Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

बिजली उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 30 जनवरी को

For Detailed

पंचकूला, 29 जनवरी :  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।


उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 30 जनवरी को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एस सी ओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।        

           
     मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं । बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
       उन्होंने बताया कि   उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं ।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा जनसंवाद-लतिका शर्मा

श्रीमती लतिका शर्मा ने परशुराम मंदिर शिव कालोनी पिंजौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

For Detailed

पंचकूला, 29 जनवरी- अंत्योदय के सपने को साकार करती हुई विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा जनसंवाद आज शिव कालोनी पिंजौर पंहुची, जहां लोगों में खूब उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधायिका एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर नगर परिषद कालका के चैयरमेन कृष्ण लांबा भी उपस्थित रहे।
श्रीमती लतिका शर्मा ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलस का निरीक्षण किया और विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत कर फीडबैक भी लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। गरीब  लोग  धन  के  अभाव  में  उपचार  से  वंचित  न  रहें,  इसके  लिए आयुष्मान भारत-चिरायु योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत लाभार्थी सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक निशुल्क इलाज करवा सकते है। अब इस योजना में वार्षिक आय की सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी है। इससे लगभग 8 लाख और परिवार कवर हो जाएंगे। इन परिवारों को स्वास्थ्य बीमा के रूप में मात्र 1500 रुपये वार्षिक जमा करवाने होंगे। सबको स्वस्थ  रखने  की  दिशा  में  एक  अन्य  पहल  ‘निरोगी  हरियाणा योजना’  के रूप में की गई है।  


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को  आगे  बढ़ाते  हुए   मुख्यमंत्री  श्री  मनोहर  लाल  ने  शिक्षा, स्वास्थ्य,  कानून-व्यवस्था,  महिला  सशक्तिकरण,  युवाओं  के  उत्थान  और अंत्योदय  को  हासिल  करने  के  लिए  कई  अनूठी  स्कीमें  शुरू  की  हैं  और ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।
इस अवसर पर श्रीमती लतिका शर्मा ने उपस्थितजनों को 2047 तक भारत को एक विकसित व आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलवाई और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस मौके पर एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकार्डिंड संदेश सुनाया गया, जिसे उपस्थितजनों ने रूचि लेकर सुना। इसके अलावा लघु फिल्म के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई ताकि लोग उनका लाभ उठा सके।
इसके उपरांत विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा जनसंवाद राजकीय प्राइमरी स्कूल धर्मपुर पहुंची जहां आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद कालका के चैयरमेन कृष्ण लांबा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने लोगो से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ उठायें। इस अवसर पर श्री अच्छर पाल भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

ड्रोन के जरिये खेती को आसान बनाने की सरकार की योजना के तहत पूरे देश में 15,000 ‘नमो ड्रोन दीदी’ को किया जा रहा है प्रशिक्षित

मोरनी की  अम्बिका राणा को भी मिला प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर

For Detailed

पंचकूला जनवरी 29: ग्रामीण इलाके में आज भी आजीविका का मुख्य साधन खेती-बाड़ी है l एक बड़ा तबका इससे जुदा हुआ है l कृषि कार्य में महिलाओं का बहुत ज्यादा योगदान है l इसी कड़ी में एग्री सेक्टर में महिलाओं का बेहतर योगदान सुनिश्चित करने और ड्रोन  के जरिये खेती को आसान बनाने की सरकार की योजना के तहत पूरे देश में 15,000 ‘नमो ड्रोन दीदी’ को प्रशिक्षित किया जा रहा है जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष लाल किले के प्राचीर से की थी।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए “ कृभको ” के द्वारा ‘नमो ड्रोन दीदी’  का प्रशिक्षण “भोरा कलां , मानेसर , गुरुग्राम में दिया जा रहा है जिसमे हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन-पंचकूला से श्रीमती अम्बिका राणा , निवासी कोठी , मोरनी जोकि नगर खेड़ा स्वयं सहायता समूह की सदस्य , प्रशिक्षण ले रही है।

इस सम्बन्ध में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यक्रम प्रबंधक राहुल यादव ने बताया की प्रशिक्षण के उपरांत सदस्यों को ड्रोन मुफ्त में दिया जाएगा l जिसके ज़रिये कोई भी व्यक्ति मामूली सा  शुल्क देकर अपने खेतों में ननो -यूरिया और फसलों के ऊपर दवाओं का छिडकाव करवा सकेगा। इस तरह न केवल काम आसानी और ज़ल्दी हो पायेगा अपितु दावा छिडकने वाले व्यक्ति पर पड़ने वाले दुष्प्रभावो से भी छुटकारा मिलेगा l इस तरह साथ ही समूह सदस्य को भी आजीविका को बढ़ने का अवसर मिलेगा l

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 में महिला प्रकोष्ठ द्वारा स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन

For Detailed

पंचकूला,जनवरी 29:  राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 में महिला प्रकोष्ठ द्वारा सात दिविसीय स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें प्रसिद्ध साँझी कलाकार  गौतम सत्यराज रिसोर्स पर्सन के तौर पर शिरकत कर रहें हैं।
    इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की साँझी ,क्ले मॉडलिंग,कोलाज मेकिंग के साथ साथ बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट से विभिन्न प्रकार का सामान बनाना सिखाया जाएगा।


    प्राचार्य श्री यशपाल सिंह ने कहा कि यदि आप अपने आपको आगे बढ़ाना चाहते हो तो अपनी संस्कृति और अपनी धरोहर को संभाल कर रखना होगा ।उन्होंने कहा की हमारी संस्कृति हमारी जड़े हैं ये जितनी गहरी होगी उतना ही हम विकसित होगे।आज के मोबाइल के युग में इस तरह की कार्येशालाओ का आयोजन की बहुत जरूरत हैं इसके लिए उन्होंने    वोमेन सेल को बधाई दी।


   महिला प्रकोष्ठ की सयोजक डॉ अपराजिता ने कहा कि हमें हमारी धरोहर को आने वाली पीढ़ी के लिए बचा कर रखना होगा।                           कार्यशाला में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था ।मंच का संचालन प्राध्यापिका  कुसुम  द्वारा किया गया।इस कार्यशाला के आयोजन में महिला प्रकोष्ठ की डॉ मीनू,डॉ शैलजा कुमारी,डॉ शीतल ग्रोवर का सहयोग सराहनीय रहा।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा के सहकारिता मंत्री ने विद्यार्थियों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा-2024 कार्यक्रम को स्क्रीन के माध्यम से लाईव देखा और सुना

अभिभावक व अध्यापक बच्चों को पढ़ाई के लिये दें मैत्रीपूर्ण वातावरण -बनवारी लाल

परीक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को जीवन में समय प्रबंधन के प्रति रहना चाहिए जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 29 जनवरी- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डाॅ. बनवारी लाल आज सार्थक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-12ए में विद्यार्थियों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा-2024 कार्यक्रम को स्क्रीन के माध्यम से लाईव देखा और सुना।  


कार्यक्रम उपरांत श्री बनवारी लाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही सहज ढंग से विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चें देश का भविष्य है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सतत प्रयास रहा है कि बच्चोें को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एक सरल और सहज वातावरण में उपलब्ध करवाई जाये ताकि वे देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों में तनाव स्वाभाविक है और श्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों को जो मूलमंत्र दिये है, वह निश्चित रूप से विद्यार्थियों को तनाव से छुटकारा दिलायेंगे और वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।


श्री बनवारी लाल ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के लिये वर्ष के आरंभ में ही एक टाईम टेबल बनाये और परीक्षा आने पर जुट जाने की बजाय पूरा वर्ष पढ़ाई करें। परीक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को जीवन में समय प्रबंधन के प्रति जागरूक रहना चाहिये। इससे वे परीक्षा के समय में होने वाले तनाव से बचे रहेंगे। उन्होंने अभिभावकों व अध्यापकों से भी अपील की कि वे विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिये एक मैत्रीपूर्ण वातावरण दें ताकि वे बिना किसी दबाव के पढ़ाई कर और अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस सहज तरीके से विद्यार्थियों और अध्यापकों के प्रश्नों के उत्तर उदाहरण सहित दिये है, उससे देश के करोड़ो विद्यार्थी लाभांवित होंगे।


इस अवसर पर श्री बनवारी लाल ने विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया और उन्हें परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिये शुभकामनायें भी दी।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, हरियाण बाल कल्याण परिषद के पूर्व मानद महासचिव कृष्ण ढुल, मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव, नगर निगम की संयुकत आयुक्त डाॅ. ऋचा राठी, सहायक निदेशक कुलदीप मेहता, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, सार्थक स्कूल के प्रिंसिपल पवन गुप्ता तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

श्रीमति अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया सफल आयोजन

प्रर्दशनी में विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 45 मॉडल्स किए गए प्रदर्शित

For Detailed

पंचकूला, 29 जनवरी- श्रीमति अरुणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमति प्रोमिला मालिक की अध्यक्षता तथा डॉ. रामचंद (डीन, विज्ञान संकाय) के दिशा निर्देशन में विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया।


 इस प्रदर्शनी में वनस्पति विज्ञान विभाग, भूगोल विभाग, प्राणी विज्ञान विभाग, भौतिक विज्ञान विभाग, रसायन विज्ञान विभाग व कंप्यूटर विज्ञान विभाग के लगभग 45 मॉडल्स प्रदर्शित किए गए। श्रीमति प्रोमिला मलिक प्राचार्या प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि रही। उन्होने मॉडल्स की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है। प्रत्येक विभाग से प्रथम आने वाले मॉडल्स अंतरजिला विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे जिसका आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर -14, पंचकूला में 30 जनवरी को होगा।


कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रामचन्द, डॉ. गुलशन कुमार, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. बिंदु रानी, डॉ. गुरप्रीत कौर, डॉ. इंदु, श्री भूप सिंह, श्री सोनू कुमार, डॉ. नीरू कंबोज, डॉ. सोनिया जस्सल, डॉ. शबनम अरोड़ा तथा डॉ. विनय राजपूत का मुख्य योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पहुंची रथपुर, पिंजौर *

समाज के हर वर्ग को मिल रहा है योजनाओं का लाभ- श्री श्याम लाल बंसल
श्री बंसल ने लाभार्थियो को वितरित किए योजनाओं के प्रमाण पत्र

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी-जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पंचकूला के सदस्य श्री श्याम लाल बंसल ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई अनूठी स्कीमें शुरू की हैं और ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।


श्री बंसल आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के रथपुर, पिंजौर पहुंचने पर देवीलाल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।


इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका व राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा तथा नगर परिषद चैयरमेन श्री कृष्ण लाल लांबा भी उपस्थित थे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अंत्योदय की भावना से कार्य कर रहे है ताकि पक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे। इस उदेश्य को पूरा करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाओं को आॅनलाइन कर देने से इनका लाभ लोगों को घरद्वार पर ही मिल रहा है।
श्री बंसल ने कहा कि गरीब लोग धन के अभाव में उपचार से वंचित न रहें, इसके लिए आयुष्मान भारत-चिरायु योजना चलाई जा रही है। इसमें पात्र लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का सालाना निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है। सबको स्वस्थ रखने की दिशा में एक अन्य पहल ‘निरोगी हरियाणा योजना’ के रूप में की गई है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की सम्पूर्ण जनसंख्या की 2 साल में कम से कम एक बार सम्पूर्ण स्वास्थ्य जांच करना है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़कर घर बैठे पेंशन लगाने का काम किया गया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 1000 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक की गई, जो जनवरी, 2024 से बढ़ाकर 3000 रुपये मासिक दी जा रही है।
इस मौके पर उन्होंने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके अलावा उन्होने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 23 के पार्षद पवन कुमार , विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

161 एन .सी .सी . कैडेट्स ने दी “ए ” प्रमाण पत्र परीक्षा

For Detailed

पंचकूला जनवरी 28: जवाहर नवोदय विद्यालय मौली,पंचकूला में एन .सी .सी . कैडेट्स “ए ” प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया गया । इस परीक्षा में 111 जूनियर डिविजन और 50 जूनियर विंग एन .सी .सी . कैडेट्स ने भाग लिया ।


यह परीक्षा कर्नल परमिन्द्र सिंह कमान अधिकारी 2 हरियाणा बटालियन एन .सी .सी अम्बाला कैंट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । सर्वप्रथम लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया । इसके बाद ड्रिल टैस्ट,हथियारों का खोलना जोड़ना ,निशाना साधना ,मैप रीडिंग इत्यादि की परीक्षा ली गई ।


एन .सी .सी अधिकारी सतपाल ने बताया कि यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।एन .सी .सी प्रमाण –पत्र का कैडेट्स के जीवन में बहुत महत्व है । इस प्रमाण –पत्र से भारतीय सेना के विभिन्न पदों पर भर्ती के समय अतिरिक्त अंकों का लाभ मिलाता है ।


इस अवसर पर एन .सी .सी अधिकारी सतपाल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़, एन .सी .सी अधिकारी किशन कुमार जवाहर नवोदय विद्यालय मौली,पंचकूला , एन .सी .सी अधिकारी सुरेश पाल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शहजादपुर ,गुरदीप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतरेडी,सुखवीर सिंह राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर रानी ,रविन्द्र सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जटवाड़ और 2 हरियाणा बटालियन एन .सी .सी अम्बाला कैंट से सूबेदार मेजर जयनारायण , सूबेदार फतेह बहादुर ,हवलदार इन्द्रजीत ,हवलदार अनिल ठाकुर उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अधिकारीगण का श्री रूप चंद प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय मौली,पंचकूला ने हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया ।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन की अध्यक्षता में “हर घर परिवार – सूर्यनमस्कार” अभियान को लेकर मंथन बैठक आयोजित

For Detailed

पंचकूला 28 जनवरी : हरियाणा योग आयोग एवं हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आज पिरामिड हॉल, आयुष भवन, सेक्टर – 3, पंचकूला में मंथन बैठक का आयोजन किया गया ।


बैठक की अध्यक्षता हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन एवं हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य द्वारा की गयी ।
इसका शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, तत्पश्चात सूर्यनमस्कार के अभ्यास के साथ हरियाणा योग आयोग द्वारा 1 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाले “हर घर परिवार – सूर्यनमस्कार” अभियान में शामिल होने के लिए आवाहन किया गया। बैठक में प्रदेश भर से योगासन जज का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके उम्मीदवार शामिल हुए एवं उन्हें योगासन खेल में उपयोग होने वाले जजिंग सॉफ्टवेर का प्रशिक्षण दिया गया ।


डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि योगासन खेल को केन्द्रीय सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की गयी है और इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है योगासन खेल को हरियाणा में दृढ़ता से स्थापित करना ।केवल मात्र हरियाणा में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में योगासन खेल को प्राथमिक खेल के रूप में स्थापित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति में वर्तमान में खेल वैकल्पिक विषय के रूप में सम्मिलित है,अब इसे एक अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया जा रहा है, इस अद्भुत पहल के लिए वे प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते है।पहले लोग कहते थे “पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो हो जाओगे खराब” अब ये अवधारणा बदल गयी है, आज खिलाड़ी कामयाब लोगों की सूचि में अव्वल हैं । हरियाणा को खेलों से जाना जाता है और योग एवं योगासन की मूल भूमि भी हरियाणा है और यह सर्वोपरी रहे, इसी भावना को लेकर यह मंथन बैठक आयोजित की गयी है । भविष्य में योगासन भी खेलों में हरियाणा को गौरव प्रदान करेगा ।


इस मंथन बैठक में मुख्य रूप से हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव श्री सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री उमेश नारंग, हरियाणा योग आयोग के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ हरीश चन्द्र, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन से श्रीमती सीमा यादव, श्री अंकुर एवं योगासन भारत से राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी विशेषज्ञ कु0 ज्योति और कु0 नेहा के साथ प्रत्येक जिले से 2-2 व्यक्ति उपस्थित रहे ।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

For Detailed

पंचकूला जनवरी 25: पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या बलजिंदर कौर ने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि 18 वर्ष पूर्ण होने पर वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा कर अपने मत के अधिकार का प्रयोग अपनी सूझबूझ के साथ अवश्य करेंगे तथा भारत के लोकतंत्र को दुनिया का महानतम लोकतंत्र बनाए रखने के लिए अपना रचनात्मक सहयोग देते रहेंगे। विद्यालय के व्याख्याता जयबीर सिंह ने छात्राओं को विस्तार से मतदान के महत्व एवं मतदाता दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने मतदान को सर्वश्रेष्ठ दान की संज्ञा देते हुए कहा की निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से रहित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा पंच से लेकर राष्ट्रपति पद तक सभी शासनकर्ताओं को शक्तियां भारत के मतदाता प्रदान करते हैं, यह हम सभी भारत के लोगों के लिए गर्व की बात है। पीजीटी, विनोद बाला ने उपस्थित जनों को आधिकारिक मतदाता शपथ दिलवाई। इस अवसर पर पीजीटी कीर्ति व मोनिका जोशी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com