Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पंचकूला की तीनों मंडियों में 37357 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 11 मई- जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 37357 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है और 30087 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 37357 मीट्रिक टन गेहूं में से 18210 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17790 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1357 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है।
इसी प्रकार 30087 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 13210 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 16157 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 720 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

मतदाता जागरूकता वॉकथॉन में मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल सौंपेंगे निमंत्रण पत्र: सचिन गुप्ता

युवाओं के बीच पंजाबी सिंगर व पंजाबी फिल्म स्टार मतदान के लिए करेंगे प्रोत्साहित

मतदाता जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन 12 मई को सुबह 6 बजे यवनिका गार्डन से होगा

For Detailed

पंचकूला, 10 मई – अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप नोडल अधिकारी सचिन गुप्ता ने आज यवनिका गार्डन में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने संबन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। बैठक के उपरांत मौके का निरीक्षण किया और ट्रैफिक संबंधित व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

स्वीप नोडल अधिकारी सचिन गुप्ता ने कहा कि मतदान के लिए जिला वासियों को जागरूक करने के उद्देश से जिला प्रशासन व एक संस्थान के सहयोग से 12 मई को सुबह 6 बजे यवनिका गार्डन पंचकूला से मतदाता जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा श्री अनुराग अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे जो कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों को मतदान का निमंत्रण पत्र सौंपेंगे। इस वॉकथॉन में सैंकड़ों खिलाड़ी, विद्यार्थी और संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर रुपिंदर हांडा और पंजाबी फिल्म स्टार जशगुण कौर भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

एडीसी ने कहा कि मतदाताओं को वोट डालने के प्रति जागरूक करने के लिए 12 मई को सुबह 6 बजे वॉकथॉन के आयोजन में प्रशासन की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है और इसके लिए बकायदा अलग-अलग विभाग की ओर से ड्यूटियां भी लगाई गई हैं, जिसमें जिला उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से अधिक से अधिक कॉलेज, आईटीआई, एनसीसी कैडेट्स, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस के स्वयं सेवकों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा खेल विभाग की तरफ से खिलाड़ियों और शहर की एनजीओ को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 25 मई को लोकसभा के लिए मतदान किया जाएगा। इन चुनावों में 100 फीसदी मतदान करवाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी यश गर्ग के आदेशानुसार विशेष प्रचार प्रसार अभियान पर फोकस रखकर स्वीप गतिविधियों का आयोजन पूरे जिला में निरंतर किया जा रहा है। सभी मिलकर चुनाव के इस पर्व में शामिल होंगे ताकि देश का गर्व बढ़ सके। यह तभी संभव होगा जब लोकसभा क्षेत्र का एक-एक मतदाता 25 मई को घर से निकल कर बूथ पर जाकर अपने वोट का प्रयोग करेगा।

इस मौके पर जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, नगराधीश मन्नत राणा, ज्वाइंट कमीश्नर नगर निगम पंचकूला सिमरनजीत कौर, पुलिस एसीपी मनप्रीत सिंह समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पंचकूला की तीनों मंडियों में 37237 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 10 मई- जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 37237 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है और 29444 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 37237 मीट्रिक टन गेहूं में से 18090 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17790 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1357 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है।
इसी प्रकार 29444 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 12874 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 15875 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 695 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

मतदाता जागरूकता वॉकथॉन में सैंकड़ों खिलाड़ी, विद्यार्थी और संस्थाओं के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत: सचिन गुप्ता

मतदाता जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन 12 मई को सुबह 6 बजे यवनिका गार्डन से होगा

For Detailed

पंचकूला, 9 मई – अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप नोडल अधिकारी सचिन गुप्ता ने आज जिला सचिवालय के सभागार में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने संबन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

स्वीप नोडल अधिकारी सचिन गुप्ता ने कहा कि मतदान करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रशासन के साथ-साथ अब संस्थाएं भी सहयोग के लिए आगे आने लगी हैं। सभी का प्रयास है कि चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो सके। इस अहम विषय को लेकर एक संस्थान की ओर से 12 मई को सुबह 6 बजे यवनिका गार्डन पंचकूला से मतदाता जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इस वॉकथॉन में सैंकड़ों खिलाड़ी, विद्यार्थी और संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।  

एडीसी ने कहा कि मतदाताओं को वोट डालने के प्रति जागरूक करने के लिए 12 मई को सुबह 6 बजे वॉकथॉन के आयोजन में प्रशासन की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है और इसके लिए बकायदा अलग-अलग विभाग की ओर से ड्यूटियां भी लगाई गई हैं, जिसमें जिला उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से अधिक से अधिक कॉलेज, आईटीआई, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के स्वयं सेवकों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा खेल विभाग की तरफ से खिलाड़ियों और शहर की एनजीओ को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 25 मई को लोकसभा के लिए मतदान किया जाएगा। इन चुनावों में 100 फीसदी मतदान करवाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी यश गर्ग के आदेशानुसार विशेष प्रचार प्रसार अभियान पर फोकस रखकर स्वीप गतिविधियों का आयोजन पूरे जिला में निरंतर किया जा रहा है। सभी मिलकर चुनाव के इस पर्व में शामिल होंगे ताकि देश का गर्व बढ़ सके। यह तभी संभव होगा जब लोकसभा क्षेत्र का एक-एक मतदाता 25 मई को घर से निकल कर बूथ पर जाकर अपने वोट का प्रयोग करेगा।

इस मौके पर जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह, ज्वाइंट कमीश्नर नगर निगम पंचकूला सिमरनजीत कौर, चुनाव कानूनगो कुलदीप समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पंचकूला की तीनों मंडियों में 37237 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 9 मई- जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 37237 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है और 28649 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।


     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।


    उन्होंने बताया कि 37237 मीट्रिक टन गेहूं में से 18090 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17790 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1357 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है।


इसी प्रकार 28649 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 12457 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 15623 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 569 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध

-पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 14 मई को अधीक्षक अभियंता कार्यालय, एससीओ नंबर-96, सेक्टर-5 में की जाएगी                    

For Detailed

पंचकूला, 09 मई- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है । उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 14 मई (मंगलवार) को प्रातः 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।    

               
इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


        उन्होंने जिले के उपभोक्ताओं से अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

बूथों पर एक दिन पहले पहुंचकर अपनी व्यवस्थाओं को पूरा करें पोलिंग टीम – जनरल अब्जर्वर

डयूटी के हिसाब से अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाएं अधिकारी-कर्मचारी – सुखबीर सिंह

जनरल अब्जर्वर ने लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 8 मई –         लोकसभा क्षेत्र अंबाला के जनरल अब्जर्वर आईएएस सुखबीर सिंह ने आज जिला सचिवालय के सभागार में लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जनरल अब्जर्वर ने संबन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यश गर्ग भी मौजूद रहे।

     जनरल अब्जर्वर सुखबीर सिंह ने कहा कि चुनावों को पारदर्शी प्रणाली और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न करवाने में किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों को चुनावों से संबंधित सभी तैयारियां समय रहते पूरी करनी होगी। सभी एआरओ को अपनी-अपनी विधानसभा में पैनी निगाहें रखनी होगी और एसएसटी, एफएसटी, माईक्रो ऑब्जर्वर सहित अन्य टीमों के साथ निरंतर तालमेल रखना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को गम्भीरता से पूरा करना सुनिश्चित करें। चुनावी डयूटी के लिए चुने गए अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए उनकी डयूटी के हिसाब से कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिलवाया जाए ताकि चुनाव को सफलता पूर्वक पूर्ण करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी बूथों पर बिजली, पानी, दियांगों के लिए रैंप समेत सभी सुविधाओं को पूरा करना सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी वोटर को कोई परेशानी ना हो।

     जनरल अब्जर्वर ने बताया कि पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियों की मतदान से एक दिन पहले ही बूथों के लिए रवानगी सुनिश्चित किया जाए ताकि वो समय रहते अपनी व्यवस्थाओं को पूरा कर लें और निर्धारित समय पर चुनाव की प्रक्रिया को आरम्भ करवा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी पोलिंग बूथ पर किसी भी प्रकार की तकनीकि समस्या होने पर बिना समय गवाए समाधान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि मतदान के बाद स्ट्रोंग रूम में ईवीएम को रखवाने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही मतगणना के लिए भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की जाएं।

     जिला निर्वाचन अधिकारी यश गर्ग ने जनरल अब्जर्वर को बताया कि लोकसभा अंबाला क्षेत्र में जिला पंचकूला की 01 कालका विधानसभा और 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र शामिल है। जिला में 4,33,094 वोटरों के लिए 424 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा में दो-दो मॉडल बूथ, एक-एक दिव्यांग और सखी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि चुनावी व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एफएसटी, एमसीसी, स्वीप, एमसीएमसी कमेटियों/टीमों का गठन किया हुआ है जो अपना-अपना काम कर रही है। इन टीमों पर अधिकारियों को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया हुआ है।

     जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला कंट्रोल रूम/हेल्पलाइन मैनेजमेंट की स्थापना की हुई है। मतदान करवाने से संबन्धित पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, माइक्रो अब्जर्वर नियुक्त किए जा चुके हैं। कालका विधानसभा के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला में ईवीएम डिस्पेच सेंटर, स्ट्रोंग रूम, मतगणना केन्द्र स्थापित किया गया है। पंचकूला विधानसभा के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में ईवीएम डिस्पेच सेंटर, स्ट्रोंग रूम, मतगणना केन्द्र स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से पूरा करवाने के लिए सभी प्रकार की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।

     पुलिस उपायुक्त हिमांद्री कौशिक ने बताया कि पुलिस द्वारा सभी बूथों की स्थिति के अनुसार रिपोर्ट तैयार की गई है। इसमें 49 स्थानों पर बने 109 बूथों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर बूथों की संख्याओं के अनुसार पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों की डयूटी तय की गई है। चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से करवाए जाने के सभी आवश्यक प्रबन्धों को पूरा किया जा चुका है।

इस बैठक में पुलिस उपायुक्त हिमांद्री कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, आरटीए हैरतजीत कौर, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डॉ. कुलदीप, डीडीपीओ राजन सिंगला, चुनाव नायब तहसीलदार अजय राठी, कानूनगो कुलदीप समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरुकुल स्कूल में मनाया गया ’विश्व थैलेसीमिया दिवस’

-जीवन को सशक्त बनाना, सभी को समान अवसर और सुलभ थैलासीमिया उपचार उपलब्ध करवाना मुख्य उद्देश्य-सिविल सर्जन

For Detailed

पंचकूला, 8 मई- उपायुक्त श्री यश गर्ग के निर्देशानुसार और सिविल सर्जन मुक्ता कुमार के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरुकुल स्कूल के शिक्षा सदन में’विश्व थैलेसीमिया दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में छात्रों को जागरूक करने व थैलेसीमिया की रोकथाम के लिए जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। सिविल सर्जन ने जिला के नागरिकों से आओ जिला को थैलेसीमिया मुक्त बनाने में बढ़चढ़कर अपना योगदान सुनिश्चित करने की अपील की। इस अवसर पर व्याख्यान और आईईसी पुस्तिकाओं के माध्यम से स्कूली छात्रों और शिक्षकों के बीच स्टालों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर सभी को थैलेसीमिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि थैलासीमिया से पीड़ित रोगी समय पर इसका इलाज करवाकर बीमारी से बच सकता है।
सिविल सर्जन ने कहा कि जीवन को सशक्त बनाना, प्रगति को गले लगाना और सभी को समान अवसर और थैलासीमिया रोगियों को समय पर सुलभ उपचार देना हमारा मुख्य उद्देश्य है ताकि पंचकूला थैलीसीमिया मुक्त जिला बनने की ओर अग्रसर हो सके।
इस अवसर पर डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ सुरेश भौसले, ब्लड बैंक इचार्ज डाॅ अमित, थैलीसीमिया के काउंसलर डाॅ मनीष ने अभियान को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में जानवी और भाषण प्रतियोगिता में सोनाक्षी रही प्रथम

विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर भाषण व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 मई। उपायुक्त एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष डॉ. यश गर्ग के दिशा निर्देश अनुसार आज विश्व रेड क्रॉस दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय कन्या मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय सेक्टर 15, पंचकूला में विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया गया | 

 जिला रेड क्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि रेड क्रॉस की स्थापना सर जीन हेनरी डूनॉट ने जिनेवा, स्वीटजरलैंड में सन 1863 में हुई थी और भारत में रेड क्रॉस की स्थापना 1920 में हुई। उन्होंने बताया कि  रेड क्रॉस के मुख्य सिद्धांत मानवता निष्पक्षता, तटस्थता, स्वाधीनता, स्वैच्छिक सेवा, एकता एवं सर्वभौमिकता है जो कि मानव सेवा के लिए निरंतर कार्य करती है | विभिन्न आपदायों के समय रेड क्रॉस  के कर्मचारी अपने स्वयंसेवक के साथ मिलकर अपनी सेवाएं देते हैं | 

उन्होंने बताया कि आज 50  बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता 50 बच्चों ने ड्राइंग कंपटीशन में भाग में लिया और 50 स्कूली छात्र-छात्राओं ड्राइंग एवं  पेंटिंग के मुकाबले में  भाग लिया। 

ड्राइंग कंपटीशन मुकाबले में जानवी सतलुज पब्लिक स्कूल ने प्रथम, द्वितीय स्थान रॉबिन सार्थक गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तृतीय स्थान पर आनहीरा सतलुज पब्लिक स्कूल और भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनाक्षी सार्थक मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वितीय  स्थान अनामिका  सतलुज पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान  कनुप्रिया गवर्नमेंट मॉडल स्कूल सेक्टर 26 में प्राप्त किया | 

अग्रवाल ने बताया कि सुबह एक रैली भी  निकाली गई जिसमें  जिसमें 400 से अधिक  स्कूल  के विद्यार्थियों ने भाग लिया। रैली में स्वच्छ भारत अभियान व पौष्टिक आहार के बारे में रैली के माध्यम से जागरूक किया गया | 

विभिन्न मुकाबले में  पुरस्कार विजेताओं को स्कूल की प्रधानाचार्य बलजिंदर कौर, जिला सचिव  सविता अग्रवाल रेड क्रॉस सोसाइटी,  पंचकूला, सहायक सचिव डॉली रानी  पुरस्कार प्रदान किया। इस शुभ अवसर पर रेड क्रॉस करने से गंभीर सिंह, सहायक सतीश चंद्र, प्राथमिक चिकित्सा लेक्चर चंद्रपाल व नीलम लेखाकार सीमा मौजूद रही।

https://propertyliquid.com

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

*सामान्य चुनाव ऑब्जर्वर ने मतदान केंद्रों का दौरा किया*

For Detailed

पंचकूला, 8 मई –अंबाला लोक सभा क्षेत्र के सामान्य चुनाव ऑब्जर्वर  सुखवीर सिंह ने पंचकूला हल्के के बूथ नंबर 11 से 15 जैनेंद्रा गुरुकुल और 127 से 129 राजकीय प्राइमरी स्कूल सेक्टर 17 में बनाए गए मतदान केंद्रों का दौरा कर चुनाव संबंधित तैयारियों को लेकर 

जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

सामान्य चुनाव ऑब्जर्वर  सुखवीर सिंह ने कहा कि हिट वेव के मध्य नजर वोटरों एवम चुनावी टीमों के लिए मतदान केंद्रों पर पेयजल आदि का उचित प्रबंध किया जाय। पंचकूला एवम कालका विधान सभा क्षेत्रों के मतदाताओं एवम चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार  उनके मोबाइल नंबर 9588577821 पर संपर्क कर चुनाव संबंधी समस्या बारे अवगत करवा सकते हैं।  

 इस अवसर पर उनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवम उपायुक्त पंचकूला डा. यश गर्ग, ए आर ओ एवम एसडीएम  पंचकूला गौरव चौहान, ए आर ओ  एवम एसडीएम कालका लक्षित सरीन, नायब तहसीलदार चुनाव अजय राठी, कानूनगो कुलदीप सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। 

https://propertyliquid.com