Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

भ्रष्टाचार का सबसे अधिक प्रभाव गरीब पर-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

अार्थिक, नैतिक अौर चारित्रिक भ्रष्टाचार से मुक्ति पाना जरूरी है-मुख्यमंत्री

मिशन कर्मयोगी चलाकर कर्मचारियों व अधिकारियों को बनाया जा रहा है चरित्रवान

For Detailed

पंचकूला, 9  दिसंबर  –हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि भ्रष्टाचार का सबसे अधिक प्रभाव गरीब व्यक्ति पर पड़ता है। भ्रष्टाचारी गरीब व्यक्ति का हक मारकर स्वयं को समाज में प्रतिष्टित
 दिखाने का कार्य करते हैं। इसलिए हमें समाज के साथ संबंध जोड़कर समाज सेवा का दायित्व निभाना चाहिए अौर भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। भ्रष्टाचार से दूर रहकर देश व प्रदेश को अागे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।

मुख्यमंत्री अाज पंचकूला के लोक निर्माण विश्रामगृह में हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा
अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर अायोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान प्रदेश के 9 जिलों के 25 स्थानों पर, जहां मिशन कर्मयोगी की ट्रेनिंग दी जा रही है, वहां पर भी अधिकारी व कर्मचारी अानलाइन इस कार्यक्रम से जुड़े। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में भ्रष्टाचार रोकने में सराहनीय कार्य करने वाले 16 अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में भ्रष्टाचार विषय पर अाज के दिन चर्चा हो रही है। भ्रष्टाचार किसी देश व प्रदेश तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया में कम या ज्यादा मिलता है। इससे मुक्त होने के लिए हमें निरंतर प्रयास करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जनजागरण की कोई कमी नहीं है। कमी है तो केवल संस्करों की है। यदि हम जीवन में संस्कार अौर संतोष के भाव का समावेश कर लें तो भ्रष्टाचार से मुक्ति पाई जा सकता है।


उन्होंने कहा कि अार्थिक, नैतिक अौर चारित्रिक भ्रष्टाचार से मुक्ति पाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी देश व समाज को खोखला करने का काम कर रहे हैं। भ्रष्टाचार एक तरह का कैंसर है, जिसके घातक परिणाम होते हैं। इसके अलावा चारित्रिक भ्रष्टाचार की सोच वाले व्यक्ति समाज में अपनी लोकलाज बढ़ाने के लिए भ्रष्टाचार करते हैं।
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री, चाणकण्य तथा चंडीगढ़ निवासी समाजसेवी जगदीश अाहुजा के जीवन का उदाहरण देकर लोगों का अाह्वान किया कि वे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर काम करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही एक लक्ष्य तय किया था कि सबसे पहले अपनी राजनैतिक बिरादरी की छवि को कायम रखने का कार्य करेंगे। यह चुनौतीपूर्ण कार्य को उन्होंने संभव करके दिखाया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने भर्तियों में पादर्शिता रखी अौरकिसी भी अावेदक के साथ भेदभाव नहीं किया। मैरिट के अाधार पर ही नौकरियां दी गई, जिसकी बदौलत गरीब के बच्चे का नौकरी पाने का सपना पूरा हुअा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम चलाया है। इसके तहत प्रदेश के तीन लाख से अधिक कर्मचारियों को कर्मयोगी बनने की प्रेरणा दी जा रही है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने अा रहे हैं।

भ्रष्टाचार असंतोष, ईर्ष्या अौर हीन भावना का धोतक-मुख्य सचिव

इस मौके पर हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि भ्रष्टाचार असंतोष, ईर्ष्या अौर हीन भावना का धोतक
है। हीन भावना से ग्रसित व्यक्ति भ्रष्टाचार करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए सतर्कता को सशक्त माध्यम बनाया है। वर्तमान में सरल केन्द्रों के माध्यम से 600 से अधिक नागरिक सुविधाओं व सेवाओं को समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। इसके साथ ही उनकी मॉनिटरिंग के लिए भी व्यवस्था की गई है। इन सभी नागरिक सुविधाओं व सेवाओं को ऑटो अपील सिस्टम से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा मिशन कर्मयोगी के तहत 900 मास्टर ट्रेनर तैयार किया जा चुके हैं । इसी श्रृंखला में अब तक 8622 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मार्च 2024 तक 3.50 लाख अधिकारियों व कर्मचारियों को मिशन कर्मयोगी के तहत प्रशिक्षित किए जाने की योजना है  जिससे भ्रष्टाचार रोकने में बड़े पैमाने पर लाभ होगा।

व्यवस्था परिवर्तन से लगा है भ्रष्टाचार पर अंकुश : पुलिस महानिदेशक
इस दौरान कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भ्रष्टाचार लोकतंत्र की नीव के लिए खतरा है और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में सभी को एकजुटता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल प्रदेश ने भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया है। उन्होंने ऑटो अपील सिस्टम का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदेश में तकनीक का इस्तेमाल करते हुए भ्रष्टाचार नियंत्रित करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। इतना ही नहीं, एंटी करप्शन ब्यूरो में भी रैंक के अंतर को समाप्त करते हुए प्रक्रियात्मक परिवर्तन का कार्य किया गया। ब्यूरो का पुनर्गठन करते हुए रीजनल एंटी करप्शन ब्यूरो स्थापित किए गए।भ्रष्टाचार उन्मूलन के कार्य में पारदर्शिता व निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए चीफ विजिलेंस अफसरों की तैनाती की गई। इस अवसर पर नैतिक व्यवहार मूल्यों अौर कर्तव्यों को अात्मसात व भावानात्मक से अोतप्रोत लघु फिल्म दिखाई गई।
 इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त एवं राजस्व श्री टीएसएन प्रसाद, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक खेमका, एडीजीपी सीअाइडी अालोक मित्तल, एडीजीपी ला एंड अार्डर ममता सिंह अौर डीअाइजी एसीबी पंकज नैन मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

22 जिलों तथा 34 उपमण्डलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

लोक अदालतों में 200000 मामलों की गई सुनवाई

For Detailed
पंचकूला 9 दिसम्बर- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदेश के 22 जिलों तथा 34 उपमण्डलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिनमें 200000 मामलों की सुनवाई की गई।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सदस्य हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सुभाष मेहला, जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचकूला वेद प्रकाश सिराही ने न्यायाल सत्र में लगाई गई अदालतों का निरीक्षण किया और पीठासीन अधिकारियों के साथ वादियों से भी बातचीत की। इस दौरान संयुक्त सदस्य हालसा डा. कविता कम्बोज और मुख्य न्यायिक एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला राजेश यादव भी उपस्थित रहे।

राज्य स्तर पर इस वर्ष की लगाई गई चतुर्थ लोक अदालत में अपराधिक, सिविल, वैवाहिक, बैंक वसूली, एमऐसीटी, छोटे अपराध,  सारांश, यातायात चालान, एनआई एक्ट, आदि से संबंधित कई तरह के विवादों का मौके ही निपटारा किया गया। लोक अदालत में सभी विवादों का आपसी सौहार्दपूण ढंग से निपटारा किया गया।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का बरवाला ब्लॉक के गांव सुल्तानपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने उपस्थितजनों को विकसित भारत की दिलवाई शपथ

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी  

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचने पर गांव के सरपंच परमजीत सिंह राणा और अन्य मौजीज लोगों ने किया स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 8  दिसंबर   विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद   का आज बरवाला ब्लॉक के गांव सुल्तानपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। गांव की एससी चैपाल में पहुंचने पर गांव के सरपंच परमजीत सिंह राणा और अन्य मौजीज लोगों ने यात्रा का स्वागत किया।
नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने उपस्थितजनों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय मिडल/हाई स्कूल सुल्तानपुर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। श्री गोयल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में चल रही है, जिसका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का निवारण व केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पंक्ति में खंडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाना है। उन्होंने कहा कि बरवाला में पीएम श्री स्कूल है, जिसमें निजी स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा बरवाला के बच्चों को दी जाती है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में समान रूप से विकास किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पंचकूला के विकास के लिए नये आयाम स्थापित किए है और श्री ज्ञानचंद गुप्ता हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडी है। श्री गुप्ता ने पंचकूला के विकास के लिए 5 हजार करोड रुपये से ज्यादा के कार्य करवाए है। उन्होनंे हरियाणा के सीएम और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का इस यात्रा के माध्यम से लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए धन्यवाद किया।

इस अवसर पर श्री गोयल ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।
इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।

एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएगी । यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ  मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, सहायक लेबर कमीशनर अनिल शर्मा, बी डी पी ओ विशाल पराशर, जिला यात्रा संयोजक सतपाल गुप्ता और राजिंदर नौनीवाल, ट्रैफिक मैनेजर व्योम शर्मा और विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

108 कुंडीय शिव शक्ति विशाल महायज्ञ का किया जाएगा आयोजन

9 दिसंबर से 18 दिसंबर तक सैक्टर-5 के शालीमार ग्राउंड बी में होगा महायज्ञ

For Detailed

पंचकूला, 8 दिसंबर पब्लिसिटी एडवाईजर, श्री तरूण भंडारी ने आज प्रैस वार्ता के माध्यम से बताया कि सैक्टर-5 के शालीमार ग्राउंड बी में 108 कुंडीय शिव शक्ति विशाल महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। 108 कुंडीय शिव शक्ति विशाल महायज्ञ का आयोजन, चक्रवर्ती यज्ञ समा्रट धर्म प्रचारक श्री श्री 1008 जगत गुरू त्रिपुरा, पीठाधीश्वर के सानिध्य में 9 दिसंबर से 18 दिसंबर तक सैक्टर-5 के शालीमार ग्राउंड बी में होगा।  


श्री भंडारी ने बताया कि इस महायज्ञ के माध्यम से घर घर यज्ञ, हर घर यज्ञ का संदेश जिला की जनता को दिया जाएगा। इस यज्ञ का उदेश्य अयोध्या में राम मंदिर के उदघाटन से पूर्व पर्यावरण व वातावरण को शुद्व, अकाल महामारी, प्राकृतिक आपदा से जीवों की रक्षा करना है। उन्होने बताया की श्री सुदेश भंडारी चैरिटबल ट्रस्ट और सहयोगी संस्थाओं द्वारा 108 कुंडीय जन कल्याण शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन करवाया जाएगा।


श्री तरूण भंडारी ने जिलावासियों से भारी संख्या में इस महायज्ञ में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। इस महायज्ञ में सदगुरू परमहंस जी, परमहंस चैतन्य ब्रहमचारी जी भी प्रर्वचन करेंगे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद गांव गांव जाकर लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति कर रही है जागरूक-श्री देवीनगर

शिवालिक बेार्ड के वाईस चैयरमेन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में मुख्यअतिथि के रूप में करी शिरकत

गांव के सरपंच श्री चरणजीत सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का किया भव्य स्वागत

यात्रा में गा्रमीणों ने दर्ज करवाई भारी उपस्थिति

For Detailed

पंचकूला, 8 दिसंबर शिवालिक बोर्ड के वाईस चैयरमेन श्री ओमप्रकाश देवी नगर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण की अनेक योजनाएं चलाई गई हैं। इन योजनाओं का लाभ गरीब और वचिंत लोगों को मिले इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही है ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सके।
इस अवसर पर गांव के सरपंच श्री चरणजीत सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का भव्य स्वागत किया। गा्रमीणों ने यात्रा में भारी उपस्थिति दर्ज करवाई।
श्री देवीनगर आज गांव कामी के जैन धर्मशाला, नजदीक शिव मंदिर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इससे पूर्व श्री देवीनगर ने सामुदायिक केंद्र में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरिक्षण किया और योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होने महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टाल पर विशेष रूचि दिखाई और महिलाओं को उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की ब्रांड्रिग और मार्किटिंग करने के लिए  प्रेरित किया ताकि वे उत्पादों की बिक्री से अपनी आमदनी बढा सके। उन्होने गरीब बच्चों के लिए महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए सर्दी के कपडे भी खरीदे। इसके अलावा उन्होने कृषि एवं कल्याण विभाग के अधिकारियों को किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवालिक बेार्ड के वाईस चैयरमेन ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के माध्यम से लोगों को सरकार की विभिन्न कलयाणकारी योजनाओं के बारें में जानकारी दी जा रही है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वचित न रहे। उनहोने मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि  इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति से संबंधित बीपीएल परिवारों तथा विधवाओं को उनकी लडकी की शादी हेतु 71 हजार रूपये , गैर बीपीएल की विधवाओं , तलाकशुदा के परिवारों को उनकी लडकी की शादी हेतु 50 हजार रूप्ये तथा समाज के अन्य वर्ग के परिवारों को 31 हजार की राशि अनुदान के रूप में दी जाती है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में दो नई योजनांए लागू की गई है। उन्होने कहा कि नमों दीदी ड्रोन योजना के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जंहा आत्मनिर्भर बनेगी वहीं उनकी आमदनी में भी इजाफा होगा। इसके अलावा जन औषधी केद्रों का देशभर में विस्तार किया जाएगा। इन जन औषधी केद्रों पर गरीब व्यक्ति मार्किट रेट से काफी कम दामों पर दवाईया  खरीद सकते है। वर्तमान में देश में 10 हजार जन औषधी केद्र हैं और अगले एक साल में 25 हजार नए जन औषधी केद्र खोलनेेे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होने लोगों से आहवाहन किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद से जुडे और विभिन्न विभागों ेक माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लेने के साथ साथ मौके पर ही उनका  लाभ भी लें।  
इस अवसर पर श्री देवीनगर ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।

इसके उपरांत श्री देवीनगर ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा श्री देवीनगर की उपस्थिति में खाद और कीटनाशकों के छिडकाव का सफल डेमों दिया गया।
इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त व नोडल अधिकारी अनिल शर्मा, बीडीपीओ विशाल पराशर, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, जिला में यात्रा संयोजक सतपाल गुप्ता और राजेंद्र नौनीवाल, कामी के सरंपच चरणजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थ्ेा।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

पंचकूला न्यायालय में 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत- सीजेएम

लोक अदालतों से लोगों के धन व समय की होती है बचत

For Detailed


पंचकूला, 8 दिसंबर –    राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा लगाई जाने वाली लोक अदालतों की कड़ी में 9 दिसंबर को जिला न्यायालय पंचकूला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस अदालत में लंबित मुकदमों का निपटारा किया जाएगा।  

सीजेएम-सह-जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव श्री राजेश कुमार यादव ने बताया कि जिला एवं स़त्र न्यायाधीश श्री वी पी सिरोही के मार्गदर्शन में आयोजित लोक अदालत में लंबित मामलों को आपसी सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए अलग अलग 6 न्यायाधीशों के चैम्बरों की अदालतें लगाई जाएगी।

राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण से संबंधित मामले, सड़क दुर्घटना, फौजदारी, राजस्व, वैवाहिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होने बताया कि वाहनों के आॅन लाईन चालानों का निपटारा भी लोक अदालत के माध्यम से मौके पर ही किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह लोक अदालत के माध्यम से उसका निपटारा करवा सकता है। लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवाद निपटाये जाते है। लोक अदालत से लोगों के समय व धन की बचत होती है। इसलिए लोक अदालतें कारगर साबित होती है। लोगों को अधिक से अधिक इनका लाभ उठाना चाहिए।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद बरवाला  ख्ंाड के गांव बरेली पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

पब्लिसिटी एडवाईजर श्री तरूण भंडारी ने उपस्थितजनों को विकसित भारत की दिलवाई शपथ

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी  

श्री तरूण भंडारी ने विभिन्न योजनाअेंा के लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

For Detailed


पंचकूला, 7  दिसंबर   विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद   का आज बरवाला  ख्ंाड के गांव बरेली के राजकीय सीनीयर सैकेंडरी स्कूल में पंहुचने पर गांव के सरपंच अमन कुमार और अन्य गणमान्य लोगों ने यात्रा का स्वागत किया।


पब्लिसिटी एडवाईजर श्री तरूण भंडारी ने उपस्थितजनों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई।


इस अवसर पर पब्लिसिटी एडवाईजर श्री तरूण भंडारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व चैयरमेन अशोक शर्मा भी उपस्थित थे।


कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय सीनीयर सैकेंडरी स्कूल बरेली की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। श्री तरूण भंडारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।


श्री तरूण भंडारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए हरियाणावासियों के लिए जाने की पूरे प्रबंध किए है। कोई भी व्यक्ति अपना आॅन लाईन रजिस्ट्रेशन करवा रामलला के दर्शन के लिए जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि तीसरी बार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भारी बहुमत देकर प्रधानमंत्री लाए और हरियाणा प्रदेश में मुख्यमत्री श्री मनोहर लाल को आने वाले चुनावों में वोट देकर तीसरी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का गौरव प्रदान करें।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की तकदीर और तस्वीर बदल दी है। इसी प्रकार हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश को नई उंचाईयो पर पहुंचाया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मादी ने हरियाणा के पानीपत से ं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की। जिसके फलस्वरूप आज प्रदेश में लिंगानुपात 1000 लड़कों पर 927 लड़कियों का हो गया है।

इस अवसर पर श्री भंडारी ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।
इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न  जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।

एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएगी । यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ  मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।
इस अवसर पर ओपीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गुरूचरण सिंह, विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक राजेश नौनिवाल, पंच शिव कुमार, शिखा, युवा के मंडला उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील सिंगला, सुभाष शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चैयरमेन ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक से की मुुलाकात 

For Detailed

मुख्य प्रशासक ने हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चैयरमेन को मंडियों से संबंधित समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने का दिया आश्वासन

पंचकूला, 7 दिसंबर- हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चैयरमेन श्री बाल किशन अग्रवाल ने आज हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकेश कुमार आहूजा से उनके सैक्टर-6 स्थित कार्यालय में मंडियों की समस्याओं को लेकर मुुलाकात की। 

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक ने धैर्यपूर्वक समस्यांओं को सुना। उन्होने हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चैयरमेन को मंडियों से संबंधित समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन दिलाया। 

इस अवसर पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चीफ इंजिनियर राजेश कक्कड, चीफ मार्किटिंग एनफोर्समेंट अािफसर सुनील शर्मा उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पहुँची गांव नग्गल कंडियाला

-यात्रा के प्रति नग्गल के ग्रामीणों में भारी उत्साह, सरपंच करन पुंडीर ने यात्रा का किया भव्य स्वागत

-जनसंवाद यात्रा जनता की भलाई के लिए साबित होगी मिल का पत्थर-श्रीमती लतिका शर्मा

-विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से   प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रिकॉर्डेड भाषण से गांववासी हुए लाभान्वित

-कालका की पूर्व विधायिका ने पेंशन, स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, बीपीएल कार्ड के लाभार्थियों को बांटे सर्टिफिकेट 

For Detailed

पंचकूला, 7 दिसंबर- कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के अवसर पर  गांव नग्गल कंडियाला के सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के बोलते कहा कि जनसंवाद यात्रा जनता की भलाई के लिए मिल का पत्थर साबित होगी।

इस अवसर पर पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, गांव का सरपंच करन पुंडीर व बीडीपीओ मारटिना महाजन भी मौजूद थी। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद गांव नग्गल कंडियाला में पंहुचने पर सरपंच करन पुंडीर व गांववासियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव नग्गल कंडियाला में अपने संबोधन में श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  एक बड़े विजन के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं कि भारत विश्व गुरु बनकर दुनिया का मार्गदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते है, जिन्होंने नग्गल कंडियाला के ग्रामीणों के लिए प्रशासन के द्वारा दी जा रही सभी सर्विसिज, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, बुढापा पेंशन, स्वास्थ्य सेवाए, कृषि सेवाए, बिजली सेवाए, बैंकों के द्वारा गंाव के लोगों को लोन सुविधाए, उज्जवला गैस कनैक्शन तथा अन्य सर्विसिजिज को ग्रामीणों के घरद्वार पर लाकर खडा कर दिया है। उन्होंने गंाववासियों से इन सभी सुविधाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की। 

इस अवसर पर श्रीमती लतिका शर्मा ने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, अटल पेंशन योजना, बीपीएल कार्ड, बुढ़ापा पेंशन व नग्गल कंडियाला के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर  कृषि विभाग ने ड्रोन दीदी द्वारा खेतो में दवाई छिड़कने का सफल संचालन किया गया।

इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए। 

एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएगी । यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।

इस अवसर पर बच्चों ने ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, एकल डांस, कविता, नाटक तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्रीमती लतिका शर्मा ने सास्कृतिक प्रस्तुतियों की भूरी भूरी प्रशंसा की और राजकीय मिडल व प्राईमरी स्कल के बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, प्रदेश किसान मोर्चा के सदस्य रामदयाल नेगी तथा बीजेपी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बतौड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप मे की शिरकत

श्री गुप्ता में स्कूल के गा्रउंड के सौंर्दयाकरण और रखरखाव के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रूपयें की राशि देने की करी घोषणा

योजना के लाभार्थियों को आ रही समस्याओं का अधिकारियों को मौके पर ही समाधान करने के दिए निर्देश

उपेक्षित पंचकूला बना विकसित पंचकूला, पिछले 9 वर्षो  में हुए लगभग 5000 करोड रूपये के विकास कार्य-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 6 दिसंबर : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बतौड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप मे शिरकत की। इस अवसर पर उन्होने स्कूल के ग्राउंड के सौंर्दयाकरण और रखरखाव के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रूपयें की राशि देने की घोषणा की।

इससे पूर्व उन्हेाने स्कूल के प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टाल का निरिक्षण किया और विभिन्न योजनाओं के  लाभार्थियों को दिए जा रहे लाभ की जानकारी ली।

 उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को योजनाओं का लाभ लेने में आ रही समस्याओं का मौके पर ही समाधान करें। ऐसे मामले जिनका समाधान आज नही किया जा सकता उनका 7 दिन के अंदर-अंदर समाधान करके लाभार्थी  को सूचित करें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति ही देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दे सकता है। उनहोने कहा  कि प्रधानमंत्री श्री नरेेद्र मोदी ने नई शिक्षा नीती 2020 लागू ही है जिसमें पढाई के साथ साथ बच्चों के सर्वांगिण विकास पर विशेष बल दिया गया है। उनहोने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में लागू की गई योजनाओं का लाभ लोगों को सीधे मिल रहा है। इसी का परिणाम है कि हाल ही में राजस्थान, मध्य प्रद्रेश और छत्तीसगढ़ में आए चुनाव नतीजों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। आज विश्व के शक्तिशाली  देश भारत का लोहा  मान रहे है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का ही सम्मान नही बल्कि देश के 140 करोड लोगो का सम्मान है।

श्री गुप्ता ने कहा कि आज लोगों को वृद्वा सम्मान भत्ता के लिए कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पडते बल्कि 60 वर्ष पूरे होते ही लाभार्थी की स्वतः ही पेंशन बन जाती है। उनहोने कहा कि वर्ष 2014 से पहले मात्र 700 रूपये पेंशन दी जाती थी जबकि अब 1 जनवरी से यह बढकर 3000 हो जाएगी। उन्होने कहा कि विभिन्न विभाग सरकार की योजनाओं को लेकर लोगों के घर द्वार आएं है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।  

उन्होने कहा कि उपेक्षित पंचकूला विकसित पंचकूला बन चुका है। एक समय था जब विकास के मामले में पंचकूला के साथ भेदभाव किया जाता था।  परंतु वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पंचकूला में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए है।  पिछले 9 सालों  में विभिन्न विकास परियोजनाओं पर लगभग 5000 करोड रूपये खर्च किए गए है। इसके अलावा कई बड़ी परियोजनाएं पाइप लाईन में है।

इस अवसर पर उन्होने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र  वितरित किए। उन्होने उपस्थितजनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।

इस अवसर पर डीडीपीओ राजन सिंगला, बीडीपीओ विशाल पराशर, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, जिला महामंत्री विरेंद्र राणा और परमजीत कौर, पाषर्द नरेंद्र लुबाना, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, बीडीसी चैयरमेन राजीव राठौर, मार्किट कमेटी के पूर्व चैयरमेन अशोक शर्मा, जिला में यात्रा संयोजक सतपाल गुप्ता और राजेंद्र नौनीवाल, बतौड की सरंपच प्रेमलता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com