Posts

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

एमएसएमई इकाइयों में निर्यात एवं डिजिटल मार्केटिंग के प्रति जागरूकता लाने को लेकर 11 सितंबर को होगा एक दिवसीय राष्ट्र स्तरीय सेमिनार का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 1 सितंबर। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाईयों को निर्यात एवं डिजीटल मार्किटिंग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 11 सितंबर को ‘ एक्सपोर्ट एंड डिजीटल मार्किटिंग‘ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्र स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह सेमिनार पंचकूला के सैक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित किया जाएगा। इस सेमिनार में भाग लेने के लिए उद्यमों को  https://forms-gle/KLCeXeSTCErHbbo29   अथवा  www-msmedikarnal.gov.in    पर क्लिक करना होगा।


इस बारे में जानकारी देते हुए एमएसएमई विकास कार्यालय के सहायक निदेशक सतपाल ने बताया कि इस कार्यशाला में एमएसएमई इकाईयों के प्रतिनिधियों को निर्यात की प्रक्रिया बताने के साथ साथ निर्यात के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि
 उन्होंने बताया कि करनाल स्थित एमएसएमई विकास कार्यालय भारत सरकार का एक क्षेत्रीय कार्यालय है जो हरियाणा राज्य की एमएसएमई इकाईयों के संवर्धन और विकास हेतु कार्य करना है। उन्होंने उद्यमियों से अपील करते हुए कहा कि वे उपरोक्त वर्णित लिंक पर क्लिक करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हुए इसका लाभ उठाएं। इस कार्यक्रम में भागीदारी निशुल्क है।


इस बारे में अधिक जानकारी के लिए सहायक निदेशक श्री सतपाल के मोबाइल नंबर 90342-66600 संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा, दूरभाष नंबर- 0184-2208100 तथा 2208113 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

रक्षाबंधन पर बहनों को हरियाणा रोडवेज में आज दोपहर 12 बजे से 30 अगस्त रात्रि 12 बजे तक मिलेगी मुफ्त यात्रा सुविधा: डीसी

पंचकूला, 28 अगस्त।

For Detailed


रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेश की बहनों को मुफ्त बस यात्रा का उपहार देते हुए हरियाणा सरकार ने 36 घन्टे तक मुफ्त बस यात्रा सुविधा दी है।

डीसी सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी निर्देशो के तहत हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में आज 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से  30 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक महिलाएं निःशुल्क यात्राएं कर सकेंगी। यह सुविधा दिल्‍ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए मान्‍य होगी।

डीसी ने कहा कि बहनों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए हैं। रक्षा बंधन पर्व के दिन जिन रूट्स पर  ज्यादा भीड़ रहेंगी उन रूट्स पर बसों के फेरे बढ़ाने के लिए कहा गया है। डीसी ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर्व पर महिला के साथ 15 साल तक के बच्चे फ्री में सफर कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए बच्चों के आधार कार्ड साथ अवश्य लेकर चलें ताकि कर्मचारियों को पता चल सके कि बच्चों की सही उम्र क्या है। 

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

सप्ताह भर की थकान मिटाते हुए लोगों के मन में देशभक्ति की छाप छोड़ गई राहगिरी

– लोगों की रिकॉर्ड तोड़ संख्या ने रचा इतिहास, लोगों ने अपने परिजनों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए किया इंज्वाय
– सोशल मीडिया पर स्टेटस अपडेट करते हुए लोगों ने अपनी स्मृतियां की सांझा
– महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पारंपरिक प्रतियोगिताओं को देख मुख्यमंत्री ने कहा – ‘पुरानी यादें ताजा हो गई‘

For Detailed

पंचकूला, 28 अगस्त। पंचकूला के सेक्टर-5 में आयोजित किए गए राहगिरी कार्यक्रम में जहां लोगों ने जमकर मौज-मस्ती की वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम स्थल भारत माता के जयघोष से गूंजता नजर आया। लोगों ने पूरे जोश व जज्बेे के साथ राहगिरी कार्यक्रम में भाग लेते हुए हाथों में तिरंगा झंडा लहराया और देशभक्ति गीतों पर जमकर थिरके। इस कार्यक्रम में लोग भारी संख्या में अपने परिजनों के साथ पहुंचे और रविवार की सुबह उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए लगाई गई स्टॉल का आनंद उठाया।

पंचकूला में आयोजित की गई राहगिरी कार्यक्रम का असर लोगों में सोमवार के दिन भी देखने को मिला। लोगों ने रविवार को राहगिरी का भरपूर आनंद उठाते हुए कार्यक्रम में जमकर सेल्फी व गु्रप फोटो ली। लोगों ने लगभग 3 घंटे तक चली राहगिरी में स्वास्थ्य लाभ उठाते हुए अलग-2 स्टॉल पर उनके मनोरंजन के लिए आयोजित की गई अलग-2 गतिविधियों व खेलों आदि में भाग लिया। इतना ही नही, मनोरंजन तथा डांस परफोरमेंस को लेकर दो अलग-2 स्थानों पर लगाए गए मंचों पर विद्यार्थियों व कलाकारों द्वारा प्रस्तुति का भी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया गया। राहगिरी में हर आयु वर्ग का व्यक्ति अपनी रूचि के मुताबिक राहगिरी का लाभ उठाते दिखाई दिया।

राहगिरी का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था। राहगिरी में ज्यादातर बुजुर्गाें ने रूचि अगर योग क्रियाओं में दिखाई तो युवा जुंबा में गानों की धुनों पर थिरकते नजर आए। जोश और उर्जा से भरे राहगिरी कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी स्वयं को रोक नही पाए और उन्होंने मंच पर ‘रंग दे बसंती‘ गाना गाया। मुख्यमंत्री के गीत शुरू करते ही राहगिरी कार्यक्रम में लोगों ने पूरे सम्मान के साथ हाथ में लिए तिरंगे झंडों को हवा में लहराना शुरू कर दिया। राहगिरी में पूरा वातावरण देशभक्ति के अनेको रंगों के सराबोर दिखाई दिया। इतना ही नही, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने राहगिरी में लगाई गई प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन करते हुए ना केवल स्टॉल संचालक से इनके बारे में जानकारी प्राप्त की बल्कि अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हुए वहां उपस्थित स्टॉल संचालकों तथा खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया।

– मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘पुराने समय की यादें ताजा हो गई‘

मुख्यमंत्री ने पतंजलि योग समिति की स्टॉल पर योग क्रियाएं करते हुए योगाभ्यास किया और अलग-2 स्टॉल पर खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के साथ खेल गतिविधियों में भाग लिया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के लिए विशेष तौर पर मटका रेस, लेमन रेस तथा बैग रेस प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिन पर शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री ने महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री जैसे ही इस स्टॉल पर पहुंचे एकाएक बोल उठे कि ‘पुराने समय की यादें ताजा करवा दी‘। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करते हुए जब महिलाओं के कदम डगमगाएं तो मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ अरे हिम्मत मत हारो, जब तक गिरोगे नही तो उठोगे कैसे‘। जिस पर प्रोत्साहित होते हुए महिलाओं ने पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।

राहगिरी के बाद पूरे सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर अपनी राहगिरी की फोटो अपलोड करते हुए उन्हें अपने पर्सनल अकाउंट से शेयर किया। फेसबुक, ट्विटर के साथ साथ लोगों ने व्हाट्सएप पर अपने स्टेटस अपडेट किए। कुल मिलाकर राहगिरी के माध्यम से लोगों ने ना केवल अपनी सप्ताह भर की थकान मिटाई बल्कि अपने परिजनों के साथ मौज मस्ती भरा अच्छा समय व्यतीत किया।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का ऑनलाईन पंजीकरण करने उपरांत दिया जाएगा योजना का लाभ : डीसी

For Detailed

पंचकूला, 28 अगस्त। डीसी सुशील सारवान ने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को विवाह के  ऑनलाईन पंजीकरण करवाने के उपरान्त  योजना का लाभ दिया जाता है। इसके लिए लाभपात्र विवाहिता की शादी का ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण होना अत्यंत आवश्यक है।

डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेने वाले परिवार को अपनी बेटी की शादी के 6 महीने पूरे होने से पहले ऑनलाईन पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण करने उपरान्त  विवाहित कन्या के माता-पिता को उक्त योजना का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित मानदंड अनुसार योजना का लाभ देने के लिए अनुसूचित एवं विमुक्त जाति के परिवार का नाम बीपीएल सूची में है तो उसको कन्या विवाह शगुन योजना के अन्र्तगत 71 हजार रूपये की राशि का अनुदान दिया जाएगा। सभी वर्गो की विधवाओं, बेसहारा महिला, अनाथ बच्चे, बीपीएल सूची में है या उनकी आय एक लाख 80 हजार रूपये से कम है तो उनको इस योजना में 51 हजार रूपये का अनुदान दिया जाएगा।

बी.पी.एल सूची में सामान्य या पिछड़े वर्ग के परिवार को 31 हजार रूपये का लाभ

डीसी सुशील सारवान ने बताया कि बी.पी.एल सूची में सामान्य या पिछड़े वर्ग के परिवार को 31 हजार रूपये का अनुदान मिलेगा। इसी तरह अनुसूचित वर्ग या विमुक्त जाति का परिवार बी.पी.एल सूची में नही है और जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रूपये से कम है, उनको 31 हजार रूपये का अनुदान दिया जाएगा। विवाहित युगल 40 प्रतिशत या इससे ज्यादा दिव्यांग है तो उन्हें 51 हजार रूपये और पति-पत्नी में से एक जन 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग है तो उसको 31 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

युवा पीढ़ी व समाज को नशे से बचाना हम सबकी जिम्मेदारी : डीसी

– नशामुक्ति को लेकर टोल फ्री नंबर 9050891508 व 8930305020 जारी

– सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम रखा जाएगा गुप्त

For Detailed

पंचकूला, 28 अगस्त। डीसी सुशील सारवान ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा  सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के मौजूदा हालात में युवा पीढ़ी व समाज को हर प्रकार के नशे की लत से बचा कर रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की चकाचौंध में अंधे होकर जाने-अनजाने में विभिन्न प्रकार के नशे की प्रवृति के आदी होकर इसके कुचक्र में फंस रहे हैं, जिसके दुष्परिणाम नशा करने वाले व्यक्ति के साथ साथ उनके परिजनों को भी भुगतने पड़ते हैं।

डीसी ने बताया कि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा टोल फ्री ड्रग हेल्पलाइन नंबर-9050891508 व 8030305020 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर निशुल्क फोन करके आमजन नशे की रोकथाम से संबंधित कोई भी सूचना दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा नशा मुक्ति को लेकर स्टेट एक्शन प्लान तैयार किया गया है, ताकि युवा नशे की लत से दूर रहे और प्रदेश को ड्रग फ्री हरियाणा बनाया जा सके। इसी कड़ी में नशा मुक्ति को लेकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो बनाया गया है ताकि सरकारी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए नशामुक्ति को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा सकें। इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से लोग नशे की रोकथाम संबंधी कोई भी सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके साथ ही, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो द्वारा नशा करने वाले व्यक्ति की सूचना मिलने पर उसकी नशे की लत छुड़वाने के साथ साथ उसके पुनर्वास की भी व्यवस्था की जाएगी।  

डीसी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे नशा मुक्त जिला बनाने में अपना सहयोग दें ताकि युवा नशे की लत से दूर रहते हुए देश व प्रदेश की उन्नति में अपना बहुमूल्य सहयोग दे सकें। उन्होंने नागरिकों विशेषकर युवा वर्ग से हर प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया है।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक करें आवेदन

– 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी अवार्ड की घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 28 अगस्त। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

डीसी सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर जारी है। यह पुरस्कार बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति और नवाचार के क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के लिए दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी बच्चा, जो भारतीय नागरिक है, और भारत में रहता है, और 18 वर्ष से अधिक आयु का नहीं है (आवेदन/नामांकन की अंतिम तिथि तक) पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है। कोई अन्य व्यक्ति भी योग्य बच्चे को पुरस्कार के लिए नामांकित कर सकता है। पीएमआरबीपी के लिए आवेदन केवल इस उद्देश्य के लिए डिजाइन किए गए ऑनलाइन पोर्टल https://awards.gov.in के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे।


डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में पिछले दो सालों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे को वर्ष 2024 के जनवरी माह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। बाल पुरस्कार को दो श्रेणियों नामत: बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में विभाजित किया गया है। दोनों श्रेणियों में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रुपए की राशि व एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जाएगी उसके उपरांत फाइनल नामों का सिलेक्शन नेशनल कमेटी द्वारा किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किया आसमान फाउंडेशन द्वारा डेढ़ लाख क्लाइमेट वारियर बनाने के कंपैग्न का आगाज़*

For Detailed

पंचकुला 27अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज राहगीरी कार्यक्रम में क्लाइमेट वारियर कंपैग्न का उद्घाटन किया और बच्चों के साथ ग्रुप फोटो करवाकर उनकी हौसला अफजाई की।


आसमान फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका पुनिया ने बताया कि यह कंपैन हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के मार्गदर्शन में सात सरोकार के अंतर्गत पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा । पंचकुला से शुरू कर के यह पूरे हरियाणा में चलाया जायेगा आसमान फाउंडेशन ने हरियाणा में एक लाख पचास हज़ार क्लाइमेट एक्टिविस्ट बनाने का लक्ष्य रखा है । इसकी शुरुआत पंचकुला से की जाएगी ।
ये क्लाइमेट एक्टिविस्ट बच्चे लोगों को पर्यावरण सरंक्षण के लिए काम करेंगे तथा समाज में आम जन को इसके लिए जागरूक तथा प्रेरित करेंगे ।राहगिरि में एवोफ़्रिण्डली थैले भी वितरित किए गये । सात सरोकार के प्लास्टिक फ्री तथा पोल्युशन फ्री पंचकुला के अंतर्गत आसमान फाउंडेशन ने अपना पहला क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोलह वर्षीय रनवीर पुनिया को बनाया है । रनवीर पुनिया कक्षा बारहवीं का छात्र है जो की कई साल से पर्यावरण सरंक्षण पर काम कर रहा है ।रनवीर अब तक कई टन ई वेस्ट इकट्ठा करकर रिसाइकिल के लिए भेज चुका है । वह दस हज़ार से ज़्यादा बच्चों को पर्यावरण के लिए जागरूक कर चुका है । कई पौधारोपण तथ पर्यावरण बचाओ कार्यक्रमों की अगुवाई करने वाले रनवीर पुनिया ने अब तक रोटरी क्लब तथा रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन्स के साथ मिलकर कई अभियान चलाये है ।मुख्यमंत्री हरियाणा ने इस पहल की तारीफ़ करते हुए रनवीर से पूछा कि कब तक वे डेढ़ लाख क्लाइमेट वॉरियर बनाने का लक्ष्य पूरा कर लेंगे । इस पर रनवीर ने जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करने की बात कही । माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने आसमान फाउंडेशन को शुभकामनाएँ दी ।क्लाइमेट वारियर नाटक,निबंध, कविता , गीत एवं नृत्य के माध्यम से पर्यावरण बचाने के संदेश देंगे ।इस अवसर पर उपायुक्त पंचकुला श्री सुशील सारवान, एसडीएम ममता शर्मा ,श्रीमती बंतो कटारिया, आसमान फाउंडेशन से मुनीश पुंडीर , टीवी एक्ट्रेस वीजे अमन, जिला वन अधिकारी भूपेन्द्र राघव तथा हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुधीर मोहन उपस्तिथ रहे ।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

Haryana CM Announces Common Market for Self-Help Groups

For Detailed

Panchkula, August 27: Haryana Chief Minister Manohar Lal today announced that the state government is working on a plan to create a common market for self-help groups. He said that this will help the groups to sell their products more easily and earn a good income.


The Chief Minister made the announcement after going around the exhibition of products made by women self-help groups at the venue of the Raahgiri Programme in Panchkula. He visited the stall of reusable bags and gave the message of “no plastic use” to the people. Speaker of Haryana Vidhan Sabha Mr Gain Chand Gupta, Mayor Kulbhushan Goyal and many other dignitaries were present.


He said that there are more than 55,000 self-help groups in the state and they are doing a great job of promoting self-reliance. He also said that the government will provide pota cabins in every district where self-help groups can sell their products. Pota cabins are small, temporary structures that can be used for a variety of purposes, such as selling goods or providing services.


The Chief Minister said that the government provides loans and other assistance to these groups to help them grow their businesses. He said that the common market will be a one-stop shop for buyers and sellers of products made by self-help groups.

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

शिवालिक की तलहटियों में बसा पंचकूला सांस्कृतिक व खेलों की बन चुका है पहचान, अब बनेगा नशामुक्त हरियाणा का प्रतीक-सीएम

-राहगिरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की शिरकत और युवाओं की हौंसलाअफजाई
-नशा छोड़ने , पर्यावरण संरक्षण , नो प्लास्टिक यूज का दिलाया संकल्प
-हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता विशिष्ट अतिथि के तौर पर रहे उपस्थित

For Detailed

पंचकूला, 27 अगस्त। खेलो इंडिया यूथ गेम के सफल आयोजन के बाद शिवालिक की तलहटियों में बसा पंचकूला सांस्कृतिक व खेलों की पहचान बन चुका है और अब नशामुक्त हरियाणा का प्रतीक भी बनेगा। इस कड़ी में नशामुक्ति का संकल्प लेते हुए और देशभक्ति के ‘रंग दे बसंती‘ थीम के साथ राहगिरी आयोजित की गई जिसमें पंचकूला के लोगों ने हजारों की संख्या में भागीदारी सुनिश्चित की। कार्यक्रम में महिलाओं , स्कूली बच्चों व प्रबुद्ध लोगों ने भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज करते हुए नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं सहित नो प्लास्टिक यूज का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए यह संकल्प दिलवाया। इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने साईकिलिंग के साथ कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस के सहयोग से वर्ष 2003 से राहगिरी कार्यक्रम शुरू किया गया था। पंचकूला में राहगिरी का यह उनका दूसरा कार्यक्रम है। कोविड-19 के कारण राहगिरी कार्यक्रम नही हो सका था अब यह कार्यक्रम नियमित चलेगा। आज पूरे प्रदेश के अलग-2 शहरों में राहगिरी का कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहगिरी जैसे कार्यक्रम हमे तनाव से मुक्त करते हुए स्वास्थ्य लाभ देते हैं। मन स्वस्थ रहेगा तो हर व्यक्ति ठीक रहेगा। यह हमें तनावमुक्त जीवन व्यतीत करते हुए जीवन की नई राह दिखाने वाला कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार का एक कार्यक्रम साईक्लोथोन एक सितंबर से करनाल से आरंभ होगा। 25 दिन तक यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश से गुजरते हुए यमुनानगर में संपन्न होगा।
राहगिरी कार्यक्रम का थीम ही इस वर्ष ‘रंग दे बसंती‘ रखा गया है जिसका उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना को बल देना है। पंचकूला के लगभग सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के हाथों में तिरंगा था और पूरा पंचकूला ही तिरंगामय नजर आया। मुख्यमंत्री भी स्वंय को नही रोक पाए और उन्होंने मंच पर ‘रंग दे बसंती‘ चोला गीत गाकर युवाओं की हौंसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि इस थीम का भाव देश के प्रति कर्त्तव्य निभाने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थी अभी पढ़ाई कर रहे है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए। ‘कुछ करेंगे तो बड़ा करेंगे‘ इसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इसमें माता-पिता , अध्यापक, समाज सभी का सहयोग होता है। कर्म करने से ही फल मिलता है। मुख्यमंत्री ने गीता के श्लोक‘कर्मणिये वाधिकारस्ते , मां फलेशु कदाचिनः‘का भी जिक्र किया।

कार्यक्रम में देशभक्ति व स्वास्थ्य लाभ संबंधी 37 स्टॉल लगाए गए थे। कई महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों को प्रदर्शनी में दर्शाया गया था। मुख्यमंत्री ने स्वयं रीयूजेबल बैग के स्टॉल पर जाकर लोगों को ‘नो प्लास्टिक यूज‘ का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 55 हजार से अधिक स्वयंसहायता समूह है और वे अपने उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भरता का संदेश भी देते हैं और सरकार भी समय समय पर ऋण उपलब्ध करवाती है। उन्होंने कहा कि स्वयंसहायता समूह के लिए सांझा बाजार की अवधारणा पर काम किया जा रहा है और हर जिले में पोटा केबिन उपलब्ध करवाए जाएंगे जहां पर वे अपने उत्पाद बेच सकेंगे।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रयान-3 की दक्षिण धु्र्रव पर लैंडिंग करने वाला भारत दुनिया का सिरमौर बना है। यह श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व देश के वैज्ञानिकों को भी जाता है। इस मिशन में हरियाणा का भी योगदान था। रोहतक के नटबोल्ट , रेवाड़ी की केबल, अंबाला के वैज्ञानिक उपकरणों के साथ साथ हरियाणा के अंबाला, भिवानी , हिसार के युवा वैज्ञानिक भी इस अभियान में शामिल थे। उन्होंने कहा कि जी-20 देशों के समूहो की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री ने भारत को एक बार फिर से विश्व गुरू बनाने का संदेश दिया है।
 पंचकूला के सैक्टर-5 स्थित इनर सर्किल रोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में फिट इंडिया -फिट हरियाणा -फिट पंचकूला का संदेश दिया गया है। कबड्डी , वॉलीवॉल, बास्केटबाल, हॉकी, मुक्केबाजी जैसे खेलों के अलावा गतका , ताईक्वांडो, वुशू, घुड़सवारी, महिलाओं के लिए आयोजित मटका रेस, लेमन रेस, बैग रेस , टग ऑफ वॉर तथा पतंजलि योग समिति द्वारा योग का आयोजन किया गया था।
 मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में स्वयं योगाभ्यास किया और कई खेलों में बच्चों के साथ प्रतिभागिता करते हुए उन्हें भविष्य में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बच्चे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को स्वयं के बीच पाकर खासे उत्साहित नजर आए और मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी व गु्रप फोटो करवाने की होड़ देखने को मिली। उन्होंने भारत की प्राचीन योग विद्या जो कभी ऋषि मुनियो के साथ पहाड़ो अथवा वन क्षेत्रों तक सीमित थी ,उसे मैदानी क्षेत्रों में लाने के लिए मुख्यमंत्री ने योग गुरू बाबा रामदेव की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासो से आज योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है और विश्व का हर देश अपने स्तर पर योग कर रहा है। योग हमे शारीरिक ,मानसिक व बौद्धिक रूप से स्वस्थ बनाता है। मुख्यमंत्री लगभग ढाई घंटे तक राहगिरी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर आमजन की सुविधा के लिए दो मंच लगाए गए थे। मुख्यमंत्री ने दोनो मंच पर शिरकत करते हुए जिलावासियों को संबोधित किया। दोनो मंचो पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए थे। कार्यक्रम में मशहूर सिंगर राहुल फैजिलपुरिया ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में लोग उनके गानों पर जमकर थिरके।  
राहगिरी कार्यक्रम में रंग दे बसंती के साथ साथ सड़क सुरक्षा का भी संदेश लोगों को दिया गया और कार्यक्रम का शीर्ष वाक्य -‘रोड़ आर ब्यूटीफुल वेन दे बिलोंग्स टू पिपल‘ था। कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा उदय ,जिला प्रशासन, नगर निगम पंचकूला तथा हरियाणा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। कार्यक्रम का सफल आयोजन मुख्यमंत्री के ओएसडी पंकज नैन के नेतृत्व तथा उपायुक्त श्री सुशील सारवान के मार्गदर्शन में किया गया। पंचकूला के तीन उभरते खिलाड़ी जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जगह बनाई है , ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और मुख्यमंत्री ने भी उनका मनोबल बढ़ाते हुए बच्चों को अपने कर कमलों से टीम राहगिरी की टी-शर्ट भेंट की। इन खिलाड़ियों में वियतनाम में आयोजित ताइक्वांडों में एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर पदक विजेता आरनया ठाकुर, तजाकिस्तान में आयोजित एशियन मुक्केबाजी में चयनित निधि ढुल और वुशू जुनियर एशियन चैंपियनशिप में 7वां स्थान प्राप्त करने वाले अर्थव सक्सेना शामिल थे।  
 इस अवसर पर पूर्व विधायक कालका लतिका शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी पंकज नैन, उपायुक्त सुशील सारवान,एसपी सीएम सिक्योरिटी सुमेर सिंह, डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, एसडीएम ममता शर्मा, सीएमजीजीए कम्युनिटी आउटरीच मुख्यमंत्री कार्यालय कंसल्टेंट पंखुड़ी गुप्ता , भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ,हरियाणा महिला बाल विकास परिषद् की मानद महासचिव रंजिता मेहता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने नूंह में जल अभिषेक यात्रा से पहले सीमावर्ती राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की

जल अभिषेक यात्रा आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई

नूंह में 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी

किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी- डीजीपी

For Detailed

पंचकूला, 26 अगस्त – हरियाणा के जिला नूंह में, कुछ संगठनों द्वारा आगामी 28 अगस्त को जल अभिषेक यात्रा फिर से शुरू करने के आह्वान के मद्देनजर, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने आज पुलिस मुख्यालय, पंचकूला में  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीमावर्ती राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की और   संभावित स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए समन्वित प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया ।

           बैठक में पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। श्री कपूर ने कहा की नूंह प्रशासन ने 3 से 7 सितंबर तक नूंह में आयोजित होने वाली जी20 शेरपा की बैठक और 31 जुलाई को हुई घटना के बाद कानून व्यवस्था बनाये रखने के  मद्देनजर यात्रा के आयोजकों को अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

उन्होंने कहा कि भले ही जल अभिषेक यात्रा आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन कुछ ऐसे इनपुट हैं कि कुछ संगठनों द्वारा हरियाणा और अन्य पड़ोसी राज्यों के लोगों को 28 अगस्त को नूंह पहुंचने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस आह्वान के मद्देनजर हरियाणा पुलिस द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रस्तावित जल अभिषेक यात्रा को देखते हुए कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया  कि एहतियात के तौर पर नूंह में 26 अगस्त दोपहर 12 बजे से 28 अगस्त रात 11:59 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

           स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए खुफिया जानकारी साझा करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए श्री कपूर ने सीमावर्ती राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने,  नफरत भरे भाषणों के माध्यम से शांति को बाधित करने की कोशिश करने वाले लोगों के बारे में जानकारी साझा करने तथा उनके विरुद्ध कानून के अनुसार कार्रवाई के लिए कहा है। इसके अलावा, उन्होंने लोगों की किसी भी तरह की भीड़ को रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं पर  बैरिकेडिंग किए जाने पर बल दिया और कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

           डीजीपी ने बताया कि एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था श्रीमती ममता सिंह नोडल अधिकारी होंगी और वह नूंह में तैनात रहेंगी। उन्होंने सीमावर्ती राज्यों के पुलिस अधिकारियों से कहा कि यदि कोई भी ऐसी घटना उनके संज्ञान में आती है जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है, तो वे इसे तुरंत साझा करें ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

बैठक में एडीजीपी सीआईडी श्री आलोक मित्तल, एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था श्रीमती ममता सिंह और आईजीपी कानून एवं व्यवस्था श्री संजय कुमार उपस्थित थे जबकि विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था पंजाब श्री अर्पित शुक्ला, एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था राजस्थान श्री आनंद श्रीवास्तव, एडीजीपी आगरा, उत्तर प्रदेश श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ,

ज्वाइंट सीपी दिल्ली श्री रजनीश गुप्ता, स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन 1, दिल्ली श्री दीपिंदर पाठक, स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जोन 2, दिल्ली श्री सागर प्रीत हुडा और एसएसपी यूटी चंडीगढ़ श्रीमती कंवरदीप कौर वर्चुअल रूप से बैठक में शामिल  हुए।

https://propertyliquid.com