Posts

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए  आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त

विभाग की वेबसाईट पर जाकर आनलाईन माध्यम से कर हैं आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार 2025 के लिए  नामांकन/आवेदन की अंतिम तिथि को  31 जुलाई 2025 से बढाकर अब 15 अगस्त 2025  तक कर दिया गया है।
उन्होने बताया कि इच्छुक एवं पात्र नामांकनकर्ता/आवेदक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए  आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में http;//awards.gov.in  पर कर सकते हैं। यह पुरस्कार बहादुरी, खेलकूद, सामाजिक सेवा, विज्ञान, और प्रोधोगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति और नवाचार के क्षेत्रो में केवल पिछले 2 वर्षो के मध्य प्राप्त राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों/असाधारण उपलब्धियों के लिए 05 से 18 वर्ष  तक  की आयु के बच्चों को दिए जाते हैं।
उन्होने बताया कि कोई भी बच्चा जो भारतीय नागरिक है वह भारत में रहता है और उसकी आयु 05 वर्ष या उससे अधिक एवं 18 वर्ष या उससे कम हैं वह प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार 2025 के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकता हैं ।

यह बाल पुरुस्कार प्रति वर्ष जनवरी माह में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में माननीय राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है और अवार्ड की घोषणा 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाती है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी http;//awards.gov.in   पर क्लिक करके भी  प्राप्त की जा सकती है या जिला स्तर पर जिला बाल सरंक्षण अधिकारी, पंचकूला  के कार्यालय , कमरा न० -14, पहली मंजिल , नवीन लघु सचिवालय सेक्टर -1,पंचकुला में विजिट करके भी प्राप्त की जा सकती है।

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने  समाधान शिविर में प्रदेश के लोगों की लंबित समस्याओं का सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के  दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

समाधान शिविर, सीएम विंडो, जनसंवाद, सीपी ग्राम, एसएमजीटी की शिकायतों का तय समय सीमा में  प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समाधान करें- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वीडियों कांफ्रंेसिंग के माध्यम से समाधान शिविर में प्रदेश के लोगों की समस्याओं व लंबित समस्याओं के आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं पर गंभीरता से कार्य करके उनका समाधान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने इसके उपरांत लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, यूएचबीवीएन, एचएसवीपी तथा पुलिस विभाग को 60 दिन से लंबित पडी शिकायतों और रि- ओपन हुई शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीएम विंडो, जनसंवाद, सीपी ग्राम, एसएमजीटी की शिकायतों का भी प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समाधान करें।

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री की मंशा है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक हरियाणा व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि जिले के आमजन की समस्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया,  एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान,  नगराधीश जागृति, जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी संध्या मालिक, एलडीएम, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए, एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

पंचकूला को स्वच्छता में अव्वल लाने का लें संकल्प- बीबी भारती

अपने कार्योलयों से स्वच्छता की शुरुआत करें अधिकारी- उपायुक्त मोनिका गुप्ता

स्वच्छता एक दिन का नही, दैनिक व्यवहार का विषय- सुभाष चंद्र

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का सपना है कि स्वच्छता के मामले में पंचकेूला का नाम हरियाणा में नंबर वन पर आए और देश के टाप स्वच्छ शहरों में पंचकूला की गिनती हो। श्री भारती ने यह बात आज पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस पंचकूला में स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंध में आयोजित जिले के अधिकारियों की बैठक के दौरान कही। उन्होने कहा कि जिलें के सभी अधिकारी पंचकूला को स्वच्छता में अव्वल लाने का संकल्प लें। श्री भारती ने कहा कि जहां-जहां साप्ताहिक मंडिया लगती हैं वहां पर संबंधित विभाग निरंतर सफाई व्यवस्था का प्रबंध करें। उन्होने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों से कुछ स्थानों पर गंदगी फैले होने के संबंध में विस्तार से चर्चा भी की और निर्देश दिए कि उक्त स्थानों पर सफाई व्यवस्था निंरतर दुरूस्त रहनी चाहिए। उन्होने कहा कि आने वाले समय में लगने वाले नवरात्र मेले के दौरान मनसा देवी मंदिर परिसर और आसपास अन्य मंदिरों में भी सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हमें पंचकूला को स्वच्छता के मामले में अव्वल लाना है और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पंचकूला को लेकर जो सपना देखा है उसे साकार करना है। उन्होने अधिकारियों को कहा कि स्वच्छता की शुरूआत सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में स्वच्छता रखकर करें और सभी कर्मचारियों को इसके लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि हम मिलकर काम करेंगे तभी यह स्वप्न साकार होगा। उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित विभाग नगर निगम, एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी, पीएमडीए व जनस्वास्थ्य विभाग मिलकर काम करेंगे तो हम अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे।

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमेन श्री सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का विषय नही हेै, यह दैनिक व्यवहार का विषय है। इसे अपने आचरण में लेंगे तो ही स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा।
न्गर निगम आयुक्त आरके सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पंचकूला को अव्वल लाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। उन्होने कहा कि हम केवल प्रयास नही करेंगे, बल्कि यह सुनिश्चित करेंगे कि पंचकूला स्वचछता सर्वेक्षण में देश के टाप 10 शहरों में शामिल होगा।

इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, महापौर कुलभूषण गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, कालका नगर परिषद प्रधान कृष्ण लाल लांबा के अलावा मनसा देवी श्राईन बोडे के नवनियुक्त सदस्य, नगर निगम के कई पार्षद तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

समस्या का हुआ समाधान तो कनियाला के ग्रामीण पंहुचे धन्यवाद करने

मेरी फसल मेरा ब्यूरा पोर्टल पर गलत जानकारी भरने के मामले में एसडीएम करेंगे जांच

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर सोमवार व वीरवार को लगने वाले शिविर लोगों के लिए राहत देने वाले है। वीरवार को कनियाला गांव के ग्रामीण, उनकी समस्या का समाधान होने उपरांत जिला प्रशासन का धन्यवाद करने लघु सचिवालय पंहुचे। ग्रामीणों ने उनके गांव में ट्यूब्वैल लगाकर उनकी पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए उपायुक्त मोनिका गुप्ता का आभार जताया।
वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में कई अन्य शिकायतें भी पंहुची, जिनमें से एक शिकायत मेरी फसल मेरा ब्यूरा पोर्टल पर गलत जानकारी भरकर किसी अन्य की फसल बेचने संबंधी शिकायत आई, जिस पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने एसडीएम पंचकूला को जांच कर आवश्यक कार्रवाही करने के निर्देश दिए।
सेक्टर-10 की एक शिकायत में आरोप लगाया गया कि उनके मकान के नजदीक बहुमंजिला इमारत का निर्माण करने से उनके मकाने में दरार आ गई है, इस पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने एचएसवीपी के अधिकाररियों को मौका मुआयना कर शिकायतकर्ता को राहत दिलवाने का आदेश दिए। पिंजौर में तार लटकने की समस्या के संबंध में आई शिकायत पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग को समाधान करने के आदेश दिए। गोबिंदपुर के सरपंच की नदी में कटाव व गांव में पानी घुसने संबंधी शिकायत पर वन विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। नवानगर के सरंपच की सरकारी स्कूल के प्रांगण में जलभराव संबंधी शिकायत पर जल्द से जल्द पानी की निकासी के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।  शाहपुर में बस संबंधी शिकायत पर डीसी ने रोडवेज के अधिकारियों को ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। गांव खोखरा के ग्रामीणों की गांव में पांच दिन से पानी न आने की शिकायत पर उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश जागृति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

बेसहारा गौवंश को पंहुचाए गौशालाओं में-उपायुक्त

डीसी मोनिका गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने निर्देश दिए है कि सड़को पर बेसहारा घुमते गौवंश को गौशालाओं में पंहुचाने की व्यवस्था करें। उपायुक्त मोनिका गुप्ता वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागांे के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि सड़को पर बेसहारा घूम रहे गौवंश को पकडकर उन्हें गौशालाओं और नंदीशालाओं में पंहुचाए। उन्होंने कहा कि जिला में स्थित गौशालाओं में जितना स्थान उपलब्ध है, उसी हिसाब से गौवंश को वहां पंहुचाने के लिए नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका के अधिकारी व्यवस्था करें । उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी साथ लगते राज्यों की सीमाओं पर चैकस रहकर निगरानी करें और गौवंश को पकडकर गौशालाओं में पंहुचाने के लिए संबंधित विभागों का सहयोग करें। उपायुक्त ने कहा कि नगर निगम पंचकूला के अधिकारी कोट नंदीशाला का रजिस्ट्रेशन कराकर वहां पर नंदी पंहुचाने की व्यवस्था कराए ताकि बेसहारा नंदी सडको पर घूूमते ना दिखाई दें।
इस अवसर पर नगर निगम कमीशनर आर के सिंह, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, नगराधीश जागृति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में होंगे विभिन्न कार्यक्रम- उपायुक्त

घर पर तिरंगा लगाकर सैल्फी करे वेबसाईट पर अपलोड

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आगामी 15 अगस्त 2025 तक पूरे हरियाणा राज्य सहित पंचकूला जिले में भी हर घर तिरंगा अभियान हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जन-जन में देशभक्ति की भावना का संचार करना है ताकि हर नागरिक राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उसकी गरिमा को और अधिक ऊँचाई प्रदान कर सके।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी जी जान से जुटे और लोगों को हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि इस अभियान को केवल एक सरकारी पहल न मानते हुए इसे एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना है।

उपायुक्त ने जानकारी दी कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत जिला में अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। जिला के प्रमुख मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें स्कूलों के छात्र, सामाजिक संगठन, स्वैच्छिक संस्थाएं तथा आम नागरिक भाग लेंगे। साथ ही, विभिन्न विद्यालयों में रंगोली और राखी मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे बच्चों में रचनात्मकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रप्रेम का समावेश किया जा सके। इसके अतिरिक्त, एक भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भी प्रस्तावित है, जिसमें     सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति गीत, प्रेरणादायक भाषण और जागरूकता गतिविधियाँ शामिल होंगी।

उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे परस्पर समन्वय बनाकर व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाएं और नागरिकों को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों पर तिरंगा अवश्य लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जाए और अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ें।

उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों पर तिरंगा अवश्य फहराएं और तिरंगे के साथ खींची गई अपनी फोटो को  https://harghartiranga.com  वेबसाइट पर अपलोड करें। इसके साथ ही #HarGharTiranga2025  हैशटैग का उपयोग करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करें, ताकि इस अभियान की देशव्यापी पहुँच सुनिश्चित हो और तिरंगे के सम्मान की भावना हर दिल में बसे।

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

आर0के0वाई0 की फसल अवशेष प्रबंधन सीआरएम स्कीम वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित

पंचकूला 7 अगस्त-   

For Detailed

 
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा, द्वारा आर0के0वाई0 योजना के घटक फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्रों पर अधिकतम 50% अनुदान दिया जा रहा है। विभाग के सहायक कृषि अभियन्ता, ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि इस स्कीम के तहत विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20.08.2025 है।
व्यक्तिगत श्रेणी के किसान का चयन एक परिवार पहचान पत्र में से केवल एक ही किसान का किया जाएगा। व्यक्तिगत श्रेणी के किसान अधिकतम 4 कृषि यंत्र जिसमें सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम, हॅप्पीसीडर/स्मार्ट सीडर, पेडी स्ट्रॉ चॉपर/मल्चर, रिवेर्सिबल एम0बी0 प्लों, जिरों टिल सीड ड्रिल, सुपर सीडर, सर्फेस सीडर, स्ट्रा बेलिंग मशीन, स्ट्रॉ रेक, क्रॉप रीपर, ट्रैक्टर माउंटेड लोडर, ट्रैक्टर चालित टेडर मशीन पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है परंतु अनुदान एक ही मशीन पर प्राप्त कर सकेंगे। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थियों का चयन ऑनलाईन ड्रॉ के माध्यम से किया जायेगा। जिसके लिए जरूरी दस्तावेज किसान का ‘‘मेरी फसल मेरा ब्योरा‘‘ पर पंजीकरण, फैमिली आई0डी0, पैन कार्ड, हरियाणा राज्य में पंजीकृत किसान के नाम टैªक्टर की वैध आर0सी0, बैंक खाता संख्या, एस0सी0 कैटेगरी के किसानों के लिए एस0सी0 कैटेगरी सर्टिफिकेट, स्वंय घोषणा पत्र शामिल है। इस स्कीम के तहत विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 20.08.2025 है। अधिक जानकरी के लिए किसी भी कार्य दिवस में सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला के कार्यालय में सम्पर्क करें।

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

*राजकीय महिला महाविद्यालय पंचकूला में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित*

For Detailed

*पंचकूला, 5 अगस्त 2025।* राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर 14, पंचकूला में आज प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए एक भव्य ओरिएंटेशन प्रोग्राम (अभिमुखीकरण कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशित छात्राओं को महाविद्यालय में संचालित शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक तथा प्रशासनिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देना था, ताकि वे अपने कॉलेज जीवन की शुरुआत सही दिशा में कर सकें और भविष्य की तैयारी को लेकर सजग रह सकें।

*प्राचार्या का प्रेरणादायक संबोधन*

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ख़ुशीला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और अनुशासन, मेहनत, ईमानदारी तथा लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि कॉलेज जीवन केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला है।

*शैक्षणिक एवं प्रशासनिक दिशा-निर्देश*

प्रो. लतेश ने छात्राओं को महिला सैल की भूमिका और गतिविधियों की जानकारी दी तथा नई शिक्षा नीति के तहत उपलब्ध कराए गए नए कोर्सेज की रूपरेखा साझा की। प्रो. कंचन ने छात्राओं को कक्षा समय-सारणी (टाइमटेबल) से अवगत कराया और बताया कि समय प्रबंधन ही सफलता की कुंजी है। प्रो. गीता भाटिया ने विश्वविद्यालय से संबंधित परीक्षा फार्मों की प्रक्रिया, विषय चयन और संबंधित तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। वहीं, प्रो. सरिता ने उपस्थिति के नियमों और इसके महत्व पर प्रकाश डाला।

*सांस्कृतिक, सामाजिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ*

प्रो. सारिका ने महाविद्यालय में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे वार्षिकोत्सव, प्रतिभा खोज और अन्य आयोजनों की जानकारी देते हुए छात्राओं को भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रो. कविता ने एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के माध्यम से समाज सेवा की भावना जागृत करने का आह्वान किया, जबकि प्रो. कल्पना ने एनसीसी की गतिविधियों के बारे में बताते हुए अनुशासन, नेतृत्व और सेवा भावना को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।

*छात्र सेवाएँ एवं योजनाएं*

प्रो. भारती ने “अर्न व्हाइल यू लर्न” योजना के अंतर्गत छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ आर्थिक आत्मनिर्भरता के अवसरों के बारे में बताया। श्री निर्मल ने पुस्तकालय की कार्यप्रणाली, नियम और डिजिटल सुविधाओं की जानकारी दी। प्रो. कपूर सिंह ने बस पास व्यवस्था के तहत छात्राओं को मिलने वाली परिवहन सुविधा का विवरण साझा किया। प्रो. लाक्षा ने छात्रवृत्तियों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और योग्य छात्राओं को आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। प्रो. गीतांजलि ने अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) की उपयोगिता पर बल देते हुए पारिवारिक सहभागिता को अहम बताया।

*करियर मार्गदर्शन, खेल और विशेष सशक्तिकरण विषय*

प्रो. मधु ने प्लेसमेंट सैल के माध्यम से महाविद्यालय द्वारा प्रदान किए जा रहे कैरियर मार्गदर्शन, औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजगार अवसरों की जानकारी दी। प्रो. संगीता ने खेल विभाग की गतिविधियों, प्रशिक्षण सत्रों और प्रतियोगिताओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रो. शिवानी ने लीगल लिटरेसी क्लब और निर्वाचन साक्षरता कार्यक्रम के तहत छात्राओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। वहीं, प्रो. पूजा ने पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया, ज़रूरी दस्तावेजों और महाविद्यालय से मिलने वाली सहायता के विषय में बताया।

*साहित्यिक अभिव्यक्ति और मंच संचालन*

प्रो. तरुणा ने महाविद्यालय की मैग्ज़ीन के बारे में बताते हुए छात्राओं को लेखन, कविता, विचार और रचनात्मक अभिव्यक्ति में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि यह मंच छात्राओं की सोच और व्यक्तित्व को निखारने में सहायक सिद्ध होता है। कार्यक्रम का मंच संचालन कुशलता पूर्वक प्रो. पूजा ने किया।

*उपस्थिति*

इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ़ तथा बड़ी संख्या में प्रथम वर्ष की छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम ने छात्राओं को महाविद्यालय से जुड़ने का प्रथम अनुभव प्रदान किया, जिससे उन्हें अपने शैक्षणिक जीवन की दिशा तय करने में सहायता मिलेगी।

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर कुरुक्षेत्र में होगा भव्य राज्य स्तरीय आयोजन – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

*धर्म और मानवता की प्रेरणा बनेगा यह ऐतिहासिक कार्यक्रम*

*कार्यक्रम के आयोजन के लिए गठित राज्य स्तरीय कमेटी की मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक*

*मुख्यमंत्री ने फेसबुक पेज किया लॉन्च, कार्यक्रम के लिए हरियाणा सहित देश- विदेश के नागरिक दे सकते हैं ऑनलाइन सुझाव*

For Detailed

पंचकूला, 6 अगस्त – हरियाणा सरकार द्वारा ‘हिंद की चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर 25 नवंबर को जिला कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाखों की संख्या में संगत भाग लेगी। यह कार्यक्रम न केवल गुरुओं को नमन करने का अवसर होगा, बल्कि यह श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान, धर्म रक्षा और मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम भी बनेगा।

इस आयोजन को ऐतिहासिक और गरिमामय बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें सिख समुदाय, संत समाज और विभिन्न धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बुधवार को पंचकूला में इस कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने संबंधी विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सिख समाज से आए प्रबुद्धजनों ने अपने सुझाव भी दिए।

*चार दिशाओं से निकाली जाएंगी शोभा यात्राएं*

मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और बलिदान के संदेश को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के चारों कोनों से शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी। पहली यात्रा डबवाली से शुरू होकर, रतिया, फतेहाबाद, सिरसा, धमतान साहिब, कैथल होते हुए कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। दूसरी यात्रा लोहगढ़ से शुरू होगी, जो सढौरा, बिलासपुर, जगाधरी, यमुनानगर, रादौर व लाडवा होते हुए कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। इसी प्रकार, तीसरी यात्रा  फरीदाबाद से प्रारंभ होकर गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल से होती हुई कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। चौथी यात्रा कालका से शुरू होकर पिंजौर, पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद से होती हुई कुरुक्षेत्र में समापन करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शोभा यात्राओं के साथ-साथ प्रदेशभर में एक माह तक श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित विविध आयोजन होंगे, जिनमें स्कूली एवं कॉलेज विद्यार्थियों के लिए सेमिनार, क्विज प्रतियोगिताएं, चित्रकला प्रतियोगिताएं, निबंध लेखन, संगोष्ठियों के साथ – साथ रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

*श्री गुरु तेग बहादुर जी की धर्म और मानवता की रक्षा हेतु दी गई कुर्बानी विश्व इतिहास में अद्वितीय – मुख्यमंत्री*

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी द्वारा धर्म और मानवता की रक्षा हेतु दी गई कुर्बानी विश्व इतिहास में अद्वितीय है। ऐसा उदाहरण हमें विश्व के किसी भी कोने में देखने को नहीं मिलता। यह हम सबका कर्तव्य है कि हम भावी पीढ़ी को अपने गुरुओं के बलिदान और त्याग से अवगत करवाएं, ताकि वे इतिहास को जानें, समझें और उससे सीख लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं ने सदैव देश, समाज और धर्म की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका इतिहास स्वर्णिम है और उसी परंपरा को आगे बढ़ाना हम सबका दायित्व है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के दौरान गुरु मर्यादा का पूरा पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए विशेष समितियाँ बनाई गई हैं, जिनमें सिख समाज के विद्वान, धर्मगुरु और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने प्रबुद्धजनों, सिख जत्थेबंदियों व संस्थाओं से आह्वान किया कि इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।

बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर आधारित एक विशेष डॉक्यूमेंट्री का विमोचन किया और साथ ही एक फेसबुक पेज भी लॉन्च किया, जिसके माध्यम से हरियाणा व देश-विदेश के नागरिक राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन संबंधी अपने सुझाव और विचार सांझा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन राज्य सरकार की ओर से सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने का पवित्र प्रयास है।

*श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस कार्यक्रम को राज्य स्तर पर मनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार – सरदार जगदीश सिंह झिंडा*

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार जगदीश सिंह झिंडा ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार सिख समाज के हित में कल्याणकारी कदम उठा रही है और सिख इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही है। राज्य सरकार की यह पहल न केवल सिख समाज को गौरव की अनुभूति कराती है, बल्कि भावी पीढ़ियों को अपने धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास से जोड़ने का माध्यम भी बन रही है।

उन्होंने आश्वस्त किया कि 25 नवंबर को आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सहित समस्त सिख समाज सरकार को पूरा सहयोग प्रदान करेगा।

बैठक में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मिड्ढा, विधायक श्री भगवान दास कबीरपंथी, पूर्व मंत्री श्री मनीष ग्रोवर सहित बड़ी संख्या में सिख जत्थेबंदियों व संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के विकास कार्यों की समीक्षा  बैठक का हुआ आयोजन

उपायुक्त ने लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर संबंधित विभागों को दिए दिशा निर्देश 

For Detailed

पंचकूला, 6 अगस्त – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को तय समय सीमा में पूरा किया जाए।

उपायुक्त आज जिला सचिवालय के सभागार में माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के विकास कार्यो के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। 

बैठक में माता मनसा देवी पूजा स्थल श्राईन बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहुजा ने उपायुक्त को मंदिर परिसर में बने संस्कृत काॅलेज, एनआईयू आयुर्वेदा, गुरुकुल, गुबंद, माता मनसा देवी मार्किट में खाली बूथों की नीलामी करवाने, मंदिर परिसर के नजदीक से अतिक्रमण हटानेे, दान में प्राप्त सोने चांदी के आभूषणों का उपयोग, वृद्वाश्रम के निर्माण एवं संचालन, मुख्य मंदिर के लिए अतिरिक्त प्रवेश द्वार, जटायु यात्रिका, मंदिर परिसर में सीसीटीवी प्रणाली के, श्री काली मंदिर कालका की ओर जाने वाली सडकों पर दो सिंह द्वार का निर्माण, प्रसाद योजना के अंतर्गत परियोजनाएं की प्रगति/समीक्षा, हनुमान वाटिका का निर्माण करने आदि मुद्दो पर विस्तार से जानकारी दी।

इसके उपरांत उपायुक्त ने बी एंड आर के कार्यकारी अभियंता को मंदिर परिसर में बन रहे संस्कृत काॅलेज के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कार्यकारी अभियंता ने उपायुक्त को इस कार्य को फरवरी 2026 तक पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत गुरुकुल के सदस्य ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि हरियाणा राज्य में एक ही गुरुकुल है जहां संस्कृत की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि गुरुकुल के कार्य को 30 सितंबर तक पूरा करवा दिया जाएगा। 

उपायुक्त ने हर मंदिर में साफ सफाई के लिए अलग से सेनिटेशन कमेटी बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव को डोनेशन हैंडलिंग कमेटी बनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने पूजा स्थल बोर्ड की सचिव को मंदिर परिसर में आने वाले सोने व चांदी की वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधा केंद्र व पार्किंग एरिया के पास एक कैफेटेरिया बनवाने के निर्देश दिए ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को बैठने व चाय पानी की सुविधा मिल सके। उपायुक्त ने एचएसवीपी को मंदिर परिसर के आस पास हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बी एंड आर के जेई को मंदिर परिसर में स्थित शौचालयों के प्रयोग (इन शौचालयों को कितने श्रद्धालु इस्तेमाल करते है) की रिपोर्ट कल तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के लंबित विकास कार्यों की टेबल बनाकर, जिसमें पूर्ण कार्य और लंबित कार्यों के साथ साथ कितने प्रतिशत कार्य हो गए है कि पूरी डिटेल शामिल कर उन्हें प्रस्तुत करें। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव, कालका एसडीएम संयम गर्ग, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com