Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 9 दिसंबर 2023 तक ली जायेंगी दावें व आपत्तियां- जिला निर्वाचन अधिकारी

श्री सुशील सारवान ने कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपना नाम मतदाता सूची में चैक करने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 30 अक्तूबर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 9 दिसंबर 2023 तक दावें व आपत्तियां ली जाएगी। जिन व्यक्तियों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान ने बताया कि मतदाता सूची मे ंदर्ज प्रविष्टियों को शुद्ध करवाने तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केदं्र पर नाम स्थानांतरण भी करवाया जा सकता हैं, जिसके लिए पात्र व्यक्ति को मतदाता सूची में नया नाम सम्मिलित करने के लिए फार्म नंबर 6, अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से काटने बारे फार्म नंबर 7 और मतदाता की बनी हुई वोट में शुद्धि करवाने, स्थान बदलवाने (विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ंअंतर्गत/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बाहर), डुप्लीकेट कार्ड निकलाने के लिए फार्म नंबर 8 भरना होगा।

श्री सारवान ने बताया कि प्रत्येक दावे के साथ उसकी पुष्टी से संबंधित कागजात जैसे उम्र, रिहायश का प्रमाण व राशन कार्ड आदि की फोटो प्रतियां साथ लगानी होगी। ये सभी फार्म मतदान केंद्रों व संबंधित कार्यालयों पर निशुल्क उपलब्ध होंगे। उन्होनंे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अवकाश वाले दिन विशेष अभियान 04 नवंबर शनिवार, 5 नवंबर रविवार, 2 दिसंबर शनिवार तथा 3 दिसंबर रविवार के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के लिए उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाले दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपना नाम मतदाता सूची में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वैब साईट www.ceoharyaryana.nic.in  व किसी भी कार्य दिवस के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय, पंचकूला में चैक कर सकते है।

 उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदाता का नाम किसी कारणवश मतदाता सूची से हटा दिया गया है और मतदाता अपने स्थान पर मौजूद है तो वह 9 दिसंबर तक फार्म नंबर 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवा सकते है। उन्होंने बताया कि कोई भी फार्म आयोग द्वारा जारी की गई एनवीएसपी, वीएचए ऐप के माध्यम से आॅनलाईन भी आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

नेशनल गेम्स में हरियाणा महिला टीम ने ट्राएथल में जीता कांस्य पदक

विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में होगा आयोजन

अब तक तीन स्वर्ण,एक रजत और एक कांस्य पदक जीते

पंचकूला, 30 अक्टूबर

For Detailed


गोवा में 37वें नेशनल गेम्स में महिला ट्राएथल में हरियाणा टीम ने कांस्य पदक जीतकर एक बार फिर हरियाणा का परचम लहराया। मॉडर्न पेंटाथलॉन में अब तक तीन स्वर्ण,एक रजत और एक कांस्य पदक जीते।

पंचकूला मॉडर्न पेंटाथलॉन की अध्यक्ष डॉक्टर ऋचा राठी  ने बताया कि ये प्रदेश के लिए बहुत ही गौरव की बात है। आज की इस सफलता से मॉडर्न पेंटाथलॉन के खिलाड़ियों के साथ साथ खिलाड़ी वर्ग का हौंसला बढ़ेगा जिससे आने वाले अंतर्राष्ट्रीय खेलो में और अच्छा प्रदर्शन कर देश प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

हरियाणा मॉडर्न पेंटाथलॉन के मीडिया एडवाइजर डीपी वशिष्ठ ने बताया कि महिला टीम ने ट्राएथल में हरियाणा टीम ने कांस्य पदक जीता। टीम खिलाड़ियों में जयंती,निशा और सिमरन ने भाग लिया। टीम के साथ टीम कोच अंकुर सिंह सैनी और टीम मैनेजर नवीन कुमार राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहे है। पंचकूला मॉडर्न पेंटाथलॉन  के उपाध्यक्ष जीवतेश गर्ग ने कहा की विजेता खिलाड़ियों के सम्मान ने पंचकुला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम कर समानित किया जाएगा।

हरियाणा मॉडर्न पेंटाथलॉन के अध्यक्ष एडवोकेट वेदपाल और प्रदेश महासचिव सत्यवीर पोसवाल ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जहां ये एक और खिलाड़ियों की मेहनत का फल है वहीं प्रदेश सरकार की खेल नीति का परिणाम है जिससे खिलाड़ियों की मेहनत रंग ला रही है। प्रदेश की खिलाड़ी राज्य का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे है।

डीपी वशिष्ठ ने बताया कि इससे पहले भी टीम ने तीन स्वर्ण,एक रजत और एक कांस्य पदक जीते। जिसमे लेसर रन महिला में उजाला ने जहां स्वर्ण पदक,लेजर रन पुरुष टीम में अजय ने रजत और रवि ने कांस्य पदक जीता वही लेजर रन एकल महिला में हरियाणा टीम ने स्वर्ण पदक जीता। मिक्स रिले में पुरुष और महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सैक्टर 21 में डाॅ. जिंदल सुपर स्पैशलिटी हास्पिटल का रिबन काटकर किया उदघाटन

श्री गुप्ता ने डाक्टर आनंद जिंदल व डाक्टर ईशा जिंदल को दी बधाई व शुभकामनाएं

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सैक्टर 21 एलकमिस्ट के पास आज जिंदल सुपर स्पैशलिटी हास्पिटल का रिबन काटकर विधिवत उदघाटन किया। श्री गुप्ता ने डाक्टर आनंद जिंदल व डाक्टर ईशा जिंदल को बधाई शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल और एडिशनल सैशन जज अमित गर्ग भी उपस्थित रहे।


श्री गुप्ता ने बताया कि सुपर स्पैशलिटी हास्पिटल के खुल जाने से पंचकूलावासियों को सस्ती व किफायती दरों पर आधुनिक लैब से टेस्टिंग व ईलाज की सुविधा मिल सकेगी। इस हास्पिटल में रुमेटोलॉजी, आंतरिक चिकित्सा, संक्रामक रोग, गठिया, संयुक्त प्रतिस्थापन, खेल चोटें, आघात, आर्थ्रोस्कोपी, कूल्हे, घुटने क्लिनिक व आधुनिक लैब से टेस्ट और पीजीआई के योग्य व अनुभवी डाक्टरों द्वारा बेहतर ईलाज किया जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया कि सुपर स्पैशलिटी हास्पिटल में गरीब व जरूरतमंदों की सेवा भावना से नोमिनल चार्ज पर ईलाज मुहैया करवाया जाएगा।


इस अवसर पर पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने भी डाक्टर आनंद जिंदल व डाक्टर ईशा जिंदल व बेटी नव्या को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर सैक्टर 21 रेजिडंेट वेलफेयर एसोसिएशन ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। इस पर श्री गुप्ता ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर पूरा करने का आश्वासन दिया।


जिंदल बंधुओं ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व पंचकूला के महापौर का शाॅल पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर रिटायर्ड जस्टिस अमरनाथ, जस्टिस एच एस भल्ला, डाक्टर प्रदीप अग्रवाल भी अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे और हास्पिटल का स्टाफ नर्स गुलनाज, आयशा उपस्थित थे।

इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, पार्षद सुनित सिंगला, नाडा मंडल अध्यक्ष सिद्वार्थ राणा, अरविंद सहगल, जगदीश भगत सिंह, डिप्टी सीएमओ डाक्टर सरोज, जिला संयोजक रमेश गोयत तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन की तैयारियों का लिया जायजा

हरियाणा के मुख्यमंत्री ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

श्री सारवान ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर दिए उचित दिशा-निर्देंश

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में ट्राइडेंट हिल्स पिंजौर में आयोजित होने वाली ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन स्थल का दौरा किया।


श्री सारवान ने ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उचित दिशा-निर्देंश दिए।


इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, डीसीपी सुमेर प्रताप ंिसह, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी जिला परिषद के सीईओ श्री गगनदीप सिंह उपस्थित थे।


उपायुक्त ने बताया कि 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में ट्राइडेंट हिल्स में होने वाली ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत कर ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। श्री सारवान ने बताया कि ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन में जिला पंचकूला से लगभग 8000 बच्चे व नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।


उन्होने बताया कि ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ मैराथन ट्राइडेंट हिल्स से शुरू होकर लगभग 3 किलो मीटर लंबा सफर तय कर अमरावती स्कूल पहुंचेगी, इसके बाद अमरावती विद्यालय में बच्चों द्वारा बेहतरीन हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तृति व योगा का प्रर्दशन किया जाएगा। श्री सारवान ने बताया कि इस अवसर पर अमरावती विद्यालय में पंचकूला के एथलिटस को भी सम्मानित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने लोक निर्माण वि़श्राम गृह से मेरी माटी मेरा देश के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम अमृत कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए किया रवाना

श्री गुप्ता ने कलश लेकर रवाना हुए प्रतिनिधिमंडल को दी शुभकामनाएं, राष्ट्रीय गौरव से जुड़े कार्यक्रम में पंचकूला की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी कलश यात्री बधाई के पात्र

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सैक्टर-1 के लोक निर्माण वि़श्राम गृह से मेरी माटी मेरा देश के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम अमृत कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया।


इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा के नोडल अधिकारी श्री गगनदीप सिंह भी मौजूद रहे।
मेरी माटी-मेरा देश के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत पंचकूला जिला के सभी गांवों व नगर निगम, परिषद व पालिका के सभी वार्डों से एकत्रित मिट्टी के कलश रविवार को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए रवाना किए गए। मिटटी के कलश लेकर चारों ब्लाॅको के जनप्रतिनिधि पिंजौर के गांव के कंडियाला सरपंच करण सिंह, बरवाला के संपरंच ओम सिंह, मोरनी के सरपंच उदय सिंह, रायपुररानी के सरपंच बलजीत सिंह, नगर निगम पार्षद सुरेश वर्मा दिल्ली के लिए रवाना हुए।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कलश लेकर रवाना हुए प्रतिनिधिमंडल को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि नई दिल्ली में 30-31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में आपको जिला का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। आजादी के अमृत काल में राष्ट्रीय कार्यक्रम में भागीदारी करना अत्यंत गर्व का विषय है।


उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्टूबर 2023 को विजय चैक, कर्तव्य पथ पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन का प्रतीक होगा जिसमें देश के सभी जिलों के अमृत कलश यात्री उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दो वर्ष के लंबे अभियान के समापन का भी प्रतीक होगा, जो भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाने के लिए 12 मार्च 2021 को शुरू किया गया था।


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, युवराज कौशिक, प्रोजेक्ट आफिसर चिराग व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बरवाला में महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि में रूप में करी शिरकत

-श्री गुप्ता ने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

-श्री गुप्ता ने वाल्मीकि मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा 

For Detailed

पंचकूला, 28 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज बरवाला के बड़े खेड़ा के पास वाल्मीकि बस्ती में महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पंहुचकर महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया। श्री गुप्ता ने वाल्मीकि मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।  

इस अवसर पर स्वामी संपूर्णानन्द जी महाराज व स्वामी विचित्रानन्द जी महाराज थानापति अग्नि अखाडा उज्जैन, मध्यप्रदेश से भी उपस्थित थे। 

श्री गुप्ता ने भगवान वाल्मीकि जयंती की प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि किसी एक जाति व समाज के लिए नहीं बल्कि सर्वसमाज के लिए पूजनीय है। भगवान वाल्मीकि ने रामायण की रचना की थी और इस पवित्र ग्रंथ को समस्त हिंदू समाज द्वारा पूजा जाता है। उन्होंने बताया कि भगवान वाल्मीकि रचित रामायण में जिस प्रकार दर्शाया गया है कि श्री राम ने अपने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए 14 वर्ष का वनवास बिताया, उसी प्रकार सभी बच्चों को अपने माता-पिता का आदर व उनकी आज्ञा की पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि द्वारा हजारों वर्षों पूर्व दिया गया समरसता और भाईचारे का संदेश आज भी उतना ही प्रासांगिक है। उन्होंने लोगों से भगवान वाल्मीकि द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। 

उन्होंने बताया कि राम और लक्ष्मण का कितना अटूट प्रेम था महाराजा दशरथ ने राम को 14 वर्ष के वनवास का आदेश दिया और उनके भ्राता लक्ष्मण भी महलों को छोडकर उनके साथ वनवास को चले गए। उन्होंने कहा कि सीता ने भी महलों के सुख वैभव को छोडकर अपने पति के साथ जंगलों में वनवास पर चले गए। 

इस अवसर पर एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह, ब्लाॅक समिति के चेयरमैन राजीव राठौर, बरवाला के सरपंच ओम सिंह राणा, पार्षद सुशील सिंगला, पूर्व सरपंच बबलू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा दिवस की 57वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सेक्टर-14 स्थित गवर्नमेंट गल्र्स काॅलेज के सभागार में हरियाणा के रंग-संस्कृति के संग हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम का कियाा जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 28 अक्तूबर- हरियाणा लोक सांस्कृतिक उत्थान ट्रस्ट हरियाणा कला परिषद (अंबाला मंडल) के संयुक्त सौजन्य से हरियाणा दिवस  के उपलक्ष्य में कल 29 अक्तूबर 2023 को सेक्टर-14 स्थित गवर्नमेंट गल्र्स काॅलेज के सभागार में सायं 5 बजे हरियाणा के रंग-संस्कृति के संग हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा लोक सांस्कृतिक उत्थान ट्रस्ट पंचकूला के अध्यक्ष श्री सौरव शर्मा अत्रि ने बताया कि स्कूल शिक्षा, पर्यावरण एवं पर्यटन एवं संसदीय मामले मंत्री श्री कंवर पाल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि पंचकूला नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, उपायुक्त श्री सुशील सारवान व नगर निगम आयुक्त श्री सचिन गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। इस अवसर पर विशेष सचिव गृह-1 श्री महावीर कौशिक व श्री श्री 108 तपोनिष्ठ अग्निहोत्रि श्री सम्पूर्णानन्द महाराज जी की भी विशेष उपस्थिति रहेगी।


उन्होंने बताया कि चंद्रावल फिल्म की अभिनेत्री श्रीमती ऊषा शर्मा कार्यक्रम में  विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव कोट में अंबेडकर भवन का विधिवत किया शिलान्यास

-श्री गुप्ता ने अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए डाॅ. भीम राव अंबेडकर सेवा समिति कोट को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि दी थी

’समाज को शिक्षित होने के साथ साथ संगठित होने की भी आवश्यकता- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष’

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव कोट में अंबेडकर भवन का विधिवत शिलान्यास किया। श्री गुप्ता ने अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए डाॅ. भीम राव अंबेडकर सेवा समिति कोट को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि दी थी। श्री गुप्ता ने डाॅ. भीम राव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।


इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा की श्री गुप्ता ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर ने आजादी के बाद विभिन्न धर्म, जाति और क्षेत्र के लोगों को एकसूत्र में पिरोये रखने के लिये देश के संविधान की रचना की। आज भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर द्वारा वर्षों पूर्व दिया गया संदेश शिक्षित बनो, संगठित रहो आज भी उतना ही सार्थक है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर के सम्मान में हरियाणा विधानसभा में डाॅ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके अलावा उनके द्वारा रचित संविधान की प्रतिलिपि भी विधानसभा भवन के प्रवेश द्वार पर रखी गई है ताकि विधानसभा में आने वाले सदस्यों को उनके कत्र्तव्यों का बोध हो।


इस अवसर पर अबेडकर सेवा समिति कोट के प्रधान बलबीर राम,  एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह, जिला उपाध्यक्षक उमेश सूद, सुशील सिंगला, पूर्व सरपंच नथू सिंह, मनोनीत पार्षद सतबीर चैधरी, पूर्व बीपीसी मेंबर अलीपुर कुलदीप, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, ब्राहम्ण समाज सेवा समिति के प्रधान गौतम शर्मा, मार्केट कमेटी के पूर्व प्रधान अशोक शर्मा , राजकुमार राणा, सुरेश सैनी, अमरजीत भरैली, मानक टबरा से रमेशचंद, हरपाल सिंह, दयाल चंद, बलबीर अटवाल, तलबिंदु अटवाल, केशो राम, गुरदास लाल, श्याम लाल मास्टर, राममेहर, सरदार गोविंद, राम निवास, सेवा सिंह, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने महर्षि वाल्मिकी जयंति की पूर्व संध्या पर गांव खटौली में भगवान महर्षि वाल्मिकी मंदिर के प्रांगण में बने हाॅल का किया उद्घाटन

-श्री गुप्ता ने इस हाॅल के निर्माण के लिए भगवान महर्षि वाल्मिकी सभा खटौली को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि दी थी

-श्री गुप्ता ने भगवान महर्षि वाल्मिकी सभा को 2.50 लाख रुपये की राशि और देने की करी घोषणा

-भगवान वाल्मिकी किसी एक जाति व समाज के लिए नहीं बल्कि सर्वसमाज के लिए पूजनीय-श्री ज्ञानचंद गुप्ता

-वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्य

-वर्ष 2014 से पहले का उपेक्षित पंचकूला आज विकसित पंचकूला के रूप में जाना जाता है-श्री गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने महर्षि वाल्मिकी जयंति की पूर्व संध्या पर गांव खटौली में भगवान महर्षि वाल्मिकी मंदिर के प्रांगण में बने हाॅल का उद्घाटन किया। श्री गुप्ता ने इस हाॅल के निर्माण के लिए भगवान महर्षि वाल्मिकी सभा खटौली को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि दी थी।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने भगवान महर्षि वाल्मिकी सभा को मंदिर और धर्मशाला के शेष कार्य के लिए 2.50 लाख रुपये और देने की घोषणा की।  
श्री गुप्ता ने भगवान वाल्मिकी जयंती की पूर्व संध्या पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान वाल्मिकी किसी एक जाति व समाज के लिए नहीं बल्कि सर्वसमाज के लिए पूजनीय है। भगवान वाल्मिकी ने रामायण की रचना की थी और इस पवित्र ग्रंथ को समस्त हिंदू समाज द्वारा पूजा जाता है। उन्होंने बताया कि भगवान वाल्मिकी रचित रामायण में जिस प्रकार दर्शाया गया है कि श्री राम ने अपने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए 14 वर्ष का वनवास बिताया, उसी प्रकार सभी बच्चों को अपने माता-पिता की आज्ञा की पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मिकी द्वारा हजारों वर्षों पूर्व दिया गया समरसता और भाईचारे का संदेश आज भी उतना ही प्रासांगिक है। उन्होंने लोगों से भगवान वाल्मिकी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में पूरे प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि गांव खटौली में 28 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए है। वर्ष  2014 से पहले का उपेक्षित पंचकूला आज विकसित पंचकूला के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले जिला के एक भी गांव में सामुदायिक केंद्र नहीं था जबकि पिछले 9 सालों में 53 नए सामुदायिक केंद्र बनाए गए है, जिसका सीधा लाभ आम व्यक्ति को मिल रहा है।


इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, वाल्मिकी सभा के प्रधान बाल किशन, एसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह, पार्षद सतबीर चैधरी, पूर्व मार्केंट कमेटी के चेयरमैन अशोक शर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य कुलदीप, गौतम राम, राजकुमार राणा, सुरेश सैनी, अमजीत भरैली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंबेडकर भवन गांव खटौली में लंगर हाॅल का किया विधिवत शिलान्यास

-श्री गुप्ता ने लंगर हाॅल के निर्माण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से गुरु रविदास सभा खटौली को 11 लाख रुपये की राशि दी थी

-गुरु रविदास किसी एक समाज के लिए नहीं बल्कि सभी वर्ग के लोगों के लिए प्रेरणादायी-श्री ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अंबेडकर भवन गांव खटौली में लंगर हाॅल का विधिवत शिलान्यास किया। श्री गुप्ता ने इस लंगर हाॅल के निर्माण के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से गुरु रविदास सभा खटौली को 11 लाख रुपये की राशि दी थी। इस अवसर पर उन्होंने गुरु रविदास मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया।


श्री गुप्ता ने गांव खटौली के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज अंबेडकर भवन में लंगर हाॅल का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि भवन से किसी एक समाज को नहीं बल्कि सभी समाज के लोगों को लाभ मिलता है।


उन्होंने कहा कि गुरु रविदास किसी एक समाज के लिए नहीं बल्कि सभी वर्ग के लोगों के लिए प्रेरणादायी है। हम सबको उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षित बनाए ताकि वे समाज, देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें सके। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं को देश है और हमारे युवाओं ने अपने ज्ञान और मेहनत के बल पर विश्व में भारत का नाम उच्चा किया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो। उन्होंने कहा कि अगर हम शिक्षित और संगठित है तो देश की कोई भी ताकत हमारी तरफ नजरे उठा के नहीं देख सकती।


इस अवसर पर रविदास सभा खटौली के प्रधान नरेंद्र सिंह, उप प्रधान अनिल कुमार, सचिव कृष्ण पाल, उप सचिव राम कुमार, सतबीर, मार्केट कमेटी के पूर्व प्रधान अशोक शर्मा, विक्की राम, सेवानिवृत एआईपीआरओ सितंेंद्र राणा, माया राम, महेंद्र कुमार, राजकुमार, नवीन कुमार, रजनेश, राजेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, गुरुदेव, फूल सिंह, रामकुमार, अशोक कुमार, बंटी, चरणजीत, अमर सिंह, सोहन सिंह, जसमेर सिंह, जसवंत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com