Posts

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

चुनाव आयोग ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, के लिए तैयार की विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन – डॉ. यश गर्ग*

*सक्षम एप दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को वोट देने के लिए पंजीकरण करने, मतदान केंद्र की जानकारी लेने और अपना वोट डालने में करेगा मदद*

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावी प्रथाओं को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन विकसित किए हैं। उन्होंने कहा कि इन एप्स में सुविधा कैंडिडेट ऐप, सी-विजिल, नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) एप, सक्षम एप और वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) शामिल हैं।

चुनाव आयोग ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, के लिए तैयार की विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन - डॉ. यश गर्ग*
चुनाव आयोग ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, के लिए तैयार की विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन – डॉ. यश गर्ग*

डॉ. गर्ग ने कहा कि सुविधा कैंडिडेट एप चुनाव अवधि के दौरान नामांकन और अनुमति प्रक्रिया में उम्मीदवारों की मदद करने के लिए ईसीआई द्वारा तैयार की गई एक मोबाइल एप्लिकेशन है। सुविधा कैंडिडेट एप का उपयोग करने के लिए उम्मीदवारों को एक अकाउंट बनाना होगा और अपनी क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार अपने नामांकन और अनुमति की स्थिति देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सी-विजिल एप नागरिकों को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने में सक्षम बनाता है, जबकि नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) एप नागरिकों को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी देने में मदद करता है।

चुनाव आयोग ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, के लिए तैयार की विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन - डॉ. यश गर्ग*
चुनाव आयोग ने चुनावी भागीदारी बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने, के लिए तैयार की विभिन्न आईसीटी एप्लीकेशन – डॉ. यश गर्ग*

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सक्षम एप दिव्यांग व्यक्तियों को वोट करने के लिए पंजीकरण करने, अपने मतदान केंद्र की जानकारी लेने और अपना वोट डालने में मदद करता है। इस एप में दृष्टिबाधित लोगों के लिए वॉयस असिस्टेंस, श्रवण बाधित लोगों के लिए टेक्स्ट-टू-स्पीच जैसी सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही दिव्यांग व्यक्तियों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के दौरान आने वाली किसी भी समस्या के बारे में शिकायत दर्ज करने के लिए भी सक्षम एप का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता हेल्पलाइन एप को नए मतदाताओं के पंजीकरण, मतदाता सूची में जनसांख्यिकीय विवरण में सुधार, मतदाता सूची में नाम ढूंढने और अन्य चुनाव संबंधी सेवाओं के लिए तैयार किया गया है।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

*मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि कर लें मतदाता- जिला निर्वाचन अधिकारी*

*वैकल्पिक पहचान पत्र दिखा कर भी डाला जा सकता है वोट*

*कोई भी मतदाता केवल तभी वोट डाल सकता है जब उसका नाम मतदाता सूची में होगा दर्ज*

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने कहा कि लोकतंत्र में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इसके लिए प्रत्येक मतदाता यह सुनिश्चित कर लें कि उसका नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल हो।

उन्होंने कहा कि जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, केवल वही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, लेकिन उसके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है ऐसे मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग द्वारा 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों की सूची जारी की गई है जिसे दिखाकर अपना वोट डाल सकते है। लेकिन कोई भी मतदाता केवल तभी वोट डाल सकता है जब उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।

*मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि कर लें मतदाता- जिला निर्वाचन अधिकारी*
*मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि कर लें मतदाता- जिला निर्वाचन अधिकारी*

उन्होंने बताया कि मतदाता जिन 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों का उपयोग करके वोट डाल सकते उसमे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्रीय, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज और आधार कार्ड शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सीईओ हरियाणा के वेबसाइट https://ceoharyana.gov.in पर भी कोई व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में नाम चेक कर सकता है। इसके अलावा, वोटर हेल्पलाइन नंबर- 1950 पर कॉल करके भी अपनी वोट चेक कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

*जिला न्यायालय परिसर में चलाया सफाई अभियान*

For Detailed

पंचकूला 30 सितंबर – जिला न्यायालय में आज सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला लेकर सर्विस अथॉरिटी के अध्यक्ष श्रीवीपी सिरोही पहुंचे। उनके साथ सचिव एवं सीजेएम  श्री अजय कुमार घनघस, सीजेएम श्रीमती अर्पणा भारद्वाज, एसीजेएम श्रीमती रेखा उपस्थित रहे।

*जिला न्यायालय परिसर में चलाया सफाई अभियान*
*जिला न्यायालय परिसर में चलाया सफाई अभियान*

श्री वीपी सिरोही ने बताया कि सफाई हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। साफ सुथरा स्थान देखने में अच्छा लगता है, जो हमें कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है। उन्होंने कहा कि सफाई रखना समाज के हर नागरिक का कर्तव्य है। यदि हर व्यक्ति सफाई में अपने हिस्से का योगदान देता है तो हम पर्यावरण को सुरक्षित रखने में काफी आगे होंगे। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन के प्रयोग पर बैन लगाया हुआ है। नागरिकों को इसका पालन करना चाहिए। न्यायाधीश ने सफाई के कार्य में समाज के लोगों को योगदान देने का संदेश दिया।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

चुनाव प्रक्रिया में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों के मतदान के लिए डाक मतपत्र सुविधा केंद्र बनाए गए

30 सिंतबर से 4 अक्तूबर 2024 तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक कर सकते हैं मतदान

For Detailed

पंचकूला, 29 सितंबर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्ेनजर जिले में शांतिपूर्वक व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होने बताया कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी चुनाव प्रकिया में लगी हुई है, व जिन्होने फार्म 12 जमा करवाया है। वे पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाक मतपत्र सुविधा केंद्र पर जाकर अपने मत का प्रयोग कर सकते है। उनके मतदान का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए डाक मतपत्र सुविधा केंद्र पंचकूला व कालका विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं।

उन्होने बताया कि 02- पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर- 1 के आडिटोरियम में डाक मतपत्र सुविधा केंद्र बनाया गया है। जिन अधिकारी व कर्मचारियों की डयूटी चुनाव प्रकिया में लगी हुई हैं वो डाक मतपत्र सुविधा केंद्र में आकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। डाॅ गर्ग ने बताया कि मतदान करने का समय दिनंाक 30.09.2024 से 04.10.2024 तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

उन्होने बताया कि 01- कालका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सैक्टर- 14 के कमरा नंबर 112 में डाक मतपत्र सुविधा केंद्र बनाया गया है। जिन अधिकारी व कर्मचारियों की डयूटी चुनाव प्रकिया में लगी हुई हैं वो डाक मतपत्र सुविधा केंद्र में आकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान करने के समय दिनंाक 30.09.2024 से 04.10.2024 तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

आर ओ पंचकूला ने रिहर्सल में गैर हाजिर रहने वाले 71 अधिकारियों को दिया कारण बताओ नोटिस

For Detailed

पंचकूला, 29 सितंबर पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के मतदान करवाने के लिए चयनित पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारियों की दूसरी रिहर्सल में ना पहुंचने वाले 71 कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब न देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय और लोक प्रतिनिधि तब अधिनियम 1951 के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चैहान ने बताया कि 02-पंचकूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिये नियुक्त पोलिंग पाटिर्यों व टेबल डयूटी में ट्रेनिंग में अनुपस्थित कर्मचारियों को नियमानुसार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होने बताया कि ट्रेनिंग दिनांक 24.09.2024 को इन्द्रधनुष व सैक्टर- 1 कालेज के आडिटोरियम में रखी गई थी। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 71 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया गया कि अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरूद्व विभागीय कार्यवाही व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में माॅक पाल प्रक्रिया हुई सम्पन

कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के आर ओ की मौजूदगी में 14 ईवीएम मशीनों द्वारा किया गया माॅक पोल

For Detailed

पंचकूला, 29 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्ेनजर 02- पंचकूला विधानसभा के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर- 1 के आडिटोरियम के मतदान केंद्र में आज चुनाव लड रहे राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में माॅक पाल प्रक्रिया को सम्पन किया गया।

इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी कम एसडीएम 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र श्री गौरव चैहान, रिटर्निंग अधिकारी कम एसडीएम 01 कालका विधानसभा क्षेत्र श्री राजेश पुनिया उपस्थित रहे।

उन्होने बताया कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों व निर्दलीय प्रत्याशी की मौजूदगी में 276 ईवीएम में से 14 ईवीएम मशीनों को पर्चियों के माध्यम से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुना और प्रत्येक मशीन में अलग अलग बटन दबाकर 1000 मतों का प्रयोग किया गया। उन्होने बताया कि इन ईवीएम मशीनों को भारत हैवी इलैक्ट्रिकल इंडिया लिमिटेड के इंजीनियरों द्वारा कमीशनड किया गया था।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 01- कालका विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए बने राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सैक्टर- 14 के मतदान केंद्र पर भी माॅक पाल प्रक्रिया करवाई गई। उन्होने बताया कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों व निर्दलीय प्रत्याशी की मौजूदगी में 276 ईवीएम में से 14 ईवीएम मशीनों को पर्चियों के माध्यम से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुना और प्रत्येक मशीन में अलग अलग बटन दबाकर 1000 मतों का प्रयोग किया गया।

डाॅ गर्ग ने बताया कि माॅक पोल प्रक्रिया खत्म होने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर- 1 के स्ट्रांग रूम में रख दिया जाएगा।
इस अवसर पर चुनाव कार्यालय के चुनाव कानूनगो अजय राठी, कुलदीप सिंह व चुनाव प्रक्रिया में तैनात अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

विश्व पर्यटन दिवस पर हरियाणा पर्यटन निगम ने किया हेरिटेज वॉक का आयोजन

For Detailed

पंचकूला/कालका, 27 सितम्बर – विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर हरियाणा के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के सहयोग से हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा पिंजौर के यादवेंद्र गार्डन में हेरिटेज वाॅक का आयोजन किया गया।


हरियाणा पर्यटन निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि पर्यटन दिवस पर पिंजौर में आयोजित हेरिटेज वॉक में शामिल हुए उत्साही प्रतिभागियों को सुबह भीगी बारिश भी रोक नहीं पाई। पिंजौर के भीमा देवी कॉम्प्लेक्स से यादवेंद्र गार्डन तक हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। इस विशेष हेरिटेज वॉक में स्कूली बच्चों, सेना के जवानों, शिक्षकों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी क्षेत्रों के इतिहास और संस्कृति के प्रति उत्साही लोगों ने भाग लिया।


उन्होंने बताया कि इस वॉक में भीमा देवी मंदिर में क्षेत्र के प्राचीन समय से परिचित कराया गया, जहां प्रतिभागियों को क्षेत्र के इतिहास को जानने का मौका मिला। इस टूर का उद्देश्य लोगों को हरियाणा के समृद्ध इतिहास और संस्कृति से परिचित कराना था। इस वॉक का नेतृत्व विश्वविद्यालयों और पुरातत्व विभाग के इतिहास विशेषज्ञों ने किया, जिन्होंने क्षेत्र के इतिहास के बारे में अपने ज्ञान से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


प्रवक्ता ने बताया कि भीमा देवी मंदिर परिसर में विस्तृत भ्रमण के बाद हेरिटेज वॉक साथ लगते प्रसिद्ध यादवेंद्र गार्डन में पहुंची, जहां विशेषज्ञों ने मुगल गार्डन के इतिहास, इसके निर्माण के तरीके और पिंजौर क्षेत्र के इतिहास के परिणामस्वरूप राजनीतिक परिदृश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अंबाला के श्री कोहली ने कहा कि वो विशेष रूप से हेरिटेज वॉक का हिस्सा बनने के लिए अंबाला से आया है। यहां आकर उसे बहुत अधिक जानकारी हासिल हुई। आज इतना कुछ सीखा कि इतिहास के इस अद्भुत हिस्से का अनुभव करने के लिए वो अपने परिवार के साथ फिर से यहां आएगा।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

*निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी मतदान करवाने में अपनी भूमिका अदा करें माइक्रो आॅब्जर्वर – सामान्य आब्जर्वर*

*मॉकपोल के दौरान मतदान पार्टी का कोई भी सदस्य मतदान केंद्र के बाहर नहीं आएगा – शाहिद इकबाल चौधरी*

For Detailed

पंचकूला, 27 सितंबर – हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए आज पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह सेक्टर-1 के सभागार में माइक्रो आॅब्जर्वरों की दूसरी रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस मौके पर सामान्य आॅब्जर्वर श्री शाहिद इकबाल चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश विश्व नाथ, चुनाव नायब तहसीलदार अजय राठी, कानूनगो कुलदीप सिंह मौजूद रहे।

सामान्य आॅब्जर्वर श्री शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि माइक्रो आॅब्जर्वरों को संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सामान्य पर्यवेक्षकों की मदद के लिए तैनात किया जाता है। माइक्रो आॅब्जर्वर मतदान प्रक्रिया पर बारिकी से नजर रखते हैं। उन्होंने कहा कि माइक्रो आॅब्जर्वरों को मतदान पार्टियों के साथ एक टीम की तरह कार्य करना होता है तथा 18 बिन्दु के प्रफोर्मा में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होती है। माइक्रो आॅब्जर्वर मतदान पार्टियों के साथ मतदान केंद्रों पर मतदान के पहले दिन पहुंचते हैं। सभी माइक्रो आॅब्जर्वर अलॉट किए गए मतदान केंद्रों की महत्वपूर्ण घटनाओं की भी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।

उन्होंने कहा कि माइक्रो आॅब्जर्वरों को मतदान केंद्र विशेष पर तैनात न करके एक लोकेशन पर स्थित मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाता है। माइक्रो आॅब्जर्वर मतदान केंद्रों पर संबंधित सुविधाओं जैसे बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप, पर्याप्त रोशनी, फर्नीचर आदि भी जांचे। मतदान के लिए वोटिंग कम्पार्टमेंट बनाया जाता है, जिसमें मतदान की गोपनीयता भंग नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि माइक्रो आॅब्जर्वर मतदान के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना की निगरानी करें। वे सामान्य पर्यवेक्षक के प्रतिनिधि के तौर पर मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया पर नजर रखें तथा निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी मतदान करवाने में अपनी भूमिका अदा करें। उन्होंने मतदान केंद्रों में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी दी। मतदान के दिन मतदान केंद्र के अंदर पीठासीन अधिकारी तथा माइक्रो आॅब्जर्वर के अलावा किसी भी अन्य को मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंधी है। 

उन्होंने कहा कि आगामी 5 अक्तूबर को सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा तथा इससे 90 मिनट पूर्व मॉकपोल करवाना अनिवार्य है। माइक्रो आॅब्जर्वर मॉकपोल के समय अपने बूथ पर उपस्थित रहें। मॉकपोल में कम से कम 50 वोट डलवाने अनिवार्य होते हैं। मॉकपोल के दौरान मतदान पार्टी का कोई भी सदस्य मतदान केंद्र के बाहर नहीं आएगा।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

*फार्म-12डी भरने वाले बुजुर्गों व दिव्यांगों का घर-घर जाकर करवाया मतदान – जिला निर्वाचन अधिकारी*

*कालका में चार और पंचकूला विधानसभा में तीन टीमों ने करवाया बुजुर्गों और दिव्यांगों से मतदान – डा. यश गर्ग*

*जिला के फार्म-12 के 147 आवेदन, इनमें 85 वर्ष के उपर के 113 बुजुर्गों एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले 34 दिव्यांग शामिल*

For Detailed

पंचकूला, 27 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए आज जिला की दोनों विधानसभाओं में फार्म-12डी भरने वाले मतदाताओं की शुरूआत की गई। जिला में 147 ने फार्म 12डी का आवेदन किया हुआ था। इनमें 85 वर्ष से उपर के 113 बुजुर्ग और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले 34 दिव्यांग शामिल है।

उन्होंने बताया कि फार्म 12डी के अंतर्गत 85 वर्ष से उपर की आयुवर्ग के बुजुर्ग और 40 फीसदी से उपर के दिव्यांगजन ने घर से बैलट पेपर पर वोट डालने के लिए आवेदन करना था। इसके लिए उस वार्ड के संबन्धित बीएलओ ने घर-घर जाकर बुजुर्गों और दिव्यांग से आवेदन लिया। 

डा. यश गर्ग ने बताया कि 01-कालका विधानसभा के 51 वोटरों ने 12डी फार्म का आवेदन किया है, इनमें 26 दिव्यांग और 25 बुजुर्ग शामिल हैं। एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया ने फाॅर्म 12डी के आवेदकों का मतदान करवाने के लिए चार टीमों का गठन किया। चारों टीमों ने अपने निर्धारित क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान करवाया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बताया कि पंचकूला विधानसभा में 96 वोटरों ने 12डी के आवेदन किया है, इनमें आठ दिव्यांग और 88 बुजुर्ग शामिल हैं। एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चैहान ने फार्म 12डी के आवेदकों का मतदान करवाने के लिए तीन टीमों का गठन किया। तीनों टीमों ने पहले दिन अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से मतदान करवाया। 

डा. यश गर्ग ने बताया कि 28 सितम्बर को दूसरे दिन टीम नंबर एक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से सेक्टर-4 पंचकूला, सेक्टर-5 पंचकूला, सेक्टर-6 पंचकूला से मतदान करवाने के उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

उन्होंने बताया कि टीम नंबर दो राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से सेक्टर-11 पंचकूला, सेक्टर-12 पंचकूला, सेक्टर-12ए पंचकूला, सेक्टर-14 पंचकूला, सेक्टर-19 पंचकूला से मतदान करवाने के उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

उन्होंने बताया कि टीम नंबर तीन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से खड़ग मंगोली, सेक्टर-20 पंचकूला, गांव फतेहपुर, सेक्टर-21 पंचकूला, गांव महेशपुर पंचकूला से मतदान करवाने उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

पंचकूला विधानसभा के पोस्टल बेल्ट पेपर्स जमा करवाने के लिए स्ट्रोंग रूम किया स्थापित – जिला निर्वाचन अधिकारी

फार्म 12डी भरने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों के 27 व 28 को घर पर जाकर करवाएंगे मतदान – डा. यश गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 26 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2024 में 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के तहत प्राप्त होने वाले सर्विस वोटर, पोस्टल बेल्ट पेपर्स का स्ट्रोंग रूम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला के आॅडिटोरियम में स्थापित किया गया है।

डा. यश गर्ग ने बताया कि सात अक्तूबर तक रोजाना तीन बजे और आठ अक्तूबर को सुबह सात बजे सर्विस वोटर, पोस्टल बेल्ट पेपर्स प्राप्त किये जाएंगे। इस बारे में विधानसभा के तहत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को सूचित किया जा चुका है। इस प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशी स्वयं या अपने प्राधिकृत प्रतिनिधि का आॅडिटोरियम में प्रतिदिन उपस्थित रहना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से सात प्रत्याशियों विभिन्न पार्टियों और निर्दलीय तीन उम्मीदवार शामिल हैं। प्रत्याशियों के अलावा नोटा का विकल्प को शामिल करते हुए बेल्ट पेपर तैयार करवाया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि 02 पंचकूला विधानसभा में फार्म 12-डी भरने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों के मतदान का शैडयूल भी जारी किया हुआ है। 27 सितम्बर और 28 सितम्बर को 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला में 147 बुजुर्गों एवं दिव्यांगों ने फार्म 12डी का आवेदन किया हुआ है। पंचकूला विधानसभा में 96 वोटरों ने 12डी के आवेदन किया है, इनमें आठ दिव्यांग और 25 बुजुर्ग शामिल हैं। एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चैहान ने तीन टीमों का गठन किया है, जो अलग-अलग रूटों पर जाकर विधानसभा मे फार्म 12-डी का आवेदन करने वाले 96 वोटरों से मतदान करवाएंगी। मतदान की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी और पुलिस कर्मियों को भी टीम में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बारे में विधानसभा के अंतर्गत चुनाव लड़ रहे सभी पार्टियां व प्रत्याशियों को सूचित कर दिया गया है। प्रत्याशियों के एजेंट भी मौका पर मौजूद रहते ही पूरी प्रक्रिया को संपन्न करवाएंगे।

https://propertyliquid.com