Posts

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 345 प्रतिभागियों को योग प्रोटोकाल का करवाया गया अभ्यास

For Detailed

पंचकूला, 9 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा श्री संजीव वर्मा, आई0ए0एस0 के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन पंचकूला एवं आयुष विभाग के द्वारा 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
           डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, पंचकूला की अध्यक्षता में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला के हुडडा/आरडब्लयूए पंचकूला में 345 प्रतिभागियों को योग प्रोटोकाल का अभ्यास करवाया गया। सभी ने पूर्ण उत्साह से इस योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास किया। इसी कार्यक्रम में आयुष विभाग के चिकित्सकों ने भाग लेते हुए हुडडा/आरडब्लयूए पंचकूला को लगभग 50 पौधंे भी वितरित किए गए।

https://propertyliquid.com


           योग प्रोटोकाल का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया तदोपरांत योग क्रियाओं का अभ्यास करवाते हुए इन यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र  सिविल हस्पताल सेक्टर 6 में लगाया गया कैंप

उप सिविल सर्जन पंचकुला की अध्यक्षकता में विकलांग बच्चों के लिए लगाया गया कैंप

कैंप में 37 विकलांग बच्चे का इलाज ओर फॉलोअप किया गया

For Detailed

पंचकूला, 9 जून- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों, में 0-18 वर्ष के बच्चों का हेल्थ चेकअप राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा  किया गया। इस प्रोग्राम के अंतर्गत जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारिया व कमी, बचपन की बीमारी, विकासात्मक देरी और विकलांग बच्चों की स्क्रीनिंग की जाती है और अलग- अलग जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियों व कमी के बच्चों को मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र  सिविल हस्पताल सेक्टर 6 में रेफर किया गया । यहाँ पर स्पेशलिस्ट व प्रोफेशनल डाक्टरों की टीम द्वारा बच्चों का इलाज किया जाता है। जन्मजात दोषों के बच्चों के  इलाज के लिए तृतीयक देखभाल केंद्र (पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, फोर्टिस अस्पताल मोहाली, जीएमसीएच 32 स्माइल ट्रेन क्लिनिक सेक्टर 34, चंडीगढ़ में भेजा जाता है।

जिला पंचकुला में 5 टीमो को लगाया गया है जो की सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी में 0-18 साल के बच्चो का चेक-अप करते है। आंगनबाड़ीयों में साल में 2 बार व स्कूलों में  1 बार चेक अप के लिए टीम जाती  है । जिला पंचकुला में कुल 534 आंगनबाड़ी  व 422 स्कूल है ।
सिविल हस्पताल सेक्टर 6 में आज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र में सर्जन पंचकुला डॉक्टर मुक्ता कुमार व उप सिविल सर्जन पंचकुला डॉक्टर शिवानी की अध्यक्षकता में विकलांग बच्चों के लिए कैंप लगाया गया। इस दौरान कैंप में 37 विकलांग बच्चे कैंप में इलाज
और फॉलोअप किया गया।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी, क्योर इंडिया से अधिकारी के साथ-साथ बच्चे व उनके माता पिता भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करें अधिकारी- उपायुक्त

समस्याओं के समाधान करने में कोताही की कोई गुंजाईश नही

For Detailed

पंचकूला, 9 जून – उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपायुक्त ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। सोमवार को समाधान शिविर में 18 शिकायतें आई, जिनके निपटाने के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए।

शिविर में उपायुक्त ने मोगीनंद के गा्रमीणों की सन 2022 का पास हुआ टयूबवैल अभी तक न लगने की शिकायत पर एक्सईएन, पब्लिक हेल्थ को मामले की 2 दिन में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला जिला में तीन स्थानों पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहरी लोगों की समस्याओं को नगर निगम के सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में सुना जा रहा है। वहीं कालका विधानसभा के लोगों के लिए एसडीएम कार्यालय कालका में समाधान शिविर लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित हो रहा है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, आयुष विभाग, जिला परिषद, पीएचईडी विभाग, एमआई काडा विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग,, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

’श्री माता मनसा देवी पर चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू’

For Detailed

पंचकूला, 8 जून श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के मंदिरों में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि 16 जून से 5 जुलाई के दौरान चोला अर्पित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पटियाला मन्दिर व सती मंदिर पंचकूला, श्री काली माता मंदिर कालका व श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 16 जून से 5 जुलाई की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाइन बुकिंग 11 जून प्रातः 10 बजे से “पहले आओ पहले पाओ“ के आधार पर शुरू कर दी है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक श्रद्धालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस वैबसाईट के होम पेज पर ही ऑनलाइन चोला बुकिंग लिंक पर जा कर सीधा चोला बुक किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के उपलक्ष्य में 109 प्रतिभांिगयों को करवाया गया योग प्रोटोकाल का अभ्यास

पंचकूला, 8 जून।

For Detailed


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंचकूला में होने वाले जिला स्तरीय योग दिवस समारोह के दृष्टिगत डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, पंचकूला की अध्यक्षता में आज जिला पंचकूला के आर्ट आफ लिविंग, सैक्टर 2 पंचकूला में 109 प्रतिभांिगयों को योग प्रोटोकाल का अभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर सभी ने पूर्ण उत्साह से इस योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास किया। इसी कार्यक्रम में आयुष विभाग के डा0 मोनिका, एचएमओ, डा0 शिल्पा, एच.एम.ओ. एवं डा हिमा, डीपीएम ने भाग लेते हुए पंचकूला के आर्ट आफ लिविंग, सैक्टर 2 पंचकूला में 109 को लगभग 15 पौधंे भी वितरित किए गए।

https://propertyliquid.com


योग प्रोटोकाल का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया। उसके बाद योग क्रियाओं का अभ्यास करवाते हुए इन यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

एसडीएम  ने खंड मोरनी व रायपुर रानी में सड़कों व पुलों का किया निरीक्षण 

रिटेनिंग वॉल को और ऊंचा करने के संबंधित अधिकारी को दिए निर्देश 

पंचकूला,  7  जून 

For Detailed

उपमंडल अधिकारी नागरिक पंचकूला  श्री चंद्रकांत कटारिया द्वारा  मानसून  की तैयारी का जायजा लेने के लिए खंड मोरनी तथा रायपुर रानी में सड़कों व पुलों का निरीक्षण किया गया l

निरीक्षण के दौरान मोरनी खंड के गांव थाना, भूड़ी, थालापुर, बरात,ओर शेर गुजरा में कई जगह खतरनाक भूस्खलन व रोड टूटी हुई मिली जिनके लिए उपमंडल अधिकारी पंचकूला द्वारा नरेश कुमार जेई PWD(B&R) को निर्देश दिए कि इन्हें अपनी जल्द से जल्द रिपेयर करें और भविष्य में भूस्खलन को रोकने के लिए रिटेनिंग वॉल को और ऊंचा करें ताकि कोई भी हादसा ना हो। 

निरीक्षण के दौरान उनके साथ अंकुर कुमार बीडीपीओ मोरनी, नरेश je pwd b&r, एसडीओ सिंचाई, जे ई सिंचाई, असिस्टेंट सॉइल कंजर्वेशन अधिकारी रायपुर रानी भी थे।

इसके अलावा एसडीएम  ने  बटवल गांव के साथ-साथ गुजरने वाली नदी टांगरी नदी के रिवर बैंक्स का भी निरीक्षण किया एसडीओ सिंचाई, को निर्देश दिए कि रिवर  साइड को मानसून की स्थिति को देखते हुए और मजबूत करें ताकि भविष्य में मानसून के दौरान ज्यादा पानी आने पर खेतों में किसानों की फसलों को कोई नुकसान न पहुंचे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

31 जुलाई तक किए जा सकेंगे आवेदन

For Detailed

 पंचकूला 7 जून       उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2026 के लिए आवेदन/नामांकन आमंत्रित किए

 गए हैं। आवेदन/नामांकन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in) पर किए जा सकेंगे।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.07.2025 है।

उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार वीरता, सामाजिक सेवा, पर्यावरण, खेल, कला और संस्कृति, विज्ञान और प्रौ‌द्योगिकी, क्षेत्र में असाधारण योगदान करने वाले योग्य  उम्मीदवारों को प्रदान किया जाता है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत  संगोष्ठी आयोजित

पंचकूला 7 जून।

For Detailed

आज खण्ड रायपुर रानी के गाँव गढ़ी कोटाहा व प्यारेवाला में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत डा० सुरेन्द्र यादव, उप निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंचकुला और डा० श्रीदेवी, संयोजिका, कृषि विज्ञान केन्द्र, पंचकुला के मार्गदर्शन में किसान संगोष्ठी  आयोजित की गई। इन कार्यकमो में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र बागवानी विभाग, पशुपालन विभाग, NDRI करनाल, NBAGR करनाल और भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, चण्डीगढ़ से पहुंचे अधिकारीयों एवं विशेषज्ञो द्वारा अपने अपने विभागो और संस्थानो से सम्बन्धित नवीनतम जानकारी किसानो के साथ सांझा की। 

कार्यकमो के दौरान विशेषज्ञों द्वारा फसल प्रबन्धन, बागवानी, खादो के संतुलित प्रयोग, प्राकृतिक खेती, मृदा एवं जल संरक्षण, दुग्ध उत्पादन और पशुओ की नस्ल सुधार के बारे में किसानो को जागरुक किया गया। कार्यक्रम के दौरान टीम ने गॉव प्यारेवाला में स्वच्छ भारत मिशन ग्गप्रमीण के तहत स्थापित कम्युनिटि बायोगैस प्लांट का भी दौरा किया। कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञो ने किसानो से आवाहन किया कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत 29.05.2025 से 12.06.2025 तक आयोजित किए जाने वाले कार्यकमो में बढ़ चढ़ कर भाग ले और कृषि से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में कृषि से सम्बन्धित सभी विभागो द्वारा एक ही स्थान पर किसानो को जानकारी प्रदान की जा रही है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में विविध जन-जागरूकता कार्यक्रमों का होगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 7 जून- भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न रचनात्मक और सहभागी कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। 

इस वर्ष की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम है-“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”। यह थीम दर्शाती है कि योग केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है, बल्कि उसका संबंध समूचे ग्रह, पर्यावरण, समाज और समस्त जीव-जंतुओं के सामूहिक कल्याण से है, और यह योग के वैश्विक महत्व को रेखांकित करती है।

यह दिवस योग की प्राचीन भारतीय परंपरा का उत्सव है, जो शरीर, मन और आत्मा के समग्र स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विश्वभर में योग के महत्व और लाभों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि शरीर, मन, आत्मा और पर्यावरण के साथ संतुलन और समरसता का मार्ग है। 

आईडीवाई 2025 के अंतर्गत नियोजित प्रमुख गतिविधियाँ-

9 जून- हरित योग-

प्रकृति के साथ सामंजस्य को बढ़ावा देने हेतु संस्थान परिसर में विशेष वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सहभागिता से यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरणीय संतुलन का प्रतीक होगा, बल्कि यह संदेश भी देगा कि योग केवल शरीर का नहीं, प्रकृति का भी पोषण करता है।

 9 से 14 जून 2025- ऑनलाइन योग क्विज-

योग ज्ञान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से एक ऑनलाइन योग क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं है और यह सभी आयु वर्ग के लिए खुली है। क्यूआर कोड स्कैन कर कोई भी नागरिक क्विज में भाग ले सकता है। सफल प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। यह पहल युवाओं को डिजिटल माध्यम से योग के सिद्धांतों से जोड़ने का प्रयास है।

11 जून 2025- जेल परिसर में आउटडोर योग कार्यक्रम-

योग को सुधारात्मक और मानसिक शांति के साधन के रूप में प्रस्तुत करते हुए, मॉडल जेल, चंडीगढ़ में पुरुष बंदियों के लिए विशेष कॉमन योगा प्रोटोकॉल अभ्यास का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षित योग विशेषज्ञों द्वारा आयोजित इस सत्र का उद्देश्य बंदियों में मानसिक संतुलन, अनुशासन, आत्म-निरीक्षण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है।

15 जून 2025- वॉकथॉन-

प्रातः 5 बजे, यवनिका गार्डन, सेक्टर 5, पंचकूला से स्वास्थ्य व सशक्त जीवनशैली के संदेश के साथ वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों, आयुर्वेद चिकित्सकों, आम नागरिकों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सहभागिता रहेगी। वॉकथॉन के माध्यम से आमजन को दिनचर्या में योग, प्रातः भ्रमण एवं सक्रियता को शामिल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

 21 जून 2025-मुख्य अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम

21 जून 2025 को प्रातः 6ः30 से 8ः00 बजे तक, मल्टीलेवल पार्किंग क्षेत्र, एमडीसी सेक्टर 5 पंचकूला में मुख्य योग समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सामूहिक कॉमन योगा प्रोटोकॉल अभ्यास, योग विशेषज्ञों का मार्गदर्शन, एवं वक्तव्य होंगे। यह कार्यक्रम नागरिकों, विद्यार्थियों, अधिकारियों, चिकित्सकों एवं विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न होगा।

संस्थान की यह पहल योग को एक जीवनशैली के रूप में स्थापित करने, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने और एक स्वस्थ, संतुलित एवं पर्यावरणोन्मुख समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

राज्य-पार टीबी देखभाल समन्वय को मजबूत करने के लिए पंचकूला में अंतर-राज्यीय बैठक की गई आयोजित

सीमा पार से आने वाले रोगियों के लिए टीबी देखभाल सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के बीच निर्बाध सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया

For Detailed

पंचकूला, 6 जून- हरियाणा के स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. ब्रह्मदीप सिंह की अध्यक्षता में आज अंतर-राज्यीय सीमा पार रेफरल समन्वय बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। उच्च स्तरीय बैठक में सीमा पार से आने वाले रोगियों के लिए टीबी देखभाल सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के बीच निर्बाध सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

इस मौके पर नौ पड़ोसी राज्यों- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, पंजाब, चंडीगढ़ (यूटी) के प्रतिनिधियों/राज्य टीबी अधिकारियों ने अपने जिला नोडल अधिकारियों (डीएनओ) और हरियाणा के जिला टीबी अधिकारियों के साथ चर्चा में सक्रिय रूप से भाग लिया।

 केंद्रीय टीबी प्रभाग की उप महानिदेशक डॉ. उर्वशी सिंह ने समन्वित प्रयासों की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि “टीबी रोगियों के पलायन से अकसर उपचार और पोषण तक पहुंच में देरी होती है। निर्बाध देखभाल सुनिश्चित करना एक साझी जिम्मेदारी है। राज्य की सीमाओं के कारण किसी भी टीबी रोगी को पीछे नहीं छोड़ा जाना चाहिए।”

पोषण और निक्षय मित्र पहल

हरियाणा को निक्षय मित्र पहल में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना मिली। लगभग 7,000 स्वयंसेवकों ने पूरे राज्य में टीबी रोगियों को 2.13 लाख से अधिक पोषण टोकरियाँ वितरित की हैं। राष्ट्रव्यापी, 3 लाख से अधिक निक्षय मित्रों ने 32 लाख से अधिक खाद्य टोकरियाँ वितरित करने में योगदान दिया है – जो टीबी देखभाल में सामुदायिक समर्थन की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करता है।

सामुदायिक जुड़ाव और टीबी चैंपियन

निक्षय मित्रों और सामुदायिक प्लेटफार्मों की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया गया।  डॉ. सिंह ने निरंतर प्रेरणा और सहायता के लिए टीबी चैंपियंस को व्यक्तिगत रोगियों के साथ जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का शुभारंभ

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत डॉ. ब्रह्मदीप सिंह द्वारा दो व्यावसायिक पहल शुरू की गईं, जिसमें सिलाई स्कूल व कार्यालय प्रशासन और टैली पाठ्यक्रम शामिल है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य कौशल विकास के माध्यम से टीबी रोगियों और उनके परिवारों के पुनर्वास का समर्थन करना है।

राजनीतिक प्रतिबद्धता

स्वास्थ्य मंत्री सुश्री आरती सिंह राव की विशेषता वाले चार जागरूकता वीडियो जारी किए गए, जो हरियाणा के मजबूत प्रशासनिक संकल्प और टीबी मुक्त भारत के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करते हैं।

तकनीकी समीक्षा और एसओपी विकास

हरियाणा के राज्य टीबी अधिकारी डॉ. राजेश राजू द्वारा रेफरल और “स्थानांतरित-बाहर” रोगी समन्वय पर एक प्रस्तुति दी गई। एक खुले मंच ने प्रतिभागियों को आम चुनौतियों पर चर्चा करने और समाधान प्रस्तावित करने में सक्षम बनाया। अंतर-राज्य टीबी रोगी स्थानांतरण के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जल्द ही तैयार की जाएगी और सभी भाग लेने वाले राज्यों के साथ साझा की जाएगी।

बैठक का समापन 2025 तक टीबी मुक्त भारत की दिशा में सहयोगात्मक रूप से काम करने की एकीकृत प्रतिज्ञा के साथ हुआ, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि प्रशासनिक या भौगोलिक बाधाओं के कारण किसी भी मरीज को देखभाल से वंचित न किया जाए।

https://propertyliquid.com