Posts

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

राजकीय महाविद्यालय कालका में गृह विज्ञान विभाग द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का सफल आयोजन*

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 6: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में गृह विज्ञान विभाग द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। 

    प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व को परिष्कृत और निखारने का प्रयास करना चाहिए। विद्यार्थियों ने खूबसूरत रंगों से रंगोली को सजाया। 

   प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की सोनल रही, द्वितीय स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की रिया और तृतीय स्थान बीए तृतीय वर्ष की मंजू और अंजलि ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर पूजा सिंगल और प्रोफेसर डॉक्टर नवनीत नैंसी रही। प्रस्तुत कार्यक्रम गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ सोनाली गुप्ता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

गांव सबिलपुर, मोरनी में लोगों को पोषण के बारे में किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 22 मार्च- गाँव सबिलपुर, मोरनी में लोगों को जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सविता नेहरा की अध्यक्षता में जिला संयोजक मीनू सिंह द्वारा पोषण के बारे में जागरूक किया गया। कार्यकर्म में अनीमिया के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गयी जिसके तहत अनीमिया के कारण , लक्षण, उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी। सभी को सुबह का पोषण से भरा नाश्ता, हरी, पत्ते दार सब्जियाँ, खट्टे,फल जिनसे हमे विटामिन सी भरपूर मात्रा में मिलता है की महता के बारे में अवगत करवाया।
कार्यक्रम के दौरान खाने को सही प्रकार से पकाने के तरीको तथा उनसे मिलने वाले पोषण के बारे में विस्तार से बताया गया।  जागरूकता फेलाने के लिए ईआईसी मैटिरियल का वितरण किया गया और विभाग द्वारा चलाई गई सभी योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री मातृत्व विकास योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ के बारे में भी अवगत करवाया गया। पोषण, पढ़ाई भी स्लोगन को सार्थक करने के लिए बच्चों में पढ़ाई से संबंधित किट का वितरण किया गया, जिसके द्वारा वे खेलें भी और पढे भी ताकि उनका शारीरिक व मानसिक विकास पूर्ण रूप से हो सके।
कार्यक्रम में जिला बाल अधिकार इकाई की कानून एवं परिविक्षा अधिकारी निधि मलिक ने पोक्सो एक्ट के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस कानून को हमारे देश में 14 नवम्बर 2012 को बाल दिवस के अवसर पर लागू किया गया। इस कानून के मुताबिक 18 साल से कम उम्र के सभी बच्चे चाहे लड़का हो या लड़की जिनके साथ हिंसा/शोषण/अपराध हुआ हो या करने का प्रयास किया गया हो, ऐसे अपराध कानून के दायरे में आता है। इस कानून में कई तरह के अपराधों को शामिल किया गया है जैसे बलात्कार, बच्चों को यौन संतुष्टि के लिए इस्तेमाल करना या उकसाना, बच्चों को अश्लील चित्र व लेखन दिखाना, उनके साथ अश्लील बात करना, बच्चों के शरीर को या यौन अंगो को गलत इरादे से छूना बच्चों का पीछा करना इत्यादि । उन्होंने बताया कि इस कानून में ऐसे अपराधों के लिए अपराधियों को उम्र कैद से लेकर जुर्माना का प्रावधान है। पीड़ित बच्चे को मुआवजा व गरीब बच्चे को आर्थिक सहायता दी जाती है।  अंत में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा बनाए गए मिलेट्स से बने हुए पोषण से भरपूर लड्डुओ का वितरण किया गया और डॉक्टर सविता नेहरा के द्वारा कार्यक्रम में आए सभी लोगों का धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

आपदा में अहम भूमिका निभाएंगे आपदा मित्र- रेनु फुलिया,आयुक्त, अम्बाला

For Detailed

 पंचकूला मार्च 22: भारतीय रैड क्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा द्वारा लक्ष्मी भवन धर्मशाला, माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय रैड क्रॉस आपदा मित्र डिजास्टर रिस्पांस ट्रेनिंग कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया ।
      कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रेनु फुलिया ,मंडल आयुक्त अम्बाला  विशिष्ट अतिथि श्री सुशील सारवान, उपायुक्त पंचकूला द्वारा शिरकत की गई।
       कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रेनु फुलिया ने इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम की  प्रशंसा की और इसे एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव भी सांझे किए और विभाग की तरफ से सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।विशिष्ट अतिथि श्री सुशील सारवान उपायुक्त पंचकूला द्वारा जुलाई महीने में आई बाढ़ के दौरान रेड क्रॉस द्वारा  आमजन को पहुंचाई गई सहायता के लिए  प्रशंसा की।
 गौरतलब है की प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या में हरियाणा का प्रथम स्थान है। पिछले वर्ष में सीपीआर के विशेष मुहिम चलाई गईं जिसके माध्यम से 66124 लोगो को प्रशिक्षण दिया गया।
     इस अवसर पर डॉ. मुकेश अग्रवाल, महासचिव, भारतीय रैड क्रॉस समिति, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया और रैड क्रॉस द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों एवं उपलब्धियों को सांझा किया।
      उन्होंने कहा की जूनियर रेड क्रॉस, यूथ रैड क्रॉस वॉलिंटियर को रैड  क्रॉस शिविरों के माध्यम से फर्स्ट एड एवं होम नर्सिंग की ट्रेनिंग , रक्तदान,  सड़क सुरक्षा , अंगदान, पर्यावरण, आपदा प्रबंधन व नशा मुक्ति आदि विषयों के बारे में जानकारी दी जाती है । इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़ आदि में रैडक्रॉस के स्वयंसेवक हमेशा अपना योगदान देते हैं, उन्होंने   सभी प्रतिभागीयो से अनुरोध किया कि प्रत्येक आपदा मित्र अपने अपने स्थान पर 100 स्वयंसेवक बनाकर तैयार करगे ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वे प्रशिक्षित स्वयंसेवक काम कर सके । ये प्रशिक्षित वॉलिंटियर किसी भी आपदा में न केवल हरियाणा बल्कि सम्पूर्ण भारत में अपनी सेवाओं के लिए तत्पर रहेंगे। वाइस चेयरपर्सन डॉ. सुषमा गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को  शिविर में आने पर शुभकामनाएं दी और रैड क्रॉस से जुड़े रहने के लिए आह्वान किया।
     कार्यक्रम के अंत में संयुक्त सचिव, अनिल कुमार जोशी ने आपदा से संबंधित अपने अनुभव सांझा किए और आपदा मित्रों को प्रेरित किया कि वे यहां बेहतर प्रशिक्षण लेकर  जिला  रैड क्रॉस शाखाओं के साथ जुड़कर समाज के लिए बेहतर कार्य करें। उन्होंने मुख्य अतिथि महोदय का धन्यवाद किया कि उन्होंने अपना कीमती समय देकर  प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया और उनका उत्साह वर्धन किया।  उन्होंने आपदा प्रबंधन के बारे में अपने अनुभव सांझे किये ।  
   इस मौके पर शिविर निदेशक रविंद्र कुमार द्वारा प्रतिभागियों को अपने-अपने जिलों में आपदा मित्र तैयार करने के लिए प्रेरित किया।
    इस अवसर पर  सौरभ धीमान प्रोजेक्ट ऑफिसर  , आपदा प्रबंधन व  राजा शाखा चंडीगढ़ से रामाशीष मंडल संजीव धीमान, रोहित शर्मा, विजय कुमार, दीपक नाशा,)  अनुपम , मीनाक्षी खन्ना, रमेश चौधरी,  सरबजीत सिंह, सुनील पहाड़िया, सौरभ धीमान, प्रोजेक्ट ऑफिसर आपदा प्रबंधन पंचकूला,  चंद्रपाल, कृष्ण कुक्कड़, हरियाणा  रैड क्रॉस के अधिकारी , विभिन्न जिलों से आए  116 प्रतिभागी व अन्य गण मान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

22 मार्च विश्व जल दिवस कार्यक्रम आयोजित-   नरेन्द्र मोदगिल

For Detailed

पंचकूला 22 मार्च :  विश्व जल दिवस के मौके पर खंड  बरवाला के गांव बतोड़ मे जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन पंचकूला और जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंडल पंचकूला  के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

     खंड समन्वयक नरेंद्र मोदगिल ने विश्व जल दिवस पर संबोधित करते हुए बताया कि वर्ष 1992 में ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में पर्यावरण और विकास के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र ने एक सम्मेलन का आयोजन किया। उसी दिन विश्व जल दिवस मनाने की पहल की गई। बाद में 1993 में पहली बार विश्व जल दिवस मनाया गया। तब से हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है। वहीं वर्ष 2010 में संयुक्त राष्ट्र मे सुरक्षित, स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता के अधिकार को मानवाधिकार के रूप में मान्यता दी। जल संरक्षण के बारे में खंड समन्वयक नरेंद्र मोदगिल ने  जल बचाने एवं जल को सहेज कर रखने के बारे में बताते हुए कहा कि जल को केवल बचाया जा सकता है ना कि बनाया जा सकता ।
     उन्होंने बताया कि जल हमारे लिए प्रकृति का अनमोल उपहार है, हमें इसे सहेज कर रखना चाहिए जैसे कि वर्षा के दिनों में हमें वर्षा के पानी को एकत्रित करके अपने अन्य घरेलू कामों में प्रयोग करना चाहिए जिससे पानी की बचत होती है ।
    इस मौके पर आजीविका मिशन की महिलाओं आंगनवाड़ी वर्कर,  महिला बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर मनीषा नेहरा ,अनुपमा ,किरन आजीविका मिशन से सीमा शर्मा ,सुशील राणा, ममता ,कमलेश ,नसीब कौर,रीना रानी , सोनिया आदि ग्रामीण महिलाये मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

*सामाजिक कार्यों की प्रेरणा देती है रैड क्रॉस समिति : नीलम कौशिक*   

*भारतीय रैड क्रॉस समिति, पंचकूला की आजीवन सदस्य नीलम कौशिक ने शरीर दान करने की ली शपथ*

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 3: भारतीय रैड क्रॉस समिति जिला शाखा पंचकूला की आजीवन सदस्य , फर्स्ट एड होम नर्सिंग ट्रेनर एवं सामाजिक कार्यकर्ता नीलम कौशिक ने पीजीआई चंडीगढ़ में शरीर दान करने की शपथ ली ताकि मेडिकल स्टूडेंट्स इस पर रिसर्च कर सके । इससे पहले भी वे अंगदान की शपथ ले चुकी हैं उन्होंने बताया इन सबके पीछे रैड क्रॉस की प्रेरणा है। 

    नीलम कौशिक ने कहा कि वह वर्ष 2006 से रैड क्रॉस द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों की सेवा करती आ रही है। इसके साथ-साथ वर्ष 2016 से प्राथमिक सहायता व ग्रह परिचर्या की लेक्चरर भी हैं ।

     रैड क्रॉस के माध्यम से विभिन्न महाविद्यालयों , विधालयों और विभिन्न कैंपों के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों और अध्यापकों को भी अंगदान व शरीर दान के लिए प्रेरित किया है। नीलम कौशिक ने बताया कि वे जहां भी लेक्चर के लिए जाती है वहा पर आम लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने बताया कि वह रैड क्रॉस के साथ जुड़कर सामाजिक कार्यों के साथ जुड़ी रही व अंत समय मे उनका शरीर किसी के काम आए , यह उनके लिए सौभाग्य की बात है । उन्होंने कहा कि वह आम लोगो से भी यही प्रार्थना करती हैं कि मरने के बाद हमारा शरीर एक मिट्टी है ,मरने के बाद भी यह किसी के काम आ जाये तो बहुत से लोगो को नया जीवन दिया जा सकता है ।

    रैड क्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि नीलम कौशिक एक बेहतर सामाजिक कार्यकर्ता है , जिनको इनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए जिला प्रशासन पंचकूला व हरियाणा रैड क्रॉस द्वारा सम्मानित किया जा चुका है । नशा मुक्ति क्षेत्र में भी बेहतर कार्य करने के लिए इनको हरियाणा सरकार द्वारा भी सम्मानित किया गया है । अब इन्होंने अपना शरीर दान करने की प्रतिज्ञा ली है, इसके लिए वह उन्हें व उनके पूरे परिवार को बधाई देती हैं ताकि इनको देखकर ओर लोग भी इस कार्य को आगे बढ़ाएं । 

    इस अवसर पर सहायक सचिव डोली रानी ने भी इस कार्य के लिए नीलम को अपनी शुभकामनाएं दी । इस अवसर सहायक जरनैल सिंह , सुपरवाईजर गंभीर सिंह रैड क्रॉस का स्टाफ व बुजुर्ग उपस्थित रहे ।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

भारत निर्वाचन आयोग ने शुरू किए हैं कई ऑनलाइन मोबाइल एप्स – श्री सुशील सारवान

मतदाता व उम्मीदवार सरलतम तरीके से घर बैठे ही ले सकते हैं चुनाव से संबंधित नवीनतम जानकारियां- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 2 अप्रैल – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अनेक ऑनलाइन मोबाइल एप्स शुरू किए हुए हैं जो मतदाताओं के साथ-साथ उम्मीदवारों के लिए भी काफी फायदेमंद हैं। इन एप्स का प्रयोग करके मतदाता व उम्मीदवार सरलतम तरीके से घर बैठे ही चुनाव से संबंधित नवीनतम जानकारियां ले सकते है तथा अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 18 साल का कोई भी युवा या युवती अपना वोट बनवाना चाहता है तो वह voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग ने c-Vigil के नाम से एक मोबाइल ऐप शुरू की है। इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता की कहीं अवहेलना हो रही है तो उसकी फोटो या वीडियो बनाकर अपनी शिकायत भेज सकता है, जिसका निवारण निर्वाचन कार्यालय की ओर से 100 मिनट के अंदर किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऑनलाईन नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भी भारत निर्वाचन आयोग ने कैंडिडेट नॉमिनेशन एप्लीकेशन के नाम से एक ऐप बनाया है। कोई भी प्रत्याशी इस ऐप का प्रयोग कर अपने आवेदन को इस ऐप पर ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। इसमें ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से अपनी जमानत राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है। एक बार आवेदन दर्ज होने के बाद उम्मीदवार कैंडिडेट सुविधा ऐप का प्रयोग कर अपने आवेदन की आगामी कार्यवाही पर नजर रख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि रिटर्निंग अधिकारियों के लिए आयोग ने एनकोर के नाम से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इसमें उम्मीदवारों का आवश्यक डाटा फीड रहता है। उम्मीदवारों की संपत्ति के विवरण को देखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने शपथ पत्र पोर्टल बनाया है। इस ऐप पर किसी उम्मीदवार की चल-अचल संपत्ति, हलफनामे को ऑनलाइन देखा जा सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग ने बूथ ऐप के माध्यम से मतदाताओं की डिजिटल पहचान करने की सेवा शुरू की है। मतदाता वोटर हेल्पलाइन ऐप को अपने ईपीआईसी कार्ड से जोड़कर अपनी मतदाता पर्ची को डाउनलोड कर सकते हैं। वोटर टर्नआउट ऐप में कुल जनसंख्या के अनुपात में बने वोटों की संख्या को देखा जा सकता है।
श्री सुशील सारवान ने बताया कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए आयोग ने पीडब्ल्यूडी ऐप आरंभ किया है। इस ऐप का प्रयोग कर दिव्यांगजन अपने नाम, मतदाता पहचान पत्र आदि की जांच कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर इन सभी एप और उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई है।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

कहीं तिलक लगाकर, फूल मालाएं पहनाकर, तो कहीं सेल्फी के साथ किया गया विद्यार्थियों का स्वागत

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 1: प्रवेश उत्सव के दौरान नए सत्र के प्रथम दिन जिला पंचकूला के विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों का जोरदार स्वागत किया गया ।विद्यालय में अलग-अलग प्रकार से विद्यार्थियों के आगमन की खुशी मनाई गई ।कुछ विद्यालय में अध्यापकों ने निपुण सेल्फी स्टैंड बनाए जिसमें बच्चों ने इस सत्र की अपनी पहली तस्वीर खिंचवाकर आनंदित महसूस किया। कुछ विद्यालय में विद्यार्थियों को फूल माला पहनाकर तिलक लगाकर बच्चों की आरती उतारी गई तो कुछ विद्यालयों में बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया।


जिला पंचकूला में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक की अध्यक्षता में बाल वाटिका से पांचवी एवं छठी से आठवीं कक्षा के लिए चलाए जा रहे विशेष दाखिला अभियान के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाएं बहुत परिश्रम और लगन से कार्य कर रहे हैं । जिसके अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन समितियां भी बढ़-चढ़कर आगे आ रही हैं ।


जिला एफ एल एन समन्वयक व जिला नोडल अधिकारी प्रवेश उत्सव असिन्द्र कुमार ने बताया कि जिले के सभी अध्यापक प्रवेश उत्सव को एक त्यौहार की तरह मना रहे हैं व इस कैंपेन में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं ।


100 प्रतिशत नामांकन, ठहराव एवं ट्रांजिशन वह जीरो प्रतिशत ड्रॉप आउट सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक क्लस्टर, खंड स्तर पर कमेटियों का निर्माण किया गया है जोकि जिला स्तरीय कमेटी की देखरेख में कार्य कर रही हैं । हाल ही में हुई डी पी आई यू मीटिंग में हुए निर्णय अनुसार गठित की गई कमेटियों से हर 3 दिन बाद प्रगति रिव्यू लिया जाएगा इस संदर्भ में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विशेष पत्र भी जारी किया गया है |

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत ओ आर एफ प्रतियोगिता में बच्चों ने किया कमाल

प्रवेश उत्सव के दौरान इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से नामांकन अभियान को मिलेगा बल

*कक्षा तीसरी की छात्रा ने 120 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से शब्द पढ़कर किया कमाल *

*कक्षा 2 के विद्यार्थी 90 शब्द प्रति मिनट वह कक्षा एक के विद्यार्थी ने 70 शब्द प्रति मिनट बढ़कर सभी का मन मोहा *

For Detailed

पंचकूला मार्च 31: उपायुक्त एवं जिला एफ एल एन मिशन डायरेक्टर सुशील सारवान के नेतृत्व एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला संध्या मलिक की मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में चल रहे निपुण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रवेश उत्सव के दौरान क्लस्टर स्तरीय ओरल रीडिंग फ्लुएंसी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 में किया गया जिसमें क्लस्टर सेक्टर 19 के कक्षा 1, 2 व 3 के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्लस्टर सेक्टर 19 के सभी विद्यालयों ने भाग लिया जिसमें राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय सेक्टर 4 की विद्यार्थी खुशी ने 120 शब्द प्रति मिनट पढ़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा 2 की विद्यार्थी दिव्यांशी ने 90 शब्द प्रति मिनट पढ़ कर प्रथम स्थान एवं कक्षा पहली के विद्यार्थी राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 19 के विद्यार्थी अजीत ने 70 शब्द प्रति मिनट पढ़कर उपस्थित सभी अध्यापकों व नया दाखिला लेने आए विद्यार्थियों के अभिभावकों का मन मोह लिया । इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक द्वारा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया व क्लस्टर मुखिया निर्मल ढुल को इस प्रकार का पहला इनिशिएटिव लेने एवं एबीआरसी सिम्मी शर्मा इस सफल आयोजन में सहयोग के लिए शुभकामनाएं दी ।जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से नामांकन अभियान पर बहुत ही सकारात्मक एवं लाभकारी प्रभाव पड़ेंगे तथा अभिभावक राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को जान पाएंगे ।
भविष्य में जिले के अन्य क्लस्टर स्तरों पर भी प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने संबंधी रूपरेखा तैयार की जा रही है |

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

अंबाला मंडल आयुक्त ने लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियां को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

जिला से लगती प्रदेश सीमाओं और जिला सीमाओं पर हो सख्त पुलिस नाकाबंदी – आयुक्त

आदर्श चुनाव आचार संहिता की हो पालना – श्रीमती रेणू एस फुलिया

For Detailed

पंचकूला, 30 मार्च : अंबाला मंडल आयुक्त श्रीमती रेणू एस फुलिया ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते जिला से लगती प्रदेश सीमाओं और जिला सीमाओं पर पुलिस नाकाबंदी को सख्त करने के निर्देश दिए और कहा कि अधिकारी प्रतिदिन स्वयं इन नाकाबंदी की चेकिंग करेंगे। उन्होंने जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।


श्रीमती रेणू एस फुलिया आज लघु सचिवालय के सभागार में लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर जिला अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। इस मौके पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान भी मौजूद रहे।


श्रीमती रेणू एस फुलिया ने निर्देश दिए कि मतदान करवाने के लिए अधिकारियों की विभिन्न टीमों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इनमें जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, पोलिंग अधिकारी, माइक्रो पर्यवेक्षक की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मतदान के लिए आवश्यक सामग्री की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।


आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग ने सभी प्रकार की जानकारियों के लिए अलग-अलग एप्स जारी की हैं। इसमें मतदाता को मत की पूर्ण जानकारी, नये वोट बनवाने , वोटर लिस्ट, बूथ की जानकारी, चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की अनुमति और किसी भी उल्लंघना की शिकायत समेत विभन्न एप्स शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को इन एप्स की जानकारी देने के लिए अधिक से अधिक प्रचार किया जाए।


श्रीमती रेणू एस फुलिया ने बताया कि अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में कालका विधानसभा और पंचकूला विधानसभा भी शामिल है। आयुक्त ने अधिकारियों को सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प, टायलेट, पीने का पानी सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि विशेष अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाए। युवा किसी भी चुनाव की महत्वपूर्ण कड़ी होता है। गांव-शहरों में युवाओं को जागरूकता अभियान में जोडे़ और उन्हें अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल तक नये वोट बनवाने के लिए भी युवाओं को प्रेरित किया जाए।


उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए दोनों विधानसभाओं को 36 सेक्टरों और 14 जोनों में बांटा गया है। इन सेक्टरों में 424 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अधिकारियों व कर्मचारियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई हैं ।


इस मौके पर सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश मन्नत राणा, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, डीसीपी हरविन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर विकास समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

उपायुक्त ने बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर और एसडीएम कार्यालय कालका, तहसील व ट्रेजरी कार्यालय कालका का किया निरीक्षण

पटवारी आमजन के कामों को समय पर करें पूरा – श्री सुशील सारवान

उपायुक्त ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

For Detailed

पंचकूला, 30 मार्च – उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर और एसडीएम कार्यालय कालका, तहसील ट्रेजरी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकरियों व कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम कालका लक्षित सरीन भी मौजूद रहे।
श्री सुशील सारवान ने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर के कार्यालय का निरीक्षण करने के उपरांत परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करे ताकि लोगों को किसी प्रकारी की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
उपायुक्त ने एसडीएम कार्यालय कालका में रजिस्टरों को चैक किया और कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी तय समय में लोगों के कार्य को पूरा करें ताकि उन्हें बार-बार कार्यालय ना आना पड़े। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लेटलतीफी और कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्री सुशील सारवान ने तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री, इंतकाल व अन्य रजिस्टरों को चैक किया। इसके उपरांत तहसील कोर्ट रूम का निरीक्षण कर कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने साथ लगती खाली जगह में पार्किंग स्थल को शुरू किए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद उपायुक्त ने ट्रेजरी कार्यालय का निरीक्षण किया और कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। उपायुक्त ने दौरे के दौरान पटवारियों को समय पर कार्यालय आने और आमजन के कामों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर तहसीलदार कालका विवेक गोयल, बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com