Posts

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

*सिस्टम की कमी से बिजली बिल 2.80 लाख भेजने बिजली विभाग की गलती, ना भरने पर सप्लाई काटना तो गुंडागर्दी है – डा. यश गर्ग*

*एचएसवीपी को उपायुक्त ने लगाई फटकार, बोले – काॅर्पोरेशन को कार्रवाई करने नहीं देते, खुद करते नहीं हो, अब रोजाना अवैध कब्जे हटवाओ*

*समाधान शिविर में समस्याओं के हल होने पर जिलावासियों ने प्रशासन व सरकार का जताया आभार*

For Detailed

पंचकूला, 26 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने विजय गोयल को बिजली बिल 2.80 लाख रूपये भेजे जाने की शिकायत पर कहा कि सिस्टम की कमी या अन्य कारण से पुराना बिल रहने में कहीं ना कहीं बिजली विभाग की गलती है और बिल ना भरने पर सप्लाई काटना तो बिजली विभाग की गुंडागर्दी है। इस मामले की जांचकर रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देश दिए।

उपायुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को सुन रहे थे। उन्होंने शिविर में मौजूद सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के आदेश दिए। 

उपायुक्त ने शहरवासी गोपाल की शिकायत पर सख्त होते हुए एसएचवीपी के अधिकारियों को खूब फटकार लगाई। डा. यश गर्ग ने कहा कि एचएसवीपी के सेक्टरों में आए दिन झुग्गी झोपड़ी बन रही हैं, रेहड़ी वाले खड़े रहते हैं। अवैध कब्जे हो रहे हैं। विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही। काॅर्पोरेशन को कुछ कार्रवाई करने नहीं देते, खुद करते नहीं हो। पूरा सिस्टम दिन प्रतिदिन खराब करवा रहे हो। देखते देखते ये लोग पहले वहां का आधार कार्ड, फिर वोट कार्ड बनवा लेते हैं। निर्देश देते हुए कहा कि सभी सेक्टरों में अवैध कब्जों पर रोजाना ऐसे मामलों की कार्रवाई चाहिए। 

डा. यश गर्ग ने कालका की रामनगर काॅलोनी निवासी प्रेमलता की शिकायत पर निर्देश दिए कि उनके पिता की पैंशन को शुरू किया जाए। प्रेमलता के भाई ने बताया कि उसकी बहन प्रेमलता बोल में असमर्थ है। मेरे पिता की पैंशन अपनी बहन के नाम से शुरू करवाना है। पीपीओ नंबर बन गया है, लेकिन इनकम सर्टिफिकेट न बनने के कारण लाभ नहीं मिल पा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि अपनी बहन को ऐसा लाभ दिलवाकर आप आज के समय में बहुत ही नेक काम कर रहे हो। साथ ही आश्वासन दिया कि इस काम को जल्द ही पूरा करवाया जाएगा।

उपायुक्त ने गांव रत्तेवाली निवासी ईश्वर सिंह के परिवार पहचान पत्र में आय की वेरीफिकेशन करवाकर दुरूस्त करवाया। आय ठीक होने पर ईश्वर सिंह बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए योग्य पात्र बन गया। ईश्वर सिंह ने शिविर में ही उपायुक्त, मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों व सरकार का धन्यवाद किया।

डा. यश गर्ग ने गांव संग्राना निवासी परमजीत कौर की शिकायत पर सोलर पम्प का लाभ दिए जाने के आदेश दिए। परमजीत कौर ने तीन एचपी सोलर पम्प के लिए आवेदन किया था। ड्रा में नाम आने के बाद भी उसको लाभ नहीं मिल रहा था। समाधान शिविर में शिकायत आने के बाद मौके पर ही चैक करवाकर उन्हें सभी दस्तावेज सौंपे गए। परमजीत कौर ने उपायुक्त का आभार व्यक्त किया।

उपायुक्त ने गांव भैंसा टिब्बा निवासी गुरजैंट की शिकायत में डिलीट हुई परिवार पहचान पत्र को दोबारा से बनवाया। गुरजैंट ने बताया कि उनके पीपीपी की मुखिया उनकी माता था। माता व पिता के देहांत के बाद उनकी फैमिली आईडी डिलेट हो गई थी। समाधान शिविर में आईडी बनने से गुरजैंट ने जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। 

डा. यश गर्ग ने तिरपाल सिंह की शिकायत पर पुलिस को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। शिकायत में तिरपाल सिंह ने बताया कि तीन महीने पहले उसको लेबर चैक से मजदूरी के लिए लेकर गए थे। पूरा दिन काम करने के बाद जब शाम को मजदूरी मांगी तो उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसकी टांग की हड्डी भी टूट गई। पुलिस को बार-बार शिकायत देने के बाद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। 

उपायुक्त ने विश्वकर्मा काॅलोनी पिंजौर निवासी हरबंस लाल की शिकायत पर नगर निगम को हाउस टैक्स दुरूस्त करने के निर्देश दिए। शिकायत में हरबंस ने बताया कि उसकी एक जगह ही 3 प्रोपर्टी आईडी बनाई हुई है। जिस कारण से उसका टैक्स बहुत ज्यादा आया हुआ है।

डा. यश गर्ग ने एचएसवीपी को माता मनता देवी काॅम्पलैक्स मार्केट के दुकानदारों की शिकायत पर रास्ते देने के निर्देश दिए। शिकायत में दुकानदारों ने बताया कि उन्हें मार्केट में जाने लिए रास्ता नहीं दिया जा रहा है। अपनी दुकानों पर जाने के लिए उन्हें पहले चंडीगढ़ में जाना पड़ता है इसके बाद उपर से वापस दुकानों पर दोबारा हरियाणा में आना पड़ता है। एचएसवीपी द्वारा बनाई गई मार्केट में एसएचवीपी रास्ता नहीं दे रहा है। रास्ते देने के लिए कोर्ट के आदेशों के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा है।

उपायुक्त ने नीतू आश्रम सुरजपुर निवासी सत नारायण की शिकायत पर बिजली विभाग को बिजली का पोल हटवाने के निर्देश दिए। शिकायत में सत नारायण ने बताया कि घर के सामने खड़ा बिजली का खम्भा उसके घर की तरफ झुका हुआ है, जिससे किसी भी समय हादसा होने का भय बना हुआ है। 

डा. यश गर्ग ने महादेव काॅलोनी कालका निवासियों की शिकायत पर जन स्वास्थ्य विभाग को पीने के पानी की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। काॅलोनीवासियों ने शिकायत में बताया कि उनकी काॅलोनी 4 एकड़ में बने हुए है। इसमें करीब 70 मकान तैयार है। काॅलोनी की गलियों को नगर परिषद कालका द्वारा निर्माण करवाया हुआ है। काॅलोनी को नियमित काॅलोनियों की श्रेणी में शामिल किया जाए। पीने के पानी की व्यवस्था और सरकारी जमीन से कब्जा छुड़वाकर उस पर पार्क का निर्माण करवाया जाए।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, डीडीपीओ राजन सिंगला समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

*महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में महिलाओं को योजनाओं से करवाया अवगत*

For Detailed

पंचकूला, 26 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के मिशन शक्ति के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा द्वारा ब्लॉक बरवाला, पंचकूला में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को सस्क्तिकरण की महत्ता को समझाया गया, जिसके तहत विभिन्न विभागों से आए विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को जानकारी प्रदान की गई। कृषि विज्ञान केंद्र से विशेषज्ञ डॉ. अंजू एवं वंदना द्वारा उत्पादों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि उत्पाद जैसे फल हैं, सब्जियां हैं। उनको कैसे खराब होने से बचाया जाए। इसी कार्य को अगर महिलाएं चाहें तो रोजगार के रूप में भी ले सकते हैं। 

कृषि विभाग के जय प्रकाश शर्मा ने बताया गया कि कैसे औरतें अपने खेतों में नई तकनीक के इस्तेमाल से ज्यादा उपज कर सकती है। शिक्षा विभाग के प्रदीप शर्मा द्वारा शिक्षा के महत को समझते हुए बताया गया कि किस प्रकार महिलाओं की शिक्षा न केवल अपने परिवार के लिए बल्कि समाज के लिए उत्थान के लिए आवश्यक है। जिला कल्याण विभाग से ऑफिसर प्रदीप कुमार द्वारा कम आय वाले लोगों के लिए व अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए व विधवा औरतों के लिए विभाग द्वारा चलायी गई अलग – अलग स्कीमों के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें वह आवेदन करके इन स्कीमों का लाभ ले सकते हैं, जोकि उनके डिपार्टमेंटल वेब साइट उपलब्ध है।

स्वयं सहायता समूह ग्रुप की रमन रानी ने बताया कि वह किस प्रकार घर के काम के साथ में ही खेती व व्यापार व्यवसाय से जुड़ी और कैसे इस व्यवसाय में कार्य करते हुए प्रगति की। 

हरियाणा महिला विकास निगम की शालू सूद ने कहा कि निगम द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार के लिए बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। हरियाणा महिला विकास निगम की तरफ से उस ऋण पर अनुदान राशि प्रदान की जाती है। हरियाणा महिला विकास निगम की तरफ से व्यक्तिगत ऋण स्कीम, हरियाणा मातृशक्ति उघमिता योजना, विधवाओं के लिए अनुदान राशि स्कीम, शिक्षा ऋण स्कीम जिला में संचालित की जा रही है। उन्होने बताया कि व्यक्तिगत ऋण स्कीम में 25 प्रतिशत सब्सिडी अधिकतम 10000 रुपये सामान्य जाति और अनुसूचित जाति के लिए 25000 रुपये, हरियाणा मातृशक्ति उघमिता योजना मे 7 प्रतिशत ब्याज की प्रतिपूर्ति तीन वर्ष तक व विधवाओं के लिए अनुदान राशि स्कीम में 100 प्रतिशत ब्याज की प्रतिपूर्ति 3 साल अधिकतम 50000 रुपये और शिक्षा ऋण स्कीम मे 5 प्रतिशत ब्याज की प्रतिपूर्ति प्रति वर्ष दी जाती है। कार्यक्रम के अन्त में डब्ल्यूसीडीपीओ बरवाला बिमला बहोरिया ने धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कौशल भवन में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

रक्तदान शिविर में 69 युनिट रक्त नागरिक अस्पताल सैक्टर- 6 के डाक्टरों की टीम द्वारा किया गया ईक्टठा
रक्तदान से बडा कोई दान नही- महानिदेशक

For Detailed

पंचकूला, 25 जून- कर्मचारी वैलफेयर एसोसिएशन कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग जिला रेेडक्रास सोसाईटी पंचकूला और श्री शिव कावड महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में आज कौशल भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डीजी एसडीआईटी विवेक अग्रवाल ने किया।


श्री अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान से बडा दान कोई नही होता। हर व्यक्ति को जीवन में 20 बार रक्तदान जरूर करना चाहिए, रक्तदान करने से किसी भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को नवजीवन प्राप्त हो सकता है। डीजी श्री अग्रवाल ने बताया कि गर्मी के समय में अस्पतालों में रक्त कंपोनेंटस की काफी कमी हो जाती है। रक्तदान शिविर का मकसद उन मरीजों की मदद करना है जिनके जीवन की डोर रक्त की वजह से खतरें में पड जाती है।


एसडीआईटी के अतिरिक्त निदेशक बिजेंद्र हुडडा ने बताया कि आज रक्तदान शिविर में कौशल विभाग एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग व 112 हैल्पलाईन पुलिस कर्मचारियों, आयुष विभाग एवं आईटीआई पंचकूला के छात्रों का विशेष सहयोग रहा। रक्तदान शिविर में 69 युनिट रक्त नागरिक अस्पताल सैक्टर- 6 के डाक्टरों की टीम द्वारा ईक्टठा किया गया। श्री हुडडा ने बताया कि रक्तदान एक पून्य का कार्य है, रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नही आती बल्कि  शीघ्र ही नये खून का संचार हो जाता है।


कर्मचारी वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कर्मबीर पांचाल व महासचिव अनुप सिंह ने बताया कि शिविर में एसडीआईटी के बलजीत सिंह ने 40वीं बार रक्तदान किया, जो कि बडा ही पून्य का कार्य है। इस अवसर पर कौशल विकास विभाग के श्री रविकांत, श्री मनोज सैनी, श्रीमती नीरजा धवन, कुलदीप सिंह, रणबीर नैन, नरेंद्र सोनी, राजेश भाकर एवं उनकी धर्मपत्नि पूनम द्वारा भी रक्तदान किया गया।
एसडीआईटी के अतिरिक्त निदेशक बिजेंद्र हुडडा, राजकुमार, संजीव शर्मा, सहायक निदेशक मनोज सैनी, विजय धीमान ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसलाअफजाई की।


इस अवसर पर श्री शिव कावड महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश संघर, मोहिंद्र कौर, गुलशन कुमार, रिषभ नारंग तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

बीएलओ ने घर-घर शुरू किया फोटोयुक्त मतदाता सूची का सत्यापन कार्य- यश गर्ग

जुलाई व अगस्त माह में चलेगा विशेष अभियान

20 अगस्त को किया जाएगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

For Detailed

पंचकूला, 25 जून – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए ‘फोटोयुक्त मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन’ का कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के अनुसार 25 जून 2024 से बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जाएगा जो आगामी 24 जुलाई तक चलेगा। इसके लिए जिला में 418 बीएलओ लगाए गए है।

उन्होंने बताया कि पंचकूला व कालका विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों की संक्षिप्त संशोधन किया जाएगा। इसके लिए पंचकूला हलके में 203 तथा कालका में 215 बूथ लेवल अधिकारी लगाए गए हैं। उन्होंने जिला के नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इस मतदाता सूची संशोधन अभियान में बीएलओ का सहयोग करते हुए सत्यापन कार्य सम्पन्न करवाएं।

जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर निर्धारित प्रोफार्मा के अनुसार मतदाताओं के बारे में जानकारी एकत्रित करेगे। इसलिए नागरिक बीएलओ को सही जानकारी दें और उनका पूर्ण सहयोग करें। त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वह अपना फार्म भरकर बीएलओ को दे सकते हैं ताकि उनका नाम भी मतदाता सूची में शामिल किया जा सके।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान बीएलओ द्वारा वेरिफिकेशन के बाद दोहरे नामों को मतदाता सूची से हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदाता भी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम दो स्थानों पर अंकित न हो।  

जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान चलाकर 27 जुलाई शनिवार व 28 जुलाई रविवार तथा 3 अगस्त शनिवार व 4 अगस्त रविवार को पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनवाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान संबंधित बीएलओ पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनाने के लिए फार्म-6 भरवाने का कार्य करेंगे और इसके बाद 20 अगस्त 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पारदर्शी वोटर लिस्ट ही पारदर्शी चुनाव का आधार है। भारत निर्वाचन आयोग का मुख्य ध्येय पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है। पात्र व्यक्तियों को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से वोट बनवाने का अवसर दिया जा रहा है जिसके तहत एक जुलाई 2024 को क्वालिफाइंग तिथि मानकर मंगलवार 25 जून से लेकर बुधवार 24 जुलाई तक सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा नई वोटर लिस्ट बनाने का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि जिला में कोई भी पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित न रहे। इसके अलावा यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है तो उसकी सूचना संबंधित बीएलओ को दी जाए ताकि मृतक मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया जा सके। उन्होंने बताया कि गुरूवार 25 जुलाई को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन किया जाएगा तथा 25 जुलाई से 9 अगस्त तक दावें एवं आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त तक दावें एवं आपत्तियों का निपटारा करने उपरांत 20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद मेजर संदीप सागर के 25वें बलिदान दिवस पर पुष्प  अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

मेजर संदीप सागर चौक  पर शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया सेल्यूट

शहीदों की शहादत से मिली हमें आजादी- ज्ञानचंद गुप्ता

शहीद मरते नहीं बल्कि हो जाते है अमर-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 25 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज शहीद मेजर संदीप सागर के 25 वें बलिदान दिवस पर मेजर संदीप सागर चौक सेक्टर-8-17 पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व सेल्यूट किया।

इस अवसर पर  शहीद मेजर संदीप सागर की बहन श्रीमती अंजलि मडिया व बहनोई राजेश मडिया, रिटायर्ड ले0 कर्नल ए. के राॅय, कर्नल एस ओम सिंह, कर्नल ए. के पोपली, बी एस राठी व जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश, सुबेदार मेजर हरेंद्र सिंह तथा परिवार के अन्य सदस्यों व सीएलडीएवी स्कूल के अध्यापकों ने शहीद मेजर संदीप सागर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा’ से अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि वे शहीद की माता रक्षा सागर को शत-शत नमन् करते हैं जिन्होंने ऐसा वीर सपूत को जन्म दिया, जिसने इतनी छोटी सी उम्र में देश के लिए अपनी शहादत दी। शहीद संदीप सागर पर प्रदेश व पंचकूला के लोगों को गर्व है। शहीद मेजर देश के महान सपूत है, जिन्होंने कारगिल की लड़ाई में आज ही के दिन 1999 में आॅपरेशन विजय के दौरान जम्मू-कश्मीर राजौरी, के नौशेरा सब सेक्टर में दुश्मनों के साथ लौहा लेते हुये अपने प्राण न्यौछावर किये थे। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे वीर सपूत, जो देश के लिये मर मिटते है, वो मरते नहीं बल्कि अमर हो जाते है।

श्री गुप्ता ने कहा कि वे शहीद मेजर संदीप सागर के पिता स्वर्गीय हरबंस सागर व माता रक्षा सागर को नमन करते है, जिन्होंने शहीद मेजर संदीप जैसे देशभक्त बेटे को जन्म दिया और जिसने  जवानी में देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद मेजर संदीप सागर देश का एक वीर सपूत था और उसकी शुरू से ही इच्छा थी कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें। चार वर्षों तक देश की सरहदों पर गर्मी, सर्दी, बरसात की परवाह किये बिना देश की सेवा की और एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। आज वे उन सभी वीर सैनिकों को भी सलाम करते है, जो माईनस 40 डिग्री तापमान और तपती गर्मी में सरहदों पर डटे रहकर देश की रक्षा कर रहे है ताकि हम यहां चैन की नींद ले सके। उन्होंने कहा कि देश के हजारों ऐसे जवान हैं जिन्होंने छोटी से उम्र में देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। शहीद ए आजम भगत सिहं, लाला लाजपत राय, सुखदेव, राजगुरू, मदन लाल ढींगरा, करतार सिंह सराभा जैसे शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है।

इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सागर की बटालियन जाकली के जवानों ने सूबेदार अश्वनी के नेतृत्व में शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित किए। इस अवसर पर सीएल डीएवी स्कूल की अध्यापक ने देशभक्ति की कविता प्रस्तुत कर सबको प्रेरित किया।  माधव पाठक ने देशभक्ति पूर्ण गीत से माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर 16 इंजीनियर रेजिमेंट वेस्टन कमांड के लेफ्टीनेंट अजहर व वसीम की टीम ने शहीद मेजर संदीप सागर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर पार्षद सोनिया सूद, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 के प्रधान एनके शर्मा, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 के पूर्व प्रधान श्री आर पी मल्होत्रा, शहीद मेजर संदीप सिंह के परिवार से डीएवी काॅलेज चंडीगढ़ की पूर्व प्रिंसीपल श्री सुभाष मड़िया, होम साईस काॅलेज चंडीगढ़ की पूर्व प्रिंसीपल श्रीमती कविता मडिया, उदय मडिया, माधव अरोड़ा, गौरव, सौरभ, सोनू, अलका सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मेजर संदीप सागर को पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दी।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

अपने बच्चों को लीगल तरीके से वीजा लगवाकर ही भेजें विदेश, डंकी व अन्य माध्यमों से सुरक्षा हो जाती है खत्म – डा. यश गर्ग

शिविर में मौके पर समाधान- रामकुमार की पत्नी को पीपीपी से हटाया, सुरेश शर्मा की अविवाहित पैंशन की शुरू

उपायुक्त ने शिविर में आई सभी 109 शिकायतों के समाधान करने के सम्बन्धित अधिकारियों को दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 25 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि अपने बच्चों को विदेश भेजने के लिए लीगल तरीके से वीजा लगवाकर ही विदेश भेजना चाहिए। डंकी व अन्य माध्यमों से बच्चों की सुरक्षा खत्म हो जाती है। वहीं जब किसी भी कारण से विदेश नहीं जा पाते तो उनसे पैसे निकलवाने के लिए परेशानी होना पड़ता है।
डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर के दौरान राजबीर की शिकायत पर बोल रहे थे। मंगलवार को समाधान शिविर में 109 शिकायतें आईं। उपायुक्त ने आमजन की शिकायतें सुनते हुए सम्बन्धित विभागों को उनके समाधान करने के निर्देश दिए। राजबीर ने बताया कि बेटे को बाहर भेजने के लिए गांव ही एक व्यक्ति को पैसे दिए थे, उसने ना तो बेटे को विदेश भेजा और ना ही पैसा लौटा रहा है। उपायुक्त ने मामले की जांच पुलिस विभाग को सौंपी।
उपायुक्त ने सेक्टर-3 निवासी सुरेश शर्मा की वेरीफिकेशन करवाकर समाधान शिविर में अविवाहित पैंशन लाभ शुरू करवाया। जून महीने की पैंशन सुरेश के अकाउंट में जुलाई माह में आनी शुरू हो जाएगी। दूसरे मामले में खड़ग मंगोली निवासी दलीप कुमार की आयु वेरीफाई करके बूढापा पैंशन शुरू करवाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को भेजा।
डा. यश गर्ग ने सेक्टर-21 पंचकूला निवासी रामकुमार की शिकायत का समाधान शिविर में मौके पर ही निपटारा करवाया। रामकुमार ने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी की जनवरी में मृत्यु हो गई थी, जिसको परिवार पहचान पत्र से हटाया जाना था।
उपायुक्त ने राजवीर की शिकायत पर एचएसवीपी आधिकारी को निर्देश दिए कि दुकान तोड़ने के पूरे मामले की रिपोर्ट पेश करें। राजवीर ने शिकायत में बताया कि एचएसवीपी ने समय से पहले उसकी दुकान तोड़ दी। उसके पास लाइसेंस नंबर सहित अन्य डॉक्यूमेंट होने के बावजूद भी उपरोक्त कार्रवाई की गई। अन्य मामले में सेक्टर-25 निवासी राज सिंह ने बताया कि उसकी आधा एकड़ जमीन को एचएसवीपी विभाग ने सेक्टर-21 के लिए एक्वायर किया था। पहले तो उसको ड्रा में शामिल नहीं किया। कोर्ट केस केस बाद जब ड्रा में शामिल किया तो 6 महीने के बाद भी अलाॅटमेंट लेटर नहीं दिया। उपायुक्त ने एचएसवीपी के अधिकारियों को रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
डा. यश गर्ग ने बिजली विभाग को गांव कुडी निवासी जीत सिंह की शिकायत पर बिजली का पोल हटवाने के निर्देश दिए। अन्य मामले में प्रेम राणा ने शिकायत में बताया कि उसने जुलाई 2023 में बिजली का कनेक्शन लिया था। कनेक्शन मिल गया लेकिन उसको अभी तक शुरू नहीं किया गया। उपायुक्त ने विभाग को कनेक्शन चालू करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सुरजपुर निवासी जितेन्द्र कुमार की शिकायत पर सीईओ के नेतृत्व में मामले की जांच करने के निर्देश दिए। जितेन्द्र कुमार ने ग्रामीणों के साथ आकर उपायुक्त को शिकायत में बताया कि पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान गांव में डंगा लगाया गया था। इसके बाद गांव कोे बाढ़ से बचाने के लिए 1100 फीट डंगा और लगाया जाना था। उसकी बजाए पिछले साल वाले डंगा पर ही खाना-पूर्ति की जा रही है।
डा. यश गर्ग ने सरकपुर पंचायत की शिकायत पर जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी को आंगनवाडी व स्कूल की चारदीवारी के निर्माण करवाने के लिए निर्देश दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, जिला परिषद सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, डीडीपीओ राजन सिंगला, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी बनाने के लिए सीएम के नाम डीसी की अनुपस्थिति में SDM गौरव चौहान पंचकुला को सौपा ज्ञापन

-कहा, 27 जून को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी बारे अधिसूचना जारी करें सरकार

For Detailed

पंचकूला ,  24 जून-              जिला पंचकूला में विभिन्न विभागों में कार्यरत हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स ने हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन (हिपवा), हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ढांडा के आह्वान पर सोमवार को भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष श्री ब्रहम प्रकाश तथा जिला उपाध्यक्ष  BMS श्री कृष्ण कटारिया की गरिमामई उपस्थिति में हमारे जिला प्रधान विक्रम रेढू पंचकुला, जसविंदर सिंह संयुक्त सचिव राज्य कार्यकारिणी की अगुवाई में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के नाम SDM श्री गौरव चौहान को लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने उपायुक्त से अपील करते हुए कहा कि वे इस ज्ञापन को 27 जून को होने वाली कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में भिजवाये। SDM ने उपस्थित हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल को आश्वस्त किया कि वे इस ज्ञापन को समय रहते मुख्यमंत्री कार्यालय में भिजवाएंगे। इससे पहले सांकड़ों की संख्या में हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स ने लघु सचिवालय के  नजदीक स्थित मेजर संदीप सांकला पार्क नजदीक बेला Vista चौंक में एकत्रित होकर आगामी रणनीति पर विचार किया और संगठन को मजबूत करने के लिए विभिन्न विभागों में कार्यरत हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल जो संगठन से नहीं जुड़े हैं, उन्हें संगठन से जोडऩे बारे विचार विमर्श किया।
जिला प्रधान श्री विक्रम रेढू ने बताया कि हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन अनुबंध के आधार पर कार्यरत लगभग पांच हजार हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स का संगठन है, जो हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स की सेवाएं नियमितिकरण बारे निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से एक सूत्री मांग रखते हुए कहा कि सरकार विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगम, मिशन/केंद्रीय स्कीम, सांविधिक निकायों में हारट्रोन के माध्यम से अनुबंध आधार पर कार्यरत लगभग 5000 हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स की सेवाएं नियमित करने के लिए तत्काल प्रभाव से अधिसूचना जारी करें। इसके साथ ही सरकार से यह भी मांग की है कि सरकार सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी लेकर आएं, उसे ओपन रखा जाए ताकि इस पॉलिसी में रेगुलर न होने वाले हारट्रोन कर्मचारी एक निश्चित अंतराल के बाद रेगुलर हो सके।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हर वंचित, जरूरतमंद को घर व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार का लक्ष्य- यश गर्ग

543 परिवारों को मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत ड्रा से प्लाट अलाट

पंचकूला के लिए गौरव जिन लोगों ने राशि जमा करवाई उनको प्लाट अलाट

For Detailed

पंचकूला, 24 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पंचकूला में कालका व पिंजौर के गरीब परिवारों को सैक्टर 28 में 543 प्लाट ड्रा के माध्यम से आवंटित किए गए है। अब इन प्लाटों पर गरीब परिवार अपने भव्य एवं शानदार पक्के मकान बना सकेंगे।  
उपायुक्त डा. यश गर्ग आज सैक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में पात्र परिवारों के लिए प्लाटों का ड्रा निकाल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर वंचित और जरूरतमंद को घर व मूलभूत सुविधाएं वरियता के आधार पर उपलब्ध करवाना है। इसी कड़ी में सरकार पात्र लाभान्वितों को प्लाॅट वितरण कर सहायता प्रदान कर रही है।
डा. गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री शहर आवास योजना, हांउसिंग फाॅर आल विभाग के माध्मय से क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना के तहत जिला में 13 घुमंतु जाति परिवारों, 60 विधवाओं, 273 अनुसूचित जाति के परिवारों तथा 197 अन्य परिवारों को प्लाट अलाट किए गए है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 13 सितम्बर से 19 अक्तूबर 2023 तक 1216 जरूरतमंद परिवारों ने आवेदन किया था। इसके बाद एक फरवरी से 22 फरवरी 2024 तक 543 परिवारों ने सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए 10-10 हजार रुपए की राशि जमा करवाई। उन सभी परिवारों को ड्रा के माध्यम से प्लाट अलाट किए गए है।
उपायुक्त ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 1.80 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों की आय सत्यापित की गई है उन्हें प्लाट देने का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश के 14 शहरों में यह योजना लांच की गई है जिनमें 2.89 लाख आवेदकों ने फ्लेट व प्लाट के लिए रजिस्टर्ड करवाया। इनमें से 1.51 लाख आवेदकों ने प्लाट व 1.39 लाख व्यक्तियों ने फ्लेट के लिए आवेदन किया। उन्होंने बताया कि 14 शहरों में 57003 आवेदनों में 24757 आवेदकों ने प्लाट के लिए रजिस्टर्ड करवाया।
डा. गर्ग ने बताया कि अब तक प्रथम चरण में इन शहरों में 15250 आवेदकों के लिए उपलब्ध एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड की भूमि प्लाॅट के लिए रजिस्टर्ड की गई। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिला के लिए यह बड़े ही गौरव की बात है कि जिन लोगों ने दस हजार रुपए की राशि जमा करवाई, उन सभी को ड्रा कर प्लाट नम्बर सहित जारी कर अलाट दिए गए है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। अब इन पात्र परिवारों को 26 जून को जगाधरी में आयोजित समारोह में प्रोविजनल अलाटमेंट लेटर जारी किए जाएगें।    
इस प्लाट ड्रा के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया जिस पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर हस्ताक्षर किए। इनमें तिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, कार्यकारी अधिकारी एचएसवीपी मानव मलिक, नगराधीश मन्नत राणा, चीफ इंजीनियर हाउसिंग बोर्ड राजीव शर्मा, तहसीलदार विवेक गोयल, डीआईओ सतपाल कौशिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

रास्ते पर कब्जाकर निर्माण करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करो – डा. यश गर्ग

उपायुक्त के निर्देश पर ममता, चम्पा की शिकायत का मौके पर हुआ निवारण, अब बनेंगे आयुष्मान व राशन कार्ड

उपायुक्त ने आज समाधान शिविर में आमजन की शिकायतों की करी सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 24 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने रिटायर्ड कैप्टन यशपाल सिंह की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गांव बागवाली में रास्ते पर कब्जाकर निर्माण करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने के डीडीपीओ को निर्देश दिए। उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में आमजन की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे।
उपायुक्त ने बागवाली निवासी रिटायर्ड कैप्टन यशपाल सिंह की शिकायत पर कानूनगो के माध्यम से रास्ते की निशानदेही करवाने के लिए निर्देश दिए थे। कानूनगो की रिपोर्ट में रास्ते पर कब्जाकर निर्माण होता हुआ पाया गया। प्रशासन द्वारा रास्ते पर निर्माण को हटाने के निर्देश दिए गए थे। फरियादी की दोबारा से शिकायत आई कि निर्देश के बावजूद भी ग्रामीण निर्माण कार्य को निरंतर कर रहा है। ऐसे में उपायुक्त ने जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी को ग्रामीण के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए निर्देश दिया।
डा. यश गर्ग ने राकेश की शिकायत पर जिला राजस्व अधिकारी को इंतकाल दर्ज करवाने और देरी होने की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। राकेश ने आरोप लगाया कि वो दो साल से इंतकाल दर्ज करवाने के लिए चक्कर लगा रहा है। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उपायुक्त ने ग्राम पंचायत भोज कोटी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए कि गांव में अभी पानी के टैंकर भेजें जाए और शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। शिकायत में पंचायत ने बताया कि गांव के 200 लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। दो साल पहले गांव में बूस्टर तैयार किया गया है, टैंक बन चुका हैं, पाइप लाइन डल चुक हैं। एक छोटा टुकड़े के कारण सप्लाई रूकी हुई है।

पेंशन, आय समेत कई शिकायतों के मौके पर हुए समाधान
उपायुक्त ने विश्वकर्मा काॅलोनी पिंजौर निवासी ममता की शिकायत पर उसके परिवार पहचान में व्यवसाय बदलने के निर्देश दिए। इससे उसकी आय भी दुरूस्त हो गई। अब ममता का राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड भी बनना तय हो गया। इसी तरह सेक्टर-28 आशीयाना निवासी चम्पा की शिकायत पर उसके पीपीपी आईडी की आय दुरूस्त कर सभी लाभ दिए जाने सुनिश्चित किए गए। डा. यश गर्ग ने इंद्रपाल, शकुंतला की आयु वेरीफाई करवाकर उनकी बूढ़ापा पेंशन शुरू करवाई गई।

पीने के पानी की सप्लाई करने के निर्देश
उपायुक्त ने गांव खोलमोला के सरपंच जगतार सिंह की शिकायत पर जनस्वास्थ्य विभाग को गांव में पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही मोटर खराब होने पर बैकअप का प्रबन्ध करने को कहा ताकि भविष्य में ग्रामीणों को 4-4 दिनों तक मोटर ठीक होने का इंतजार ना करने पड़े। साथ ही बिजली विभाग को जंगल की बजाए सड़क के साथ-साथ बिजली के खंभों को लगाने के निर्देश दिए।
डा. यश गर्ग ने गांव जाखडी के ग्रामीणों की शिकायत पर कम वोल्टेज की समस्या का दूर करने के निर्देश दिए। गांव गढ़ी कोटाही निवासी सुनील कुमार की शिकायत पर ड्रोन सर्वे करवाने के लिए निर्देश दिए।

पुलिस को सौंपी मामले की जांच
उपायुक्त ने सेक्टर-21 पंचकूला निवासी प्रतीक शर्मा की शिकायत पर पुलिस को निर्देश दिए कि आरोपियों के खिलाफ कबूतरबाजी का केस दर्ज किया जाए। शिकायत में धोखे से 9 लाख रूपये लेकर विदेश नहीं भेजने के आरोप लगाए हैं। अन्य मामले में शेरसिंह की शिकायत पर प्लाट का ड्रा करने की एवेज में धोखाधड़ी के आरोपी के खिलाफ पुलिस को जांच करने के  निर्देश दिए।
डा. यश गर्ग ने राजकुमारी की शिकायत पर पड़ोसियों के खिलाफ आज ही संज्ञान लेने के निर्देश दिए। शिकायत में महिला ने बताया कि पड़ोसी रोजाना शाम को शराब पीकर उन्हें परेशान करते हैं। खुद के गेट के साथ उसकी दीवार तक को नुकसान पहुंचा दिया।
उपायुक्त ने प्रमोद कुमार की शिकायत पर पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए। शिकायत में आरोप लगाया कि एक युवक ने उसकी बेटी को सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान कर रहा है। धोखे से उसके खाते से पैसे भी निकाले लिए। शिकायत पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन समीर शर्मा समेत अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

अर्बन हेल्थ सेंटर में निश्चय दिवस पर 50 जरूरतमंद टीबी मरीजों को पोषण किट्स किए वितरित

For Detailed

पंचकूला, 24 जून –   सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार  के मार्गदर्शन में जिला टीबी अधिकारी डॉ. मोनिका कौरा  की देखरेख में जिला पंचकुला के सेक्टर 16 की अर्बन हेल्थ सेंटर पर निश्चय दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता  कुमार तथा  जिला टीबी अधिकारी डॉ. मोनिका कौरा ने सह अध्यक्षता में की।
   डॉ. मोनिका ने बताया कि रोटरी क्लब मिड टाउन चंडीगढ़ हर महीने 50 जरूरत मंद टीबी मरीजों को पोषण किट्स वितरित करता है। जिससे मरीजों को दवा के साथ उच्च पोषण युकत भोजन करने से टीबी रोग से लड़ने मे सहायता मिलती है। हर महीने की 24 तारीख को निश्चय दिवस मनाया जाता है।

डॉ. मुक्ता कुमार ने कहा कि टीबी एक हवा के द्वारा फैलने वाली बीमारी है। टीबी और एक्स्ट्रा पलमोनरी टीबी बिना फेफड़ों की टीबी है। यह शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है। टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। टीबी का इलाज संभव है। उन्होंने बताया कि टीबी का मरीज पूरी दवाइयां लेकर जल्दी से जल्दी ठीक हो सकता है। टीबी के मरीज को निश्चय पोषण आहार के तहत 1500 हर तीसरे महीने मे मिलते हैं। इसके लिए सरकारी अस्पतालों में जाएं और अपनी जांच करवाकर फ्री में ही टीबी की दवाइयां प्राप्त करें और इस बीमारी को जल्दी से जल्दी ठीक करें।

उन्होंने बताया कि टीबी से संकर्मित व्यक्ति के खांसते छींकते बोलते समय जो थूक के कण निकलते हैं, उसे एक स्वस्थ व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है। टीबी को फैलाने वाले बैक्टीरिया का नाम माइको बैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस होता है। टीबी दो प्रकार की होती है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी लाभार्थी को सक्षम लोग पोषण किट वितरित करके निक्षय मित्र बन सकते है। जिसमे सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान मे कोई भी व्यक्ति, संस्था, कंपनी, पंचायत राज  व राजनैतिक दल जुड़ कर टीबी लाभार्थी के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा सकते है |
इस मौके पर रोटरी से सलिल चोपड़ा, लूथरा, रेनू देवी, नीरज, सतीश, बन्दना  मौजूद रहे |

https://propertyliquid.com