Posts

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में  मनाया गया विश्व उद्यमी दिवस

For Detailed

पंचकूला, 22 अगस्त- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना  की अध्यक्षता में आज राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में  विश्व उद्यमी दिवस मनाया गया। 

इस मौके पर प्रोफेसर सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमिता ना केवल रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि हमारे आर्थिक विकास और समस्या समाधान का एक बहुत ही आवश्यक और अभिन्न अंग है। यह दिन उन सभी उद्यमियों को समर्पित है जिन्होंने नए विचार ,नए व्यवसाय मॉडल और साहसपूर्ण कदमों के साथ नए क्षेत्रों में काम किया है। विश्व उद्यमिता दिवस की शुरुआत का मूल कारण उद्यमियों की मेहनत, संघर्ष और रचनात्मकता का सम्मान करना है। उन्होने कहा कि विश्व उद्यमी दिवस  दूसरों को रोजगार और समाज को नई दिशा प्रदान करता है। स्टार्टअप इंडिया भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य भारत में नवाचार और स्टार्टअप का समर्थन और पोषण करने के लिए एक मजबूत तंत्र बनाना है। प्रोफेसर नीतू ने इस मौके पर युवा विद्यार्थियों को अपना खुद का काम करने के लिए प्रेरित किया।

 प्रोफेसर शीतल मंगला ने कहा कि विश्व उद्यमी दिवस का प्रमुख उद्देश्य यह है कि विश्व भर में उद्यमियों के योगदान को मान्यता दिलाई जाए। उन्होने कुछ सफल उद्यमियों के उदाहरण देते हुए  बताया कि भारत की महिला उद्यमी वंदना लूथरा ने 1989 में नई दिल्ली में एक ब्यूटी और स्वास्थ्य सेवा केंद्र के रूप में वीएलसीसी की शुरुआत की। सूची मुखर्जी ने 2012 में, मनीष सक्सेना, अंकुश मेहरा और प्रशांत मालिक के साथ लाइम रोड शुरू किया था। लाइम रोड महिलाओं की पहली सोशल शॉपिंग वेबसाइट है जो कपड़ों और महिलाओं , पुरुषों और बच्चों से संबंधित सामानों की एक वाइड रेंज प्रदान करती है। विश्व उद्यमी दिवस के कार्यक्रम में विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु , प्रोफेसर रविंदर का भी योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

जीवन के हर शुभ अवसर पर जरुर लगाए एक-एक पौधा- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 22 अगस्त। पंचकूला के नवनियुक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि लोग अपने घर परिवार के किसी भी शुभ अवसर जैसे जन्मदिवस, तीज, दीवाली, या सालगिरह आदि पर एक पौधा अवश्य लगाएं। साथ ही पौधों को लगाने के साथ-साथ उनका ध्यान भी अवश्य रखें। सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा लगाया हुआ पौधा पेड़ का रूप ले सके। जब तक धरती पर पेड़ रहेंगे तक तब मनुष्य के लिए धरती पर जीवन सम्भव रहेगा, पेड़ों के ना रहने से हमें जीवनदायिनी आक्सीजन नहीं मिलेगी और ना ही धरती पर बरसात होंगी, क्योंकि पेड़ ही बरसात लाने में सहायक होते है।
       उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण मे बढ़ता हुआ प्रदूषण का स्तर हम सभी के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में समय रहते आवश्यक कदम उठाने होंगे और आने वाली पीढ़ी को भी अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि हम किसी भी त्यौहार या शुभ अवसर पर पौधारोपण करें और उसका रखरखाव अपने शिशु की भांति करें तभी पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के लिए मॉनसून का समय सबसे अधिक उपयुक्त समय समझा जाता है। ऐसे में यदि जिला का प्रत्येक नागरिक पौधारोपण का संकल्प लें तो निश्चित तौर पर ही हम अपने जिला को और अधिक हरा-भरा बना सकते हैं।

        उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण की वजह से अस्थमा, उच्च रक्तचाप, फेफड़े की बीमारियां, आंखों के रोग, सिरदर्द जैसी बीमारियां अधिक होती है। औसतन हर शहरी व्यक्ति किसी न किसी रोग से ग्रसित है। उन्होंने कहा कि कई बड़े शहरों में इतना प्रदूषण बढ़ गया कि लोगो का सांस लेना भी मुश्किल हो गया। इन सबसे छुटकारा पाने का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधों को लगाना और उनकी परवरिश करना है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

देशभक्ति के अनेको रंगो के साथ 27 अगस्त को एक बार फिर से लौटी राहगिरी , मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि

– राहगिरी की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री के ओएसडी पंकज नैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

– अपने परिजनों के साथ पहुंचकर राहगिरी का उठाएं आनंद, हंसी खुशी परिजनों के साथ बिताएं क्वालिटी टाइम -ओएसडी पंकज नैन

-43 अलग-2 प्रकार की गतिविधियां की जा रही हैं आयोजित, आमजन की सुविधा का विशेष तौर पर रखा जा रहा है ध्यान-ओएसडी

For Detailed

पंचकूला, 22 अगस्त। देशभक्ति के अनेको रंगो के साथ एक बार फिर से राहगिरी लोगों के बीच पहुंच रही है। मनोरंजन के साथ साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की जाने वाली राहगिरी इस बार लोगों में देशभक्ति की अलख जगाने के लिए तैयार है। राहगिरी का यह भव्य कार्यक्रम 27 अगस्त को पंचकूला के सेक्टर-5 में इनर सर्कल रोड पर आयोजित किया जाएगा जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचेंगे।

यह जानकारी आज मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी श्री पंकज नैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी गई। इस बैठक में नवनियुक्त उपायुक्त सुशील सारवान, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त रीचा राठी, एसडीएम कालका रूचि, एसडीएम ममता शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश पूनिया, जिला परिषद सीईओ गगनदीप सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री पंकज नैन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को राहगिरी कार्यक्रम की रूपरेखा में बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहगिरी के माध्यम से आमजन को एक ऐसा मंच प्रदान किया जा रहा है जहां पर लोग अपने परिजनों के साथ मिलकर अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। श्री नैन ने कहा कि लोग इस बहुप्रतीक्षित राहगिरी में अपने परिजनों के साथ पहुंचकर यहां मौज मस्ती के साथ साथ स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राहगिरी का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए साइकिलिंग तथा स्वास्थ्य लाभ संबंधी अन्य गतिविधियों के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को आयोजित होने वाली राहगिरी में आमजन के लिए 43 अलग-2 तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। चुंकि इस बार राहगिरी कार्यक्रम का थीम ‘रंग दे बसंती‘ रखा गया है इसलिए राहगिरी में प्रस्तुत किए जाने वाले सभी कार्यक्रम देशभक्ति से ओत प्रोत होंगे।


जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा राहगिरी द्वारा आयोजित होने वाली राहगिरी में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उनमें देशभक्ति की भावना को और मजबूत करना है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को विभागवार उनके उत्तरदायित्वों के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राहगिरी कार्यक्रम में आने वाले लोगों का विशेष ध्यान रखें और सुनिश्चित करें कि आमजन को वहां पर किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
उन्होंने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा, साईकिल रैली को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि राहगिरी में लोगो के मनोरंजन के लिए महिला बाजार, हैल्थकेयर प्रोडक्ट , जूडो, कबड्डी, वूशु, रेसलिंग, जंुबा, पीटी शो, मटका तथा चम्मच रेस, बॉक्सिंग , फुटबाल, कैरम, चेस, वॉलीवॉल, सांप-सीढी खेल , स्टापू, होर्स शो आदि सहित 43  गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।


प्रतिभागियों को निरोगी कैंप, परिवार पहचान पत्र स्टॉल, नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक, गतका (सिख मार्शल आर्ट), मलखम (पारंपरिक भारतीय खेल) जैसे विभिन्न आकर्षण देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही सीपीआर और फन जोन आदि जैसी अनेक गतिविधियो का आयोजन होगा।


बैठक में उपस्थित उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी अधिकारियों को राहगिरी के आयोजन को लेकर तैयारियां सुनियोजित ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी समय रहते अपने उत्तरदायित्वों को ठीक प्रकार से समझ लें और किसी प्रकार का संशय ना रखें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर लें ताकि इसे सफल बनाया जा सके।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

 नशामुक्त हरियाणा अभियान के तहत आयोजित की जाने वाली साईक्लोथोन को लेकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव तथा ओएसडी की अध्यक्षता में वीसी आयोजित

– 1 से 25 सिंतबर तक नशामुक्ति विषय पर आयोजित की जाएंगी गतिविधियां, एक्टिविटी कलैण्डर तैयार

– वीसी में पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त तथा पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह ने लिया भाग

For Detailed

पंचकूला, 21 अगस्त। हरियाणा प्रदेश को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से 1 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक नशामुक्त हरियाणा अभियान की शुरूआत की जा रही है। इस अभियान के तहत जिला में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने को लेकर साइक्लोथोन अर्थात् साईकिल रैली के साथ साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिसे लेकर एक्टिविटी कलैण्डर तैयार किया गया है।

यह जानकारी आज मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान दी। इस बैठक में पंचकूला से अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल तथा पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। प्रधान सचिव ने नशामुक्त हरियाणा अभियान के तहत प्रदेश के जिलों में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए वीसी के माध्यम से जुड़े जिला उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वीसी में श्री वी उमाशंकर ने बताया कि 1 सितंबर से यह अभियान जिला करनाल से शुरू होगा जबकि इसका समापन 25 सितंबर को प्रदेश के जिला यमुनानगर में होगा। इस दौरान 17 सितंबर को एक बड़ा कार्यक्रम ‘मैराथन‘ जिला सिरसा में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त इस दौरान एक्टिविटी कलैण्डर के अनुरूप साइक्लोथोन करवाते हुए स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों तथा इस क्षेत्र से जुड़ी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य करें। इसके अलावा, जिला स्तर पर आयोजित होने वाले साइक्लोथोन में महाविद्यालयों, पॉलिटैक्नीक कॉलेजों आदि के विद्यार्थियों की भी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि नशामुक्त हरियाणा अभियान के तहत जिला प्रशासन विशेषकर ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाएं जहां नशे की लत के शिकार लोगों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है। उन्होंने बताया कि लोगों को नशामुक्ति के बारे में जागरूक करने के लिए इस विषय से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करवाए जाएंगे।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री के ओएसडी एवं एंटी करप्शन ब्यूरो के डीआईजी पंकज नैन ने बताया कि आमजन में नशामुक्ति को लेकर जागरूकता लाने के लिए साईक्लोथॉन के लिए एक वीडियो वैन भी तैयार करवाई जा रही है। इस वीडियो वैन में एक बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी जिसमें नशामुक्ति को लेकर अलग-2 प्रकार की ड्रॉक्यूमेंट्री फिल्म तथा वीडियो मैसेज आदि दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति को लेकर आयोजित किए जाने वाले साइक्लोथोन में जिला उपायुक्त स्थानीय मंत्रियों व विधायकों आदि के साथ लोकल इन्फल्युेनसर को आमंत्रित करें। इसके अलावा, जिन क्षेत्रों में नशीले पदार्थ का सेवन करने वालों की संख्या अधिक है वहां पर स्वास्थ्य विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए स्वास्थय जांच शिविर अवश्य लगवाएं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

डेंगू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें जिलावासी- एडीसी

– रविवार को अवश्य मनाए ड्राई डे, किचन गार्डन में नियमित सफाई करें नागरिक- वर्षा खनगवाल

For Detailed

पंचकूला, 21 अगस्त। एडीसी वर्षा खनगवाल ने कहा कि बारिश के दिनों में मच्छर जनित बीमारियां पनपने की संभावना सबसे अधिक होती है। ऐसे में नागरिक डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए सावधानी बरतें और अपने घरों के कूलर आदि को नियमित रूप से साफ करते रहें।

एडीसी ने कहा कि डेंगू के लक्षण एवं बचाव के बारे में जानकारी होना जरूरी है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा डेंगू से बचाव के लिए निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक अपने घरों में पानी की टंकी को साफ रखें। कूलर आदि में मच्छर न पनपने दें, इसके लिए नियमित रूप से सफाई करते रहें। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू का मच्छर दिन के समय में काटता  है और यह स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक- मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल नागरिक अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाएं और अपना उपचार लें।

– किचन गार्डन में नियमित सफाई रखें नागरिक

उन्होंने बताया कि ड़ेंगू से बचाव के समय बरती जाने वाली सावधानियों के दौरान अमूमन हम घर पर बने किचन गार्डन की सफाई नही रखते। ऐसे में सभी नागरिक किचन गार्डन के गमलों को भी नियमित रूप से साफ रखें। उन्होंने कहा कि चूंकि यह बरसात का मौसम है ऐसे में केवल पौधों को उतना ही पानी दें जितनी जरूरत है।

बॉक्स

-रविवार को मनाएं ड्राई डे

एडीसी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे प्रत्येक रविवार को ड्राई डे के रूप मनाएं और रविवार को पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रीज ट्रे, गमले इत्यादि को खाली करके सुखाएं ताकि मच्छर के अंडे व लारवा मर जाए। डेंगू रोकने के लिए घरों के आस-पास गड्ढे को मिट्टी से भरवा दें, पूरी बाजू के वस्त्र पहने, मच्छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति डॉक्टर की सलाह के बिना डेंगू की दवा ना ले क्योंकि यह व्यक्ति के जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

अब आपदा के बारे में मिलेगी प्रारंभिक चेतावनी और अलर्ट : एडीसी

– एनडीएमए ने लांच किया चेतावनी पोर्टल और मोबाइल ऐप सचेत

पंचकूला, 21 अगस्त

For Detailed


एडीसी वर्षा खनगवाल ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रारंभिक चेतावनी और अलर्ट के लिए राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल और मोबाइल ऐप सचेत लांच किया गया है। इस पोर्टल व ऐप के माध्यम से आमजन को मोबाइल पर आपदा से संबंधित जानकारी की चेतावनी और अलर्ट मिलेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एनपीडीआरआर के तीसरे स्तर के दौरान यह राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल और सचेत मोबाइल ऐप लांच किया गया है। यह पोर्टल आपदा विंग प्रसार से संबंधित प्रारंभिक चेतावनी प्राप्त करने के लिए बनाया गया है।

एडीसी ने बताया कि सचेत मोबाइल ऐप के माध्यम से स्थानीय मौसम, तापमान, वर्षा प्रदूषण का स्तर, वज्रपात का अलर्ट तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओं में क्या करें, क्या ना करें आदि के बारे में पता लगा सकते हैं। सचेत मोबाइल ऐप आपदाओं को न्यून करने में बहुत उपयोग सिद्ध होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों व अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों के मोबाइल में सचेत ऐप को डाउनलोड  कराने के साथ ही सचेत मोबाइल ऐप का आम जनमानस में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने की आवश्यकता पर बल देते हुए बताया कि यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस संस्करण गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

देशभक्तों को श्रद्धाजंलि देते हुए संस्कार भारती व हरियाणा कला परिषद के तत्वावधान में ‘भारत आराधना’ कार्यक्रम आयोजित

  • देशभक्तो के अनेकों रंगों से सजी सांस्कृतिक संध्या में तालियों से बार-बार गूंजा ऑडिटोरियम
  • हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने शहीदों को नमन करते हुए उन्हें दी श्रद्धांजलि
  • कहा- देश की एकता व अखंडता बनाए रखने में वीरों का बलिदान अतुलनीय

For Detailed

पंचकूला, 20 अगस्त। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने देर सांय लोक निर्माण विश्राम गृह में संस्कार भारती तथा हरियाणा कला परिषद द्वारा ‘भारत आराधना’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए देश के वीर जवानों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि देश के वीर सैनिक सरहदों पर हमारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं और आंधी -तूफान, सर्दी -गर्मी की परवाह करे बगैर हमारी सुरक्षा करते हैं ताकि हम रात को अपने घरों में चैन की नींद सो सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उन सभी देशभक्तों को याद किया जा रहा है। उन्होंने देश के वीर जवानों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम की आयोजक संस्था संस्कार भारती को भी अपनी शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए लेफ्टिनेंट जनरल बी एस जसवाल ने युवाओं में संस्कार के महत्व पर बल दिया और कहा कि बच्चो में शुरू से ही अच्छे संस्कार उत्पन्न करने चाहिए। उन्होंने छोटे बच्चे से लेकर बड़ो में संस्कार विकसित करने को लेकर अपने विचार सांझा किए। इसी प्रकार, कार्यक्रम में संघ प्रचारक श्री प्रेम जी गोयल ने भी अपने उर्जावान विचार रखते हुए देशभक्तो को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में हरियाणा कला परिषद के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से समां बांधा। ‘हम करे राष्ट्र आराधन ‘ गीत की प्रस्तुति पर जहां लोग झूमते नजर आए वहीं ‘है प्रीत जहां की रीत सदा’ गीत की प्रस्तुति पर लोगों ने खूब तालियां बटोरी। इसी प्रकार , ‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’ गीत से लोगो की लोगो को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में ‘ए मेरे वतन के लोगो’ गीत की प्रस्तुति का असर कुछ ऐसा था कि उपस्थित लोगों की आँखों से आंसू छलक पड़े।

इस अवसर पर , कर्नल नरेश सचिव जिला सैनिक बोर्ड, हरियाणा कला परिषद अंबाला मंडल के अतिरिक्त निदेशक नागेंद्र शर्मा , के सी मित्तल,कुसुम गुप्ता,तेज पाल गुप्ता, शारदा गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

’हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा व्यक्तिगत कारोबार स्थापित करने के लिए महिलाओं को बैंको के माध्यम से 3 लाख रूपये तक की उपलब्ध करवायी जाती है ऋण सुविधा ’

  • 18 से 60 वर्ष तक की महिलाएंे उठा सकती हैं इस ऋण सुविधा का लाभ

For Detailed

पंचकूला, 20 अगस्त। हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए व्यकितगत कारोबार स्थापित करने हेतु बैंको के माध्यम से 3 लाख रूप्ये तक के ऋण दिलवाने की योजना शुरू की गई है, जिसमें जिला पंचकूला के लिए 20 केसों का लक्ष्य रखा गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला विकास निगम के प्रवक्ता ने बताया कि योजना के अंर्तगत जिन महिलाओं की वार्षिक आय 3 लाख रूपये तक तथा आयु 18 से 60 वर्ष है, वो इस योजना के लिए पात्र होंगी।

उन्होने बताया कि कुल ऋण का 10 प्रतिशत हिस्सा महिला को स्वयं वहन करना होगा तथा शेष राशि बैकों के माध्यम से दी जाएगी। बैंक ऋण के उपर लगे ब्याज की प्रतिपुर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा सब्सिडी के रूप में अदा की जाएगी। जिसकी अधिकतम सीमा 50,000 रूपये व अवधि 3 वर्ष जो भी पहले होगी।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

पदम पुरस्कार-2024 के लिए 15 सितंबर तक होंगे नामांकन : एडीसी

  • एडीसी वर्षा खनगवाल ने दी जानकारी, सरकार पदम पुरस्कारों को ‘आम लोगों का पदम’ में बदलने के लिए प्रतिबद्ध
  • पदम विभूषण, पदम भूषण व पदम श्री देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

For Detailed

पंचकूला, 20 अगस्त। गणतंत्र दिवस, 2024 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पदम पुरस्कार 2024 के लिए ऑनलाइन नामांकन व अनुशंसा की प्रक्रिया पहली मई से जारी है। पदम पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023 है। पदम पुरस्कारों के लिए नामांकन व अनुशंसा राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल ( https://awards.gov.in ) पर ऑनलाइन प्राप्त की जाएंगी।

एडीसी वर्षा खनगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पदम पुरस्कारों यानी पदम विभूषण, पदम भूषण और पदम श्री को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में माना जाता है। वर्ष 1954 में स्थापित, इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। ये पुरस्कार ‘विशिष्ट कार्य’ को मान्यता प्रदान करते हैं और इन्हें कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, सार्वजनिक मामले, नागरिक सेवा, व्यापार और उद्योग आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों, विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों व सेवाओं के लिए दिया जाता है। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक आधार पर भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र होते हैं। डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोडक़र, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले कर्मियों सहित सरकारी कर्मचारी पदम पुरस्कारों के पात्र नहीं होते हैं।


उन्होंने बताया कि सरकार पद्म पुरस्कारों को ‘आम लोगों का पदम’ में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए, सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे स्वयं के लिए नामांकन सहित अन्य व्यक्तियों के लिए नामांकन/अनुशंसा करें। महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग व्यक्तियों तथा समाज के लिए निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से वैसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान करने के लिए ठोस प्रयास किए जा सकते हैं जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में मान्यता दिए जाने योग्य हैं।


एडीसी ने बताया कि अनुशंसा किए जाने वाले नामांकन/सिफारिशों के बारे में उपरोक्त पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूप में निर्दिष्ट सभी प्रासंगिक विवरण शामिल होने चाहिए। इन विवरणों में वर्णनात्मक रूप में एक प्रशंसात्मक उल्लेख (अधिकतम 800 शब्द) शामिल होना चाहिए, जिसमें अनुशंसित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवा को स्पष्ट रूप से दर्शाया गया हो।


इस संबंध में विस्तृत विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट ( https://mha.gov.in ) पर ‘पुरस्कार एवं पदक’ शीर्षक के तहत और पद्म पुरस्कार पोर्टल ( https://padmaawards.gov.in ) पर भी उपलब्ध है। इन पुरस्कारों से संबंधित विधान और नियम वेबसाइट पर https://padmaawards.gov.in/AboutAwards.asp& लिंक के साथ उपलब्ध हैं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 25 अगस्त 2023 तक बढ़ाई गई

For Detailed

पंचकूला 19 अगस्त। जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में वर्ष 2024 -25 में  कक्षा 6 में प्रवेश हेतु  चयन  परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त से बढ़ाकर  25 अगस्त 2023 कर दी गई है । जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे शीघ्र ही नवोदय विद्यालय की समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in अथवा www.cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर सीधे जाकर निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विद्यालय के प्राचार्य श्री रूपचन्द ने बताया कि अभ्यर्थी जिला पंचकूला के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत् हो एवं अभ्यर्थी जिला पंचकूला का निवासी हो। अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 (दोनों दिवस शामिल) के मध्य होना चाहिए। आवेदन हेतु आधार नम्बर अनिवार्य है। अभ्यर्थी को संबंधित स्कूल से सर्टिफिकेट/प्रमाण-पत्र भरकर हैडमास्टर से सत्यापित करवाकर एवं
अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर कर अपलोड करना है। किसी भी परिस्थिति में कोई भी अभ्यर्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नहीं होगा। परीक्षा की तिथि 20 जनवरी, 2024 (शनिवार) है ।
अभिभावकों की सहायता के लिए जनवि मौली, पंचकूला में हेल्पडेस्क बनाया गया है। आवेदक विद्यालय में
आकर फार्म संबंधी समस्या का निदान करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com