Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

*लोकसभा चुनाव के लिए 2 सेंटरों से वितरित किया जाएगा पोलिंग स्टेशन के लिए सामान*

*मतगणना के लिए भी चिन्हित किए केन्द्र, सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम*

*24 मई को मतदान केन्द्रों पर भेजा जाएगा पोलिंग पार्टियों को*

For Detailed

पंचकूला, 22 मई- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए 2 सेंटरों से पोलिंग स्टेशन हेतु सामान वितरित किया जाएगा। इन सेंटरों से 24 मई को सामान देकर पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों की तरफ रवाना किया जाएगा। इन चुनावों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। इन चुनावों को सभी के सांझे प्रयासों से निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाया जाएगा।

डा. यश गर्ग ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए पोलिंग स्टेशन हेतु सामान वितरण करने के लिए 2 केन्द्र बनाया है। इन चुनावों में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम कालका लक्षित सरीन को एआरओ की जिम्मेवारी निभाएंगे। इस विधानसभा के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला से सामान वितरित किया जाएगा। यह पोलिंग पार्टी मतदान के बाद राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला में ही सामान जमा करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि पंचकूला विधानसभा के लिए एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान को एआरओ नियुक्त किया गया है और इस पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग टीमों को राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला से पोलिंग पार्टियों के लिए सामान वितरित किया जाएगा। यह पोलिंग पार्टी मतदान के बाद राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में ही सामान जमा करवाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 4,33,094 मतदाता हैं इनमें 2,27,581 पुरूष और 2,05,487 महिलाएं और 26 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में 2,00,181 मतदाता और 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2,32,913 मतदाता हैं। जिला के 4,33,094 मतदाताओं के लिए 424 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 01-कालका में 218 मतदान केन्द्र और 02-पंचकूला में 206 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव के लिए मतदान के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक प्रबंध पूरे कर दिए गए हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए स्वच्छ पेयजल, शैड, मेडिकल किट, ओआरएस इत्यादि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत निरंतर गतिविधियां जारी हैं। इसके अलावा मतदाताओं तक वोटर स्लिप वितरण का कार्य बीएलओ के माध्यम से पूरा करवाया गया है। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को लेकर जाने वाले वाहनों में जीपीएस लगाया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर वेब कैमरे तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे 25 मई को मतदान जरूर करें।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

*लोकसभा आम चुनाव-2024*

*राजकीय माॅडल स्कूल के 1000 विद्यार्थियों ने हाथों में स्लोगन व पेंटिंग लेकर जागरूकता के नारे लगाते हुए रैली से मतदान के प्रति किया जागरूक*

*वोटिंग के बाद उंगली पर लगी स्याही वाली फोटो एप पर करें अपलोड, ड्रा निकाल कर देंगे स्कूली बच्चों को पुरस्कार – स्वीप नोडल अधिकारी*

*सी-विजिल एप की प्रक्रिया बताने वाली ‘वाइस आॅफ कालका‘ काॅमिक का किया विमोचन*

For Detailed

पंचकूला, 22 मई – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए 01-कालका विधानसभा में सब्जी मंडी कालका में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता के नेतृत्व में राजकीय माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालका के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक किया व जागरूकता रैली निकाली। 

सब्जी मंडी में वोटिंग का प्रतीक उंगली की प्रतिमा बनाई गई। जहां पर बुधवार सुबह राजकीय माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के करीब 1000 विद्यार्थी इकट्ठा हुए। यहां पर जागरूकता का संदेश देने वाला नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा ‘वाइस आॅफ कालका‘ काॅमिक का विमोचन किया गया। इसके उपरांत 1000 विद्यार्थियों ने सब्जी मंडी से शुरू होकर गांधी चैक से होते हुए राजकीय माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान हाथों में स्लोगन व पेंटिंग लेकर मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता नारे लगाए।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप नोडल अधिकारी सचिन गुप्ता ने कहा कि एआरओ कालका ने आज स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली है। बच्चों से चुनाव पर पेंटिंग भी बनवाई गई थी। बच्चों से अपील है कि वो अपने माता-पिता को वोट डालने के लिए जरूर भेजें। साथ में अपने पड़ोसियों को भी मतदान केन्द्र पर मतदान के लिए लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को वोट के अधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वो अपने माता-पिता के मतदान के बाद उंगली के स्याही के निशान वाली फोटो लेकर एप पर अपलोड करें। ड्रा के माध्यम से बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

एसडीएम एवं एआरओ कालका लक्षित सरीन ने बताया कि चुनाव में समाज के हर वर्ग को हिस्सा लेना चाहिए। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या या शिकायत को प्रशासन तक फोन काॅल, एप व स्वयं प्रस्तुत होकर पहुंचा सकते हैं। प्रशासन द्वारा गठित टीमें समय रहते उनकी शिकायतों पर एक्शन लेंगी और उनका समाधान करेंगे। उन्होंने कालका के लोगों से 25 मई का मतदान करने की अपील की।

*‘वाइस आॅफ कालका‘ काॅमिक का किया विमोचन*

कार्यक्रम में स्वीप नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने ‘वाइस आॅफ कालका‘ काॅमिक का विमोचन किया। काॅमिक का कंसेप्ट एसडीएम एवं एआरओ कालका लक्षित ने दिया और डिप्लोप्ड खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर विनय प्रताप सिंह ने किया। काॅमिक में 7 चित्रों के माध्यम से चुनाव आयोग की सी-विजिल एप से चुनाव के दौरान हो रही कार्रवाई के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही कालका के वोटरों से काॅमिक के माध्यम से मतदान की अपील की गई।

*नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक*

राजकीय माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालका के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर पूरी चुनाव प्रक्रिया समझाया। नाटक के माध्यम से चुनाव के प्रति प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों ने संदेश दिया कि लोकतंत्र में वोट डालना जरूरी है और चुनाव के दौरान फैलने वाली बुराइयों से बचने जैसे किसी भी प्रत्याशी से पैसे, शराब व अन्य किसी भी तरह का सहयोग न लेने की प्ररेणा दी। उन्होंने जागरूक करते हुए जाति, धर्म व परिवार के नाम पर वोट न करने का संदेश दिया। इस नाटक की कालका के लोगों ने खूब प्रशंसा की।

*ये रहे मौजूद*

इस कार्यक्रम में एसीपी जोगिन्द्र शर्मा, तहसीलदार कालका विवेक, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर विनय प्रताप, राजकीय माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल राजकुमार आर्य, नायब तहसीलदार कालका साहिल, नायब तहसीलदार मोरनी राकेश खुराना समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

*पंचकूला की बरवाला और रायपुररानी मंडियों से गेहूं का शत प्रतिशत उठान हुआ*

For Detailed

पंचकूला, 22 मई- जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 37783.5 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है और 37770.5 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है। जिला पंचकूला की बरवाला और रायपुररानी मंडियों से गेहूं का शत प्रतिशत उठान हो चुका है, मात्र पंचकूला की अनाज मंडी से 13 मीट्रिक टन गेहूं का उठान बाकी है।

     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि 37783.5 मीट्रिक टन गेहूं में से 18368 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17944.5 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1471 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है। 

इसी प्रकार 37770.5 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 18368 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 17944.5 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 1458 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

MCC committed to empowering and improving community and city sanitation standards*

*Capacity Building & Training Workshop for Sanitary Inspectors and Self-Help Groups*

*Raises awareness and improve sanitary waste management under the Swachhata Ki Mohar Initiative*

For Detailed

*Chandigarh, May 21:-* Aiming to make a lasting impact on Chandigarh’s cleanliness journey, the MC Chandigarh conducted a capacity-building and training workshop for Sanitary Inspectors and Self-Help Groups (SHGs) to raise awareness and improve sanitary waste management as an ongoing exercise under the ‘Swachhata Ki Mohar’ initiative led by an expert team over a two-week-long period.

The exercise coincides with International Menstrual Hygiene Day and aims to educate and empower both municipal staff and citizens on effective sanitary waste management.

The training session for the Sanitary Inspectors and SHGs underscored the importance of segregating sanitary waste from other waste streams, with the goal of leaving an indelible mark on the path towards a cleaner and greener India.

Over the course of this week, the exercise will cover SHG teams, field staff, and door-to-door waste collectors. They will be trained on the significance of proper sanitary waste management. Additionally, the team/staff will visit households across the city to educate citizens about the types of waste considered “sanitary” and provide information on proper sanitary waste management.

Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, said that this two-week ‘Swachhata Ki Mohar’ initiative aims to build on the progress made in waste segregation and management by focusing on raising awareness and encouraging citizens to effectively segregate their sanitary waste.

She further added that as the Municipal Corporation moves towards 100% collection of segregated waste, this exercise will help the Corporation further improve the management of sanitary waste in the city.

She also stated that the Municipal Corporation’s efforts have already yielded tangible results. Initially, the daily collection of sanitary waste was only 12-15 kilograms. However, over the last two years, the daily collection has increased to 650-700 kilograms. As per the Solid Waste Management Rules 2016, sanitary waste must be processed through incineration, and the Municipal Corporation has been doing so through the authorized biomedical waste processing agency, Alliance Care.

The Municipal Commissioner appealed to all citizens to segregate their sanitary waste and hand it over to the Municipal Garbage Collector.

The Municipal Corporation ensures cleanliness and personal and public hygiene in the public conveniences. The city’s public conveniences have sanitary facilities and hygiene amenities available. Sanitary vending machines are provided for users’ convenience, and red bins are placed in the public conveniences for the proper disposal of sanitary waste, supporting effective sanitary waste management.

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

*सखी मतदान केन्द्रों पर वोटिंग के लिए महिलाओं व दिव्यांग मतदान केन्द्रों के लिए दिव्यांग अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण: जिला निर्वाचन अधिकारी*

*कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में एक-एक बूथ को बनाया सखी मतदान केंद्र व दिव्यांग मतदान केंद्र*

For Detailed

पंचकूला, 21 मई – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला पंचकूला पूरी तरह से तैयार है। अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 01-कालका विधानसभा क्षेत्र और 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जिला में 424 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं इनमें से 218 मतदान केन्द्र 01-कालका में और 206 मतदान केन्द्र 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सखी मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदान केंद्र और माॅडल मतदान केंद्र भी स्थापित किये जा चुके हैं। सखी मतदान केन्द्र के महिला अधिकारियों/कर्मचारियों व दिव्यांग मतदान केन्द्रों के लिए दिव्यांग अधिकारियों/कर्मचारियों की पोलिंग टीम बनाकर उन्हें मतदान करवाने का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचकूला में 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक महिला (सखी) मतदान केन्द्र नंबर-86 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर व 02-पंचकूला में एक महिला (सखी) मतदान केन्द्र नंबर-61 राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-26, पंचकूला को बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिए महिला अधिकारी-कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। 

डा. यश गर्ग ने बताया कि 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र नंबर-67 राजकीय महाविद्यालय, कालका व 02-पंचकूला में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र नंबर-99 राजकीय सार्थक आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-12ए, पंचकूला में बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिए दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। 

श्री यश गर्ग ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श मतदान केन्द्र (माॅडल मतदान केन्द्र) बनाये गए हैं। 01-कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र नंबर-84 व 85 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर तथा 02-पंचकूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र नं0-61 व 62 राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-26 पंचकूला को आदर्श मतदान केन्द्र (माॅडल मतदान केन्द्र) बनाये गए हैं। इन मतदान केन्द्रों को अच्छी तरह अलग तरीके से सजाया जाएगा।

उपायुक्त ने जिलावासियों को 25 मई के दिन पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान में बढ़चढ़ कर वोटिंग करने की अपील की।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

*मतदाता ऑनलाइन व ऑफलाइन सर्च कर सकते हैं अपना नाम: जिला निर्वाचन अधिकारी*

*भारत निर्वाचन आयोग के एनवीएसपी पर उपलब्ध हैं कई ऑनलाइन सेवाएं*

For Detailed

पंचकूला, 21 मई – उपायुक्त एवं जिला निवार्चन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला पंचकूला में लोकसभा आम चुनाव के तहत शनिवार 25 मई को मतदान होने हैं। भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदाता केवल तभी वोट डाल सकते हैं जब उनका नाम मतदाता सूची (निर्वाचक नामावली) में प्रदर्शित हो। इसके लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता सूची में अपने नाम की जांच अवश्य कर लें। यह कार्य ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदान किए गए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) कई ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करता है। इनमें मतदाता सूची खोजना, ई-ईपीआईसी डाउनलोड करना, मतदान केंद्रों और अधिकारियों का पता लगाना, मतदाता सूची में अनिवासी भारतीय (एनआरआई) के नाम शामिल करना, सुधार के लिए आवेदन करना और मतदाता सूची में प्रविष्टियों को स्थानांतरित करना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकृत उपयोगकर्ता इसमें लॉग इन कर सकते हैं शिकायतें दर्ज करें, जबकि नए उपयोगकर्ता अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके पंजीकरण कर सकते हैं, इस प्रकार मतदाता पहुंच और जुड़ाव को सुव्यवस्थित किया जा सकता है। उपयोगकर्ता अपने राज्य का नाम चुनकर अपना नाम मतदाता सूची में खोज सकते हैं। खोज करने के लिए पहला नाम, अंतिम नाम, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम, लिंग आदि जैसे विवरण भी आवश्यक हैं। जिलेवार खोज विकल्प भी उपलब्ध है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि सबसे पहले मतदान कार्मिक मतदाता सूची में आपके नाम और आपके आईडी प्रूफ की जांच करेगा। इसके उपरांत मतदान कार्मिक आपकी अंगुली पर स्याही लगाएगा, आपको एक पर्ची देगा और एक रजिस्टर (फार्म 17क) पर आपके हस्ताक्षर लेगा। आपको यह पर्ची तीसरे मतदान कार्मिक के पास जमा करनी होगी और अपनी स्याही लगी अंगुली दिखानी होगी और इसके बाद आपको मतदान बूथ की ओर प्रस्थान करना होगा। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर अपने पसंद के उम्मीदवार के प्रतीक के सामने के बैलेट बटन को दबाकर अपना मत दर्ज करें। वीवीपैट मशीन के पारदर्शी विंडो पर दिखने वाली पर्ची की जांच करें। उम्मीदवार की क्रम संख्या, नाम और प्रतीक वाली यह पर्ची 7 सेकेंड के लिए दिखाई देगी और फिर यह सीलबंद वीवीपैट बॉक्स में गिर जाएगी। जब आप किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं डालना चाहते हैं उस स्थिति में आप नोटा (इनमें से कोई नहीं) विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। यह ईवीएम मशीन पर अंतिम बटन होता है। मतदाता को मोबाइल फोन, कैमरा या अन्य किसी उपकरण को मतदान बूथ के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, वोटर आईडी के अलावा और भी कई ऐसे डॉक्यूमेंट हैं जिन्हें दिखाकर मतदाता को वोट डालने की अनुमति मिल जाती है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने लगभग एक दर्जन डॉक्यूमेंट निर्धारित किए हुए है। आपमें से कई लोग ऐसे होंगे, जिनका नाम तो वोटर लिस्ट में है, लेकिन उनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है। भारत निर्वाचन आयोग ने बगैर वोटर आईडी कार्ड के भी मतदाताओं को वोट डालने का विकल्प दिया हुआ है, जिनका प्रयोग कर वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

ये दस्तावेज दिखाकर कर सकते हैं मताधिकार का प्रयोग

1. पासपोर्ट

2. ड्राइविंग लाइसेंस

3. अगर आप सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के कर्मचारी हैं या फिर, पीएसयू और पब्लिक लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे हैं तो कंपनी की फोटो युक्त आईडी के आधार पर भी मतदान किया जा सकता है।

4. पैन कार्ड

5. आधार कार्ड

6. पोस्ट ऑफिस और बैंक द्वारा जारी किया गया पासबुक।

7. मनरेगा जॉब कार्ड।

8. लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी किया गया हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड।

9. पेंशन कार्ड जिस पर आपकी फोटो लगी हो और अटेस्टेड हो।

10. नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड।

11. एमपी-एमएलए-एमएलसी की तरफ से जारी आधिकारिक पहचान पत्र।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

*राज्य में मधुमेह और उच्च रक्तचाप रोगियों में हो रही बढौतरी-डा. रणदीप पूनिया*

*उचित खानपान, सैर, योग से ही ऐसे रोगों से बचाव*

For Detailed

पंचकूला 20 मई – स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डा. रणदीप पूनिया ने कहा कि राज्य में गैर संचारी रोगों से पीडित रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 12.7 प्रतिशत लोग मधुमेह से ग्रस्ति है और 23.1 प्रतिशत लोग उच्च रक्तचाप से पीड़ित हंै। इसलिए ऐसे लोगों को समय पर सही उपचार लेना चाहिए। 

स्वास्थ्य महानिदेशक सामान्य अस्पताल सैक्टर 6 में स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा गैर संचारी रोगों की जांच के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी गैर संचारी रोग मधुमेह, उक्त रक्तचाप, मुंह, दांतों, छाती व सरवाइकल कैंसर आदि स्वस्थ जीवनशैली एवं सही खानपान न अपनाने के कारण बढ रहे है। उचित खानपान पर ध्यान रखकर ही ऐसे संचारी रोगों से बचा जा सकता है।

महानिदेशक ने कहा कि शिविर में स्वास्थ जांच के अतिरिक्त सही जीवनशैली और खानपान एवं अन्य विषयों पर काउसिलिंग भी प्रदान की गई। कर्मचारियो के स्वास्थ्य जांच के अतिरिक्त लैब जांच एंव कैंसर जांच भी की गई। अस्पताल के डाॅैक्टरो, अधिकारियों, फिजिसियन, सर्जन, गाइनिकोलोजिस्ट, दन्त चिकित्सक व लैब के स्टाफ ने जिला व राज्य गैर संचारित रोग विभागों व नर्सिंग आफिसरों ने शिविर को सफल बनाया तथा स्वास्थ्य निदेशालय का स्टाफ भी शिविर में शामिल रहा।  

स्वास्थ्य शिविर को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तचाप को स्टीक रूप से मापें और इसे नियंत्रित रखते हुए लम्बे समय तक जीवित रहें। नियमित व्यायाम और योग से शरीर का उचित वजन बनाए रखें तथा संतुलित आहार लें जिसमें नमक का कम उपयोग करें। इसके अलावा शराब एवं तम्बाकू आदि के सेवन से भी परहेज रखें। अनियंत्रित रक्तचाप आघात, दिल का दौरा, गुर्दे के रोग, अंधापन, जैसे जोखिम को बढाता है। शिविर में 175 कर्मचारियों एवं चिकित्सकों की स्वास्थ्य जांच की गई। 

इस अवसर पर महानिदेशक डा0 जे0 एस0 पुनिया, निदेशक डा0 मनीष बंसल, निदेशक गैर संचारी रोग शाखा डा0 कुलदीप गौरी, जिला नोडल अधिकारी पंचकूला, डा0 मनकीरत, राज्य नोडल अधिकारी डा0 ओमपाल सैनी व डा0 गिरिश अत्री तथा सिविल सर्जन पंचकूला डा0 मुक्ता कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

पंचकूला की तीनों मंडियों में 37754 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 20 मई- जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 37754  मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है और 37141  मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।
     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।
    उन्होंने बताया कि 37754 मीट्रिक टन गेहूं में से 18341 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17942 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1471 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है।
इसी प्रकार 37141 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 17747 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 17936 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 1458 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

425 स्कूलों में 64,051 विद्यार्थियों के हुए दाखिले, पिछले वर्ष से एक हजार ज्यादा – डा. यश गर्ग

निपुण हरियाणा मिशन में चैथी व पांचवीं कक्षा को भी किया शामिल – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 20 मई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने आज लघु सचिवालय के सभागार में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिला स्टीयरिंग कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डा. यश गर्ग ने बताया कि इस बार जिला के सरकारी स्कूलों में 14 मई तक पिछले वर्ष से एक हजार ज्यादा विद्यार्थी दाखिला ले चुके हैं। अभी 11वीं कक्षा में दाखिले होने बाकी हंै। जिला के 425 स्कूलों में 64,051 विद्यार्थियों के दाखिले हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि निपुण मिशन के तहत जिन अध्यापकों का परिणाम 99 प्रतिशत रहा है ऐसे अध्यापकों की सफल स्टोरियों के साथ बुकलेट तैयार की जाएगी।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिला के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग की अलग-अलग कैटेगिरी बनाई जाए ताकि उन बच्चों को स्पाॅट कर सामान्य बच्चों के साथ लाने के प्रयास किये जा सकें।
उन्होंने ने बताया कि निपुण हरियाणा मिशन के तहत बच्चों में हिन्दी और गणित विषय की बेशिक समझ बनाने के लिए शुरू किया हुआ है। इस योजना को पहली से तीसरी कक्षा तक लागू किया गया था। बेहतर परिणामों को देखते हुए जिला पंचकूला में इस बार से इस मिशन में चैथी और पांचवीं कक्षा को भी शामिल किया गया है।
डा. यश गर्ग ने बताया कि दाखिले के दिनों में स्कूलों में बच्चों के प्रवेश पर विद्यार्थियों को तिलक और फूल मालाएं पहनाकर उत्सव की तरह मनाया गया। स्कूल अध्यापकों द्वारा अपनी कक्षाओं को सजाया गया। बेस्ट सजावट वाले अध्यापक को ब्लाॅक स्तर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस बैठक में सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, आईसीडीएस प्रोग्राम अधिकारी डाॅ. सविता, डाइट पंचकूला से रशमी शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी बरवाला जोगिंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी मोरनी अनूप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर रानी सुमन चैधरी समेत संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

जिला के सभी 4,33,094 वोटर 25 मई को लोकतंत्र का सम्मान करते हुए बढ़चढ़कर करें मतदान: जिला निर्वाचन अधिकारी

कालका विधानसभा क्षेत्र में 2,00,181 व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2,32,913 पंजीकृत मतदाता

मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जिला प्रशासन का विशेष फोकस

For Detailed

पंचकूला, 20 मई – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से छठे चरण के तहत पंचकूला जिला में 25 मई को होने वाले 18वीं लोकसभा के आम चुनाव को लेकर तैयारियां प्रभावी रूप से जारी हैं। जिला प्रशासन की ओर से चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को भी बढ़चढ़कर मतदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए जिलाभर में स्वीप गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं। चुनावी प्रक्रिया पर पूर्ण फोकस रखते हुए शांतिप्रिय ढंग से चुनाव संपन्न कराने में सक्रिय हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 4,33,094 वोटरों के लिए 424 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं जिसमें 01-कालका में 218 मतदान केन्द्र और 02-पंचकूला में 206 मतदान केन्द्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 181 मतदाता हैं। इनमें 1 लाख 4 हजार 773 पुरूष, 95 हजार 390 महिलाएं और 18 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 32 हजार 913 मतदाता हैं। इनमें 1 लाख 22 हजार 808 पुरूष, 1 लाख 10 हजार 097 महिलाएं और 8 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला प्रशासन पंचकूला की मतदाता सूची में जिला की 01-कालका विधानसभा में पार्ट नंबर 212 वोटर संख्या 560 पर 104 वर्षीय शांति पत्नी मकतुल सिंह और पार्ट नंबर 143 वोटर संख्या 756 पर 102 वर्षीय द्रोपति पत्नी काला राम और 02-पंचकूला विधानसभा में पार्ट नंबर 192 वोटर संख्या 1040 पर 109 वर्षीय रोजी पत्नी पतिराम, पार्ट नंबर 146 वोटर संख्या 409 पर 103 वर्षीय दुग्गी पत्नी कपूरिया और पार्ट नंबर 150 वोटर संख्या 58 पर 100 वर्षीय छज्जू पत्नी रज्जा सबसे उम्रदराज वोटर के रूप में पंजीकृत हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए उन्हें शनिवार 25 मई मतदान के दिन विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन मतदाताओं को ग्राउंड फ्लोर पर मतदान केंद्र, पेजयल, रैम्प की सुविधा, महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, रोशनी व बिजली की सुविधा, मेडिकल किट, मतदान केंद्र पर उचित छाया की व्यवस्था, स्थान व मार्गदर्शन के लिए उचित संकेतक सहित मतदाताओं का गर्मी, हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था प्रबंधन किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com