, करुणा वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष मनीषा चैधरी ने प्रतियोगिता में टैगोर थियेटर के निदेशक अभिषेक शर्मा और रंगमंच की कलाकार सुश्री आशा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर तरुण भंडारी, पब्लिसिटी एडवाइजर, अति विशिष्ट अतिथि व साध्वी डॉक्टर अमृता दीदी, प्रतियोगिता के ब्लू बर्ड स्कूल के निदेशक विभु भटनागर, सनराइज ग्लोबल फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धनेंद्र वशिष्ठ, करुणा वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष मनीषा चैधरी, ब्लू बर्ड स्कूल की प्रिंसिपल वंदना भटनागर, हॉलमार्क स्कूल निदेशक जिवतेश गर्ग के अलावा विभिन्न स्कूलों के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक करें आवेदन: एडीसी

– 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी अवार्ड की घोषणा

पंचकूला, 18 अगस्त।

For Detailed


बच्चों की असाधारण प्रतिभा और विशेष उपलब्धियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। इस पुरुस्कार के लिए 31 अगस्त तक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

 पात्रता संबंधी शर्तों का उल्लेख करते हुए एडीसी वर्षा खनगवाल ने बताया कि यह पुरस्कार पाने के लिए विशेष उपलब्धि या प्रतिभा के साथ उस बच्चे का भारतीय होना अनिवार्य है। इसके अलावा , आवेदन करने वाले बच्चे की उम्र 5 से 18 साल के बीच होनी चाहिए।

 एडीसी ने बताया कि आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति और नवाचार के क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के लिए दिए जाते हैं। कोई अन्य व्यक्ति भी योग्य बच्चे को पुरस्कार के लिए नामांकित कर सकता है। पुरस्कार विजेता को मेडल और प्रमाण पत्र के साथ नकद राशि भी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में पिछले दो सालों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे को वर्ष 2024 के जनवरी माह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाल पुरस्कार को दो श्रेणियों नामत: बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में विभाजित किया गया है। दोनों श्रेणियों में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रुपए की राशि एवं एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जाएगी। उसके उपरांत फाइनल नामों का सिलेक्शन नेशनल कमेटी द्वारा किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 22 अगस्त को लगाया जाएगा मेगा लीगल सर्विस कैंप

– श्रीमती अरुणा आसिफ अली गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज कालका में प्रातः 10:00 बजे लगाया जाएगा कैम्प

For Detailed

पंचकूला 18 अगस्त।


जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 22 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे श्रीमती अरुणा आसिफ अली गवर्नमेंट पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज, कालका में मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में विद्यार्थियों को उनके मौलिक अधिकारों सहित कानून संबंधी कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कैंप आयोजित किए जाते हैं जिनके माध्यम से लोगों को उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी देने के साथ-साथ उनका कानून संबंधी मार्गदर्शन किया जाता है। उन्होंने बताया कि शिविर में पैरा लीगल वालंटियर तथा डीएलएसए की टीम से लोग कानून संबंधी अपने संशयो को दूर करते हैं। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाते हैं ताकि लोग अपने कानूनी अधिकारों के बारे में सचेत रहें और जरूरत पड़ने पर इनका उपयोग कर सकें।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा आयोजित किए जाने वाले इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेते हुए इन्हें सफल बनाने में अपना सहयोग दें।

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों की अधिकारियों के साथ की समीक्षा

– कहा- समाज में जरूरतमंद व गरीब व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा उद्देश्य

For Detailed

पंचकूला 17 अगस्त। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज लोक निर्माण विश्रामगृह में 13 मई को जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में जनता दरबार में प्राप्त हुई 120 शिकायतों की विभागवार समीक्षा की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हम सभी को एकजुटता से प्रयास करना है ताकि समाज में गरीब व जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम अच्छा काम कर रही है और निश्चित तौर पर ही इसके और अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता दरबार आयोजित करने का उद्देश्य समाज में जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है ताकि कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम लोगों के घर द्वार तक पहुंचे और उनके बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनते हुए तत्परता से उनका समाधान करें। श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा इस दिशा में सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं और समाज में अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बैठक में प्राप्त शिकायतों की प्रगति की विभाग अनुसार समीक्षा की । उन्होंने प्रत्येक विभाग के अधिकारी से प्राप्त शिकायत पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द इनका समाधान करने का प्रयास करें।

बैठक में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल सहित कई अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

19 अगस्त को किया जाएगा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

-हरियाणा रिजनल चैप्टर द्वारा किया जाएगा कार्यशाला का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 17 अगस्त- शहरी ताप द्वीप (अर्बन हीट आईलैंड) के प्रभाव को कम करने के उपायों पर विचार करने के लिये इन्टीच्यूट आॅफ टाउन प्लानर्स, इंडिया (आई.टी.पी.आई.), हरियाणा रिजनल चैप्टर द्वारा सेक्टर-2 में 19 अगस्त को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।


हरियाणा रिजनल चैप्टर (आई.टी.पी.आई.) ने बताया कि कार्यशाला में श्री अरूण गुप्ता, आई.ए.एस., अतिरिक्त मुख्य सचिव, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और श्री टी.एल. सत्यप्रकाश, महानिदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा गैस्ट आॅफ आॅनर के रूप रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य राज्य के शहरी योजनाकारों को संवेदनशील बनाना है कि शहरी नियोजन, नियम और नीतियां, बढ़ते शहरीकरण की चुनौतियों को कम करने में कैसे मदद कर सकती है।


जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिये शहरी नियोजन में पैरा मीटर, मैक्रो और माईक्रो स्तर, सर्वोत्तम प्रथाओं और तकनीकी नवाचारों के उदाहरणों के साथ समर्थित नीतिगत ढांचा, सार्वजनिक नीति हस्तक्षेप या सामुदायिक पहल, जो शहरी ताप द्वीप के प्रभावों को कम करने, जलवायु परिवर्तन को कम करने, कार्बन उत्सर्जन को कम करना और गर्मी के प्रति लचीलापन बढ़ाना, नवीनतम प्रौद्योगिकियों, स्थाई शहरीकरण को बढ़ावा देना और विभिन्न प्रभावों को कम करना तथा इमारतों की टाईपलोजी इत्यादि के बारे में एक स्पष्ट परिप्रेक्ष्य विकसित करना इस कार्यशाला का प्राथमिक उद्देश्य हैं। हरियाणा में शहरी ताप द्वीप शमन उपायों का व्यवहारिक कार्यन्वयन नियोजन पहल है। कार्यशाला का लक्ष्य मौजूदा नियमों में वांछित सुधारों की पहचान करना है। पर्यावरण की दृष्टि से अधिक संवेदनशील और समावेशी शहरी योजनाएं तैयार करने के लिए एक रूपरेखा का प्रस्ताव तैयार करना है।

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने के लिये लगाये गये मेले में विभिन्न विभाग होंगे शामिल

सिविल सर्जन, जिला राजस्व विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, बिजली विभाग, पब्लिक हैल्थ, जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला समाज कल्याण, जिला बाल कल्याण, श्रम विभाग, जिला सूचना विज्ञान, नगर निगम पंचकूला व कालका।

 असम के वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला में राइट टू सर्विस कमीशन के तहत दी जा रही सरकारी सुविधाओं व सेवाओं को लेकर जिला का किया दौरा

– जिला में सरल केंद्र का दौरा करते हुए प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की

For Detailed

 पंचकूला 17 अगस्त। हरियाणा प्रदेश में आमजन को राइट टू सर्विस कमीशन के माध्यम से समयबद्ध तरीके से दी जा रही नागरिक सुविधाओं व सेवाओं को लेकर आज असम सरकार के दो वरिष्ठ अधिकारियों नामतः पांचाली काताकि, ए सी एस , अतिरिक्त सचिव,एआरटीपीपीजी विभाग तथा मिताली लाहकर  एसीएस , अतिरिक्त सचिव,एआरटीपीपीजी विभाग द्वारा लघु सचिवालय का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने सरल केंद्र में जाकर वहां पर आमजन को दी जा रही सरकारी योजनाओं के लाभ की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। सबसे पहले उन्होंने पंचकूला की उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी से बैठक करते हुए परिवार पहचान पत्र, अटल सेवा केंद्रों तथा आयुष्मान कार्ड सहित अन्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जिला में विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से नागरिकों को दी जा रही सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

इस मौके पर उनके साथ सुप्रिया सिन्हा, आरटीएस कमीशन के सचिव दीपक कुमार भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

विमुक्त और घुमंतू जाति के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उदेश्य से 18 अगस्त को वाल्मीकी भवन, राजीव काॅलोनी सेक्टर-17 पंचकूला में लगाया जायेगा चौथा मेला

For Detailed

पंचकूला, 17 अगस्त- जिला सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंतोदय विभाग द्वारा विमुक्त और घुमंतू जाति से संबंधित व्यक्तियों व समुदायों को सरकारी योजनाओं को लाभ देने के उदेश्य से 18 अगस्त को वाल्मीकी भवन, राजीव काॅलोनी सेक्टर-17 पंचकूला में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे चौथे मेले का आयोजन किया जायेगा।


इस मेले में ऐसे लोगों की परिवार पहचान पत्र, वृद्ध सम्मान भत्ता, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि से संबंधित जो भी समस्याएं होंगी, उनका मौके पर ही समाधान किया जायेगा।


  इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला कल्याण अधिकारी दीपिका ने बताया कि मेले का उदेश्य विमुक्त और घुमंतू जाति से संबंधित व्यक्तियों व समुदायों को सरकारी योजनाआंे का लाभ लेने में आ रही समस्या को उनके घर-द्वार पर जाकर हल करना है। उन्होंने बताया कि इस मेले में विमुक्त और घुमंतू जाति वर्ग का कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या, संबंधित विभागों के अधिकारियों के सामने रखकर, उनका हल करवा सकता है। इसके लिए उन्हें संबंधी दस्तावेज लेकर आने होंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले 28 जुलाई को बाबा बालकनाथ मंदिर, खडग मंगौली, 2 अगस्त को सामुदायिक केंद्र बरवाला में और 10 अगस्त को रविदास भवन रायपुररानी में मेले का आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध

-मंच के सदस्य कल  18 अगस्त को आपरेशन सब डिविजन रायपुररानी (पंचकूला) में शिकायतों की करेंगे सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 17 अगस्त- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।

इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य 18 अगस्त को आपरेशन सब डिविजन रायपुररानी (पंचकूला) में सी.जी.आर.एफ. टीम के सदस्य शिकायतों की सुनवाई प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा क्षेत्रीय दौरे को छोड़कर कार्यालय आने वाले उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण सीजीआरएफ मुख्यालय पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक होगा।  
उन्होंने बताया कि मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

https://propertyliquid.com