Posts

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने स्पीकर को जताया आभार

जनता दरबार में सेक्टर-26 के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने भारी बारिश के बाद घग्गर नदी के किनारे के क्षेत्रों को मिट्टी के कटाव से बचाने के लिए की गई त्वरित प्रतिक्रिया और प्रयासों के लिए विधानसभा अध्यक्ष का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सिविल हस्पताल सेक्टर 6, में लगाया गया कैंप

For Detailed

पंचकूला, 4 अगस्त- जिला पंचकुला में आज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत District Early Intervention Centre सिविल हस्पताल सेक्टर 6 में कैंप लगाया गया।


                  इस कार्यक्रम के तहत neuromotor impairment cerebralpalsy   के बच्चों को बुलाया गया, जिसमें उप सिविल सर्जन डॉक्टर शिवानी ने बच्चों को सम्मानित किया व उनके माता- पिता को इन बीमारियों के बारे में अवगत कराया तथा उनके स्वस्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में जन्म से 18 वर्ष के बच्चों का हेल्थ चेकअप राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा किया जाता है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारिया व कमी, deficiency] childhood disease, developmental delay  और disabilities    के बच्चों की स्क्रीनिंग की जाती है  और मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा District Early Interventioncentre  सिविल हस्पताल सेक्टर 6 में रेफर किया जाता है जहां पर स्पेशलिस्ट व प्रोफेशनल द्वारा बच्चों का इलाज किया जाता है। जन्मजात दोषों के बच्चों के  इलाज के लिए tertiary care centres ¼PGIMER, Chandigarh, Fortis hospital, Mohali, GMCH&32, Smile train clinic sec-34, Chandigarh½  में भेजा जाता है ।


इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ-साथ बच्चे व उनके माता पिता भी मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

सीईटी परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन ़द्वारा पर्याप्त प्रबंध – एसडीएम

For Detailed

पंचकुला, 4 अगस्त – जिला प्रशासन ने जिले में 5 और 6 अगस्त को होने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के निर्बाध, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।


    एसडीएम ममता शर्मा द्वारा सीईटी के सफल संचालन के लिए सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा करने और अंतिम रूप देने के लिए आज यहां एक बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण परीक्षा का आयोजन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जा रहा है।


    अधिकारियों को संबोधित करते हुए एसडीएम ममता शर्मा ने परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने में उनकी भूमिकाओं के सर्वोपरि महत्व पर जोर दिया। उन्होंने परीक्षा से जुड़े विभिन्न कार्यों को सौंपे गए सभी व्यक्तियों से अपनी जिम्मेदारियों को अटूट प्रतिबद्धता और परिश्रम के साथ पूरा करने का आग्रह किया।


    बैठक के दौरान एसडीएम ममता शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए, जिसमें परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ न हो। इसका उद्देश्य परीक्षा के दौरान व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखना है।


    इसके अलावा, संबंधित स्कूलों और कॉलेजों के प्राचार्यों को अपने कर्मचारियों और अधीनस्थों को इस परीक्षा के महत्व के बारे में बताने के लिए विशेष निर्देश प्राप्त हुए। परीक्षा के सामंजस्यपूर्ण और कुशल संचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए उनका सहयोग मांगा गया था।
    बैठक में सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट और जिला प्रशासन के अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु होने वाली चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन

For Detailed

आवेदन की अन्तिम तिथि 10 अगस्त 2023 डीसी पंचकूला
जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में वर्ष 2024-25 में कक्षा 6वीं के
लिए प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरे जा रहे हैं । श्रीमती प्रियंका सोनी  उपायुक्त पंचकुला एवं जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्रबंधन समिति अध्यक्षा  ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि
आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है। अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की
वेवसाइड https:navodaya.gov.in अथवा https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर
सीधे जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। विद्यालय के प्राचार्य श्री रूपचन्द ने बताया
कि अभ्यर्थी जिला पंचकूला के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत् हो एवं अभ्यर्थी जिला पंचकूला
का निवासी हो। अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 (दोनों दिवस
शामिल) के मध्य होना चाहिए। आवेदन हेतु आधार नम्बर अनिवार्य है। अभ्यर्थी को
संबंधित स्कूल से सर्टिफिकेट/प्रमाण-पत्र भरकर हैडमास्टर से सत्यापित करवाकर एवं
अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर कर अपलोड करना है। किसी भी परिस्थिति में कोई
भी अभ्यर्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नहीं होगा। परीक्षा की
तिथि 20 जनवरी, 2024 (शनिवार) है ।


विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी श्री दलीप कुमार से मोबाइल नं. 9816159535 और श्री
गुलबीर सिंह से मोबाइल नं. 9466360928 पर सम्पर्क कर सकते हैं। अभिभावकों की
सहायता के लिए जनवि मौली, पंचकूला में हेल्पडेस्क बनाया गया है। आप विद्यालय में
आकर फार्म संबंधी समस्या का निदान करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला सलाहकार समिति की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-बैंक के प्रतिनिधियों को सितंबर माह में क्रेडिट आउटरीच शिविर लगाने के दिये निर्देश

-बैंक आवेदकों के सभी ऋण आवेदन निर्धारित समयावधि में निपटाये-श्रीमती वर्षा खांगवाल

For Detailed

पंचकूला, 3 अगस्त- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) और जिला सलाहकार समिति (डीसीसी) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बैंक के प्रतिनिधियों को सितंबर माह में क्रेडिट आउटरीच शिविर लगाने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर आरबीआई की एलडीओ श्रीमती शालिनी जैन,  डीडीएम  नाबार्ड श्री दीपक जाखड़, पीएनबी के उप मंडल प्रमुख श्री गुरवरिंदर सिंह भी उपस्थित थे।


बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला के सभी बैंक रहित वयस्कों के खाते खोलने के लिए रोडमैप और क्रेडिट आउटरीच शिविर आयोजित करने के रोडमैप को अंतिम रूप देना व सितंबर माह तक जिला में ऋण जमा (सीडी) अनुपात में सुधार है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक के दौरान सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की प्रगति की बैंकवार विस्तृत त्रैमासिक समीक्षा भी की।


श्रीमती खांगवाल ने बैंक को निर्देश दिये कि जिन वयस्कों ने अभी तक अपने खाते नहीं खुलवाये है, उनका विवरण प्राप्त करने के लिये पंचायत प्रमुखों की मदद ली जाए। उन्होंने बैंक अधिकारियों को बैंक शाखाओं में लंबित ऋण आवेदनों का शीघ्र निपटान करने के निर्देश दिये और कहा कि बैंकों को पात्र आवेदकों से नए ऋण आवेदन प्राप्त करने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को क्रेडिट कैंप आयोजित करना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि आवेदकों के सभी ऋण आवेदनों को निर्धारित समयावधि में निपटाया जाए ताकि जिलावासियों को बिना किसी परेशानी के ऋण प्रदान किया जा सके।


इस अवसर पर सरकारी विभागों के प्रतिनिधि और जिले में कार्यरत सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

स्वच्छ हरित पंचायत अभियान एवं एक पेड़ विश्वास का कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सभाओं का किया गया आयोजन

-135 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को बनाये रखने के लिये करवाई गई ग्राम सभायें

-हर घर को एक-एक अच्छी किस्म का पौधा वितरित कर, रायपुररानी ग्राम पंचायत प्यारेवाला द्वारा की गई एक नई पहल

-सिंगल यूज प्लास्टिक को रिसायकल करने के बारे में किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 3 अगस्त- स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मार्गदर्शन से सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को बनाये रखने के लिये चर्चा की गई।


ग्राम सभा में सदस्यों द्वारा आमजन को सभी घरों, सार्वजनिक स्थान, स्कूल, श्मशानघाट में पौधारोपण के लिये प्रेरित किया गया ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। स्वच्छ हरित पंचायत अभियान एवं एक पेड़ विश्वास का कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की कुल 135 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को बनाये रखने के लिये ग्राम सभायें करवाई गई, जिसमें लगभग 3000 से 4000 लोगों को जागरूक किया गया।


इस कार्यक्रम के अंतर्गत खंड रायपुररानी ग्राम पंचायत प्यारेवाला द्वारा एक नई पहल की गई, जिसमें ग्राम सभा सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर घर को एक-एक अच्छी किस्म का पौधा पंचायत फंड से खरीद करके दिया जाये व हर घर में एक-एक पौधा लगाया जायेगा।


स्वच्छ हरित पंचायत अभियान के दूसरे दिन सभी ग्राम पंचायतों कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाने और प्लास्टिक के बैग के स्थान पर कपड़े या कागज के बैग के प्रयोग के लिए जागरूक किया गया।


इस कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक जगहों पर खुले में पड़े सिंगल यूज प्लास्टिक को ठोस कचरा प्रबंधन में इकट्ठा करवाया गया। लोगों को जागरूक किया गया कि प्लास्टिक को रिसायकल किया आ सकता है इसलिए हमें प्लास्टिक इधर-उधर फेंकने के बजाय उसे रिसाइकल करने के लिए दे देना चाहिए। उन्हें यह भी बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल हमारे साथ साथ पशुओं को भी नुकसान पंहुचाता है। लोगों को जागरूक किया गया कि पॉलिथीन गांव की गलियों की नालियों में भी रुकावट डालते है। इसलिये हमें इनका प्रयोग बंद करके पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना है।
 जिले की सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए स्वच्छता कार्यक्रम चलाए गए, जिसके अंतर्गत जिला की 135 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों से लगभग 5 क्विंटल प्लास्टिक को इकट्ठा किया गया। रायपुररानी में 3.94 क्विंटल, खंड पिंजौर में 55 किलो, खंड बरवाला में 26 किलो, खंड मोरनी में 10 किलो प्लास्टिक पाॅलीथिन इकट्ठा किया गया। इस दौरान आमजन को पंचायत के माध्यम से गांव के जनप्रतिनिधियों, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्टाफ व जीपीडीपी मेंबर इत्यादि द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने भारी के बाद किए गए राहत एवं पुनर्वास कार्यों  की करी समीक्षा

पंचकुला जिले में बुनियादी सुविधाओं की शीघ्र बहाली को लेकर अधिकारियों को दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 3 अगस्त – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को जल्द से जल्द बहाल किया जाए। श्री गुप्ता ने हाल ही में हुई भारी बारिश से क्षेत्र में हुए भारी नुकसान को लेकर संबंधित अधिकारियों को प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये।
  आज यहां जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे पुनर्वास और राहत उपायों की व्यापक समीक्षा बैठक के दौरान, श्री गुप्ता ने चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में यातायात की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए जहां भी क्षतिग्रस्त सड़के हैं उनकी मरम्मत को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
  इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद बाढ़ से प्रभावित लोगों को सहायता उपलब्ध करवाते हुए राहत सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के सभी विभागों द्वारा किए जा रहे व्यापक कार्यों की जानकारी दी।
  इस अवसर पर मेयर श्री कुलभूषण गोयल, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, डीसीपी श्री सुमेर प्रताप सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री सचिन गुप्ता, एसडीएम पंचकुला, सुश्री ममता शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी डॉ. कुलदीप के साथ-साथ जिला प्रशासन के तमाम अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
  विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विभागों से लगन से काम करने और पंचकुला जिले में प्रभावित लोगों के लिए त्वरित पुनर्वास प्रक्रिया सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी बाढ़ से प्रभावित लोगों को हुए नुकसान की भरपाई करने को लेकर स्वयं भी गंभीर हैं। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक औपचारिकताओं में तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि प्रभावित व्यक्तियों को सरकार से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस दिशा में प्रभावित नागरिकों के साथ बातचीत कर एक निर्बाध प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाए।  
    बैठक के दौरान बताया गया कि कजौली वाटर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण जलापूर्ति बाधित हुई है। पानी की आपूर्ति, जो वर्तमान में 6 एमएलडी है, बढ़ रही है और अगले 3 दिनों के भीतर 45 एमएलडी तक बहाल हो जाएगी। इसके अतिरिक्त, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा कौशल्या बांध की जल पाइपलाइन पूरी तरह चालू होने तक घग्गर नदी में सेक्टर-32 से पानी की आपूर्ति की संभावना को भी तलाशा जा रहा है।
    महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए, सेक्टर-28 से सटे घग्गर नदी पर मिट्टी के कटाव को नियंत्रित करने और अमरावती क्षेत्र में पत्थर की पिचिंग के साथ एचटी लाइन टॉवर की सुरक्षा के लिए उपाय किए गए हैं। क्षतिग्रस्त हर्बल पार्क के पुनर्वास के लिए लगभग 1.5 करोड़ रूपये का कार्य कराया जा चुका है। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को मोगीनंद के पास एनएच पर स्थित पुल पर मिट्टी के कटाव पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करने को कहा गया।
   श्री गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग को निवारक उपायों को लागू करने और भारी बारिश के दौरान सिविल अस्पताल में जलभराव का स्थायी समाधान खोजने का भी निर्देश दिया ताकि भविष्य मंे ऐसी कोइे परेशानी न हो।
    बैठक में श्री गुप्ता ने एचएसएएमबी, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, वन, बिजली, पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर), जन स्वास्थ्य, सिंचाई एवं जल संसाधन और पुलिस सहित विभिन्न विभागों द्वारा किए गए पुनर्वास और राहत कार्यों की गहन समीक्षा की।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का कल लगेगा जनता दरबार

शिकायतों के मौके पर ही होगा समाधान

For Detailed

पंचकूला, 3 अगस्त – सेक्टर 21 से सेक्टर 32 के निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में 4 अगस्त को सुबह 11 बजे जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। जनता दरबार पंचकूला के सेक्टर 23 स्थित कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित किया जाएगा।


    जनता दरबार का उद्देश्य निवासियों को संबंधित अधिकारियों के साथ सीधे बातचीत करने का अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी लोगों की शिकायतों को सुनने और उनकी वास्तविक समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए मौजूद रहेंगे।
    शहर के निवासी जनता दरबार में उपस्थित होकर अपनी शिकायतों और सुझावों को प्रशासन के सामने रख सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य मुद्दों को तुरंत और प्रभावी ढंग से हल करके पारदर्शिता, जवाबदेही और कुशल प्रशासन को बढ़ावा देना है।


    श्री ज्ञानचंद गुप्ता, जिला प्रशासन के साथ यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनके समाधान के लिए उचित कार्रवाई की जाए।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-28 स्थित घग्गर पुल का लिया जायजा

-श्री गुप्ता ने पुलिस उपायुक्त को सेक्टर-28 स्थित पार्क की ओर आमजन को ना आने देने के दिये निर्देश

-विधानसभा अध्यक्ष ने गांव खेतपराली में बारिश के पानी की वजह से डैमेज नदी की बचाव दीवार का भी लिया जायजा

-हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता को बचाव कार्य तुरंत पूरा करने के दिये निर्देश-श्री ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 2 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-28 स्थित घग्गर पुल का जायजा लिया, जिसमें शनिवार की रात को बारिश के पानी के कारण काफी कटाव हो गया था, जिससे पार्क व नदी की प्रोटैक्शन डैमेज हो गई थी।


इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह व अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल भी उपस्थित थी।


उल्लेखनीय है कि सेक्टर-28 स्थित घग्गर पुल की शनिवार को बारिश के पानी की वजह से हुये कटाव के कारण प्रोटैक्शन डैमेज हो गई थी। सेक्टर-28 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में आता है।  श्री गुप्ता ने पहले ही एचएसवीपी को निर्देश दिये कि वहां पर प्रोटैक्शन का कार्य किया जाये, जिससे एचएसवीपी ने तुरंत प्राक्लेन और टीपर लगवा दिये।


श्री गुप्ता ने डीसीपी श्री सुमेर प्रताप सिंह को नदी के आस पास उचित पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिये कि और कहा कि वे आमजन को सेक्टर-28 स्थित पार्क व नदी की ओर ना जाने दें ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि ना हो।  
इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव खेतपराली में बारिश के पानी की वजह से नदी की बचाव दीवार डैमेज हो गई थी, का भी जायजा लिया।


श्री गुप्ता ने हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड को जल्द से जल्द इस दीवार को ठीक करने के निर्देश दिये। श्री गुप्ता ने कहा कि इस कार्य को तुरंत शुरू करने के निर्देश दिये ताकि गांव का रास्ता व खेती बाड़ी प्रभावित ना हो।


हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता बिजेंद्र शर्मा ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को अवगत करवाया कि बारिश के पानी की वजह से नदी की रिटनिंग दीवार (बचाव दीवार) डैमेज हो गई थी, जिसे ठीक कर दिया गया था। लेकिन ठीक करने के बाद, दो तीन दिन से हो रही बारिश से खेतपराली की पहाड़ी से पानी के प्रेशर की वजह से 36 मीटर लंबी व आधा मीटर मोटी बचाव दीवार 15 फीट पीछे चली गई और डैमेज होने के कारण सड़क के दस फीट नीचे आर पार से पानी जाना शुरू हो गया, जिससे आवागमन भी प्रभावित होने का अंदेशा है। श्री गुप्ता ने बचाव कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिये ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।  
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कल लघु सचिवालय के सभागार में पिछले एक महीने से बाढ़ व बारिश के पानी से हुये नुकसान को लेकर सभी संबंधित विभागों की एक बैठक बुलाई है।

इस अवसर पर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग अग्रवाल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता श्री एनके पायल, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, मार्केंटिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, मंडलाध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, रमेश गोयत, ग्रामीणों सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

राष्ट्रीय तंबाकू निंयत्रण कार्यक्रम के तहत जीएसएस स्कूल कोट (रायपुररानी) में कक्षा 8वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 2 अगस्त- डाॅ. मुक्ता सिविल सर्जन पंचकूला के दिशा निर्देश के तहत डाॅ. सोनू अरोड़ा डिप्टी सिविल सर्जन सेक्टर-6 पंचकूला की देखरेख में जीएसएस स्कूल कोट (रायपुररानी) में राष्ट्रीय तंबाकू निंयत्रण कार्यक्रम के तहत कक्षा आठवीं से 12वीं तक को विशेष रूप से जागरूक किया गया।
 इस संबंध में जानकारी देते हुये स्कूल पिं्रसीपल श्री जगदीश कुमार ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को रजिस्टर, टी-शर्टस व रिफ्रेशमेंट वितरित की गई। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और रैली निकाली गई। रैली में 200 बच्चों ने भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेता ईशा, नेहा व दिव्या को मौमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का 4 अगस्त को लगेगा जनता दरबार

शिकायतों के मौके पर ही होगा समाधान

For Detailed

पंचकूला, 2 अगस्त – सेक्टर 21 से सेक्टर 32 के निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में 4 अगस्त को सुबह 11 बजे जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। जनता दरबार पंचकूला के सेक्टर 23 स्थित कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित किया जाएगा।


    एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि जनता दरबार का उद्देश्य निवासियों को संबंधित अधिकारियों के साथ सीधे बातचीत करने का अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी लोगों की शिकायतों को सुनने और उनकी वास्तविक समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए मौजूद रहेंगे।


    शहर के निवासी जनता दरबार में उपस्थित होकर अपनी शिकायतों और सुझावों को प्रशासन के सामने रख सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य मुद्दों को तुरंत और प्रभावी ढंग से हल करके पारदर्शिता, जवाबदेही और कुशल प्रशासन को बढ़ावा देना है।


    श्री ज्ञानचंद गुप्ता, जिला प्रशासन के साथ यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनके समाधान के लिए उचित कार्रवाई की जाए।

https://propertyliquid.com