Posts

जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशीप प्रतियोगिता आयोजित

जनता की सेवा का भाव मन में जगाना ही सुशासन- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने सुशासन दिवस पर अधिकारियों-कर्मचारियों से किया सीधा संवाद

जनता की सेवा का भाव मन में जगाना ही सुशासन- मुख्यमंत्री

पंचकूला, 25 दिसंबर।      मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राजनेताओं से लेकर अधिकारी.कर्मचारी तक हम सबकी जिम्मेदारी जनता की सेवा करना है। हम सबके मन में यह भाव जागना ही सुशासन है। सबके साथ न्याय का भाव मन में रखना और आमजन को बिना बाधा सेवाओं व योजनाओं की डिलीवरी करना ही हमारा ध्येय होना चाहिए। 

जनता की सेवा का भाव मन में जगाना ही सुशासन- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज सुशासन दिवस के अवसर पर गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लिए नई ई-सेवाओं का शुभारंभ किया और विभाग, जिला व प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रतिवर्ष पुरस्कार शुरू करने की भी घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों.कर्मचारियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए व जिज्ञासाओं का तर्कसंगत ढंग से समाधान किया। मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी 22 जिलों के अधिकारियों से मुखातिब हो रहे थे। पंचकूला के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

जनता की सेवा का भाव मन में जगाना ही सुशासन- मुख्यमंत्री

राज्य स्तरीय समारोह से प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस कार्यक्रम की शुरुआत का मकसद आमजन को मिलने वाली सेवाओं व योजनाओं के प्रति हमारी जिम्मेदारी व प्रतिबद्धता के भाव का अहसास करना है। चाहे मुख्यमंत्री हो या किसी विभाग का कोई कर्मचारी, हम सब जनता की सेवा के लिए हैं। सरकार व प्रशासन आपस में मिलकर ही अच्छा शासन दे सकते हैं और इसे अच्छा व बाधारहित बनाने के लिए संवेदनशील भाव मन में रखना जरूरी है। यह सरकार जनता के प्रति पूर्ण उत्तरदायित्व का भाव रखती है और हम जन.जन की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए समर्पित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर कर्मचारी-अधिकारी को यह समझना चाहिए कि हमें जो वेतन मिलता है उसकी एवज में मैं क्या कर रहा हूं। जनता के हित में हमें नियमों को उदार व सरल बनाने का प्रयास करना चाहिए। सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार ने योजनाओं का विक्रेंद्रीकरण किया है। अधिकारियों, कर्मचारियों को हिपा के माध्यम से प्रशिक्षण व रिफ्रेशिंग कोर्स करवाए जाएंगे ताकि वे अपने कार्य में अधिक निपुण बन सकें व जनता के प्रति जिम्मेदारी के भाव के साथ कार्य कर सकें। मुख्यमंत्री ने 2014 के बाद जनता के हित में शुरू की गई योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि वर्ष 2020 को सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मनाया जाएगा और सुधार के विचारों को लागू किया जाएगा। आमजन से सुधार के विचार लेने के लिए वेबसाइट भी बनाई जाएगी। मेहनती, जिम्मेदार व कत्र्तव्यपरायण अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक विभाग, जिला व प्रदेश स्तर पर अच्छा काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए प्रतिवर्ष प्रदेश में 500 पुरस्कार दिए जाएंगे और इसे अगले वर्ष 25 दिसंबर से शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पांच नई सेवाएं शुरू की गई है, इनमें 22 जिलों की वेबसाईट, सरल पोर्टल की अतिरिक्त सेवायें, लोकायुक्त पोर्टल व लाल डोरामुक्त गांवों के डिजिटल मैप संबंधी योजनायें शामिल है।

जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस पर इस प्रकार के कार्यक्रम बहुत सार्थक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गांव-गांव सड़क पंहुचाने के लिये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चलाई। इसके कारण हरियाणा का हर गांव पक्की सड़क से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सुशासन के माध्यम से सबका साथ सबका विकास, हरियाणा एक हरियाणवी एक की भावना को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनसेवा की प्रतिबद्धता के कारण ही आज 38 विभागों की लगभग 550 सेवाओं के डिजिटाइजेशन सेे सरकारी सेवाएं प्रदान करने में बड़ा परिवर्तन आया है। 

उन्होंने कहा कि  सुशासन की मूल भावना के अनुरूप जरूरतमंद वर्ग को घर.द्वार पर सेवाएं मिल रही हैं। सूचना प्रौद्योगिकी सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सुशासन के स्वप्र को साकार करने के लिए हम सबको अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। हर अधिकारी, कर्मचारी को यह समझना चाहिए कि हम सब जनता की सेवा के लिए पदासीन हैं और यदि जनता को समय पर बाधारहित सेवाएं मिलेंगी तो ही हमारा होना सार्थक है। उन्होंने कहा कि आज से पांच वर्ष पूर्व 25 दिसंबर 2014 को सुशासन दिवस के अवसर पर तहसीलों में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिये शुरू की गई ई-रजिस्ट्ररी की प्रक्रिया के बाद से लगभग 500 ईसेवायें आॅन लाईन की जा चुकी है। इनके कारण प्रदेश के लाखों ग्रामीणों को छोटे-छोटे सरकारी कामों के लिये  सरकारी अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे। उन्होंने कहा कि ग्रांवों में सूचना प्रोद्यौगिकी के माध्यम से ग्राम सचिवालय स्थापित किये जा रहे है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अतिथिगण का स्वागत करते हुए कहा कि जनसेवक के नाते आमजन को सुशासन देना हमारी जिम्मेदारी है और हमें इसे अपना कत्र्तव्य समझना चाहिए। सुशासन के लिए यह भी जरूरी है कि सभी अधिकारी.कर्मचारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को अच्छी प्रकार समझें और जनहित में योजनाओं के सरलीकरण पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हम सबको आज सुशासन दिवस पर जनहित में अच्छा कार्य करने का प्रण करते हुए जिला को सेवा प्रदान करने में अव्वल बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला में सभी योजनाओं व सेवाओं का लाभ एक ही छत के नीचे प्रदान करने के लिये सरल केंद्र व अन्त्योदय केंद्र, उपमंडल एवं तहसील स्तर पर भी स्थापित किये गये है, जिनमें हरियाणा व केंद्र सरकार की सभी प्रमुख सेवाएं प्रदान की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि सरल पोर्टल पर 352742 आवेदन आये, जिनमें से 347216 का निपटान कर दिया गया है। पुलिस विभाग की 16 नई सेवाओं का भी आ शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि खुले दरबार में मिलने वाली शिकायतों की निगरानी रखने के लिये जिला प्रशासन द्वारा सीआरएस सोफ्टवेयर बनाया गया है। इसके माध्यम से मिलने वाली शिकायतों, उनके समाधान तथा संबंधित विभाग से लंबित शिकायतों की जानकारी उपलब्ध रहती है। विकास कार्यों की निगरानी के लिये विकासात्मक निगरानी प्रणाली सोफटवेयर बनाया गया है। इसमंे भी कार्यों की प्रगति, लंबित कार्य, संबंधित जानकारी उपलब्ध रहती है। जिला प्रशासन द्वारा योजना जागरूकता एप भी बनाया गया है, जिसमें संबंधित विभागों की योजनाओं की जानकारी रहती है। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में ग्रामीण क्षेत्र में 73 व शहरी क्षेत्र मं 65 अटल सेवा केंद्र क्रियान्वित है। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला में राजस्व विभाग के डाटा और अधिक संरक्षित करने के लिये पंचकूला जिला के सभी तहसील व सब तहसील वेब हैलरिस पोर्टल पर सिफ्ट कर दी गई है, इससे जमाबंदी की नकल, वसीका पंजीकरण, इंतकाल दर्ज व ई गिरदावरी को अति सरल कर दिया गया है और इसकी निगरानी सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जा रही है।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जजपा के जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग, जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, एसडीएम पंचकूला सुशील कुमार, नगराधीश नवीन आहूजा सहित गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी व जिले के अनेकों कर्मचारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशीप प्रतियोगिता आयोजित

जन आशीर्वाद यात्रा को मिले भारी समर्थन से विपक्षियों के पैरों तले की जमीन खिसकी : मुख्यमंत्री

सिरसा, 6 सितंबर


जिस प्रकार से जन आशाीर्वाद यात्रा को प्रदेशावासियों से भारी जन समर्थन मिल रहा है, उससे विपक्षी लोग बौखला गए हैं। जहां-जहां यात्रा जा रही है और लोग अपना आशीर्वाद दे रहे है, इसे देखकर विपक्षी लोगों के पैरों के तले की जमीन खिसक गई है।


यह बात मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डिंग में जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। बागड़ी इलाके में जन आशीर्वाद यात्रा की अगुवाई कर रहे मुख्यमंत्री ने ठेठ भाषा में कहा कि मे थारा पूरा ध्यान राखांगा, थे म्हारे पर अपना आशीर्वाद बनाके राखियो, थारा सारा काम कर देसां। इस पर उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि के साथ हाथ उठाकर अपने सहयोग का आश्वासन दिया।

जिला में पहुचंने पर हुआ जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत, लोगों ने फूल बरसा व गुब्बारे छोड़कर किया मुख्यमंत्री का स्वागत


जन आशीर्वाद यात्रा ने डिंग में पहुंचने के साथ ही जिला में प्रवेश किया, यहां पहुंचने पर लोगों ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों व सिरसा के लोगों ने भव्य स्वागत किया। अपार भीड़ ने भारत माता की जय के नारों व पार्टी के झंडे उठाकर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने लोगों पर गुलाब के फूलों की बारिश कर उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार बनाने का आशीर्वाद जनता से मांगा जिसका हजारों की भीड़ ने हाथ उठाकर व जयघोष के साथ समर्थन किया। यहां से यात्रा ने विधानसभा सिरसा के गांव जोधकां, शेरपुरा, ताजिया, साहूवाला होते हुए दर्जनों गांव को कवर किया। सभी स्थानों पर आशीर्वाद यात्रा का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के पहुंचने चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, श्रीनिवास गोयल, जिला प्रधान यतिंद्र सिंह एडवोकेट, रेणू शर्मा, वीरभान महता, राजबीर गोदारा, मनोज खुराना, जयबीर गोदारा, अमन चौपड़ा सहित बड़ी वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूलमालाओं से स्वागत किया।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में पहली बार 2014 में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का अवसर प्रदेश के लोगों ने दिया था। इन पांच सालों के दौरान बिना भेदभाव के समान रूप से किए गए कार्यों का ही परिणाम है कि आज जन आशीर्वाद यात्रा को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। यात्रा को मिल रहे इसी भारी जनसमर्थन व आशीर्वाद से विपक्षी पार्टियों की पैरों के तले की जमीन खिसक गई है।

विकास के मामले में सिरसा से नहीं किया भेदभाव, समान रूप से करवाए विकास कार्य


उन्होंने कहा कि 2014 में भले ही सिरसा जिला से भारतीय जनता पार्टी को समर्थन ना मिला हो, लेकिन विकास के मामले में सिरसा से किसी प्रकार का भेदभाव इन पांच वर्षों में नहीं होने दिया और प्रदेश के अन्य जिलों के समान ही विकास कार्य करवाए। आज इन पांच सालों का ही लेखा जोखा देने व अगले पांच साल के लिए आशीर्वाद लेने आए हैं। अबकी बार सरकार के इन पांच सालों के कामकाज को देखकर जिला की पांचों विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने का काम करना है। इस पर उपस्थित भारी जनसमूह ने हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान, मजदूर, व्यापारी, खिलाड़ी व महिलाओं सहित प्रत्येक वर्ग के लिए विकासात्मक योजनाएं व नीतियां क्रियान्वित करने का काम किया है। सरकार का काम जनता की समस्याओं का समाधान करना होता है और यह हमने भलिभांति करने का प्रयास इन पांच सालों में किया है। सिरसा जिला में जब सफेद मक्खी का प्रकोप आया, तो सरकार ने अकेले सिरसा जिला के किसानों को 700 करोड़ रुपये का मुआवजा देकर किसानों को आर्थिक राहत देने का काम किया। उन्होंने कहा कि इस इलाके में बिजली व पानी की कमी रही है, लेकिन सरकार का प्रयास है कि प्रदेश को मिलने वाले पानी का समुचित वितरण कर प्रदेश के कौने-कौने में पेयजल व कृषि के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने इस बात के लिए सिरसावासियों का धन्यवाद किया कि सरकार द्वारा लागू जनहितैषी योजनाओं व कार्यों में सिरसा ने अपना पूरा सहयोग किया। उदाहरण के रूप में चाहे बिजली बिल भरने ेकी बात हो या अन्य कोई सिरसा ने हमेशा अपनी भागीदारी निभाई है।

पांच साल का लेखा जोखा देने व अगले पांच साल के लिए आशीर्वाद लेने आए हैं


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की जनता से जो वादे करके हम पांच साल पहले सत्ता में आए थे उन्हें पूरा करने के लिए हमने हर संभव प्रयास किए हैं। इन पांच सालों में प्रदेश में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण हुआ है, युवाओं को उनकी प्रतिभा और मेरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं, तकनीक व ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से आमजन तक योजनाओं व सेवाओं की सहज पहुंच सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के आशीवार्द से अगली बार इनसे दोगुने कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए लोगों से कहा कि जिस प्रकार की हालत आज विपक्षी पार्टियों की हो रखी है, उससे कोई अनजान नहीं है। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस पार्टी में किए बदलाव पर बोलते हुए कहा कि युद्ध के मैदान मेे घोड़े व सारथी बदलने से युद्ध नहीं जीते जाया करते और इस प्रकार के लोग जनता का कभी भी भला नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में अपराधियों को राजनीति सरंक्षण मिलता था, लेकिन हमने ऐसे लोगों को सबक सीखाने काम किया है।

सिरसा की पांचों विधानसभा में कमल खिला देना, पहले की तुलना में दोगुने काम करेंगे


जन आशीर्वाद यात्रा के साथ चल रहे सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इलाके की जनता ने भारतीय जनता पार्टी का भरपूर सहयोग व समर्थन किया और सांसद बनानकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम किया। इसी प्रकार आगामी विधानसभा चुनावों में सिरसा की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में जनता कमल का फूल खिलाने का काम करेगी, ताकि प्रदेश में चल रही विकास की गति को और तेजी मिल सके। सांसद ने जिला के लोगों द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा के भव्य स्वागत के लिए भी धन्यवाद किया। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कंबोज, मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य भी थे।

Watch This Video Till End….

जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशीप प्रतियोगिता आयोजित

जन आशीर्वाद यात्रा को मिले भारी समर्थन से विपक्षियों के पैरों तले की जमीन खिसकी : मुख्यमंत्री

सिरसा, 6 सितंबर

विकास के मामले में सिरसा से नहीं किया भेदभाव, समान रूप से करवाए विकास कार्य

जिस प्रकार से जन आशाीर्वाद यात्रा को प्रदेशावासियों से भारी जन समर्थन मिल रहा है, उससे विपक्षी लोग बौखला गए हैं। जहां-जहां यात्रा जा रही है और लोग अपना आशीर्वाद दे रहे है, इसे देखकर विपक्षी लोगों के पैरों के तले की जमीन खिसक गई है।

यह बात मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डिंग में जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। बागड़ी इलाके में जन आशीर्वाद यात्रा की अगुवाई कर रहे मुख्यमंत्री ने ठेठ भाषा में कहा कि मे थारा पूरा ध्यान राखांगा, थे म्हारे पर अपना आशीर्वाद बनाके राखियो, थारा सारा काम कर देसां। इस पर उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि के साथ हाथ उठाकर अपने सहयोग का आश्वासन दिया।

जिला में पहुचंने पर हुआ जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत, लोगों ने फूल बरसा व गुब्बारे छोड़कर किया मुख्यमंत्री का स्वागत

जन आशीर्वाद यात्रा ने डिंग में पहुंचने के साथ ही जिला में प्रवेश किया, यहां पहुंचने पर लोगों ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों व सिरसा के लोगों ने भव्य स्वागत किया। अपार भीड़ ने भारत माता की जय के नारों व पार्टी के झंडे उठाकर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने लोगों पर गुलाब के फूलों की बारिश कर उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार बनाने का आशीर्वाद जनता से मांगा जिसका हजारों की भीड़ ने हाथ उठाकर व जयघोष के साथ समर्थन किया। यहां से यात्रा ने विधानसभा सिरसा के गांव जोधकां, शेरपुरा, ताजिया, साहूवाला होते हुए दर्जनों गांव को कवर किया। सभी स्थानों पर आशीर्वाद यात्रा का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के पहुंचने चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, श्रीनिवास गोयल, जिला प्रधान यतिंद्र सिंह एडवोकेट, रेणू शर्मा, वीरभान महता, राजबीर गोदारा, मनोज खुराना, जयबीर गोदारा, अमन चौपड़ा सहित बड़ी वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूलमालाओं से स्वागत किया।

पांच साल का लेखा जोखा देने व अगले पांच साल के लिए आशीर्वाद लेने आए हैं

सिरसा की पांचों विधानसभा में कमल खिला देना, पहले की तुलना में दोगुने काम करेंगे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में पहली बार 2014 में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का अवसर प्रदेश के लोगों ने दिया था। इन पांच सालों के दौरान बिना भेदभाव के समान रूप से किए गए कार्यों का ही परिणाम है कि आज जन आशीर्वाद यात्रा को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। यात्रा को मिल रहे इसी भारी जनसमर्थन व आशीर्वाद से विपक्षी पार्टियों की पैरों के तले की जमीन खिसक गई है।उन्होंने कहा कि 2014 में भले ही सिरसा जिला से भारतीय जनता पार्टी को समर्थन ना मिला हो, लेकिन विकास के मामले में सिरसा से किसी प्रकार का भेदभाव इन पांच वर्षों में नहीं होने दिया और प्रदेश के अन्य जिलों के समान ही विकास कार्य करवाए। आज इन पांच सालों का ही लेखा जोखा देने व अगले पांच साल के लिए आशीर्वाद लेने आए हैं। अबकी बार सरकार के इन पांच सालों के कामकाज को देखकर जिला की पांचों विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने का काम करना है। इस पर उपस्थित भारी जनसमूह ने हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान, मजदूर, व्यापारी, खिलाड़ी व महिलाओं सहित प्रत्येक वर्ग के लिए विकासात्मक योजनाएं व नीतियां क्रियान्वित करने का काम किया है। सरकार का काम जनता की समस्याओं का समाधान करना होता है और यह हमने भलिभांति करने का प्रयास इन पांच सालों में किया है। सिरसा जिला में जब सफेद मक्खी का प्रकोप आया, तो सरकार ने अकेले सिरसा जिला के किसानों को 700 करोड़ रुपये का मुआवजा देकर किसानों को आर्थिक राहत देने का काम किया। उन्होंने कहा कि इस इलाके में बिजली व पानी की कमी रही है, लेकिन सरकार का प्रयास है कि प्रदेश को मिलने वाले पानी का समुचित वितरण कर प्रदेश के कौने-कौने में पेयजल व कृषि के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने इस बात के लिए सिरसावासियों का धन्यवाद किया कि सरकार द्वारा लागू जनहितैषी योजनाओं व कार्यों में सिरसा ने अपना पूरा सहयोग किया। उदाहरण के रूप में चाहे बिजली बिल भरने ेकी बात हो या अन्य कोई सिरसा ने हमेशा अपनी भागीदारी निभाई है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की जनता से जो वादे करके हम पांच साल पहले सत्ता में आए थे उन्हें पूरा करने के लिए हमने हर संभव प्रयास किए हैं। इन पांच सालों में प्रदेश में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण हुआ है, युवाओं को उनकी प्रतिभा और मेरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं, तकनीक व ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से आमजन तक योजनाओं व सेवाओं की सहज पहुंच सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के आशीवार्द से अगली बार इनसे दोगुने कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए लोगों से कहा कि जिस प्रकार की हालत आज विपक्षी पार्टियों की हो रखी है, उससे कोई अनजान नहीं है। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस पार्टी में किए बदलाव पर बोलते हुए कहा कि युद्ध के मैदान मेे घोड़े व सारथी बदलने से युद्ध नहीं जीते जाया करते और इस प्रकार के लोग जनता का कभी भी भला नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में अपराधियों को राजनीति सरंक्षण मिलता था, लेकिन हमने ऐसे लोगों को सबक सीखाने काम किया है।

जन आशीर्वाद यात्रा के साथ चल रहे सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इलाके की जनता ने भारतीय जनता पार्टी का भरपूर सहयोग व समर्थन किया और सांसद बनानकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम किया। इसी प्रकार आगामी विधानसभा चुनावों में सिरसा की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में जनता कमल का फूल खिलाने का काम करेगी, ताकि प्रदेश में चल रही विकास की गति को और तेजी मिल सके। सांसद ने जिला के लोगों द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा के भव्य स्वागत के लिए भी धन्यवाद किया। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कंबोज, मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य भी थे।

Watch This Video Till End….

जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशीप प्रतियोगिता आयोजित

प्रदेश में जल्द शुरू होगी मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना : खुल्लर

सिरसा, 19 अगस्त।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आरके खुल्लर ने सभी जिलों के अधिकारियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंस


मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आरके खुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जल्द ही प्रदेश में मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना का शुभारंभ किया जाएगा। योजना के लाभ के लिए पात्र परिवार की पहचान पत्र अपडेट होना जरूरी है। इसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने जिलों के पात्र परिवारों के परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाएं। सभी विभागाध्यक्ष आज प्रधान सचिव आरके खुल्लर आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के उच्चाधिकारियों के साथ इस योजना से संबंधित जानकारियां साझा कर रहे थे। 

बीपीएल कार्ड वितरण के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में 21 को आयोजित होंगे कार्यक्रम


प्रधान सचिव आरके खुल्लर ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, किसान पेंशन मानधन योजना, लघु व्यापारी पेंशन मानधन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व अन्य योजनाओं में पात्र व्यक्तियों द्वारा नाममात्र प्रीमियम देना होता है। लेकिन कई बार गरीब परिवारों द्वारा समय पर प्रीमियम की अदायगी न कर पाने के कारण उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पात्र परिवारों को लाभांवित करने के लिए उनके परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाना आवश्यक है। सभी जिलों में बीपीएल सूची को अपडेट करने के लिए उनके फार्म परिवार के मुखिया अथवा सदस्य से वेरिफाई करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी नियमित, अनुबंधित, आउटसोर्स व पार्ट टाइम कर्मियों के परिवार पहचान पत्र भी बनवाए जाएं। यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाए। श्री खुल्लर ने कहा कि सभी जिलों में बीपीएल कार्ड वितरण का कार्य 21 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार किया जाएगा। इसमें पात्र परिवारों को बीपीएल कार्ड वितरित किए जाएंगे। उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को इन कार्यक्रमों के आयोजन व बीपीएल परिवारों के फार्म भरवाने के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए।


वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बीपीएल वितरण कार्यक्रम के संबंध में उनकी जिम्मेदारी निर्धारित की। उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरसा में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए बीपीएल वितरण कार्यक्रम पंचायत भवन सिरसा में, डबवाली विधानसभा क्षेत्र के लिए किसान भवन डबवाली में, ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए पीआर केंद्र ऐलनाबाद में, कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम कार्यालय कालांवाली तथा रानियां विधानसभा क्षेत्र के लिए बीपीएल वितरण कार्यक्रम का आयोजन पीआर केंद्र रानियां में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में परिवार पहचान पत्र के लिए भी फार्म भरवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा सभी गैस ऐजेंसियों के माध्यम से सभी उपभोक्ताओं के परिवार पहचान पत्र के फार्म भरवाए जाएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, नगराधीश कूलभूषण बंसल, डीएफएससी,जिला सांख्यिकीय अधिकारी सुरेंद्र कुमार, लेखाकार मक्खन सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशीप प्रतियोगिता आयोजित

मुख्यमंत्री ने 16 किसानोंं को किए 24 लाख रुपये अधिक के चैक वितरित

सिरसा, 5 अगस्त। 


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत 16 किसानों को 24 लाख 25 हजार रुपये की राशि के चैक भेंट किए। उन्होंने यह राशि 4 अगस्त को स्थानीय अनाजमंडी में गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें राज्य स्तरीय समारोह में प्रदान किए।


यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव मल्लेवाला के किसान स्व. हंसा सिंह की खेत में पाईप लाईन दबाते समय मिट्टïी में दबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी छिंद्र कौर को 5 लाख रुपये की राशि का चैक प्रदान किया।  साथ ही सिरसा निवासी बंटी की बिजाई मशीन की चैन में आने से उंगली का भाग कट गया जिस पर उन्हें 37 हजार 500 रुपये, गांव हंजीरा निवासी स्व. छोटू राम की ट्रेक्टर पलटने पर मृत्यु होने पर उनकी पत्नी सावित्री को 5 लाख रुपये, गांव नटार निवासी मुख्तयार सिंह का हाथ ट्रैक्टर-ट्रॉली की हुक में आने से पूरी उंगली कटने पर उन्हें 75 हजार रुपये, गांव लुदेसर निवासी धीर सिंह की कम्बाईन में हाथ आने पर उंगली का एक भाग कट गया जिस पर उन्हें 37 हजार 500 रुपये, गांव जमाल निवासी विकास का चारा मशीन में आने से पूरी उंगली कटने पर 75 हजार रुपये की राशि का चैक दिया।


इसके अलावा गांव रुपावास निवासी गोबिंद की सरसों निकालते समय थ्रैशर में आने से आधी उंगली कटने पर 37 हजार 500 रुपये, गांव खेड़ी निवासी संदीप का हाथ थ्रैशर में आने से आधा हाथ कटने पर उन्हें एक लाख 25 हजार रुपये, गांव चबुतरांवाली ढाणी (जयपुर, राजस्थान) निवासी फूल चंद का गांव फरवाईकलां में गेहूं निकालते समय थ्रैशर में हाथ आने से उंगली का भाग कटने पर 37 हजार 500 रुपये के चैक प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गांव बिराबढ़ी के किसान सुरजीत की खेत में पानी हेतू पाईपलाईन डालते समय मिट्टïी में दबकर मृत्यु होने पर उनके परिवार को 5 लाख रुपये की राशि वित्तीय सहायता के तौर पर 5 समान भागों में उनकी पत्नी, पुत्री व पुत्रों को प्रदान की। इनके अलावा मुख्यमंत्री ने गांव गुडियाखेड़ा निवासी भीम सिंह की मृत्यु ट्राली से तूड़ी उतारते समय करंट लगने से होने पर उनके माता-पिता को 5 लाख रुपये की राशि का चैक वित्तीय सहायता प्रदान किया।


उन्होंने बताया कि सरकार की मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना का लाभ केवल उन लोगों को मिलता है जो कृषि मशीनरी औजार, टुल्ज, उपकरण, यंत्र तथा कुंआ खोदने ट्यूबवैल लगाने जैसे काम करते समय, जहरीली गैस, क्रेन, क्रैशर, कोल्हु, चारा काटने की मशीन, थ्रेसर का प्रयोग करते हुए दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं या उनका अंग-भंग हो जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए दुर्घटना होने के दो मास के अंदर-अंदर पोस्टमॉर्टेम की रिपोर्ट सहित आवेदन पत्र भरकर संबंधित मार्किट कमेटी के कार्यालय में देना जरूरी है।


जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशीप प्रतियोगिता आयोजित

मुख्यमंत्री ने कारगिल शहीदों को किया नमन-सेक्टर-12 पंचकूला के शहीद स्मारक में दी श्रद्धांजलि

पंचकूला, 26 जुलाई-

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आज मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी ने सेक्टर-12 पंचकूला में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व पुलिस की टुकड़ी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री ने शहीदों की कुर्बानी को शैल्यूट किया। 

Watch This Video Till End….

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की जनता शहीदों की कुर्बानी का हमेशा याद रखेंगी और देश की सुरक्षा के लिये प्राण न्यौछार करने वाले शहीदों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता। उन्होंने कहा कि कारगिल में देश के 527 बहादुर सैनिकों ने कुर्बानी दी थी और भारतीय सेनाओं की बहादुरी का लौहा पूरा विश्व मानता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन मैं शहदों के परिजनों को भी नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि देश की सेनाऐ दुशमन की किसी भी चुनौति का सामना करने के लिये पूरी तरह सक्षम है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों से भी बातचीत की और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।

इस मौके पर पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, एसडीएम ममता शर्मा सहित प्रशासन व पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशीप प्रतियोगिता आयोजित

गुरुग्राम में अब 10 साल से ज्यादा पुराने प्रदूषण फैलाने वाले ऑटो रिक्शा नही चलेंगे।यदि चलते पाए गए तो उन्हें जब्त किया जाएगा।

गुरुग्राम:

 गुरुग्राम में अब 10 साल से ज्यादा पुराने प्रदूषण फैलाने वाले ऑटो रिक्शा नही चलेंगे। यदि चलते पाए गए तो उन्हें जब्त किया जाएगा।

अनधिकृत रूप से चलाए जा रहे ऑटो रिक्शा के लिए गुरुग्राम यातायात पुलिस और क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव मिलकर 10 दिन में योजना बनाकर मुख्यमंत्री के पास भिजवाएंगे। इसकी जिम्मेदारी पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल को दी गई है।

ये आदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को यहां जिला लोक परिवाद समिति की बैठक में दिए। 

बैठक में कुल 11 मामले रखे गए। इनमें से अधिकांश का निपटारा मुख्यमंत्री ने कर दिया। मुख्यमंत्री के सामने  शिकायत रखी गई थी कि गुरुग्राम में बहुत सारे ऑटो रिक्शा बिना फेयर मीटर और बिना पंजीकरण के चलाए जा रहे हैं। बैठक में गुरुग्राम के क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि ऑटो रिक्शा पर फेयर मीटर लगाने के लिए 30 मई 2019 को परिवहन विभाग नोटिफिकेशन जारी कर चुका है।

विभाग जल्द ही नए मीटर लगाने के लिए टेंडर जारी करेगा। प्राधिकरण ने जिले में 145 ऑटों के चालान किए गए हैं। 10 साल पुराने ऑटो जब्त किए गए हैं। प्रदूषण सर्टिफिकेट के बिना पाए गए 5166 ऑटो, निर्धारित क्षमता से ज्यादा सवारी बिठाने पर 2, 46, 489 चालान किए गए।

एक अन्य शिकायत का निपटारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ते का लाभ लेने के लिए आयु प्रमाणपत्र  के तौर पर यदि आवेदक 10वीं कक्षा पास नहीं है तो हरियाणा के स्कूलों के लिविंग सर्टिफिकेट मान्य होंगे। यह मामला गांव दरापुर के एक व्यक्ति ने उठाया था। उसका कहना था कि उसके पास 9वीं कक्षा का स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट है। उसमें उसकी जन्मतिथि 4 अप्रैल 1958 दर्शाई गई है।

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी को इस सर्टिफिकेट के आधार पर वृद्धावस्था सम्मान भत्ते का लाभ देने के आदेश दिए गए ।

नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर लगाई गई एक शिकायत का निपटारा करते हुए मुख्यमंत्री ने नागरिकों की स्वच्छता कमेटी बनाकर सफाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। यह कमेटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ तालमेल करके सफाई के लिए नियमावली बनाएगी और सफाई कार्य पर नजर रखेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए उनके कार्यस्थल पर ही आने-जाने  के समय की बायोमीट्रिक हाजिरी लगाई जाएगी। यह मामला  सेक्टर-15 पार्ट-1 के एक निवासी ने उठाया था। इसका जवाब देते हुए नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि वहां पर 20 सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं तथा उस क्षेत्र में मलबा लगातार उठवाया जा रहा है। 

जिला के गांव खोड़ में ग्रामीण डाक सेवा योजना के तहत उप डाकघर खोलकर कुछ लोगों के साथ गबन करने के आरोपित गोबिंद पुत्र जगदीश के खिलाफ मुख्यमंत्री ने एफआईआर दर्ज करने आदेश दिए हैं।

For Sale

इस मामले में गांव खोड़ निवासी एक शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसके गांव में शाखा डाकघर खुला हुआ है जोकि उप डाकघर नानूकलां से जुड़ा हुआ है। इस डाकघर में गांव के करीब 300 लोगों ने खाते खुलवाए और आरडी करवाई,  जिसके लिए वहां तैनात कर्मचारी गोबिंद पुत्र जगदीश ने उन्हें पासबुक भी दी लेकिन डाकघर के रिकॉर्ड में उनका एक भी पैसा जमा नही हुआ।  314 खातों में से 197 खातों मे गबन हुआ है। 

एक अन्य मामले का निपटारा करते हुए मुख्यमंत्री ने फर्रूखनगर के कलावती अस्पताल द्वारा वहां पर जन्मे बच्चों की सूचना जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सही समय पर नहीं भेजने के मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।

यह मामला गांव पातली हाजिपुर निवासी द्वारा उठाया गया था। उसके यहां 26 जून 2018 को 2 बच्चों का जन्म कलावती अस्पताल में हुआ था लेकिन उसे अलग-अलग स्तर पर शिकायतें करने के बाद 30 मई को जन्म प्रमाणपत्र मिला है। 

Watch This Video Till End….

जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशीप प्रतियोगिता आयोजित

रोहतक सीट के रूप में भाजपा ने जीता एक किला – मनोहर लाल

झज्जर:

 झज्जर में आयोजित कार्यकर्ता अभिनन्दन समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को पूरी तरह लोस चुनावों में प्रदेश की दस की दसों सीटों पर जीत दर्ज करने की खुशी के रंग में रंगे नजर आए।

उन्होंने जहां विरोधी दलों पर जमकर प्रहार किए वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं की जमकर शेखी बखारी। 

उन्होंने झज्जर की जनता को सत्ता के साथ रहने का सुझाव भी दिया और कहा की झज्जर व मेवात की जनता राज के साथ नहीं चली थी।

इस बार उन्हें चाहिए की वे सत्ता के साथ कदम मिलाएं और कमल के फूल वाले प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं।

For Sale

सत्ता से बाहर नहीं बल्कि सत्ता के साथ रहें। सीएम ने इस बात को सहजता से समझाने के लिए एक शेर भी पढ़ा कि चलो जलाएं दीप वहां, जहां अभी अंधेरा है। 

उन्होंने कहा की सरकार ने अपने किए गए सभी वादों को पूरा करने का काम किया है।

जो बाकी छोटी-मोटी बातें रह गई हैं, उन्हें सरकार अपने बचे तीन माह में पूरा करने का काम करेगी।

रोहतक लोकसभा सीट भाजपा के पक्ष में जिताने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने आए सीएम ने कहा कि बिजली-पानी की व्यवस्था अच्छे से करी जा रही है।

पानी का समान बटंवारा हो रहा है। नौकरियां पर्ची-खर्ची की बजाय योग्यता से मिल रही हैं।

अब अगर पोते को नौकरी नहीं मिलती तो दादा एक ही बात कहता है की सरकार अपना काम सही कर रही है तू ही नालायक रहा होगा जो नौकरी नहीं मिली।

मंच पर उनके साथ भाजपा के नव निर्वाचित सांसद अरविन्द शर्मा,प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़,भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल,पूर्व मंत्री कांता देवी,जिला सचिव मनीष बंसल,पालिका उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग,हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन सुनीता चौहान भी मौजूद रही।

Watch This Video Till End….

जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशीप प्रतियोगिता आयोजित

प्रमोद सावंत को गोवा का नया मुख्यमंत्री बनाया गया

प्रमोद सावंत को गोवा का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। 46 वर्षीय सावंत ने मनोहर पर्रिकर का स्थान लिया है जिनका रविवार को निधन हो गया था। तटीय राज्य के शीर्ष पद पर उनकी पदोन्नति भाजपा और इसके गठबंधन सहयोगियों के बीच गहन चर्चा के बाद हुई।

गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने यहां देर रात लगभग दो बजे राजभवन में 46 वर्षीय सावंत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

सावंत के अलावा पर्रिकर के नेतृत्व वाली कैबिनेट का हिस्सा रहे 11 विधायकों ने भी मंत्रियों के रूप में शपथ ली।

सावंत गोवा विधानसभा के अध्यक्ष थे। शपथ लेने से पहले सावंत ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। आयुर्वेद के डॉक्टर से लेकर गोवा के मुख्यमंत्री बनने तक सावंत ने एक लंबी यात्रा तय की है।

उत्तरी गोवा के संखालिम से दो बार के विधायक चुने गए सांवत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक समर्पित कार्यकर्ता हैं।

वह हाल ही में संघ के एक कार्यक्रम में आरएसएस की ड्रेस में दिखे थे। भाजपा में सावंत के राजनीतिक करियर की शुरुआत युवा नेता के रूप में हुई थी। वह दिवंगत पर्रिकर के पक्के समर्थक थे और उन्होंने उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। 

सावंत ने 2012 और 2017 में उत्तरी गोवा के संखालिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की थी जो कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था।

वह भाजपा के उन गिने चुने विधायकों में से हैं जो दो साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से दोबारा विजयी हुए थे। इस चुनाव में पार्टी को केवल 13 सीटें मिलीं, जबकि 2012 में इसने 21 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 

पर्रिकर के प्रयासों से 2017 में भाजपा नीत गठबंधन सरकार बनी जिसमें गोवा फॉरवर्ड पार्टी, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और निर्दलीय विधायक शामिल थे।

सावंत को विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था। वह गोवा राज्य अवसंरचना विकास निगम के अध्यक्ष भी रहे।

तटीय राज्य में विभिन्न अवसंरचना कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए इस निगम की स्थापना पर्रिकर ने की थी। 

जीएमआई गोल्फ चैम्पियनशीप प्रतियोगिता आयोजित

भाजपा सरकार के दो साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की छवि बदली

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के दो साल पूरा होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस की।

उन्होंने सरकार के दो साल के कार्यकाल का हिसाब देते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों में राज्य में विकास का माहौल बना है।

पहले प्रदेश की पहचान अपराध और अव्यवस्था से होती थी। सपा शासनकाल में हर साल दंगे होते थे पर भाजपा की सरकार में प्रदेश की कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा कि यूपी की पहचान एक बीमारू राज्य के रूप में होती थी, लेकिन पिछले दो साल में प्रदेश की छवि बदली है। हमारी सरकार आने के बाद 86 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया।

प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट के द्वारा करीब चार लाख 28 हजार करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव पास हुए। कानून-व्यवस्था में सुधार की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछले दो साल में 3300 इनकाउंटर हुए जिससे कि अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त हुआ।

74 कुख्यात अपराधी मारे गए। 12000 से ज्यादा अपराधियों ने इनकाउंटर किया। प्रदेश में दो साल में एक भी दंगा नहीं हुआ, जबकि सपा-बसपा कार्यकाल में तो दंगे लगातार होते थे। महिलाओं में सुरक्षा की भावना आई। इन दो वर्षों में एसिड अटैक की एक भी घटना नहीं हुई।

योगी ने किसानों के लिए किए गए सरकार के कामों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने आते ही प्रदेश के 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानों का कर्जमाफ किया।

किसानों को उनकी फसलों का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलने लगा है।

गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1460 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 1840 रुपये प्रति क्विंटल किया गया।

सरकार ने बिचौलियों पर लगाम लगाई। आज प्रदेश उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां किसानों को 18 घंटे बिजली मिल रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को आर्थिक सहायता मिल रही है।

इस योजना के तहत किसानों को हर वर्ष छह हजार रुपये दिया जाएगा। जिसकी पहली किस्त दी जा चुकी है। जिससे देश भर के करीब 12 करोड़ किसान लाभान्वित हुए हैं।

दो वर्षों में लंबे समय से लटकी प्रदेश की बाणसागर परियोजना को पूरा किया गया। सीएम योगी ने कहा कि कैराना-कांधला से पलायन करने वाले हिंदू वापस आए हैं।

प्रदेश के 53 जिलों में मोबाइल मेडिकल यूनिट चलाई जा रही हैं। जिससे कि पहले अगर मरीज डॉक्टर के पास आता था तो अब डॉक्टर खुद मरीज के पास जाता है।