Posts

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*हरियाणा के मुख्यमंत्री ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर प्रदेशवासियों को दी सौगात*

*ऐतिहासिक श्री नाडा साहिब गुरूद्वारा पंचकूला में बहुमंजिला पार्किंग का किया उद्घाटन* 

*मुख्यमंत्री ने श्री नाडा साहिब गुरुद्वारे में शीश नवाकर लिया आशीर्वाद, देश व प्रदेशवासियों के कुशलक्षेम की करी कामना*

*गुरु नानक देव जी ने किसी एक समाज विशेष के लिए नहीं बल्कि सर्व समाज की भलाई का दिया संदेश- मनोहर लाल*

For Detailed

पंचकूला, 27 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को सौगात देते हुए श्री नाडा साहिब गुरुद्वारा पंचकूला के परिसर में बहुमंजिला पार्किंग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने ऐतिहासिक श्री नाडा साहिब गुरुद्वारे में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया और देश व प्रदेशवासियों के कुशलक्षेम की कामना की। उनके साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव श्री रमनीक सिंह मान भी उपस्थित थे।

        मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि देशभर में तीर्थ और धार्मिक स्थलों के समग्र विकास के उद्देश्य से प्रसाद योजना चलाई जा रही है। इसी योजना के तहत गुरुद्वारा नाडा साहिब में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया गया, जिसका उद्घाटन आज श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर किया गया है। इस पार्किंग का शिलान्यास स्वयं उन्होंने 27 अक्तूबर 2020 को किया था। लगभग 9500 वर्ग मीटर में बने इस पार्किंग के निर्माण पर 13 करोड़ 55 लाख 26 हजार रुपये की लागत आई है और इसमें 300 वाहन पार्क किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस पार्किंग के निर्माण से दूर दूर से आने वाले आगंतुकों और श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।

        एक प्रश्न के उत्तर में श्री मनोहर लाल ने कहा कि कपालमोचन तीर्थ में गुरु परंपरा के सभी लोग जुड़े हैं और लाखों लोग वहां स्नान करने आते हैं। कल सायं भी लगभग 5 लाख लोगों ने स्नान किया। इसी तरह गुरूद्वारा नाडा साहिब में भी बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उन्हें भी आज गुरु पर्व के अवसर पर नाडा साहिब गुरुद्वारा आने का अवसर प्राप्त हुआ है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने गुरु घर में माथा टेक कर देश व प्रदेश की जनता की कुशलक्षेम की कामना की है और इस अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

        गुरु नानक देव जी के जीवन के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में श्री मनोहर लाल ने कहा कि  श्री गुरु नानक देव जी ने गुरु भक्ति पर अधिक बल दिया। श्री गुरु नानक देव जी के एक दोहे ’’नानक नाम चढदी कला, तेरे भाणे सरबत दा भला’’ का उल्लेख करते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने किसी एक समाज विशेष के लिए नहीं बल्कि सर्व समाज की भलाई का संदेश दिया। उन्होंने लोगों को बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया और कहा कि भगवान में लग्न लगाने से बुराइयां अपने आप छूट जाती है। उन्होंने नशे के विरूद्ध भी कार्य किया। श्री मनोहर लाल ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी द्वारा दी गई शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक है और हरियाणा सरकार द्वारा उनकी शिक्षाओं को उतनी ही तर्कसंगत पूर्ण प्रचारित प्रसारित करने का काम किया जा रहा है।

        गरीब परिवारों की बेटियों के लिए कॉलेजों में निशुल्क शिक्षा की घोषणा के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के डिग्री कॉलेजों में 1 लाख 80 हजार रुपये सालाना आय वाली गरीब परिवारों की बेटियों को प्राइवेट कॉलेजों में भी निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। ऐसी बेटियों की फीस की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार करेगी। इसके अलावा 1 लाख 80 हजार रुपये से 3 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों की बेटियों की 50 प्रतिशत फीस की प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा की जाएगी।

        इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त सुशील सारवान, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ़. नीरज कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, नगराधीश राजेश पूनिया, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, पब्लिसिटी एडवाईजर तरूण भंडारी, मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य विनी सिंह, गुरूद्वारा के हैड ग्रंथी जगदीश सिंह, अंबाला से स्वामी राजेश्वरानंद, एसीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह, महामंत्री परमजीत कौर  सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

हरियाणा देश में पहला राज्य जहां सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग का किया गया गठन

ओम प्रकाश यादव ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानु पंचकूला में संविधान दिवस की दिलाई शपथ

वहाँ पर लगी मिलेट्स प्रदर्शनी का भी किया अवलोकन

पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही है अनेक कल्याणकारी योजनाएं

For Detailed

पंचकूला, 26 नवम्बर – हरियाणा के सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि हरियाणा देश में पहला राज्य है जहां पर सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से पूर्व सैनिकों एवं अर्ध सैनिकों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई है।

राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव आज भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानु पंचकूला में संविधान दिवस व वहाँ मनाए गए मिलेट्स डे के अवसर पर बोल रहे थे।

श्री ओमप्रकाश यादव ने देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सबको संविधान के अनुसार चलते हुए आगे बढ़ाना है। यह संविधान ही है जो अलग-अलग धर्मों व जातियों की भारत की करोड़ की आबादी को एक सूत्र में जोड़कर रखता है। संविधान के तहत ही हमारे देश के सभी कानून बनते हैं। यह हम सबके लिए गर्व का दिन है। कोई भी देश बिना संविधान के नहीं चल सकता, संविधान में ही देश के सिद्धांत और उसको चलाने के तौर तरीके होते हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के पूर्व सैनिकों एवं अर्ध सैनिकों के कल्याण के लिए सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग का गठन किया और इसके माध्यम से पूर्व सैनिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना के जवानों व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलांे के जवानों को पहले अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये दी जाती थी जिसे प्रदेश सरकार ने बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया था। इसी प्रकार, आई.ई.डी. बलास्ट के दौरान शहीद होने पर भी 50 लाख रुपये दिए जाते है।

श्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अक्टूबर, 2014 से अब तक शहीद सैन्य/केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 367 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ प्रदेश के हर नागरिक का भी कर्त्तव्य बनता है कि वह देश के वीर सैनिकों, विशेषकर शहीदों के परिवारों और उनके आश्रितों का भरपूर आदर करते हुए उनकी हर प्रकार से सहायता करने के लिए सदैव तत्पर रहे।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आग्रह पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी दिशा में आगे बढ़ते है आज यहाँ पर मिलेट्स से बने प्रोडक्ट प्रदर्शित किए गए हैं जो यह हम सब के लिए खुशी की बात है हम सबको मोटे अनाजों का भरपूर उपयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानु पंचकूला के महानिरीक्षक श्री ए.पी.एस. निम्बाडिया मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

बच्चों को क्लाइमेट एक्टिविस्ट बनकर पर्यावरण सरंक्षण करना होगा :प्रियंका पुनिया

पंचकुला, 26 नवंबर

For Detailed


सेक्टर 12 के सार्थक राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी के सात सरोकार के अन्तर्गत प्लास्टिक मुक्त तथा प्रदूषण मुक्त पंचकुला के लिए आसमान फाउंडेशन ने हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशानिर्देशों के तहत विशेष सभा का आयोजन किया गया । इसके तहत बच्चों ने नाटक और भाषण के द्वारा प्लास्टिक मुक्त तथा प्रदूषण मुक्त विषयों पर अपना संदेश दिया ।पानी को बचाने के लिए भी बच्चों ने बड़ी ही अच्छी प्रस्तुति दी ।इस अवसर पर हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुधीर मोहन तथा मोटिवेशनल स्पीकर तथा आसमान फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्ष प्रियंका पुनिया ने बच्चों को पर्यावरण सरंक्षण के बारे में जागरूक किया । श्रीमती पुनिया ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहते हुए पर्यावरण सरंक्षण को जीवन शैली का हिस्सा बनाने की अपील की । उन्होंने कहा कि बच्चों को आगाह किया कि पर्यावरण को बचाने की ज़िम्मेदारी बच्चों को ही लेनी पड़ेगी क्योंकि ये उनके भविष्य का सवाल है ।फाउंडर मुनीश पुंडीर ने बच्चों को क्लाईमेट एक्टिविस्ट बनने के लिए प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर उत्कृष्ट छात्राओं को सम्मानित भी किया गया ।आसमान फाउंडेशन अपनी मुहिम के अन्तर्गत पंचकुला में 5 हज़ार क्लाइमेट एक्टिविस्ट तैयार कर रहा है ।इस मुहिम की शुरुआत माननीय स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री हरियाणा माननीय मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा की गयी थी । प्रिंसिपल पवन कुमार गुप्ता ने सभा का आयोजन करवाया तथा आसमान फाउंडेशन का धन्यवाद किया ।इस अवसर पर अरु मित्तल तथा अनिक गुप्ता ने कार्यक्रम में इंटर्न के रूप में सहभागिता की ।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बरवाला खंड के गांव भरेली में क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

श्री गुप्ता ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब को अपने स्वैछिक कोष से 31 हजार रुपये की राशी देने की करी घोषणा

श्री गुप्ता ने स्वयं क्रिकेट खेलकर बढ़ाया युवाओं का मनोबल

युवाओं की ऊर्जा को खेलों में लगाकर हम उन्हें नशे जैसी बुराई से दूर रख सकते हैं- श्री गुप्ता

For Detailed

पंचकूला नवंबर 25: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज खंड बरवाला के गांव भरेली में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब, भरेली द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने स्वयं क्रिकेट खेलकर युवाओं का मनोबल बढ़ाया और बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब भरेली को अपने स्वैछिक कोष से 31 हजार रुपये की राशी देने की घोषणा की।

इस मौके पर संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा की बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है और इसके लिए वह क्लब के अध्यक्ष व सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा की वे आशा करते हैं की यह स्पोर्ट्स क्लब युवाओं को इसी प्रकार खेलों के प्रति प्रोत्साहित करता रहेगा जिससे वे न केवल स्वस्थ रहेंगे बल्कि नशे जैसी बुराई से भी दूर रहेंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि यह कहा जाता है कि जिस ओर युवा चलते है उसी और जमाना चलता है । यदि युवा एक बार अपने मन में किसी कार्य को करने की ठान लेते है तो उसे पूरा करके ही चैन लेते है।

श्री गुप्ता ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब की सराहना करते हुए कहा कि क्लब द्वारा क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जानी चाहिए ताकि अधिक से अधिक युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिले। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर समय तैयार हैं।

श्री गुप्ता ने कहा कि आज कुछ विदेशी ताकते भारत को कमजोर करने के लिए युवाओं को नशे की ओर धकेल रही हैं। ऐसे में हम सबको सचेत रहने की आवश्यकता है ।युवाओं को खेलों में लगाकर उन्हें नशे जैसी बुराई से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस देश, प्रदेश और गांव का युवा नशे की चपेट में होगा वह देश, प्रदेश और गांव कभी तरक्की नहीं कर सकता। इतना ही नहीं यदि किसी परिवार का कोई भी सदस्य नशे जैसी बुरी आदत में फंस गया है तो वह परिवार भी कभी आगे नही बढ़ सकता। इसलिए यह आवश्यक है कि हम युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएं जिससे वे नशे की बुराई से तो दूर रहेंगे ही साथ ही शारीरक और मानसिक रूप से भी स्वास्थ्य रहेंगे।

श्री गुप्ता ने कहा कि आगामी 2 और 3 दिसंबर, 2023 को गांव नग्गल स्थित खेल स्टेडियम में एक बडे कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है जिसमें लगभग 40 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पर आने वाली विजेता टीम को 51,000 दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 31, 000 और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 21,000 की इनाम राशि दी जाएगी। इसके अलावा बेस्ट रेडर और बेस्ट कैचर के पुरस्कार भी अलग से दिए जाएंगे।

इस अवसर पर भरेली के सरपंच अमन राणा, पूर्व सरपंच गुरचरण सिंह, बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान डॉ बलदेव , बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, महामंत्री वीरेंद्र राणा, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, मार्किट कमेटी के पूर्व प्रधान अशोक शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

इसके उपरांत श्री गुप्ता ने गांव भानू में ग्रामवासियों की ओर से मामराज सैनी की अध्यक्षता में आयोजित माता रानी के जागरण में भाग लेकर माता रानी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने जगराता कमेटी को अपने स्वैछिक कोष से 51 हजार रुपये देने की घोषणा की।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

राजकीय महाविद्यालय कालका में संविधान दिवस मनाया गया

भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र – मलिक

पंचकूला, 25 नवंबर

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में राजनीति विज्ञान विभाग और सेलिब्रेशन ऑफ डेज़ कमेटी के संयुक्त प्रयास द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की 26 नवंबर 1949 को देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत्त रूप से अपनाया था। इसलिए इस दिन को देश में संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 125 वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवंबर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस संपूर्ण भारत में मनाया गया था। तब से प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवंबर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया था। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और उसका संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है। प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह संविधान के लिखित आदर्शों व कर्तव्यों का पालन करें। प्रस्तुत कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को शपथ भी दिलवाई गयी कि वह भारत एवं संविधान के प्रति श्रद्धावान एवं सच्ची निष्ठा रखेंगे। भारत की सार्वभौमिकता और सत्य निष्ठा को बनाए रखेंगे तथा अपने कार्यालय के कार्य निष्ठा पूर्वक एवं ईमानदारी से तथा बिना भेदभाव के करेंगे। प्रस्तुत कार्यक्रम राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर सुनीता चौहान और सेलिब्रेशन ऑफ डेज़ कमेटी की प्रभारी प्रोफेसर डॉ बिंदु, प्रोफेसर डॉ कविता, डॉक्टर सविता ,डॉक्टर सोनाली ,डॉक्टर रमाकांत, डॉक्टर सरिता और डॉ नमिता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

हरियाणा के राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में एमडीएस गोल्ड मैडलिस्ट एम टैक, एमबीए, बीडीसी, लाॅ, फार्मेसी, बीटैक, बीएड के विद्यार्थियों को वितरित की डिग्रीयां

-राज्यपाल ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की दी बधाई व शुभकामनाएं

  • राज्यपाल ने विद्यार्थियों को नौकरी लेने वाला नहीं नौकरी देने वाली सोच के साथ आगे बढ़ने का दिया संदेश

For Detailed

पंचकूला, 25 नवंबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज स्वामी देवी दयाल ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस, बरवाला में दीक्षांत समारोह में एमडीएस गोल्ड मैडलिस्ट एम टैक, एमबीए, बीडीसी, लाॅ, फाॅमेसी, बीटैक, बीएड के विद्यार्थियों को डिग्रीयां वितरित की। राज्यपाल ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह व एसडीएम रूचि सिंह बेदी उपस्थित थे।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को आत्मविश्वास से लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तभी वे मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मे ंसफल हो सकेंगे। उन्होंने मेक इन इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और नवीनतम आत्मनिर्भरता के साथ विद्यार्थियों को नौकरी लेने वाला नहीं नौकरी देने वाली सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होनंे कहा कि विद्यार्थियों को इनोविशन और तकनीकी रूप से निपुण होकर विदेशों मे ंभी जाकर भारतवर्ष का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होनंे कहा कि जननी जन्म भूमि स्वर्ग से भी महान है, ये कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जीवन में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री, राजदूत और अन्य बड़े पदों पर सुशोभित होने की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि यह दिन उन सभी स्नातकों और स्नातकोत्तरों के लिए वर्षों की कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता की परिणति का प्रतीक है जो इन संस्थानों की दीवारों से परे दुनिया में कदम रखने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आपकी दृढ़ता, लचीलापन और शैक्षणिक उपलब्धियाँ आपको अपने जीवन में इस महत्वपूर्ण मोड़ पर ले आई हैं। आज का दिन सिर्फ शैक्षणिक सफलता का जश्न नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक योगदान देने की आपकी क्षमता का भी जश्न है।
उन्होंने कहा कि स्वामी देवी दयाल ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन का गठन वर्ष 2000 में हुआ था। इसकी स्थापना एक इंजीनियरिंग कॉलेज से शुरू हुई। धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते आज इस संस्था में आठ कॉलेज अलग-अलग डिपार्टमेंट-डेंटल, फार्मेसी, लॉ, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, मैनेजमेंट तथा दो ठ.म्क कॉलेज में लगभग चार हजार छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहा है। यहां के छात्र देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल एवं सशक्त नेतृत्व में तैयार की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति न केवल शिक्षा और कौशल के बहु-आयामी और बहु-विषयक पहलुओं की स्थापना कर रही है, बल्कि भारत सरकार की अग्रणी पहलों और प्रमुख योजनाओं जैसे मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया के साथ भी हाथ मिला रही है। स्टैंड-अप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और नवीनतम आत्मनिर्भर भारत जैसे इन सभी लक्ष्य को बढ़ावा देना है। इसे सहजता, सरलता, व्यापकता और दृढ़ता से लागू करने में स्वामी देवी दयाल ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस जैसे देश-प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों और सम्मानित शिक्षाविदों एवं शिक्षकों को अपने अहम भूमिका निभानी होगी।
उन्होंने कहा कि स्वामी देवी दयाल ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस आज न केवल अपने बुनियादी ढांचे या पाठ्यक्रम के कारण बल्कि मुख्य रूप से अपने संकाय सदस्यों के अथक प्रयासों के कारण खड़ा है। मैं संकाय के प्रति उनके समर्पण, मार्गदर्शन और इन युवा दिमागों को दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार व्यक्ति के रूप में विकसित करने के लिए अपना आभार व्यक्त करता हूं।
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों ने जो प्रगति की है, उस पर उन्हें बहुत गर्व है। शिक्षा प्रगति की आधारशिला है और अकादमिक उत्कृष्टता और समग्र विकास के प्रति स्वामी देवी दयाल ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस जैसे संस्थानों की प्रतिबद्धता को देखकर खुशी होती है।
श्री दत्तात्रेय ने संदेश देते हुए कहा कि तेजी से बदलती इस दुनिया में, आजीवन सीखते रहें, चुनौतियों को साहस के साथ स्वीकार करें और अपने हर काम में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आप जहां भी जाएं सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए इन कौशलों का उपयोग करें।
इस अवसर पर श्री अशोक जिंदल अध्यक्ष, स्वामी देवी दयाल ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस, श्री मोती लाल जिंदल उपाध्यक्ष, स्वामी देवी दयाल ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस, श्री अमित जिंदल महासचिव, स्वामी देवी दयाल ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस, अक्सीना जिन्दल, प्रयाग जिन्दल, राजेश जिन्दल, गार्गी जिन्दल, डाॅ. नवगीर कौर सहित संस्थान के प्रोफेसर और विद्यार्थी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध

उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा चलाए जा रहे अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम

For Detailed

पंचकूला, 25 नवंबर- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है । उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 28 नवम्बर, 2023 (मंगलवार) को प्रातः 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एस सी ओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं । उन्होंने कहा कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं ।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

माता मनसा देवी मंदिर को मिलेगा भव्य स्वरूप, नए सिरे से बनेगा प्रवेश मार्ग

विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने श्राइन बोर्ड और यूएलबी अधिकारियों के साथ बनाई योजना
गुंबज और एडिशनल एंट्री कॉरिडॉर पर होंगे 6.10 करोड़ रुपये खर्च
सीबीआरआई रुकड़ी ने तैयार की ड्राइंग, पीडब्ल्यूडी दे सकता है मूर्त रूप
पंचकूला 24 नवंबर

For Detailed


विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक शक्ति पीठ श्री माता मनसा देवी मंदिर का परिसर जल्द भव्य रूप में दिखाई देगा। मंदिर के मुख्य गुंबज और प्रवेश मार्ग को नए सिरे से बनाया जाएगा। मंदिर की भव्यता दर्शाने के लिए मुख्य मंदिर के ठीक सामने लंबा एडिशनल एंट्री कॉरिडोर बनाया जाएगा। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शुक्रवार को विधान सभा सचिवालय में माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड और हरियाणा शहरी निकाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना को अंतिम रूप दिया।
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि माता मनसा देवी शहर की विशिष्ट पहचान होने के साथ-साथ लोगों की आस्था का भी केंद्र है। उन्होंने कहा कि मंदिर की भव्यता बढ़ाने के लिए यहां गुंबज और नया प्रवेश मार्ग बनाया जाएगा। वर्तमान मुख्य कॉरिडोर में तीव्र मोड़ होने के कारण माता का मुख्य मंदिर दूर से दिखाई नहीं देता। इसलिए यहां मुख्य मंदिर के ठीक सामने से लंबा-चौड़ा कॉरिडॉर बनाया जाएगा। यह कॉरिडोर वर्तमान पुस्तकालय और वीटा बूथ के बीच से शुरू होकर मुख्य मंदिर तक सीधा रहेगा। वीआईपी प्रवेश में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नया निर्माण रुड़की स्थित सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की गई ड्राइंग के अनुसार होगा। इसके निर्माण का जिम्मा पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) को सौंपा जा सकता है। इस निर्माण पर 6.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
बैठक में हरियाणा शहरी निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, पंचकूला नगर निगम के आयुक्त सचिव गुप्ता, माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ राकेश पाहुआ समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन :

  1. विधान सभा सचिवालय में शुक्रवार को माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड और यूएलबी अधिकारियों के साथ बैठक करते विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।
  2. माता मनसा देवी मंदिर के नए कॉरिडॉर की ड्राइंग।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ में ओपन कैटेगरी में 23 खेलों को करवाने का लिया गया निर्णय

क्रिकेट खेल को भी किया शामिल, 26 नवंबर को चमन लाल डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-11 में होंगे ट्रायल

For Detailed

पंचकूला, 24 नवंबर- खेल विभाग, हरियाणा द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन पुरूष व महिला दोनों वर्गों (ओपन कैटेगरी) में 23 खेलों में करवाने का निर्णय लिया गया है। खेल महाकुम्भ का आयोजन 28 नवंबर से 30 नवंबर तक जिला पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर तथा कुरूक्षेत्र में किया जएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी श्रीमती नीलकमल ने बताया कि 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक जिला करनाल, रोहतक, फरीदाबाद तथा गुरूग्राम में खेलों का आयोजन करवाया जाएगा। राज्य खेल महाकुम्भ में पहले आर्चरी, एथलैटिक्स, बैडमिंटन, बाॅक्सिंग, बास्केटबाल, साइकलिंग, कंईग एवं क्नोईग, फैंसिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हाॅकी, जूडो, कबड्डी, राईंग, टैनिस, शुटिंग, स्विमिंग, टेबल-टेनिस, कुश्ती, भारतोलन, वालीबाल, हैंडबााल व ताईक्वांडो खेल शामिल थे। इसके अतिरिक्त खेल विभाग हरियाणा द्वारा इन खेलों में क्रिकेट खेल को भी शामिल कर लिया हैं, जिसके लिए राज्य खेल महाकुम्भ से पूर्व जिला स्तर पर टीमों का चयन करने के लिए 26 नवंबर को चमन लाल डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-11 पंचकूला में चयन ट्रायल प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किए जाएगे।
उन्होंने बताया कि क्रिकेट खेल के इच्छुक खिलाड़ी चयन ट्रायल में भाग लेकर लाभ उठाए। सभी खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण /शिक्षण संस्थान प्रमाण पत्र तथा फोटो लेकर चयन ट्रायल में भाग ले सकते है।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

टीबी हारेगा देश जीतेगा थीम पर किया गया निक्षय दिवस समारोह का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 24 नवंबर : सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार के निर्देशानुसार जिला टीबी अधिकारी डॉ मोनिका कौरा की अध्यक्षता मे निक्षय दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत डॉ ललिता प्रवर चिकित्सा अधिकारी द्वारा शहरी सवास्थय केंद्र सेक्टर 16 पंचकूला मे व डॉ पारुल नरवाल चिकित्सा अधिकारी द्वारा अर्बन स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर 19 पंचकूला में सभी टीबी लाभार्थियों को पोषण किट बांटी गई । सेक्टर 16 मे रोटरी क्लब चंडीगढ़ मिडटाउन द्वारा 50 टीबी लाभार्थियों को पोषण किट वितरित की गई व सेक्टर -19 मे इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ मिडटाउन द्वारा 50 टीबी लाभार्थी को पोषण किट वितरित की गई।
डॉ मोनिका कौरा द्वारा उपस्थित जन समूह को टीबी के लक्षण , निदान , उपचार व सरकारी सुविधायों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की ।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा टीबी मरीज को हर महीने 500 रुपया निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है ।
उन्होंने बताया की प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों को सक्षम लोग पोषण किट वितरित करके निक्षय मित्र बन सकते है । सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान मे कोई भी व्यक्ति,संस्था ,कंपनी, पंचायत व राजनैतिक दल जुड़ कर टीबी लाभार्थी के प्रति अपनी सामाजिक जीमेदारी निभा सकते है ।
इस मौके पर रोटरी से श्री सलिल चोपड़ा , श्री लूथर व इनर व्हील से श्रीमती ज्योति और डीपीसी श्रीमती ललिता व डीपीपीऐम विरेंदेर मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com