Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के सम्मान में आयोजित हो रहे मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम- सीईओ

For Detailed

पंचकूला, 13 अगस्त-            आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत जिला में 90 ग्रामपंचायतों में शिलाफलकम बनाये गये। शेष ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम बनाये जा रहे है।


‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत जिला के चारों खंडों के 70 गांवों में 100 विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। 85 ग्राम पंचायतों में शिलापलकम बनाये गये, शेष पर कार्य जारी है,  7640 पौधारोपण किये गये, 103 वाटिकायें बनाई गई और 2000 लोगों ने संकल्प लिया।  


        जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने वाले कार्यक्रम शुरू किए हैं। जिला में आज 9 अगस्त से राष्ट्रव्यापी ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान की शुरुआत हो रही है। अभियान के तहत 14 अगस्त तक जिला के सभी गांवों की मिट्टी एकत्रित की जाएगी और नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के समीप बनने वाली ‘अमृत वाटिका’ के लिए भेजी जाएगी।


उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इसके तहत वीर शहीदों और सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा, जिसे शिलाफलकम नाम दिया गया है। इस पर उस क्षेत्र के सभी शहीदों और सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे वीर शहीदों ने इस देश को आजाद करवाने में अपने प्राणों तक की आहुति दी है। हमारा फर्ज है कि हम भारत की शान को दुनिया में कायम रखें। ऐसा तभी संभव है, जब हम अपनी पावन माटी के प्रति समर्पित भाव रखेंगे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय युवा दिवस का किया गया आयोजन

कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना रहा

For Detailed

पंचकूला, 12 अगस्त उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में आज महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में जिला स्तरीय युवा दिवस का आयोजन जिला कार्याक्रम अधिकारी आरू वशिष्ट की देखरेख में किया गया।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खंगवाल भी मौजूद रही।


कार्यक्रम में स्कूल के किशोर व किशोरियों को बुलाया गया जिसका लक्ष्य मासिक धर्म, स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना, मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं को तोड़ना और मासिक धर्म स्वच्छता उत्पादों तक पहुंच को बढ़ावा देना है।


कार्यक्रम में मासिक धर्म के समय पर लिए जाने वाले पोषण व साफ सफाई के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर उपायुक्त ने किशोर व किशोरियो को युवा दिवस की शुभकामनाएँ दी, इसके साथ ही उन्होने किशोरियों को मासिक धर्म के साथ जुड़े हुए मिथक तथ्यों से अवगत करवाया व किशोरियो को जानकारी दी गई वह किस तरह से पोषक युक्त आहार लेकर मासिक धर्म में होने वाली खून की कमी को रोक सकते है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने किशोरियो को सेनेटरी किट व किशोरों को मग देकर उनका उत्साह बढाते हुए कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों के लिए पोषण युक्त आहार का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ट ने उपायुक्त डा, प्रियंका सोनी तथा अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खांगवाल का अपना कीमती समय निकालकर कार्यक्रम में आने के लिए सैपलिंग देकर धन्यवाद किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर्स , काउंसलर, न्यूटीशिअस्नट व अध्यापकों को सेपलिग व मग देकर धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

राष्ट्र प्रेम को समर्पित ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान का जिला में जबरदस्त उत्साह

शुक्रवार को करीब 50 गावों में मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम किए गए आयोजित  


‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के माध्यम से जन-जन तक राष्ट्र प्रेम की जाग रही है अलख

For Detailed


पंचकूला 11 अगस्त     उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने कहा कि राष्ट्र प्रेम को समर्पित ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान का जिला पंचकूला में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। डीसी ने कहा कि आज करीब 50 गावों में मेरी माटी मेरा देश अभियान के कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के माध्यम से जन-जन तक राष्ट्र प्रेम की अलख जाग रही है।


– शहीदों की चिताओ पर लगेंगे हर वर्ष मेले बस एक यही निशा बाकी रहेगा की सार्थकता के साथ जिला पंचकूला में आजादी के अमृत महोत्सव का समापन भव्य रूप से किया जाएगा। इन समापन पलों को यादगार बनाने के लिए देशभर में मेरी माटी मेरा देश राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक चलेगा। मेरी माटी मेरा देश अभियान वसुधा-वंदन -शहीदों  को नमन थीम के साथ समर्पित रहेगा।


 श्रीमती सोनी ने जिलावासियों का आह्वान किया है कि समस्त नागरिक इस अभियान में भागीदारी करते हुए अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। अभियान के तहत वसुधा वंदन कार्यक्रम में प्रत्येक पंचायत में कम से कम 75 विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया जा रहा है।
  सेल्फी अपलोड करने पर मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट

  डीसी ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत नागरिक पंच प्रण शपथ ले सकते हैं और   उमतपउंजपउमतंकमेीण्हवअण्पद पर पंजीकरण कर मिट्टी या दीए के साथ सेल्फी भी अपलोड कर सकते हैं। जिसका डिजिटल सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकेगा। इसी तरह वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत गांव-गांव स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के स्वजनों, पुलिस से सेवानिवृत्त व सेना के वेटरन्स को भी देश सेवा में योगदान के लिए कृतज्ञता के भाव के साथ सम्मानित किया जाएगा।

 आम नागरिक ऐसे बनें मेरी माटी-मेरा देश अभियान में भागीदार
डीआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह ने कहा कि  मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत 15 अगस्त 2023, स्वतंत्रता दिवस तक निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक भागीदारी (जन भागीदारी) को प्रोत्साहित करने के लिए,  ूूूण्लनअंण्हवअण्पद लांच की गई है, जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। ऐसा करके वें भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्रण की प्रतिज्ञा लेंगें।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-8 में आईसीआईसीआई बैंक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ब्लड बैंक का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

-रक्तदान पुण्य का कार्य, सभी को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिये-ज्ञानचंद गुप्ता

-रक्त अनमोल है, यह किसी फैक्ट्री में नहीं बनता और ना ही किसी दुकान पर खरीदा जा सकता-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 11 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-8 में आईसीआईसीआई बैंक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ब्लड बैंक का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुण्य का कार्य हैं। सभी को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिये।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद व आईसीआईसी बैंक के जोनल हैड पारूल किशोर भी उपस्थित थे।
 उन्होंने कहा कि वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान का आयोजन करने पर आईसीआईसी बैंक को बधाई व शुभकामनायें देते है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदाता समय-समय पर रक्तदान करते रहे ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 साल तक है, हर 3 महीने बाद रक्तदान कर सकता है। इससे उनके शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती और इससे बड़ा कोई पुण्य नही है। उन्होंने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता और ना ही किसी दुकान पर खरीदा जा सकता। जरूरत पड़ने पर एक मनुष्य ही दूसरे मनुष्य को रक्त दंे सकता है। इसका और कोई विकल्प नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर, उनकी हौंसलाफजाई की।
  इस अवसर पर पीजीआई चंडीगढ़ के डाॅक्टरों की टीम द्वारा 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस मौके पर सीएम विंडो के एमिनैन्ट पर्सन सतपाल गुप्ता, राजेंद्र नौनिवाल, मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, पार्षद सोनिया सूद, आईसीआईसी बैंक के जोनल हैड राजदीप सरकार, राजेश शर्मा, लविशा जौली, ब्रांच मैनेजर तन्वी शर्मा, अंजू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जवाहर नवोदय विद्यालय  चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 17 अगस्त 2023 तक बढ़ी

पंचकुला 11 अगस्त

For Detailed


जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में वर्ष 2024 -25 में  कक्षा 6 में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन  परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 से बढ़ाकर  17 अगस्त फरवरी 2023 कर दी गई है । जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह शीघ्र ही नवोदय विद्यालय की समिति की वेवसाइड  www.navodaya.gov.in अथवा www.cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर सीधे जाकर निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


विद्यालय के प्राचार्य श्री रूपचन्द ने बताया
कि अभ्यर्थी जिला पंचकूला के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत् हो एवं अभ्यर्थी जिला पंचकूला
का निवासी हो। अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 (दोनों दिवस
शामिल) के मध्य होना चाहिए। आवेदन हेतु आधार नम्बर अनिवार्य है। अभ्यर्थी को
संबंधित स्कूल से सर्टिफिकेट/प्रमाण-पत्र भरकर हैडमास्टर से सत्यापित करवाकर एवं
अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर कर अपलोड करना है। किसी भी परिस्थिति में कोई
भी अभ्यर्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नहीं होगा। परीक्षा की
तिथि 20 जनवरी, 2024 (शनिवार) है ।


विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी श्री दलीप कुमार से मोबाइल नं. 9816159535 और श्री
गुलबीर सिंह से मोबाइल नं. 9466360928 पर सम्पर्क कर सकते हैं। अभिभावकों की
सहायता के लिए जनवि मौली, पंचकूला में हेल्पडेस्क बनाया गया है। आप विद्यालय में
आकर फार्म संबंधी समस्या का निदान करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यन्त्रों के लिए बढाई गई आवेदन की अंतिम तिथि

-अब किसान 14 अगस्त तक विभागीय वेबसाईट पोर्टल पर कर सकते है आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 10 अगस्त- जिला पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2023-24 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा फसल अवशेष प्रंबधन स्कीम के अंतर्गत विभिन्न कृषि यन्त्रों पर अनुदान दिया जाएगा। व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला सहायक कृषि अभियन्ता श्री ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि एक किसान अधिकतम 3 प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदनकर्ता किसानों द्वारा राज्य सरकार के ‘‘मेरी फसल मेरा ब्योरा‘‘ पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।  
      उन्होंने बताया कि अब किसान 14 अगस्त तक विभागीय वेबसाइट पोर्टल  www.agriharyana.gov.in पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। इसके लिए किसान की पासपोर्ट साईज फोटो, ट्रैक्टर की वैध आर.सी(केवल ट्रैक्टर चलित यन्त्रों के लिए), परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य आई डी प्रूफ, बैंक खाता का विवरण, राशन कार्ड/वोटर कार्ड की प्रति एवं भूमि रिकार्ड का विवरण भरना होगा, अनुसूचित जाति के किसानों को अपना जाति प्रमाण पत्र देना होगा।
इसके अतिरिक्त किसानों की सहकारी समिति, एफपीओ, पंजीकृत किसान समिति तथा पंचायत द्वारा कस्टम हायरिंग सैन्टर स्थापित करने पर 80 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। यदि आॅनलाईन आवेदन लक्ष्य से अधिक प्राप्त होते है तो आवेदको का चयन उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा आॅनलाईन ड्राॅ से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय में संपर्क कर सकते हंै।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाने की लागू की गई योजना

-जिला के लिए 80 केसों का रखा गया लक्ष्य

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त- मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए बैंकों के माध्यम से 3 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाने की योजना लागू की गई है। जिला के लिए 80 केसों का लक्ष्य रखा गया है।

 हरियाणा महिला विकास निगम के प्रवक्ता ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत केवल वे ही महिलायें आवेदन कर सकती है, जो हरियाणा की निवासी है, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 5 लाख रुपए से कम है और महिला उद्यमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि आवेदक पहले से लिए गए ऋण का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। योजना के तहत समय पर किश्त का भुगतान करने पर 3 वर्षों तक 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत डेयरिंग, उद्योग विभाग की सूची में शामिल नकारात्मक गतिविधियों तथा केवीआईबी को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां शामिल है। इन गतिविधियों में यातायात वाहन के तहत ऑटो रिक्शा, छोटा सामान ढोने के वाहन, थ्री-व्हीलर, ई-रिक्शा, टैक्सी, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैल्यून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, फोटो कॉपी की दुकान, पापड़ व अचार बनाना, हलवाई की दुकान, फूड स्टाॅल, आइसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्किट बनाना, हैंडलूम, बैग बनाना, कैंटीन सर्विस इत्यादि का अपना काम शुरू कर सकती है।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगे। इन दस्तावेजों में आवेदन पत्र, राशन कार्ड/परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ट्रेनिंग सर्टिफिकेट/अनुभव प्रमाण पत्र शामिल है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए निगम के कार्यालय जिला प्रबंधक हरियाणा महिला विकास निगम एससीओ 30, प्रीत काॅम्पलैक्स, सेक्टर 12ए रैली, पंचकूला, दूरभाष नंबर 0172-2585271 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त- सरकार द्वारा चलाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है । इस अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खाद्य एंव पूर्ति विभाग द्वारा जिला के लोगों को तिरंगा झण्डा उचित रेट पर आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए 4 पी0आर0 केन्द्र के माध्यम से 20086 झण्डें ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र की 120 उचित मूल्य की सरकारी दूकानों पर उपलब्ध करवाये जा रहें है।

  इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियन्त्रक श्री योगेंद्र कुमार ने बताया कि सभी उचित मूल्यों की दूकानों पर जल्द ही आमजनों के लिए तिरंगें झण्डें मिलनें शुरू हो जायेगें। हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत आम जनता उचित मूल्य की दुकानों से 25 रूपये प्रति झण्डा के हिसाब से खरीद सकते है। उन्होंने बताया कि पीर0आर0 केन्द्र पंचकूला के लिए 5,500 झण्डें, बरवाला केन्द्र के लिए 3,586 झण्डें, कालका केन्द्र के लिए 5,500 झण्डें एंव रायपुररानी केन्द्र के लिए 5,500 झण्डें भेजे जायेंगें।  उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सहायक खाद्य एंव पूर्ति अधिकारी एंव निरीक्षक व उप-निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके है।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाएं – उपायुक्त

एनसीओआरडी समिति की बैठक में दिए नशे पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त – उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि विशिष्ट लक्ष्य निर्धारित करते हुए शैक्षणिक संस्थानों विशेषकर स्कूलों और कॉलेजों में नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रमों मे तेजी लाएं ताकि छात्रों को नशे जैसी सामाजिक बुराई के चंगुल से दूर रखा जा सके।
    डॉ. सोनी ने आज यहां नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर (एनसीओआरडी) की जिला स्तरीय समिति की एक बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में उन्होंने जिले में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को खत्म करने के लिए उठाए गए कदमों के कार्यान्वयन और की गई प्रगति की भी समीक्षा की।
    अपने संबोधन में डॉ. सोनी ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों से नशीली दवाओं की अवैध खेती से प्रभावित एरिया में जागरूकता कार्यक्रम चलाने का भी आग्रह किया। यह पहल जनता को नशीली दवाओं के सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करने में मदद करेगी। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग को जिले में नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्रों की प्रभावी कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से निगरानी करने के लिए कहा गया।
    उन्होंने जिले में नशीली दवाओं के खतरे और अवैध मादक पदार्थों की खेती को नियंत्रित करने के लिए अपनाई गई रणनीतियों के बारे में संबंधित विभागों से विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी। एसीपी सुरंेद्र यादव ने बताया कि सभी स्थानीय थाना प्रभारियों को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध खेती से प्रभावित क्षेत्रों की कडी निगरानी करें।
    बैठक में एसीपी सुरेन्द्र यादव, एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज और स्वास्थ्य, शिक्षा और वन सहित जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

डीसी ने अवैध खनन से निपटने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की करी अध्यक्षता
    उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के विभिन्न उपायों पर चर्चा के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने संबंधित विभागों से अवैध खनन पर नजर रखने के लिए निगरानी बढ़ाने और इसमें शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।
  खनन विभाग के अधिकारियों ने अवैध खनन गतिविधियों से निपटने के लिए हाल में की गई कार्रवाई की जानकारी दी। जिसमें विभाग द्वारा अवैध खनन कार्यों में शामिल 15 वाहनों को पकडा गया। इसके अतिरिक्त, अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ आठ मामले दर्ज किए गए हैं, और 22.14 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। बैठक के दौरान जिले में अवैध खनन नियंत्रण उपायों के संबंध में बेहतर समन्वय और प्रवर्तन के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
  इस अवसर पर एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, एसीपी कालका राम कुमार, डीएफओ भूपेन्द्र राघव, डीडीपीओ राजन सिंगला, खनन अधिकारी गुरजीत सिंह और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

कक्षा आठवीं से कक्षा बारहवीं तक के छात्रों को विशेष रूप तंबाकू का सेवन ना करने के लिए किया जागरूक

डॉक्टर सोनू अरोड़ा के द्वारा बच्चों को तंबाकू ना लेने की शपथ दिलाई गई

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त- डॉक्टर मुक्ता कुमार, सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में आज सेक्टर 19 पंचकूला के राजकीय सीनीयर सैकेंडरी स्कूल में डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर सोनू अरोड़ा के द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा आठवीं से कक्षा बारहवीं तक के छात्रों को विशेष रूप तंबाकू का सेवन ना करने के लिए जागरूक किया गया।


 इस अवसर पर बच्चों द्वारा हमें भोजन की जरूरत है तंबाकू की नही ंके बैनर हाथ में लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। सिविल सर्जन डॉक्टर सोनू अरोड़ा के द्वारा बच्चों को तंबाकू ना लेने की शपथ दिलाई गई।


 इस संबंध में सभी विद्यार्थियों को रजिस्टर, रिफ्रेशमेंट व टीशर्ट वितरित की गई।  विशेष रूप से रैली निकाली गई व ग्रहण की गई और पोस्टर कंपटीशन किया गया जिसमें प्रथम तीन विजेताओं को इनाम स्वरूप पानी की बोतलें दी गई।  प्रथम विजेता अक्शा जहा,ं पारुल व पायल प्रथम दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम के आयोजन में प्रिंसिपल निर्मल, अध्यापिका सुशीला व नीलम का विशेष योगदान रहा।

https://propertyliquid.com