Posts

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने नूंह में जल अभिषेक यात्रा से पहले सीमावर्ती राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की

जल अभिषेक यात्रा आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई

नूंह में 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी

किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी- डीजीपी

For Detailed

पंचकूला, 26 अगस्त – हरियाणा के जिला नूंह में, कुछ संगठनों द्वारा आगामी 28 अगस्त को जल अभिषेक यात्रा फिर से शुरू करने के आह्वान के मद्देनजर, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने आज पुलिस मुख्यालय, पंचकूला में  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीमावर्ती राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की और   संभावित स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए समन्वित प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया ।

           बैठक में पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। श्री कपूर ने कहा की नूंह प्रशासन ने 3 से 7 सितंबर तक नूंह में आयोजित होने वाली जी20 शेरपा की बैठक और 31 जुलाई को हुई घटना के बाद कानून व्यवस्था बनाये रखने के  मद्देनजर यात्रा के आयोजकों को अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

उन्होंने कहा कि भले ही जल अभिषेक यात्रा आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन कुछ ऐसे इनपुट हैं कि कुछ संगठनों द्वारा हरियाणा और अन्य पड़ोसी राज्यों के लोगों को 28 अगस्त को नूंह पहुंचने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस आह्वान के मद्देनजर हरियाणा पुलिस द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रस्तावित जल अभिषेक यात्रा को देखते हुए कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया  कि एहतियात के तौर पर नूंह में 26 अगस्त दोपहर 12 बजे से 28 अगस्त रात 11:59 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

           स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए खुफिया जानकारी साझा करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए श्री कपूर ने सीमावर्ती राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने,  नफरत भरे भाषणों के माध्यम से शांति को बाधित करने की कोशिश करने वाले लोगों के बारे में जानकारी साझा करने तथा उनके विरुद्ध कानून के अनुसार कार्रवाई के लिए कहा है। इसके अलावा, उन्होंने लोगों की किसी भी तरह की भीड़ को रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं पर  बैरिकेडिंग किए जाने पर बल दिया और कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

           डीजीपी ने बताया कि एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था श्रीमती ममता सिंह नोडल अधिकारी होंगी और वह नूंह में तैनात रहेंगी। उन्होंने सीमावर्ती राज्यों के पुलिस अधिकारियों से कहा कि यदि कोई भी ऐसी घटना उनके संज्ञान में आती है जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है, तो वे इसे तुरंत साझा करें ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

बैठक में एडीजीपी सीआईडी श्री आलोक मित्तल, एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था श्रीमती ममता सिंह और आईजीपी कानून एवं व्यवस्था श्री संजय कुमार उपस्थित थे जबकि विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था पंजाब श्री अर्पित शुक्ला, एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था राजस्थान श्री आनंद श्रीवास्तव, एडीजीपी आगरा, उत्तर प्रदेश श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ,

ज्वाइंट सीपी दिल्ली श्री रजनीश गुप्ता, स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन 1, दिल्ली श्री दीपिंदर पाठक, स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन 2, दिल्ली श्री सागर प्रीत हुडा और एसएसपी यूटी चंडीगढ़ श्रीमती कंवरदीप कौर वर्चुअल रूप से बैठक में शामिल  हुए।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ले आए बीटेक कोर्स, दाखिले शुरू

पंचकूला पॉलिटेक्निक में जश्न, इंजीनियरिंग करवाने वाला हरियाणा का पहला संस्थान बना
देश-विदेश में सबसे ज्यादा मांग वाले कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में होगी बीटेक
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन और साइबर सिक्योरिटी की होगी पढ़ाई


पंचकूला, 26 अगस्त

For Detailed


पंचकूला शहर और आसपास के क्षेत्र के उन बच्चों के लिए बड़ी खबर है, जो कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते हैं। शहर के सेक्टर 26 स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थान में इंजीनियरिंग में बीटेक के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां बच्चे कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई) के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन और साइबर सिक्योरिटी के 4 वर्षीय बीटेक कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। तीनों कोर्सों के लिए 30-30 सीटों पर 90 विद्यार्थियों का दाखिला हो सकेगा। इसके साथ ही संस्थान को इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन में डिप्लोमा की 60 सीटें भी मिली हैं। कुल मिलाकर यहां 150 सीटें नई आई हैं। इस पॉलिटेक्निक संस्थान में बीटेक कोर्स शुरू करवाने के लिए हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक ज्ञान चंद गुप्ता लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की थी और उसके बाद अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से बीटेक कोर्स शुरू करवाने की अनुमति मांगी गई। लंबी प्रक्रिया के बाद यहां कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स शुरू हो सके हैं। इन कोर्सों के शुरू करने के लिए गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया है।


संस्थान के प्रधानाचार्य दलजीत सिंह का कहना है कि यह इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि 4 वर्षीय बीटेक कोर्सों में दाखिले के लिए प्रदेश स्तर पर चल रही दूसरी काउंसिलिंग में इस संस्थान को भी शामिल कर लिया गया है। 31 अगस्त तक दूसरी काउंसिलिंग के विद्यार्थी यहां दाखिला ले सकते हैं। उसके बाद पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दाखिला होगा। दाखि

ले की अंतिम तिथि 15 सितंबर रहेगी। बता दें कि गत वर्ष से यहां डी-फार्मेसी का कोर्स भी शुरू करवाया गया है।
गौरतलब कि 2 अगस्त को एआईसीटीई ने पंचकूला के सेक्टर 26 स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थान में इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स शुरू करने की अनुमति दी गई थी। इसके बाद कोर्सों के लिए हरियाणा सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग से भी हरी झंडी मिल चुकी है। ये कोर्स वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू होंगे। सीएसई में बीटेक करवाने वाला यह प्रदेश का पहला पॉलिटेक्निक संस्थान होगा। इससे पहले यहां 5 विषयों में डिप्लोमा कोर्स चल रहे थे। अब डिप्लोमा कोर्सों की संख्या 6 तथा बीटेक के 3 नए कोर्स शुरू हुए हैं।  


पंचकूला और आसपास के लोग अरसे से विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से यहां इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की मांग कर रहे थे। इसके मद्देनजर गुप्ता ने गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थान में ही बीटेक कोर्स शुरू करने की मांग प्रदेश सरकार के सामने रखी। इस संबंध में उनकी ओर से गत 7 अप्रैल को उच्चतर शिक्षा विभाग के मंत्री मूल चंद शर्मा को पत्र लिखा गया था। प्रदेश सरकार ने 3 दिन के भीतर उनकी मांग को स्वीकार कर अधिकारियों को इस संबंध आवश्यक निर्देश जारी कर दिए थे। इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार की ओर से अनेक प्रकार की औपचारिकताएं पूरी करने के साथ-साथ एआईसीटीई की बड़ी भूमिका रहती है। इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए एआईसीटीई से अप्रूवल लेने में काफी समय लगता है।  


अब सरकार ने यहां कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई) के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन और साइबर सिक्योरिटी के 4 वर्षीय बीटेक कोर्स शुरू करवा दिए हैं। इन तीनों कोर्सों की अपने देश के साथ-साथ विदेश में भी काफी मांग है। मार्केट में इन कोर्सों को काफी तवज्जो दी जा रही है।


गौरतलब है कि सेक्टर-26 स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक की स्थापना वर्ष 2019-2020 में हुई थी। ज्ञान चंद गुप्ता का कहना है कि आज के मशीनी युग में प्रदेश में बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो रही हैं। पंचकूला और आस-पास के क्षेत्रों में औद्योगिक विकास की रफ्तार को देखते हुए यहां सूचना प्रौद्योगिकी आधारित बीटेक इंजीनियरिंग कोर्स शुरू करने की विशेष जरूरत थी।  

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

कैंम्पस की साइट तय करने विशेषज्ञों का दौरा 28 से

पंचकूला में फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस बनाने के लिए 50 एकड़ भूमि की तलाश  


पंचकूला, 26 अगस्त

For Detailed


पंचकूला में नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस स्थापित करने के प्रयास तेज हो गए हैं। कैंपस के लिए साइट तय करने के लिए विशेषज्ञों की टीम 28 और 29 अगस्त को पंचकूला का दौरा करेगी। इस टीम में गांधीनगर स्थित एनएफएसयू के फोरेंसिक जस्टिस एंड पॉलिसी स्टडीज के स्कूल ऑफ लॉ के डीन प्रो. पूर्वी पोखरियाल, एनएफएसयू के दिल्ली कैंपस में प्रोफेसर आर.के. सरीन, एनएफएसयू के उप रजिस्ट्रार (प्रशासन) सुंदर लाल शर्मा शामिल होंगे। बता दें कि नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय महत्त्व का संस्थान है। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता पंचकूला में इसका कैंपस स्थापित करवाने के लिए अरसे से प्रयास कर रहे हैं।


पंचकूला में कैंपस के लिए भूमि की तलाश के लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने गत माह 20 जुलाई को नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद, पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी, पंचकूला जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कैंपस के लिए सेक्टर 26 स्थित पॉलिटे

क्निक, निफ्ट, एग्रो मॉल, साकेत अस्पताल और विभिन्न सामुदायिक केंद्रों पर विचार किया गया था।
यूनिवर्सिटी कैंपस के लिए 50 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। नया भवन बनने तक किसी भी बिल्डिंग में कक्षाएं शुरू की जा सकती है। अस्थायी रूप से कक्षाएं शुरू करने के लिए 50 हजार वर्ग फुट क्षेत्र की आवश्यकता होगी। इसके लिए भवन की तलाश के लिए जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के नेतृत्व में एक टीम भी गठित की गई है।


विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि गत 9 वर्षों में पंचकूला में बड़े स्तर के संस्थान स्थापित हुए हैं। इनसे पंचकूला को नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि शहर में रोड और मूलभूत ढांचा भी तेजी से विकसित हुआ है, जिस कारण से यहां बड़े संस्थान स्थापित करने के लिए अनुकूल माहौल बन सका है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस शुरू होने से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे, जिसका लाभ पंचकूला के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थानों की स्थापना से अर्थव्यवस्था को भी गति मिलती है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

पंचकूला में राहगीरी संडे को, सीएम मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता होंगे विशिष्ट अतिथि‘

-डीसी सुशील सारवान ने जिलावासियों को दिया निमंत्रण, राहगीरी में बने भागीदार, संडे की सुबह पंचकूला को बेहतर बनाने में  दे अपना योगदान’

’-सीएम दिखाएंगे पंचकूला के सेक्टर-5 में आयोजित होने वाली राहगीरी में साईकिल रैली को झंडी’

’- फाजिलपुरिया तथा मशहूर कॉमेडियन राजीव गोल्डी राहगीरी में देंगे लाइव प्रस्तुति‘

For Detailed

पंचकूला, 26 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रविवार 27 अगस्त की सुबह पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित इनर सर्किल रोड़ पर आयोजित होने वाले राहगीरी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीसी सुशील सारवान ने आज वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

डीसी ने राहगीरी कार्यक्रम के लिए जिलावासियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि इस बार राहगीरी इवेंट में जल व पर्यावरण संरक्षण, खेल-कूद व स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता, सडक़ सुरक्षा, महिलाओं के लिए मटका रेस तथा लेमन रेस आदि सहित मनोरंजन आदि से जुड़े 37 इवेंट रखे गए हैं। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण जिलावासियों को बढ़चढ़ कर इस कार्यक्रम में भागीदारी करनी चाहिए।

      उन्होंने बताया कि लोगों के मनोरंजन के लिए मशहूर सिंगर फाजिलपुरिया तथा कॉमेडियन राजीव गोल्डी सहित विशिष्ट उपलब्धियों वाले कई प्रेरक व्यक्ति भागीदारी करेंगे। वहीं राहगीरी में दो मंच बनाए गए है। जिन पर कॉमेडियन, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व विद्यालयों से आए विद्यार्थी लाइव परफॉर्मेंस देंगे।

    डीसी ने बताया कि खेल-कूद एवं युवा मामले विभाग द्वारा  की ओर से भी एक दर्जन से अधिक खेलों के लाइव डेमो इस राहगीरी में दिए जाएंगे। राहगीरी में भागीदार बनने वाले इस डेमो में अपने हाथ आजमा सकते हैं। मुख्यमंत्री साईकिल रैली के प्रतिभागियों को स्वयं  झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं राहगीरी में जुंबा, एरोबिक्स, टग ऑफ वॉर, जूडो ,कबड्डी आदि प्रतियोगिताये भी होंगी।

 राहगीरी इवेंट में पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी दो महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन होगा जिनमें राहगीरी के भागीदारों को निशुल्क पौधे वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही वन विभाग तथा बागवानी विभाग की ओर से एक अनूठा प्रयोग किया गया है। लोगों को रविवार की सुबह 6 बजे से फिटनेस व मनोरंजन का कंपलीट पैकेज राहगीरी में मिलेगा।साहित्यकार, कथाकार समाज के संत-कंवर पाल
– पंचकूला उत्तर भारत का श्रेष्ठ सांस्कृतिक शहर बनेगा
– वन, पर्यटन, शिक्षा एवं पर्यावरण मंत्री ने देश भर से आए रंगकर्मियों, साहित्यकारों, कलाकारों को किया सम्मानित
– तीन दिवसीय नौटंकी महोत्सव ट्ाई सिटी के लिए सांस्कृतिक उपहार

26 अगस्त पंचकूला। हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री कंवरपाल ने 3 दिवसीय नौटंकी महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कलाकारों की हौसला अफजाई की और देशभर से आए साहित्यकारों को सम्मानित किया।

 इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कैबिनेट मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि साहित्यकार, कथाकार समाज के संत होते हैं जो कि समाज को सही दिशा प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला उत्तर भारत का श्रेष्ठ सांस्कृतिक शहर बनने जा रहा है। उन्होंने तीन दिवसीय नौटंकी महोत्सव के आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए इस महोत्सव को सांस्कृतिक उपहार बताया।
तीन दिवसीय नौटंकी उत्सव के लिए प्रख्यात निर्देशक श्री अतुल यदुवंशी व उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया। आयोजन के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एवं विद्युत विभाग हरियाणा के रचनात्मक सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘पिछले वर्ष 1 नवम्बर से आरंभ हुए सांस्कृतिक अभियान का मैं साक्षी हूं पंचकूला में सांस्कृतिक उत्सव, पुस्तक मेला और अब यह नौटंकी महोत्सव एक भारत -श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को साकार करने की पहल है’।

इन साहित्यकारों को किया गया सम्मानित-

रंगकर्म के क्षेत्र में श्री प्रवीण कुमार गुंजन बेगूसराय, बिहार, साहित्य लेखन के लिए डा. ज्योतिष जोशी, नई दिल्ली, साहित्य संबर्द्धन के लिए साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डा0 माधव कौशिक, नई दिल्ली को लोक कलाओं के लिए श्री अतुल यदूवंशी, प्रयागराज, नाटक निर्देशन के लिए श्री रोहित त्रिपाठी, रंग मंच कला के श्री सुदेश शर्मा, अध्यक्ष संगीत नाटक अकादमी चंडीगढ़, ललित कलाओं के लिए श्री दीवान मन्ना, अध्यक्ष, ललित कला अकादमी पंजाब, लोक नृत्य के लिए श्री शीषपाल सिंह रोहतक, साहित्य, संस्कृति उत्थान के लिए श्री धर्मवीर सिंह, पूर्व प्रशासक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को मुख्य अतिथि श्री कंवर पाल जी ने अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर  सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

27 अगस्त को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इनर सर्किल रोड पर आयोजित होने वाली राहगीरी को लेकर तैयारियां पूरी

– उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियो को दिया अंतिम रूप

For Detailed

पंचकूला 26 अगस्त। पंचकूला के नवनियुक्त उपायुक्त सुशील सारवान द्वारा 27 अगस्त को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इनर सर्किल रोड पर आयोजित होने वाली राहगीरी की तैयारियो को आज अंतिम रूप दिया गया। उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ मौका स्थल पर पहुंचकर तैयारी को बारीकी से देखा और उन्हें अंतिम रूप दिया। इस दौरान उनके साथ एसपी सीएम सिक्योरिटी सुमेर सिंह भी उपस्थित थे।

 इस मौके पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि वे राहगारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तत्परता से प्रयास करें। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर आमजन की सुरक्षा संबंधी प्रत्येक पहलू पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को राहगिरी कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होंगे ऐसे में जरूरी है कि लोगों के मनोरंजन के अलावा सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाएं। इस दौरान पंचकूला के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के आसपास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा, कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्र में पार्किंग से लेकर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने को लेकर संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इस मौके पर एसपी सीएम सिक्योरिटी सुमेर सिंह, पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, नगराधीश राजेश पूनिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

पंचकूला मॉडर्न पेंटाथलान एसोसिएशन का हुआ गठन

सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष बनी डॉक्टर ऋचा राठी

For Detailed

पंचकूला, 25 अगस्त- पंचकूला मॉडर्न पेंटाथलान एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमे डॉक्टर ऋचा राठी, एचसीएस, सहायक आयुक्त, नगर निगम पंचकूला को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष बनाया गया।


पंचकूला मॉडर्न पेंटाथलान एसोसिएशन के जिला महासचिव धनेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि पेंटाथलान एक ओलंपिक खेल है और इसमें हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन कर रहे है।  मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल में पांच अलग-अलग खेलों का संयोजन है, जिसमें तलवारबाजी, 200 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी,घुड़सवारी,पिस्टल शूटिंग और दौड़ शामिल हैं। मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल ने भिन्न भिन्न वर्गो के ग्रुप खेलो का आयोजन करवाया जाता है। ये सभी पांच खेल एक ही दिन में खेले जाते हैं। इसे 2020 ओलंपिक खेलों के लिए मुख्य खेलों की सूची में शामिल किया गया है। मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल में अंर्तगत विभिन्न आयु वर्ग की अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन होगा।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर ऋचा राठी ने कहा कि पेंटाथलान खेल को जिला भर के खिलाड़ियों को जानकारी देकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के सुअवसर प्रदान करवाया जायेगा। मॉडर्न पेंटाथलान खेल के माध्यम से जिला के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपना उज्ज्वल भविष्य बना पाएंगे और  देश व प्रदेश के लिये मैडल जीतकर नाम रोशन करेंगे।

नई कार्यकारिणी में जीवतेश गर्ग, विभु भटनागर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पीयूष पूंज और मनीषा चैधरी को उपाध्यक्ष, अनुराधा को कोषाध्यक्ष के अलावा बलदेव सिंह, मुनीश शर्मा को सदस्य बनाया गया।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित, 4 सितंबर तक करे आवेदन

– कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम

पंचकूला, 25 अगस्त।

For Detailed


आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के कलाकारों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए 4 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए।
जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने कार्यक्रम के लिए निर्धारित मानदंडो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक प्रार्थी नाम, पता तथा मोबाइल नं. के साथ [email protected] पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का हरियाणा का मूल निवासी तथा आयु प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य है तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
प्रवक्ता ने बताया कि ऑडिशन में भाग लेने हेतु कोई यात्रा अथवा दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा। कलाकारों का ऑडिशन, चयन विभागीय गठित कमेटी द्वारा पारदर्शिता के आधार पर किया जाएगा व कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। उन्होंने बताया कि तिथि, स्थान एवं समय की सूचना दूरभाष व ई-मेल के माध्यम से दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए

0172-2793877, 2793279, 8168517934 (प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक) तक संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

पानी बचाने की उपायुक्त ने आमजन से की अपील, कहा- जल है, तो कल है।

For Detailed

पंचकूला, 25 अगस्त ।    उपायुक्त सुशील सारवान ने जिलावासियों का आह्वान किया है कि वे जल का सदुपयोग करें और जल को व्यर्थ न बहाए।

उपायुक्त ने लोगों से यह भी अपील की है कि वे अपने बाग-बगीचों की अनावश्यक सिंचाई न करें और अनावश्यक रूप से गाडिय़ों इत्यादि को धोना बंद करें ताकि  जनता की सेवा में सभी को समान रूप से जल वितरण कर सकें। उन्होनें कहा कि सभी व्यक्ति अपने घर में उचित मात्रा में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

श्री सारवान ने जिलावासियों से यह भी अपील की है कि वे अपने घरों में लगे नलों या घरों के बाहर लगे नलों को खुला न छोडे और जब आवश्यकता हो तब ही इन नलों को चलाए। नलों को खुला छोडने से जहां पानी की बर्बादी होती है, वहीं पानी के व्यर्थ बहने से गलियों व सडक़ों का नुकसान होता है तथा कीचड होती है जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा होती है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

राहगीरी में स्वयंसेवी महिलाओं द्वारा लगाया जाएगा महिला बाजार

– हस्त निर्मित उत्पादों सहित मोरनी के मशहूर मसाले भी बनेंगे प्रदर्शनी का हिस्सा

– मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल राहगीरी में बतौर मुख्य अतिथि होंगे उपस्थित जबकि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता विशिष्ट अतिथि के तौर पर करेंगे शिरकत

For Detailed

 पंचकूला 25 अगस्त । प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए राहगीरी में ग्रामीण परिवेश की महिलाओं द्वारा ‘महिला बाजार’ लगाया जा रहा है। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एच एस आर एल एम) के तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह राहगीरी में अपने उत्पादों के साथ महिला बाजार की शोभा बढ़ाएंगे। राहगिरी में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे जबकि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद्र गुप्ता विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि 27 अगस्त रविवार को आयोजित होने वाली राहगिरी में 37 अलग-अलग तरह की स्टाल लगाई जा रही है। ‘रंग दे बसंती’ थीम पर आधारित राहगिरी में ग्रामीण परिवेश की महिलाओं द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। राहगिरी के माध्यम से इन महिलाओं को एक ऐसा प्लेटफार्म देने का प्रयास किया गया है जहां  वे अपने हस्त निर्मित उत्पादों को लोगों के बीच पहुंचा सकती हैं।

– मोरनी के मसाले का स्वाद चख सकते हैं राहगीरी में लोग

 राहगीरी में महिलाओं द्वारा मोरनी क्षेत्र के मशहूर मसाले की प्रदर्शनी लगाई जाएगी । ऑर्गेनिक मसाले को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाते हुए लोगों को इन मसालो की विशेषता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
  एचएसआरएलएम के डीपीएम राहुल यादव ने बताया कि इन मसालो की विशेष बात यह है कि इन्हें महिलाओं द्वारा पारंपरिक तरीके से तैयार किया गया है। राहगिरी में लोग हल्दी,सोंठ, अदरक, मिर्च, धनिया तथा गरम मसाले सहित अन्य पारंपरिक मसालो की खरीदारी कर सकते हैं।

– हस्त निर्मित उत्पादों की खरीदारी भी कर सकेंगे लोग

इसी प्रकार , महिला बाजार में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अन्य उत्पादों जैसे सॉफ्ट टॉयज, चॉकलेट, बेकरी प्रोडक्ट, सेवइयां, अगरबत्ती, धूप ,मुड्डे, दरिया, झूले तथा क्रोशिया आदि समान को लेकर भी प्रदर्शनी लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा अलग-अलग प्लेटफार्म के माध्यम से इन महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की स्टाल लगाई जाती है।

गौरतलब है कि गत दिनों पानीपत में आयोजित किए गए राज्य स्तरीय तीज महोत्सव में इस प्रकार की 40 हज़ार स्वयंसेवी समूह की महिलाओं को आमंत्रित किया गया था और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा इन महिलाओं के उत्थान को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की गई थी।  इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया गया ।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

हरियाणा के मुख्य सचिव ने चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी उपायुक्तों को स्वामित्व स्कीम के तहत होने वाले कार्यों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

स्वामित्व सरकार की एक मुख्य स्कीम है, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं कर रहे माॅनिटरिंग-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 24 अगस्त-       हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आज राज्य के सभी उपायुक्तों व राजस्व विभाग के अधिकारियों से स्वामित्व स्कीम के तहत होने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को उनके संपत्ति का मालिक हक दिलवाना   है। इस योजना में विविध पहलुओं को शामिल किया गया है। इनमें संपत्तियों के मुद्रीकरण को सुगम बनाना और बैंक ऋणों को सक्षम बनाना, संपत्ति संबंधी विवादों को कम करना और व्यापक ग्राम स्तरीय योजना शामिल हैं।
श्री संजीव कौशल ने कहा कि उपायुक्तों की एक कमेटी बनाई जाएगी जो स्वामित्व योजना के तहत आ रही समस्याओं का समाधान करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने उपायुक्तों को 31 अगस्त तक जिन लाभार्थियों के प्रोपर्टी कार्ड जारी हो चुके है उन लाभार्थियों की पांच-पांच रजिस्ट्री करवाने के निर्देश दिए ताकि कोई भी समस्या आए तो समय पर निवारण किया जा सके।  

मुख्य सचिव ने उपायुक्त श्री सुशील सारवान से मोरनी के 14 भोज की जमीन के सैटलमेंट के बारे में जानकारी मांगी। इस पर उपायुक्त ने बताया कि कार्य तेजी से चल रहा हैं और एक सप्ताह में इसकी प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी जाएगी।

 इसके उपरांत, उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने लघु सचिवालय के सभागार में राजस्व विभाग तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वामित्व सरकार की एक मुख्य योजना है और इसकी माॅनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कर रहे है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह, जिला खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, तहसीलदार रायपुररानी कृष्ण कुमार, बीडीपीओ पिंजौर मार्टीना महाजन, विशाल पराशर, परमनंदन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com