Posts

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने क्षतिग्रस्त हर्बल पार्क का किया दौरा, भूमि कटाव के रोकने के प्रयास लगातार जारी

For Detailed

पंचकूला, 14 जुलाई – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सुबह घग्गर नदी के किनारे सेक्टर 26 में क्षतिग्रस्त हुए हर्बल पार्क पहुंचकर भूमि कटाव हालात का जायजा लिया। श्री गुप्ता ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा भूमि कटाव को रोकने के प्रयास लगातार जारी है। प्रशासन देर रात से ही मौके पर मौजूद है और पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


  श्री गुप्ता ने कहा कि घग्गर का जलस्तर घट चुका है लेकिन सेक्टर 24 के नजदीक पानी के डायवर्जन होने से भूमि कटाव और रिसाव शुरू हुआ है। इस भूमि कटाव के चलते सेक्टर 26 में पार्क से लगती सड़क से 15 से 20 मीटर दूरी पर घग्गर बह रही है।


  इसे लेकर सिंचाई विभाग के एडवाइजर श्री देवेंद्र सिंह तथा अन्य अधिकारियों से बात की है। साथ ही एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक को भी आदेश दिए हैं की इसे जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए ताकि यह कटाव आगे न हो। इसक अतिरिक्त सिंचाई अनुसंधान संस्थान, रुड़की में भी हमने संपर्क किया है जिन्होंने इस पार्क को डिजाइन किया था। प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि कटाव को रोका जाए।


  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से भी पंचकूला में हुए भारी नुकसान को लेकर बातचीत की गई है। मुख्यमंत्री जी ने स्वयं पंचकूला की स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त की है।  

https://propertyliquid.com/


  उन्होंने कहा कि कुदरत की प्रलय आई है जिससे पूरा नॉर्थ इंडिया बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। हिमाचल प्रदेश की तलहटी में बसे पंचकूला में भारी नुकसान हुआ है। लगभग 8 से 10 छोटे-बडे पुल डैमेज हो गए हैं और घग्गर पार के सैक्टर्स की लाइफ लाइन माना जाने वाला हर्बल पार्क को भी भारी नुकसान हुआ है।


  उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जब तक पूरी प्रक्रिया में सुधार ना हो जाए तब तक पार्क से दूरी बनाए रखें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो।  उन्हें आश्वासन दिया कि जल्दी ही सारी व्यवस्था को ठीक कर दिया जाएगा।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष 14 जुलाई को सात सरोकार को लेकर लेगें बैठक

For Detailed

पंचकुला, 13 जुलाई – सात सात सरोकार पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण बैठक 14 जुलाई को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की गरिमामयी अध्यक्षता में होगी। इस बैठक का आयोजन पंचकुला के सेक्टर 1 में स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में होगा।
    बैठक का उद्देश्य उन सात प्रमुख मुद्दों को संबोधित करना और उन पर विचार-विमर्श करना है जिन्हें पंचकुला और इसके लोगों की प्रगति और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण माना गया है। इस बैठक का आयोजन कर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा इन प्रमुख चुनौतियों के समाधान के लिए एक सक्रिय दृष्टिकोण सुनिश्चित करना है।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में 21 जुलाई को लगेगा जनता दरबार

शिकायतों के मौके पर ही होगा समाधान

For Detailed


पंचकुला, 13 जुलाई – सेक्टर 1 से सेक्टर 20 के निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में 21 जुलाई को सुबह 11 बजे जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। जनता दरबार पंचकुला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित किया जाएगा।


    एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि जनता दरबार का उद्देश्य निवासियों को संबंधित अधिकारियों के साथ सीधे बातचीत करने का अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारी लोगों की शिकायतों को सुनने और उनकी वास्तविक समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए मौजूद रहेंगे।


    शहर के निवासी जनता दरबार में उपस्थित होकर अपनी चिंताओं, शिकायतों और सुझावों को प्रशासन के सामने रख सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य मुद्दों को तुरंत और प्रभावी ढंग से हल करके पारदर्शिता, जवाबदेही और कुशल प्रशासन को बढ़ावा देना है।


    श्री ज्ञान चंद गुप्ता, जिला प्रशासन के साथ, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि लोगों की चिंताओं व समस्याओं को सुना जाए और उनके समाधान के लिए उचित कार्रवाई की जाए। जनता दरबार निवासियों और अधिकारियों के बीच सीधे संवाद के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है, जिससे समुदाय के सामने आने वाली शिकायतों का समय पर समाधान हो सके।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

लैंडस्लाइड के बाद कई सड़कों पर कनेक्टिविटी बहाल- डीसी

स्थानीय निवासियों सहित यात्रियों को मिली राहत

For Detailed



पंचकुला, 13 जुलाई – उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि बडयाल और समलोथा देवी मंदिर के बीच सड़क संपर्क बहाल कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, चंडीमंदिर के रास्ते जल्लाह से मांधना रोड की कनेक्टिविटी भी जल्द ही बहाल होने वाली है, जिससे स्थानीय निवासियों और यात्रियों को राहत मिलगी।
                उन्होंने कहा कि पंचकुला जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन हुआ, जिससे कई इलाकों में, खासकर मोरनी ब्लॉक में सड़कें अवरुद्ध हो गईं। हालाँकि, जिला प्रशासन ने स्थिति से निपटने के लिए तुरंत टीमें जुटाते हुए और मोरनी को पंचकुला और हिमाचल प्रदेश से जोड़ने वाली विभिन्न सड़कों पर कनेक्टिविटी को पहले ही बहाल कर दिया गया है।
              भारी बारिश के बाद से बचाव और राहत अभियान जारी है, जिला प्रशासन प्रभावित निवासियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। स्थिति को सामान्य बनाने और प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास लगातार जारी हैं।
              डॉ. प्रियंका सोनी ने जिले वासियों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन भूस्खलन और भारी बारिश के कारण होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों से जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा।

https://propertyliquid.com/


*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मिराकल क्लिनिक (कंपलीट फैमली हेल्थ केयर) का किया शुभांरभ

मिराकल क्लिनिक गरीब व जरूरतमंद लोगों को किफायती फीस पर ईलाज करवाएगा मुहैया


श्री गुप्ता ने डाक्टर दंपति से पंचकूला के लोगों का सेवा भावना से ईलाज करने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला-12 जुलाई हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सैक्टर-10 में मिराकल क्लिनिक(कंपलीट फैमली हेल्थ केयर) का विधिवत रिबन काटकर शुभांरभ किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने डाक्टर राहुल कुमार जोशी और डाक्टर सुरभि गुप्ता को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभुषण गोयल, बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रमुख संजय आहूजा भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि डाक्टर भगवान का रूप होता है। बीमार व्यक्ति व मानवता की सेवा करना डाक्टर का धर्म व नैतिक कर्तव्य होना चाहिए।


मिराकल क्लिनिक (कंपलीट फैमली हेल्थ केयर) के शुभारंभ से पंचकूला के लोगों को सस्ता व सुलभ ईलाज मिल सकेगा। उन्होने बताया कि मिराकल क्लिनिक गरीब व जरूरतमंद लोगों का किफायती फीस पर अच्छा ईलाज मुहैया करवाएगा। उनहोने बताया कि डाक्टर राहुल कुमार जोशी और डाक्टर सुरभि गुप्ता का ईलाज करने का काफी सालों पुराना अनुभव है और वो दोनो पीजीआई चंडीगढ के पूर्व रजिस्ट्रार भी रहे हैं। उनके अनुभव से जिला पंचकूला के लोगों को बेहतर ईलाज व इसका लाभ मिलेगा। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मिराकल क्लिनिक(कंपलीट फैमली हेल्थ केयर) के डाक्टर राहुल कुमार जोशी और डाक्टर सुरभि गुप्ता से पंचकूला के लोगों का सेवा भावना से ईलाज करने की अपील भी की।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि मिराकल क्लिनिक में स्त्री रोग परामर्श, कैंसर स्क्रीनिंग, टीकाकरण, फुल बाडी चैकअप, ब्लड प्रैशर स्क्रीनिंग, कंट्रासेप्शन सलाह, कंपलीट बलड शूगर टेस्ट एवं कंपलीट लैब टेस्ट तथा अन्य ईलाज की बेहतर सुविधा दी जा रही हैं।


इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, डीपी सोनी, बीबी सिंघल, डीपी सिंघल, पार्षद नरेंद्र लुबाना, राकेश बालमिकि, सतपाल गुप्ता, रमेश गुप्ता, नूणीवाल समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

स्वास्थ्य विभाग वेक्टर जनित रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए रहे तैयार – उपायुक्त

समय रहते पर्याप्त प्रावधान और तैयारी करें अधिकारी

For Detailed

पंचकूला, 11 जुलाई – उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लगातार भारी बारिश के कारण होने वाले वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए अपने प्रयास तेज करने को कहा है। समय रहते पर्याप्त प्रावधान और तैयारी कर ऐसी बिमारियो से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य शुरू किया जाए।
  उपायुक्त ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हुई लगातार भारी बारिश और आने वाले दिनों में इसी तरह की मौसम स्थिति के पूर्वानुमान को देखते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों में वृद्धि की संभावना है। डॉ. सोनी ने ऐसी बीमारियों के प्रसार को समय पूर्व रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा और अधिक गंभीर कदम उठाने के महत्व पर भी बल दिया।
    अग्रिम तैयारियों और संयुक्त प्रयासों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने प्रभावित होने वाले ऐसे सभी क्षेत्रों में पानी और वेक्टर जनित बीमारियों की निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था और आपूर्ति सुनिश्चित करवाए। इसके अतिरिक्त, जल की गुणवत्ता और सुरक्षा की निगरानी के लिए नियमित पानी के नमूने संबंधित विभाग के माध्यम से बैक्टीरियोलॉजिकल जांच के लिए भेजे जाने चाहिए।

चलाएं जागरूकता कार्यक्रम
    डॉ. सोनी ने आमजन सहित स्वास्थ्य सुविधाओं में आने वाले मरीजों को लक्षित करते हुए गहन जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर भी बल देते हुए कहा कि इन जागरूकता कार्यक्रमों में व्यक्तियों को पानी और वेक्टर जनित बीमारियों के बारे में शिक्षित किया जाना चाहिए। साथ ही उनसे बचाव के लिए निवारक उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की जानी चाहिए।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

*मोरनी को पंचकुला और हिमाचल से जोड़ने वाले विभिन्न सड़क मार्गों पर यातायात बहाल – डॉ. प्रियंका सोनी*

For Detailed

पंचकुला, 12 जुलाई – उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि मोरनी को पंचकुला, हिमाचल प्रदेश सीमा और अन्य आसपास के गांवों से जोड़ने वाले कई सड़क मार्गों पर हल्के मोटर वाहनों के लिए यातायात सफलतापूर्वक बहाल कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने चंडीमंदिर के रास्ते गांव जल्लाह और पंचकुला के बीच संपर्क को फिर से स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा, मोरनी-टिक्करताल-रायपुररानी के बीच कनेक्टिविटी सफलतापूर्वक बहाल कर दी गई है। इन प्रयासों से स्थानीय निवासियों और यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

*हिमाचल प्रदेश से कनेक्टिविटी बहाल*

मोरनी को हिमाचल प्रदेश की सीमा और अन्य गांवों से जोड़ने वाली सड़कों की स्थिति साझा करते हुए डॉ. सोनी ने कहा कि मोरनी-शेरलाताल-राजलीटिकरी-हरकाघाट सड़क पर हिमाचल प्रदेश की सीमा तक मरम्मत का काम आज पूरा हो गया है। इसी तरह, हिमाचल प्रदेश सीमा तक मोरनी-शेरलाताल-बडयाल-नींबवाला सड़क पर भी यातायात पुनः बहाल कर दिया गया है। इसके अलावा, मोरनी-खर्तिया-बडीशेर सड़क को भी हल्के मोटर वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से खोल दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि जल्लाह से मंधना सड़क को साफ करने का काम अभी चल रहा है और व्यापक भूस्खलन के कारण इसमें समय लगेगा। अन्य सड़कों पर भूस्खलन का मलबा हटाने के लिए मशीनें तैनात की गई हैं, हालाँकि इस कार्य को पूरा करने में कुछ और समय लगेगा।

उन्होंने कहा कि मोरनी-त्रिलोकपुर मार्ग कल से ही कार और जीप जैसे हल्के मोटर वाहनों के लिए खुला है। 

*स्पीड का रखें विशेष ध्यान* 

हालाँकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कीचड़ भरी सतह की स्थिति को देखते हुए ये सड़कें केवल सीमित गति वाले हल्के वाहनों के लिए खुली हैं। यात्रियों की सुरक्षा जिला प्रशासन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उपायुक्त ने लोगों को आश्वासन देेते हुए कहा कि जिला प्रशासन क्षेत्र की सभी सड़कों पर पूर्ण कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। जल्द से जल्द मलबे को हटाने और यातायात के लिए सड़कों पर सुनिश्चित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

छात्राओं की 10 दिवसीय मंडल स्तर  रंगमंच कार्यशाला डाइट, पंचकूला में।

पंचकूला 11 जुलाई –

For Detailed

शिक्षा विभाग हरियाणा एवं भारतीय रंगमंच विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ की ओर से डाइट, पंचकूला में 5 जुलाई से आयोजित डिवीजन सतर की 10 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला में आज छठे दिन अंबाला मंडल के 4 जिलों की 80 विद्यालय छात्राओं को विभिन्न गतिविधियां करवाई गई।  प्राध्यापक जयबीर सिंह ने बताया कि इंडियन थिएटर डिपार्टमेंट, पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रशिक्षक रोहित कुमार पांडे, मनीषा साहू, बिपिन कुमार, और इनके सहयोगी सुमित सैनी व अवरिंदर सिंह के द्वारा काल्पनिक भ्रमण,  एकाग्रता कौशल, सरगम कंठ अभ्यास, शारीरिक भाषा की समझ, परिस्थिति आधारित अभिनय, दृश्य आधारित कार्य, छात्राओं का रचनात्मक प्रदर्शन, रंगमंच साज-सज्जा का इस्तेमाल आदि गतिविधियों के अतिरिक्त छात्राओं को प्रकृति से जोड़कर उन्हें कहानी लिखने की प्रक्रिया को समझाते हुए सभी से एक-एक कहानी लिखने का सफल प्रयास करवाया  गया। आर्ट और क्राफ्ट से संबंधित जानकारी दी गई । बच्चों ने खुद से प्रॉपर्टी बनाया तथा उसके तरह-तरह के उपयोग करके दिखलाए।  सीमर, अनुपमा, अंजलि, तानिया, दीक्षा व रजनी आदि छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने आज काल्पनिक रूप से प्रकृति को महसूस करना, एक ही वस्तु को विभिन्न रूपों में किस प्रकार प्रयोग किया जा सकता है सीखा। प्रधानाचार्या बलजिंदर कौर व रश्मि शर्मा  ने बताया कि छात्राओं में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है इन्हें केवल अवसर की जरूरत थी वह हरियाणा सरकार ने यह कार्यशाला आयोजित कर पूरी कर दी है। शिक्षक मनीषा साहू ने भी छात्राओं के अभिनय कौशल की प्रशंसा की।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

राज्य टीबी उन्मूलन समिति द्वारा मीडिया वर्कशॉप का किया गया आयोजन

टीबी को खत्म करने के लिए हर प्लेटफार्म का सहयोग आवश्यक- डॉ सोनिया त्रिखा

For Detailed

पंचकूला – 11 जुलाई राज्य टीबी उन्मूलन समिति हरियाणा पंचकूला द्वारा आज स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा महानिदेशक डॉ सोनिया त्रिखा की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम द्वारा मीडिया की वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में डीआईपीआरओ, समाचार पत्र, रेडियो और टीवी संवाददाताओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाए निदेशक जे एस पुनिया भी उपस्थित थे।

डॉक्टर सोनिया त्रिखा ने ऐसे आयोजन का महत्व समझाते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत 2025 के संकल्प को पूरा करने में अपना सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीबी को खत्म करने के लिए हर प्लेटफार्म का सहयोग अति आवश्यक है और हरियाणा सरकार ने मीडिया वर्कशॉप के माध्यम से सभी मीडिया प्रतिनिधियों से एक बार फिर से अनुरोध किया है कि वे अपने प्रकाशनों के माध्यम से टीबी मुक्त भारत की आवाज को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि इस जागरूकता से आमजन का टीबी रोग से बचाव हो सके और भारत से टीबी रोग का खात्मा हो सके।

जे एस पुनिया ने मीडिया बंधुओं से निवेदन किया कि टीबी सरवाइवर्स /चैंपियंस के ईलाज के उनके अनुभवों को अखबारों में निशुल्क छापें ताकि नए मरीजों को इलाज लेने में सुविधा मिल सके तथा वह इलाज के प्रति सकारात्मक रुख रखें और अपना इलाज पूरा करवाएं।  इसके अतिरिक्त मीडिया को प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के बारे में बताते हुए उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति या संस्था टीबी रोगियों को इस अभियान के तहत 6 से 3 वर्ष तक गोद ले सकती है तथा उन्हें पोषण सहायता, जांच सहायता, रोजगार /आजीविका संबंधी सहायता उपलब्ध करवाने के साथ साथ ीजजचेरूध्ध्बवउउनदपजलेनचचवतजण्दपोींलण्पद पर लागिन कर सकते है।

उन्होने प्रेजेंटेशन के माध्यम से माडिया को टीवी उन्नमूलन कार्यक्रम के बारे में अवगत करवाया ताकि हमारे मीडिया साथी इस कार्यक्रम को समझें और आए बदलावों की पूरी जानकारी प्राप्त कर आमजन तक पंहुचा सकें। 

 उन्होंने बताया कि निक्षण पोषण योजना में डीबीटी के अंतर्गत 12 करोड रूपये 75,715 टीबी रोगियों को वितरित किए गए है। अभी तक प्रधानमंत्री टीबी मूक्त भारत अभियान में 1716 निक्षय मित्र रजिस्र्टड है और 13466 पोषण किट बंाट दी गई है लेकिन लगभग 29 हजार टीबी मरीजों को पोषण किट का इंतजार है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार की मीडिया वर्कशॉप का आयोजन इस मकसद के साथ किया गया है कि मीडिया भी अपनी भूमिका निभाते हुए आमजन को टीबी रोग के लक्षण जैसे कि 2 हफ्ते से अधिक खांसी होना, भूख में वजन कम होना, बलगम में खून आना व शाम के समय में धीमा बुखार होना शामिल है। हरियाणा सरकार द्वारा मुफत जांच, मुफत इलाज, व मुफत दवाईयों के साथ साथ इलाज के दौरान 500 रूप्यें पोषण भत्ता हर महीने दिया जाता है।

https://propertyliquid.com/

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

*एसीएस डा. सुमिता मिश्रा ने पंचकूला जिला प्रशासन द्वारा भारी बारिश के बाद किए गए राहत कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक*

*अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश*

*चुनौतीपूर्ण समय में मानव जीवन को बचाना हो प्राथमिकता*

For Detailed

पंचकुला, 11 जुलाई – चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने आज एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग और एचएसवीपी के अधिकारियों को पंचकुला में भारी जल प्रवाह के कारण सभी प्रभावित सड़क मार्गों और पुलों का सर्वेक्षण कर कल सायं तक इसकी सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि चल रहे यातायात से कोई अप्रिय घटना घटित न हो। 

डॉ. मिश्रा, जो पंचकुला जिले के प्रभारी भी हैं, पंचकुला जिले में भारी बारिश के कारण बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान के बाद जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी और डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह भी मौजूद थे। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में मानव जीवन को बचाना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विशेष रूप से सड़कों और पुलों का रिस्क और सेफटी मूल्यांकन करने के भी निर्देश दिये ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

*वैकल्पिक मार्ग को मजबूत बनाए एनएचएआई*

पिंजौर और नालागढ़ के बीच कनेक्टिविटी मुद्दे की समीक्षा करते हुए एसीएस ने एनएचएआई के अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्गों को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर सेफ स्थानों पर स्थानांतरित किए गए परिवारों को भोजन के पैकेट और अन्य राहत सामग्री का वितरण सुनिश्चित करने को भी कहा। 

उन्होंने विशेष रूप से अमरावती एन्क्लेव, डीएलएफ वैली और ट्राइडेंट हिल्स के कनेक्टिविटी मुद्दे की समीक्षा की और इन डेवलपर्स के प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पुल को जल्द से जल्द मरम्मत करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने डीटीपी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि डेवलपर्स द्वारा इन क्षेत्रों के मे जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों को भी मजबूत किया जाए। उन्होंने पुलिस उपायुक्त को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि अमरावती के क्षतिग्रस्त पुल से भारी यातायात के वाहन न गुजरे।

*जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क – उपायुक्त* 

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने एसीएस को अवगत कराया कि जिला प्रशासन लगातार हिमाचल प्रदेश प्रशासन के संपर्क में हैं। जल प्रवाह की दृष्टि से शिमला और सिरमौर क्षेत्र घग्गर नदी का जलग्रहण क्षेत्र हैं। चुनौती के इस समय में हमने करीब 800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफट किया है। यदि पहाड़ी क्षेत्र की ओर से जलस्तर नहीं बढ़ता है तो जिला प्रशासन अगले तीन-चार दिनों में प्रभावित परिवारों को पूरी सुरक्षा के साथ उनके मूल निवास पर शिफ्ट किया जाएगा। भारी जल प्रवाह के शिकार हुए व्यक्तियों और पशुओं के मुआवजे के साथ-साथ जल भराव, भूस्खलन और भारी बारिश के कारण हुई क्षति के संबंध में उपायुक्त ने एसीएस को आश्वासन दिया कि इन सभी पर जल्द ही सरकार की नीति के अनुसार कार्रवाई कर सहायता सुनिश्चित की जाएगी। 

उन्होंने यह भी बताया कि मोरनी-त्रिलोकपुर सड़क की एक प्रमुख कनेक्टिविटी बहाल कर दी गई है और शेष क्षेत्रों को बहाल करने के प्रयास प्रशासन की टीम द्वारा लगातार जारी हैं। 

*एसीएस ने क्षतिग्रस्त स्थानों का भी किया दौरा*

इससे पहले, एसीएस ने मनसा देवी मार्ग पर सड़क में आई दरार का आकलन किया और एचएसवीपी के अधिकारियों को मौक पर ही इसे जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए।  डा. मिश्रा क्षतिग्रस्त हुए अमरावती एन्क्लेव के पुल और जल स्तर की जांच करने के लिए कौशाल्या बांध का भी दौरा किया। उन्होंने प्रशासन को चुनौतीपूर्ण समय में समर्पित भाव से काम करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बैठक में एडीसी पंचकुला, वर्षा खंगवाल, एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश पुनिया और जिला प्रशासन, एनएचएआई और निजी डेवलपर्स के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/