Chandigarh, April 6:-In order to prevent and control the spread of COVID-19 and act in accordance with the working requirements to prevent and sanitize the Vegetable & Fruit Market, Sector 26, the Municipal Corporation Chandigarh today meticulously sanitized the whole market with deploying 10 mechanical sprayers.
The sanitization drive carried out under the direct supervision of Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh, who is looking after the charge of uninterrupted supply of essential commodities to the residents of Chandigarh including vegetables, fruits and milk products on daily basis. He was accompanied by Ms. Najuk Kumar, IAS, SDM, Sh. Tilak Raj, Additional Commissioner, Sh. Anil Kumar Garg, Additional Commissioner, Dr. Amrit Warring, MOH and other officials of MCC and police personals.
The Commissioner informed that the supply of vegetables, fruits and grocery items are being supplied to the citizens from this market through 62 CTU buses and 20 vehicles of MCC on daily basis. Therefore, it has been decided to close this market on this Monday to sanitize it properly through mechanical sweepers and sprayers besides routine manual sweeping.
He said that having fleet of 10 different vehicles with mechanical sprayer facility fitted on them have put into service to sanitize the market including Water Cannon mechanical sprayer from Chandigarh Police, two tractors fitted with mechanical sprayers donated by farmers from Punjab and Fire Fighting Vehicles of MCC.
He said that in the early morning the routine sweeping was done through mechanical sweepers and manually by the sanitation staff of MCC and after that every noon and corner has been cleaned with Fire Fighting vehicles with water besides spraying chlorine spray with the mechanical sprayers. In addition to that the Buses and vehicles deployed to supply vegetables and fruits to the citizens on daily basis have been cleaned with the water and chlorine spray.
Due to COVID-19 pandemic in the country, the Panjab University, Chandigarh has rescheduled the date of entrance test for PU-CET (U.G.)-2020 as 16th May 2020 instead of 26th April 2020 for admission to B.Pharmacy and B.Sc. (Hons. School), informed Prof Parvinder Singh,Controller of Examinations.
He added that the last date for submission of information on the website to generate the Bank challan has also been extended from 10th April 2020 to 4th May 2020. The candidates can also pay their fee through Net Banking / Debit Card/ Credit Card. After successful online payment, candidate will be able to complete his/her form immediately. Detailed revised schedule is also available on the website. To apply, please visit the website https://cetug.puchd.ac.in
चंडीगढ़,2 अप्रैल। चंडीगढ़ से बड़ी ख़बर आ रही हे शहर में कोरोना वायरस के पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा गुरुवार को 18 तक पहुंच गया है। गुरुवार को सैक्टर 33 के एनआइआई दंपति के संपर्क में आई दादी व पोती की सैंपल रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। दादी 59 व 10 माह की बच्ची कोरोना पाजिटिव पाई गई हैं। इन दोनों को जीएमसीएच 32 के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इसके अलावा इनके पड़ोस में रहने वाले तीन पड़ासियों को भी जीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। उनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। शहर में अब तक124 सैंपल हुए जिसमें से 98 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक पाजिटिव केस 18 व सात मरीजों की रिपोर्ट आने का इंतजार है। हैल्थ विभाग ने पहले शहर सैक्टर 33 को उक्त एरिया को सील किया हुआ है और वहां पुलिस घरों में क्वारंटाइन किये लोगों पर नजर रखे हुए है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-02 14:55:562020-04-02 14:55:58चंडीगढ़ में 10 माह की बच्ची को कोरोना, दादी व पोती भी आइसोलेशन में भर्ती
Ministry of Electronics & Information Technology (MeitY), Government of India has sanctioned research project entitled ‘Multi-Modal Framework for Monitoring Active Fire Locations (AFL) and Precision in Allied Agricultural Activities using Communication Technologies’ with financial outlay of Rs. 81.25 Lacs for two years (2020-2022). The team is led by Professor Harish Kumar, UIET, Panjab University and includes Professor Sakshi Kaushal, Professor Sarbjit Singh, Dr. Akashdeep, Dr. Veenu Mangat, Dr. Mukesh Kumar, and Dr. Preeti. In execution of the project team is looking forward to rope in Government of Punjab as well as Government of Haryana as the user agency as Stubble burning is one of the major problems being faced by citizens of northern India. It is a precursor to various respiratory disorders like Asthma, skin and eye related diseases, low breathing air quality. Despite Government of India’s initiatives in increasing awareness about this evil, there has been a tremendous increase in the number of such incidents every year. It is pre-dominant in the Northern states namely Punjab, Haryana. Each year, approximately 10000+ biomass burning related fires per week are reported during the harvesting season. Although various governments are making sustainable efforts to curb this menace but lack of single system that can integrate detection, alerting, report filing, monitoring and best practices, is still far from reality.
Project aims to utilize innovations in the field of communication technologies like IoT, machine learning and digital world, to propose a single system that is capable of performing various tasks involved in detection, surveillance and monitoring of Active Fire Locations. Data captured from satellite will be exploited to identify Active Fire locations. In order to improve the preciseness of identified locations, machine learning techniques will be employed for generating a mapping between locations extracted using satellite data and actual on-field locations captured by field visits (Ground Truths). The integration of data captured by various sensors and the learnt mapping will greatly aid in reaching out to actual real time location of AFL. It will also act as Command and Control center to bridge the gap between farmers and various agencies involved in best practices for crop residue management by providing a common interactive platform.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-04-02 13:33:162020-04-02 13:33:19Sanction of Project by MeitY to Team from UIET, PU
हरियाणा गर्वनमैंन्ट पी.डब्ल्यू.डी. मैकेनिकल वर्करज यूनियन सम्बन्धित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ ने कोरोना आपदा के तहत मुख्यमंत्री राहत कोष में कर्मियों का एक दिन का वेतन देने का फैसला किया। यह जानकारीआज यूनियन के मुख्य प्रैस प्रवक्ता संदल सिंह राणा प्रैस विज्ञप्ति में दी।
उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों पर भी कोरोना वायरस आपदा बीमा पॉलिसी व सेवानिवृति विस्तार की सुविधाएं लागू करने की अपील की। उन्होने ने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर प्रदेशभर में जल आपूर्ति व सीवरेज सिस्टम को पूर्णतया सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। इसलिए जिन विभागों के कर्मचारियों पर कोरोना वायरस आपदा के तहत आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों पर 20 लाख रूपये आपदा बीमा व एक महीने का सेवानिवृति में विस्तार किया गया है। उसी प्रकार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों को भी यह सुविधाएं लागू की जाएं क्योंकि ये कर्मचारी भी हरियाणा सरकार के कर्मचारी है। सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार न्याय संगत नहीं है
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-31 18:44:462020-03-31 18:44:48मुख्यमंत्री राहत कोष में कर्मीें एक दिन का वेतन देंगे
सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन की स्थिति में इग्नू, क्षेत्रीय चंडीगढ़ ने यह निर्णय लिया है कि ऑनलाइन माध्यमों से परिचय बैठके आयोजित की जाये |इग्नू में जनवरी 2020 के विधार्थियों की परिचय बैठक का आयोजन होना था | लेकिन लॉक डाउन के कारण इसमें देरी हो रही थी अत: इग्नू, अध्ययन केंद्र (0601) यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग के जनवरी -2020 सत्र के विधार्थियों की परिचय बैठक फेसबुक पेज के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की गई| जिसमे लगभग 118 विधार्थियों ने ऑनलाइन भाग लिया| डॉ अनिल कुमार डिमरी, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू, क्षेत्रीय केंद्र, चंडीगढ़ ने अध्ययन केंद्र (0601) के विधार्थियों को संबोधित किया और इग्नू एवं अध्ययन केन्द्रो की कार्यप्रणाली से विधार्थियों को अवगत करवा और विधार्थियों को इस कठिन दौर में समय का सद-उपयोग करते हुए अपनी असाइनमेंट हैंड रिटेन तैयार करें और इन असाइनमेंट्स की PDF फाइल तैयार कर [email protected] आई डी पर विधार्थी विवरण के साथ भेजें | सामान्य स्थिति में, इग्नू अपने विधार्थियों को अध्ययन सामग्री डाक के माध्यम से भेजता है परन्तु कोरोना लॉक डाउन को मध्यनजर ये संभव नहीं हो पा रहा है अत: इस विपरीत स्थिति में उन्होंने अनेकों डिजिटल प्लेटफॉर्म की जानकारी प्रदान की जैसे: इग्नू की अध्ययन सामग्री http://egyankosh.ac.in/ वेबसाइट पर उपलब्ध है या विधार्थी इग्नू की अप्प भी डाउनलोड कर अध्ययन सामग्री का प्रयोग अध्ययन हेतु कर सकते है |
इसके इलावा इग्नू यह भी प्रयास कर रहा है कि विधार्थियों के कुछ विषयों की काउंसलिंग ऑनलाइन माध्यमो से की जाये | इस विषय पर अध्ययन केन्द्रो के समन्वयको से सम्पर्क बनाकर और अधिक सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है | अंत में डॉ डिमरी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इग्नू ने असाइनमेंट्स और परीक्षा फॉर्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है और उन्होंने विधार्थियों के प्रशनों के उतर प्रदान किये | विधार्थियों को नये शैक्षणिक सत्र को सफलतापूर्वक पूर्ण करने की शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए कोरोना से बचने हेतु सोशल डिस्टेंस का पालन करने का अनुरोध भी किया | घर पर रहे | सुरक्षित रहे ||
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-31 09:08:402020-03-31 09:08:432020 सत्र के विधार्थियों हेतु ऑनलाइन परिचय बैठक का आयोजन फेसबुक पेज माध्यम से किया |
Keeping in mind the situation developed as a result of COVID-19, Dr Tejinder Pal Singh, Associate Professor,University Busines School, Panjab University Chandigarh has scheduled PhD-2(Econometric Methods-PhD 9204) classes online .
Similarly, Dr Neha Gulati , Assistant Professor is also ensuring that students are engaged academically during the lock down period.
She is conducting online classes, Quiz Test , Descriptive Test through following options:
1. Google Classroom : It has been used to send study material including pdf, ppt, web resources, to answer student queries, to conduct online synchronous test both Quiz and Descriptive. Till date 2 Quiz and 1 Descriptive test has been conducted with 100% student participation.
Test 1 conducted on 17 March,2020 Test 2 conducted on 24 March,2020 Test 3 scheduled on 31 March, 2020
2. Online videos and Study Material: Study material has been also been shared amongst students through personal online videos created using OBS TOOL.
3. Assignments submitted Online : Students have submitted assignments online and these have been evaluated online using Rubrics in Google Classroom.
4. Students have been encouraged to create their own videos for topics assigned so that it becomes easy for others to understand the concept. These are regularly being shared amongst the class.
5. Open Book Test are being conducted to keep them connected academically.
It is ensured that in this period of hardship, UBS students would make all proud by their achievements.
A comic titled “Kids Vaayu and Corona: who wins the fight?” by Dr. Suman Mor, Associate Professor, and Chairperson, Department of Environment Studies, Panjab University, Chandigarh and Dr. Ravindra Khaiwal, Additional Professor of Environment Health, Department of Community Medicine and School of Public Health, PGIMER, Chandigarh has been converted into various languages including Hindi ,Punjabi English, Gujarati, Spanish, and Dutch version. Very soon it will be available in French and other languages.
The comic helps to resolve queries of children related to Coronavirus and shares healthy tips to defeat #COVID19” for COVID-19 awareness
Download corona comic for awareness of children, clearing their doubts and making them Corona Warriors at- https://www.care4cleanair.com/media
Very soon comics with Chota Bheem and Google will be available to make children aware and be the hero of prevention by defeating coronavirus spread in India and abroad.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-30 15:31:322020-03-30 15:31:35PU-PGI Comic on Coronavirus Awareness released in multiple languages
चंडीगढ़, 26 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनेाहर लाल ने आज कहा कि सरकार ने कोरोना से संक्रमित लोगों के आइसोलेटिड वार्ड में डयूटी या कोविड टेस्टिंग लैब में तैनात और इस प्रकार के कार्य में लगे कर्मचारियों को दी जाने वाली 10 लाख रुपये की एक्स-ग्रेशिया राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अब डॉक्टरों के लिए एक्स-ग्रेशिया राशि को 50 लाख रुपये, नर्सों के लिए 30 लाख रुपये व अन्य कर्मचारी, चाहे पक्के हों या अनुबंध पर, के लिए 20 लाख रुपये किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों को भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार उनके अनाज के एक-एक दाने की खरीद करेगी। उन्होंने कहा कि फसल की खरीद में कुछ देरी हो सकती है, लेकिन खरीद अवश्य की जाएगी। वर्तमान परिस्थितियों में 14 अप्रैल, 2020 तक खरीद करना संभव नहीं है, इसलिए परिस्थितियों के अनुकूल होते ही 15 अप्रैल और 20 अप्रैल से क्रमश: सरसों और गेहूं की खरीद की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि जितना संभव हो अपनी फसल को घर में स्टोर करें और संभव न हो पाए तो मार्किटिंग बोर्ड की मदद ली जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और खरीद में देरी के कारण किसानों को हो रहे नुकसान की भरपाई की व्यवस्था के लिए शीघ्र ही राज्य सरकार द्वारा एक योजना घोषित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने आज चण्डीगढ़ से टेलीविजन के माध्यम से प्रदेश के लोगों को कोरोना वायरस से लडऩे के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे जानकारी देते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया व अन्य अफवाहों से भ्रमित न हों। सरकार लोगों की सुविधा के लिए हर प्रकार के प्रबंध कर रही है और सरकार ने एक वैबसाइट covidssharyana.in शुरू की है जिस पर राशन, करियाना, दूध, सब्जी व फल और दवाइयों आदि की आपूर्ति करने के इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, स्वैच्छिक सेवा के लिए भी इस पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। यह वैबसाइट इसलिए शुरू की गई है ताकि लोगों को रोजमर्रा की जरूरत की चीजें समय पर मिल सकें। इस वैबसाइट पर पंजीकरण करवाने वाले लोगों को ई-पास जारी किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 14 अप्रैल, 2020 तक घोषित किया गया सम्पूर्ण भारत लॉकडाउन कोरोना वायरस से लोगों की स्वयं की, परिवार की व समाज की सुरक्षा ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानवता की सुरक्षा है। पूरा विश्व इस जंग से जूझ रहा है। सभी को आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर विश्व सुरक्षा के लिए मिलकर लडऩे का संकल्प लेना होगा और इसे हम लॉकडाउन से सोशल डिस्टेसिंग अर्थात एलडी से एसडी बनाकर रहेंगे तभी हम इस बीमारी को जड़ से खत्म कर सकते हैं। कोरोना हरियाणा से हारेगा और कोरोना भारत से भागेगा।
उन्होंने बताया कि सब प्रकार की रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं लोगों के घरद्वार पर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के माध्यम से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। हमने प्रशासन के साथ-साथ वालंटयिर्स के सहयोग के लिए पोर्टल में पंजीकरण करवाने की ऑनलाइन व्यवस्था की है। पिछले चार दिनों अर्थात 22 मार्च से 33,000 वालंटयिर्स ने अपना पंजीकरण करवाया है जिनमें 546 सेवानिवृत डॉक्टर, 255 नर्स, 1100 पेरामेडिकल स्टाफ, 4700 होम डिलीवरी कर्मी, 5700-5700 सोशल डिस्टेसिंग व कम्यूनिटी कम्यूनिकेशन के बारे जानकारी देने वाले विशेषज्ञ तथा 6200 जिला मेजिस्ट्रेट को सहयोग देने वाले व्यक्ति शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को इस बात से भी अवगत करवाया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए प्रदेश में पांच लैब की सुविधा उपलब्ध है तथा दो और टेस्टिंग लैब के प्रबंध किए जा रहे हैं। इसीप्रकार, व्यापक मात्रा में 2500 आइसोलेटिड बैड तथा लगभग 6500 क्वारंटाइन बैड उपलब्ध करवाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे मेडिकल सेवा के अधिकारी व कर्मचारी जोखिम उठाकर लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं। इनकी व इनके परिवार की चिंता करना भी सरकार का कर्तव्य बनता है। इन लोगों के प्रति हम कृतज्ञ हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हरियाणा कोरोना राहत कोष का गठन किया है और इस कोष में अब तक 2000 से ज्यादा लोगों ने 5.84 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस कोष में ई-बैंकिंग या आरटीजीएस या क्यूआर कोड, यूपीआई, एनईएफटी के माध्यम से राशि जमा कर सकता है। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक,पंचकूला में खाता संख्या 39234755902 खोला गया है तथा बैंक का आईएफएससी कोड-0001509 है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिहाड़ीदार, मजदूर व भवन निर्माण कार्यों से जुड़े श्रमिक व बीपीएल परिवारों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए प्रबंध किए हैं। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना के तहत 12.56 लाख परिवारों ने पंजीकरण करवाया। इनमें से 2.76 लाख परिवारों को 4,000 रुपये की एक मुश्त सहायता के तौर पर 84.46 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है। इसीप्रकार, भवन निर्माण बोर्ड से पंजीकृत 3.85 लाख श्रमिकों को 1,000 रुपये प्रति सप्ताह देने का निर्णय है। बीपीएल परिवारों को भी 1,000 रुपये प्रति सप्ताह दिए जाएंगे और जो परिवार बीपीएल सूची में नहीं हैं, उनके पंजीकरण की अलग से व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिजली के बिल भरने पर कैश कांऊटर पर लगने वाली भीड़ से बचने के लिए बिजली निगमों ने 14 अप्रैल, 2020 कैश काऊंटर बंद करने का निर्णय लिया है। लोगों की सुविधा के लिए डिजिटल बिल की व्यवस्था की गई है। लोग चाहे आरटीजीएस या वीवीपीएपैट या एनईएफटी के माध्यम से भी बिजली बिलों का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए निगमों द्वारा उनके अगले बिल में दो प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है। 1,000 रुपये के बिल पर 20 रुपये तथा 5,000 रुपये तक के बिल पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों से अपील की कि वे कोविड-19 से जुड़ी किसी भी विभाग की समस्या या अपने सुझाव देने के लिए आगे आएं। इसके लिए हैल्प लाइन नम्बर- 1075 तथा 1100 जारी किए गए हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-26 15:42:162020-03-26 15:48:20हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनेाहर लाल ने आज कहा कि सरकार ने कोरोना से संक्रमित लोगों के आइसोलेटिड वार्ड में डयूटी या कोविड टेस्टिंग लैब में तैनात और इस प्रकार के कार्य में लगे कर्मचारियों को दी जाने वाली 10 लाख रुपये की एक्स-ग्रेशिया राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
चंडीगढ़, 26 मार्च- हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाने के अंतर्गत राज्य के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मेडिकल कॉलेजों को कम से कम 25 प्रतिशत बेड आरक्षित करने और कोविड-19 अस्पताल बनाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, सरकारी या निजी अस्पतालों में कोविड-19 पॉजिटिव मरीज के इलाज पर होने वाले खर्च को राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
यह जानकारी आज यहां हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई संकट समन्वय समिति की बैठक में दी गई।
बैठक में बताया गया कि एन -95 मास्क और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट का पर्याप्त भंडार है। जबकि, ऐसे 15,000 मास्क की डिलीवरी प्राप्त हो चुकी है तथा 20,000 एन-95 मास्क के लिए ऑर्डर दिया गया है। बैठक में बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 लाख तीन प्लाई के फेस मास्क का आर्डर भी दिया गया है। इसके अलावा, 800 बॉडी सूट की आपूर्ति प्राप्त हो चुकी है तथा 200 से 300 बॉडी सूट की व्यवस्था संबंधित सिविल सर्जन द्वारा अपने स्तर पर की गई है। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा 722 वेंटिलेटर को कोविड-19 के लिए आरक्षित रखे गए है तथा लगभग 300 नए वेंटिलेटर के लिए ऑर्डर दिया जा चुका है। बैठक में भी यह बताया गया कि सभी फील्ड अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि नवरात्रों के दौरान किसी भी दुकान पर ‘कुट्टू आटा’ का पुराना स्टॉक नहीं बेचा जाए। इसके अलावा, उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है कि किसी भी गरीब, मजदूर या झुग्गियों में रहने वाले लोग भोजन से वंचित न रहें और इसके लिए, उन्हें पर्याप्त संख्या में भोजन के पैकेट वितरित किए जाएं। इसके अलावा, वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि आवश्यक वस्तुओं जैसे कि केमिस्ट, किरयाना की दुकान, वीटा बूथ की दुकान खुली रहे। साथ ही होम डिलीवरी की भी आवश्यक व्यवस्था की जानी चाहिए। बैठक में बताया गया कि बिजाई का सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है इसलिए अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि अंर्तराज्जीय या राज्य के भीतर हार्वेस्टर और ट्रैक्टरों की परेशानी मुक्त आवाजाही सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिए गए है कि स्वयंसेवकों को उन बुजुर्गों के पास भेजा जाए जिन्हें विशेष देखभाल और ध्यान देने की आवश्यकता है।
बैठक में यह भी बताया गया कि सभी रेंज आईजी को निर्देश जारी किए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाणिज्यिक वाहनों को अनावश्यक रूप से चालान या बाधित नहीं किया जाना चाहिए।
बैठक में राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री धनपत सिंह, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पीके दास, कृषि और किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, विद्युत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीसी गुप्ता, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव परिवहन श्री अनुराग रस्तोगी, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव श्री विजयेंद्र कुमार, कार्मिक, कार्मिक प्रशिक्षण, सतर्कता और संसदीय कार्य विभाग के सचिव श्री नितिन यादव, डीजीपी श्री मनोज यादव, सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के निदेशक श्री पीसी मीणा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड मुख्य प्रशासक श्री जे गणेश और चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के निदेशक श्री दुश्मंता कुमार बेहरा भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-03-26 15:28:082020-03-26 15:28:13हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाने के अंतर्गत राज्य के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मेडिकल कॉलेजों को कम से कम 25 प्रतिशत बेड आरक्षित करने और कोविड-19 अस्पताल बनाने के लिए कहा गया है।