Posts

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

3 जुलाई को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला 27 जून- उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि रोजगार विभाग द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका एट बिटना में 3 जुलाई को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में क्षेत्र की नामी गिरामी कम्ननियां भाग लेकर जिला के शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेंगी।

उपायुक्त ने बताया कि रोजगार विभाग द्वारा जिला स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। इनके माध्यम से प्राईवेट कम्पनियांे में युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ करवाए जाते है। जिला स्तरीय रोजगार मेले में हिमटेक्नेफोर्ज प्राईवेट लिमिटेड, बद्दी, नेक्टर लाईफ डेराबसी, सिगनोटैक्स टावर्स प्राईवेट लिमिटेड जीरकपुर, स्टाईलेम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, स्टील स्ट्रीप्स प्राईवेट लिमिटेड डेराबसी, गोदरेज एण्ड बूयाईस मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड, स्वराज महेन्द्रा व एलआईसी जैसी प्रसिद्व कम्पनियों के प्रतिनिधि भाग लेकर युवाओं का चयन करेंगे।

उपायुक्त ने जिला के शिक्षित बेरोजगार युवकों से अनुरोध किया हैं कि वे जिला स्तरीय रोजगार मेले मेें भाग लेकर अपना रोजगार लेने के लिए साक्षात्कार में भाग ले। इस मेले में आईटीआई के प्रधानाचार्य मनदीप बैनिवाल व जिला रोजगार विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

मूर्ति कला को अपने करियर के रूप में चुन सकते हैं विद्यार्थी -हृदय

कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) ने टाबर उत्सव का निरीक्षण किया

For Detailed

पंचकूला, 27 जून – उपायुक्त डा .यश गर्ग के मार्गदर्शन में पंचकूला जिले के पीएमश्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-15 में टाबर उत्सव के तहत बच्चों को मूर्ति कला का हुनर सिखाया जा रहा है। आज कार्यक्रम में कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) हृदय कौशल ने टाबर उत्सव का निरीक्षण किया।


उन्होंने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की प्रशंसा की और और बच्चों को मूर्तिकला विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। हृदय ने बताया कि वह कैसे मूर्ति कला को अपने करियर के रूप में चुन सकते हैं। टाबर उत्सव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी है। अगर बच्चे इसी लगन और मेहनत से काम करते रहे तो यह भविष्य में उनके लिए बहुत कारगर सिद्ध होगा। टाबर उत्सव में आज बच्चों को वीडियो कॉल के माध्यम से अजंता के मंदिरों के दर्शन कराए गए, जोकि बच्चों के लिए एक बहुत अच्छा अनुभव रहा।


टाबर उत्सव की कोऑर्डिनेटर दीपा रानी ने बताया कि पिछले 27 दिनों से बच्चे इस हुनर का निशुल्क प्रशिक्षण ले रहे हैं और इन छात्रों में बहुत प्रतिभा छुपी है। सिर्फ उन्हें उचित मार्गदर्शन की जरूरत है और अगर भविष्य में इन्हें उचित मार्गदर्शन मिला तो यह कल के क्षेत्र में जरूर अपना नाम काम आएंगे। उन्होंने बताया कि कला एवं संस्कृति कार्य विभाग हरियाणा व शिक्षा विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान से प्रदेश भर में टाबर उत्सव मनाया जा रहा है। टाबर उत्सव में विद्यार्थियों को मूर्ति कला का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


स्कूल की इंचार्ज गुणमती ने कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) हृदय कौशल का स्कूल आगमन पर स्वागत किया और बच्चों को इतनी महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया।


कार्यक्रम के अंत में जिला कोऑर्डिनेटर दीपा रानी और स्कूल इंचार्ज गुणमती ने हृदय कौशल को एक प्लांट देकर आभार व्यक्त किया

https://propertyliquid.com

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

*पूरी मार्केट गलत होने पर एक के खिलाफ केस करना गलत है, व्यवहार सभी के साथ बराबर हो – डा. यश गर्ग*

*समाधान शिविर में मौके पर ही वार्ड नंबर 7 निवासी राजवंती को बीपीएल राशन कार्ड स्वीकार करते हुए सौंपी काॅपी*

*मृत्यु के 10 महीने बाद भी लाभ ना देने पर डीसी बोले- अपने कर्मचारी के परिजनों के साथ ऐसा कर रहे हैं तो दूसरे के साथ कैसे व्यवहार करते होंगे*

For Detailed

पंचकूला, 27 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने गांव बरवाला निवासी अमित की शिकायत पर बोलते हुए कहा कि यदि पूरी मार्केट गलत है और केवल एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है तो ये गलत है। सभी के साथ व्यवहार बराबरी का होना चाहिए। उपायुक्त ने मामले की जांच जिला राजस्व अधिकारी को करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को सुन रहे थे। शिविर में 119 शिकायतों की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित विभागों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

डा. यश गर्ग को बरवाला निवासी अमित ने शिकायत में बताया कि बरवाला की मैन मार्केट में उसकी दुकान है, जो 2021 में बनाई थी, 2022 में बिजली का मीटर भी लगवा लिया गया। मौजूदा समय में इस मार्केट में कोई भी प्लाट खाली नहीं है। सभी जगह दुकानें बनी हुई हैं। अब जिला टाउन प्लानिंग विभाग ने केवल उसके खिलाफ एचडीआर एक्ट के तहत केस दर्ज करवा दिया जबकि अन्य किसी भी दुकानदार के खिलाफ ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

समाधान शिविर में मौके पर ही वार्ड नंबर 7 निवासी राजवंती को बीपीएल राशन कार्ड स्वीकार करते हुए काॅपी सौंपी गई। राजवंती ने जिला प्रशासन और सरकार का आभार व्यक्ति किया।

*2013 से कार्यरत स्वीपर ने बिना कारण हटाने पर जताई आपत्ति*

उपायुक्त को गांव मोरनी निवासी सीमा देवी ने शिकायत में बताया कि वो वर्ष 2013 से राजकीय संस्कृति माॅडल विद्यालय में स्वीपर के पद पर पार्ट टाइम पाॅलिसी के तहत कार्य कर रही है। उसे एसएमसी कमेटी ने स्कूल में इस कार्य पर लगाया था। अब उसे बिना बताए हटाया जा रहा है। स्वीपर का काम करने से मिलने वाले पैसे ही वो उसके परिवार को चला रही है। उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।

*मृत्यु के 10 महीने बाद भी कोई लाभ नहीं देना तो बहुत गलत है-डीसी*

डा. यश गर्ग ने रायपुर रानी निवासी प्रियंका की शिकायत पर पशुपालन विभाग को कहा कि मृत्यु के 10 महीने बाद भी कोई लाभ नहीं देना तो बहुत गलत है। यदि अपने कर्मचारी के परिजनों के साथ ऐसा कर रहे हैं तो दूसरे के साथ कैसे व्यवहार करते होंगे।

शिकायत में प्रियंका ने बताया कि उसके पति मुकेश कुमार पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग, पंचकूला में सहायक के पद पर कार्यरत थे। जिनका 12 सितम्बर 2023 को आकस्मिक निधन हो गया। विभाग ने अब तक उसे कोई भी लाभ नहीं दिया। वो बार-बार विभाग के चक्कर लगा चुकी हैं। उपायुक्त ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग को मामले की रिपोर्ट के निर्देश दिए।

*पिंजौर बाइपास की समस्या का एडीसी देखेेंगे मौका*

उपायुक्त ने सतीश गुप्ता की शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त को पिंजौर बाइपास का मौके पर जाकर मुआयना करने के निर्देश दिए। शिकायत में सतीश गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2017 से 7 किलोमीटर पिंजौर बाइपास का काम चल रहा है। यहां से वाहनों के निकलने के लिए वैकल्पिक रास्ते की उचित व्यवस्था नहीं है। मौजूदा समय में वाहन चालक दाएं-बांए से रास्ता बनाकर निकल रहे हैं। रोजाना दो-दो घंटे का जाम बना रहा है। जल्द ही बरसात शुरू होने वाली है। बरसात के समय में वाहनों के निकलने का कोई रास्ता नहीं बचेगा। बरसात से पहले उचित रास्ते की व्यवस्था की जाए। 

*धोबी के पक्ष में आए सेक्टरवासी*

डा. यश गर्ग को हुडा सेक्टर के लोगों ने बताया कि उनके सेक्टर में पार्क के किनारे पर नन्दू धोबी है। उनके सेक्टर में धोबी की जरूरत है। उससे सेक्टर के लोगांे को कोई दिक्कत नहीं है। सिर्फ एक व्यक्ति निजी स्वार्थ में अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए धोबी को वहां से उठवाना चाहता है। सेक्टर के लोगों ने उपायुक्त से धोबी को ना उठाने की गुहार लगाई।

*ये रहे मौजूद*

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, एसीपी पंचकूला हरविन्द्र सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल सैनी समेत अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

*हाईराइज सोसायटी में पोलिंग स्टेशन बनाने के लिए सर्वे कार्य- यश गर्ग*

*पारदर्शी मतदाता सूची की जाए तैयार*

*बीएलओ आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें*

For Detailed

पंचकूला, 26 जून – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला में हाईराइज सोसायटी में पोलिंग स्टेशन बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है जिसे इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक पोलिंग स्टेशन पर 1500 से अधिक वोट होने पर अतिरिक्त पोलिंग स्टेशन बनाया जाएगा।  

उपायुक्त आज अतिरिक्त मुख्य निर्वाचक अधिकारी श्री हेमा शर्मा द्वारा आयोजित वीसी मेें जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हाईराइज सोसायटी में 10 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जिनमें सैक्टर 20 व 21 की सोसायटी में 7 तथा एमडीसी क्षेत्र में 3 पोलिंग स्टेशन है। जिला में डीईओ का प्रशिक्षण भी करवाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि जिला में एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए ‘फोटोयुक्त मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन’ का कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के अनुसार बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 24 जुलाई तक घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए जिला में 418 बीएलओ लगाए गए है। 

उपायुक्त ने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारी 10 से 12 दिनों में घर घर जाकर सर्वे का कार्य करें और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करें। इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूरी चुके हर व्यक्ति वोट बनाया जाए। इसके अलावा किसी की मृत्यु हो चुकी है या अपना पता बदल चुके हैं तो उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारी आवेदन फार्म आॅनलाईन भरने का कार्य करें जिससे किसी प्रकार की गलती न हो और साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी पूरी की जा सके। 

डा. यश गर्ग ने कहा कि 25 जुलाई से 9 अगस्त तक दावे एवं आपतियां दर्ज की जाएगी। निर्धारित तिथि तक प्राप्त हुए दावे एवं आपतियों का 19 अगस्त को निपटान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके बाद 20 अगस्त को मतदाता सूचियों को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 

बैठक में एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, नायब तहसीलदार चुनाव अजय राठी, कानूनगो कुलदीप सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

  

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

आईटीआई पंचकूला में रोजगार मेले का हुआ आयोजन 

रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने 92 विद्यार्थियों का किया चयन-मनदीप

For Detailed

पंचकूला, 26 जून- राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला के प्रांगण में आज मनदीप बेनिवाल के नेतृत्व में रोजगार मेले का आयोजन किया। 

आईटीआई के प्रिंसीपल श्री बेनिवाल ने बताया कि आज इस रोजगार मेले में आईटीआई के लगभग 124 छात्रों ने भाग लिया। लगभग 92 छात्रों का विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया गया। श्री बेनिवाल ने चयन किए गए विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। 

 उन्होंने बताया कि जाॅब फेयर में गोदरेज, स्टील स्ट्रीप, नेक्टर लाईफ, नवादा, इंडिया सरकिट, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, फेडरल बैंक, एलआईसी, मैक्स लाइफ, इंफोसिस, एप्पल, जियो, टोरेंट फार्मा, डॉ. रेड्डीज, प्यूमा, रीबॉक, एयरटेल, अपोलो ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त, इस प्लेसमेंट ड्राइव ने छात्रों को उनकी ताकत और कमजोरियों के बारे में भी विस्तार से बताया। जाॅब फेयर में लगभग 15 कंपनियों ने भाग लिया। 

इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती चेतना, जीआई श्रीमती वनिता, श्री करण सिंह जेएपीओ, संदीप, सुमन, मुकेश, चंद्र व आईटीआई के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के कारण दुनिया ने योग को अपनाया – डा. उषा 

For Detailed

पंचकूला, 26 जून – भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने आज एशियाई खेलों के कार्यक्रम में योगासन खेल को शामिल करने की वकालत की। एशियाई ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष राजा रणधीर सिंह को एक भावपूर्ण पत्र में, उन्होंने एशियाई खेल समुदाय से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले प्राचीन भारतीय अनुशासन को शामिल करने का आग्रह किया।

उन्होंने गोवा में आयोजित हुए 37वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान योगासन प्रतियोगिता को देखते हुए यह आश्वासन दिया था कि वह योगासन खेल को एशियाई पटल पर स्थापित करने के लिए प्रयास करेंगीं | 

 डॉ. उषा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के कारण दुनिया ने योग को अपनाया है। उन्होंने कहा, “दुनिया ने 21 जून को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया और इसकी सार्वभौमिक अपील पर जबरदस्त प्रतिक्रिया रही है।” “देश भर के लोगों ने योग को अपनाया है और लाभ प्राप्त किया है।”

 उन्होंने कहा कि खेल के सबसे बड़े समारोहों में योगासन को शामिल करने के प्रयासों का नेतृत्व करना भारत के लिए महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि योग एवं योगासन के आध्यात्मिक घर और विश्वगुरु के रूप में, भारत एशियाई खेलों और अंततः ओलंपिक खेलों में भी इस खेल को शामिल करने के लिए अभियान चला सकता है।

उन्होंने इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित किया कि पेरिस में प्रसिद्ध लौवर संग्रहालय अगले महीने ओलंपिक से पहले आगंतुकों को प्रशिक्षकों के साथ योग सत्र में भाग लेने का मौका देगा। यह खुशी की बात है कि लौवर योग का स्वागत कर रहा है। एशियाई खेलों और ओलंपिक खेलों में इसे शामिल कराकर इस खेल को पहचान दिलाना हमारी जिम्मेदारी है।

https://propertyliquid.com

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच में क्रिकेट मैच का लक्ष्य क्रिकेट अकादमी कालका के ग्राउंड पर हुआ आयोजन 

पुलिस अधिकारियों ने 50 रन से सिविल अधिकारियों को हराया

डीसीपी श्रीमती हिमाद्री कौशिक ने ड्रग्स से बचने की जिला के लोगों से करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 26 जून- स्वच्छ भारत मिशन नो ड्रग कंपेन को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच में क्रिकेट मैच का लक्ष्य क्रिकेट अकादमी कालका के ग्राउंड पर आयोजन हुआ। डीसीपी श्रीमती हिमाद्री कौशिक के नेतृत्व में पुलिस को मैच में 50 रनों से विजय प्राप्त की। 

 बीडीपीओ श्री विनय प्रताप ने बताया कि पुलिस की टीम ने पहले खेलते हुए 179 का लक्ष्य प्रशासन को दिया। एसडीएम कालका लक्ष्य सरीन के नेतृतव में खेलते हुए सिविल अधिकारियों ने 159 रन बनाए। मैच में एसीपी श्री जोगिंद्र शर्मा पूर्व अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेटर ने मैच में 50 रन बनाए और मैच जीत लिया। इस मैच में एसीपी जोगिंद्र शर्मा, मैन आफ दी मैच रहे। सिविल टीम के बैटसमैन अनिकेत ने अपनी टीम के लिए 50 रन की बेहतरीन पारी खेली और बेस्ट बैटसमैन का खिताब लिया। 

 डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक ने ड्रग्स के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि ड्रग्स एक जहर है जो समाज को खोखला कर देता है। इससे सभी को दूर रहने की जरूरत है। उन्होने संदेश देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा बेच रहा है तो उसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन व डायल 112 पर तुरंत दे ताकि नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जा सके। 

एसडीएम कालका लक्ष्य सरीन ने स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि हमें स्वयं अपने आसपास के स्थानों, आफिस में सफाई रखनी चाहिए और बेकार चीजों को डस्टबीन में डालें ताकि लोगों को भी स्वच्छता का संदेश मिले। 

 इस अवसर पर एएसपी मनप्रीत सिंह, तहसीलदार विवेक गोयल तथा प्रशासन व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

*सिस्टम की कमी से बिजली बिल 2.80 लाख भेजने बिजली विभाग की गलती, ना भरने पर सप्लाई काटना तो गुंडागर्दी है – डा. यश गर्ग*

*एचएसवीपी को उपायुक्त ने लगाई फटकार, बोले – काॅर्पोरेशन को कार्रवाई करने नहीं देते, खुद करते नहीं हो, अब रोजाना अवैध कब्जे हटवाओ*

*समाधान शिविर में समस्याओं के हल होने पर जिलावासियों ने प्रशासन व सरकार का जताया आभार*

For Detailed

पंचकूला, 26 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने विजय गोयल को बिजली बिल 2.80 लाख रूपये भेजे जाने की शिकायत पर कहा कि सिस्टम की कमी या अन्य कारण से पुराना बिल रहने में कहीं ना कहीं बिजली विभाग की गलती है और बिल ना भरने पर सप्लाई काटना तो बिजली विभाग की गुंडागर्दी है। इस मामले की जांचकर रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देश दिए।

उपायुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को सुन रहे थे। उन्होंने शिविर में मौजूद सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के आदेश दिए। 

उपायुक्त ने शहरवासी गोपाल की शिकायत पर सख्त होते हुए एसएचवीपी के अधिकारियों को खूब फटकार लगाई। डा. यश गर्ग ने कहा कि एचएसवीपी के सेक्टरों में आए दिन झुग्गी झोपड़ी बन रही हैं, रेहड़ी वाले खड़े रहते हैं। अवैध कब्जे हो रहे हैं। विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही। काॅर्पोरेशन को कुछ कार्रवाई करने नहीं देते, खुद करते नहीं हो। पूरा सिस्टम दिन प्रतिदिन खराब करवा रहे हो। देखते देखते ये लोग पहले वहां का आधार कार्ड, फिर वोट कार्ड बनवा लेते हैं। निर्देश देते हुए कहा कि सभी सेक्टरों में अवैध कब्जों पर रोजाना ऐसे मामलों की कार्रवाई चाहिए। 

डा. यश गर्ग ने कालका की रामनगर काॅलोनी निवासी प्रेमलता की शिकायत पर निर्देश दिए कि उनके पिता की पैंशन को शुरू किया जाए। प्रेमलता के भाई ने बताया कि उसकी बहन प्रेमलता बोल में असमर्थ है। मेरे पिता की पैंशन अपनी बहन के नाम से शुरू करवाना है। पीपीओ नंबर बन गया है, लेकिन इनकम सर्टिफिकेट न बनने के कारण लाभ नहीं मिल पा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि अपनी बहन को ऐसा लाभ दिलवाकर आप आज के समय में बहुत ही नेक काम कर रहे हो। साथ ही आश्वासन दिया कि इस काम को जल्द ही पूरा करवाया जाएगा।

उपायुक्त ने गांव रत्तेवाली निवासी ईश्वर सिंह के परिवार पहचान पत्र में आय की वेरीफिकेशन करवाकर दुरूस्त करवाया। आय ठीक होने पर ईश्वर सिंह बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए योग्य पात्र बन गया। ईश्वर सिंह ने शिविर में ही उपायुक्त, मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों व सरकार का धन्यवाद किया।

डा. यश गर्ग ने गांव संग्राना निवासी परमजीत कौर की शिकायत पर सोलर पम्प का लाभ दिए जाने के आदेश दिए। परमजीत कौर ने तीन एचपी सोलर पम्प के लिए आवेदन किया था। ड्रा में नाम आने के बाद भी उसको लाभ नहीं मिल रहा था। समाधान शिविर में शिकायत आने के बाद मौके पर ही चैक करवाकर उन्हें सभी दस्तावेज सौंपे गए। परमजीत कौर ने उपायुक्त का आभार व्यक्त किया।

उपायुक्त ने गांव भैंसा टिब्बा निवासी गुरजैंट की शिकायत में डिलीट हुई परिवार पहचान पत्र को दोबारा से बनवाया। गुरजैंट ने बताया कि उनके पीपीपी की मुखिया उनकी माता था। माता व पिता के देहांत के बाद उनकी फैमिली आईडी डिलेट हो गई थी। समाधान शिविर में आईडी बनने से गुरजैंट ने जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। 

डा. यश गर्ग ने तिरपाल सिंह की शिकायत पर पुलिस को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। शिकायत में तिरपाल सिंह ने बताया कि तीन महीने पहले उसको लेबर चैक से मजदूरी के लिए लेकर गए थे। पूरा दिन काम करने के बाद जब शाम को मजदूरी मांगी तो उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसकी टांग की हड्डी भी टूट गई। पुलिस को बार-बार शिकायत देने के बाद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। 

उपायुक्त ने विश्वकर्मा काॅलोनी पिंजौर निवासी हरबंस लाल की शिकायत पर नगर निगम को हाउस टैक्स दुरूस्त करने के निर्देश दिए। शिकायत में हरबंस ने बताया कि उसकी एक जगह ही 3 प्रोपर्टी आईडी बनाई हुई है। जिस कारण से उसका टैक्स बहुत ज्यादा आया हुआ है।

डा. यश गर्ग ने एचएसवीपी को माता मनता देवी काॅम्पलैक्स मार्केट के दुकानदारों की शिकायत पर रास्ते देने के निर्देश दिए। शिकायत में दुकानदारों ने बताया कि उन्हें मार्केट में जाने लिए रास्ता नहीं दिया जा रहा है। अपनी दुकानों पर जाने के लिए उन्हें पहले चंडीगढ़ में जाना पड़ता है इसके बाद उपर से वापस दुकानों पर दोबारा हरियाणा में आना पड़ता है। एचएसवीपी द्वारा बनाई गई मार्केट में एसएचवीपी रास्ता नहीं दे रहा है। रास्ते देने के लिए कोर्ट के आदेशों के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा है।

उपायुक्त ने नीतू आश्रम सुरजपुर निवासी सत नारायण की शिकायत पर बिजली विभाग को बिजली का पोल हटवाने के निर्देश दिए। शिकायत में सत नारायण ने बताया कि घर के सामने खड़ा बिजली का खम्भा उसके घर की तरफ झुका हुआ है, जिससे किसी भी समय हादसा होने का भय बना हुआ है। 

डा. यश गर्ग ने महादेव काॅलोनी कालका निवासियों की शिकायत पर जन स्वास्थ्य विभाग को पीने के पानी की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। काॅलोनीवासियों ने शिकायत में बताया कि उनकी काॅलोनी 4 एकड़ में बने हुए है। इसमें करीब 70 मकान तैयार है। काॅलोनी की गलियों को नगर परिषद कालका द्वारा निर्माण करवाया हुआ है। काॅलोनी को नियमित काॅलोनियों की श्रेणी में शामिल किया जाए। पीने के पानी की व्यवस्था और सरकारी जमीन से कब्जा छुड़वाकर उस पर पार्क का निर्माण करवाया जाए।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, डीडीपीओ राजन सिंगला समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

*महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में महिलाओं को योजनाओं से करवाया अवगत*

For Detailed

पंचकूला, 26 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के मिशन शक्ति के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा द्वारा ब्लॉक बरवाला, पंचकूला में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को सस्क्तिकरण की महत्ता को समझाया गया, जिसके तहत विभिन्न विभागों से आए विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को जानकारी प्रदान की गई। कृषि विज्ञान केंद्र से विशेषज्ञ डॉ. अंजू एवं वंदना द्वारा उत्पादों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि उत्पाद जैसे फल हैं, सब्जियां हैं। उनको कैसे खराब होने से बचाया जाए। इसी कार्य को अगर महिलाएं चाहें तो रोजगार के रूप में भी ले सकते हैं। 

कृषि विभाग के जय प्रकाश शर्मा ने बताया गया कि कैसे औरतें अपने खेतों में नई तकनीक के इस्तेमाल से ज्यादा उपज कर सकती है। शिक्षा विभाग के प्रदीप शर्मा द्वारा शिक्षा के महत को समझते हुए बताया गया कि किस प्रकार महिलाओं की शिक्षा न केवल अपने परिवार के लिए बल्कि समाज के लिए उत्थान के लिए आवश्यक है। जिला कल्याण विभाग से ऑफिसर प्रदीप कुमार द्वारा कम आय वाले लोगों के लिए व अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए व विधवा औरतों के लिए विभाग द्वारा चलायी गई अलग – अलग स्कीमों के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें वह आवेदन करके इन स्कीमों का लाभ ले सकते हैं, जोकि उनके डिपार्टमेंटल वेब साइट उपलब्ध है।

स्वयं सहायता समूह ग्रुप की रमन रानी ने बताया कि वह किस प्रकार घर के काम के साथ में ही खेती व व्यापार व्यवसाय से जुड़ी और कैसे इस व्यवसाय में कार्य करते हुए प्रगति की। 

हरियाणा महिला विकास निगम की शालू सूद ने कहा कि निगम द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार के लिए बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। हरियाणा महिला विकास निगम की तरफ से उस ऋण पर अनुदान राशि प्रदान की जाती है। हरियाणा महिला विकास निगम की तरफ से व्यक्तिगत ऋण स्कीम, हरियाणा मातृशक्ति उघमिता योजना, विधवाओं के लिए अनुदान राशि स्कीम, शिक्षा ऋण स्कीम जिला में संचालित की जा रही है। उन्होने बताया कि व्यक्तिगत ऋण स्कीम में 25 प्रतिशत सब्सिडी अधिकतम 10000 रुपये सामान्य जाति और अनुसूचित जाति के लिए 25000 रुपये, हरियाणा मातृशक्ति उघमिता योजना मे 7 प्रतिशत ब्याज की प्रतिपूर्ति तीन वर्ष तक व विधवाओं के लिए अनुदान राशि स्कीम में 100 प्रतिशत ब्याज की प्रतिपूर्ति 3 साल अधिकतम 50000 रुपये और शिक्षा ऋण स्कीम मे 5 प्रतिशत ब्याज की प्रतिपूर्ति प्रति वर्ष दी जाती है। कार्यक्रम के अन्त में डब्ल्यूसीडीपीओ बरवाला बिमला बहोरिया ने धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com

हरियाणा भर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 3 लाख से अधिक मामलों का निपटारा

कौशल भवन में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

रक्तदान शिविर में 69 युनिट रक्त नागरिक अस्पताल सैक्टर- 6 के डाक्टरों की टीम द्वारा किया गया ईक्टठा
रक्तदान से बडा कोई दान नही- महानिदेशक

For Detailed

पंचकूला, 25 जून- कर्मचारी वैलफेयर एसोसिएशन कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग जिला रेेडक्रास सोसाईटी पंचकूला और श्री शिव कावड महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में आज कौशल भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डीजी एसडीआईटी विवेक अग्रवाल ने किया।


श्री अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान से बडा दान कोई नही होता। हर व्यक्ति को जीवन में 20 बार रक्तदान जरूर करना चाहिए, रक्तदान करने से किसी भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को नवजीवन प्राप्त हो सकता है। डीजी श्री अग्रवाल ने बताया कि गर्मी के समय में अस्पतालों में रक्त कंपोनेंटस की काफी कमी हो जाती है। रक्तदान शिविर का मकसद उन मरीजों की मदद करना है जिनके जीवन की डोर रक्त की वजह से खतरें में पड जाती है।


एसडीआईटी के अतिरिक्त निदेशक बिजेंद्र हुडडा ने बताया कि आज रक्तदान शिविर में कौशल विभाग एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग व 112 हैल्पलाईन पुलिस कर्मचारियों, आयुष विभाग एवं आईटीआई पंचकूला के छात्रों का विशेष सहयोग रहा। रक्तदान शिविर में 69 युनिट रक्त नागरिक अस्पताल सैक्टर- 6 के डाक्टरों की टीम द्वारा ईक्टठा किया गया। श्री हुडडा ने बताया कि रक्तदान एक पून्य का कार्य है, रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नही आती बल्कि  शीघ्र ही नये खून का संचार हो जाता है।


कर्मचारी वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कर्मबीर पांचाल व महासचिव अनुप सिंह ने बताया कि शिविर में एसडीआईटी के बलजीत सिंह ने 40वीं बार रक्तदान किया, जो कि बडा ही पून्य का कार्य है। इस अवसर पर कौशल विकास विभाग के श्री रविकांत, श्री मनोज सैनी, श्रीमती नीरजा धवन, कुलदीप सिंह, रणबीर नैन, नरेंद्र सोनी, राजेश भाकर एवं उनकी धर्मपत्नि पूनम द्वारा भी रक्तदान किया गया।
एसडीआईटी के अतिरिक्त निदेशक बिजेंद्र हुडडा, राजकुमार, संजीव शर्मा, सहायक निदेशक मनोज सैनी, विजय धीमान ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसलाअफजाई की।


इस अवसर पर श्री शिव कावड महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश संघर, मोहिंद्र कौर, गुलशन कुमार, रिषभ नारंग तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com