Posts

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

मोरनी खंड के गांव दूधगढ़ में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

मोरनी खंड के गांव दूधगढ़ में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला, 11 फरवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज प्रशासन चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत मोरनी खंड के गांव राजी- टिकरी और दूधगढ़ गांवों में लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उनके साथ प्रशासन के सबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। गांव राजी टिकरी में ठंडोग, धारला, कोटी, दावसू, भोेज बालग, भोज जब्याल आदि गांवों के सरंपचों, पचों, ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं प्रशासन के सम्मुख रखी। इसके बाद गांव दूधगढ़ में भी उपायुक्त ने लोगों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने उनके सम्मुख लगभग 193 समस्याएं रखी जिनमें से 144 समस्याएं राज-टिकरी तथा इसके आस-पास के गांवों व 49 समस्याएं गांव दूधगढ में रखी गई। लोगों की ज्यादातर समस्याएं रोजगार, पीने के पानी, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार व परिवहन की सुविधाओं की कमी के बारे तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में समस्याएं रखी। उपायुक्त ने लोगों की समस्याएं सुन कर अधिकारयिों को निर्देश दिए व लोगों को जल्द से जल्द उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। उपायुक्त ने विशेष रूप से इस क्षे़त्र की सड़कों और परिवहन की सुविधाओं को अधिक बढाने के लिए पीडब्लयूडी एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षे़त्र को बेहतर कन्कैटिविटी की जरूरत है। यह क्षे़़त्र पंचकूला, मोहाली और चंढीगढ से बहुत ही नजदीक हैं। और पर्यटन व बागवानी की यहां बहुत ही संभावनाएं हैं। मशरूम व कईं प्रकार की जड़ी- बूटियों के लिए बहुत ही अनुकूल क्षेत्र है।


उन्होंने इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक और जिला उद्यान अधिकारी अशोक शर्मा को निर्देश दिए कि स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्म- निर्भर करने के लिए उनके द्वारा अपने खेतों में उगाई गई सब्जियों तथा जड़ी-बूटियों के लिए पंचकूला एवं कालका की मंडियों में जगह दिलवाएं तथा जरूरत पड़ने पर उनके लिए परिवहन के लिए भी व्यवस्था करें ताकि एक तो उनके उत्पादों एवं सह उत्पादों को प्रत्यक्ष मंडी में ग्राहकों को बेचा जा सके और उन्हें बीच के दलालों से बचाया जाए और परिवहन की सुविधा से माल बेकार होेने से बचे। उन्होनें महिलाओं के लिए सिलाई कढाई व ब्यूटी पारलर तथा अन्य प्रशिक्षण उनके ही गांवों में खोलने के लिए अधिकारयिों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आर्थिक दशा सुधारने से ही वास्तविक विकास संभव होगा। उन्होंने मोरनी में चल रहे मशरूम, हरड फार्मों का भी निरिक्षण किया और इसमें ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को शामिल करने को कहा।


इस अवसर पर डीडीपीओ कंवरदमन, हिमाचल प्रदेश के भाजपा नेता व कृषि बिपणन बोर्ड के चैयरमैन बलदेव भंडारी, सभी संबधित गांवों के सरपंच व संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

दोपहर 11 बजे बज उठे सायरन, लघु सचिवालय में मची अफरा-तफरी

सिरसा, 11 फरवरी।

आग से बचाव को लेकर उपायुक्त के नेतृत्व में लघु सचिवालय में मॉक ड्रिल आयोजित

दोपहर 11 बजे बज उठे सायरन, लघु सचिवालय में मची अफरा-तफरी


                आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मंगलवार को लघु सचिवालय में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान आग लगने के बाद उससे निपटने के लिए बचाव, आग पर नियंत्रण करने के तरीके, आग में झुलसे लोगों को प्राथमिक उपचार दिलाने आदि का अभ्यास किया गया। हालांकि मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने की घटना के हालात उत्पन किए जाने के बाद लघु सचिवालय परिसर में हड़कंप मच गया। विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और आमजन नीचे पार्क में एकत्र हो गए। मॉक ड्रिल का पता चलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

दोपहर 11 बजे बज उठे सायरन, लघु सचिवालय में मची अफरा-तफरी


                    प्रात: 11 बजे जैसे ही लघु सचिवालय के सायरन ने आग लगने की चेतावनी जारी की, सभी कार्यालयों में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्येक मंजिल पर कर्मचारियों ने विभागों में जाकर बताया कि लघु सचिवालय में आग लग गई है और जल्द से जल्द नीचे उतरें। इसके साथ ही सभी लोग जल्दी नीचे उतरे। आपदा प्रबंधन विभाग व जिला रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों ने अभ्यास के लिए प्रतीक रूप में घायलों को उठाकर भवन से बाहर निकाला और राहत शिविर तक पहुंचाया। यहां उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान अन्य उच्चाधिकारियों के साथ स्वयं मौजूद थे जो पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहे थे।


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि दोपहर 11 बजे सचिवालय में मॉक ड्रिल के लिए आग लगने के हालात उत्पन्न किए गए। 11.02 बजे आग की घटना को आपदा घोषित किया गया बजे अग्निशमन तथा इमरजेंसी सेवाओं को सूचित किया गया। इसके बाद 11.03 बजे लघु सचिवालय की बिजली सप्लाई को काटा गया तथा इसके तुरंत बाद राहत और बचाव के कार्य आरंभ कर दिए गए। आग लघु सचिवालय के प्रथम तल पर लगी थी, जिसमें कुल 20 लोग घायल होने की सूचना आपदा प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा दी गई। इनमें से 9 घायलों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई, जबकि 11 मरीजों को हस्पताल में रैफर किया गया।


उन्होंने बताया कि आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड 5 मिनट में सचिवालय पहुंची। एंबुलेंस 15 मिनट में आई। राहत और बचाव कार्यों के बाद आपदा की घोषणा को वापस लिया गया और संबंधित विभागों ने जान-माल और अन्य नुकसान के बारे में उपायुक्त को ब्रीफिंग दी। उपायुक्त ने कहा कि हमारा मकसद है कि ऐसी घटना होने पर सभी इमरजेंसी सेवाएं समय पर पहुंचें। दमकल विभाग के अधिकारियों ने मॉक ड्रिल के माध्यम से आग लगाकर उसको काबू करके दिखाया और घायल व्यक्तियों को लघु सचिवालय से बाहर निकाला। एंबुलेंस तुरंत घायल व्यक्तियों को अस्पताल तक लेकर गई। उपायुक्त ने कहा कि आपदा कहीं पर भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में हमें अपने विवेक से काम लेना चाहिए और एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए।


                    उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों से लघु सचिवालय में मौजूद अग्रिशमन यंत्रों के मौजूदा हालात की जानकारी ली है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे सभी अग्रिशमन यंत्रों को तुरंत प्रभाव से बदला जाए जो एक्सपायर हो गए हैं अथवा कार्य करने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी एक्सपायर्ड उपकरणों को एक सप्ताह में बदला जाए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त ने अधिकारियों की मासिक बैठक में जिला में होने वाले विकास कार्यांे की समीक्षा ली

उपायुक्त ने अधिकारियों की मासिक बैठक में जिला में होने वाले विकास कार्यांे की समीक्षा ली

पंचकूला, 10 फरवरी- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अधिकारियों की मासिक बैठक में जिला में होने वाले विकास कार्यांे की समीक्षा ली व विकास कार्यांे में तेजी लाने और विभिन्न विभागों में आपसी समन्वयता के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों से उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की भी जानकारी ली।


उन्होेंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षे़त्र में पड़ने वाले स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से ड्रग एडिक्कटों का ब्यौरा एकत्रित करें और उनके ईलाज करते समय पूरी संवेदना बरतते हुए रिहैबिलिटेशन के लिए कार्य करें और उन्हें नशे की दलदल से बाहर निकालें। उन्होंने जिला खेल अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बच्चों को खेल और अन्य सांस्कृतिक गतिविधयों को बढ़ावा दें ताकि युवा नशे मे उलझने ही ना पाएं।


उन्होंने जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को निर्देश दिए कि वे आयुर्वेदिक एंव पंरपरागत दवाईयों के ईलाज से संबधित कैंप दूरदराज और मोरनी क्षेत्र में भी लगाएं। उन्होंने जिला रेड क्रास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे दिव्यांगों की एैससमैंट से संबिधत शिविरों का आयोजन करें और मोरनी व दूरदराज के क्षे़त्रों के दिव्यागों की सुविधा के लिए कैंप वहंी पर जाकर लगाएं ताकि उन्हें कष्टों का सामना ना करना पड़े। रेड क्रास सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च में 16 मार्च से लेकर 19 मार्च को कालका, पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला में दिव्यागों की एसेसमैंट से संबिधत शिविर लगाए जाएंगे। उपायुक्त ने उन्हें मोरनी में भी इस तरह का कैंप लगाने के निर्देश दिए ।


उपायुक्त ने उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए कि वे सभी लघु एवं मघ्यम स्तर के उद्यमियों के संपर्क बनाएं और वहां पर स्किल्ड और सेमी स्किल्ड रोजगारों की जरूरतों के बारे में पता लगा कर जिला रोजगार अधिकारी को सूचित करें ताकि रोजगार मेलों मेे इन उद्यमियों को बुलाकर उन्हें उनकी जरूरतों के अनुसार मानवीय संसाधन उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंनेे अधिकारियों को निर्देश दिए कि नौजवानों को रोजगार देने का एक भी अवसर नहीं चूकें। साथ ही युवाओं को इन उद्यमियों के माध्यम से काम दिलवा कर उन्हें सिर्फ नौकरी करने वालों की बजाय अनुभव लेकर स्वंय का उद्यम लगाने के लिए प्रेरणा भी प्रदान करें। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से सभी सामाजिक पेंशनों एवं अन्य भत्तों की जानकारी भी ली।


श्री आहूजा ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत विकास कार्यो,राजस्व कोर्ट केस, मनरेगा के अंर्तगत नई परियोजनाओंए गांवों में सफाई व्यवस्था एवं तलाबों के सौन्दर्यकरण, एमपीलैंड आंगनवाडी केन्द्रों पर दी जाने वाली सुविधाएं, वुमेन हैल्पलाईनए बाल मजदूरी की रोकथामए फैमली आई डीए सीएम विंडोए स्वच्छता अभियानए सिंगल यूजड प्लास्टिक के प्रयोग पर पाबंदी, लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व अन्य मुख्य विकास कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों जानकारी ली।


उन्होंने कहा कि जो शिकायतें सीएम विंडो आती है प्राथमिकता के आधार पर हल करवा कर पोर्टल पर अपलोड अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें लंबित है उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग योजनाओं के लाभ से इसलियें वंचित रह जाते है क्योंकि उन्हें योजना व उसका लाभ हासिल करने की प्रक्रिया का सही ज्ञान नहंी होता। उन्होनंे कहा कि ऐसे लोगों का सही मार्गदर्शन करने की विशेष आवश्यकता है।


इस अवसर पर एडीसी मनिता मलिक एसडीएम पंचकूला धीरज चहल नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम कालका राकेश संधू सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की 643 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की 643 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

पंचकूला 9 फरवरी संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की 643 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन लघु सचिवालय के बैठक हाल किया गया । इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने गुरू रविदास को श्रद्धंाजलि देते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि की और अपने अपने उबौधन के द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला।


उपायुक्त ने कहा कि संत रविदास भक्ति काल के एक महान संत थे, जिन्होंने समाज को जाति -पाति, छूआछूत और बाह्य आडंबरों से दूर रहकर सरल, सहज और निष्पाप भाव से एक परमात्मा की भक्ति करने का संदेश दिया। उन्होंने बाह्य आवरणों के इस भेद – भाव को कृत्रिम करार दिया और राम ,कृष्ण, करीम, राघव आदि को एक ही परमेश्वर के विविध नाम बताया। उनका विश्वास था कि भगवान की भक्ति के लिए सदाचार, परहित-भावना तथा सदव्यवहार का पालन करना बहुत आवश्यक है।


उन्होंने कहा कि संत रविदास का कहना था कि अपने नित्य कर्मों को निष्ठापूर्वक करते हुए सहज और सरल भाव सेे परमात्मा का भजन कर परमाात्मा को प्राप्त करना ही मानव का उद्देश्य है। जाति- पाति और अन्य बाहरी भेदभावों को उन्होंने भक्ति में बाधक बताया। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने अभिमानशून्य रहकर बड़प्पन के भाव को त्याग कर विनम्रतापूर्वक आचरण करने के उपदेश दिए। उन्होंने मन चंगा तो कठौती में गंगा के भाव से कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने वेद-पुराण, कुरान, आदि ग्रन्थों को एक ही परमात्मा की शिक्षांए देने वाला माना । उन्होंने कहा कि संत रविदास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने मानवता को जाति- धर्म – गौत्र की संकीर्ण दीवारों से बाहर आकर सबसे बड़ा धर्म बताया । उनके दोहे आज भी भारत के जन मानस में गहरी पैठ बनाए हुए हैं और गुरबाणी समेत अनेक ग्रंथों में उनका संकलन है।


कार्यक्रम में बनारसी दास, प्रवीण कुमार व वेद प्रकाश तथा रोशन लाल के द्वारा गुरू रविदास जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान मुख्य अतिथि मुकेश कुमार आहूजा ने सभी वक्ताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिला कल्याण अधिकारी शीश पाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।


इस अवसर पर पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल, कालका के एसडीएम राकेश संधू, नगराधीश सुशील कुमार, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी दमन सिंह सहित अनेकांे अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं किसान- उपायुक्त

किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं  किसान- उपायुक्त

पंचकूला, 9 फरवरी।   भारत सरकार द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए 8 फरवरी से विशेष अभियान शुरू किया है । इस अभियान यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज लघु सचिवालय के समिति कक्ष में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए आयोजित प्रेस कांफे्रंस में दी। 


उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आगामी 15 दिनों में अधिक से अधिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोडने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान में विशेष तौर पर एक ओर महत्वपूर्ण बिन्दू शामिल किया गया ह,ै जिसके तहत डेयरी फार्मर, मत्सय पालक एंव पीगरी फार्मर व भेड़-बकरी पालक सहित अन्य पशुपालक किसान चाहे वे भूमिहीन हांे अथवा भूमिधारक हो पशु किसान क्रैडिट बनवा सकते हैं।  इसके लिए उन्हें गारंटी में   कोई सैक्युरिटी रखने की जरूरत नहीं है। इसमें क्रैडिट की लिमिट 1 लाख 60 हजार रूपए रखी गई है। इस अभियान के तहत जो भी किसान इस पशु किसान क्रैडिट कार्ड की सुविधा का लाभ उठाना चाहते है। वे इस योजना से अवश्य जुड़ें।  प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थी अपनी बैंक शाखा से 15 दिनों के अंदर संपर्क करके किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जिनके पास पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड है वे अपनी बैंक शाखा से किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट को बढ़वा सकते हैं और निष्क्रिय किसान के्रडिट कार्ड वाले किसान किसान क्रेडिट कार्ड की सक्रियता व नई सीमा को मंजूरी के लिए बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट नहीं हैं वे नई किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट के लिए भी जमाबंदी रिपोर्ट व फसल ब्योरे के साथ अपने क्षेत्र की बैंक शाखा से संपर्क करें। जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट है वे पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए लिमिट में वृद्धि के लिए भी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को सस्ती दरों पर कृषि के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है। श्री आहूजा ने जिले के समस्त बैंकों को भी निर्देश दिए कि वो इस अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करें व समस्त प्रधानमंत्री किसान योजना लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करें।  उपायुक्त ने इस अवसर पर पशुपालन व कृषि तथा राजस्व विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि वे इस अभियान को सफल बनाने मंे बैंकर्स का साथ दें व किसानों को जागरूक करें। भूमिहीन पशुपालकों को गरीबी की दलदल से निकालने में यह योजना रामबाण साबित होगी। 


उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए एक सरल फार्म भी जारी किया गया है जोकि सभी कमर्शियल बैंकों की वेबसाईट पीएम किसान डॉट जीओवी डॉट इन व एग्रीकूप डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। जिले के संबन्धित विभागों को भी इस योजना की जानकारी किसानों तक स्वयं सहायता समूह व ग्राम पंचायत के माध्यम से पहुंचाने के निर्देश दिए। यह फार्म सभी बैंकों और कामन सर्विस सैंटर्स पर भी उपलब्ध है।  राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए उनकी भूमि के रिकार्ड सुगमता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। 


इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, पंचकूला के एसडीएम धीरज चहल, कालका के एसडीएम राकेश संधू, सीटीएम सुशील कुमार, डीडीएम नाबार्ड दीपक जाखड़ व पीएनबी लीड बैंक से वरिष्ठ प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह, डीआरओ रामफल कटारिया, डीडीपो दमन सिंह, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा0 सुखदेव राठी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

कोरोना वायरस संक्रमण में सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षाः उपायुक्त

पंचकूला 8 फरवरी

कोरोना वायरस संक्रमण में सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षाः उपायुक्त

कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में सावधानी बरतने के उद्ेश्श्य को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आज लघु सचिवालय के बैठक हाल में स्वाथ्य विभाग, कमांड अस्पताल पंचकूला, पंचायत एवं विकास विभाग तथा महिला एवं बाल विकास तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारियों सहित  पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, आशा वर्करों और समाज सेवियों के साथ मीटिंग की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और सर्तक है। इस विषय में अभी हमारे लिए चिंता की कोई बात नहीं है। परन्तु हमें सावधानी बरतनी होगी कि इसका कोई प्रसार हमारे यहां पर हो ही नहीं। उन्होंने बताया कि चीन में इस वायरस की पुष्टि होने के बाद से पंचकूला में 11 व्यक्ति चीन से आए हैं। इनकी मेडिकल जंाच के बाद, इन को सामान्य पाया गया है। इन सभी को सावधानी के लिए 14 दिनों तक इनके घरों मेें ही आईसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने कहा कि सावधानी के चलते चीन से आने वाले सभी व्यक्तियों को हवाई अड्डों पर ही मैडिकल तौर पर चैक किया जा रहा है और सावधानी के तौर पर  जरूरत पड़ने पर आईसोलेशन निगरानी में रखने की व्यवस्था है । परन्तु फिर भी पंचायती राज संस्थाएं, आशा एवं आंगनबाडी वर्कर और समाज सेवियों को यदि चीन से आने वाले किसी की जानकारी मिलती है तो वे तुरंत स्वाथ्य विभाग को इसकी जानकारी दें। इसके लिए भयग्रस्त होने की कोई जरूरत नहीं है। जरूरी नहीं है कि चीन से आने वाले हर किसी को संक्रमण हो। अभी तक किसी में इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हमारा उद्देश्य है कि सावधानी रखी जाए। 

पंचकूला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना वायरस एक नई बीमारी है जोकि  चीन से फैल रही है और अब तक दुनिया के 27 देशों में इसके मरीज देखने को आए है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी के बाद चीन से लौटे व्यक्ति मदद के लिए हैल्पलाईन नंबर 91-11-23978046 व 9779494643 व 8054007102 व 01722573907 पर संर्पक जरूर करें। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले में रैपिड एक्शन टीम पूरी तरह से तैयार है। इस तरह की कोई भी सूचना मिलते ही कार्रवाही शुरू हो जाएगी। 14 दिनों तक ऐसे किसी भी संभावित को एकांत  निगरानी में रखा जाएगा। 

बैठक में जानकारी देते हुए डा राजीव नरवाल ने बताया कि चीन से लौटने के बाद यदि आपको बुखार, खंासी, या संास लेने में तकलीफ जैसी कोई समस्या है तो तुरंत स्वाथ्य एंव परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार की हैल्पलाईन पर संर्पक करें। यह एक फ्लू जैसी बीमारी है जिसके लक्षण हैं खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ। अभी तक इसका कोई उपचार नहीं है और केवल इसके लक्षणों का ही ईलाज किया जा सकता है। इसलिए सावधानी में ही सुरक्षा है।   

इसके लिए रायपुर रानी कालकर व पंचकूला में तीन जगहों पर चैकिंग की व्यवस्था है। इसके लिए आईएमए की बैठक लेकर निजि चिकित्सकों को भी जागरूक किया जा रहा है। 

इस अवसर पर कमांड अस्पताल के डा0 कर्नल जी एस चैधरी ने बताया कि कमांड अस्पताल इस बारे में हर तरह के सहयोग के लिए तैयार है । 

10 फरवरी को जिले में बच्चों को दी जाएगी एलबैंडाजोल की गोली पेट के कीड़ों से बचाती है एलबैंडाजोल गोली  इसके साथ ही बैठक में जर्नल अस्पताल सैक्टर 6 की सलाहकार डा0 सरोज अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 10 फरवरी को जिले के 2 से 2.50 लाख बच्चों को कृमि रोगों यानि पेट के कीड़ों से बचाने के लिए एलबैंडाजोल की गोली देने का अभियान चलाया जा रहा है। यह गोली हर आंगनबाडी केंद्रों, स्कूलों  ढाबों, झुग्गियों व,स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफत में उपलब्ध होगी। इसलिए सभी से निवेदन है कि  1 साल से लेकर 19 साल तक के बच्चांे को यह गोली अवश्य दें । इस गोली का कोई साईड इफैक्ट नहीं है और यह बच्चों में पेट के कीड़ों और मिटटी के कारण पैदा होने वाले अन्य कीड़ों से बचाएगी। विटामिन ए की कमी को दूर करेगी और बच्चो को स्वस्थ रखेगी।  

बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दमन सिंह,  जनरल अस्पताल सैक्टर 6 अस्पताल की सलाहकार डा0 सरोज अग्रवाल एवं अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

किसान केडिट कार्ड का लाभ पहुंचाने के लिए 15 दिवसीय विशेष अभियान शुरु : डीसी रमेश चंद्र बिढान

सिरसा, 8 फरवरी।

किसान केडिट कार्ड का लाभ पहुंचाने के लिए 15 दिवसीय विशेष अभियान शुरु : डीसी रमेश चंद्र बिढान


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान केडिट कार्ड के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आज से शुरु किया गया है, अभियान के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन करके ग्रामीणों के अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे। वे शनिवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला प्रबंधक नाबार्ड अजीत सिंह, लीड बैंक मैनेजर अरुण कुमार सोनी व मैनेजर पीएनबी सुमित कुमार भी मौजूद थे।


                डीसी रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पीएम किसान योजना का लाभ किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जिले के अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से मिशन मोड पर काम किया जाएगा ताकि सभी वंचित किसानों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान के्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सरल केंद्र पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिला के एक लाख 64 हजार किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाए जा चुके हैं तथा अभियान के दौरान शेष बचे सभी किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड व पशुधन क्रेडिट कार्ड बनवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत ग्रामीण महिलाओं को भी अधिक से अधिक जोड़ा जाएगा।


                उन्होंने कहा कि इस 15 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत सभी बैंकों तथा विभिन्न संबंधित विभागों के आपसी तालमेल से इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। अभियान के तहत सभी पात्र किसानों को बैंकों के माध्यम से किसान के्रडिट कार्ड उपलब्ध करवाना है ताकि वे संस्थागत ऋण प्रणाली से जुड़ सकें और लाभ ले सकें।उन्होंने कहा कि किसान अपने के्रडिट कार्ड की लिमिट जरूरत अनुसार बढवाने, बंद पड़े किसान के्रडिट कार्ड को फिर से शुरू करवाने तथा नई लिमिट जारी करवाने के लिए अपनी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि साथ ही जिन किसानों ने अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं लिए हैं वे भी अपने नजदीकी शाखा में संपर्क करके नए कार्ड जारी करवा सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड किसानों की जरूरत अनुसार कम से कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 3 लाख रुपये तक ऋण पर मात्र 4 प्रतिशत ब्याज लिया जाता है। जिन व्यक्तियों के पास भूमि नहीं है तथा पशुपालक है वे व्यक्ति भी पशुधन क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी 50 हजार रुपये तक ऋण ले सकते हैं।


                डीसी रमेश चंद्र ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत जो किसान पशु पालन तथा मत्स्य पालन व्यवसाय से जुड़े हैं वे भी किसान क्रेडिट योजना का लाभ लेने के लिए आगे आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना अधिक से अधिक प्रचार करने के लिए पशुपालन तथा मत्स्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों के साथ संबंधित विभागों की भी विशेष भूमिका रहेगी जिसमें कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला ग्रामीण विकास विभाग, जिला राजस्व विभाग, जिला सूचना अधिकारी, अटल सेवा केंद्र प्रमुख शामिल हैं। इन्हें भी इस संबंध में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।


                उन्होंने कहा कि 15 दिवसीय विशेष अभियान के दौरान किसानों को जागरूक करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पंचायत स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन, कृषि विभाग पटवारी तथा पंचायत सचिव द्वारा किसानों को इस योजना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना, एनआरएलएम द्वारा ग्राम स्तर पर बैंक सखी के माध्यम से किसानों तक इस योजना की अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए किसानों को आवेदन करने के लिए एक सरल फार्म उपलब्ध करवाया जाएगा जोकि शाखा सीएससी तथा पीएम किसान पोर्टल पर भी उपलब्ध है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

शिकायत के निपटान में शिकायतकर्ता की संतुष्टि जरूरी : उपायुक्त

सिरसा, 16 जनवरी।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने विभागाध्यक्षों को डीसी कार्यालय के माध्यम से भेजी शिकायतों को प्राथमिकता से निपटान के दिए निर्देश


             उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से भेजी गई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। तय समय पर शिकायतों के निपटान न होने व शिकायतकर्ता के संतुष्ट न होने के कारण शिकायतकर्ता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उपायुक्त कार्यालय से जो भी शिकायत प्राप्त होती है, उसका उचित निपटान किया जाए।


                 उन्होंने अधिकारियों को दिए निर्देशों में कहा है कि उपायुक्त कार्यालय में जो शिकायत आती है, उसके निपटान के लिए संबंधित विभाग को भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से भेजी गई शिकायत को गंभीरता से लें और इनका निपटान प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने कहा कि शिकायत का निपटान में शिकायतकर्ता की संतुष्टि होना जरूरी है। यदि किसी कारणों से शिकायतकर्ता को संतुष्ट करवाना संभव ना हो तो ऐसे में इसके कारणों का उल्लेख रिपोर्ट में अवश्य करें, अन्यथा रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्देशों की पालना कड़ाई से की जाए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

उपायुक्त ने लघु-सचिवालय के सभागार में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहायता योजना शुरू की गई है।

पंचकूला 14 जनवरी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु-सचिवालय के सभागार में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहायता योजना शुरू की गई है। इस योजना के अनुसार के किसी भी परिवार के किसी सदस्य की दुर्घटना में मृत्यु व दिव्यांग होने पर उस व्यक्ति के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में एक लााख रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। इस योेजना के आर्थिक लाभ के लिए वह व्यक्ति हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए उसकी आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के तहत 60 लाख रूपये की राशि पीड़ित परिवारों को वितरित की जा चुकी है। छः लाभपात्रों को साल के पहले महीने जनवरी 2020 में ये राशि पीड़ित परिवारों को दी गई। डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहायता योजना के तहत माधूरी हरिपुर, रायपुररानी, रजनीश अब्दुलापुर कालौनी, पिंजौंर, गीता रानी बरवाला, राहुल कुमार रायपुररानी, राधा सैक्टर-4, पंचकूला, हरप्रीत कौर फिरोजपुर, रायपुरानी को आर्थिक सहायता के रूप में यह राशि दी गई।

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 31वें वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह

सिरसा, 4 जनवरी।

श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 31वें वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह


               उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि अभिभावक बच्चों को अपने हिसाब से करियर चुनने की आजादी दें, उन पर किसी भी प्रकार का दबाव न बनाएं। करियर का मार्ग दर्शन करना एक अलग विषय है लेकिन करियर को थोपना गलत है।

श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 31वें वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह


               वे आज स्थानीय श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 31वें वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त अशोक गर्ग की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी गर्ग, संजय अरोड़ा ने बतौर विशिष्ठï अतिथि शिरकत की। उपायुक्त ने सत्र 2018-2019 में शैक्षणिक, सास्कृतिक, खेल-कूद स्तर पर अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक किया।

श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 31वें वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह


               उपायुक्त ने कहा कि आज का युग टैक्नोलॉजी का युग है, बच्चे हो या अभिभावक सब मोबाईल में व्यस्त होते है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि नई तकनीक के साथ सामजस्य अवश्य स्थापित करें। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को अधिक से अधिक समय दें ताकि उनका पालन पोषण सही ढंग से हो तथा उनकी इच्छाओं व लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को फ्री माइंड होकर पढऩे दें, उन पर किसी प्रकार का दबाव न बनाएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव रखते हैं। यह नींव जितनी मजबूत होगी, उनका भविष्य उतना ही स्वर्णीम होगा। इसके लिए कठोर मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढऩे की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को निरंतर शिक्षक के समक्ष अपनी जिज्ञासा अभिव्यक्त करनी चाहिए और उनसे अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के समारोह से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा सामने आती है। जिससे उनका चंहुमुखी विकास होता है। छात्रों में प्रतियोगिताओं में भाग लेने में रुचि बढ़ती है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में वे और कड़ी मेहनत करे एवं संस्था व प्रदेश का नाम रोशन करे।

श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 31वें वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह


               विशिष्ठï अतिथि संजय अरोड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का कार्य छात्रों को केवल पाठ्यक्रम पूरा करना ही नहीं होता अपितू चरित्र निर्माण भी एक महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि घर से ही बच्चों के संस्कार की शुरूआत होती है। अभिभावकों को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके बाद दूसरी जिम्मेदारी स्कूल के शिक्षकों की होती है, जो बच्चों के अच्छे संस्कारों का बोध कराते हैं। संस्कारों का ज्ञान और उनकी सुन्दरता ही हमें उन्नति के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि टैक्नोलॉनी ने हमारे जीवन में बहुत बड़े बदलाव किए हैं लेकिन इसने हमें सीमित बना दिया है। इसलिए हमें तकनीक का प्रयोग आवश्यकता से अधिक नहीं करना चाहिए।


           इस अवसर पर डीएफएससी अशोक बंसल, जिला विज्ञान विशेषज्ञ मुकेश, जिला मैथ विशेषज्ञ निरज आहुजा, भूपेष मेहता, अरूण मेहता, कुलदीप गदराना, प्रधान मुल्तान सभा रमेश मेहता, एडवोकेट रमेश मेहता, सरपंच नेजाडेला कलां किरणजीत, सरपंच फरवाई कलां जोगा सिंह, सरपंच बुर्ज कर्मगण कैलाश रानी, प्रधान लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट वीके गर्ग सहित स्कूली छात्र व उनके अभिभावक मौजूद थे। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!