Posts

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 10 करोड रूपये की लागत से बनने वाली फार लेन विद संर्विस रोड का किया निरिक्षण 

इंजिनियर-इन-चीफ को कार्य में तेजी लाते हुए 31 मार्च तक कार्य पूरा करने के दिए निर्देश 

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने आज पिंजौर स्थित रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) पर 10 करोड रूपये की लागत से बनने वाली फार लेन विद संर्विस रोड का निरिक्षण किया। श्री गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के इंजिनियर-इन-चीफ को कार्य में तेजी लाते हुए 31 मार्च, 2024 तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती व नगर परिषद कालका के चैयरमेन श्री कृष्ण लांबा भी उपस्थित थे।

श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होने कल ही चंडीगढ में संबधित उच्च अधिकारियो की आयोजित हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की थी और लोगों की सुविधा को देखते हुए इस सर्विस लेन को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए थे। श्री गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर इस सर्विस लेन को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सर्विस लेन के निर्माण में उच्च गुणव्वता वाली सामग्री का इस्तेमाल किया जाये।  

इस अवसर पर जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य विशाल सेठ, इंजिनियर इन चीफ सुनील कुंडू, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण सिंहमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

सेक्टर -1 महाविद्यालय में अभिप्रेरक भाषण का आयोजन* 

For Detailed

पंचकूला जनवरी 24: जिम्मेदारी और आत्मविश्वास दोनों एक दूसरे के पूरक होते है। 

अपनी जिम्मेदारी लेने से ही आप दूसरों की सहायता कर सकते हो । 

 ये शब्द राजकीय महाविद्यालय सेक्टर -1 में महाविद्यालय की महिला परकोष्ठ और स्वामी विवेकानंद क्लब द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित किये गये मोटिवेशनल व्याख्यान में मोटिवेशनल स्पीकर, डॉ भावना गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहे । उन्होंने कहा कि जब तक हम अपने आप काम नहीं करते,तब तक आपका कोई भी सही मार्ग दर्शन नहीं कर सकता है। डॉ भावना ने विद्याथियों को उत्प्रेरक उदाहरण और विभिन्न गतिविधियाँ के माध्यम से समझाया।

 इस अवसर पर प्राचार्य यशपाल सिंह ने कहा कि समाज ने यदि हम विकास और बदलाव देखना चाहते हैं तो हमे बेटियों के प्रति अपना नज़रिया बदलना होगा। 

महिला परकोष्ठ की मुखिया डॉ अपराजिता ने कहा कि बालिकाओं का विकास और समृद्घि उनके सक्षम और आत्मनिर्भर होने में ही है। सरकार द्वारा चलाये गये अभियान बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ से उनकी स्थिति में सुधार आया है, जैसे कि आँकड़े भी बताते है। 

इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की सदस्या डॉ पूजा,डॉ चित्रा सिंह और विवेकानंद क्लब की सदस्या डॉ वीणा, डॉ रेखा पुनिया भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन स्वामी विवेकानंद क्लब की आयोजक प्राध्यापिका कुसुम रानी ने किया। व्याख्यान के दौरान महाविद्यालय का सेमिनार हॉल उत्साहित विद्यार्थियों से खचाखच भरा हुआ था । कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों ने अपनी समस्याएं और शंकाएं डॉ भावना से साझा की, जिनका उन्होंने बाखूबी निराकरण किया।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने लगभग 30 लाख रूपये की लागत से बने अमृत सरोवर का किया उदघाटन

जिला पंचकूला मे करवाए गए 5 हजार करोड रूपये के विकास कार्य

For Detailed

पंचकूला, 24 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने आज पिंजौर के गांव नानकपुर में लगभग 30 लाख रूपये की लागत से बने अमृत सरोवर का उदघाटन कर ग्रामीणों को संमर्पित किया। 

इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान, हरेडा के चैयरमेन स्वतंत्र सिंगला व कालका की पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा भी मौजूद थे। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से फतेहाबाद के दुलट गांव से 9 जिलों में 60 अमृत सरोवरों का उद्घाटन किया। 

श्री गुप्ता ने गांव नानकपुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की मंशा है कि गांव को भी शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाए। इस कडी में गावं नानकपुर में विकास के नये नये आयाम स्थापित किए गये। पीएचसी को 20 बेड वाली सीएचसी में अपग्रेड किया गया, है। इसके अलावा 132 केवी का पावर स्टेशन स्थापित व सामुदायिक के्रद्र का निर्माण तथा अन्य विकास कार्य किए गए। 

उन्होने कहा कि प्रधानंमत्री श्री नरेद्र मोदी द्वारा विशेषतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगेां की समस्याओं के निवारण के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पूरे देशभर में शुरू की गई। प्रधानंमत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि सरकारी सेवाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पहंुचे। श्री गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में एक समान विकास कार्य किए है और पंचकूला पर मुख्यमंत्री की विशेष कृपा रही है। आज पंचकूला में 5 हजार करोड रूपये से ज्यादा के विकास कार्य हुए हैं और जिला के लोगों को सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। 

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, डिप्टी सीईओ मार्टिना महाजन, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अनुकूल त्रिपाठी, सरंपच भूपेद्र सिंह, राम दयाल नेगी, मंडल अध्यक्ष भूवनजीत, धर्मपाल नेगी, पूर्व सरपंच संदीप तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*26 जनवरी को पंचकूला में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे ध्वजारोहण* 

*-कल 24 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में गणतंत्र दिवस समरोह की जाएगी फाईनल रिर्हसल*

*-उपायुक्त श्री सुशील सारवान ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की लेंगे सलामी* 

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे जबकि नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल कालका में आयोजित उपमण्डल स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे।  

 जिला स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व कल 24 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपायुक्त श्री सुशील सारवान ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। 

 फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल के दौरान जिला पुलिस, जिला महिला पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, आईटीबीपी, एन.सी.सी सीनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर विंग, एन.सी.सी जुनियर डिवीजन के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

पंचकूला के विकास की बढ़ेगी रफ्तार

विभागों में समन्वय बनाने के लिए विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने की बैठक

शहर के सेक्टरों के बाहर पीएमडीए संभालेगा मोर्चा

अंदर के कार्य एचएसवीपी व नगर निगम चढ़ाएंगे सिरे

पंचकूला 23 जनवरी

For Detailed

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के विकास को गति देने के लिए मंगलवार को पांच प्रमुख विभागों व निगमों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पंचकूला मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण (पीएमडीए), हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं मूलभूत ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी), हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी), पंचकूला नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इन विभागों पर पंचकूला में सार्वजनिक सेवाएं उपलब्ध करवाने तथा विकास परियोजनाओं को सिरे चढ़ाने की जिम्मेदारी है।

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जन सेवा से जुड़े विभागों का कार्य निर्धारण स्पष्ट और जनता की सुविधा अनुसार होना चाहिए। फिलहाल यह देखने में आ रहा है कि एक ही सेवा अलग-अलग सेक्टरों में विभिन्न विभाग मुहैया करवा रहे हैं। इस कारण से लोगों को इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि जल-आपूर्ति, स्वच्छता, संपत्ति कर, सौंदर्यीकरण एवं पार्कों का रखरखाव करने संबंधी कार्यों का बंटवारा पेचिदगी भरा नहीं होना चाहिए। 

बैठक में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि नगर योजना विभाग की ओर से पंचकूला शहर और आसपास के क्षेत्र की विस्तृत विकास योजना पंचकूला मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण को सौंप दी गई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से मिली सभी 38 सड़कें नगर निगम ने पंचकूला मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण को सौंप दी है। पीएमडीए इन सभी मुख्य सड़कों की रीकार्पेटिंग और पुनर्विकास करवाएगा। फिलहाल जल आपूर्ति और सीवरेज कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के जिम्मे हैं। अब सेक्टर के भीतर यह कार्य नगर निगम और बाहर पीएमडीए के जिम्मे होगा। बरसाती पानी के निकासी की व्यवस्था भी पंचकूला मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण निगम के जिम्मे रहेगी। शहर से गुजरते प्रमुख प्राकृतिक नालों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी पीएमडीए को दे दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि 15 फरवरी तक एमडीसी से सेक्टर 17 तक और सेक्टर 2 व 4 से निकलते नालों के सौंदर्यीकरण के टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। एचएसआईआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार कर यहां पार्क भी विकसित करेगा। अधिकारियों ने बताया कि यहां बनने वाले 66 केवी पावर सब स्टेशन के लिए 3 जनवरी को साढ़े 23 करोड़ का टेंडर जारी हो चुका है।

बैठक में बारिश के दौरान खेतपुराली में टूटे पुल के पुनर्निर्माण, बीड़ घग्गर के पास सड़क का कटाव, जिले भर में मार्केटिंग बोर्ड की ओर से बनाई जा रही सड़कों पर भी चर्चा हुई। विस अध्यक्ष ने एमडीसी सेक्टरों की स्वच्छता, सी एंड डी अपशिष्ट उठान, सेक्टर 5 में बन रहे पुरातत्व विभाग के म्यूजियम और राज्य पुस्तकालय भवन, सेक्टर 6 में बनने वाले जच्चा-बच्चा अस्पताल, संस्कृत कॉलेज की प्रगति रिपोर्ट पर भी संज्ञान लिया। 

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

पिंजौर रेलवे फाटक : लेन कार्य रुकने पर विस अध्यक्ष ने लिया संज्ञान 

अधिकारियों के साथ की बैठक, फाइल की टाइमलाइन मांगी, बुधवार को करेंगे साइट का दौरा

पंचकूला 23 जनवरी-

For Detailed

कालका-पिंजौर रेलवे फाटक पर बन रहे आरयूबी के साथ लगते सर्विस लेन का कार्य रुकने पर विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कड़ा संज्ञान लिया है। इस कार्य प्रगति की समीक्षा के लिए उन्होंने मंगलवार को लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती भी मौजूद रहे।

विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अधिकारियों से पूछा कि आरयूबी के साथ लगते सर्विस लेन किन कारणों से बाधित हुआ। इस पर अधिकारियों ने जानकारी दी अंबाला स्थित वन विभाग के मुख्य संरक्षक से पेड़ काटने की अनुमति लेने में समय लगा है। इस पर विस अध्यक्ष ने इस संबंध में फाइल की टाइमलाइन मांगी। इसके साथ ही विस अध्यक्ष ने बुधवार को पिंजौर पहुंच साइट का मुआयना करेंगे।

अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि खनन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस पर विस अध्यक्ष ने खनन विभाग के अधिकारियों को भी जल्द आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक के.सी. मीणा, हरियाणा वन विभाग के सचिव डॉ. टी.आर. सिंह, जिला वन अधिकारी बी.एस. राघव, रेंज ऑफिसर राजा राम सिंह, पीडब्ल्यूडी एंड बी आर के मुख्य अभियंता राजीव यादव, एसई अभिषेक जटियान आदि मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने गैस एजेंसियांे के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता*

*गैस एजेंसियां करें सुनिश्चित, रेस्टोरेंट, ढाबों और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर की न हो सप्लाई- श्री सारवान*

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज गैस एजेंसियां को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि गैस एजेंसियाँ सुनिश्चित करें कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को डोमेस्टिक गैस सिंलेडर की सप्लाई न हो।

 श्री सुशील सारवान आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला की विभिन्न गैस एजंेसियों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।  

उपायुक्त ने कहा कि यह देखने में आया है कि रेस्टोरेंट, ढाबों और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा घरेलू गैस सिंलेडर का प्रयोग किया जा रहा है। गैस एजेंसी यह सुनिश्चित करें कि रेस्टोरेंट, ढाबों में केवल कमर्शियल सिलेंडर की ही सप्लाई की जाए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में प्रयोग किया जाने वाला सिलंेडर अंडरवेट न हो। उन्होने कहा कि यदि कोई भी गैस एजेंसी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में डोमेस्टिक गैस सिलंेडर की सप्लाई करती पाई गई तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी। 

श्री सारवान ने कहा कि संबंधित गैस एजेंसी गैस सिलेंडरों की सप्लाई करने वाले कर्मचारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश जारी करे ताकि इस तरीके की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को लागू करने में गैस एजेंसियों का अहम योगदान है और इसलिए उनकी जिम्मेदारी और बढ जाती है। समाज कल्याण की दिशा में गैस एजंेसियां बेहतर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि सभी गैस एजेंसियाँ वितरण प्रणाली को और सुदृढ करे ताकि उपभोक्ताओं का विश्वास और बढे।

इस अवसर पर डीएफएसओ नरेश कुमार और खाद्य एवं आपूर्ति निरिक्षक निर्मल सिंह भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

-14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ’’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’

-लघु सचिवालय के मीटिंग हाल में जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाताओं के दिलवाएंगे शपथ

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि 25 जनवरी को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस लघु सचिवालय के मीटिंग हाॅल में मनाया जाएगा। श्री सारवान ने जिला के मतदाताओं से अपील की कि जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो चुकी है वो अपना वोट अवश्य बनवाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस राज्य, जिला और बूथ स्तर पर मनाया जाएगा और 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम है ’’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’। मनुष्य को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि नये मतदाता, जिनका वोटर कार्ड बन चुका है 25 जनवरी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से अपना वोटर कार्ड अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। सभी मतदाता अपने-अपने वोटर कार्ड में सभी चीजें चैक अवश्य करें। यदि किसी मतदाता के कार्ड में कहीं पर कोई त्रुटि हो तो अपने बीएलओ से या जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आकर त्रुटि को दूर करवाए।


जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा युवा वोटरों के लिए निबंध लेखन, डिक्लेमेशन, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले मतदाताओं को 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जिले के मतदाताओं को ’’हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक पंरपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म,  वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’ मतदाता शपथ भी दिलवाएंगे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा जनसंवाद-लतिका शर्मा

-श्रीमती लतिका शर्मा ने राजकीय स्कूल, सुभाष नगर सूरजपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- अंत्योदय के सपने को साकार करती हुई विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा जनसंवाद आज राजकीय स्कूल, सुभाष नगर सूरजपुर पंहुची जहां लोगों में खूब उत्साह दिखाई दिया। कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधायिका एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलस का निरीक्षण किया और विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत कर फीडबैक भी लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले लगभग साढे 9 वर्षों में ंदेश व प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदली है। पहले उन परिवारों को बी.पी.एल. में शामिल किया गया था, जिनकी वार्षिक आय  1  लाख  20  हजार  रुपये  से  कम  थी।  सरकार  ने  यह  आय  सीमा बढ़ाकर  1  लाख  80  हजार  रुपये  वार्षिक  कर  दी।  गरीब  लोग  धन  के  अभाव  में  उपचार  से  वंचित  न  रहें,  इसके  लिए आयुष्मान भारत-चिरायु योजना चलाई जा रही है। इसमंे अत्यंोदय परिवार को 5 लाख रुपये तक का सालाना निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि सबको  स्वस्थ  रखने  की  दिशा  में  एक  अन्य  पहल  ‘निरोगी  हरियाणा योजना’  के रूप में की गई है।  इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की  सम्पूर्ण जनसंख्या  की  2  साल  में  कम  से  कम  एक  बार  सम्पूर्ण  स्वास्थ्य  जांच करना है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़कर घर बैठे पेंशन लगाने का काम किया गया है। सामाजिक  सुरक्षा  पेंशन  भी  1000 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक की है, जो जनवरी, 2024 से बढ़ाकर 3000 रुपये मासिक दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों को मान्यता प्राप्त प्राइवेट  विद्यालयों  में पढ़ने  का समान  अवसर  मुहैया  करवाने  के  उद्देश्य  से  ‘चिराग’  के  नाम  से  एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। गरीब  से  गरीब  व्यक्ति  के  पास  भी  रहने  के  लिए  कम  से  कम  एक ठीक-ठाक  मकान  अवश्य  होना  चाहिए।  इसलिए  मकान  की  मरम्मत  के लिए  ‘डाॅ  बी.आर.  अम्बेडकर  आवास  नवीनीकरण  योजना‘  चलाई  जा  रही है। इस योजना का दायरा बढ़ाकर इसमें उन सभी वर्गों  के परिवारों को शामिल किया है, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है।

इस अवसर पर उन्होंने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके अलावा उन्होने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।

इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा और पार्षद मनिन्द्र कौर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

यूएचबीवीएन पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 24 जनवरी को कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के कार्यालय में की जाएगी

– पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों करी जाएगी सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 23 जनवरी- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही कल 24 जनवरी  को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।  

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होनंे सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

https://propertyliquid.com