Posts

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला का दसवां वार्षिक स्थापना दिवस समारोह

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे

स्वास्थ्य चिकित्सा की बेहतरीन के लिए और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे – ज्ञान चंद

डायलिसिस सेंटर भी किया गया प्रारंभ

For Detailed

पंचकूला, 30 जून – ट्राई सिटी में विख्यात सामाजिक संस्था महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड पंचकूला के दसवां वार्षिक स्थापना दिवस पर पंचकूला के सेक्टर 20 प्लॉट नंबर एक पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इसमें ट्रस्ट के सभी ट्रस्टीज़ ने परिवार सहित बढ़ चढ़कर भाग लिया और एक शानदार आयोजन का हिस्सा बने।

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं ट्रस्ट प्रधान सत प्रकाश अग्रवाल ने ,ट्रस्ट में जनहित में चल रहे स्वास्थ्य चिकित्सा से संबंधित व्यवस्थाओं, योजनाओं /प्रबंधों बारे विस्तार से अवगत करवाया और यह भी बताया गया कि आने वाले समय में बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ट्रस्ट के फाउंडर प्रेसिडेंट बाल कृष्ण बंसल को याद करते हुए , उन द्वारा किए गए अनेकों जनहित कार्यों की प्रशंसा की।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ट्रस्ट की और से आम जनता को नो प्रॉफिट नो लॉस के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाएं देने पर भरपूर प्रशंसा की। सेंटर में चल रही सभी मेडिकल सेवाएं, सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों द्वारा दी जा रही हैं। ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल डायग्नोस्टिक एंड हेल्थ केयर सेंटर के नाम से चल रहा सेंटर आधुनिक मशीनों से चलाया जा रहा है, जिसमें बहुत ही कम कीमत पर स्वास्थ्य टेस्ट किए जा रहे हैं जिसमें डायलिसिस सेंटर भी प्रारंभ किया गया है। उन्होंने विशेष तौर पर सेंटर में साफ सफाई ,बैठने की व्यवस्था, वॉशरूम, आरओ के माध्यम से पानी पीने की व्यवस्था, गाड़ियां पार्क करने का स्थान ,स्टाफ एवम मरीज के साथ उचित एवम मीठा व्यवहार इत्यादि की बहुत ही प्रशंसा की गई। वास्तव में यह सेंटर लोगों की स्वास्थ्य चिकित्सा की भलाई के लिए कम रैट पर स्थापित किया गया है। महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रही म्यूजिक और डांस क्लास के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।

ट्रस्ट की मैनेजमेंट कमेटी द्वारा उन्हें मोमेंटो और शाल देकर सम्मानित किया। ट्रस्ट के अंदर योग्य डॉक्टर एवम कर्मचारियों को उनकी सेवाओं के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। स्टेज संचालन का कार्य सज्जन जिंदल द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हकदार को सरकारी कार्यालयों के चक्कर कटवाने वाले नही होंगे सहन – ज्ञानचंद गुप्ता

जिलावासी समाधान शिविरो में रखें अपनी समस्या, मौके पर होंगे समाधान – विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष ने डॉ. बीआर अंबेडकर आवास योजना के तहत 11 पात्रों को स्वीकृति पत्र किए आवंटित

For Detailed

पंचकूला, 30 जून – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि जिले के किसी भी हकदार व्यक्ति को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न कटवाए। यदि सरकार को कोई अधिकारी-कर्मचारी ऐसा करता पाया गया तो सहन नहीं किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सभागार में आयोजित नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, डॉ. बी.आर. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के पात्र व्यक्तियों को लाभ प्रमाण पत्र वितरण के बाद जिला स्तरीय समारोह में बोल रहे थे।

कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया और सूचना एवम जन संपर्क विभाग द्वारा इन जन कल्याणकारी योजनाओं पर तैयार की गई लघु फिल्म भी दिखाई गई। इसके अलावा नई पेंशन योजना का एसएमएस आने की योजना की भी शुरुआत की। इससे अब लाभार्थियों के फोन पर योजना के लाभ बारे संदेश आएगा।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, उपायुक्त डा. यश गर्ग ने डॉ. बीआर अंबेडकर आवास योजना के पात्रों, नई वृद्धवस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग पेंशन, विधवा और विधुर पेंशन के पात्रों को स्वीकृति पत्र आवंटित किए गए।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा सरकार ने पिछले 15 दिनों से समाधान शिविर जिला सचिवालयों में शुरू किए हैं। जहां पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सभी अधिकारी जिले के लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने के लिए बैठते हैं। जिलावासी इस शिविर में जाकर अपने परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान कार्ड व अन्य समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जरूरतमंदों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाए मिले।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार ने 2014 के बाद ऐसी प्रणाली शुरू की कि किसी भी व्यक्ति को अपने लाभ के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े। परिवार पहचान पत्र से लाभार्थी का चयन कर ऑनलाइन उसके खाते में लाभ पहुंचा जा रहा है। आज के कार्यक्रम में ऐसे ही चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में यह एक शुरुआत है अब आगे लगातार वंचित लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने बुढ़ापा सम्मान भत्ता को बढ़ाकर 3000 रूपये प्रति माह करने का काम किया है। बीपीएल परिवार के लोगों को हर साल 5 लाख रुपए तक का इलाज किसी भी सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में करवाने के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने माता और बहनों को चूल्हे के धुएं के सामने खाना बनाने से मुक्ति देते हुए 10 साल में 10.50 लाख घरों तक गैस कनेक्शन और चूल्हा देने का काम किया है।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि पहले माता-बहने अंधेरे से पहले शौच के लिए जाती थी, प्रधानमंत्री ने योजना बनाकर घर-घर में शौचालय बनवाने का काम किया है। बीपीएल कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन मुफ्त में दिया जा रहा है। बुढ़ापा पेंशन लगवाने के लिए अब कार्यालय में जाकर चक्कर लगाने की जरूरत नहीं रही है। हर घर तक नल और नल से जल योजना के तहत घर-घर में नल लगाने का काम भी भाजपा सरकार ने किया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा देश विकसित देश की श्रेणी में जा रहा है। जब देश विकसित होगा तो हमारा प्रदेश विकसित होगा, प्रदेश विकसित होने से हमारा जिला विकसित होगा और हम स्वयं भी विकसित होकर आगे बढ़ेंगे। जरूरतमंदों की समस्याओं के समाधान के लिए हमारी सरकार संकल्पित है।

कार्यक्रम में डॉ. बीआर अंबेडकर आवास योजना के तहत 11 पात्रों को, वृद्ध सामान भत्ता के 10, दिव्यांग पेंशन के 5, विधवा बेसहारा पेंशन के 2, विधुर अविवाहित की वित्तीय सहायता के 3 लोगों को स्वीकृति पत्र सौंपे गए। वृद्ध सामान भता के 1022, दिव्यांग पेंशन के 45, विधवा बेसहारा पेंशन के 78, विधुर अविवाहित की वित्तीय सहायता के 150 लोगों को जून महीने के स्वीकार किए गए।

कार्यक्रम में उपायुक्त डा. यश गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, समाज कल्याण अधिकारी दीपिका समेत अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

टाबर उत्सव 2024 का हुआ भव्य समापन

विद्यार्थियों ने रिलीफ, पीओपी, सोप कार्विंग, मोल्डिंग और कास्टिंग, कार्डबोर्ड, आइस क्रीम स्टिक, पोएट्री, सीमेंट पोर्ट्रेट स्कल्पचर विधाओं को सीखा

जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को प्रमाण पत्र किए प्रदान

For Detailed

पंचकूला, 30 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में पीएमश्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 15 पंचकूला में 1 महीने से चल रहे टाबर उत्सव का आज भव्य समापन हो गया। यह कार्यक्रम कला एवं संस्कृति विभाग हरियाणा एवं स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। इसका प्रमुख उद्देश्य लुप्त होती मूर्ति कला को फिर से उजागर करना था।
कार्यक्रम में पंचकूला जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के लगभग 50 विद्यार्थियों ने रिलीफ स्कल्पचर, पीओपी स्कल्पचर, सोप कार्विंग, मोल्डिंग और कास्टिंग, कार्डबोर्ड स्कल्पचर आइस क्रीम स्टिक स्कल्पचर, पोएट्री, सीमेंट पोर्ट्रेट स्कल्पचर विभिन्न विधाओं को सीखा। पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी सामान व प्रतिभागियों को जलपान सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराया।
बच्चो का उत्साह व कुछ नया सीखने की खुशी आज उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
समापन कार्यक्रम के अवसर पर बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां की एक प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका अवलोकन जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला सतपाल कौशिक ने किया। उन्होंने बच्चों द्वारा किए गए कार्य की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों को भविष्य में भी इस कला को जीवंत रखने को कहा।
उन्होंने बताया कि सरकार के इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की। बच्चों ने जिला शिक्षा अधिकारी के साथ इस टाबर उत्सव के अपने अनुभव शेयर किए।
जिला सांस्कृतिक समन्वयक दीपा रानी ने बताया कि बच्चों ने पूरा महीना बिना कोई अवकाश लिए बिना इस टाबर उत्सव में सिखाई गई कला में दक्षता हासिल की है।
कला एवं संस्कृति विभाग हरियाणा से आए हुए मास्टर ट्रेनर राकेश और पूजा ने जिला शिक्षा अधिकारी को बताया कि बच्चों ने पूरा महीना पूरी लगन और मेहनत के साथ इस काम को सीखा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में बच्चों को इस कला से बहुत लाभ मिलेगा।
विद्यालय इंचार्ज गुणमती ने जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक का विद्यालय पहुंचने पर आभार प्रकट किया और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कला एवं संस्कृति विभाग के मूर्तिकला अधिकारी हृदय कौशल का और इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी दीपा रानी द्वारा दिए गए कुशल मार्गदर्शन व सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से रविंदर कौर, अंजू , सीमा, मोहिनी शर्मा और शालू उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

3 जुलाई को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला 27 जून- उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि रोजगार विभाग द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका एट बिटना में 3 जुलाई को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में क्षेत्र की नामी गिरामी कम्ननियां भाग लेकर जिला के शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेंगी।

उपायुक्त ने बताया कि रोजगार विभाग द्वारा जिला स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। इनके माध्यम से प्राईवेट कम्पनियांे में युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ करवाए जाते है। जिला स्तरीय रोजगार मेले में हिमटेक्नेफोर्ज प्राईवेट लिमिटेड, बद्दी, नेक्टर लाईफ डेराबसी, सिगनोटैक्स टावर्स प्राईवेट लिमिटेड जीरकपुर, स्टाईलेम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, स्टील स्ट्रीप्स प्राईवेट लिमिटेड डेराबसी, गोदरेज एण्ड बूयाईस मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड, स्वराज महेन्द्रा व एलआईसी जैसी प्रसिद्व कम्पनियों के प्रतिनिधि भाग लेकर युवाओं का चयन करेंगे।

उपायुक्त ने जिला के शिक्षित बेरोजगार युवकों से अनुरोध किया हैं कि वे जिला स्तरीय रोजगार मेले मेें भाग लेकर अपना रोजगार लेने के लिए साक्षात्कार में भाग ले। इस मेले में आईटीआई के प्रधानाचार्य मनदीप बैनिवाल व जिला रोजगार विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

मूर्ति कला को अपने करियर के रूप में चुन सकते हैं विद्यार्थी -हृदय

कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) ने टाबर उत्सव का निरीक्षण किया

For Detailed

पंचकूला, 27 जून – उपायुक्त डा .यश गर्ग के मार्गदर्शन में पंचकूला जिले के पीएमश्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-15 में टाबर उत्सव के तहत बच्चों को मूर्ति कला का हुनर सिखाया जा रहा है। आज कार्यक्रम में कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) हृदय कौशल ने टाबर उत्सव का निरीक्षण किया।


उन्होंने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की प्रशंसा की और और बच्चों को मूर्तिकला विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। हृदय ने बताया कि वह कैसे मूर्ति कला को अपने करियर के रूप में चुन सकते हैं। टाबर उत्सव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी है। अगर बच्चे इसी लगन और मेहनत से काम करते रहे तो यह भविष्य में उनके लिए बहुत कारगर सिद्ध होगा। टाबर उत्सव में आज बच्चों को वीडियो कॉल के माध्यम से अजंता के मंदिरों के दर्शन कराए गए, जोकि बच्चों के लिए एक बहुत अच्छा अनुभव रहा।


टाबर उत्सव की कोऑर्डिनेटर दीपा रानी ने बताया कि पिछले 27 दिनों से बच्चे इस हुनर का निशुल्क प्रशिक्षण ले रहे हैं और इन छात्रों में बहुत प्रतिभा छुपी है। सिर्फ उन्हें उचित मार्गदर्शन की जरूरत है और अगर भविष्य में इन्हें उचित मार्गदर्शन मिला तो यह कल के क्षेत्र में जरूर अपना नाम काम आएंगे। उन्होंने बताया कि कला एवं संस्कृति कार्य विभाग हरियाणा व शिक्षा विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान से प्रदेश भर में टाबर उत्सव मनाया जा रहा है। टाबर उत्सव में विद्यार्थियों को मूर्ति कला का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


स्कूल की इंचार्ज गुणमती ने कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) हृदय कौशल का स्कूल आगमन पर स्वागत किया और बच्चों को इतनी महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया।


कार्यक्रम के अंत में जिला कोऑर्डिनेटर दीपा रानी और स्कूल इंचार्ज गुणमती ने हृदय कौशल को एक प्लांट देकर आभार व्यक्त किया

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

*पूरी मार्केट गलत होने पर एक के खिलाफ केस करना गलत है, व्यवहार सभी के साथ बराबर हो – डा. यश गर्ग*

*समाधान शिविर में मौके पर ही वार्ड नंबर 7 निवासी राजवंती को बीपीएल राशन कार्ड स्वीकार करते हुए सौंपी काॅपी*

*मृत्यु के 10 महीने बाद भी लाभ ना देने पर डीसी बोले- अपने कर्मचारी के परिजनों के साथ ऐसा कर रहे हैं तो दूसरे के साथ कैसे व्यवहार करते होंगे*

For Detailed

पंचकूला, 27 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने गांव बरवाला निवासी अमित की शिकायत पर बोलते हुए कहा कि यदि पूरी मार्केट गलत है और केवल एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है तो ये गलत है। सभी के साथ व्यवहार बराबरी का होना चाहिए। उपायुक्त ने मामले की जांच जिला राजस्व अधिकारी को करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को सुन रहे थे। शिविर में 119 शिकायतों की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित विभागों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

डा. यश गर्ग को बरवाला निवासी अमित ने शिकायत में बताया कि बरवाला की मैन मार्केट में उसकी दुकान है, जो 2021 में बनाई थी, 2022 में बिजली का मीटर भी लगवा लिया गया। मौजूदा समय में इस मार्केट में कोई भी प्लाट खाली नहीं है। सभी जगह दुकानें बनी हुई हैं। अब जिला टाउन प्लानिंग विभाग ने केवल उसके खिलाफ एचडीआर एक्ट के तहत केस दर्ज करवा दिया जबकि अन्य किसी भी दुकानदार के खिलाफ ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

समाधान शिविर में मौके पर ही वार्ड नंबर 7 निवासी राजवंती को बीपीएल राशन कार्ड स्वीकार करते हुए काॅपी सौंपी गई। राजवंती ने जिला प्रशासन और सरकार का आभार व्यक्ति किया।

*2013 से कार्यरत स्वीपर ने बिना कारण हटाने पर जताई आपत्ति*

उपायुक्त को गांव मोरनी निवासी सीमा देवी ने शिकायत में बताया कि वो वर्ष 2013 से राजकीय संस्कृति माॅडल विद्यालय में स्वीपर के पद पर पार्ट टाइम पाॅलिसी के तहत कार्य कर रही है। उसे एसएमसी कमेटी ने स्कूल में इस कार्य पर लगाया था। अब उसे बिना बताए हटाया जा रहा है। स्वीपर का काम करने से मिलने वाले पैसे ही वो उसके परिवार को चला रही है। उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।

*मृत्यु के 10 महीने बाद भी कोई लाभ नहीं देना तो बहुत गलत है-डीसी*

डा. यश गर्ग ने रायपुर रानी निवासी प्रियंका की शिकायत पर पशुपालन विभाग को कहा कि मृत्यु के 10 महीने बाद भी कोई लाभ नहीं देना तो बहुत गलत है। यदि अपने कर्मचारी के परिजनों के साथ ऐसा कर रहे हैं तो दूसरे के साथ कैसे व्यवहार करते होंगे।

शिकायत में प्रियंका ने बताया कि उसके पति मुकेश कुमार पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग, पंचकूला में सहायक के पद पर कार्यरत थे। जिनका 12 सितम्बर 2023 को आकस्मिक निधन हो गया। विभाग ने अब तक उसे कोई भी लाभ नहीं दिया। वो बार-बार विभाग के चक्कर लगा चुकी हैं। उपायुक्त ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग को मामले की रिपोर्ट के निर्देश दिए।

*पिंजौर बाइपास की समस्या का एडीसी देखेेंगे मौका*

उपायुक्त ने सतीश गुप्ता की शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त को पिंजौर बाइपास का मौके पर जाकर मुआयना करने के निर्देश दिए। शिकायत में सतीश गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2017 से 7 किलोमीटर पिंजौर बाइपास का काम चल रहा है। यहां से वाहनों के निकलने के लिए वैकल्पिक रास्ते की उचित व्यवस्था नहीं है। मौजूदा समय में वाहन चालक दाएं-बांए से रास्ता बनाकर निकल रहे हैं। रोजाना दो-दो घंटे का जाम बना रहा है। जल्द ही बरसात शुरू होने वाली है। बरसात के समय में वाहनों के निकलने का कोई रास्ता नहीं बचेगा। बरसात से पहले उचित रास्ते की व्यवस्था की जाए। 

*धोबी के पक्ष में आए सेक्टरवासी*

डा. यश गर्ग को हुडा सेक्टर के लोगों ने बताया कि उनके सेक्टर में पार्क के किनारे पर नन्दू धोबी है। उनके सेक्टर में धोबी की जरूरत है। उससे सेक्टर के लोगांे को कोई दिक्कत नहीं है। सिर्फ एक व्यक्ति निजी स्वार्थ में अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए धोबी को वहां से उठवाना चाहता है। सेक्टर के लोगों ने उपायुक्त से धोबी को ना उठाने की गुहार लगाई।

*ये रहे मौजूद*

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, एसीपी पंचकूला हरविन्द्र सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल सैनी समेत अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

*हाईराइज सोसायटी में पोलिंग स्टेशन बनाने के लिए सर्वे कार्य- यश गर्ग*

*पारदर्शी मतदाता सूची की जाए तैयार*

*बीएलओ आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें*

For Detailed

पंचकूला, 26 जून – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला में हाईराइज सोसायटी में पोलिंग स्टेशन बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है जिसे इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक पोलिंग स्टेशन पर 1500 से अधिक वोट होने पर अतिरिक्त पोलिंग स्टेशन बनाया जाएगा।  

उपायुक्त आज अतिरिक्त मुख्य निर्वाचक अधिकारी श्री हेमा शर्मा द्वारा आयोजित वीसी मेें जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हाईराइज सोसायटी में 10 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जिनमें सैक्टर 20 व 21 की सोसायटी में 7 तथा एमडीसी क्षेत्र में 3 पोलिंग स्टेशन है। जिला में डीईओ का प्रशिक्षण भी करवाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि जिला में एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए ‘फोटोयुक्त मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन’ का कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के अनुसार बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 24 जुलाई तक घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए जिला में 418 बीएलओ लगाए गए है। 

उपायुक्त ने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारी 10 से 12 दिनों में घर घर जाकर सर्वे का कार्य करें और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करें। इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूरी चुके हर व्यक्ति वोट बनाया जाए। इसके अलावा किसी की मृत्यु हो चुकी है या अपना पता बदल चुके हैं तो उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारी आवेदन फार्म आॅनलाईन भरने का कार्य करें जिससे किसी प्रकार की गलती न हो और साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी पूरी की जा सके। 

डा. यश गर्ग ने कहा कि 25 जुलाई से 9 अगस्त तक दावे एवं आपतियां दर्ज की जाएगी। निर्धारित तिथि तक प्राप्त हुए दावे एवं आपतियों का 19 अगस्त को निपटान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके बाद 20 अगस्त को मतदाता सूचियों को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 

बैठक में एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, नायब तहसीलदार चुनाव अजय राठी, कानूनगो कुलदीप सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

  

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

आईटीआई पंचकूला में रोजगार मेले का हुआ आयोजन 

रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने 92 विद्यार्थियों का किया चयन-मनदीप

For Detailed

पंचकूला, 26 जून- राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला के प्रांगण में आज मनदीप बेनिवाल के नेतृत्व में रोजगार मेले का आयोजन किया। 

आईटीआई के प्रिंसीपल श्री बेनिवाल ने बताया कि आज इस रोजगार मेले में आईटीआई के लगभग 124 छात्रों ने भाग लिया। लगभग 92 छात्रों का विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया गया। श्री बेनिवाल ने चयन किए गए विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। 

 उन्होंने बताया कि जाॅब फेयर में गोदरेज, स्टील स्ट्रीप, नेक्टर लाईफ, नवादा, इंडिया सरकिट, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, फेडरल बैंक, एलआईसी, मैक्स लाइफ, इंफोसिस, एप्पल, जियो, टोरेंट फार्मा, डॉ. रेड्डीज, प्यूमा, रीबॉक, एयरटेल, अपोलो ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त, इस प्लेसमेंट ड्राइव ने छात्रों को उनकी ताकत और कमजोरियों के बारे में भी विस्तार से बताया। जाॅब फेयर में लगभग 15 कंपनियों ने भाग लिया। 

इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती चेतना, जीआई श्रीमती वनिता, श्री करण सिंह जेएपीओ, संदीप, सुमन, मुकेश, चंद्र व आईटीआई के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के कारण दुनिया ने योग को अपनाया – डा. उषा 

For Detailed

पंचकूला, 26 जून – भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने आज एशियाई खेलों के कार्यक्रम में योगासन खेल को शामिल करने की वकालत की। एशियाई ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष राजा रणधीर सिंह को एक भावपूर्ण पत्र में, उन्होंने एशियाई खेल समुदाय से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले प्राचीन भारतीय अनुशासन को शामिल करने का आग्रह किया।

उन्होंने गोवा में आयोजित हुए 37वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान योगासन प्रतियोगिता को देखते हुए यह आश्वासन दिया था कि वह योगासन खेल को एशियाई पटल पर स्थापित करने के लिए प्रयास करेंगीं | 

 डॉ. उषा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के कारण दुनिया ने योग को अपनाया है। उन्होंने कहा, “दुनिया ने 21 जून को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया और इसकी सार्वभौमिक अपील पर जबरदस्त प्रतिक्रिया रही है।” “देश भर के लोगों ने योग को अपनाया है और लाभ प्राप्त किया है।”

 उन्होंने कहा कि खेल के सबसे बड़े समारोहों में योगासन को शामिल करने के प्रयासों का नेतृत्व करना भारत के लिए महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि योग एवं योगासन के आध्यात्मिक घर और विश्वगुरु के रूप में, भारत एशियाई खेलों और अंततः ओलंपिक खेलों में भी इस खेल को शामिल करने के लिए अभियान चला सकता है।

उन्होंने इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित किया कि पेरिस में प्रसिद्ध लौवर संग्रहालय अगले महीने ओलंपिक से पहले आगंतुकों को प्रशिक्षकों के साथ योग सत्र में भाग लेने का मौका देगा। यह खुशी की बात है कि लौवर योग का स्वागत कर रहा है। एशियाई खेलों और ओलंपिक खेलों में इसे शामिल कराकर इस खेल को पहचान दिलाना हमारी जिम्मेदारी है।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच में क्रिकेट मैच का लक्ष्य क्रिकेट अकादमी कालका के ग्राउंड पर हुआ आयोजन 

पुलिस अधिकारियों ने 50 रन से सिविल अधिकारियों को हराया

डीसीपी श्रीमती हिमाद्री कौशिक ने ड्रग्स से बचने की जिला के लोगों से करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 26 जून- स्वच्छ भारत मिशन नो ड्रग कंपेन को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच में क्रिकेट मैच का लक्ष्य क्रिकेट अकादमी कालका के ग्राउंड पर आयोजन हुआ। डीसीपी श्रीमती हिमाद्री कौशिक के नेतृत्व में पुलिस को मैच में 50 रनों से विजय प्राप्त की। 

 बीडीपीओ श्री विनय प्रताप ने बताया कि पुलिस की टीम ने पहले खेलते हुए 179 का लक्ष्य प्रशासन को दिया। एसडीएम कालका लक्ष्य सरीन के नेतृतव में खेलते हुए सिविल अधिकारियों ने 159 रन बनाए। मैच में एसीपी श्री जोगिंद्र शर्मा पूर्व अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेटर ने मैच में 50 रन बनाए और मैच जीत लिया। इस मैच में एसीपी जोगिंद्र शर्मा, मैन आफ दी मैच रहे। सिविल टीम के बैटसमैन अनिकेत ने अपनी टीम के लिए 50 रन की बेहतरीन पारी खेली और बेस्ट बैटसमैन का खिताब लिया। 

 डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक ने ड्रग्स के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि ड्रग्स एक जहर है जो समाज को खोखला कर देता है। इससे सभी को दूर रहने की जरूरत है। उन्होने संदेश देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा बेच रहा है तो उसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन व डायल 112 पर तुरंत दे ताकि नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जा सके। 

एसडीएम कालका लक्ष्य सरीन ने स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि हमें स्वयं अपने आसपास के स्थानों, आफिस में सफाई रखनी चाहिए और बेकार चीजों को डस्टबीन में डालें ताकि लोगों को भी स्वच्छता का संदेश मिले। 

 इस अवसर पर एएसपी मनप्रीत सिंह, तहसीलदार विवेक गोयल तथा प्रशासन व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com