Posts

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

शहरी क्षेत्र में संकल्प यात्रा का आगाज – सुशील सारवान

-29 दिसम्बर को सकेतड़ी से विधानसभा अध्यक्ष करेंगे शुभारम्भ

For Detailed

पंचकूला 28 दिसम्बर- विकसित भारत संकल्प यात्रा का 29 दिसम्बर से शहरी क्षेत्रों में आगाज होगा। इसके सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन कर संयुक्त आयुक्त नगर निगम को ओवर आल इंचार्ज बनाया गया है।


उपायुक्त सुशील सारवान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 29 दिसम्बर को प्रातः काल के समय मानव कालोनी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सकेतड़ी में शहरी क्षेत्र की विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे। इसी दिन सांयकाल के समय सामुदायिक केन्द्र एडीसी सैक्टर 6 भैंसा टिब्बा गांधी कालोनी में किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि 30 दिसम्बर को प्रातः काल के समय सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 17 राजीव कालोनी तथा सांय काल के समय राजकीय प्राईमरी स्कूल बुढनपुर इंदिरा कालोनी में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी। इसी प्रकार एक जनवरी को राजकीय प्राईमरी स्कूल अभयपुर तथा सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 12 ए रैला, रैली तथा 2 जनवरी को सामुदायिक केन्द्र फतेहपुर कुण्डी व सामुदायिक सेंटर सैक्टर 21 महोशपुर देवी नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहंुचेगी।


उपायुक्त ने बताया कि 3 जनवरी को राजकीय प्राईमरी स्कूल चण्डी मंदिर बीड़ घग्गर, व खड़क मंगोली माजरी, 4 जनवरी को सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 31 में नाडा चैकी, बडछती, 5 जनवरी को सामुदायिक केन्द्र मानक्या व राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय रामगढ, 6 जनवरी को सामुदायिक केन्द्र जलोटा में नागल अलीपुर, तथा राजकीय उच्च विद्यालय बिल्ला में जसवंतगढ, भानू, 8 जनवरी को राजकीय प्राथमिक विद्यालय दबकोरी में बेहड, सामुदायिक केन्द्र मटावाला में कोट, मटावाला तथा 9 जनवरी को सामुदायिक केन्द्र नजदीक बस स्टैण्ड खटौली तथा सुन्दर्शनपुर और राजकीय मिडल स्कूल खंगेसरा टोका में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहंुचेगी। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर स्टाल लगाएगें और लोगों को लाभ दिलवाना सुनिश्चित करेंगे।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

कष्ट निवारण समिति की 3 जनवरी को बैठक- सुशील सारवान

For Detailed

पंचकूला 28 दिसम्बर-          जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन 3 दिसम्बर को दोपहर बाद 3 बजे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह सैक्टर 1 में किया जाएगा।


उपायुक्त सुशील सारवान ने इस संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि मासिक बैठक की अध्यक्षता सैनिक तथा अर्ध सैनिक कल्याण एवं सामजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय मंत्री ओम प्रकाश यादव करेंगे। बैठक में रखे जाने वाले विवादों की सुनवाई कर मौके पर ही निपटारा सुनिश्चित करेंगे।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

गुरूद्वारा सिख प्रबंधन वोटर लिस्ट की त्रुटियों के लिए 3 जनवरी तक मांगे दावे एवं आपतियां – निशा

For Detailed

पंचकूला 28 दिसम्बर-      रिर्टनिंग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी कालका निशा ने बताया कि हरियाणा गुरूद्वारा सिख प्रबंधक समिति के चुनाव हेतू वोटर लिस्ट में आई त्रृटियों को दूर करने के लिए शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं से दावा फार्म 1, 2 व 3 आपति फार्म आमंत्रित किए जा रहे है। यह दावा एवं आपति फार्म 3 जनवरी 2024 तक सीधे जमा करवाए जा सकते है। इसके अलावा एसडीएम कालका की मेल आईडी पर भी सीधे भेजी जा सकते है।  


दावे एवं आपतियां 3 जनवरी तक ईमेल sdm.kalka/hry.nic.in पर भेजी जा सकती हैं। इसके अलावा नगर परिषद कार्यालय कालका के वार्ड 1 से 15 तक नगर परिषद कार्यालय में एमई दर्शन सिंह तथा वार्ड 16 से 31 तक नगर परिषद कार्यालय पिंजौर कार्यालय में एमई नगर परिषद कालका को दर्ज करवाई जा सकती है।


रिर्टनिंग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी कालका निशा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र तहसील कालका क्षेत्र के संबंधित वोटर अपने क्षेत्र के पटवार खाने में संबंधित पटवारी तथा तहसील कालका क्षेत्र के सभी गांव के वोटर अपने क्षेत्र के ग्राम सचिव को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर के कार्यालय में जमा करवा सकते है।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

सरकार का मुख्य ध्येय गरीबों के जीवन में उजियारा लाना -ओमप्रकाश देवी नगर

गांव की सरपंच मीना देवी और अन्य लोगो ने यात्रा का स्वागत किया

For Detailed

पंचकूला, 27 दिसंबर – शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,  सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री उत्थान योजना के तहत लाखो लोगो ने विकसित भारत संकल्प यात्रा  के माध्यम से लाभ मिला है।

शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान रायपुररानी खंड के गांव मंडपा   में नागरिकों को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने प्रधानमंत्री का लाइव संदेश भी सूना।



उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य ध्येय गरीब परिवारों के जीवन में उजियारा लाना है। इसलिए देश के हर गांव में विकसित भारत यात्रा का संचालन किया जा रहा है ताकि प्रत्येक परिवार सरकार की योजनाओं का आसानी से लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है। गरीब परिवारों को इनका लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए और स्वयं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना चाहिए।

श्री देवीनगर ने जल जीवन मिशन और पंचायती राज संस्थाओं के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालो को और बी पी एल, पीपीपी, पीएम वंदन योजना, बुढ़ापा पेंशन के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन भी किया और वहा मौजूद ग्रामीणों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प करवाया। गांव की सरपंच मीना देवी, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, बीडीपो ओ परमणंदन, बी डी सी चेयरमैन सतबीर राणा ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।


समाजसेवी परदीप कुमार, डी ए ओ सतपाल कौशिक, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष महबूब रमन, प्रदेश किसान मोर्चा के सदस्य धर्मपाल राणा, मंडल महामंत्री कुलदीप राणा, मंडल उपाध्यक्ष राजबीर सहित कई अधिकारी, पदाधिकारी एवम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
दोपहर बाद संकल्प यात्रा का गांव रता टीबा में सरपंच मनीष ने स्वागत किया और लोगो को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

देश में 2 लाख नए पैक्स खोले जाएंगे -वीरेंद्र राणा

For Detailed

पंचकूला, 27 दिसंबर – भाजपा के जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा ने कहा कि केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजन के तहत 11 करोड़ से अधिक परिवारों को  लाभ मिला है। इसके अलावा 10 करोड़ महिलाओ को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ कर 7.50 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की गई है।
भाजपा के जिला महामंत्री भोज मटौर मांधना में विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव में पहुंचने पर नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पूर्व विधायक लतिका शर्मा, ए डी सी वर्षा खनगवाल, डी डीपीओ विशाल पराशर, बीडीपीओ अंकित कुमार,  सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी, अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
 उन्होंने प्रधानमंत्री का लाइव संदेश भी सुना।

जिला महामंत्री ने कहा कि सरकार ने नमो ड्रोन दीदी महा अभियान शुरू किया है। इसके माध्यम से देश की 2 करोड़ महिलाओ को जड़ा जायेगा ताकि उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके। इस योजना से महिलाओ को पायलेट प्रशिक्षण देना शुरू कर  दिया गया है। जिससे महिलाओ में आत्मविश्वास आएगा और वे कृषि क्षेत्र में भी और अधिक योगदान दे सकेंगी। इसके साथ ही छोटे किसानों को समूह से जोड़कर एक जिला एक उत्पाद से बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि  2 लाख  नए पैक्स बनाए जायेंगे जिनके माध्यम से हर महिला और युवा को डेयरी विकास के साथ  सशक्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोकल फॉर वोकल भी बाल दिया जाएगा ताकि इसका संदेश हर गली और गांव में पहुंचे।

उन्होंने लोगो को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प करवाया और वृद्धावस्था पेंशन, बीपीएल कार्ड, उज्जवला योजना के लाभ पात्रों को प्रमाण पत्र बांटे। इसके अलावा महिला एवम बाल विकास विभाग की और से नवजात बच्चों और गर्भवती महिलाओ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को भी प्रमाण पत्र वितरित किए।
लीगल सर्विसेज द्वारा कानूनी सहायता शिविर का आयोजन कर कानूनी जानकारी दी गई और स्वास्थ्य एवम आयुर्वेदिक कैंप लगाकर लोगो को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। इसके अलावा कृषि, पशुपालन, आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन के स्टॉल लगाए गए।
सांयकाल के समय गांव थापाली में संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया और लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया सुनील कुमार सरपंच ने जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने शपथ दिलाई और प्रमाण पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर सरपंच पंचपाल शर्मा, पंच गीता देवी सहित कई अधिकारी,  गणमान्य  नागरिक मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

राज्य युवा महोत्सव का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 27 दिसंबर – कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा  युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता पर 28 से 30 दिसंबर 2023 तक इंद्रधनुष सभागार और पीडब्ल्यूडी सभागार हॉल, सेक्टर 1, पंचकुला में तीन दिवसीय “राज्य स्तरीय युवा महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा।   28 दिसंबर को
 इसका उद्घाटन तकनीकी शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा करेंगे और समापन समारोह पर हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता शिरकत करेंगे।

इस राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभाशाली युवाओं को राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया जाएगा जिसमे लगभग 800 युवाओं भाग लेंगे।

राज्य स्तरीय  युवा महोत्सव में  15-29 वर्ष के युवाओं के लिए लोक नृत्य, लोक गीत, फोटोग्राफी, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग डिक्लेमेशन, एक्सटेम्पोर जैसे विभिन्न आयोजनों होंगे जिसमे अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने के लिए  एक मंच मिलेगा ।  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा  विज्ञान और समाज के लिए विज्ञान के माध्यम से बाजरा उत्पादन”  विषय हरियाणा को अलॉट किया गया है, जिसमें सभी जिलों के प्रतिभागिओ को बाजरा आधारित भोजन उत्पादों को पकाने और बेकिंग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के अवसर मिलेगा। यह महोत्सव इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए यूट्यूब, फेसबुक जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जायेगा।

उत्सव का मुख्य आकर्षण हिमाचल प्रदेश पुलिस का ऑर्केस्ट्रा बैंड “हार्मनी ऑफ़ द पाइन्स” होगा जो इस उत्सव में  देश भक्ति के गीतो का प्रदर्शन करेंगे। इसमें एक अन्य आकर्षण हरियाणवी ड्रेस शो होगा जिसमें राज्य के युवा हरियाणा की पारंपरिक  पोशाक और विरासत का प्रदर्शन करेंगे।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

*एसएचजी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतू नमो ड्रोन दीदी अभियान शुरू- सुशील सारवान*

*देशभर में 15 हजार ड्रोन करवाए जाएगें उपलब्ध*

For Detailed

पंचकूला 27 दिसम्बर- उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि सरकार ने नमो ड्रोन दीदी अभियान चलाया है। इसके माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार ड्रोन मुहैया करवाए जाएगें ताकि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।

उपायुक्त पिजोंर के गांव थापली में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना से महिलाओं का आत्मबल बढेगा और महिलाएं नवीनतम कृषि कार्यो में बढचढ कर भाग लेंगी। स्वयं सहायता समूहों को सशक्त करना सरकार का मुख्य ध्येय है। इससे सहकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे और महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी तो वे देश व राष्ट्र के विकास में ओर अधिक भूमिका निभाएंगी।

उपायुक्त ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र से युवाओं एवं महिलाओं को जोड़कर देश में नई क्रांति लाई जा सकती है। नमो ड्रोन दीदी महाअभियान की गूंज हर घर, गली और गांव में पहंुचेगी तो अभियान को नया आयाम मिलेगा और महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का आह्वान किया।


उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए अन्न भण्डारण क्षमता केा बढाने पर भी बल दे रही है। इससे विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में भण्डार गह बनाए जाएगें। इससे देश में अनाज भी सुरक्षित रहेगा और किसानों को अपने नजदीक ही अन्न भण्डारण की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार का बेहतर कार्यक्रम है। इससे निरन्तर लोग जुड़ते जा रहे है।

उपायुक्त ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया और वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, गैस कनेक्शन, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान चिरायु कार्ड आदि लाभपात्र व्यक्तियों को प्रदान किए। इसके अलावा मौके पर ही गैस कनेक्शन तथा जल जीवन एवं पंचायती राज संस्थाओं के कार्यो में सराहनीय कार्य करने वालों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर जिला महामंत्री वीरेन्द्र राणा सरंपच पंचपाल शर्मा, पंच गीता देवी सहित कई ग्रामीण एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री ने विकसित भारत सकल्प यात्रा जनसंवाद की करी शुरूआत

सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

मल्लाह व केदारपुर  के सरपंच  देवेंद्र व कृष्ण कुमार ने यात्रा का किया भव्य स्वागत

-जनसंवाद यात्रा जनता का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का उनके घरद्वार पर जाकर समाधान करना है- कृष्ण ढुल

-श्री ढुल ने पेंशन, स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, बीपीएल कार्ड के लाभार्थियों को बांटे सर्टिफिकेट

पंचकूला, 26  दिसंबर- हरियाणा बाल कल्याण परिषद के पूर्व मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के अवसर पर खंड पिंजौर के गांव मल्लाह व केदारपुर के बस स्टैंड के नजदीक व नजदीक ओल्ड एज होम नंदपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के बोलते कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता की समस्याओ ंको सुलझाने के लिए पूरे भारत में जनसवंाद यात्रा की शुरूआत की है और आज पूरे देश में इस यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मुर्ति स्थापित की जा रही है। इस अवसर पर सभी लोग अपने घर पर 11 दीए जरूर जलाएं।उनहोने कहा कि यदि कोई अयोध्या जाना चाहे उसके लिए हरियाणा की श्री मनोहर सरकार ने उनके जाने के लिए उचित व्यवस्था कर रखी है। उनहोने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  एक बड़े विजन के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है पंक्ति में खंडे अंतिम व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। पूर्व महासचिव ने कहा कि वो दिन दूर नही है जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मंे भारत विश्व गुरू बनकर उभरेगा। उनहोने कहा कि आने वाला समय भारत का ही है।


इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा, गांव के सरपंच देवेंद्र व कृष्ण कुमार व बीडीपीओ मार्टिना महाजन भी मौजूद रहे।

श्री ढुल ने ग्रामीणों के लिए प्रशासन के द्वारा दी जा रही सभी सर्विसिज, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, बुढापा पेंशन, स्वास्थ्य सेवाए, कृषि सेवाए, बिजली सेवाए, बैंकों के द्वारा गंाव के लोगों को लोन सुविधाए, उज्जवला गैस कनैक्शन तथा अन्य सर्विसिजिज को ग्रामीणों के घरद्वार पर लाकर खडा कर दिया है। उन्होंने गंाववासियों से इन सभी सुविधाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की।
इस अवसर पर श्री ढुल ने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, अटल पेंशन योजना, बीपीएल कार्ड, बुढ़ापा पेंशन व नग्गल कंडियाला के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर  कृषि विभाग ने ड्रोन दीदी द्वारा खेतो में दवाई छिड़कने का सफल संचालन किया गया।
इस अवसर पर श्री ढुल ने उपस्थित सभी को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।


एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएगी। यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।
इस अवसर पर बच्चों ने ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, एकल डांस, कविता, नाटक तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्री ढुल ने सास्कृतिक प्रस्तुतियों की भूरी भूरी प्रशंसा की और बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पिंजोर मंडल अध्यक्ष नवराता राम, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष श्री संजीव कौशल, मडल उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, हरिश मोंगा, राजेंद्र शर्मा तथा बीजेपी महिला मोर्चा के सदस्य भी मौजूद थे।

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

’सरकार की योजनाओं से युवाओं का शिक्षा की औररुझान हुआ – संजय आहूजा’

सभी वर्गो के लोगो को मिल रहा है  जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

For Detailed

पंचकूला, 26 दिसंबर –  प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी संजय आहूजा ने कहा कि रायपुररानी के गांव शाहजहापुर में कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरियां देकर खर्ची और पर्ची सिस्टम को खत्म किया। इससे राज्य के युवाओं का रुझान शिक्षा की और बढ़ा है।


सह मीडिया प्रभारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान  ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है की हर जरूरतमंद को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए विकसित भारत यात्रा का जनसंवाद शुरू किया गया है। गांव में पहुंचने पर सरपंच श्रीमती सोनिया रानी और ग्रामीणों ने बड़े उत्साह से स्वागत किया।


उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत हर गांव में गैस कनेक्शन देने का कार्य किया गया है। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओ को सीधा लाभ मिला है और उन्हें धुएं से मुक्ति दिलाई है। इसके साथ ही  प्रधानमंत्री ने हर घर में शौचालय का प्रबंध करवाकर महिलाओ का मान सम्मान बढ़ाया है। इन दोनो योजनाओं से महिलाओ को कई प्रकार बीमारियो से निजात मिली है और महिलाओ में खुशी की लहर है।


सह मीडिया प्रभारी ने इस अवसर पर लगाए स्टालों का अवलोकन किया और ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।  इसके साथ ही महिला एवम बाल विकास विभाग की और से गर्भवती महिलाओ और नवजात बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत सराहनीय कार्य करने वालो को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। इसके साथ ही पंचायती राज संस्थाओं के तहत करवाए गए कार्यों में योगदान देने वालो को भी प्रशस्ति पत्र बांटे। श्री आहूजा ने परिवार पहचान पत्र, बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल, पी एम वंदन योजना के लाभ लेने वाले लोगो परसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।


इस मौके पर बीडीपीओ परमनंदन, एस डी ओ पंचायती राज बलजीत चहल, मंडल अध्यक्ष मदन धीमान, पिंकी शर्मा, सचिव प्रतिभा शर्मा,  प्रदेश कार्यकारिणी से धर्मपाल, पूर्व सरपंच रतिराम, समाजसेवी राजपाल सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


इसी प्रकार सांयकाल के समय रायपुररानी खण्ड के गांव समलहेड़ी में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। सरंपच सीमा रानी, बीडीसी चेयरमैन सतबीरी राणा सहित कई पदाधिकारियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। श्रीमती मेहता ने जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और   विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले ग्रामीणों तथा सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ग्रामीणों ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

पंचकूला का हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन- वर्षा खनगवाल  

राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन

For Detailed


पंचकूला, 26 दिसंबर – पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने जैनेंद्र स्कूल के आत्मा ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय कला उत्सव का उद्घाटन किया। राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन जैनेंद्र स्कूल के आत्मा ऑडिटोरियम सेक्टर 1 में 27 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से 440 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।


अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग पंचकूला प्रत्येक क्षेत्र में ही बेहतरीन प्रदर्शन व सहयोग कर रहा है। कला उत्सव में विद्यार्थियों की विलक्ष्ण प्रतिभा को देखने का अवसर प्राप्त हुआ है।


उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वोगीण विकास के लिए विभाग द्वारा कला उत्सव का आयोजन किया जाता हैै। हमें अपनी लोक संस्कृति व पारंपरिक कलाओं को बढ़ावा देकर आज की युवा पीढ़ी को न केवल इससे जोड़ना चाहिए बल्कि उन्हें इन कलाओं में परांगत भी करें जिससे इन्हें सजीव बनाए रखा जा सके।
जिला परियोजना अधिकारी कमलेश चौहान ने बताया कि कला उत्सव में राज्य के 22 जिलों से 20 -20 बच्चे नृत्य, ड्रामा, म्यूजिक व आर्ट एंड क्राफ्ट की दस विधाओं में अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें वोकल मयूजिक, शास्त्रीय व लोक संगीत, वाद्य संगीत में तालवाद्य, मधुर, नृत्य में शास्त्रीय व लोक, विजुयल ऑट्स में टू डायमेंशनल, थ्री डायमेंशनल, स्वदेशी खिलौने और खेल व ड्रामा सोलो एकटिंग करवाए जा रहे हैं। राज्य स्तरीय कला उत्सव के 27 दिसम्बर को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। बच्चों के रहने, खाने पीने की व्यवस्था भी जिला शिक्षा विभाग द्वारा की  गई है।
इस प्रतियोगिता में चयनित 20 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे। हर वर्ग से एक छात्र व एक छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना अधिकारी कमलेश चौहान, सहायक परियोजना अधिकारी अनु डाइट प्रिंसीपल डॉ कुलभूषण शर्मा, बीआरसी रितु खोसला व रमेश बतरा, डीएससी से कंस्लटेंट कला उत्सव बिंदु सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रिंसीपल भी उपस्थित रहे।  

https://propertyliquid.com