Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

*पर्यटन स्थल यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में बैसाखी पर्व पर ड्राइंग और रंगोली कंपीटिशन का आयोजन*

For Detailed

पंचकूला , 15 अप्रैल: हरियाणा पर्यटन विकास निगम के पर्यटन स्थल यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में बैसाखी का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर ड्राइंग और रंगोली कंपीटिशन का आयोजन किया गया

जिसमे कालका, पिंजौर और पंचकूला शहर के कई स्कूलों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। वहीं मंच पर पर्यटकों को अपनी कला और हुनर दिखाने का भी मौका दिया गया, सभी ने मिलकर इसमें भाग लिया। मंच का संचालन कुलदीप कुमार ने किया। बच्चों ने मंच पर फ़िल्मी गीतों पर जमकर डांस किया। इसके अलावा गायक कलाकार कुलदीप कुमार ने अपनी सुरीली आवाज़ का जादू बिखेरा।

      यादविन्द्रा गार्डन में हरियाणा पर्यटन विभाग की और से ड्राइंग और रंगोली कंपीटिशन आयोजित किया गया जिसे दो कैटेगरी में बांटा गया। ड्राइंग कंपीटिशन के जूनियर ग्रुप में यूनिसन इंटरनैशनल स्कूल पिंजौर की सानवी गुप्ता प्रथम रही जबकि दर्शन अकाडमी कालका की स्टूडेंट खुशी सैकेंड और अल्पाइन स्कूल कालका की मानवी थर्ड रही। इसी तरह ड्राइंग कंपीटिशन के सीनियर ग्रुप में यूनिसन इंटरनैशनल स्कूल पिंजौर की रुद्रा धीमान फर्स्ट, स्टोन ब्रूक हाई स्कूल कालका की आरुषि सैकेंड और अल्पाइन इंटरनैशनल स्कूल कालका की अवंशिका थर्ड पोजिशन पर रही। इसके अलावा रंगोली कंपीटिशन के जूनियर ग्रुप में दर्शन अकाडमी स्कूल फर्स्ट रहा, जबकि एल्पाइन इंटरनैशनल स्कूल सैकेंड और स्टोन ब्रूक हाई स्कूल थर्ड रहा। 

      रंगोली कंपीटिशन के सीनियर ग्रुप में भाई गुरदास पब्लिक स्कूल फर्स्ट, यूनिसन इंटरनैशनल स्कूल पिंजौर सैकेंड और सैंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल एचएमटी पिंजौर तीसरे स्थान पर रहा। सभी विजेता स्टूडेंट्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । विभाग की और से श्रीमती अरुणा आसिफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्रो. डॉक्टर. बिंदु और प्रो. डॉक्टर इंदू ने विशेष रुप से जज की भूमिका निभाते हुए फाइनल रिजल्ट के परिणामों की घोषणा की । यहां एनडी खेतरपाल भी मौजूद रहे । रंगारंग कार्यक्रम के तहत प्रसिद्ध गायक कलाकार कुलदीप कुमार ने भी अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा। यहां पर दूर-दूर से आए हुए सैलानियों को भी मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने का भी मौका दिया गया ।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

शिक्षा और संस्कार के बिना कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता -योगेश कुमार

सामाजिक क्रांति के अग्रदूत रहे बाबा साहेब

ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षण संस्थान खोलने के किए जाय प्रयास – इंद्रजीत

For Detailed

पंचकूला 14 अप्रैल – हैफेड के सचिव योगेश कुमार ने कहा कि बाबा साहेब सामाजिक क्रांति के अग्रदूत रहे है। उन्होंने सभी को समानता का अधिकार देने के साथ साथ समाज में आर्थिक खुशहाली लाने का प्रयास किया। बाबा साहेब महान समाज सुधारक, प्रख्यात विद्वान थे जिन्होंने जीवन भर समाज की भलाई के लिए कार्य किया।

श्री योगेश कुमार पंचकूला में बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर की 133वी जयंती और महत्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्कारों के बिना कोई भी समाज, परिवार और देश तरक्की कर नहीं सकता। इसलिए हमे बच्चो को अच्छी शिक्षा और संस्कार ग्रहण करने चाहिए। भारत रत्न डा. अम्बेडकर ने समाज को शिक्षित करने की अलख जगाई। उन्होंने शिक्षित होकर संगठित रहने और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का संदेश दिया। हमे उनके बताए हुए इन तीन संदेशों पर चलकर अपना और समाज का भविष्य बनाने पर बाल देना चाहिए। आज समाज के लोगों को बाबा साहेब के आदर्शों को अपने जीवन में धारण करने की आवश्यकता है।

आबकारी एवम कराधान विभाग के संयुक्त आयुक्त डा. इंद्रजीत रंगा ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षण संस्थान खोलने के प्रयास करने चाहिए और प्रतिभावान बच्चो को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना चाहिए। यदि ग्रामीण आंचल के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं को ग्रहण करने के अवसर मिलेंगे तो वे भी समाज के अग्रणीय बन सकते है।

उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर ने किसी एक समाज या व्यक्ति के लिए कार्य किया बल्कि पूरे समाज के हकों की लडाई लडी और देश को अनूठा संविधान दिया जिसकी बदौलत भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहलाता है। संविधान में 18 वर्ष की आयु के सभी युवाओं को वोट डालने का अधिकार दिया।

बाबा साहेब ने गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारियों की भलाई के लिए कार्य नहीं किया अपितु देश की आधी आबादी महिलाओं का सबसे बड़ा भलाई का कार्य किया। उन्हे भली भांति पता था की यदि महिलाएं शिक्षित और समर्थ होंगी तो वह देश पूर्ण रूप से तरक्की की और अग्रसर होगा। इसलिए उन्होंने हिंदू कोड बिल महिलाओं के अधिकारों को लेकर केंद्रीय मंत्री पद से त्याग पत्र दे दिया था।

उन्होंने कहा कि शिक्षा एक बेहतर हथियार है जो किसी भी युद्ध में पीठ नही दिखाने देता और शिक्षित व्यक्ति जीवन में कभी भी पीछे मुड़ता तथा सदैव आगे ही बढ़ता रहता है। उन्होंने आह्वान किया कि समर्थ व्यक्तियों को समाज के किसी न किसी गरीब के एक बच्चे को अवश्य शिक्षित करना चाहिए। इस प्रकार कोई भी युवा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा और बाबा साहेब का एक मिशन भी पूरा होगा।

उन्होंने कहा कि जिस दिन समाज में बाबा साहेब का शिक्षित होने का सपना पूरा हो जाएगा तो संगठित होकर अपने अधिकारों को भी अवश्य ही पा लेंगे।

समारोह में दलजीत सिंह एच सी एस, डा विनेश कुमार एच सी एस, जे एस जांगड़ा, डा रामनिवास भारती, बी डी भांखड़,, सुरेंद्र जाटव, आर पी साहनी, प्रधान सुरेश मोरका, कृष्ण लाल बराड़, पूर्व प्रधान राजकपूर अहलावत, डी पी पुनिया, आर पी साहनी, जयबीर रंगा, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

तीनों मंदिरों में छठे दिन आया 27 लाख 60 हजार 217 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 14 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले के छठे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 27 लाख 60 हजार 217 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की।माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 1 लाख 65 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।
श्री माता मनसा देवी मंदिर में 23 लाख 17 हज़ार 480 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 28 हजार 987 रुपये और चंडी माता मंदिर में 13,750 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।


इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 2 नग और चांदी के 63 नग और श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के दो और चांदी के 50 नग दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

पंचकूला की तीनों मंडियों में 4604 मीट्रिक टन गेहूं व 628 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 14 अप्रैल – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 4604 मीट्रिक टन गेहूं और 628 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 584 मीट्रिक टन सरसों और 30 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि 4604 मीट्रिक टन गेहूं में से 2220 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 2224 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 160 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है। इसी प्रकार 628 मीट्रिक टन सरसों में से रायपुररानी अनाज मंडी से 386 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी से 30 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा और 212 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 584 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 386 मीट्रिक टन सरसों रायपुररानी अनाज मंडी तथा 198 मीट्रिक टन सरसों बरवाला अनाज मंडी की शामिल है। हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 30 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।


उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को कुल 2447 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा पंचकूला व रायपुररानी अनाज मंडी में कुल 705 मीट्रिक टन गेहूं और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी में कुल 1742 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, जिसमें से 35 मीट्रिक टन गेहूं की पंचकूला अनाज मंडी व 670 मीट्रिक टन गेहूं की रायपुररानी अनाज मंडी में खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

तीनों मंदिरों में पांचवे दिन आया 23 लाख 46 हजार 292 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 13 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले के पांचवे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 23 लाख 46 हजार 292 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की।माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 72,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।


श्री माता मनसा देवी मंदिर में 19 लाख 40 हज़ार 106 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 97 हजार 286 रुपये और चंडी माता मंदिर में 8900 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।


इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 10 नग और चांदी के 115 नग और श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के दो और चांदी के 41 नग दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 2157 मीट्रिक टन गेहूं व 628 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 13 अप्रैल – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 2157 मीट्रिक टन गेहूं और 628 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 584 मीट्रिक टन सरसों और 30 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि 2157 मीट्रिक टन गेहूं में से 1550 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 482 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 125 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है। इसी प्रकार 628 मीट्रिक टन सरसों में से रायपुररानी अनाज मंडी से 386 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी से 30 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा और 212 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 584 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 386 मीट्रिक टन सरसों रायपुररानी अनाज मंडी तथा 198 मीट्रिक टन सरसों बरवाला अनाज मंडी की शामिल है। हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 30 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।


उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को हैफेड द्वारा पंचकूला व रायपुररानी अनाज मंडी में कुल 865 मीट्रिक टन गेहूं और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी में कुल 482 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, जिसमें से 65 मीट्रिक टन गेहूं की पंचकूला अनाज मंडी व 800 मीट्रिक टन गेहूं की रायपुररानी अनाज मंडी में खरीद की गई है और कुल 6 मीट्रिक टन सरसों की खरीद बरवाला अनाज मंडी से की गई।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने परिवार सहित चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर महामाई का लिया आशीर्वाद

For Detailed

पंचकूला, 13 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने परिवार सहित चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन आज पंचकूला के एतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की तथा महामाई का आशीर्वाद लिया।


डॉ अमित अग्रवाल ने धर्मपत्नी श्रीमती सोनल अग्रवाल, माता श्रीमती कौशल्या देवी और पिता श्री कैलाश चंद्र अग्रवाल के साथ महामाई के दर्शन किए और विधिवत पूजा अर्चना कर परिवारजनों और सभी की सुख एवं समृद्धि की कामना की।


इसके पश्चात उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच आयोजित हवन यज्ञ में आहुतियां डाली।


इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल, बोर्ड की सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, एसडीओ श्री राकेश पाहुजा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

तीनों मंदिरों में चौथे दिन आया 28 लाख 52 हजार 252 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 12 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले के चौथे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालकाचंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 28 लाख 52 हजार 252 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की।माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 53,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।


श्री माता मनसा देवी मंदिर में 24 लाख 15 हज़ार 198 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 21 हजार 878 रुपये और चंडी माता मंदिर में 15,176 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।


इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने का एक नग और चांदी के 77 नग, श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के दो और चांदी के 33 नग और चंडी माता मंदिर में सोने के दो नग दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 810 मीट्रिक टन गेहूं व 622 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 12 अप्रैल – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 810 मीट्रिक टन गेहूं और 622 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 481 मीट्रिक टन सरसों का अब तक उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि 810 मीट्रिक टन गेहूं में से 750 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से और 60 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है। इसी प्रकार 622 मीट्रिक टन सरसों में से रायपुररानी अनाज मंडी से 386 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी से 24 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा और 212 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 481 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 283 मीट्रिक टन सरसों रायपुररानी अनाज मंडी तथा 198 मीट्रिक टन सरसों बरवाला अनाज मंडी की शामिल है।


उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को हैफेड द्वारा पंचकूला व रायपुररानी अनाज मंडी में कुल 425 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, जिसमें से 60 मीट्रिक टन गेहूं की पंचकूला अनाज मंडी व 365 मीट्रिक टन गेहूं की रायपुररानी अनाज मंडी में खरीद की गई है और कुल 11 मीट्रिक टन सरसों की खरीद बरवाला अनाज मंडी से की गई।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

तीनों मंदिरों में तीसरे दिन आया 24 लाख 82 हजार 101 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 11 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले के तीसरे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 24 लाख 82 हजार 101 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 76,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।


श्री माता मनसा देवी मंदिर में 20 लाख 91 हज़ार 029 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 51 हजार 922 रुपये और चंडी माता मंदिर में 1लाख 39 हजार 150 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।


इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के तीन नग, चांदी के 51 नग और श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के 5 नग, 49 चांदी और चंडी माता मंदिर में 2 चंडी के नग भी दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com