Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

रोजगार मेले में प्रार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

रोजगार मेले में प्रार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला, 17 दिसंबर- जिला रोजगार विभाग द्वारा आईटीआई पंचकूला के सहयोग से आईटीआई सैक्टर-14 पंचकूला में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा मेले में मुख्य अतिथि रहे। 20 कंपनियों ने रोजगार मेले में 360 से अधिक प्रार्थियों के साक्षात्कार लिए जिनमें से 230 प्रार्थियों को शाॅर्टलिस्ट किया गया।

रोजगार मेले में प्रार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि मेले में 35 कंपनियों को निमंत्रण दिया गया था। इनमें से 20 कंपनियों ने मेले में भाग लिया। जिनमें एमबिट जाॅब कंसलटेंट मौहाली, आईसीआईसी बैंक पंचकूला, माइलस्टोन प्राईवेट लिमिटिड, सटाइलैम इंडस्ट्री लिमिटिड, महिंद्रा एवं महिंद्रा स्कूल, राजा गियरस प्राईवेट लिमिटिड, ऐकूरामा ट्रेनिंग प्रोग्राम, इंडिया सरकट पंचकूला, आईसीईआई फाॅर एक्सीस बैंक, दृशसूज लिमिटिड, अमित इंजिनियरिंग बद्दी, यूनाईटिड गियरस, तेजस प्राईवेट लिमिटिड, हरियाणा इंटर प्राइजेज, विनस रैमेडिज पंचकूला, बीएसडी इंटर प्राइजेज, सालूस फार्मा बद्दी, जौमैटो चंडीगढ, पंच आॅटो, एईन सिस्टम, ग्लोबल सिक्योरिटी, गणपती ट्रेडर्स, कंटोयर सीएनसी प्रोडेक्ट प्राईवेट लिमिटिड, आरडीएटी चंडीगढ़, बीएन हितेष, पल्लवी होटल आदि कंपनियां शामिल है।

रोजगार मेले में प्रार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

 रोजगार मेले में भाग लेने युवा प्रार्थियों एवं अपने उद्यमों के लिए मानवीय संसाधनों की भर्ती करने आए उद्यमियों को संबोधित करते हुए  उपायुक्त ने कहा कि यह मेला एम्पलोयर और एम्पलोयी दोनों की जरूरतों को एक ही जगह पर पूरा करता है। उन्होंने कहा कि यहां हमें केवल  रजिस्ट्रेशन तक ही सीमित नहीं रहना है अपितु युवाओं को रोजगार देकर जाना है। उन्होंने कहा कि यह सच है कि कार्य करने लिए अनुभव की जरूरत होती है पंरतु वे केवल अनुभव को ही प्राथमिकता पर न रखें बल्कि प्रतिभा और कार्य करने की भावना को भी तरजीह दें। उन्होंने कहा कि इन युवाओं को आईटीआई व अन्य संस्थानों में प्रशिक्षण भी दिया जाता है। ये युवा जोश, उमंगों व उम्मीदों से भरे होते है। उद्यमी थोडे धैर्य के साथ इन सब को प्रशिक्षित कर किसी भी कार्य में निपुण बना सकते है। इसलिए इन्हें अवसर दें। रोजगार मेले में रोजगार प्राप्त करने के लिए झूजते हुए युवा प्रार्थियों की वास्तविक समस्या को सबके सामने प्रदर्शित करने के लिए उन्होंने युवाओं को मंच पर आमंत्रित किया। युवा प्रार्थी रोहिणी ने उद्यमियों को बताया कि रोजगार देते हुए वे ‘‘अनुभव‘‘ की शर्त को बहुत अधिक महत्व देते हैं। पंरतु उनकी पीड़ा यह है कि वे पढ़ते हुए अनुभव कहां से लाएं। उन्हें अनुभव के लिए भी एक बार संस्थानों में काम पर तो रखना ही होगा। उपायुक्त ने प्रार्थियों की इस गंभीर समस्या को उद्यमियों के सामने रखा और उद्यमियों तथा संस्थानों से आग्रह किया कि वे अपने संस्थानों में पढ़ाई के साथ-साथ औद्यौगिक संस्थानों में साथ-साथ भेजकर काम की व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करें। उद्यमी युवाओं पर भरोसा करें। उन्हें अवसर प्रदान करे वे निपुण हो जाएगें। उन्होंने कहा कि अभी यह मेला छोटे स्तर पर लगाया गया है। यह लगातार लगता रहना चाहिए व हर बार इसके स्तर में वृद्धि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज यहां पंचकूला, बद्दी, मौहाली की स्थानीय कंपनियों ने भाग लिया है। आगे देश स्तर कि कंपनियां इसमें भाग लेंगीं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

पंचकूला, 16 दिसंबर- जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय अ©द्य®गिक संस्थान पंचकूला  द्वारा 17 दिसंबर को प्रातः 9ः30 बजे आईटीआईए सैक्टर-14 पंचकूला के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।  यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि मेले में जिला पंचकूला व नजदीकी क्षेत्रों की कंपनियां प्रार्थियों को नौकरियां प्रदान करने हेतु आंमत्रित की गई है।

आई.सी.आई.सी.आई बैंक, एम्बिट जाॅब, जोमेटो, ग्ल®बल सिक्योरिटीए ठैक् इंटरप्राइजए बर्क आॅट®ए पंच आॅट®ए स्टाइलमए एय¨न सिस्टम जैसी कंपनियां रोजगार मेले में शामिल होंगी जो कि न्युनतम दस हजार रूपये अथवा अधिक के शुरूआती वेतन पर नियमित रोजगार प्रदान करेंगी। सभी व्यवसायों के इच्छुक दसवीं, बारहवीं, स्नातक व आई.टी.आई पास युवक-युवतियां इस रोजगार मेले में अवश्य पहंुचे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थियों का रोजगार विभाग हरियाणा की वैबसाईट ूूूwww.hrex.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। प्रार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रए रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो तथा बायोडाटा लेकर रोजगार मेले आएं।

रोजगार मेले में स्व-रोजगार जागृति कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें बैंकांे के अधिकारीगण भी मौजूद होंगे। स्व-रोजगार आरंभ करने के इच्छुक उम्मीदवार ऋण व प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त करके मौके पर ही ऋण स्वीकृत करवा सकते है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

सैक्टर-14 पंचकूला के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

पंचकूला, 11 दिसंबर- जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा राजकीय अ©द्य®गिक संस्थान पंचकूला  द्वारा 17 दिसंबर को प्रातः 9ः30 बजे राजकीय अ©द्य®गिक संस्थान सैक्टर-14 पंचकूला के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।  

यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि मेले में जिला पंचकूला व नजदीकी क्षेत्रों की कंपनियां प्रार्थियों को नौकरियां प्रदान करने हेतु आंमत्रित की गई है। आई.सी.आई.सी.आई बैंक, एम्बिट जाॅब, जोमेटो, ग्ल®बल सिक्योरिटीए ठैक् इंटरप्राइजए बर्क आॅट®ए पंच आॅट®ए स्टाइलमए एय¨न सिस्टम जैसी कंपनियां रोजगार मेले में शामिल होंगी जो कि न्युनतम दस हजार रूपये अथवा अधिक के शुरूआती वेतन पर नियमित रोजगार प्रदान करेंगी। सभी व्यवसायों के इच्छुक दसवीं, बारहवीं, स्नातक व आई.टी.आई पास युवक-युवतियां इस रोजगार मेले में अवश्य पहंुचे। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थियों का रोजगार विभाग हरियाणा की वैबसाईट www.hrex.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। प्रार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रए रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो तथा बायोडाटा लेकर रोजगार मेले आएं।

रोजगार मेले में स्व-रोजगार जागृति कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें बैंकांे के अधिकारीगण भी मौजूद होंगे। स्व-रोजगार आरंभ करने के इच्छुक उम्मीदवार ऋण व प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त करके मौके पर ही ऋण स्वीकृत करवा सकते है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

रोजगार मेले का आयोजन 26 जून को

सिरसा, 24 जून।
                        

  हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करवाने हेतु समय समय पर रोजगार मेले लगवाए जा रहे हैं इसी मुहीम को आगे बढाते हुए जिला रोजगार कार्यालय सिरसा द्वारा 26 जून 2019 को प्रात: 10 बजे बरनाला रोड़ स्थित कम्यूनिटी हॉल सिरसा में एक रोजगार मेेले का आयोजन किया जा रहा है।

For Sale


                          यह जानकारी देते हुए सहायक रोजगार अधिकारी पंकज ने बताया कि इस रोजगार मेले में विभिन्न प्राईवेट कम्पनिया भाग लेगी जिसमें सैल्ज मैन, सैक्योरिटी गार्ड/सुपरवाईजर व सामान्य पदों हेतु प्रार्थियों का चयन मौके पर ही किया जाएगा। इस पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12वीं आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए व अन्य जानकारी कम्पनियों द्वारा मौके पर ही दी जाएगी। इसके अतिरिक्त पंजीकृत प्रार्थियों को वित्तीय सहायता बारे लोन मेला लगवाकर स्वरोजगार संबंधी सूचना भी प्रदान की जाएगी। इस मेले में एएनएम, जीएनएम व फार्मासिस्ट की भी होस्पिटलस द्वारा नियुक्ति की जाएगी। इस मेले में एसपीएस होस्पिटल सोसायटी की तरफ से भी प्रतिनिधि आमंत्रित किए गए हैं। 


                          उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के दिन प्रार्थी अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र, उनकी फोटो प्रति, रिहायशी प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रिज्यूम व पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि प्रार्थी का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है जिन प्रार्थियों का नाम पंजीकृत नहीं है व मेले में आना चाहते हो तो वे अपना पंजीकरण करवा कर अपना पंजीकरण पत्र साथ लेकर मेले में आंए। इस संबंध में अन्य कोई जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय सिरसा में जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

रोजगार मेले में 405 युवाओं का हुआ चयन

सिरसा, 3 जून। 

डीआर मैमोरियल आईटीआई खैरेकां की ओर से विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए एक रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले में 6 कंपनियों ने भाग लिया।  कंपनियों द्वारा मेले में 405 युवाओं का चयन किया।


संस्था की निदेशक हरसिमरन कौर ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रदेश भर के 6 कंपनियों ने भाग लिया जिनमें टीवीएस ग्रुप बावल, हीरो मोटो-कार्प मानेसर, हैव्लस ग्रुप निमराणा, फरूका मिंडे इलेक्ट्रोनिक्स प्राईवेट लिमिटेड बावल, टाक प्राईवेट लिमिटेड बावल, मैट ब्रेक्स प्राईवेट लिमिटेड सोनीपत शामिल है। इस रोजगार मेला में लगभग 800 प्रशिक्षित युवकों ने भाग लिया और कंपनियों द्वारा उनका साक्षात्कार लिया गया। कंपनियों द्वारा 405 युवकों का चयन करते हुए ऑफर लेटर प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि आईटीआई का लक्ष्य जिला के बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है ताकि वे अपनी आजीविका अर्जित करने में सक्षम हो। 

Watch This Video Till End….