Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा विधानसभा के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

हरियाणा विधानसभा ने पिछले 5 वर्षों में अपनी कार्यप्रणाली में की गई नई पहल-गुप्ता

नई प्रथाओं के माध्यम से हरियाणा विधानसभा राज्य की विकास यात्रा में निभा रही है महत्वपूर्ण भूमिका

For Detailed

पंचकूला, 5 जुलाई- पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के सहयोग से पीडब्लयूडी विश्राम गृह में सैक्टर 1 में हरियाणा विधानसभा के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में लगभग 200 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। 

 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के दौरान अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा विधानसभा में गत 5 वर्षों में अपनी कार्यप्रणाली में अनेक नई प्रथाओं और सुधारो को अपनाया है। इन नई प्रथाओं का उद्देश्य कार्य को अधिक पारदर्शी , प्रभावी और नागरिकों के प्रति उत्तरदाई बनाना है। 

उन्होने बताया कि नई तकनीक और विधायी सुधारो का समावेश विधानसभा को आधुनिक और प्रगतिशील बनाता है, डिजिटलाइजेशन और ई- विधान प्रणाली के माध्यम से विधानसभा की कार्यवाही , विधायक और अन्य दस्तावेज डिजिटल रूप में उपलब्ध कराए जाते हैं। इस प्रणाली के तहत सदस्य टैबलेट और अन्य डिजिटल उपकरणों का उपयोग कर सकते हैं। जिससे कागजी दस्तावेजों की आवश्यकता कम होती है और कार्य में तेजी आती है। 

 उन्होने बताया कि विधानसभा के कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने और बेहतर करने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग और वेबकास्टिंग की सुविधा प्रदान की गई है जिससे नागरिक घर बैठे ही विधानसभा की कार्यवाही को देख सकते हैं। इससे पारदर्शिता बढ़ती है और नागरिकों को उनके प्रतिनिधियों की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी मिलती है, इसके साथ विधायकों के कार्य की गुणवत्ता भी बढी है।

 प्रश्नकाल के लिए ड्रॉ प्रणाली की व्यवस्था भी है। नए निर्वाचित सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं जिनमें उन्हें विधान प्रक्रिया नियम और नई तकनीक के बारे में जानकारी दी जाती है। इससे सदस्यों की कार्य कुशलता बढ़ती है और वह विधानसभा के कार्य को प्रभावी ढंग से समितियों की कार्य प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुधार किए गए हैं। समितियां की नियमित रूप से बैठक आयोजित की जाती हैं और उनकी रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत की जाती है। समितियां को विशिष्ट विषयों पर गहन अध्ययन करने के लिए अधिकार प्रदान किए गए हैं, जिससे वे विधाई प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं। नई पहलें विधानसभा की कार्य कुशलता को बढ़ाने के साथ-साथ नागरिकों के विश्वास को भी मजबूत करती है। इन नई प्रथाओं के माध्यम से हरियाणा विधानसभा राज्य की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। 

उन्होने बताया कि आज पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च के विशेषज्ञों द्वारा विधानसभा कर्मचारियों को विशेष अधिकार समितियां के कार्य प्रणाली विधायक प्रारूपण सर्वोत्तम प्रथाएं बजट और राज्य वित्त विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने कहा कि इन सभी विश्व में कर्मचारियों का पारंगत होना आवश्यक है विषयों में निपुणता से ही हम अपने कार्यों को सुचारू रूप से कर सकेंगे।  

कार्यशाला में पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च के विशेषज्ञ महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व प्रधान सचिव डा. अनंत कलसे ने समितियों के कामकाज के बारे में विस्तार से अधिकारियों व कर्मचारियों को और बेहतर कुशलता से कार्य करने की विस्तार से जानकारी दी। पीआरएस चक्ष राय ने विधेयक और विधायी प्रारूपण और राज्य विधानमंडलों की सर्वोतम प्रथाओं के बारें में सभी को विस्तार से समझाया। पीआरएस मानस गुब्बी ने बजट और राज्य वित के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

 हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्य समय समय पर होते रहने चाहिए। इन प्रशिक्षण कार्यशाला से विधानसभा के कर्मचारियों का भाईचारा बढता है और उनके ज्ञान में भी वृद्वि होती है जिससे वे और बेहतर कार्य करने में सक्षम हो सकेंगे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त ने समाधान शिविर में जिला के लगभग 117 लोगों की सुनी समस्याएं 

अवैध माईनिंग पर रेड कर सख्त कार्रवाही करने और संबंधित विभाग को तुरंत खराब रास्ते की रिपेयर के दिए निर्देश  

ठंडोग गांव में शिव धाम योजना के तहत श्मशान का पक्का रास्ता व पानी की टंकी रखवाने के सीईओ को दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 5 जुलाई- उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बडोना के सरपंच की शिकायत पर एसडीएम पंचकूला को अवैध माईनिंग पर रेड कर सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिए और संबंधित विभाग को तुरंत खराब रास्ते की रिपेयर करने के निर्देश दिए।  

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने लघु सचिवालय के सभागार में आज जिला के लगभग 117 लोगों की समस्याएं सुनी। समाधान शिविर में कुछ समस्याओं का उपायुक्त ने मौके पर ही निदान किया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हम सभी लोगों की समस्याओं का निदान करने के लिए एकत्रित हुए हैं। जिले के लोगों की प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निदान करें। आज शिविर में फैमली आईडी, प्रोपर्टी आईडी, पेंशन, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र संबंधित 55 समस्याएं श्री गर्ग ने सुनी और उनका समाधान करने के साथ साथ संबंधित लोगों को उनके बारे में अधिकारियों व कर्मचारियों को बारीकि से समझाने के भी निर्देश दिए ताकि जिले के लोग बिना परेशानी के अपने कार्य करवा सके। 

बिना मीटर के पानी के बिल न दें जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी

उपायुक्त ने पब्लिक हैल्थ के अधिकारियों को सचेत करते हुए निर्देश दिए कि बिना मीटर के पानी के बिल नहीं आने चाहिए। इस पर गंभीरता से कार्य करते हुए पानी के सही बिल ही उपभोक्ताओं को भेजने के निर्देश दिए।

पानी की नई पाईप बिछाने, थापली से बडी सेर तक रास्ते का मुआयना कर इसको ठीक करने के निर्देश दिए

उपायुक्त ने सरपंच भोज टिपरा की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पीने के पानी की नई पाईप बिछाने, थापली से बडी सेर तक रास्ते का मुआयना कर इसको ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नालों की सफाई तुरंत करवाकर कल तक इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

ठंडोग गांव में शिव धाम योजना के तहत श्मशान का पक्का रास्ता व पानी की टंकी रखवाने के सीईओ को दिए निर्देश। 

उपायुक्त ने सीईओ जिला परिषद को गांव का मुआयना कर मनरेगा स्कीम से डैम बनवाने की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने वन विभाग को कच्चे रास्ते से भूमि कटाव रोकने के लिए डंगे लगवाने के निर्देश दिए। शिव धाम योजना के तहत श्मशान तक पक्का रास्ता व पानी की टंकी ठंडोग गांव में रखवाने के सीईओ को दिए निर्देश। 

 पुलिस उपायुक्त को घरेलू हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने के दिए निर्देश 

उपायुक्त ने अंजलि रामगढ़ की शिकायत पर पुलिस उपायुक्त को घरेलू हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। 

बिजली विभाग को लटक रही तारे व झुके हुए व टूटे हुए खंबे का मुआयना कर शाम तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए

 उपायुक्त ने सरंपच समलेहडी की शिकायत पर बिजली विभाग को लटक रही तारे व झुके हुए व टूटे हुए बिजली के पोल का मुआयना कर शाम तक रिपोर्ट देने व उनको जल्द ही ठीक करने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील- आय का सेल्फ एफिडेविट करवाएं जमा

उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों की आय फैमिली आईडी में ज्यादा दिखाई गई है वो सभी लोग अपनी आय का सेल्फ एफिडेविट जमा करवाएं ताकि सर्वे कर उनकी समस्याओं का तुरंत निवारण किया जा सके और उनको सरकार की स्कीमों का समय पर लाभ मिल सके। 

इस मौके पर एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*टीबी मुक्त अभियान की पहली त्रिमाही समीक्षा में जिला पंचकूला ने पाया प्रदेश में प्रथम स्थान – ज्ञानचंद गुप्ता*

*पंचकूला में मेडिकल काॅलेज की शुरूआत जल्द, सभी औपचारिकताएं हुई पूरी – विधानसभा अध्यक्ष*

*अब तक पंचकूला जिला में टीबी मरीजों का पोषण योजना के तहत रोगियों के खाते में भेजे 3.24 करोड़ – ज्ञानचंद गुप्ता*

*टीबी मुक्त अभियान के तहत जिला की 26 पंचायतों को स्मृति चिन्ह, एक-एक पौधा और प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित*

For Detailed

पंचकूला, 4 जुलाई – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि टीबी मुक्त अभियान की वर्ष 2024 की पहली त्रिमाही समीक्षा में आयुष्मान भारत गुणवत्ता स्वास्थ्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के अनुसार उत्कृष्ट प्रदर्शन में जिला पंचकूला ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि में अहम योगदान देने वाली टीबी मुक्त 26 पंचायतों के सरपंच बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की इस उपलब्धि से पहले शिक्षा विभाग ने भी बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया।

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज रेड बिशप, सेक्टर-1 पंचकूला में आयोजित टीबी मुक्त ग्राम पंचायत सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर बोल रहे थे। कार्यक्रम में जिला की 26 पंचायतों को स्मृति चिन्ह, एक-एक पौधा और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

श्री गुप्ता ने बताया कि जल्द ही पंचकूला में मेडिकल काॅलेज की शुरूआत की जा रही है। काॅलेज की शुरूआती सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। हमारे सेक्टर-6 के अस्पताल में ही काॅलेज की एमबीबीएस कक्षाओं की शुरूआत की जानी हैं। एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लोक कल्याणकारी राज्य वो होता हैं जहां पर अपने नागरिकों को भोजन, कपड़ा, मकान, शिक्षा और स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था की जाती हो। आज प्रधानमंत्री देश को इसी दिशा में लेकर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिसम्बर 2025 तक देश को टीबी मुक्त किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दिशा में सभी अपना योगदान दें, ताकि इस लक्ष्य को पंचकूला में पहले पूरा किया जा सके।

*प्रति माह टीबी मरीज के खाते में आते हैं 500 रूपये- विधानसभा अध्यक्ष*

श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला जिला में 135 पंचायतेें हैं। इनमें से 26 पंचायतें टीबी मुक्त की श्रेणी में आ चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग की इस योजना से जुड़े सभी टीम सदस्य बची हुई पंचायतों को भी टीबी मुक्त बनाने में अपने अभियान को निरंतर आगे बढ़ाती रहेंगी। उन्होंने बताया कि जिला में करीब 6 लाख 93 हजार की आबादी में से 1062 टीबी रोगी हैं। जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफत इलाज और मुफत दवाइयों दी जा रहीं है। उन्होंने कहा कि जिला को टीबी मुक्त बनाने के लिए तेजी से काम करना होगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से वर्ष 2018 से टीबी मरीजों को पोषण आहार देने के लिए 500 रूपये प्रति माह सीधे मरीजों के खाते में दिए जा रहे हैं। इस योजना के तहत अब तक पंचकूला जिला में लगभग 3 करोड़ 24 लाख 50 हजार रूपये रोगियों के खाते में आ चुके हैं। टीबी मुक्त अभियान की पहली सफलता पर मेडिकल विभाग की पूरी टीम इसके लिए बधाई की पात्र है।

*मां की सेवा के समान करें पौधे की देखभाल – गुप्ता*

श्री गुप्ता ने कहा कि सरपंचों को सम्मान में एक-एक पौधा भी दिया गया है। जिसको रोपित करके उसकी देखभाल भी सरपंचों ने खुद ही करनी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक पौधा मां के नाम लगाकर उसकी देखभाल करने का आह्वान किया हुआ है। मां-बाप को हमारे समाज में देवी-देवता का दर्जा दिया हुआ है। इसीलिए हमें मां की सेवा करने के समान ही पौधे की देख-रेख करनी है। 

*टीबी की बीमारी आर्थिक स्थिति पर निर्भर- उपायुक्त*

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि पंचायत एक महत्वपूर्ण ईकाई है। शुरूआत में 26 पंचायतें टीबी मुक्त हुई हैं। जल्द ही अन्य पंचायतों को भी टीबी मुक्त किया जाएगा। इसके बाद शहर के साथ जिला को टीबी मुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीबी की बीमारी आर्थिक स्थिति पर काफी निर्भर है। निम्न वर्ग के लोग संपूर्ण पौष्टिक आहार नहीं ले पाते हैं, जो ज्यादा मात्रा में टीबी से प्रभावित मिलते हैं। संपूर्ण पौष्टिक आहार ना मिलने का स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ता है। 

डा. यश गर्ग ने कहा कि टीबी मुक्त मुहिम को जन-जन तक लेकर जाएं और लोगों को जागरूक करें कि इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है। उन्होंने टीबी मुक्त हुई सभी पंचायतों के सरपंचों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीणों को टीबी बीमारी के लक्षण और बचावों को बताते हुए अपनी स्थिति को बरकरार रखें।

*इन 26 पंचायतों को किया सम्मानित*

कार्यक्रम में गांव नारायणपुर, बधौड, मीरपुर, रत्ता टिब्बी, मंडपा, शाहपुर, त्रिलोकपुर, काजमपुर, टपरियां, कनौली, बुंगा, देबर, फिरोजपुर, डंडलावार, खेड़ी, बागवाला, रवा, नयां गांव, भरेली, भगवानपुर, टाबर, थान की शेर, खोई, डखरोग, ठरवा रवा भुडी, भोज बालग की पंचायत को स्मृति चिन्ह, एक-एक पौधा और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

*प्रदेश व केन्द्र की योजनाओं पर डाला प्रकाश*

कार्यक्रम की शुरूआत में सीएमओ डा. मुक्ता कुमार ने सभी अतिथियों को स्वागत किया। उन्होंने टीबी को लेकर चलाए गए अभियान की विस्तार से जानकारी दी। टीबी को लेकर प्रदेश और केन्द्र सरकार की और से चलाई गई योजनाओं से अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंत में टीबी मुक्त अभियान की इंचार्ज उप सिविल सर्जन डा. मोनिका ने सभी अतिथियों व सरपंचों का आभार व्यक्त किया। साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक साल में टीबी का कोई भी मरीज ना मिलने वाली पंचायत को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया जाता है।

*ये रहे मौजूद*

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पीएमओ डा. उमेश मोदी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी राजन सिंगला, बीडीपीओ पिंजोर विनय प्रताप सिंह, पार्षद जय कौशिक समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*पंचकूला में स्थापित होगा फल व सब्जियों का उत्कृष्टता केंद्र : कंवर पाल*

*हरियाणा और इंग्लैंड के बीच हुआ एमओयू*

For Detailed

चंडीगढ़ , 4 जुलाई – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवर पाल ने बताया कि पंचकुला में इंगलैंड (UK) के सहयोग से फल व सब्जियों के प्रबंधन के लिए 115 करोड़ रुपए की लागत से एक उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना की जायेगी। इस संबंध में एक एम.ओ.यू साइन किया गया है। यह केंद्र वर्ष 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

श्री कंवर पाल ने बताया कि विश्व स्तर पर फल व सब्जियों के उत्पादन में भारत दूसरे स्थान पर है, परंतु इस उत्पादन क्षमता का 20 से 30 प्रतिशत नष्ट हो जाता है। इस उत्कृष्टता केंद्र से प्रदेश के किसानों की फल व सब्जियों का सही रखरखाव हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि यह उत्कृष्टता केंद्र अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाकर, विदेश व अन्य राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के सहयोग से विकसित किया जायेगा। तुडाई उपरान्त फल व सब्जियों को भंडार व परिवहन में सही तापमान व आर्द्रता पर रखा जा सकेगा। इससे फल व सब्जियों को ताजा रखने की अवधि बढ़ाई जा सकेगी।

कृषि मंत्री ने बताया कि उत्कृष्टता केंद्र के निर्माण से भारतवर्ष में कोल्डचेन को सुदृढ़ करने व साथ ही कोल्डचेन में प्रयोग होने वाली ऊर्जा को न्यूनतम करने में सहयोग मिल सकेगा। यही नहीं इस उत्कृष्टता केंद्र में फल व सब्जियों में तुड़ाई उपरान्त होने वाली हानि को कैसे कम किया जाये, इस बारे में अलग-अलग प्रयोग किये जायेंगे व किसानों को इस बारे में जागरूक भी किया जायेगा ताकि तुड़ाई उपरान्त फलों व सब्जियों की हानि न्यूनतम किया जा सके ताकि सर्वोच्च गुणवत्ता के फल व सब्जी सभी को उपलब्ध करवाये जा सके।

उधर , हरियाणा एवं इंग्लैंड के बीच उक्त उत्कृष्टता केंद्र के निर्माण को लेकर एक एम.ओ.यू साइन किया गया। इस एम.ओ.यू पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अंकुर गुप्ता तथा ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर, चंडीगढ़ की कैरोलिन रोवेट की मौजूदगी में साइन किये गए।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अतिरिक्त उपायुक्त ने 5 गांवों के लोगों की शिकायत पर वन एवं पीडब्ल्यूडी बी एंड आर को मौके पर जाकर मुआयना करने व जल्द से जल्द खराब सडक की मरम्मत व पुलिया बनाने के दिए निर्देश 

श्री सचिन गुप्ता ने गांव पस्यून के ग्रामीणों के लिए सीईओ जिला परिषद को मौके पर जाकर जांच कर ग्राम पंचायत इलाके में मिट्टी डालने व संबंधित विभाग को साथ लेकर पीने के पानी की समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश 

अतिरिक्त उपायुक्त की जिलावासियों से अपील- आय का सेल्फ एफिडेविट जमा करवाकर, करवाए शीघ्र समस्याओं का समाधान

For Detailed

पंचकूला, 4 जुलाई – अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में मोरनी ब्लाॅक के 5 गांवों के लोगों की शिकायत का समाधान करते हुए वन एवं पीडब्ल्यूडी बी एंड आर को मौके पर जाकर मुआयना करने व जल्द से जल्द खराब सडक की मरम्मत व पुलिया बनाने के निर्देश दिए। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में आज जिला के लगभग 73 लोगों की समस्याएं सुनी। समाधान शिविर में कुछ समस्याओं का अतिरिक्त उपायुक्त ने मौके पर ही निदान किया। 

गांव पस्यून मोरनी ब्लाॅक के ग्रामीणों के लिए श्री सचिन गुप्ता ने सीईओ जिला परिषद को मौके पर जाकर जांच कर ग्राम पंचायत इलाके में मिट्टी डालने व संबंधित विभाग को साथ लेकर पीने के पानी की समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश 

अतिरिक्त उपायुक्त की जिलावासियों से अपील- आय का सेल्फ एफिडेविट करवाएं जमा

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों की आय फैमिली आईडी में ज्यादा दिखाई गई है वो सभी लोग अपनी आय का सेल्फ एफिडेविट जमा करवाएं ताकि सर्वे कर उनकी समस्याओं का तुरंत निवारण किया जा सके और उनको सरकार की स्कीमों का समय पर लाभ मिल सके। श्री गुप्ता ने फैमली आईडी, प्रोपर्टी आईडी, आधार कार्ड, पेंशन, आय अधिक के लगभग 51 मामलों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को इसका शीघ्र ही समाधान करने के निर्देश दिए। 

 अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविर में बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के लोगों के लिए बिजली बिल पर गंभीरता से नजर रखे। किसी भी व्यक्ति का बिल जरूरत से ज्यादा न आए, इस बात का पूरा ख्याल रखा जाए ताकि किसी भी व्यक्ति को बिना वजह की परेशानी न झेलनी पडे। 

इस मौके पर पुलिस उपायुक्त हिमांद्री कौशिक, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, कष्ट निवारण कमेटी के सदस्य राजेंद्र नुनिवाल, एसपी गुप्ता समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*पानी के पाइप डाले बिना ही ग्रामीणों के पास बिल भेजना गलत है, पहले सभी सातों गांवों में पीने के लिए पानी की व्यवस्था करो – डा. यश गर्ग*

*सात समस्याओं का मौके पर हुआ समाधान, पीपीपी वेरीफाई के बाद 2 बूढ़ापा पेंशन, एक राशनकार्ड के लिए हुआ पात्र*

*उपायुक्त ने समाधान शिविर में 80 लोगों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निपटाने के दिए निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 3 जुलाई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने जनस्वास्थ्य विभाग को कहा कि गांव में पानी के पाइप तक नहीं डाले गए और उपर से पानी के बिल का मैसेज भेजा जा रहा है। ये तो गलत है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सबसे पहले क्षेत्र के सभी गांवों में पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। हमारे हरियाणा प्रदेश में मोरनी एक तो ले-देकर पहाड़ी क्षेत्र है और वहीं के लोगों को पीने का पानी तक की व्यवस्था नहीं। 

उपायुुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं सुन रहे थे। बुधवार को शिविर में 80 शिकायतें आई। उपायुक्त ने शिकायतों के निवारण के लिए संबन्धित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए। इनमें से सात समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, इनमें एक पात्र की आय वेरीफिकेशन, दो बूढ़ापा पेंशन व एक राशनकार्ड बनाने के योग्य मिला, एक ने हरियाणा की पीपीपी, एक फादरनेम और एक का रिलेशन ठीक करने की शिकायत का समाधान किया है।

उपायुक्त को ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि गांव कोल्यों, बैहणी, मझार, दलाणा, बाग, फतोग, खनियारा में पीने के पानी की दिक्कत चले हुए है। सभी गांवों के लोगों को दूर-दराज से जाकर पानी लाना पड़ता है। पिछले वर्ष जल जीवन मिशन के तहत सर्वे करने के लिए विभाग की टीम आई थी। उन्होंने बताया कि इन गांवों में पानी तो आज तक नहीं पहुंचा, पर पानी के बिलों मैसेज आए महीने उनके फोनों पर आ रहा है। इस बारे में उन्होंने कई बार विभाग के अधिकारियों को शिकायत दी, पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

डा. यश गर्ग ने एचएसवीपी को कहा कि पहले भी कहे जाने के बावजूद सेक्टरों में झुग्गी-झोपड़ियों बने हुए हैं। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी झोपड़ियों को हटवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। सेक्टरवासी ने शिकायत में बताया कि उसके घर के पीछे झुग्गी झोपड़ियों बनाकर काफी लोग रह रहे हैं। वो पिछले लंबे समय से एचएसपीवी विभाग के चक्कर लगाकर थक चुका है। विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने उपायुक्त से झोपड़ियों को हटवाने की गुहार लगाई

उपायुक्त ने राजीव काॅलोनी निवासी प्रांजल की शिकायत पर जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। राजीव काॅलोनी निवासी प्रांजल ने शिकायत में बताया कि उसने लाइसेंस नंबर 52, साइट नंबर 40 की असल मालिक माया देवी से जीपीए वर्ष 2014 में ली थी। 2021 तक दुकान मेरे पास रही है। उसने 2020 तक उसके लाइसेंस को नवीनीकरण किया गया और 2022 तक उसने टैक्स जमा करवाया है। बिना नोटिस उसकी दुकान को तोड़ दिया गया। उसने तोड़ी गई दुकान का निर्माण करवाने की गुहार लगाई है। 

डा. यश गर्ग ने गांव नाडा साहिब के ग्रामीणों की शिकायत पर एचएसवीपी को गांव की तरफ डंगा लगाने के निर्देश दिए। गांव नाडा साहिब के लोगों ने शिकायत में बताया कि गांव के साथ ही हुडडा की जमीन लगती है। जहां पर नदी के पास प्लाटों की तरफ डंगा लगाया जा रहा है। ऐसा होने से आबादी में पानी आने की संभावना रहेगी। ग्रामीणों ने उपायुक्त को गुहार लगाई कि गांव की तरफ की डंगा लगाया जाए।

उपायुक्त ने गांव सुखदर्शनपुर निवासी विकास की शिकायत पर एसडीएम को जमीन की रजिस्ट्री संबंधी और डीसीपी को धमकाने संबंधी शिकायत पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गांव सुखदर्शनपुर निवासी विकास ने शिकायत में बताया कि उसके दादी की जमीन को उनके रिश्तेदार बहला-फुसला कर अपने नाम करवाना चाह रहे हैं। उन्हें धमकी भी देते रहते हैं। उन्होंने उपायुक्त को उनकी जमीन की रजिस्ट्री रोकने की शिकायत दी।

डा. यश गर्ग ने जिला परिषद सीईओ को मजदूरी जारी करवाने के निर्देश दिए। रामसिंह व धनीराम ने शिकायत में बताया कि उन्होंने वर्ष 2017 में मनरेगा योजना के तहत 90 दिनों तक काम किया है। इस काम में चार मजदूर और एक मिस्त्री शामिल था। आज तक उन्हें उनके काम का मेहनताना नहरीं मिला है। इसके लिए वो अधिकारियों को बार-बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।

उपायुक्त ने एचएसवीपी को मामले की जांच कर कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। सेक्टर-10 निवासी नवनीत कक्कड़ ने शिकायत में बताया कि उसके घर में पास प्राइवेट स्कूल बना हुआ है। स्कूल ने सरकारी जगह पर कब्जा किया हुआ है। जिस वजह से वहां के पानी की निकासी नहीं हो पाती है। बरसात के समय में समस्या और ज्यादा गंभीर हो जाती है। जिसका समाधान करवाया जाए।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*एक आइडिया कारोबार स्थापित करने के लिए दिला सकता है 4 से 25 लाख रुपये तक की अनुदान राशि*

*एचएयू के एबिक सेंटर ने मांगे आवेदन, बेरोजगार छात्रों, किसानों, महिलाओं व उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर*

For Detailed

पंचकूला, 3 जुलाई –चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार में केन्द्रीय कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्रालय के वित्तीय सहयोग से स्थापित एग्रीबिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर (एबिक) के माध्यम से कृषि से संबंधित बिजनेस करने के लिए 25 लाख रुपये तक की अनुदान राशि दिला सकता है। यह अनुदान राशि एक प्रक्रिया के तहत एचएयू स्थित एबिक के माध्यम से दी जाएगी। इसके लिए आपको सिर्फ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hau.ac.in पर 10 सितम्बर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करना है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस एबिक सेंटर के माध्यम से युवा छात्र, किसान, महिला व उद्यमी मार्केटिंग, नेटवर्किंग, लाईसेंसिंग, ट्रैडमार्क व पेटेंट, तकनीकी व फंडिग से संबंधित प्रशिक्षण लेकर कृषि क्षेत्र में अपने स्टार्टअप को नया आयाम दे सकते हैं। इसके लिए छात्र कल्याण प्रोग्राम, ‘पहल’ एवं ‘सफल’-2024 नाम से तीन प्रोग्राम हैं।

उन्होंने बताया कि छात्र कल्याण प्रोग्राम के तहत केवल छात्र ही आवेदन कर सकते हैं चयनित छात्र को एक महीने का प्रशिक्षण व 4 लाख रुपये तक की अनुदान राशि एकमुश्त दी जाएगी। पहल प्रोग्राम के तहत चयनित उम्मीदवार को एक महीने का प्रशिक्षण व 5 लाख तक की अनुदान राशि प्रावधान की जाएगी। सफल प्रोग्राम के तहत चयनित उम्मीदवार को एक महीने का प्रशिक्षण व 25 लाख तक की अनुदान राशि प्रावधान की जाएगी। यह राशि चयनित उम्मीदवार को दो किश्तों में दी जाएगी। पिछले 5 सालों में 65 स्टार्टअप्स को केन्द्रीय कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्रालय द्वारा लगभग 7 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित युवा स्वरोजगार के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। इस सेंटर के माध्यम से स्टार्टअप्स देश को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे। भारत सरकार ने महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान राशि देने का प्रावधान रखा है।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु के रूप में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित*

*अविवाहित भारतीय पुरूष व महिला प्रार्थी 8 से 28 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन – उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 3 जुलाई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि अग्निवीर योजना के तहत भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु प्रवेश 02/2025 हेतू चयन परीक्षा के लिए अविवाहित भारतीय पुरूष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन पंजीकरण 8 से 28 जुलाई तक किया जाएगा, जिसके लिए ऑनलाइन परीक्षा 18 अक्टूबर से आयोजित होगी। पात्र उम्मीदवार पंजीकरण के लिए वेबपोर्टल www.agnipathvayu.cdac.in पर लॉगिन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का जन्म 3 जुलाई, 2004 से 3 जनवरी, 2008 के बीच (दोनों तिथियां सम्मिलित) होना चाहिए।

उपायुक्त ने बताया कि विज्ञान विषय के उम्मीदवारों और विज्ञान विषयों के अलावा के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग शैक्षिणक योग्यता तय की गई है। पात्र वैबसाइट पर शैक्षिणक योग्यता की विषय वाइज जानकारी हासिल कर सकता है।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों से 550 रुपये प्लस जीएसटी फीस के रूप में देने होंगे। अग्निवीर वायु प्रवेश 02/2025 के लिए चिकित्सा मानक, नियम और शर्ते ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए निर्देश व प्रवेश स्तर की योग्यता पर विस्तृत जानकारी और पंजीकरण के लिए www.agnipathvayu.cdac.in पर लॉगिन करना होगा।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*सर्वोच्च न्यायालय में लंबित परिवादो को विशेष लोक अदालत से पहले तय करवाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क करें – राजेश यादव*

For Detailed

पंचकूला, 3 जुलाई – भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 29 जुलाई से 3 अगस्त-2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। 

 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला राजेश यादव ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 29 जुलाई से 3 अगस्त-2024 तक विशेष लोक अदालत के आयोजन के बारे में निर्देश किया है। इस संबंध में, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों के संबंधित सदस्य सचिवों और उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ के सचिव को उनके संबंधित प्राधिकरणों/समितियों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिन वादियों के मामले सर्वोच्च न्यायालय में लंबित हैं, वे यदि अपने मामलों को विशेष लोक अदालत से पहले तय करवाना चाहते हैं, तो वे निकटतम संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, प्री-कॉन्सिलेटरी सिटिंग भी ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी और इस उद्देश्य के लिए, प्रक्रिया सेवा एजेंसियों के माध्यम से विशेष लोक अदालत में निपटान के लिए पहचाने गए पक्षों को नोटिस दिए जाएंगे। प्री-लोक अदालत की बैठकों के दौरान पक्षों के बीच समझौते की संभावनाओं को तलाशने के लिए मध्यस्थों / परामर्शदाताओं की सेवाओं का उपयोग किया जाएगा।

 विशेष लोक अदालत के प्रचार के लिए पैरा लीगल वालंटियर्स की सेवाओं का उपयोग किया जाएगा। पीएलवी गांवों में कानूनी साक्षरता शिविरों के दौरान आम जनता को जागरूक करेंगे। भारत के सर्वोच्च न्यायालय में इस विशेष लोक अदालत के संबंध में जिला न्यायालय पंचकूला में विशेष सहायता डेस्क स्थापित की गई है। पैरा लीगल वालंटियर्स इस अभियान के संबंध में बस स्टैंड सेक्टर-5 और रेलवे स्टेशन पंचकूला में शिविर लगा रहे हैं। सभी पैनल अधिवक्ता और अर्ध कानूनी स्वयंसेवकों को गांवों, ग्रामीण क्षेत्रों, कॉलोनियों आदि में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित करते हुए अपने कर्तव्य के दौरान लोगों को इस अभियान के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। दिन-प्रतिदिन की कार्यवाही की निगरानी मुख्य न्यायाधीश/सचिव, डीएलएसए, पंचकूला द्वारा की जा रही है। वादियों के स्थानीय पते पर जाने के लिए पैनल अधिवक्ताओं और अर्ध कानूनी स्वयंसेवकों की टीमों का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि वर्चुअल/हाइब्रिड मोड के माध्यम से प्री-लोक अदालत बैठने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी वादियों को प्रदान की गई है ताकि वे चाहें तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा के माध्यम से उपस्थित हो सकें। एडीसी-सह-नोडल अधिकारी, डीएलएसए, पंचकूला को इस अभियान के दौरान व्यापक प्रचार के लिए पंचकूला के बीडीपीओ के माध्यम से ग्राम पंचायतों को निर्देश देने और पैरा कानूनी स्वयंसेवकों और पैनल अधिवक्ताओं के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया गया है।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

*मैंगो मेले भी लगेगा कानूनी जागरूकता शिविर- राजेश यादव*

For Detailed

पंचकूला, 3 जुलाई – जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 5 से 7 जुलाई को यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में होने वाले मेंगो मेले में विशेष कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि जुलाई माह के दौरान कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरा लिगल वाॅलेंटियर की डयूटी लगाई गई है। पैनल अधिवक्ता शिविरों में लोगों को उनके घर द्वार के नजदीक कानूनी जागरूकता शिविरों में पूर्ण रूप से जानकारी देकर लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दे रहे है। 

उन्होंने बताया कि 5 से 7 जुलाई तक पिंजौर यादविन्द्रा गार्डन में आयोजित होनेे वाले मैंगो मेले में दोपहर एवं सायंकालीन समय तक पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वाॅलेंटियर शिविर में लोगों को कानूनी जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार, नायब सिंह एवं पैरा लीगल वाॅलेंटियर कु0 संतोष कानूनी जागरूकता शिविर में लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे। इसी प्रकार 6 जुलाई को पैनल अधिवक्ता रोनित सिंह, मोनिका कपिल तथा पैनल अधिवक्ता वीना सिंह, व वीएन शुक्ला तथा 7 जुलाई को पैनल अधिवक्ता सोनिया सैनी, सुमन वालिया तथा पिंकी धारी, स्नेह लता लोगों को कानूनी जानकारी देने का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com